Breaking

Showing posts with label रेवाड़ी. Show all posts
Showing posts with label रेवाड़ी. Show all posts

Sunday, May 24, 2020

May 24, 2020

रेवाड़ी में मिले एक ही परिवार के पांच लोग पॉजिटिव

(पंकज कुमार)रेवाड़ी, 24 मई। रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 16 हो चुकी है। रेवाड़ी के गांव बीकानेर का एक शख्स गुरुग्राम की एक निजी कंपनी का कार्यरत था जो पिछले सप्ताह अपने पैतृक गांव बीकानेर आया था। कुछ शिक़ायत के बाद शख़्स ने अपनी कोविड-19 जांच करवाई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के 4 सदस्यों मां, पत्नी, बेटा व बेटी का भी सेंपल लिए गए। आज सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव बीकानेर को कंटेंमेट कर दिया गया है। 
रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के मैडिकल अधिकारी का कहना है कि सभी पांचों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आने का बाद उन्हें झज्जर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस परिवार के संपर्क में आने वाले सभी 10 लोगों के भी सैम्पल लिए गया है जिनकी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। 

May 24, 2020

अनुसूचित जाति समाज का बंटवारा सहन नही: डहीनवाल

एससी समाज की जातियों को विशेष भर्ती अभियान द्वारा दे प्रतिनिधित्व

सेवा स्तम्ब के प्रधान जगदीश प्रसाद डहीनवाल
रेवाड़ी 24 मई (पंकज कुमार) माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन एससी ए और बी वर्गीकरण को लेकर जिस तरह से पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए शैक्षणिक संस्थानो में दाखिलों में अनुसूचित जाति में वंचित अनुसूचित जाति समाज का निर्माण के नाम पर  वर्गीकरण किया गया  जो अनुसूचित जाति समाज को बांटने का काम किया है वो सरासर असंवैधानिक है। क्योंकि माननीय संविधान के तहत वर्गीकरण में से वर्गीकरण नहीं किया जा सकता। ऐसा फैसला पूर्व की भजनलाल सरकार में भी किया था जिसके बाद एससी संगठनों के मजबूत वोट बैंक  के बलबूते चौ.भजनलाल को कभी भी सत्ता सुख नहीं मिला था यदि वर्तमान सरकार  ने भी समय रहते इस तुगलकी फैसले को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह बात आज एससी वर्ग में शैक्षणिक वर्गीकरण को लेकर किये गये फैसले के विरोध में सेवा स्तम्ब के प्रधान जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने फोन से कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर सेवा स्तम्ब के पदाधिकारियों से उक्त मामले में विचार विमर्श किया जिन्होंने एकमत विचार व्यक्त करते हुए हरियाणा सरकार को चेतावनी भरे लहजे में  कहा की यह फैसला गलत है जब मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तो फिर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने के प्रयास के साथ हरियाणा सरकार इस तरह के फैसले कैसे लागू कर सकती हैं। अतः इस फैसले की कड़े शब्दों में निन्दा कर फैसले का विरोध किया। 

श्री डहीनवाल ने कहा अगर सरकार हकीकत में अनुसूचित जाति समाज की कुछ जातियों के लिए कुछ करने की मंशा है तो वो विशेष भर्ती अभियान चलाकर उनको प्रतिनिधित्व दे ताकि अनुसूचित जाति समाज का भाईचारा टूटे ना । डहीनवाल ने कहा इस तरह के नोटिफिकेशन जारी कर सरकार अनुसूचित जाति समाज का ध्यान बैकलॉग की भर्ती से भटकाना चाहती है। सेवा स्तम्ब प्रधान ने सरकार से माँग की कि अगर सही मायने में सरकार अनुसूचित जाति समाज के लिए कुछ करना चाहती है तो वो 1992 से अब तक कि बैकलॉग की भर्ती को पूरा करे । ताकि समाज मे फैली असमानता को दूर किया जा सके व उनके प्रतिनिधित्व को पूरा किया जा सके । जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने कहा की इससे पूर्व माननीय  उच्च न्यायालय पंजाब व हरियाणा चण्डीगढ़ में सन् 2006 में एस सी ए और बी वर्ग खत्म कर दिया गया था। यही नहीं पूर्व में तत्कालिन हरियाणा सरकार ने  माननीय सुप्रीम कोर्ट में दिये गये  हल्फनामे में यह कहा गया था की जब तक यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। तब तक सरकार एससी ए और बी वर्गीकरण कहीं भी लागू नहीं किया जाऐगा। यहां तक की यह फैसला शैक्षणिक संस्थानों में भी लागू नहीं किया जाऐगा।  इस बारे में सरकार ने नोटिफिकेशन  22/8/2004-3GS-111 दिनाँक 7.6.2007 को भी जारी किया गया था। यदि सरकार ने समय रहते इस फैसले को वापिस नहीं लिया तो सेवा स्तम्ब सहित अन्य संगठन  मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से  परहेज़ नहीं करेंगे। जिसकी जिम्मेदार स्वम् सरकार होगी। बैठक में ओमप्रकाश नाहरवाल, फूल सिंह नाहरवाल,धारे सिंह पूनिया, महेश दत्त,भगत सिंह सांभरिया, रामपाल मेहरा,काशी राम आचार्य, अभय सिंह डहीनवाल, रामप्रकाश तोंदवाल,वीडी मेहरा,जगदीश चन्द्र दहिया,आरपी जिनागल,पी डी  मेहरा, सुरजीत सिंह,एडवोकेट मोतीलाल नैनावत,एडवोकेट करण सिंह,एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल,एडवोकेट सतीश कुमार, एडवोकेट,एडवोकेट मुकेश कुमार, सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर सरकार के फैसले के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

