Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Monday, August 22, 2022

August 22, 2022

हरियाणा के रोहतक समेत इन तीन जिलों मे धारा 144 लागू, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश

हरियाणा के रोहतक समेत इन तीन जिलों मे धारा 144 लागू, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश

रोहतक: देश में दिन प्रतिदिन नई- नई बीमारियों के संक्रमण ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है।  पहले इंसानों में कोरोना और मंकीपॉक्स वायरस ने कहर ढा रखा था। वही अब एक नया वायरस जोकि पशुओं में तेजी से फैल रहा है। इस वायरस का नाम है लंपी वायरस, जिसने पशुओं को अपने संक्रमण में जकड़ रखा है। हरियाणा के रोहतक, जींद और सोनीपत जिले में पशुओं मे फैल रहे लंपी वायरस को ध्यान में रखते हुए IPC की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। इस धारा के तहत पशुओं का मेला लगाने, और इस बीमारी से मरने वाले पशुओं की चमड़ी उतारने, तथा बाहर से मवेशियों को चराने के लिए आने वाले गवालो के आवागमन पर भी पूर्णतया रोक लगा दी गई है। 
रोहतक में अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट महेंद्र पाल ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला की सीमा में अंतर जिला व अंतर राज्य पशुओं के आवागमन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके साथ ही जिला में पशुओं के मेले आयोजित करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किये गये आदेशों में बताया गया है कि राज्य में लम्पी स्किन डिजिज (एलसीडी) बीमारी बढ़ रही है। अगर इन्हें नहीं रोका गया तो मामले बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने एलसीडी की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाने के लिए मवेशियों के अंतरा राज्य व अंतर राज्य आवागमन के साथ-साथ मवेशियों की खरीद बिक्री के लिए भी किसी भी प्रकार के मेलों के आयोजन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। 
जिला पुलिस अधीक्षक से महत्वपूर्ण स्थानों पर नाकों व पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करके इन आदेशों कि अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही आदेशों में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को कहा गया है कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के साथ तालमेल बनाकर यह सुनिश्चित करें कि जिला में कोई भी पशु मेला आयोजित ना किया जा सके। सख्त अनुपालना के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं और अगर कोई इन आदेशों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बता दें लंपी वायरस के संपर्क में आने वाले मवेशियों की त्वचा पर गांठे बन जाती हैं, उनके मुंह से लार आने लगती है,  उनको तेज बुखार, और आंखें लाल हो जाती हैं, साथ ही उन्हें भूख भी कम लगने लगती हैं।  जिला प्रशासन ने मवेशियों को संक्रमण से बचाने के लिए गौशालाओं में फोगिंग करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा के पशुपालन मंत्री JP दलाल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग 14 जिले के मवेशी लंपी वायरस से ग्रसित हो गए हैं।  प्रदेश सरकार पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए सामूहिक रूप से टीकाकरण का आयोजन करेगी।  दुखदायक बात यह है कि अब तक प्रदेश में कुल 87 गायों की इस वायरस के सक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।एलसीडी को लेकर महम क्षेत्र में गाय पालने वाले लोगों की चिताएं बढती जा रही हैं। वार्ड आठ के पार्षद विनोद कुमार की बछड़ी को बीमारी लगने से उसने प्राइवेट डाक्टर से उनसे टीके लगवाए हैं। वार्ड नौ में दुकानदार महेंद्र सिंह के घर गाय का बीमारी के कारण बुरा हाल है। महेंद्र उसे लगातार दवाई दिलवा रहा है लेकिन उसे कोई आराम नहीं आ रहा है। यह बीमारी महम में धीरे-धीरे पैर पसार रही है। गाय एलएसडी से पीड़ित होने को संदेह जताया जा रहा है।
वहीं, वैटरनरी विभाग के एसडीओ नरेंद्र दहिया ने बताया कि पहले गोशालाओं व बाडों में इक्टठी रहने वाली गायों को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लंपी स्कीन बीमारी से बचाव के लिए महम सब डिविजन में 1288 वैक्सीन आई थी। जिनमें से महम गोशाला में 298, मोखरा में लगभग 400 व अन्य वैक्सीन बैंसी व पशु अस्पतालों में लगाई जा चुकी हैं। रविवार को वैक्सीन समाप्त हो चुकी हैं। सोमवार को और वैक्सीन पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। एसडीओ दहिया ने यह भी बताया कि गायों में फैलने वाली बिमारी का इलाज करवाने में पशुपालकों को कोई संकोच नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पशुओं को साफ सुथरे स्थान पर ही रखें। 
प्रदेशभर में पशु पालकों से लेकर सरकार और प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। लेकिन बेसहारा गोवंश को लेकर अभी तक कोई योजना तय नहीं हो सकी है। दरअसल, बेसहारा गोवंश के साथ ही पशु पालक दूध निकालकर दुधारू गोवंश को भी छोड़ देते हैं। निगम के नियम तो कहते हैं कि दुधारू गोवंश को जब्त कर लिया जाता है। कोई दुधारू गोवंश को लेने आता है तो कम से कम पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन निगम ने अभी तक इस तरह की कार्रवाई को लेकर सुध नहीं ली है। दूसरी ओर, पशु पालन विभाग ने बेसहारा गोवंश को लेकर कोई योजना तय नहीं की गई। यह भी सवाल उठ रहा है कि बेसहारा गोवंश के वैक्सीनेशन कैसे और कब से होगा।

