Breaking

Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts

Friday, January 15, 2021

January 15, 2021

जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

 जींद : लंबे समय से पूरा भारत कोरोना की वेक्सीन का इंतजार कर रहा था वो

 दिन आ ही गया ही शनिवार को कोरोना की वेक्सीन लगनी सुरु  की

 थी आज कोरोना की वेक्सीन का दूसरा दिन है और जींद हॉस्पिटल के

 सीनियर अधिकार डॉक्टर राजेश भोला ने बताया की जब से कोरोना

 की  वेक्सीन जींद में आई है तो लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला है  और हर रोज 100 स्वास्थ्य

 कर्मचारियों को लगाई जा रही है कोरोना वेक्सीन लगने के बाद 30

 मिनट तक उस कर्मचारी को डॉक्टर की निगरानी में रहना होगा और 28

 दिन के बाद फिर दूसरा टिका लगेगा और अभी तक किसी भी कर्मचारी को

 कोई दिक्कत नही हुई है  जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

 थी और जब ये वेक्सीन जींद पहुची तो जैसे नई नवेली दुल्हन की गाड़ी में

 फूल लगते तो ऐसे ही कोरोना वेक्सीन के गाड़ी को सजाया गया था और

 पूजा आरती के साथ कोरोना वेक्सीन के टीके लगाने की सुरवात हुई थी

Tuesday, January 12, 2021

January 12, 2021

सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी : सतेन्द्र त्रिपाठी

सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी : सतेन्द्र त्रिपाठी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जींद में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने कक्षा 11 व 12 में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह टेस्ट सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने आई हुई डॉक्टर्स की टीम को सर्वश्रेष्ठ कोरोना योद्धा बताया जो अपना जीवन खतरे में डालकर औरों की जीवन की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने डॉक्टरों के व्यवसाय को सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय बताया तथा कोरोना संकट के समय की जारी डॉक्टरों की सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की विद्यालय प्रशासन ने पहले भी पूरे स्टाफ का दो बार कोरोना टेस्ट अगस्त व सितंबर माह में करवाया था। आज 120 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का एक साथ कोविड टेस्ट हुआ है। उन्होंने कहा विद्यालय के सभी कक्षों एवं वाहनों को भी प्रतिदिन सैनिटाइज करवाया जाता है। छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को कोरोना टेस्ट करवाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति के आग्रह पर नागरिक अस्पताल, जींद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि राणा व उनकी टीम के 8 अन्य साथियो ने विद्यालय में आकर कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवं पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कोरोना वायरस से बचने के सूत्र दिए। उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना अतिआवश्यक है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को हाथों को बार-बार धोना चाहिए तथा चेहरे व आंखों पर हाथों से टच नहीं करना चाहिए। विद्यालय समिति के डायरेक्टर  सरत अत्री, विकास शर्मा व बलवान जी ने विद्यालय द्वारा किए गए इस अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए यह टेस्ट अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

Thursday, January 7, 2021

January 07, 2021

हरियाणा के शुभम जयहिंद को मिला ग्लोबल ग्रीन अवार्ड

हरियाणा के शुभम जयहिंद को मिला ग्लोबल ग्रीन अवार्ड

राजस्थान के पर्यावरण मन्त्री सुखराम विश्नोई द्वारा किए गए हस्ताक्षर

हरियाणा के शुभम जयहिंद को मिला राजस्थान के पर्यावरण मन्त्री द्वारा हस्ताक्षरित ग्लोबल ग्रीन अवार्ड
जींद : सोमनाथ नक्श्त्रा वाटिका ट्रस्ट राजस्थान द्वारा ग्लोबल ग्रीन अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें पुरे भारत में अलग अलग जगह पर धरातल पर काम करने वाली म्हान विभूतियों को सम्मानीत किया गया। जिसमें हरियाणा के जींद शहर के युवा समाज सेवी शुभम जयहिंद का भी नाम दर्ज हुआ और ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया। ग्लोबल ग्रीन अवार्ड पर राजस्थान के पर्यावरण मन्त्री सुखराम विश्नोई द्वारा हस्ताक्षर किए गए। शुभम जयहिंद हरियाणा के  जींद शहर के सबसे कम उम्र के युवा समाज सेवी हैं जो पिछले पांच साल से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा व शिक्षा सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवा रहें हैं और अब जरूरतमंद बच्चों के लिए जींद शिक्षा भवन का निर्माण कर रहें हैं जो पुरे हरियाणा के लिए अपने आप में एक मिशाल कायम करेगी और जातिवाद के खिलाफ कार्य कर रहें हैं जिनके चलते शुभम जयहिंद को सोमनाथ नक्श्त्रा वाटिका ट्रस्ट जयपुर द्वारा ग्लोबल ग्रीन अवार्ड दिया गया हैं। शुभम जयहिंद को पहले भी राष्ट्रीय सतर के काफी अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

Tuesday, November 17, 2020

November 17, 2020

गोवंश पर फायरिंग:निर्मल सिंह के बचाव में आई चित्रा बोलीं- पिता किसान पुत्र हैं, वे बचपन से ही गोसेवा कर रहे

गोवंश पर फायरिंग:निर्मल सिंह के बचाव में आई चित्रा बोलीं- पिता किसान पुत्र हैं, वे बचपन से ही गोसेवा कर रहे