Saturday, May 23, 2020

May 23, 2020

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दो गज की दूरी है जरूरी : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह

--सहयोगी बनें, घबराए नहीं, लॉकडाउन की पालना करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें-बोले जिलाधीश यशेन्द्र सिंह

जिलाधीश  यशेन्द्र सिंह

(पंकज कुमार)रेवाड़ी, 23 मई। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2380 सैंपल लिए गए हैं। 11 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक कोविड पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर पंहुच गया है। अब जिला में दस एक्टिव कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि 2292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, तथा शेष 77 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1412 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। 

जिलाधीश ने कहा कि राहत की बात है सेक्टर चार में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से एक ठीक हो गया है। आमजन अपनी, अपने परिवार की सुरक्षा और जनहित में लॉकडाउन की पालना करें। सोशल डिस्टेंङ्क्षसंग अपनाएं, घबराए नहीं, घर में रहें, खुले में न थूकें, सुरक्षित रहें। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक आवागमन व घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिलाधीश ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु,क्रॉनिक बीमारियों से ग्रसित, गर्भवती महिलाएं और दस वर्ष तक की आयु के बच्चों को घर में ही रहना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव रहे। कन्टेनमेंट जोन में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित है।

मायन, बास, हरना की ढाणी, दादा की ढाणी, माजरा, भालखी कन्टेनमेंट जोन घोषित, कन्टेनमेंट जोन में आवागमन रहेगा प्रतिबंधित : जिलाधीश

रेवाड़ी के गांव मायन व माजरा भालखी में शुक्रवार को एक-एक नागरिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके तुरंत बाद जिलाधीश यशेन्द्र सिंह द्वारा कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए गांव मायन, बास, हरना की ढाणी, दादा की ढाणी, माजरा, भालखी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है जबकि अन्य 25 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी परिवारों के लोगों को अरोग्स सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
जिलाधीश ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के प्रशासन पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग घबराएं नहीं, कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग, खुले में न थूकना आदि नियामों की अनुपालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन और जिलावासी मिलकर जिला रेवाड़ी में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने में सक्षम हैं। सभी मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जरूर सफल होंगे।

जिलाधीश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए जिला में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निंरतर स्कैनिंग व स्क्रीनिंग अभियान चलाया हुआ है। किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत नागरिक अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श करें ताकि जिला में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। यह सभी के सहयोग से ही होगा। डॉ विजय ने बताया कि सीआईएसएफ के दो जवानों को उनकी बटालियन टेस्टिंग के लिए लेकर गई है। जैसे ही उनकी रिपोर्ट मिलेगी, कॉन्टैक्ट टे्रसिंग के आधार पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोरोना की चैन को तोडऩे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।   
डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि 20 मई तक लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को मायण कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर दस सैंपल अन्य 19 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में निरंतर स्केनिंग व स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है। कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए जरूरी होने पर और भी सैंपल लिए जाएंगे। 