Sunday, August 21, 2022

August 21, 2022

पुलिस-ग्रामीणों में झड़प में SI समेत 3 घायल:जींद RTO गाड़ी में GPS लगाने वाले को छुड़ाने का प्रयास; 15 लोग गिरफ्तार, 4 गाड़ियां जब्त

पुलिस-ग्रामीणों में झड़प में SI समेत 3 घायल:जींद RTO गाड़ी में GPS लगाने वाले को छुड़ाने का प्रयास; 15 लोग गिरफ्तार, 4 गाड़ियां जब्त

जींद : हरियाणा के जींद में बीती रात ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार युवक को जबरन छुड़ाने का प्रयास किया। गिरफ्तार सफाखेड़ी निवासी अमन को पुलिस ने आरटीओ की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करने के मामले में पकड़ा था। वह आरटीओ में चतुर्थ श्रेणी कर्मी है। इस दौरान पुलिस ओर ग्रामीणों में हुई झड़प में क सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 15 लोगों को गिरफ्तार कर 4 गाडियों को कब्जे में लिया। अन्य फरार हो गए।डिटेक्टिव स्टाफ ने आरटीओ गाड़ी में जीपीएस सिस्टम को फिट करने वाले गांव सफाखेड़ी निवासी अमन को गिरफ्तार कर भिवानी रोड स्थित कार्यालय लॉकअप में में बंद किया था। परिजनों तथा ग्रामीणों को जैसे ही अमन की गिरफ्तारी का पता चला तो वो भिवानी रोड पर पहुंच गए और अमन को छुडाने का प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीणों में तथा पुलिस में झडप भी हुई।
*घायल SI आशीष और सिपाही अमित।*

इनको किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी उचाना नरसिंह, डीएसपी रोहताश, डीएसपी रवि खुंडिया, शहर, सिविल लाइन तथा सदर थाना प्रभारी भारी संख्या में पुलिसबल को लेकर मौके पर पहुंच गए और 15 लोगों को काबू कर चार गाडियों को कब्जे में ले लिया। पकड़े गए लोगों की पहचान गांव सफाखेड़ी निवासी गजे सिंह, समिया, रमेश, संदीप, रवि, सुरेंद्र, राजीव, सतपाल, भानमति, कौशल्या, रिसाली, सुनीता, गांव संदलाना निवासी जयंत, बलजीत, गांव दुर्जनपुर निवासी शमशेर के रूप में हुई। जबकि कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब हो गए।
*45 के खिलाफ मामला दर्ज*