यूपी के बेहट थाने में चौधरी पर दर्ज हुआ है गोवंश पर फायरिंग करने का मामला

अम्बाला : हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर यमुना क्षेत्र में गायों पर फायरिंग के आरोप में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर बेहट थाने में केस दर्ज होने के बाद उनकी बेटी चित्रा सरवारा बचाव में आईं।
सोमवार को वीडियो के जरिये बयान जारी किया। उसमें कहा-निर्मल सिंह की पृष्ठभूमि गांव से है और बचपन से ही वह गाय-भैंसों के बीच रहे हैं। उनके स्टड फार्म में इस समय 100 से ज्यादा घोड़े व 50 से ज्यादा गाय पल रही हैं। फार्म हरियाणा-यूपी बार्डर पर बेलगढ़ में है। वहां कसाई घर है, जहां जानवरों का आघात हो जाता है। इन्हें बचाने के लिए वह पहले से ही लड़ाई लड़ रहे हैं।
*फार्म से पहले 24 फिर 5 गाय चोरी हो गईं थी। एक बार गाय चोरी की कोशिश हुई तो पथराव तक हुआ।* निर्मल सिंह पशुओं को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, न कि उन्हें मारने की। पुलिस मामले में जांच कर रही है और सच्चाई जल्द सभी के सामने आ जाएगी। जिस क्षेत्र में यह घटना बताई जा रही है, वहां निर्मल सिंह वर्षों से गए तक नहीं।
जिस एक्ट में केस दर्ज हुआ उसे इसी साल योगी सरकार ने सख्त बनाया| यूपी के गांव बरथा कोरसी निवासी माम हुसैन ने बेहट थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 12 नवंबर को गोवंश को लेकर यमुना के पास चराने गया था।
गोवंश यमुना में पानी पी रहा था तभी हरियाणा की तरफ निर्मल सिंह 5 साथियों के साथ आए और गोवंश पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वहां पर उस समय उसकी तीन गाय थी। दो गायों का पता नहीं लगा। वहीं एक घायल गोवंश को वह घर ले गया था।
बेहट पुलिस ने 14 नवंबर को निर्मल सिंह और अन्य के खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3, 5, 8 के तहत 14 नवंबर को केस दर्ज किया था। इस अधिनियम को इसी साल यूपी की योगी सरकार ने बदलाव करते हुए सख्त किया है।

*गोवंश का मालिक बोला- पहले भी मारा था तब 40 हजार दिए थे*

गोवंश को गोली मारने की घटना के बाद बेहट पुलिस और गोरक्षक मौके पर पहुंचे थे। वहां की एक वीडियो वायरल हो रही है। उसमें गोवंश का मालिक माम हुसैन कह रहा है कि इससे पहले भी उसके पशु को गोली मारी गई थी तब 40 हजार रुपए मुआवजा दिया था।
चर्चा है कि अब फिर फैसले की बात चल रही है। बेहट थाना प्रभारी का कहना है कि जांच चल रही है। गोली लगने से गोवंश घायल हुआ है।
November 17, 2020

सरकारी कर्मचारी संघ की चेतावनी:26 को करेंगे हड़ताल, सरकार हुई सख्त; विभागों को दिन में दो बार देनी होगी हाजिरी रिपोर्ट

सरकारी कर्मचारी संघ की चेतावनी:26 को करेंगे हड़ताल, सरकार हुई सख्त; विभागों को दिन में दो बार देनी होगी हाजिरी रिपोर्ट

चंडीगढ़ : हरियाणा के सर्व कर्मचारी संघ ने 26 नवंबर को हड़ताल करने की घोषणा की है। इस पर प्रदेश सरकार ने भी सख्त रवैया अपना लिया है। प्रदेश सचिव ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि सभी विभाग 26 नवंबर को कर्मचारियों की हाजिरी सुनिश्चित करें। विभाग अध्यक्षों को 12 बजे और 4 बजे, दो बार हाजिरी रिपोर्ट पेश करनी होगी। लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित न हों, इसकी व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
बता दें कि हड़ताल के लिए संघ सदस्यों ने कमर कस कली है। केंद्रीय कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में गठित सात टीमें फील्ड में उतर चुकी हैं। ये टीमें कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगी। यह जानकारी सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगें काफी समय से लंबित हैं। सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही, इसलिए कर्मचारियों में रोष है।

ये हैं कर्मचारियों की मांगें


*पुरानी पेंशन बहाल की जाए।*

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापस ली जाए।*

*नियमितीकरण की नीति बनाई जाए।*

*डीए और एलटीसी पर लगाई रोक हटाई जाए।*

*जनतांत्रिक अधिकारों को बहाल किया जाए।*

*कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए।*

*बैकलॉग को विशेष भर्ती करके पूरा किया जाए।*

*पंजाब के समान वेतनमान व पेंशन दी जाए।*

*प्री-मेच्योर रिटायरमेंट आदेश वापस लिए जाएं।*

*श्रम कानूनों में किए गए बदलाव पर रोक लगाई जाए।*

*सरकारी विभागों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।*

*एक्सग्रेसिया रोजगार नीति में लगाई गई शर्तों को हटाया जाए।*

*नई भर्तियों में पांच अंक की कटौती का आदेश वापस लिया जाए।*

*नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की सेवाएं बहाल की जाए।*

*पहले से नौकरी में लगे कर्मचारियों को नियमित किया जाए।*

*नियमित होने तक समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए।*

*वर्कलोड व जनसंख्या के आधार नए पद सृजित कर नियमित भर्ती की जाए।*

*ऑनलाइन ट्रांसफर नीति में आवश्यकता एवं सुझावों के मुताबिक संशोधन किया जाए।*

*डीसी रेट व अनुबंध पर लगे पार्ट टाइम, आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए।*

एसीपी, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट को कुशलता के आधार पर तय करने का प्रस्ताव वापस लिया जाए।
November 17, 2020

कक्षाएं शुरू:निदेशालय ने जारी की गाइडलाइन, कॉलेजों में लगेंगी नियमित कक्षाएं, माता-पिता से लाना होगा अनुमति पत्र

कक्षाएं शुरू:निदेशालय ने जारी की गाइडलाइन, कॉलेजों में लगेंगी नियमित कक्षाएं, माता-पिता से लाना होगा अनुमति पत्र