इन नंबरों पर लें मदद 

जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें।
May 23, 2020

रेवाड़ी- मैडिकल स्टोर पर-गोली चलाने वाले तीनों आरोपी 24 घंटे मे गिरफ्तार

-मैडिकल स्टोर पर बैठे युवक को शुक्रवार की शाम मारी थी गोली
-आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई रिवाल्वर भी बरामद
-पैरोल व जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी रेवाड़ी पुलिस की है पैनी नजर
(पंकज कुमार)सीआईए रेवाड़ी व शहर थाना पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में अथक प्रयासों से शुक्रवार की देर शाम आजाद चौक स्थित मैडिकल स्टोर पर बैठे युवक को गोली मारने की वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस टीमों ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मुक्तिवाड़ा निवासी रूचिन, शक्ति नगर निवासी दीपांशु उर्फ मेसी व बंजारवाड़ा निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीआईए रेवाड़ी व शहर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव कालका निवासी मोनू फार्मेसिस्ट है। शुक्रवार की शाम वह आजाद चौक स्थित श्री मैडिकल स्टोर पर आया हुआ था। इसी दौरान एक सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पहले मैडिकल स्टोर का शीशे का दरवाजा तोड़ा और फिर सीधे अंदर दाखिल होते ही वहां बैठे मोनू को गोली मार दी थी। गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। उसके बाद पूछताछ करने पर 24 घंटे से भी कम समय में वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई रिवाल्वर बरामद कर ली गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

घर पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल आरोपी भी गिरफ्तार

तीन दिन पहले रामपुरा रोड स्थित कंपनी बाग में एक घर के बाहर युवक पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल एक आरोपी को रेवाड़ी सीआईए व सेक्टर 3 चौकी पुलिस की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान न्यू आदर्श नगर निवासी धीरज उर्फ शूटर के रूप में हुई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार आरोपी का कोरोना सैंपल कराकर उसे क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि 20 मई की रात कंपनी बाग के रामपुरा रोड पर रहने वाले कृष्ण के घर पर आरोपी धीरज के अलावा दो अन्य युवक पहुंचे थे। आरोपियों ने कृष्ण को आवाज देकर बुलाया और फिर रंजिश के चलते उस पर फायर कर दिया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। देर शाम गुप्त सूचना पर आरोपी धीरज को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है उन्हें भी दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उन्हें भी जल्द सलाख़ों के पीछे पहुँचा दिया जायेगा।

-रेवाड़ी पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर: एसपी

एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पैरोल व जमानत पर जेल से बाहर आए एक-एक अपराधी पर रेवाड़ी पुलिस पैनी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय के दौरान हमने कई अपराधियों को पकड़ा है। अपराधियों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अगर किसी अपराधी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Wednesday, May 20, 2020

May 20, 2020

पश्चिम बंगाल की महिला से दुष्कर्म, न्याय हेतु पहुंची वकीलों के पास

नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेवाड़ी लाई गई थी महिला

(पंकज सिंह)रेवाड़ी, 20 मई लॉकडाउन से पूर्व नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को पश्चिम बंगाल से लाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे गाजियाबाद व रेवाड़ी में बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती करता रहा। उसके चंगुल से छूटकर आई महिला बुधवार को सीधे अदालत परिसर पहुंची और वहां मौजूद वकीलों से आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई। 
बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट कैलाशचंद्र व देवेंद्र सिंह राव महिला की मदद को आगे आए हैं। 30 वर्षीय महिला ने इन वकीलों को बताया कि लॉकडाउन से पूर्व लोबीर हुसैन नाम का व्यक्ति उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर पश्चिम बंगाल से लेकर आया था। पहले उसने उसे गाजियाबाद में रखा और अब रेवाड़ी के आसपास किसी गांव में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और विरोध करने पर पिटाई करता था। बीती रात लगभग 1 बजे वह मौका पाकर उसके चंगुल से भाग निकली। आज सुबह वह न्याय पाने के लिए यहां पहुंची। दोनों वकीलों ने उसकी मदद करते हुए तुरंत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को ई-मेल भेजी और महिला संरक्षण विभाग को सूचित किया। फिलहाल उसे 'वन स्टॉप सेंटर संस्था में पांच दिन के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित महिला ने प्रशासन से उसके घर भिजवाने की अपील भी की है।


May 20, 2020

पांच किलो गेहूं के लिए बेच दिया जमीर, मुफ्तखोरों की कतार में लगे करोड़पति

- जिले में राशन डिस्ट्रेस कूपनों की सूची में शामिल पूर्व पार्षद, बिजनेसमैन, सेवानिवृत्त अधिकारी व हाईप्रोफाइल सोसायटी परिवार 