शहर थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी आशीष की शिकायत पर पुलिस ने पकड़े गए 15 लोगों को नामजद कर 30 अन्य के खिलाफ मारपीट करने, तोड़ फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच था। मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
August 21, 2022

पुलिस कर्मी ने किया महिला से दुष्कर्म:जींद में अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया; केस दर्ज, अभी गिरफ्तारी नहीं

पुलिस कर्मी ने किया महिला से दुष्कर्म:जींद में अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया; केस दर्ज, अभी गिरफ्तारी नहीं

जींद : हरियाणा के जींद में पुलिस के एक जवान ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे रेप किया। इस दौरान महिला की अश्लील वीडियो बनाई गई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कर्मी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
*2016 में हुई थी पहचान*

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2016 में उसका संपर्क जुलाना थाना में काम करने वाले सिपाही विजय से हुआ। विजय ने उसे दोस्ती कर ली और एक दिन उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया।बाकायदा इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद वह अश्लील वीडियो को वायरल करने का हवाला देते हुए बार-बार उसे ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।
*पिस्तौल दिखाकर धमकाया*

जब उसने मना किया तो उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सिपाही विजय के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने, नशीला पदार्थ देने, यौन शोषण करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*केस दर्ज, अभी गिरफ्तारी नहीं*

महिला थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि महिला ने सिपाही पर यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो मिला ब्लैकमेल करने की शिकायत दी थी जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है।

Saturday, August 20, 2022

August 20, 2022

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की खबर का असर वृद्ध से मारपीट में बहू पर केस:103 साल के व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई

जींद में वृद्ध से मारपीट में बहू पर केस:103 साल के व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई
जींद : हरियाणा के जींद जिले के गांव अलेवा में 103 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसकी पुत्र वधू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अलेवा थाना पुलिस हरकत में आयी थी। अभी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
*ये था मामला*

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक महिला वृद्ध पर ज्यादती करते हुए दिखाई दी। उसके साथ मारपीट कर रही है और गली में दुर्व्यवहार करते हुए एक तरह से घसीट कर ले जा रही है। वीडियो वायरल होने का मामला अलेवा थाना पुलिस के संज्ञान में भी आया। जिस पर अलेवा थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में जांच की तो यह वीडियो 103 वर्षीय गांव अलेवा निवासी सुरजन के घर का मिला।

*छोटी बहू ने वायरल किया वीडियो*

सुरजन के साथ उसकी पुत्रवधू राजपति मारपीट कर रही थी। जिसका वीडियो गली में ही खड़े किसी व्यक्ति ने बनाया था। 2 दिन पहले यह वीडियो सुरजन के छोटे बेटे की बहू पूनम के हाथ लग गया। जिसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर अलेवा थाना पुलिस ने पूनम की शिकायत पर जेठानी राजपति के खिलाफ मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
*केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं*

अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर वह सुरजन के घर गए थे। फिलहाल सुरजन के छोटे बेटे की बहू पूनम की शिकायत पर राजपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
August 20, 2022

जालोर: दलित छात्र की मौत मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

जालोर: दलित छात्र की मौत मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी टीचर को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के समेत पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को RSS से जोड़ा । इसको लेकर RSS से जुड़े जालोर निवासी मधुसूदन व्यास ने कोतवाली मे मामला दर्ज करवाया है। 
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने दिग्विजय सिंह, उदितराज, संदीप सिंह, हंसराज मीणा व गौतम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था और इन लोगों ने इस प्रकार का ट्वीट लिखकर हिन्दू समाज के एक वर्ग के लोगों को संघ के विरुद्ध भड़काने का काम किया है। 
*मामले की जांच के लिए SIT गठित*

बता दें कि गहलोत सरकार ने दलित छात्र की मौत मामले की परिवार की मांग पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। ये जांच देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में की जाएगी। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी ही सरकार पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने कहा था कि फिर कोई घटना होगी तब हम एक्शन लेंगे? इस सिस्टम को बदलना होगा। आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं। जिस तरह से जातिगत भेदभाव हो रहा है और यह घटना हुई है, वो कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करती है। 