जींद : उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने एक बार फिर कॉलेजों में कक्षाएं लगाने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब नियमित से कॉलेजों में कक्षाएं लगेंगी। इसके लिए कॉलेज में आने वाले विद्यार्थियों को अपने *माता-पिता से हस्ताक्षरित अनुमति पत्र लाना होगा।*
उसके बाद ही कॉलेज में कक्षाएं लगाने की अनुमति विद्यार्थियों को मिलेगी। इसके अलावा कॉलेज में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को एंट्री दी जाएगी, जो मास्क लगाकर आएंगे। बिना मास्क आने वाले विद्यार्थियों की एंट्री नहीं होगी। विद्यार्थी चाहे तो पानी की बोतल भी साथ ला सकेंगे। इसके अलावा कॉलेजों को सेनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है। साथ ही तापमान चेक करने के लिए स्क्रीनिंग मशीनों की व्यवस्था कर ली गई है।
सोशल डिस्टेंस का पालन करके कॉलेजों में कक्षाएं लगाई जाएंगी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए सभी कॉलेज प्रिंसिपल और विश्वविद्यालयों को पत्र जारी कर दिया है। कॉलेजों को कोविड-19 के नियमों के तहत कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि अब भी कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नाममात्र की है। कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज भी लगाई जा रही है।

*प्रतिदिन की हाजिरी करनी होगी अपलोड*

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को निर्देश जारी किए हैं कि अब संबंधित कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों की हाजिरी ईआरपी पोर्टल पर दोपहर तीन बजे तक प्रतिदिन अपलोड करेंगे। इससे पता चल सकेगा कि कॉलेज में कितने विद्यार्थी प्रतिदिन आ रहे हैं।

*जल्द बनाया जाएगा स्टूडेंट अटेंडेंस पोर्टल* : 

उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा जल्द ही स्टूडेंट अटेंडेंस पोर्टल पर भी लांच किया जाएगा। इस पर छात्रों की हाजिरी भरी जा सकेगी।

पहले दिन छात्र संख्या कम थी

कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं। पहला दिन होने के कारण छात्र संख्या कम थी, लेकिन मंगलवार से नियमित कक्षाएं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लगाई जाएंगी। छात्राओं को आने से पहले उन्हें माता-पिता से अनुमति पत्र लाने को कहा गया है, जिसे ग्रुपों में भेज दिया गया है। डॉ. मंजूलता रेढू, प्रिंसिपल, राजकीय महिला कॉलेज, पिल्लूखेड़ा।

November 17, 2020

गीता ज्ञान संस्थानम तैयार हो रहा:जिले में होगा विश्व का पहला गीता म्युजियम, 10 करोड़ से नजर आएगा

गीता ज्ञान संस्थानम तैयार हो रहा:जिले में होगा विश्व का पहला गीता म्युजियम, 10 करोड़ से नजर आएगा गीता और महाभारत के साथ कुरुक्षेत्र का इतिहास

कुरुक्षेत्र : कुरु भूमि की पहचान महाभारत युद्ध व गीता उपदेश स्थली के रूप में विश्वभर में है लेकिन अब कुरुक्षेत्र की एक और पहचान बन रही है। कुरुक्षेत्र संग्रहालयों की नगरी भी होगा।
शहर में एक और संग्रहालय बनने जा रहा है। खास बात यह है कि गीता पर विश्व में यह पहला संग्रहालय होगा। इसमें जहां विश्वभर की दुर्लभ गीता पांडुलिपियों का संग्रह होगा। वहीं यह वर्चुअल वर्ल्ड भी होगा जिसमें होलोग्राफिक इमेज, लाइटिंग, प्रोजेक्शन लाइट व मैपिंग से पर्यटकों को महाभारत की धरा पर होने का अहसास होगा।

*दस करोड़ से तैयार होगा म्युजियम* 

ब्रह्मसरोवर किनारे निर्माणाधीन गीता ज्ञान संस्थानम में ही इस संग्रहालय का निर्माण होगा जिस पर बिल्डिंग समेत 10 करोड़ रुपए खर्च आएगा। बता दें कि संस्थानम के लिए सरकार व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से करीब साढ़े 9 एकड़ जगह जीओ गीता परिवार को दी हुई है।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की अगुवाई में जीओ गीता परिवार गीता ज्ञान संस्थानम का निर्माण करा रहा है। इसमें संत रामपाल समेत कई संतों व मौजिज लोगों, संस्थाओं ने भी आर्थिक सहयोग किया है। गौरतलब है कि आरएसएस संघ संचालक मोहनभागवत, सीएम मनोहरलाल आदि ने ही सरकार के पिछले प्लान में इसकी नींव रखी थी।
संस्थान में एक मिनी संग्रहालय का प्रपोजल पहले से था लेकिन अब यहां भव्य संग्रहालय बनाने की योजना है जिस पर काम भी शुरू हो गया है।
संस्थान से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस संग्रहालय का निर्माण संस्था अपने स्तर पर कराएगी जिस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च आएगा। इसमें एक लाइब्रेरी और फूड कोर्ट भी होगा।

*गीता जयंती पर शुभारंभ*

गीता संग्रहालय के निर्माण पर अब तेजी से काम चल रहा है। हालांकि अभी पहले चरण में मिनी संग्रहालय तैयार होगा। 2021 में इसके विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। संस्थान का लक्ष्य है कि मिनी संग्रहालय का इस गीता जयंती पर शुभारंभ हो जाए।
संस्थान सदस्य विजय नरूला व केडीबी मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा के मुताबिक यह विश्व में गीता का एकमात्र व अनोखा संग्रहालय होगा। संस्थान अपने खर्च पर इसे तैयार करवा रहा है।