(पंकज कुमार) रेवाड़ी- आजादी के 73 साल बाद भी अनेकों योजनाएं होते हुए गरीबी आज भी देश में सबसे बड़ा मुद्दा बनी हुई है। सत्ता के सौदागरों को धर्म व जाति से होने वाली अमीरी-गरीबी की पहचान खूब रास आ रही है। इतना ही नहीं देश में राजनीति के इर्द-गिर्द घूमने वाली व्यवस्था में मुफ्तखोरी की चाह बढ़ती जा रही है। अब तो करोड़पति भी मुफ्त में मिलने वाली पांच किलो गेहूं व एक किलो दाल के लिए अपनाज जमीर बेचने में भी कोई हिचक नहीं दिखा रहे हैं। कोरोना महामारी में प्रदेश सरकार की राशन डिस्ट्रेस कपून योजना के लिए रेवाड़ी में तैयार की गई 16182 परिवारों की सूची में मिले जनप्रतिनिधि, रिटायर्ड ब्यूरो क्रैटर्स व करोड़पतियों के नामों से देश में तेजी से बढ़ रही मुफ्तखोरी की चाहत को उजागर कर दिया है। सूची की पंचायत व वार्ड स्तर पर जांच की जाए तो सूची में शामिल पूंजीपत्तियों व राजनीतिक रसूख वालों को बेनकाब किया जा सकता है। 

क्या है योजना 

सरकारी योजनाओं से अछूते (हरे कार्ड धारक) परिवारों की मदद के लिए  खाद्य आपूर्ति विभाग ने बीपीएल सर्वे व लॉकडाउन में करवाए गए डोर-टू-डोर सर्वे के आधार पर 82333 परिवारों का चयन किया था। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को मई-जून माह में पांच-पांच किलो गेहूं प्रति सदस्य व एक-एक किलो दाल प्रति राशन कार्ड मुफ्त दिया जाना है। जिले में 16182 परिवारों को सूची में स्थान मिला है। 

सबकुछ होते हुए भी चाहिए पांच किलो गेहूं

रेवाड़ी में बनी राशन डिस्ट्रेस कूपन योजना में रेवाड़ी से कूपन नंबर 249965  एक तीन समारोह स्थल के मालिक, 249985 पूर्व पार्षद एवं होंटा सिटी कार का मालिक, 249975 सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी, 249972 पर गुरुग्राम की एक कंपनी के एमडी, 249975, 249957 व 249959 को आधार मानकर जांच करवाई जाए तो गरीबों के नाम पर हुए बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है। 

भाजपा नेता सतीश खोला की नेक सलाह

भाजपा नेता सतीश खोला ने कहा कि सभी से सरकार को मांगने का अधिकार है। राशन डिस्ट्रेस कूपन योजना में शामिल बड़े चेहरों की जानकारी मुझे भी मिली है तथा व्यक्तिगत तौर पर मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता, परंतु ऐसे लोगों को सामाजिक संस्थाओं व पत्रकारों की मौजूदगी में मुफ्त राशन बांटा जाए। प्रशासन को मैने यही सलाह दी है।

क्या कहते है डीएफएससी

सूची में किसी कारणवश जो लोग गलत नाम जुड़ने की शिकायतें मिली है। उसे ठीक किया जा रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसी किसी भी व्यक्ति को राशन ना मिले।
-अशोक कुमार रावत, डीएफएससी।

Friday, May 15, 2020

May 15, 2020

प्यार, लव मैरिज फिर तलाक और अब पत्नी को चाकुओं से गोदकर ले गया हस्पताल

रेवाड़ी (Rewari) में एक शख्स ने अपनी तलाक शुदा पत्नी की चाकू से वार करके हत्या कर दी। मृतका ने चार साल पहले युवक के साथ लव मैरिज की थी। सीआईए की टीम ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया वहीं मामले में लापरवाही पर एसएचओ व थाना के मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया है।

रेवाड़ी। शहर के महेंद्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण कॉलोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी (wife) की चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder) कर दी। उसने चार साल पहले लव मैरिज (Marriage) की थी, जबकि कुछ समय पहले ही दोनों के बीच तलाक (Divorce) भी हो गया था। फिर भी आरोपित पति (Accused husband) उससे मिलने के लिए घर पहुंचा और मामूली बात पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं सीआईए रेवाड़ी की टीम ने आरोपित नितिन को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर एसपी नाजनीन भसीन ने रामपुरा थाना प्रभारी व मुंशी को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार को रामपुरा का चार्ज सौंपा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के गांव पड़तल भोजावास निवासी मधू ने करीब साढ़े चार साल पहले नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव बूढवाल निवासी नितिन के साथ लव मैरिज की थी। एक साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया था तथा मधू वर्तमान में अपनी तीन वर्षीय बेटी चंचल के साथ राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी बहन राधा के पास रहती थी। जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

पहले चाकुओ से वार फिर ले गया हस्पताल

गुरूवार की शाम आरोपित नितिन भी राधा के घर पहुंच गया था। वहां पर नितिन व मधू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तथा नितिन ने चाकू निकाल कर उसके पेट में कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मधु को आरोपित ही ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। वहां से उसे तुरंत रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान रात के समय मधु ने दम तोड़ दिया। 

