Breaking

Saturday, June 29, 2024

June 29, 2024

अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने महामहिम राज्यपाल से की मांग

अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने महामहिम राज्यपाल से की मांग

पूरे हरियाणा में रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी जाने वाली 50 रुपये की राशि को बढ़ाकर 500 रुपये किए जाए
सालों से चली आ रही इस परंपरा को बदला जाए
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि पूरे हरियाणा में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी जाने वाली 50 रुपये की राशि को बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए।
गोयल का कहना है कि सालों से यह परंपरा चली आ रही है कि जो भी संस्था रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है उन्हे रेड क्रांस सोसाइटी द्वारा प्रति रक्तदाता 50 रुपये रिफ्रेशमेंट के तौर पर दिए जाते है। गोयल का कहना है कि आज महंगाई कहां से कहां पहुंच गई। ऐसे में यह राशि बहुत कम है इतने रुपये में अच्छी क्वालिटी का रिफ्रेशमेंट का सामान जैसे दूध, जूस, फ्रूट नहीं आते। इसके साथ साथ रक्तदाताओं को एक मोमेंटो भी दिया जाना आवश्यक है ताकि रक्तदाताओं का मनोबल बढे। इसके लिए बजट राशि 50 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति रक्तदाता की जानी चाहिए।  
गोयल का कहना है कि यदि सरकार यह राशि बढाती है तो निसंदेह बल्ड डोनेशन कैम्पों की संख्या और ज्यादा बढेगी। गोयल ने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि इस और गंभीरता से ध्यान दिया जाए और रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी जाने वाली 50 रुपये की राशि को बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए।
June 29, 2024

भारतीय कला में जीवन का दर्शन: ओम प्रकाश चौहान

भारतीय कला में जीवन का दर्शन: ओम प्रकाश चौहान

टाबर उत्सव के प्रतिभावान छात्रों को मंच प्रदान करेगी सोसाइटी
जींद : सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसायटी हरियाणा ने आज कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे टाबर उत्सव में प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह और हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा दी गई सामग्री देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चौहान वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्कार भारती जींद के अध्यक्ष, सोल एंड स्पीरिट आर्ट के अध्यक्ष दीपक कौशिक, मुख्य वक्ता इंद्रजीत वशिष्ठ सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसायटी के वरिष्ठ सलाहकार, सहसचिव सुमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।पिछले करीब 1 महीने से बच्चों की कला को निखारने का काम कर रहे दीपक कौशिक और सुमित कुमार ने बताया कि इस टाबर उत्सव में कम से कम आधा दर्जन बच्चों ने अपनी मेहनत और कला से सभी का मन मोहने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जींद में बच्चों ने कला के प्रति जो रुचि दिखाई है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। हर रोज सुबह 8:00 बजे से लेकर 12 बजे तक बच्चे बिना मोबाइल के केवल कला में ध्यान देने का काम कर रहे थे। दोनों शिक्षकों ने कहा कि इन 30 दिनों में बच्चों ने ऐसी कलाकृतियां बनाई हैं जो शायद आर्ट कॉलेज में दूसरे वर्ष के छात्र भी नहीं बना सकें। दीपक कौशिक ने बताया कि सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसायटी अब इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि जो बच्चे इस उत्सव में अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें एक सही मंच उपलब्ध करवाया जाए ताकि वह लगातार अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बच्चों में कौशल पैदा करना चाहती है तो ऐसे में इस प्रकार के एक महीने के उत्सव के बाद प्रतिभाशाली बच्चों को उनका कौशल निखारने में केंद्र सरकार को भी मदद करनी चाहिए। ओम प्रकाश चौहान और इंद्रजीत वशिष्ठ ने कहा कि यह एक बड़ी बात है कि आज कोई बच्चा 4 घंटे मोबाइल से पूरी तरह से दूर रहता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल कोई अच्छी चीज नहीं है। इसका प्रयोग केवल उतना ही होना चाहिए जितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल से दूर रहकर बच्चे अपना स्वास्थ्य भी ठीक रख रहे हैं और साथ ही कला के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों की कलाकृतियों को देखा और उनकी सराहना की।
June 29, 2024

वरिष्ठ साहित्यकार मंजु मानव की पंजाबी भाषा में लिखी कृति " हंजू साम्ब गीत लिखांगे " का हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के मंच से हुआ लोकार्पण