*वर्चुअल वर्ल्ड से महाभारत का अहसास*

जहां एक तरफ दुर्लभ गीता संग्रह होगा वहीं इसमें वर्चुअल वर्ल्ड से महाभारत और कुरुक्षेत्र के इतिहास से पर्यटक रूबरू होंगे। इसमें नई तकनीकों से महाभारत, कुरुक्षेत्र का इतिहास, गीता उपदेश आदि पर प्रकाश डाला जाएगा।
इसके लिए होलोग्राफिक इमेज, लाइटिंग वर्ल्ड, प्रोजेक्शन लाइट, प्रोजेक्शन मैपिंग, थियेट्रिकल ड्रामा, मिनी थियेटर आदि शामिल होंगे।

*विश्व में गीता का पहला संग्रहालय होगा*

संग्रहालय में जहां कई खासियत होंगी वहीं यह विश्व में गीता पर पहला संग्रहालय होगा। संग्रहालय में जहां विश्वभर से दुर्लभ गीता पांडुलिपियों को जुटाया जाएगा। वहीं इसमें एंटिक वस्तुओं का भी संग्रह होगा।
इसे लेकर संस्थान की कमेटी भी सक्रिय है जोकि घूम-घूम कर गीता एवं एंटिक वस्तुओं को जुटाएगी। खास बात यह है कि इसमें गीता, कुरुक्षेत्र से संबंधित वस्तुओं का ही संग्रह होगा।
November 17, 2020

रैंजर द्वारा दिपावली पर्व पर *"हमारी दिवाली आपके नाम"*

रैंजर द्वारा दिपावली पर्व पर *"हमारी दिवाली आपके नाम"

जींद : हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईडस जिला जीन्द की कार्यकारिणी टीम  जिला सचिव  वेदपाल सुबेदार , DOC डा. सुशील आर्य के नैत्रीत्व में रोवर / रैंजर टीम ईन्चार्ज गौतम सत्यराज  और सभी रोवर / रैंजर द्वारा दिपावली पर्व पर *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान के अन्तर्गत जिले की गरिब बस्तियों मे वर्द्ध और दिव्यांग लोगो के साथ मिलकर त्यौहार मनाया । इस दोरान मिठाई बांटी गई और बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को पुस्तक और पैन उपहार स्वरूप दिये गये । जिले के साथ साथ गांव ढिगाना के ग्रामीण क्षेत्र मे भी मिठाई बाटंकर और पुस्तक बांटकर इस अभियान को पुरा किया गया । इसी के साथ साथ सभी सेवादारों ने मिलकर  पर्यावरण सरक्षण हेतु पटाखे न जलाने और प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाने की शपत ली । जिले की रोवर/रैंजर टीम नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ लगातार सेवा कार्य करती रहती है । इस अवसर पर रैंजर लवीका , सुमन , प्रिया , शितल , रोवर नवीन , दीपक , आशिष , मनोज, आदि मौजूद रहे।
November 17, 2020

किसानों की समस्या:शुभारंभ होने के बाद 7 दिन में महज 12 घंटे ही चल पाई शुगर मिल, किसान हुए परेशान

किसानों की समस्या:शुभारंभ होने के बाद 7 दिन में महज 12 घंटे ही चल पाई शुगर मिल, किसान हुए परेशान

जींद : शुगर मिल गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत में ही जवाब दे गया है। 7 दिन पहले शुगर मिल में गन्ना पेराई का शुभारंभ हुआ था। इसके बाद महज 12 घंटे ही शुगर मिल में गन्ना पेराई का काम हो सका। अब पिछले कई दिनों से शुगर मिल में गन्ना पेराई का कार्य बंद पड़ा है।
शुगर मिल अधिकारियों द्वारा रोजाना किसानों को आश्वासन दिया जाता है कि आज मिल में गन्ना पेराई शुरू जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा। अनेक किसान शुगर मिल में गन्ना लेकर फंसे हुए हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे किसान गन्ना डालकर खेत में गेहूं की बिजाई करने से भी वंचित हो गए हैं।
समस्या को लेकर सोमवार को अनेक किसान डीसी डाॅ. आदित्य दहिया से मिलने जींद पहुंचे। किसानों का कहना था कि कई दिन बीत जाने के बाद मिल की तकनीकी दिक्कत दूर नहीं हो पाई है। इससे वे काफी परेशान हैं।
10 नवंबर को शुगर मिल में गन्ना पेराई का सत्र शुरू हुआ था। शुभारंभ होने के कुछ घंटे बाद ही आई तकनीकी दिक्कत के बाद गन्ना पेराई का काम बंद हो गया था। शुगर मिल प्रबंधन का कहना है कि टरबाइन में आई दिक्कत के कारण गन्ना पेराई का काम बंद हुआ है। इसको ठीक करने के लिए इंजीनियर लगे हुए हैं लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद तकनीकी दिक्कत दूर नहीं हो पाई है।

*सवाल... पहले क्यों नहीं हुआ मेंटेनेंस वर्क*

गन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ होते ही टरबाइन में आई दिक्कत से साफ है कि शुगर मिल प्रबंधन पेराई सत्र शुरू होने से पहले मेंटेनेंस वर्क किया ही नहीं। यदि शुगर मिल प्रबंधन समय रहते मेंटेनेंस वर्क करता तो इतने लंबे समय तक पेराई सत्र के शुरू होने के बाद शुगर मिल बंद नहीं रहती।

*टरबाइन काे ठीक करने के लिए लगे हैं इंजीनियर*

टरबाइन में तकनीकी दिक्कत आई हुई है। इसको ठीक करने के लिए इंजीनियर लगे हुए हैं। उम्मीद है कि देर रात तक आई दिक्कत दूर हो जाएगी और उसके बाद मिल में गन्ना पेराई का काम सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
राजेश खोथ, एमडी शुगर मिल जींद।