पुलिस को झड़ने की सुचना पर चाकुओ से मारने की नही, बड़ी चुक की एसएचओ व मुंशी पर गिरी गाज 

इस दौरान रामपुरा थाना पुलिस को बस झगड़े की सूचना मिली। वहीं दूसरी तरफ मर्डर की सूचना के बाद देर रात ही रेवाड़ी सीआईए की टीम ने आरोपित नितिन को गिरफ्तार भी कर लिया। इस बीच मामले से अनजान रामपुरा थाना पुलिस पर सवाल खड़े हो गए। इस मामले में रामपुरा पुलिस की चूक सामने आई है। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी नाजनीन भसीन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना के मुंशी व एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया। देर रात ही सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रामपुरा का चार्ज संभाल लिया। इधर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को सदर थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।

Thursday, May 14, 2020

May 14, 2020

रेवाड़ी हर 6 दिन में एक बच्चा होता है गायब

(विनय)रेवाड़ी - आरटीआई (RTI) में खुलासा हुआ कि रेवाड़ी (Rewari) के पॉश इलाका मॉडल टाउन से लेकर ओद्योगिक नगरी धारूहेड़ा से वर्ष 2013 से फरवरी 2020 के बीच कई बच्चे गायब हो गए। पुलिस एफआईआर तक सीमित है 40 मामले अब भी अनट्रेस है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 से फरवरी 2020 तक जिले के 12 थानों में 441 मामले 18 साल से कम उम्र के बच्चों के गायब होने के दर्ज हुए। औसतन हर छठें दिन एक बच्चा लापता हुआ है। लापता हुए बच्चों की तलाश में पुलिस ने शुरूआत में तो काफी भागदौड़ की और कुछ को इसी भागदौड़ में बरामद भी कर लिया, लेकिन पुलिस की भागदौड़ में कमी आने के बाद कुछ ऐसे भी बच्चें को जो आज भी अपनों से दूर ही है और उनके परिवार के लोगों की आस आज भी उनके लौटने के साथ है।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

वर्ष 2013 से फरवरी 2020 तक 18 से कम उम्र के गायब हुए बच्चे थाना मामले 

धारूहेड़ा                    85 
सेक्टर-6                     08 
मॉडल टाउन               27 
सिटी                          81 
कसौला                      29 
कोसली                      29 
कोसली                      44 
रोहड़ाई                      15 
जाटूसाना                    25 
बावल                         18 
रामपुरा                       40
महिला थाना                00 
खोल                           51

साढ़े 3 सौ से अधिक सुलझाए 

नाबालिग उम्र के 441 बच्चों के गायब होने के ज्यादा तर मामले को पुलिस ने सुलझा भी लिया है। रिकार्ड के अनुसार 40 से अधिक मामले ही अनट्रेस है। अपहरण व गायब होने के ज्यादातर मामलों में आपसी रजामंदी भी देखने को मिली है। हालांकि नाबालिग होने के कारण गायब करने वाला व्यक्ति कानून के शिकंजे में भी आया। 

बच्चों का गायब होना चिंताजनक 

मामले में आरटीआई लगाकर जानकारी जुटाने वाले शहर निवासी साकेत धींगड़ा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में नाबालिग उम्र में बच्चों के गायब होने के मामले बढ़े है। यह चिंताजनक है। हालांकि पुलिस ने मामलों को सुलझाया है, लेकिन फिर भी पुलिस को ऐसे मामलों की रोकथाम को लेकर कदम उठाने चाहिए।

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला प्रदेश का पहला बैंक - डा. बनवारी लाल

दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला प्रदेश का पहला बैंक - डा. बनवारी लाल

(मनोज) चण्डीगढ़,13 मई - हरियाणा के सहकारिता एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा प्रदेश का पहला बैंक बन गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस तरह का यह पहला प्रयास है और प्रदेश के दूसरे बैंकों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी।

मोबाइल वैन में एटीएम हुआ शरू

डा. बनवारी लाल ने मोबाइल वैन में लगाए गये इस एटीएम का उद्घाटन आज रेवाड़ी में बैंक परिसर में किया। उन्होंने कहा कि इस सेवा से ग्रामीणों को अब शहर में नहीं आना पड़ेगा और गांवों में ही इस मोबाइल एटीएम के माध्यम से उन्हें आसानी से धनराशि उपलब्ध हो सकेगी।
मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया की प्रदेश के लगभग सभी सहकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को एटीएम की सुविधा देनी शुरू कर दी है । उन्होंने ने बताया कि कोविड-19 के चलते आमजन को बैंक की शाखा में आने में परेशानी हो रही है, ऐसे माहौल में बैंक की वैन द्वारा ग्राहकों को उनके गांव-कस्बों में ही एटीएम की सुविधा दी जायेगी जिससे लोगों को नकदी की कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एटीएम से किसी भी बैंक के उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