वरिष्ठ साहित्यकार मंजु मानव की पंजाबी भाषा में लिखी कृति " हंजू साम्ब गीत लिखांगे " का  हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के मंच से हुआ लोकार्पण 
जींद: साहित्यकारा  मन्जु मानव  के  पंजाबी काव्य संग्रह "हंजू साम्ब गीत लिखांगे " का विमोचन जींद यूनिवर्सिटी  में आयोजित  राज्य स्तरीय समारोह के समापन अवसर पर हुआ।इससे पहले उनके दो हिन्दी काव्य संग्रह और कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। आँसुओं को  संभाल कर गीत  लिखना और गीतों में अपनी भावनाओं को सूक्ष्मता से पिरोकर गीतों की लड़ी बना अपनी अभिव्यक्ति को सजाने का काम मंजु मानव ने बखूबी किया। कवयित्री ने विषय को सार्थकता प्रदान कर अपने आसूंओं को जीवन्त कर दिया है। उन्होंने बताया किइस काव्य संकलन में यादों के सिलसिलो में लिपटे लफ्ज लिए भिगोती रचनाएं भी हैं और यथार्थ की सच्चाई की अभिव्यक्ति भी है। समाज,उसूल, त्योहार के  भीतरी  दर्द उभरते हैं। नारी ह्रदय की मार्मिक टीस है तो कहीं उन्हें झिंझोडती हुई मार्मिक पीड़ाएं हैं। ये शब्द नहीं पल पल जिया जीवन है और स्वयं की अनुभूतियों की साहित्य रूप में अभिव्यक्ति है।
पुस्तक विमोचन हरियाणा साहित्य एवं संसकृति अकादमी,पंचकूला द्वारा आयोजित राजा दाहिर सैन सात दिवसीय साहित्य उत्सव के समापन समारोह में  जीन्द यूनिवर्सिटी के प्रांगण में हुआ। अकादमी की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कर्नल डॉक्टर रणपाल सिंह थे।
समारोह में अकादमी के उपाध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप अग्निहोत्री शोभायमान रहे। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी निदेशक डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी, संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉक्टर  सी डी. एस.कौशल , अखिल भारतीय साहित्य परिषद, हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष प्रो सारस्वत मोहन मनीषी थे। विशेष सानिध्य में राजेश गोयल , सचिव हरियाणा सरकार , विद्यमान थे। लोकार्पण संस्कार में डाक्टर रश्मि विद्यार्थी, डॉक्टर मन्जुलता, डॉक्टर शिवनीत डॉक्टर हरेन्द्र यादव भी शामिल हुए। हरियाणा एवं जीन्द के सभी साहित्यकार  इन पलों के साक्षी बने।डॉक्टर विद्यार्थी ने बधाई देते हुए कहा भविष्य में भी उनकी लेखनी इसी प्रकार गतिमान रहे।
सभी साहित्यकारों एवं शिक्षाविदों ने उन्हें उनके रचनाकर्म के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई दी और कवियत्री मंजू मानव ने हर्षित  भावों से सभी को धन्यवाद दिया तथा अकादमी निदेशक डॉ धर्मवीर विद्यार्थी जी को विशेष आभार ज्ञापित किया।

Wednesday, June 19, 2024

June 19, 2024

सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता धार्मिक कार्यक्रम में गांव दालमवाला सुशील शर्मा के घर पहुंचे।

सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता धार्मिक कार्यक्रम में गांव दालमवाला सुशील शर्मा के घर पहुंचे।
जींद : सोनीपत लोकसभा सांसद श्सतपाल ब्रह्मचारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता धार्मिक कार्यक्रम में गांव  दालम वाला सुशील शर्मा के घर पहुंचे। सांसद ने कहा की वह जनता के बीच में रहना पसंद करते हैं। उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उनका कहना है की लोकतंत्र में जनता का राज होता है। जिन्होंने लोकतंत्र को बदलने की कोशिश की आज वह दूसरों के सहारे सरकार चलाने पर मजबूर हैं । यह केंद्र की सरकार बैसाखी के सहारे चलेगी। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा की विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। कांग्रेस की सरकार बननी भी तय है। उनका कहना है की कांग्रेस की अकेली 70 से ज्यादा सीट आयेगी। अब हरियाणा की जनता ने बीजेपी को भगाने का मन बना लिया है । आज युवा बेरोजगार घूम रहा है। नीट जैसी परीक्षा ने यह सिद्ध कर दिया की केंद्र सरकार को बच्चो के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। आम जनता के लिए ना शिक्षा है ,ना स्वास्थ्य है, ना ही रोजगार है। विकास की बात नही करती यह सरकार। जनता सब जान चुकी है ।विधान सभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। 
सुशील शर्मा जो कांग्रेस पार्टी का कर्मठ योद्धा है उन्होंने कहा की पार्टी के आदेशों का पालन करेगे।  विधान सभा चुनाव में तन ,मन ,धन से पार्टी की सेवा करेगे। सुशील शर्मा ने सांसद व महावीर गुप्ता का घर पर पधारने के लिए धन्यवाद  किया।
कार्यक्रम में जींद हल्के के कांग्रेस के अनेक साथी शामिल हुए जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर गुप्ता , सैनी समाज से अनिल सैनी, नरेंद्र ,सुरेश गिल ,राजेश गोयत व सिल्लू  खोखरी तथा गांव के अनेक मौजूद व्यक्ति भी मौजूद रहे।  वर्तमान सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच व जिला परिषद मेंबर श्री सतबीर रेड्ड (बीरा ) ,पूर्व सरपंच जगदीश 
,प्रदीप शर्मा व राजेश शास्त्री ने इस धार्मिक कार्य को सफल बनाया व सभी लोगों के लिए मंगल कामना के लिए हवन यज्ञ किया।
June 19, 2024

इश्क में पड़कर बेवफा हुई पत्नी, 10 लाख देकर पति का कराया एक्सीडेंट, फिर गोली मरवाकर कराई हत्या

इश्क में पड़कर बेवफा हुई पत्नी, 10 लाख देकर पति का कराया एक्सीडेंट, फिर गोली मरवाकर कराई हत्या
पानीपत: पानीपत के बिजनेसमैन विनोद बराड़ा हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस को तीन साल बाद सफलता मिली है। विनोद बराड़ा की हत्या जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई थी। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका था।

हत्या मामले में देव सुनार नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई थी। कुछ दिनों पहले मृतक विनोद बराड़ा के भाई का आस्ट्रेलिया से मोबाइल पर संदेश आया। उसने भाई की हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने का शक जताया।
शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने मृतक विनोद की पत्नी निधि और जिम ट्रेनर प्रेमी सुमित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पत्नी निधि ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर विनोद बराड़ा की हत्या की साजिश रची थी।

10 लाख रुपये देकर विनोद बराड़ा का एक्सीडेंट करवाया। दुर्घटना में बचने के बाद गोली मारकर हत्या करवा दी गई। तीनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। विनोद बराड़ा सुखदेव नगर में हॉरट्रोन नाम से कंप्यूटर सेंटर चलाता था। 
*पति की संपत्ति पर थी महिला की नजर*

पांच अक्टूबर की शाम परमहंस कुटिया के गेट पर बैठे विनोद को पंजाब नंबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी । हादसे में विनोद की दोनों टांगे टूग गई। चाचा ने थाने में आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने भटिंडा निवासी देव सुनार उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के 15 दिन बाद देव सुनार ने समझौता करने की कोशिश की।  उन्होंने सुलह करने से इंकार कर दिया।  देव सुनार अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। 
*प्रेमी के साथ मिलकर रची खूनी साजिश*

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि देव सुनार 15 दिसंबर 2021 को देसी पिस्तौल लेकर सुमित के घर में घुस गया। विनोद की पत्नी ने शोर मचाने पर पड़ोसी घर पर पहुंचे। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा कि देव सुनार ने विनोद को बेड से नीचे गिराकर कमर और सिर में गोली मार दी। पड़ोसियों ने आरोपी देव सुनार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चाचा खून से लथपथ भतीजे विनोद को अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया।
*तीन साल बाद पुलिस को मिली सफलता*

वीरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। सीआईए-3 प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मृतक विनोद बराड़ा की फाइल दोबारा खोली गयी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी देव सुनार की सुमित नाम के युवक से जान पहचान थी। सुमित की मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी निधि से बातचीत के सबूत मिले। पुलिस ने 7 जून को आरोपी सुमित उर्फ बंटू निवासी गोहाना को सेक्टर 11/12 की मार्केट से हिरासत में लेकर पूछताछ की । सख्ती से की गई पूछताछ में सुमित ने हकीकत बता दी। पुलिस के मुताबिक प्रेम में डूबी पत्नी ने पति की संपत्ति हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची थी।