November 17, 2020

हरियाणा में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, देखिये अपडेट

हरियाणा में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, देखिये अपडेट

हिसार : हरियाणा में एक दिन की बारिश और तूफान के बाद अब मौसम खुश्क रहने की संभावना है। अगले चार दिनों में मौसम खुश्क रहेगा, हालांकि ठंड बढने के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 16 नवंबर को कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी जिससे किसानों को काफी नुकसान भी हुआ था, लेकिन अब मौसम खुश्क रहेगा।

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग की तऱफ से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 20 नवंबर तक मौसम खुश्क रहेगा। उत्तर पश्चिमी हवाएं चलाने से रात्रि के समय तापमान में गिरावट  सुबह सुबह हल्की धुंध संभाविता है। मौसम विभाग ने यह अनुमान 20 नवंबर तक का जारी किया है।

इधर किसानों की फसलों की बिजाई के वक्त बारिश और ओलावृष्टि ने चिंता भी बढ़ा दी है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, तेज अंधड़ और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है। वहीं सरसों उत्पादक किसानों को ज्यादा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। गेंहू उत्पादक किसानों को भी इस ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।
November 17, 2020

एजुकेशन अपडेट:23 अंक में पास होंगे विद्यार्थी, बोर्ड ने फाॅर्मेट बना स्कूलों में भेजा

एजुकेशन अपडेट:23 अंक में पास होंगे विद्यार्थी, बोर्ड ने फाॅर्मेट बना स्कूलों में भेजा

सोनीपत : कोरोना काल में प्रभावित हो रही स्कूली शिक्षा को देखते हुए सीबीएसई ने विद्यार्थियों ने बड़ी राहत दी है। अब विद्यार्थियों को पास होने के लिए 70 मार्क्स के सब्जेक्ट में केवल 23 मार्क्स चाहिए और जो विषय 80 मार्क्स के हैं उनमें विद्यार्थियों को पास होने के लिए 26 मार्क्स से पास हो जाएंगे।
सीबीएसई की ओर से आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए पैटर्न भी तैयार कर दिया है, जिसे अब स्कूल विद्यार्थियों संग सांझा कर रहे हेँ। बोर्ड परीक्षा फरवरी में होनी प्रस्तावित है। बोर्ड ने सिलेबस कम करने के लिए हर सब्जेक्ट में 4 से 5 चैप्टर कम कर दिए हैं।

9वीं से 12वीं तक हाजिरी पूरी नहीं

सरकार ने नौवीं से 12वीं तक स्कूल खोले जाने की घोषणा तो कर दी, लेकिन अधिकांश स्कूलों में एक भी दिन पूरी हाजिरी नहीं हो सकी। जिस कारण लगातार विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
यहां विद्यार्थी संग टीचर भी परेशान है, क्योंकि पहले स्कूल में पढ़ाई उसके बाद जो विद्यार्थी नहीं आ सके उनके लिए ऑनलाइन क्लास। इस पर भी अधिकांश स्कूलों को आज भी पूरी फीस भी नहीं मिल सकी है। जिससे स्टाफ की सैलरी भी प्रभावित हो रही है।

*ऑनलाइन पढ़ाई में भी होगा मूल्याकंन*

10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट को छोड़कर 20 मार्क्स का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों को पास होने के लिए आंतरिक मूल्यांकन में 6 मार्क्स लाना अनिवार्य होगा।
प्रत्येक स्कूल को 12वीं के मार्क्स पेटर्न की सूची उपलब्ध करवा दी है। 12वीं में केवल बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में ही 20 मार्क्स का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा, इसमें मैथ आदि सब्जेक्ट शामिल होंगे।
November 17, 2020

गौरक्षकों पर हमला:तस्करों ने गौरक्षकों पर चलाई गोलियां, पांच के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

गौरक्षकों पर हमला:तस्करों ने गौरक्षकों पर चलाई गोलियां, पांच के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

पलवल :  गाड़ी में गायों को ले जा रहे तस्करों को जब गौरक्षकों ने रोकने का पऱ्यास किया तो उन्होंने गोलियां चलाईं। पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन कॉलोनी निवासी शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें सूचना मिली कि धौज गांव निवासी गाड़ी मालिक बड्डल, भीमसीका गांव निवासी चालक आबिद, सिटोरवास निवासी स्वरूप, आलमपुर निवासी जावेद व कल्ली टाटा-407 में गायों को भरकर ले जाने वाले हैं। इसके बाद वह अपने साथी मनोज, सुनील, महेश, प्रेम व मोहित के साथ स्यारोली गांव के निकट पहुंच गए और नाकाबंदी कर दी।
November 17, 2020

नगर निगम चुनाव:5 नगर निगमों में जल्द बनेंगे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर

नगर निगम चुनाव:5 नगर निगमों में जल्द बनेंगे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर

चंडीगढ़ : प्रदेश के पांच नगर निगमों में जल्द ही सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनाए जाएंगे। इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने करनाल, यमुनानगर, हिसार, रोहतक, पानीपत नगर निगम के आयुक्तों को दोनों पदों के लिए तुरंत प्रभाव से चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि पांचों नगर निगमों में 16 दिसंबर 2018 को मेयर पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव हुए थे। 27 दिसंबर 2018 को विजेता मेयर की नोटिफिकेशन जारी हो गई थी।
नियमानुसार मेयर चुनाव के 60 दिन के अंदर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जरूरी है। कभी कोरोना तो कभी अन्य चुनाव के चलते नगर निगमों में अब तक यह पद खाली हैं।