विपक्ष पर हमले के साथ बचाव की अपील 

वहीं गत दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज वाले ऐलान पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह घोषणा करके विपक्ष के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं, जो कल तक यह कह रहे थे कि 17 मई के बाद देश का क्या होगा। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से देश के हर वर्ग को लाभ होगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री की उस अपील का पालन करने की जरूरत है, जिसमें यह कहा गया है कि नोवल कोरोना से बचाव के लिए घरों से निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, किसी भी व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाकर रखें और बार-बार सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें, तभी जाकर हम नोवल कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।

इस मौके पर बैंक के महाप्रबन्धक श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में ग्राहक बैंक की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर दि गुडगाँव केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक श्री रामबीर यादव व दि महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक श्री प्रशान्त यादव ने भी मोबाइल एटीएम द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Saturday, May 9, 2020

May 09, 2020

रेवाड़ी के सेक्टर 9 में कोरोना केस कन्फर्म, घबराए नहीं, लॉकडाउन की पालना करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें : जिलाधीश

रेवाड़ी के सेक्टर चार में  तीन कोविड-19 पॉजिटिव केस के बाद कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कनटेनमेंट व बफर जोन घोषित 

(विनय) रेवाड़ी, 9 मई। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी के रिहायशी सेक्टर चार में तीन नागरिक कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। लोग घबराएं नहीं, कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेङ्क्षसग की अनुपालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन और जिलावासी मिलकर जिला रेवाड़ी में  कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने में सक्षम हैं। सभी मिलकर प्रयास करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि हम सफल होंगे। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेक्टर चार में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलते ही कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कनटेनमेंट जोन व क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिए हैं।

कनटेनमेंट जोन 
1.पायलेट चौक से जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय मार्स हास्पिटल तक 2.मार्स हास्पिटल से महावीर सैनी के घर तक, कमला नगर कोनसीवास रोड पक्का नाला के साथ 3. महावीर सैनी के घर ,कमला नगर, कोनसीवास रोड से पोसवाल चौक 4. पोसवाल चौक से पायलेट चौक तक । इस क्षेत्र में तीनों रोड के बीच का पूरा क्षेत्र  व पक्का नाला, सेक्टर चार, शक्ति नगर, कृष्णा नगर का हिस्सा, कमला नगर का हिस्सा व पीवरा की ढाणी का हिस्सा शामिल है। कनटेनमेंट जोन की तीन किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।

कनटेनमेंट एरिया को किया गया सील
जिलाधीश ने कोविड-19  प्रोटोकॉल के तहत कनटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए गए हैं ताकि कोरोना के संक्रमण को  फैलने से रोका जा सके। कनटेनमेंट जोन को पूरी तरह सैनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने,आईएलआई खांसी, जुकाम, बुखार ,सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोट टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।  केनटेनमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होने के कारण , जिला खादय एवं आपूर्ति विभाग द्वारा घर-घर आवश्यक खादय सामग्री पंहुचाने की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधीश ने कहा कि कनटेनमेंट जोन में बिजली, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं निबार्ध रूप से जारी रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि किसी भी नागरिक कोई परेशानी न हो। जिलाधीश ने कहा कि घबराएं नहीं, प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना से सुरक्षित रहें।

1763 सैंपल लिए- 1260 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1763 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से तीन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 1260 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 500 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 2031 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।
जिलावासी अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा और जनहित में लॉकडाउन की पालना करें। घबराए नहीं, लॉकडाउन की पालना करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अनावश्यक आवागमन व घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
--इन नंबरों पर लें मदद 
जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री  नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें।

Friday, May 8, 2020

May 08, 2020

रेवाड़ी अभी तक कोरोना मुक्त ,घर में रहें - सुरक्षित रहें, पंजीकृत प्रवासी श्रमिक जहां पर हैं वहीं रहें, प्रशासन करेगा जाने की व्यवस्था: जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह

--जिसने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वह पंजीकरण जरूर करवा लें
(विनय)रेवाड़ी, 7 मई। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रवासी नागरिकों, श्रमिकों, छात्रों आदि को उनके घर पंहुचाने के लिए सरकार द्वारा योजनाबद्घ तरीके से कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि अपने गृह राज्य में जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिक, नागरिक व छात्र आदि सरकार द्वारा जारी किए गए केन्द्रीकृत लिंक https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService पर अपना पंजीकरण करवाएं। इसके अतिरिक्त जन सहायक हैल्प मी एप पर भी अपनी जानकारी भर सकते हैं। ताकि पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों बिना किसी परेशानी के उनके गृह राज्य में भिजवाया जा सके। जिलाधीश ने  कहा कि पंजीकरण होने के बाद श्रमिक इधर -उधर न घूमें । जहां हैं वहीं पर रहे, जहां का पता दिया है वही से प्रशासन जाने की व्यवस्था करेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत व जागरूकता वाहन मुनादी के माध्यम प्रवासी श्रमिकों को जागरूक कर रहे हैं। सही जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 से जानकारी लें। 
यशेन्द्र सिंह  ने बताया कि दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों तथा अन्य नागरिकों को उनके गृह राज्य में भेजने के लिए सरकार की ओर से यह व्यवस्था की गई है। साथ ही हरियाणा का भी कोई नागरिक अगर दूसरे राज्यों में फंसा हुआ है तो उसे भी इस लिंक पर जाकर अपनी जानकारी देनी होगी। डीसी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रवासी मजदूर, श्रमिक, छात्र व नागरिक को अपना स्थान छोडऩे की जरूरत नहीं है। वह फिलहाल जहां भी, जिस गांव या शहर में रह रहे हैं वहीं से अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करके अपनी सारी जानकारियां भरें। 


पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को दी जाएगी एडवांस में सूचना 
जिलाधीश ने कहा कि सभी पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को उनकी यात्रा से संबंधित कैसे, किस तिथि, किस समय उनके प्रदेश में भेजा जाएगा, यह सब बताया जाएगा। सभी प्रवासी नागरिकों को जहां वह रह रहे हैं, वहीं से भेजने की व्यवस्था की जाएगी। किसी को अपनी मर्जी से रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर आने की जरूरत नहीं है। डीसी ने बताया कि इन नागरिकों को पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए हैल्प लाइन नंबर 1950 पर जानकारी लें, लेकिन बिना सही सूचना के अपने स्थान से न निकले। 

-- शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अनावश्यक आवागमन पर प्रतिबंद
जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक रेवाड़ी में कोई भी कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव केस नहीं है जो जिला के लिए बड़ी राहत की बात है। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव का एकमात्र तरीका है, इसे बनाए रखें। इसके अतिरिक्त सभी के लिए घर से बाहर निकलने पर व गाड़ी में भी सफर करते हुए मास्क पहनना जरूरी है। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अनावश्यक आवागमन पर लागम की गई पाबंदी की अनुपालना करें। जिलाधीश ने कहा कि रेवाड़ी कोरोना मुक्त रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बाजार में दुकानदार सोशल डिस्टेङ्क्षसग व सैनिटाईजेशन का विशेष ध्यान रखें। ताकि सभी कोरोना से सुरक्षित रहें।

 -- कुल सैंपल लिए 1569 नेगेटिव रिपोर्ट 1042 व 527  सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार
जिला उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1569 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1042 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 527 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 2165 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।


- लॉकडाउन की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही
जिला उपायुक्त ने कहा कि जिला को कोरोना मुक्त रखने के लिए लॉकडाउन में और ज्यादा सख्ती बरतने के लिए निर्देश डयूटी मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं। जिलावासी अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा और जनहित में लॉकडाउन की पालना करें। जिला में लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए अतिरिक्त 22 अन्य जिलों व राज्यों की सीमाओं पर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मोबाइल कैमरा टीमें भी जिला भर निगरानी कर रही हैं। दूसरे जिलों व राज्यों से अवैध आवागमन पर रोक लगा दी गई है। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अनावश्यक आवागमन व घर से बाहर निकलने पर  पाबंदी लगाई गई है।
--इन नंबरों पर लें मदद
जिलाधीश  ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री  नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें।

Thursday, May 7, 2020

May 07, 2020

आज से खुलेगे रेवाड़ी के बाजार, कोरोना के कारण तीन दिन मे एक दिन खुलेगी दूकान

व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश, नियमों की अनुपालना करे या बाजार बंद रखे -  जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह 