Sunday, June 16, 2024

June 16, 2024

यूपी के सीएम योगी AIIMS ऋषिकेश पहुंचकर मां से मिले, जाना हेल्थ अपडेट

यूपी के सीएम योगी AIIMS ऋषिकेश पहुंचकर मां से मिले, जाना हेल्थ अपडेट
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश पहुंचकर वहां इलाजरत अपनी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने रुद्रप्रयाग हादसे में घायल लोगों से भी मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। सीएम योगी ने मां से मिलकर उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया। साथ ही उनसे बातचीत भी की। वह कुछ देर वहां रुके उसके बाद चले गए। 
बताया जाता है कि सीएम योगी की मां कुछ दिन पहले भी एम्स में इलाज के लिए आई थी। उस समय जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उसके बाद फिर उनकी आंख की जांच के लिए एम्स में भर्ती किया गया।  इसी क्रम में यूपी के सीएम और उनके बेटे योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने पहुंचे।
*रुद्रप्रयाग के हादसे में घायल लोगों का भी हाल जाना*

एम्स में इलाजरत मां से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मुलाकात की और उनका भी हालत चाल जाना। साथ ही चिकित्सकों को उचित उपचार का निर्देश दिया। मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंन्त्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद थे।
*उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी की थी मुलाकात*

बताया जाता है कि रुद्रप्रयाग हादसे में कई घायल उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ की मां का इलाज भी एम्स में चल रहा है। बीते दिनों भी योगी आदित्यनाथ की मां एम्स में भर्ती हुई थी। तब जांच के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया था। इसके बाद उनकी आंखों की जांच के लिए फिर एम्स में भर्ती कराया गया। शनिवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंन्त्री पुष्कर धामी ने भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां से मिलकर उनका हाल चाल जाना था।
June 16, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जीन्द : भारतीय योग संस्थान श्री बनखंड महादेव जींद जिला इकाई द्वारा 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को रोहतक रोड पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता भारतीय योग संस्थान संस्थान के प्रदेश सह प्रवक्ता धर्मबीर दलाल के द्वारा की जाएगी। यह समारोह रोहतक रोड पर श्री गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में आयोजित होगा। इस समारोह में सबसे पहले आसन, प्राणायाम, योगासन इत्यादि करवाएं जाऐंगे। उसके बाद वैदिक प्रार्थना और शांति पाठ के साथ प्रसाद का वितरण होगा।
जिला प्रधान वीरेंद्र गोयल ने बताया कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी बहुत सारे फायदे पहुंचते हैं। योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है। भारतीय योग संस्थान द्वारा भी यह समारोह प्रति वर्ष पूरे देश में बडी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग एक प्राचीन अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई। अब योग ने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है।
June 16, 2024

हितेश ढांडा बने टीसीईपीएफ के सदस्य नियुक्त

हितेश ढांडा बने टीसीईपीएफ के सदस्य नियुक्त
जींद: पहली बार हरियाणा को मिला नार्थ जोन का प्रतिनिधितव 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन के अध्यक्षए हितेश ढांडा को दूरसंचार उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण निधि (टीसीईपीएफ) समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति दूरसंचार क्षेत्र में उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण के लिए संसाधनों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 15 जून 2007 को टीसीईपीएफ  नियमों को अधिसूचित किया था। इस समिति का गठन जून 2007 में किया गया था और 17 सालों में पहली बार हरियाणा को इसमें प्रतिनिधित्व मिला है। ट्राई के नियमों के अनुसारए पूरे भारत से चार सदस्यों को नामांकित किया जाता है। उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत में हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान और गुजरात प्रदेश आते हैं। हितेश ढांडा ने बताया कि ट्राई का मिशन देश में दूरसंचार व प्रसारण के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करना एवं इसे बेहतर बनाना है। ट्राई दूरसंचार व प्रसारण सेवाओं के लिये टैरिफ  के निर्धारण, संशोधन सहित दूरसंचार सेवाओं को नियंत्रित करता है। जो पहले केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकार में आता था। इसका उद्देश्य एक स्वच्छ और पारदर्शी वातावरण प्रदान करना है, जिससे कंपनियों के मध्य निष्पक्ष और स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा हो सकें। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग मेंए दूरसंचार और प्रसारण सेवाएं हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गई हैं और उपभोक्ता संचार, सूचना और मनोरंजन के लिए इन सेवाओं पर बहुत अधिक निर्भर हैं। हालांकिए उपभोक्ताओं को अक्सर कई समस्याओं और मुद्दों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें हल करने में उन्हें संघर्ष करना पड़ता है।  जैसे बिलिंग विवाद, नेटवर्क कवरेज मुद्दे और भ्रामक विज्ञापन। इस समिति में हितेश ढांडा की नियुक्ति से इन मुद्दों का समाधान करने और दूरसंचार क्षेत्र में उपभोक्ता जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। हितेश ढांडा ने बताया कि देश में मार्च 2024 के ताजे आंकडों के अनुसार आज देश मे कुल 924.07 मिलियन उपभोगता हैं। जिनमें से वायरलेस ब्रॉडबैंड यूजर 884.01 मिलियन व वायर लाइन ब्रॉडबैंड यूजर 40.06 मिलियन हैं। देश मे कुल शहरी फोन उपभोक्ता 665.38 मिलियन हैं, जिनमें से वायरलेस यूजर 634.47 मिलियन व वायरलाइन यूजर 30.92 मिलियन हैं। देश मे कुल ग्रामीण फोन उपभोक्ता 533.90 मिलियन हैं। जिनमें से वायरलेस यूजर 531.02 मिलियन व वायरलाइन यूजर 2.88 मिलियन हैं। आज देश मे अर्बन टेली सघनता 133.72 प्रतिशत है जबकि रूरल टेली सघनता 59.19 प्रतिशत है।
June 16, 2024