Monday, November 16, 2020

November 16, 2020

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईड द्वारा चलाया *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईड द्वारा चलाया *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईडस जिला जीन्द की कार्यकारिणी टीम  जिला सचिव श्री वेदपाल सुबेदार , DOC डा. सुशील आर्य के नैत्रीत्व में रोवर / रैंजर टीम ईन्चार्ज गौतम सत्यराज  और सभी रोवर / रैजर  द्वारा दिपावली पर्व पर *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान के अन्तर्गत जिले की गरिब बस्तियों मे वर्द्ध और दिव्यांग लोगो के साथ मिलकर त्यौहार मनाया । इस दोरान मिठाई बांटी गई और बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को पुस्तक और पैन उपहार स्वरूप दिये गये । जिले के साथ साथ गांव ढिगाना के ग्रामीण क्षेत्र मे भी मिठाई बाटंकर और पुस्तक बांटकर इस अभियान को पुरा किया गया । इसी के साथ साथ सभी सेवादारों ने मिलकर  पर्यावरण सरक्षण हेतु पटाखे न जलाने और प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाने की शपत ली । जिले की रोवर/रैंजर टीम नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ लगातार सेवा कार्य करती रहती है । इस अवसर पर रैंजर लवीका , सुमन , प्रिया , शितल , रोवर नवीन , दीपक , आशिष , मनोज, आदि मौजूद रहे।

Sunday, November 15, 2020

November 15, 2020

खट्‌टर की तबीयत बिगड़ी:सांस में तकलीफ के बाद शिमला IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जांच के बाद कहा- मैं अब ठीक हूं

खट्‌टर की तबीयत बिगड़ी:सांस में तकलीफ के बाद शिमला IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जांच के बाद कहा- मैं अब ठीक हूं

चंडीगढ़ / शिमला : हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद वे स्वास्थ्य जांच कराने के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। थोड़ी देर बाद अस्पताल से बाहर निकले खट्‌टर ने खुद को स्वस्थ बताया।

शुक्रवार को हिमाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

मनोहर लाल खट्‌टर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी। शनिवार को उनका हरियाणा लौटने का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का रूटीन चेकअप किया गया है। उनकी सभी रिपोर्ट ठीक है। बता दें कि मनोहर लाल खट्‌टर अगस्त में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
November 15, 2020

जहरीली शराब केस:साइंस इंडस्ट्री में मुंबई से आता है केमिकल एसआईटी आरोपियों को लेकर मुंबई रवाना

जहरीली शराब केस:साइंस इंडस्ट्री में मुंबई से आता है केमिकल एसआईटी आरोपियों को लेकर मुंबई रवाना

अम्बाला : सोनीपत में जहरीली शराब के मामले में अम्बाला से गिरफ्तार किए गए साइंस कारोबारी विजय कुमार और मनीष को एसआईटी पूछताछ के बाद मुंबई ले गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि 3400 लीटर (यानि 17 ड्रम) एथनॉल समेत सप्लाई हुआ केमिकल मुंबई से मंगवाया गया था। आरोपियों के पास अम्बाला में केमिकल स्टोरेज का लाइसेंस भी नहीं मिला है।
ऐसे में ऑथोराइज्ड डीलर की बजाए सीधे एथनॉल बेचने वाले कारोबारियों को पकड़ने के लिए एसआईटी मुंबई पहुंच चुकी है। केमिकल के एक ऑथोराइज्ड डीलर ने बताया कि एथनॉल खरीदने के लिए कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं है। एक मध्यम साइंस यूनिट में एक से दो लीटर एथनॉल की जरूरत होती है। यदि खपत से अधिक मात्रा में एथनॉल की स्टोरेज साइंस इकाई में करनी है तो पेट्रोल पंप की तरह इसका स्टोरेज लाइसेंस लेना जरूरी है।
अम्बाला में करीब तीन ऑथोराइज्ड डीलर हैं जिन्होंने लाइसेंस ले रखा है। सभी साइंस कारोबारी इन्हीं डीलर से एथनॉल खरीदते हैं। लेकिन आरोपी मनीष के साथ जब सोनीपत के नैनातितारपुर गांव स्थित अवैध शराब की फैक्ट्री के मालिक नरेश उर्फ नेशी ने संपर्क किया तो अपनी मोटी कमीशन के साथ एथनॉल सप्लाई करने की डील हो गई थी। इसके बाद साइंस कारोबारी विजय कुमार के साथ मिलकर सोनीपत में एथनॉल सप्लाई करने का खेल खेला गया। आरोपी मनीष के परिजनों ने गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की है।
केमिकल एक्सपर्ट बोले - एथनॉल का लेबोरेटरी में होता है ज्यादा इस्तेमाल, दूसरे कामकाज में बहुत कम
केमिकल एक्सपर्ट का कहना है कि पेट्रोल की ज्वलनशीलता बढ़ाने के लिए भी उसमें एथनॉल डाला जाता है। हरियाणा में पेट्रोल में 5 प्रतिशत एथनॉल मिलाने की अनुमति है, वहीं उत्तर प्रदेश में 10 प्रतिशत। एथनॉल मिलाने पर पेट्रोल में आक्टेन वैल्यू 2.5 प्रतिशत और ऑक्सीजन की क्षमता 3 प्रतिशत बढ़ जाती है। इससे पेट्रोल इंजन में 100 प्रतिशत जलता है। निकलने वाला धुआं भी कम प्रदूषण करता है। सरकार ने एथनॉल की कीमत 38 रुपए प्रति लीटर निर्धारित की हुई है। लेबोरेटरी यूनिट में एथनॉल का ज्यादा इस्तेमाल होता है। साइंस कारोबारी भी अपने कारोबार की आड़ में एथनॉल ज्यादा मात्रा में खरीदता था और उसे जहरीली शराब तैयार करने के लिए अवैध शराब फैक्टरी मालिक को सप्लाई कर देता था।
November 15, 2020

चालान नहीं कोरोना से डरें:पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे, कोई बोला- मैं सरपंच तो किसी ने खुद काे बताया जज का रीडर

चालान नहीं कोरोना से डरें:पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे, कोई बोला- मैं सरपंच तो किसी ने खुद काे बताया जज का रीडर