*ये है पूरा मामला*

गौरतलब है कि जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शिक्षक ने हाथ उठाया।

Wednesday, August 17, 2022

August 17, 2022

पानीपत टोल पर रोडवेज बस के ब्रेक फेल:डिवाइडर जंप करवाकर खाली लाइन में ले गया ड्राइवर, 80 यात्री थे सवार

पानीपत टोल पर रोडवेज बस के ब्रेक फेल:डिवाइडर जंप करवाकर खाली लाइन में ले गया ड्राइवर, 80 यात्री थे सवार

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड NH 44 पर मौजूद टोल पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, हरियाणा रोडवेज किलोमीटर स्कीम की एक बस फरीदाबाद से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। पानीपत पहुंचने पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। वहीं, बस चालक की सूझबूझ से आज यह हादसा टल गया। चालक ने टोल पर बस को डिवाइडर के ऊपर से चढ़ाते हुए दूसरी खाली लाइन में ले गया। जिससे बस डिवाइडर और दूसरी लाइन के बीच फंसकर रुक गई।

मगर हादसे में टोल पर काफी टूट-फूट जरूर हुई। बस में 80 से ज्यादा सवारियां सवार थी। गनीमत रहा कि सभी सवारियां सुरक्षित रही। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को किसी तरह लेन से बाहर निकाला गया।
*फरीदाबाद से चंडीगढ़ जा रही थी बस*

हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे का है। फरीदाबाद डिपो की रोडवेज बस नंबर HR 55 A 0878 का चालक जमशेद और परिचालक ओमपाल बस को फरीदाबाद से चंडीगढ़ के लिए लेकर चले थे। पानीपत पहुंचने पर काफी सवारियां उतरी भी थी, मगर उससे कहीं ज्यादा सवारियां बस में फिर से सवार हो गई थीं।
जिसके चलते बस में 80 से ज्यादा की सवारियां हो गई थी। बस टोल के नजदीक पहुंचने पर करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से दौड़ रही थी। टोल पर स्पीड कम करने के लिए जब चालक ने ब्रेक लगाने चाहे तो ब्रेक नहीं लगे। ब्रेक फेल होने का आभास होते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को डिवाइडर पर कूदा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
August 17, 2022

जींद में 4.24 लाख रुपए हड़पे:ऑनलाइन ऋण देने का झांसा देकर बनाया शिकार; न रुपए लौटाए न ही लोन मिला

जींद में 4.24 लाख रुपए हड़पे:ऑनलाइन ऋण देने का झांसा देकर बनाया शिकार; न रुपए लौटाए न ही लोन मिला

जींद : हरियाणा के जींद में सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 4 लाख 24 हजार रुपए हथिया लिए। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद के गांव बडौदा निवासी शमशेर ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को उसके फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को धनी फाइनेंस कंपनी चंडीगढ़ का कर्मी बताया और कहा कि वह सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा देगा। फोन करने व्यक्ति की बातों में आकर उसने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक खाते की कॉपी को उसके द्वारा उपलब्ध करवाए गए वॉट्सऐप नंबर पर भेज दी गई।
इसके बाद एक व्यक्ति ने फाइल विनय के पास जमा होने की बात कहते हुए 1550 रुपए फार्म फीस के मांगे। इसके बाद 24 जनवरी को लोन का बीमा के नाम पर 7 हजार 500 रुपए, फाइल फीस के नाम पर 8 हजार 500 रुपए, दोबारा फाइल खर्च के नाम पर 24 हजार रुपए की मांग की। कई अन्य तरीकों से 4 लाख 23 हजार 880 रुपए की राशि उससे धोखे से ले ली।

शमशेर ने बताया कि बावजूद इसके उसका ऋण पास नही हुआ। जब उसने ऋण दिलाने की बात कही तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। साइबर थाना पुलिस ने शमशेर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।