हरियाणा में महिला डॉक्टर ने फंदा लगायाः बेटा बोला- पत्नी से नहीं बनती थी, भाई बोला- पति जिम्मेदार; पूरी फैमिली डॉक्टर्स की

*हरियाणा में महिला डॉक्टर ने फंदा लगायाः बेटा बोला- पत्नी से नहीं बनती थी, भाई बोला- पति जिम्मेदार; पूरी फैमिली डॉक्टर्स की*
फतेहाबाद: फतेहाबाद में बस स्टैंड के पीछे लूथरा अस्पताल की संचालिका डॉ. सुनीता लूथरा ने आज तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसका कारण घरेलू क्लेश बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

इसमें मृतका के डॉक्टर बेटे का कहना है कि उसकी पत्नी की मां से बनती नहीं थी। अक्सर लड़ाई होती रहती थी। वहीं, मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा यानी मृतका का पित इस वारदात का जिम्मेदार है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे और बहू का भी अलग क्लीनिक पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय डॉ. देवेंद्र लूथरा और उनकी पत्नी 62 वर्षीय डॉ. सुनीता लूथरा बस स्टैंड के पीछे सालों से चर्म रोग व मैटरनिटी अस्पताल चला रहे हैं। उनके बेटे डॉ. प्रतीक लूथरा और बहू नैंसी लूथरा का भी भूना में क्लिनिक है।
बस स्टैंड के पीछे मौजूद बिल्डिंग के ग्रांउड फ्लोर पर अस्पताल, पहली मंजिल पर डॉक्टर लूथरा रहते है और उससे ऊपर की मंजिल पर उनके बेटे का परिवार रह रहा है। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार में घरेलू कलह चल रही थी।
नाश्ता करने आया बेटा तो मां को लटका देखा मृतका के बेटे डॉ. प्रतीक लूथरा ने पुलिस को बताया है कि वह रोजाना की भांति आज भी करीब साढ़े 8 बजे अपने क्लिनिक भूना जाने के लिए तैयार हुआ था। नाश्ता करने के लिए जब नीचे आया तो देखा कि उसकी मां अपने कमरे से अभी तक बाहर नहीं आई थीं।
डॉ. प्रतीक का कहना है कि जब उन्होंने दरवाजा खोला तो दंग रह गए। उनकी मां सुनीता कमरे में पंखे पर कपड़े के सहारे लटकी हुई थीं। प्रतीक ने बताया कि उन्होंने ही मां को फंदे से उतारा और वारदात के बारे में परिवार को सूचित किया।

डॉ. प्रतीक ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी डॉ. नैंसी और मां सुनीता की आपस में नहीं बनती थी। उन दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
साले ने जीजा पर लगाए बहन को परेशान करने के आरोप

उधर, डॉ. सुनीता लूथरा के भाई विकास झंडई और सुनील ने अपने जीजा डॉ. देवेंद्र लूथरा को बहन की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पुलिस के सामने गुस्सा प्रकट करते हुए कहा कि देवेंद्र उनकी बहन को परेशान करते थे।

विकास ने कहा कि बहन परेशान रहती थी, इसलिए वह चार-पांच साल से उसके घर भी नहीं आ रहे थे। सुनीता अक्सर फोन पर उन्हें परेशानी बयान करती थी।

पुलिस जांच कर रही

इस मामले में सिटी थाने के SHO रणजीत सिंह का कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घरवालों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इनके बयानों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, June 11, 2024

June 11, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य मेंअग्रवाल समाज की महिला विंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 12 जून को

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में
अग्रवाल समाज की महिला विंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 12 जून को
कामिनी आशरी होंगी मुख्य अतिथि
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज महिला विंग जीन्द द्वारा 12 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में अग्रवाल धर्मशाला अर्बन स्टेट जींद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि इस शिविर में प्रमुख समाजसेवी कामिनी आशरी मुख्य अतिथि होंगी।
रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर अग्रवाल समाज महिला विंग की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संचालिका पुष्पा अग्रवाल, प्रधान डेजी जैन, उपप्रधान मंजू सिंगला, कोषाध्यक्ष रेणु तायल, सचिव रेनू गर्ग, सह कोषाध्यक्ष नीलम गर्ग, सलाहकार दीप्ति मितल, कार्यकारिणी सदस्य मीना जिंदल, किरण गोयल, राज गुप्ता, शशि, रीमा मितल, ममता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रही। बैठक में रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ कि इस रक्तदान शिविर में यह कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं भी रक्तदान करने के लिए आगे आए।
पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई सालों से समाज सेवा के कार्य करते आ रही है जिसमें गरीबों की सहायता करना, पौधारोपण करना, रक्तदान शिविरों का आयोजन करना, तीज मेले का आयोजन करना, फ्री मेंहदी कैम्प लगाना, धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाना, होली फाग का पर्व मनाना इत्यादि प्रमुख है। इसी कड़ी में 12 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने महिलाओं से आहवान किया कि रक्तदान महादान है इसलिए वह 12 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर रक्तदान करे।  
रक्तदान से होने वाले फायदे
जींद : सिविल हॉस्पिटल के डिप्टी सिविल सर्जन डा. राजेश भोला का कहना है कि रक्तदान करना हमारे शरीर के लिए अच्छा रहता है। इससे दिल मजबूत होता है। रेड ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ती है। नियमित रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है। कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है। हार्ट अटैक की संभावना में 90 प्रतिशत की कमी होती है। नए बल्ड सेल्स बनने लगते है। मोटापे से बचाव रहता है। लीवर स्वस्थ रहता है। कोलेस्ट्रॉल का लेवल संतुलित रहता है। रक्तदान से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है।
कौन कर सकता है रक्तदान
जीन्द : शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष हो रक्तदान कर सकता है। इसके साथ साथ वजन 45 किलो से ऊपर हो। हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 डेसीलीटर या इससे अधिक हो। हर तीन माह के अंतराल में पुरुष तथा हर चार माह के अंतराल में महिला रक्तदान कर सकते है।

Wednesday, June 5, 2024

June 05, 2024

NEET Result 2024: हेमांग मंथन आशरी ने अपनी आशाओं को दी उड़ान

NEET Result 2024: हेमांग मंथन आशरी ने अपनी आशाओं को दी उड़ान
जींद : जींद जिले के हेमांग मंथन आशरी की ज़िद ने दी जिले को पहचान। हेमांग ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में 720 में से 705 अंक हासिल करके अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। इसी के साथ वह जींद जिले के टॉपर भी बन गए हैं। हेमांग मंथन आशरी अंग्रेजी के जाने-माने प्रोफेसर डॉ० महेश आशरी व राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में कार्यरत डॉ० सुमिता आशरी के सुपुत्र हैं।"जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है, इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन, अभी तो नापना आसमान बाकी है"
अगर सपनों को साकार करना है तो दृढ़ संकल्प के साथ अथक प्रयास करना जरूरी है। जींद के रहने वाले हेमांग मंथन आशरी ने बुलंद हौंसलों और कड़ी मेहनत के साथ 705 अंक प्राप्त करके नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। NEET 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार नीट की परीक्षा देशभर से लगभग 25 लाख छात्रों ने दी थी और हेमांग नीट परीक्षा में 705/720 अंक लेकर जींद जिले के टॉपर बन गए हैं। हेमांग ने नीट परीक्षा पास करने के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई की। घंटों की पढ़ाई और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिली है।
नीट में 705 अंक हासिल करने के बाद हेमांग आकाश संस्थान के श्री परविंद्र कुमार ने उसे सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। वहीं हेमांग को बाकी विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बताया है। बता दें हेमांग बचपन से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों को यह संदेश दिया है कि यदि हम एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हैं और उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 
रोज सेट करता था टारगेट- हेमांग ने बताया कि वह नीट परीक्षा क्लियर करने के लिए NCERT की किताबें पढ़ा करते थे। हेमांग की सफलता के पीछे उनका दृढ़ संकल्प रहा। नीट परीक्षा की तैयारी करते समय हेमांग रोज एक लक्ष्य निर्धारित करते थे और उसे पूरा करके ही सोते थे, इससे कोई बैकलॉग नहीं रहता था। काम को कल पर ना टालना ही उनकी सफलता की कुंजी है जिसने हेमांग को जींद में नीट में पहला स्थान प्राप्त कराया है। हेमांग के 705 अंक आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
हेमांग ने अपनी इस उपलब्धि के लिए परमपिता परमात्मा का आभार व्यक्त किया और इसका श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया जिन्होंने हेमांग को इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा की तैयारी करते समय आत्मिक और मानसिक संबल दिया और उनका मनोबल बढ़ाया।