अम्बाला : काेराेना की रफ्तार दाेबारा तेज हाेनी शुरू हाे गई है। पुलिस ने बाजाराें में नाकाबंदी कर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ मास्क न पहनने वाले लाेगाें के भी चालान किए। जैसे ही महिला थाना पुलिस की टीम सिटी कपड़ा मार्केट में सब इंस्पेक्टर जसविंद्र काैर के नेतृत्व में चालान काटने लगी ताे लाेगाें ने बहाने गिनाने शुरू कर दिए। कई ने ताे अपने-अपने पद के बारे में भी पुलिस काे बताया। एक व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना था।
जब पुलिस ने राेककर उसका चालान किया ताे वह खुद काे सरपंच बताने लगा, लेकिन पुलिस ने 500 का चालान कर ही जाने दिया। यही नाके पर ही दूसरा व्यक्ति बिना मास्क मिला। पुलिस ने चालान करना शुरू किया ताे वह खुद काे राजपुरा में सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) का रीडर बताने लगा। इसी तरह पुलिस ने कई महिलाओं और युवाओं काे भी बिना मास्क के राेका। दाे युवकाें ने अपनी गलती मानी और उन युवाओं ने पुलिस के सामने उठक-बैठक कर माफी मांगी। पुलिस ने तब उन्हें जाने दिया।
महिला थाना से सब इंस्पेक्टर जसविंद्र काैर ने बताया कि पुलिस ने दुकानदाराें काे भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने कर्मचारियाें और ग्राहकाें काे भी मास्क पहनने, साेशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिए कहे। पुलिस नियम ताेड़ने वालाें के चालान करेगी। उनके साथ टीम में हेड कांस्टेबल नवदीप, एलसीटी वर्षा, महिला कांस्टेबल परमजीत माैजूद रहे।

शहर में कई जगह पुलिस तैनात

पुलिस ने मानव चाैक, अग्रसेन चाैक, इंकाे चाैक, जंडली पुल के नीचे नाका लगाया। कई जगहाें पर मास्क न पहनने वालाें के चालान किए गए। सिटी कपड़ा मार्केट में भारी वाहन भी मार्केट के अंदर जा रहे थे। इसे रोकने के लिए भी पुलिस तैनात की।

*सभी सेंटर पर बिजली कर्मियों की ड्यूटी लगाई*

दिवाली में बिजली सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए निगम ने सभी सेंटर पर कर्मचारियाें की ड्यूटी लगाई है। निगम एसई आरके खन्ना ने बताया कि निगम ने बिजली सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं। कर्मचारियाें की सभी सेंटर पर ड्यूटी लगाई गई है।
November 15, 2020

शिक्षा:शोधार्थियों के लिए अनलॉक के पहले फेज में 16 से खोलेगी एमडीयू विवि, 23 से शुरू होगा दूसरा चरण

शिक्षा:शोधार्थियों के लिए अनलॉक के पहले फेज में 16 से खोलेगी एमडीयू विवि, 23 से शुरू होगा दूसरा चरण

रोहतक : एमडीयू में शोधार्थियों के लिए 16 नवंबर से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के बारे में एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी की गई है। एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. एके राजन ने बताया कि पहले चरण में 16 नवंबर से साइंस व टैक्नोलॉजी विषयों के डे-स्कॉलर्स शोधार्थियों को विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों की प्रयोगशालाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
दूसरे चरण में 23 नवंबर से साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी विषयों के हॉस्टलर्स शोधार्थियों को कैंपस में प्रयोगशालाओं में शोध कार्य के लिए प्रवेश दिया जाएगा। डीन प्रो. राजन ने कहा कि हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी व यूजीसी के दिशा-निर्देशों का कैंपस प्रवेश मामले में पूरा पालन किया जाएगा। यह एसओपी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी डिजीटल लर्निंग के तहत ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

*24 काे जारी हाेगी मेरिट सूची*

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 10 अगस्त से संचालित किए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण कार्य का फीडबैक लिया। इस ऑनलाइन बैठक में विभागाध्यक्षों ने ऑनलाइन कक्षाओं बारे फीडबैक दिया।प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष ये सुनिश्चित करे कि किसी भी विद्यार्थी की शैक्षणिक दिक्कत को प्राथमिकता से दूर करें। स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 16 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि है। 24 नवंबर को प्रवेश सूची (मेरिट लिस्ट) जारी की जाएगी।

प्रवेश के लिए जारी होगी एसओपी

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 16 नवंबर के उपरांत एमडीयू कैंपस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों के शोधार्थियों को विभागीय प्रयोगशालाओं में प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) विश्वविद्यालय प्रशासन जारी करेगा। विश्वविद्यालय में परीक्षा समेत विविध शैक्षणिक गतिविधियों पर इस ऑनलाइन बैठक पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एके राजन ने बैठक की कार्य सूची प्रस्तुत की। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु, डीन ऑफ फैकल्टीज, विभागाध्यक्ष, विवि अधिकारी शामिल हुए।
November 15, 2020

सीजन:इस बार दिवाली पर मिठाइयों में दिखे क्वालिटी के साथ नये एक्सपेरीमेंट; काजू पान, मैंगो पेठा और मलाई चाप को ग्राहकों ने किया खूब पसंद

सीजन:इस बार दिवाली पर मिठाइयों में दिखे क्वालिटी के साथ नये एक्सपेरीमेंट; काजू पान, मैंगो पेठा और मलाई चाप को ग्राहकों ने किया खूब पसंद