शहर के बाजार खोलने उपरांत विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ।
(विनय) रेवाड़ी,7 मई। जिलाधीश यशेन्द्र सिहं ने वीरवार को शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिलाधीश ने स्पष्टï शब्दों में कहा कि लॉकडाउन -3 के दौरान रेवाड़ी में दुकान खोलने के लिए बनाए नियमों की अवहेलना बर्दास्त कतई नहीं होगी। सभी जिलावासियों की मेहनत की बदौलत अभी तक जिला कोरोना मुक्त है और ग्रीन जोन में होने के कारण हमें बाजार खोलने का अवसर मिला है। हमें हर हाल में  लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी होगी और  सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखना होगा तभी हम ग्रीन जोन में रह पाएंगे। 
अब होगे तीन रंग, एक दिन खुलेगी तो दो दिन रहेगी बंद
  मीटिंग मे निर्णय लिया की तीन रंग दुकानों के बहार लगाए जाएगे , ताकि एक रंग की दुकाने खुली रहे व बाकि दो रंगों की दुकाने बंद रहे | जिला उपायुक्त ने कहा कि नंबरिंग व कलर कोडिंग व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहमति से बनाया गया था, अगर पालन नहीं करेंगे तो बाजार बंद करने के अलावा दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है। प्रशासन किसी भी हालात लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना बर्दास्त नहीं करेगा। अब यह फैसला सभी दुकानदारों ने मिलकर लेना है कि नियमों की पालना करते हुए बाजार खुला  रखना है या बाजार को बंद करवाना है। 

सोशल डिस्टेंसिंग की करें अनुपालना अन्यथा बाजार बंद
  जिला उपायुक्त ने कहा कि ग्राहकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें और कम से कम छह फीट की दूरी बनाए रखें। दुकान के अंदर ग्राहक होने पर बाहर ही अपनी बारी का इंतजार करें । दुकानदार भी अपने ग्राहकों के लिए हैंड सैनिटाईजेशन की व्यवस्था बनाए रखें। मास्क पहने, ग्राहकों को भी जागरूक करें।  इस अवसर पर शहर के लगभग सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिलाधीश ने निर्णय पर सहमति जताई।

Wednesday, May 6, 2020

May 06, 2020

रेवाड़ी पीतल नगरी ने दिखाई मिनी भारत की तस्वीर, 22 राज्यों के 19हजार से अधिक नागरिक करवा चुके घर वापसी के लिय पंजीकरण

(विनय) देश में पीतल नगरी के नाम से विख्यात प्रदेश के उद्यौगिक हबों में से एक रेवाड़ी में लॉकडाउन (Lockdown) में एक दूसरी तस्वीर देखने को मिली है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के 22 राज्यों के साढ़े 19 हजार से अधिक नागरिक अब तक प्रशासन के पास अपने घर वापसी के लिए पंजीकरण (Registration) करवा चुके हैं। जबकि इससे पहले भी जिला प्रशासन( District Administration) यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब सहित हजारों नागरिकों की घर वापसी करवा चुका है। 
इनमें 8249 व 7250 लोगों के साथ यूपी व बिहार टॉप पर हैं, जबकि सबसे कम दो नागरिक के साथ आंध प्रदेश का नाम सबसे कम वालों में है। एक अनुमान के मुताबिक हजारों की संख्या में प्रवासी नागरिक अब भी ऐसे हैं, जिन्होंने घर वापसी के लिए अभी तक प्रशासन के पास अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। ऐसे में यदि इनमें हरियाणा के दूसरे जिलों के नागरिकों को भी शामिल कर लिया जाए तो रेवाड़ी में बाहर से आकर रहने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा लाखों में हो सकता है। 
प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने रेवाड़ी में रह रहे प्रवासी लोगों की घर वापसी के लिए जनसहायक हेल्प मी एप लॉच करने के साथ ही आनलाइन पंजीकरण के लिए साइट शुरू की थी। इसके लिए अब तक रेवाड़ी से 19500 से अधिक लोग अपना आवेदन कर चुके हैं तथा साइट खुली रहने से सूची में सैकड़ों की संख्या में नए नाम शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

प्रदेश के पांच शहरों से चलेगी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें
प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी नागरिकों को भेजने के लिए चुने गए पांच शहरों में रेवाड़ी का नाम शामिल है। रेवाड़ी के अलावा रोहतक, भिवानी, अंबाला व हिसार स्टेशन से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी।

किस प्रदेश के कितने नागरिकों ने करवाया पंजीकरण

यूपी
8249
बिहार
7250
मध्यप्रदेश
1999
पश्चिम बंगाल
463
झारखंड
430
उत्तराखंड
467
राजस्थान
219
जम्मू-कश्मीर

93
केरल
06
 आंध प्रदेश
02

तमिलनाडु
03
हिमाचल
12
चंडीगढ़
06
तेलंगाना
06
असम
12
कर्नाटक
05
छतीसगढ़
32
दिल्ली
50
ओडिशा
45
गुजरात
37
पंजाब
79
महाराष्ट्र
51
कुल 19524