Sunday, June 2, 2024

June 02, 2024

धुम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति आशा वर्कर्स करें जागरूक : डा. गोपाल गोयल

धुम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति आशा वर्कर्स करें जागरूक : डा. गोपाल गोयल
शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू पदार्थ बेचना अपराध : डा. रमेश पांचाल
स्वास्थ्य विभाग ने जिले में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
जींद : सीएमओ डा. गोपाल गोयल के दिशा-निर्देशानुसार शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पोलीक्लीनिक, आईटीआई तथा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
पोलीक्लीनिक में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने यहां स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रति वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। आशा वर्करों का संपर्क गांव व शहर में गर्भवती महिलाओं, महिलाओं, बच्चों से ज्यादा रहता है तो आप इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दे सकते हो। आप द्वारा अपने एरिया में नो स्मोकिंग अभियान के बारे में आमजन को जागरूक किया जाना है। क्योंकि इसका सीधा प्रभाव गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर होता है। 
उपसिविल सर्जन (दंतक) डा. रमेश पांचाल ने आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। साल 2024 में तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम है बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना। इस दिवस का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है। दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों की मौत तंबाकू सेवन से हो जाती है। इस दिवस का महत्व और उद्देश्य लोगों को खासतौर पर युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान से बचाना और उन्हें इस बारे में शिक्षित करना है। आजकल कुछ युवाओं में तम्बाकू उत्पाद जर्दा, खैनी चबाने का चलन भी बढ़ रहा है। जिसके कारण मुंह में छाले आदि बने रहते हैं। जोकि जल्द ही मुंह व गले के कैंसर का कारण बनती है।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लगभग 325 छात्र व छात्राओं को बताया कि तंबाकू व धुम्रपान से गले का कैंसर,  मुंह का कैंसर, फेफडों का कैंसर व हृदय रोग जैसी घातक बीमारियों की ज्यादा संभावना रहती है। बीड़ी,  सिगरेट, तंबाकू तथा हुक्के का सेवन खतरनाक होता है। धुम्रपान करने वाला व्यक्ति,  जिसको कि फस्र्ट हैंड स्मोकिंग भी कहा जाता है वह अपने स्वास्थ्य का नुकसान तो करता ही है साथ ही आसपास के लोगों जिसको कि सेकिंड हैंड स्मोकिंग भी कहा जाता है, उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है। धुम्रपान वायु प्रदूषण का भी मुख्य कारण बनता है। सार्वजनिक स्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, सचिवालय, कोर्ट परिसर आदि पर धुम्रपान पूर्णतया वर्जित है। ऐसे स्थानों पर धुम्रपान करते पकड़े जाने पर 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट, गुटखा, खैनी, जर्दा या कोई भी नशीले उत्पाद बेचना व धुम्रपान करना गैर कानूनी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है। उनहोंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही एमएमयु बसों में लगाई गई प्रदर्शनी तथा पीयर एजुकेटर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को प्रेरित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है। स्वास्थ्य विभाग जींद से जुडे कैंसर रोगियों द्वारा भी आमजन को धूम्रपान व तंबाकू छोडऩे के बारे में प्रेरित किया जाता है। जो कि काफी सराहनीय पहल है। उप सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चिह्नित व्यक्तियों को बीसीजी टीकाकरण किया जाना है। जोकि भविष्य में टीबी रोग से बचाएगा। इस मौके पर पोलीक्लीनिक जींद से डा. श्याम सुंदर, डा. दीपिका ढांडा, डा. रिंपी, विरेंद्र लैब तकनीश्यिन, फार्मासिस्ट रेणु कौशिक, इंदुबाला क्लर्क व आईटीआई से प्रिंसिपल अनिल गोयल आदि मौजूद रहे।

Friday, May 24, 2024

May 24, 2024

अनूप सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी एसपी (से.नि.) प्रत्याशी सोनीपत लोकसभा

अनूप सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी एसपी (से.नि.) प्रत्याशी सोनीपत लोकसभा 
इण्डियन नेशनल लोक दल के सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी अनूप सिंह दहिया द्रोणाचार्य अवार्डी पुलिस अधीक्षक (से.नि.) राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच ने चुनाव अभियान के तहत लोकसंपर्क कार्यक्रम और रोड शो के दौरान सैकड़ों ट्रेक्टरों पर किसानों सहित भारी संख्या में हज़ारों खिलाडियों महिलाओं युवाओं एवम् पूर्व सैनिकों कर्मचारियों के साथ सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में खरखोदा गन्नोर राई गोहाना बरोदा सोनीपत विधानसभा क्षेत्र का तूफ़ानी दौरा किया । इस मौक़े पर अनूप सिंह पहलवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश का सर्वांगीण विकास चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी ने वर्ष वर्ष 1999 से 2004 के कार्यकाल में किया और हरियाणा प्रदेश का बजट सकारात्मक रखा और राजस्व में बढ़ोतरी की  । इसी प्रकार खेल नीति बनाई जिसके नतीजे हमें आज एशियन ओलम्पिक और अन्य अंतर्रराष्ट्रीय प्रतियोगितायों में दिखाई देते हैं । सामाजिक न्याय और आधिकारिता के क्षेत्र में ताऊ देवीलाल ने बुजुर्गों के लिए सम्मान पेन्शन योजना लागू की और सभी वर्गों के हित में कार्य किए जिसके फलस्वरूप हरियाणा प्रदेश की 90 में से 87 विधानसभा सीटों पर हरियाणा प्रदेश की जनता ने विजय दिलवाई । ताऊ देवीलाल ने प्रदेश और देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई जिसका पालन करते हुए चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा प्रदेश को विकास की गति दी एवम् गुरुग्राम शहर को सूचना प्रोद्योगिकी का केंद्र बनाया एवम् देश दुनिया में हरियाणा की विशेष पहचान बनाई । अपनी पार्टी के मैनिफेस्टो संबंधी घोषणाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इण्डियन नेशनल लोक दल की सरकार बनने पर प्रत्येक वर्ग की समस्याओं को दूर करके सुविधाएँ जुटाई जाएँगी । कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के साथ साथ खिलाड़ियों के लिए विशेष योजना बनाकर कोच खिलाड़ियों की भर्ती के साथ साथ नक़द इनाम और पदोन्नति की व्यवस्था की जाएगी । खेल इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार का काम करेंगे । प्रत्येक परिवार में नौकरी और बेरोज़गार को इक्कीस हज़ार रुपए बेरोज़गारी भत्ता देने का काम किया जाएगा। भय भ्रष्टाचार से प्रदेश को मुक्ति देने का काम करेंगे और बेघरों को पक्के मकान एवम् महँगाई से प्रदेश को मुक्ति दिलवाने का काम करेंगे ।  इसी क्रम में खेल रत्न अभय सिंह चौटाला जी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के विकास और हक़ अधिकारों को प्राप्त करने हेतु अपनी आवाज संसद में पहुँचाने के लिए इण्डियन नेशनल लोक दल के सभी प्रत्याशियों को हरियाणा के सभी सुधि और सम्मानित मतदाताओं को अपने हक़ में मतदान करने एवम् साथ देने का आवाहन किया। 
पूरे प्रदेश में संचार परिवहन बिजली पानी रोज़गार जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ खेल शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी । इस मौक़े पर भारी संख्या में युवा महिलाएँ किसान खिलाड़ी वकील सेवानिवर्त कर्मचारीयों सहित इण्डियन नेशनल लोक दल के पदाधिकारियों सहित कई क्षेत्रीय पार्षद और सरपंच एवम् अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।