हिसार : त्योहार के माैके पर खुशियाें का मजा दाेगुना करती है मिठास। बिना मिठाई के त्योहार अधूरी है, क्योंकि दिवाली पर अपनों को मिठाई बांटना ही इसे अपनों का त्योहार बनाता है। हर बार की तरह इस बार भी दिवाली पर मिठाई की खरीदारी के लिए दुकानदारों ने खास व्यवस्था की। सभी दुकानों के बाहर बड़े पंडाल नजर आए। मिठाइयां खरीदने के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। शहर की कुछ मिठाई की दुकानों पर इतनी भीड़ रही जिसकी वजह से स्वाइप मशीन की लिमिट तक पूरी हो गई। वहीं इस बार बंगाली स्वीट्स लोगों के लिए नए टेस्ट के रूप में उभरी। मिठाई विक्रेताओं ने भी क्वांटिटी की बजाय क्वालिटी पर जोर दिया। इस बार मिठाई में दुकानदारों के कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स भी नजर आए जिसका ग्राहकों ने दिल खोलकर स्वागत भी किया।

*काजू में दिखी सबसे ज्यादा वैरायटी, काजू समोसा रहा खास*

अर्बन एस्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स के संचालक शिव कुमार ने बताया कि इस बार काजू से बनी मिठाइयां ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। जिसमें काजू बाइट्स, काजू रोल, काजू खसखस, काजू पान, काजू हनी ड्यू, काजू जलेबी खास रही। इसके साथ ही मिक्स्ड मिठाई को भी लोगों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास स्थित बीकानेर में भी काजू समोसा की खास वैरायटी दिखाई दी। दुकानदार शिव कुमार ने कहा कि आजकल लोग स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क हैं इसलिए शुगर फ्री खजूर पान और अंजीर से बनी मिठाइयों की भी बढ़िया बिक्री हुई।

*स्वीट्स की शॉप पर ग्राहकों का क्वालिटी पर रहा फोकस*

जिंदल चौक स्थित बीकानेर स्वीट्स के संचालक सचिन ने बताया कि इस बार माल उतना ही तैयार हुआ ही जितना बिक सके। पुष्पा काॅम्प्लेक्स के पास स्थित बीकानेर स्वीट्स पर मोती सिंह ने बताया कि इस बार सारी मिठाइयां देसी घी में ताजा तैयार की जा रही है। साथ ही कुछ नए एक्सपेरिमेंट भी नजर आए जिसके चलते विद्युत नगर स्थित सैनी स्वीट्स में मैंगो पेठा, प्योर ड्राई फ्रूट लड्डू, केसर बाइट, मक्खन वड़ा नजर आया तो अर्बन स्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स में काजू पान, बादाम बटर स्कॉच और चेन टोस्ट भी खास पसंद किया गया।

*मलाई चाप और संदेश में खास वैरायटी*

इस बार शहर ने बंगाली मिठाइयों को ज्यादा पसंद किया। इसके चलते लगभग सभी दुकानों पर मलाई चाप और चॉकलेट मलाई चाप की अच्छी सेल रही। अर्बन एस्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स में संदेश की चार वैरायटीज मौजूद रही। इसके साथ स्पंज रसगुल्ला, राजभोग, चम-चम बढ़िया सेल हुई।

Thursday, November 12, 2020

November 12, 2020

बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी विदाई, शहीद की अंतिम यात्रा में जुटे हजारों युवा

बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी विदाई, शहीद की अंतिम यात्रा में जुटे हजारों युवा








भिवानी : दार्जलिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान पवन कुमार को बुधवार को उनके पैतृक गांव दिनोद में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी और उनको सुपुर्द-ए- खाक किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से उपमंडल अधिकारी ना.महेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक सदर वीरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।


भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह भी दिनोद पहुंचे और शहीद पवन कुमार को नमन किया। इससे पहले बीएसएफ वाहन में तिरंगे में लिपटे शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर को गांव के चारों तरफ घुमाया गया। गांव दिनोद निवासी बलवान सिंह के पुत्र बीएसएफ जवान पवन कुमार दार्जलिंग में तैनात थे। तैनाती के दौरान ही उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

बुधवार को बीएसएफ के वाहन में शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर सुबह करीब नौ बजे भिवानी शहर में पहुंचा। यहां से हजारों युवाओं के काफिले के साथ उनको गांव दिनोद ले जाया गया। शहीद पवन अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, पवन तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारों के साथ बीएसएफ का वाहन गांव दिनोद में पहुंचा।

गांव में प्रवेश करने के साथ ही पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर ग्रामीणों ने फूलों की बरसात कर उनको नमन किया। इसके बाद बीएसएसफ की गाड़ी को गांव के चारों तरफ घुमाया गया।

इस दौरान भी हजारों युवाओं ने पवन कुमार की शहादत को नमन किया। पवन को नमन करने वालों की भीड़ इतनी अधिक थी कि गांव के चारों तरफ से घर तक पहुंचने में एक घंटा से भी ज्यादा समय लगा। गलियों में सैंकड़ों महिलाओं, बच्चों व नौजवानों ने पवन कुमार पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बीएसएफ वाहन के आगे-आगे युवाओं की गाड़ी चल रही थी, जिस पर बंदेमातरम, मेरा रंग दे बसंती चौला और संदेश आते हैं आदि देशभक्ति गीत चल रहे थे। हर बच्चे, बूढ़े और जवान में देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही है। गांव के चारों तरफ घूमने के पश्चात पवन कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर पर ले जाया गया।

गांव दिनोद से कोहाड़ जाने वाले सडक़ मार्ग पर तालाब के पास पवन कुमार के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दिल्ली से छावला कैंप से आई बीएसएफ की टुकड़ी ने शहीद पवन कुमार को अपने शस्त्र झुकाकर व हवा में गोली दागकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस दौरान पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, जिला सैनिक बोर्ड से कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह, गांव के सरपंच राजपाल सिंह, जिला पार्षद मनोज यादव, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, हरि सिंह सांगवान, दिलबाग सिंह नीमड़ी, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान, पूर्व सरपंच विनोद कुमार, सूबेदार अतर सिंह, मन्नू नंबरदार, एडवोकेट राजेश जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने पवन कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी।