Breaking

Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts

Thursday, November 12, 2020

November 12, 2020

हरियाणा सरकार 2 हजार रिटेल आउटलेट खोलेगी, जानें कब होगा शुभारंभ

हरियाणा सरकार 2 हजार रिटेल आउटलेट खोलेगी, जानें कब होगा शुभारंभ

चंडीगढ़ : युवाओं को उद्यमी के तौर पर विकसित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 11 फरवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर रिटेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार की सोच अंत्योदय की भावना के अनुरूप हरियाणा के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रिटेल आउटलेट स्थापित करने के संबंध में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक बैठक में लिया गया। इस बैठक में कृषि मंत्री  जे पी दलाल व सहकारिता मंत्री बनवारी लाल भी उपस्थित थे। बैठक में प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से आमंत्रित एजेंसी का चयन किया गया।

प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 और शहरी क्षेत्र में 500 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा आउटलेट तैयार करके युवाओं को दिए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्रेंचाइजी पॉलिसी में प्रावधान भी किया जाएगा।
November 12, 2020

जींद में महिला ने चार साल तक लगातार रेप करने का लगाया आरोप, पति की हो चुकी है मौत

जींद में महिला ने चार साल तक लगातार रेप करने का लगाया आरोप, पति की हो चुकी है मौत

जींद : जींद के एक सेक्टर की महिला ने एक शख्स पर चार साल तक जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। 42 वर्षीय महिला का आरोप है कि सोमनाथ मंदिर के पास रहने वाले कर्मबीर ने उसके साथ चार सालों तक ज्यादती कर दुष्कर्म किया और अब उसे छोड़ दिया है।

महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पति की करीब चार साल पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद आरोपी कर्मबीर के साथ उसकी जान पहचान हो गई थी, जिसके बाद आरोपी उसके साथ मेलजोल बढ़ाकर उसके पास आने जाने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कर्मबीर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । आरोपी ने महिला को प्रलोभन देकर करीब चार साल तक अपने घर में रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। अब पीड़िता को घऱ से निकाल दिया।

इस मामले में महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला और पुरुष रिलेशनशिप में रह रहे थे और अब महिला ने अपने साथी पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

November 12, 2020

दरार:पत्नी और बेटी को दी जान से मारने की धमकी, महिला ने कहा- पति का मेरी बहन की बेटी से है अवैध संबंध

दरार:पत्नी और बेटी को दी जान से मारने की धमकी, महिला ने कहा- पति का मेरी बहन की बेटी से है अवैध संबंध

पानीपत :पत्नी से विवाद के कारण जेल में रह चुके आरोपी पति ने पत्नी और बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने पत्नी के वॉट्सऐप पर अवैध हथियार के साथ फोटो भी भेजी है। इस संबंध में आरोपी की पत्नी ने एसपी मनीषा चौधरी से पति की शिकायत की है। इसके बाद एसपी के आदेश पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसकी सगी बहन की बेटी के साथ उसके पति का अवैध संबंध है। विरोध करने पर पति रोजाना उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने पति के खिलाफ 14 अगस्त को केस दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी हाल में ही जेल से बाहर आया है।
महिला ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद उसके पति ने अवैध हथियार के साथ मेरे वॉट्सऐप पर फोटो भेजी। वॉट्सऐप में मुझे और 11 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने बताया कि पहले भी वह उसे और बेटी को अपराधी नीरज बवाना के नाम से डराता रहा है। फिलहाल, महिला अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही है। महिला ने बताया कि उसका पति न तो ससुराल में रहने देता है और न ही कोई खर्च देता है।

पिता का दिलाया मकान भी बेच दिया

महिला ने बताया कि शादी के बाद वह पति के साथ किराए के मकान में रही थी। तब महिला ने अपने पिता से कहकर दत्ता कॉलोनी में करीब 60 गज का मकान लिया। आरोप है कि मकान बेचने के लिए उसके पति ने एडवांस लिया और गायब हो गया। कुछ दिन बाद मात्र 4.30 लाख रुपए में मकान बेच दिया।

*महिला ने कहा- बेटे को भी मेरे खिलाफ कर दिया*

महिला का 14 साल का बेटा अपने पिता के साथ रहता है। महिला ने बताया कि करीब 20 दिन से वह मायके में है। तब बेटी के गर्म कपड़े नहीं लाई थी। अब कपड़े लेने ससुराल पहुंची तो बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला। बेटे ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली और मुझ पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट तक नहीं खुला था। पुलिस ने गेट खुलवाकर बेेटी के कपड़े दिलाए और बेटे को समझाया।
November 12, 2020

दीपावली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*

*दीपावली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*

जींद :( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीन्द में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने रंगोली बनाकर दीपावली उत्सव को मनाया साथ ही दीप सज्जा करके स्वदेशी की सोच को आगे बढ़ाया विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली भारत का प्रसिद्ध त्योहार है आपसी भाईचारे प्रेम वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान के आगमन पर दीपोत्सव हम दिवाली के रूप में मनाते हैं यह हिंदू सनातन परंपरा के लिए गौरव का विषय है और इस पर्व को बालक अपनी कलात्मक क्षमता के साथ विद्यालय में अपनी रंगोली व अन्य माध्यमों से प्रस्तुति देकर अपने गुणों का विकास कर रहे हैं विद्यालय समय समय पर ऐसे आयोजन करता है जिसमें बालकों के  बौद्धिक वैचारिक रचनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ाया जा सके इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति सरत अत्री ने सभी अध्यापकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

November 12, 2020

वकील पर 50 हजार रुपए लेने का आरोप:दिन में बिना एफआईआर एडवोकेट को हिरासत में लेने पर वकीलों का कैंट थाने में हंगामा, शाम को एफआईआर दर्ज

वकील पर 50 हजार रुपए लेने का आरोप:दिन में बिना एफआईआर एडवोकेट को हिरासत में लेने पर वकीलों का कैंट थाने में हंगामा, शाम को एफआईआर दर्ज

अम्बाला : एसडीएम कार्यालय परिसर से बुधवार सुबह 11 बजे कैंट पुलिस एडवोकेट कमल धाम को उनके चेंबर ले गई। बिना किसी एफआईआर या नोटिस के वकील को कई घंटे तक थाने में बैठाए रखने की बात फैली तो बार एसोसिएशन के प्रधान इकबाल सिंह व निवर्तमान प्रधान रोहित जैन के नेतृत्व में काफी वकील कैंट थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। यहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। शाम को 5:30 बजे लिखित में सूचना दी गई कि वकील के खिलाफ आपराधिक साजिश (धारा 120बी) और जबरदस्ती वसूली ( धारा 384) का केस दर्ज किया है।
बीडी फ्लोर मिल के पीछे लक्ष्मी नगर निवासी रमेश सैनी की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में एडवोकेट धाम पर रजिस्ट्री की एवज में 50 हजार की वसूली करने का आरोप है। शिकायत में सैनी ने खुद को भाजपा वर्कर बताया है। एडवोकेट धाम ने कहा कि वह तो शिकायतकर्ता को जानते तक नहीं और पुलिस ने भी पूरा मामला नहीं बताया है। बार के निवर्तमान प्रधान रोहित जैन ने कहा कि वकील नियम और कानून की पालना करता है।
इसलिए उसे सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस देकर जांच के लिए बुलाना चाहिए था। पुलिस ने ऐसा न करके उन्हें बंधक बनाकर थाने में धमकाया। वकीलों के विरोध के बाद डीएसपी कैंट रामकुमार थाने में पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि वह खुद इस मामले की जांच करेंगे। यदि वकील दोषी पाया गया तो 100 आदमियों के बीच से भी गिरफ्तार करके ले आएंगे। डीएसपी के आश्वासन के बाद वकीलों के साथ आरोपी वकील भी थाने से चला गया।

शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री की तारीख व एसडीएम व तहसीलदार के नाम का खुलासा नहीं किया

बेटे गौरव सैनी की फैक्ट्री लगाने को लेकर एक प्लाॅट छोटा खुड्डा में खरीदा था। विक्रेता से इकरारनामा होने पर पैसे का इंतजाम करके तहसीलदार ऑफिस गए। जहां बताया गया कि प्लाॅट की रजिस्ट्री नहीं हो सकती। बाहर बैठे डीड राइटर के जरिए रजिस्ट्री हो जाएगी। बाहर एडवोकेट कमल धाम ने कहा कि सरकारी खर्च के अलावा 50 हजार रुपए लगेंगे, बिना पैसे दिए रजिस्ट्री नहीं होगी। मैंने वकील को कहा कि मैं भाजपा का वर्कर हूं, पैसे क्यों दूं। वकील ने बिना पैसे रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। फैक्ट्री शुरू करनी थी, इसलिए मजबूरी में धाम को 50 हजार रुपए दिए। पैसे देने के बाद प्लाॅट की रजिस्ट्री हुई। पैसे वसूलने की शिकायत तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार को करनी चाही तो सुनवाई करने की बजाय डरा दिया। अब गृहमंत्री अनिल विज को यह बात बताई तो मंत्री ने तहसीलदार को जांच के लिए आदेश दिए हैं। -जैसा शिकायतकर्ता रमेश सैनी ने एफआईआर में लिखवाया

सवा साल पहले हुई रजिस्ट्री, तब दर्शन बिश्नोई तहसीलदार व सुभाष सिहाग एसडीएम थे

बताया जा रहा है कि जिस रजिस्ट्री का एफआईआर में जिक्र है, वह करीब सवा साल पहले की है। तब कैंट में दर्शन बिश्नोई तहसीलदार थे और सुभाष सिहाग कैंट के एसडीएम। बिश्नोई अब एचसीएस प्रमोट होकर जगाधरी में एसडीएम हैं जबकि सिहाग 11 दिन पहले रिटायर हो चुके हैं। बताते हैं कि रजिस्ट्री के बाद इंतकाल में दिक्कत आने से मामला बढ़ा। बुधवार को इस मामले में मंत्री अनिल विज ने कई अधिकारियों पर नाराजगी जताई, उसी के बाद पुलिस ने इतनी तेजी दिखाई कि एफआईआर से पहले ही वकील को थाने ले गई।

*मैंने 4 साल में किसी को नहीं धमकाया: सिहाग*

मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई थी। मैंने 4 साल के कार्यकाल में किसी को डराया-धमकाया नहीं। पता नहीं अब किस आधार पर मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगा रहा है। सुभाष सिहाग, रिटायर्ड एसडीएम

*जब रजिस्ट्री हो गई तो क्या मामला रह गया: बिश्नोई*

ऐसा कोई मामला मेरी नॉलेज में नहीं है। वैसे भी रजिस्ट्री होने के बाद क्या मामला रह जाता है? मुझे याद नहीं कि कोई ऐसा व्यक्ति शिकायत लेकर मुझे मिला था। दर्शन बिश्नोई, तत्कालीन तहसीलदार (वर्तमान में एसडीएम जगाधरी)
November 12, 2020

आवागमन हुआ बाधित:हर्बल पार्क की लाइन से लीक हुआ पानी, दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की मिट्टी 10 फीट तक धंसी, रास्ता किया बंद

आवागमन हुआ बाधित:हर्बल पार्क की लाइन से लीक हुआ पानी, दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की मिट्टी 10 फीट तक धंसी, रास्ता किया बंद

जींद : मिनी बाईपास पर बने अंडरपास के नजदीक उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा बनाई गई सड़क के नीचे से मिट्टी 10 फीट तक धंस गई। गनीमत यह रही कि उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। मिट्टी धंसने का कारण नजदीक हर्बल पार्क में नहरी पानी सप्लाई के लिए बनाए गए मैनहोल में लीकेज हो रहा है।

मिट्टी धंसने की सूचना नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के जेई सत्यवीर और जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ सतीश नैन, नगर परिषद के एमई भूपेंद्र अहलावत मौके पर पहुंच गए। अधिकारी एक-दूसरे पर इसका दोष डालते रहे और इस हादसे से अंजान बनते दिखे। हादसे न हो, इसके लिए रोड को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया।
सोमवार को पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा यहां पर सड़क बनाने का काम किया गया था। इससे पहले यहां कुछ माह पूर्व नगर परिषद ने 29 फीट गहराई पर बरसाती पाइप लाइन बिछाने का काम किया था। लंबे समय से नगर परिषद का काम पूरा हो चुका था और उसके बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क बनानी थी। सोमवार को पीडब्ल्यूडी ने यहां पर सड़क बनाने का काम किया था, लेकिन 48 घंटे में ही अंडरपास के पास बनी सड़क धंस गई। नजदीक ही हर्बल पार्क में नहरी पानी सप्लाई के लिए मैनहोल बनाया गया था।
इस मैनहोल को नगर परिषद द्वारा अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन दबाने के चलते हटाया गया था। दोबारा नगर परिषद ने इसका निर्माण भी कराया था, लेकिन बुधवार को मैनहोल की लाइन लीक हो गई और धीरे-धीरे पानी मिट्टी में रिसता चला गया। इसके बाद सड़क के नीचे की मिट्टी धंस गई और यहां पर गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत यह थी कि उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

यह लाइन हमारी नहीं : एसडीओ

अंडरपास के पास जो मैनहोल बना है, वहां से नहरी पानी हर्बल पार्क को सप्लाई होता है। यह हर्बल पार्क के अधिकारी ही बता सकते हैं कि लीकेज कैसे हुई? सतीश नैन, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, जींद।

पाइप डालने का काम पूरा, पीडब्ल्यूडी बना रहा सड़क

हमारा पाइप लाइन डालने का काम कुछ माह पहले पूरा हो चुका है। 29 फीट में कुछ मिट्टी नीचे जाती है। अब यहां पीडब्ल्यूडी सड़क बना रहा है। मिट्टी को पानी मिला होगा, तभी वह धंस गई है। यह काम पीडब्ल्यूडी देखेगा। भूपेंद्र अहलावत, एमई, नगर परिषद, जींद।

*जिस विभाग की गलती, उसे दिया जाएगा नोटिस*

दो दिन पहले ही सड़क बनाई थी, लेकिन मैनहोल में पानी लीकेज के कारण मिट्टी बैठ गई। इसमें जिस विभाग की गलती होगी, उसे नोटिस जारी किया जाएगा और यह काम उसी से करवाया जाएगा। सत्यवीर, जेई, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर।
November 12, 2020

बरोदा उपचुनाव पर सीएम-डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया:पूरे वोट मिलते तो 80 हजार होते

बरोदा उपचुनाव पर सीएम-डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया:पूरे वोट मिलते तो 80 हजार होते: मनोहर लाल, दुष्यंत ने कहा- दोनों पार्टियां लड़ीं, तभी 50 हजार मिले

चंडीगढ : बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी की हार के बाद सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में मीडिया से बात की। जजपा के सहयोग के सवाल पर सीएम ने कहा कि यदि पूरे वोट मिलते तो हमारे प्रत्याशी के 80 हजार तक वोट होते। लेकिन किसी पार्टी या आदमी के कहने से पूरा वोट ट्रांसफर नहीं होता। स्वाभाविक है कि पोलराइजेशन होती है तो वोट थोड़ा इधर-उधर होता है।
एक पार्टी जिसे पूरा वोट मिलता है, उसके कहने पर हर आदमी ट्रांसफर हो जाए, ऐसा कभी नहीं होता। हालांकि कुछ लाभ जरूर मिलता है। पिछली बार हमारे 37 हजार वोट थे। इस बार 50 हजार से ज्यादा हैं। वहीं, जजपा का वोट भाजपा को नहीं शिफ्ट हाेने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा 50 हजार से अधिक वोट मिलने का मतलब है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। यह तो कांग्रेस की सीट थी। अगर गठबंधन की होती और हम हार जाते तो कह सकते थे कि जनता ने सपोर्ट नहीं किया।
November 12, 2020

राजनीति:निगम चुनाव में फीडबैक ले भाजपा की तर्ज पर सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस

राजनीति:निगम चुनाव में फीडबैक ले भाजपा की तर्ज पर सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस

चंडीगढ : बरोदा उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस अब शहरी सरकार के चुनाव सिंबल पर लड़ सकती है। हालांकि कांग्रेस जल्दबाजी से फैसला लेने के मूड में नहीं है। इसलिए सबसे पहले अंबाला और पंचकूला नगर निगम चुनाव के लिए फीडबैक लेने को एक-एक सलाहकार समिति का गठन किया है।

यह समिति क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनसे बातचीत करेगी और सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर भी चर्चा करेगी। समिति चर्चा से सामने आने वाली रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को सौंपेंगी। जिसके बाद ही सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने का आखिरी निर्णय होगा।
अंबाला और पंचकूला कुमारी सैलजा के परंपरागत संसदीय क्षेत्र में ही आते हैं। इसलिए उन्होंने सबसे पहले यहीं पर ही कार्यकर्ताओं और लोगों की नब्ज टटोलने के लिए समितियां बनाई है। हालांकि इनके साथ ही सोनीपत नगर निगम के भी चुनाव होने हैं। इधर, भाजपा नगर निगमों के चुनाव पहले से ही सिंबल पर लड़ रही है। ऐसे में एक बार फिर वह अपने अधिकृत प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। सिंबल पर लड़े पिछले पांच नगर निगमों के चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
पूर्व में हुए पांच नगर निगमों के चुनाव के वक्त तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी सिंबल पर ही कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने के पक्ष में थे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने अभी समितियों का गठन किया है। ये समितियों उम्मीदवारों से लेकर सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर भी लोगों से चर्चा करेगी। जो फीडबैक आएगा, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। वे इस बारे में फैसले को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे।
November 12, 2020

गौरक्षकों पर हमला:गाड़ी में भरकर गायों को ले जा रहे तस्करों ने गौरक्षकों पर की फायरिंग

गौरक्षकों पर हमला:गाड़ी में भरकर गायों को ले जा रहे तस्करों ने गौरक्षकों पर की फायरिंग

फरीदाबाद : आदर्श नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में बुधवार सुबह गौरक्षकों और तस्करों का आमना सामना हो गया। बचने के लिए तस्करों ने फायरिंग करते हुए गाड़ी छोड़ फरार होने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। उसमें सात गाएं भरी हुई थीं। इसमें से एक की मौत हो गई। गौरक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात तस्करों पर केस दर्ज कर लिया है।

तस्कर महेंद्रा पिकअप गाड़ी में आए थे। ये गाड़ी पलवल में शहजाद के नाम से पंजीकृत है। बुधवार सुबह करीब सवा चार बजे महेंद्रा पिकअप में 4-5 गौतस्कर सेक्टर 62 आशियाना के पास सड़कों के किनारे बैठी गायों का उठाकर डाल रहे थे। तभी गौरक्षा युवा वाहिनी के सदस्य अशोक बाबा, हेमंत, विकास शर्मा, पंकज, पवन बैसला आदि वहां पहुंच गए।

Tuesday, November 10, 2020

November 10, 2020

दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया:2 बार तीन तलाक और हलाला की शिकार हुई पत्नी, आठ आरोपियों पर केस

दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया:2 बार तीन तलाक और हलाला की शिकार हुई पत्नी, आठ आरोपियों पर केस

जिले में एक महिला दो बार तीन तलाक व दो बार हलाला की शिकार हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है। जिसकी शादी 14 अप्रैल 2012 को नूंह शहर में रहने वाले अब्दुल समी उर्फ ख्वाजा पुत्र रफीक अहमद के साथ हुई। पीड़िता ने पुलिस शिकायत दी कि ससुराल पक्ष दहेज को लेकर मारपीट व परेशान कर रहे थे।

दहेज में स्कॉर्पियों गाड़ी व 5 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। 2017 में पति अब्दुल समी ने दहेज की मांग पूरी न करने पर मेरी मौजूदगी में पिता को फोन पर तीन बार तलाक बोलकर कर तलाक दे दिया। इसके बाद मायके पहुंचने पर सास, ससुर, देवर, ननद, नन्देव घर पर आए और कहा कि अभी तलाक नहीं हुआ। पिता से कहा कि अपनी बेटी (पीड़िता) को बड़कली निवास पर भेज दो। बड़कली निवास पर पहुंचने पर रात को नन्देव जावेद कमरे में घुस गया और दुष्कर्म किया।

सुबह इस बारे सास, ननद आदि को बताया तो कहा कि तुम्हारा नन्देव के साथ हलाला के तौर पर निकाह कराया। अब इस बारे किसी को नहीं बताना। भविष्य में फिर इस तरह की घटना नहीं होगी। पीड़ि kता ने कहा कि बड़कली निवास पर 4 महीने तक घर के अंदर कैद रखा। फिर ससुराल नूंह में लेकर आए और ससुर ने पति के साथ पुन: निकाह पढ़ाया।

फिर दोबारा ऐसा ही हुआ। वहीं इस मामले में सिटी थाना नूंह ने पीड़िता की शिकायत पर पति अब्दुल समी उर्फ ख्वाजा, ससुर डॉ रफीक अहमद, सास जाकरा, देवर भावदीन, ननद तमन्ना, यासमीन निवासी नूंह शहर, ननद साहिना, नन्देव जावेद निवासी बडक़ली के खिलाफ 5 नवंबर को विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
November 10, 2020

गुरुग्राम में एनकाउंटर:पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर रोहित; दो पुलिसकर्मी समेत तीन गंभीर रूप से घायल

गुरुग्राम में एनकाउंटर:पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर रोहित; दो पुलिसकर्मी समेत तीन गंभीर रूप से घायल

गुरुग्राम के गुर्जर इलाके में मंगलवार सुबह हुए एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर 23 साल का रोहित उर्फ लंबू मारा गया। वहीं एक अन्य गैंगस्टर सत्येंद्र पाठक और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के बाद गैंग का संचालन रोहित ही कर रहा था। पुलिस को कई साल से उसकी तलाश में थी। फरीदाबाद में कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की हत्या के मामले में रोहित वांछित था।

घेराबंदी के बाद दोनों ओर से हुई फायरिंग


कुछ महीने पहले ही रोहित ने बिलासपुर इलाके में एक कारोबारी के ऊपर फायरिंग की थीं। इस बीच मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दोनों गैंगस्टर सफेद रंग की स्विफ्ट कार से घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने दोनों को घेर लिया। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। गोलीबारी में रोहित मौके पर ही मारा गया, वहीं सत्येंद्र के पैर में गोली लग गई। फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है।

गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल ने बताया कि एनकाउंटर में दोनों तरफ से 10 राउंड फायरिंग हुई है। रोहित गैंगस्टर राजेश भारती गैंग का प्रमुख सदस्य भी रहा था। रोहित को अपराध की दुनिया में लोग लंबू के नाम से जानते थे।
November 10, 2020

बाल-बाल बचीं जिदंगियां:बहादुरगढ़ में फुटवियर फैक्टरी में लगी भीषण आग, तैयार और कच्चा माल जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान

बाल-बाल बचीं जिदंगियां:बहादुरगढ़ में फुटवियर फैक्टरी में लगी भीषण आग, तैयार और कच्चा माल जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान


बाल-बाल बचीं जिदंगियां:बहादुरगढ़ में फुटवियर फैक्टरी में लगी भीषण आग, तैयार और कच्चा माल जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान

बहादुरगढ़ में फुटवियर फैक्टरी में से उठता धुंआ

फैक्टरी में कारीगर नहीं आए थे, इसलिए अभी काम शुरू नहीं हुआ था
आग बुझाने को रोहतक और झज्जर से भी बुलाई गई फायर ब्रिगेड

हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में मंगलवार को फुटवियर की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। घटना में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। क्योंकि फैक्टरी में रखा तैयार और कच्चा माल दोनों जलकर राख हो गया है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन गनीमत रही कि जानी नुकसान नहीं हुआ।

सेक्टर-17 हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना एवं विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) द्वारा विकसित किया गया है। इसी सेक्टर के प्लाट नंबर 271 में एक्सिओन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फुटवियर फैक्टरी चल रही थी। मंगलवार की सुबह इस फैक्टरी में अचानक आग लग गई।

गनीमत रही कि उस वक्त फैक्टरी में कोई कारीगर नहीं था, क्योंकि अभी काम शुरू नहीं हुआ था। वरना बड़ा हादसा होता और कई जानें जातीं। लेकिन आग लगने से फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग फैक्टरी के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी।

आग लगने की खबर लोगों ने दमकल विभाग को दी। मालिक आकाश बंसल भी मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की गाड़ियों न मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग बुझाई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना ऊपर की मंजिल में भी आग लग सकती थी।

आग बुझाने में आसपास रहने व काम करने वाले लोगों ने भी सहयोग किया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बहादुरगढ़ से ही आई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां कम पड़ गई। ऐसे में फिर रोहतक और झज्जर से भी गाड़ियां बुलाई गईं, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
November 10, 2020

हरियाणा उपचुनाव परिणाम LIVE:बरोदा में मतगणना जारी 15वें राउंड में भी कांग्रेस को बढ़त, इंदुराज 7831 वोटों से आगे; योगेश्वर दत्त पिछड़े

हरियाणा उपचुनाव परिणाम LIVE:बरोदा में मतगणना जारी


हरियाणा के 33वीं विधानसभा बरोदा का सिरमौर चुनने के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लगा दी गई है। उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। भाजपा-जजपा गठबंधन से पहलवान योगेश्वर दत्त, कांग्रेस से इंदुराज नरवाल, इनेलो से जोगेंद्र मलिक, लोसुपा से राजकुमार सैनी सहित 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब इंदुराज जीतेंगे या योगेश्वर दत्त यह दोपहर तक तय हो जाएगा।

इस बार बरोदा उपचुनाव केवल हार-जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि तीनों पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और इनेलो के बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। कई दिग्गज नेताओं का कद भी तय होगा। कांग्रेस जीती तो हुड्‌डा पिता पुत्र की साख बची रहेगी। बरोदा हलका पहले इनेलो का गढ़ था, लेकिन 2009 से इस पर कांग्रेस का राज है। लेकिन बरोदा को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है। ऐसे में अगर कांग्रेस प्रत्याशी जीतते हैं तो हुड्‌डा का रुतबा बढ़ेगा।

15 वे राउंड के बाद

कांग्रेस : 45779

भाजपा : 37948

इनेलो : 4092

लोसपा : 4435

पहले राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 1020 वोटों से आगे चल रहे थे। 2595 वोट इंदुराज नरवाल को, 202 जोगेंद्र मलिक को, 1575 योगेश्वर दत्त को, 14 इंद्र सिंह को और 250 राजकुमार सैनी को मिले। 27 नोटा हुए और कुल 4710 वोटों की गिनती हुई।

दूसरे राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 672 वोटों से आगे चल रहे थे। 5322 वोट इंदुराज नरवाल को, 4660 योगेश्वर दत्त को, 899 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 701 मिले। 61 नोटा हुए और कुल 11827 वोटों की गिनती हुई।

तीसरे राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 2049 वोटों से आगे चल रहे थे। 8708 वोट इंदुराज नरवाल को, 6659 योगेश्वर दत्त को, 1100 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 991 मिले। 84 नोटा हुए और कुल 17792 वोटों की गिनती हुई।

चौथे राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 2843 वोटों से आगे चल रहे थे। 11504 वोट इंदुराज नरवाल को, 8661 योगेश्वर दत्त को, 1280 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 1138 मिले। 100 नोटा हुए और कुल 22968 वोटों की गिनती हुई।

पांचवें राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 3206 वोटों से आगे चल रहे थे। 14942 वोट इंदुराज नरवाल को, 11736 योगेश्वर दत्त को, 1780 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 1439 मिले। 145 नोटा हुए और कुल 30422 वोटों की गिनती हुई।

छठे राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 3842 वोटों से आगे चल रहे थे। 17827 वोट इंदुराज नरवाल को, 13985 योगेश्वर दत्त को, 2065 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 1582 मिले। 159 नोटा हुए और कुल 36048 वोटों की गिनती हुई।

सातवें राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 5217 वोटों से आगे चल रहे थे। 20834 वोट इंदुराज नरवाल को, 15617 योगेश्वर दत्त को, 2369 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 2719 मिले। 189 नोटा हुए और कुल 42224 वोटों की गिनती हुई।

आठवें राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 5217 वोटों से आगे चल रहे थे। 23554 वोट इंदुराज नरवाल को, 17652 योगेश्वर दत्त को, 2584 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 2870 मिले। 208 नोटा हुए और कुल 47416 वोटों की गिनती हुई।

नौंवे राउंड में कांग्रेस के इंदुराज 8191 वोटों से आगे चल रहे थे। 28169 वोट इंदुराज नरवाल को, 19978 योगेश्वर दत्त को, 2886 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 3054 मिले। 245 नोटा हुए और कुल 54959 वोटों की गिनती हुई।

10वें राउंड में भी कांग्रेस के इंदुराज 9117 वोटों से आगे चल रहे थे। 31723 वोट इंदुराज नरवाल को, 22606 योगेश्वर दत्त को, 3153 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 3279 मिले। 263 नोटा हुए और कुल 61722 वोटों की गिनती हुई।

11वें राउंड में भी कांग्रेस के इंदुराज 10330 वोटों से आगे चल रहे थे। 35301 वोट इंदुराज नरवाल को, 24971 योगेश्वर दत्त को, 3241 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 3548 मिले। 293 नोटा हुए और कुल 68117 वोटों की गिनती हुई।

12वें राउंड में भी कांग्रेस के इंदुराज 9483 वोटों से आगे चल रहे थे। 37614 वोट इंदुराज नरवाल को, 28131 योगेश्वर दत्त को, 3550 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 3561 मिले। 320 नोटा हुए और कुल 74111 वोटों की गिनती हुई।

13वें राउंड में भी कांग्रेस के इंदुराज 9553 वोटों से आगे चल रहे थे। 40727 वोट इंदुराज नरवाल को, 31174 योगेश्वर दत्त को, 3732 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 3817 मिले। 344 नोटा हुए और कुल 80698 वोटों की गिनती हुई।

14वें राउंड में भी कांग्रेस के इंदुराज 9938 वोटों से आगे चल रहे थे। 43409 वोट इंदुराज नरवाल को, 33471 योगेश्वर दत्त को, 4092 राजकुमार सैनी और जोगेंद्र सिंह मलिक को 3899 मिले। 365 नोटा हुए और कुल 86185 वोटों की गिनती हुई।

इसलिए आई उपचुनाव की नौबत

दरअसल, 12 अप्रैल 2020 को बरोदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक श्रीकृष्ण हुड्‌डा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह लगातार तीसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

ये 14 प्रत्याशी हैं मैदान में


योगेश्वर दत्त, भाजपा
इंदुराज नरवाल, कांग्रेस
जोगेंद्र मलिक, इनेलो
राजकुमार सैनी, लोसुपा
इंद्र सिंह, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी
सुमित चौधरी, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
सोनू चोपड़ा, भारतीय जनराज पार्टी
कमलजीत, निर्दलीय
गुलशन, निर्दलीय
प्रवीन कुमार, निर्दलीय
रामफल शर्मा, निर्दलीय
शक्ति सिंह हुड्डा, निर्दलीय
संत धर्मवीर चोटीवाला, निर्दलीय
सरोजबाला, निर्दलीय

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

प्रेम विवाह करने पर दो समुदाय में तनाव, डर के मारे कई लोग कर गए गांव से पलायन

प्रेम विवाह करने पर दो समुदाय में तनाव, डर के मारे कई लोग कर गए गांव से पलायन

कैथल : पाई क्षेत्र के गांव तितरम में दो समुदाय में प्रेम विवाह  के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुये कैथल के एस डी एम संजय कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र सिंह सांगवान ने दोनों समुदाय की एक बैठक ली और भाईचारा बनाये रखने की अपील की।
गौरतलब है कि गांव के दलित समुदाय के लड़के ने राजनीतिक रसूख रखने वाले एक स्वर्ण समुदाय की लड़की को भगाकर उससे चंडीगढ़ के पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में शादी कर ली। बाद में इस प्रेमी जोडे़ ने न्यायालय से अपनी सुरक्षा मांगते हुए कैथल  के सेफ हाऊस में शरण ली है।
शादी से दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुये एसडीएम संजय कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सांगवान ने दोनों समुदायों की बैठक तितरम थाना में ली। उन्होंने बताया की अब लड़का लड़की अपनी मर्जी से विवाह कर सकता है।

इस बारे में कानून बन गया है। जिस कारण कोई भी कानून अपने हाथ में न ले। इस पर गांव में शांन्ति तो बनी हुई है, परन्तु स्थिति तनावपूर्ण है। दलित समुदाय के करीब आध दर्जन लोग अपने घरों को ताला लगाकर गांव छोड़कर चले गये।
*स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस की नियुक्ति लगाई गई है : थाना प्रभारी*
तितरम थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गांव में स्थिति ठीक है और गांव में शान्ति बनाये रखने के लिये पी सी आर व पुलिस की स्थायी डयूटी लगाई गई है। गांव छोड़कर जाने की उनके पास कोई सूचना नही है। एक आध कोई इधर उधर चला भी गया होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस पल-पल पर नजर बनाए हुए है।
November 09, 2020

जहरीली शराब मामला : कच्चा माल लेकर आने वाले को भी किया गिरफ्तार

जहरीली शराब मामला : कच्चा माल लेकर आने वाले को भी किया गिरफ्तार

सोनीपत : जहरीली व अवैध शराब के तस्करों व सप्लायरों  पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। खरखौदा में अवैध शराब बनाने की फैक्टरी के लिए कच्चा माल लेकर आने व तैयार माल सप्लाई करने के आरोपी संतनगर के मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। वह भी शराब तस्करी में यूपी में पकड़ा जा चुका है। वहीं नैना ततारपुर में जहरीली शराब बनाने के आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों से जहरीली शराब के सप्लायर व अवैध शराब तस्करों को भी पकड़ा गया है।
खरखौदा की आदर्श नगर कालोनी के एक मकान में केमिकल से शराब बनाने के मामले में खरखौदा पुलिस ने मुख्य आरोपी गांव थाना कलां के मोहित को पकड़ा है। वह फिलहाल खरखौदा के वार्ड 6 स्थित संत नगर में रहता है। इससे पहले पुलिस ने मूलरूप से खांडा फिलहाल आदर्श नगर निवासी अंकित को केमिकल से शराब तैयार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

शराब फैक्टरी को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खरखौदा पुलिस ने 4 नंवबर की रात को पकड़ा था। अंकित की गिरफ्तारी के बाद अब मोहित को पकड़ा गया था। आरोप है कि मोहित ही कच्चा माल लेकर आता था। जिससे अंकित शराब तैयार करता और मोहित उसे सप्लाई करता था।
वह धारुहेड़ा से शराब तैयार करने का सामान लेकर आए थे। वह धारुहेड़ा से खाली बोतल, ढ़क्कन, सील मशीन, बोतल पर चस्पा करने के लिए रैपर लेकर आया था। जांच में आया है कि मोहित पहले यह धंधा धारुहेड़ा में करता था। उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी इससे पहले वर्ष 2017 में अवैध शराब की गाड़ी समेत शामली में पकड़ा था। तब कई दिन तक जेल में रहा था। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने खरखौदा में अवैध शराब बनाने का गोरखधंधा पहली नवंबर से ही शुरू किया था।
November 09, 2020

मुख्यालय ने मांगी इन्हांसमेंट रिकेलकुलेशन प्रक्रिया पूरी हुई सेक्टरों की फाइनल रिपोर्ट

मुख्यालय ने मांगी इन्हांसमेंट रिकेलकुलेशन प्रक्रिया पूरी हुई सेक्टरों की फाइनल रिपोर्ट

हिसार : एचएसवीपी मुख्यालय ने इनहांसमेंट रिकेलकुलेशन प्रकिया पूर्ण कर चुके सेक्टरों की फाइनल  रिपोर्ट मांगी है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री जल्द ही ऑल सेक्टर रेजिडेनटस वेलफेयर एसोसिएशन से बैठक करेंगे।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि एचएसवीपी मुख्यालय ने पाचों जोनल एडमिनिस्ट्रेटर कार्यालयों से रिकेलकुलेशन प्रकिया पूर्ण कर चुके सभी सेकटरों की रिकार्ड क्रास वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिपोर्ट मांगी है। सभी जोनल कार्यालयों को 9 नवम्बर तक सेकटरों की फाइनल रिपोर्ट भेजनी है।
यदि जोनल स्तर पर रिकार्ड क्रास चेक के बाद कोई त्रुटि नहीं मिली तो जो सीटें जोनल कमेटी व सीए फर्म की स्वीकृति के बाद एचएसवीपी मुख्यालय पहुंची हुई हैं। उन्हे अन्तिम माना जाएगा। हिसार जोन के सेकटरों की रिकेलकुलेशन प्रकिया मार्च माह में पूर्ण हो चूकी है।

वत्स ने बताया कि एसोसिएशन व एचएसवीपी के बीच ब्याज दरों को लेकर विवाद है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार रिकेलकुलेशन प्रकिया के दौरान का ब्याज नहीं लगना चाहिए लेकिन एचएसवीपी नियमों का सरे-आम उल्लंघन कर रिकेलकुलेशन प्रकिया के दौरान का 15 प्रतिशत ब्याज सेकटरवासियों से वसूलना चाहता है। इसी विवाद के कारण दो अक्टूबर को राशि अपडेट का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
हालांकि बाद दो व तीन अक्टूबर को सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिकेलकुलेशन प्रकिया के दौरान का ब्याज नहीं लगाने की सहमति बनी थी। लेकिन एचएसवीपी द्वारा पुन: ब्याज दरों को लागू कर फाइल सीएम की स्वीकृति के लिए भेजी है।
एसोसिएशन के ऐतराज के बाद सीएम ने इस फाइल को स्वीकृति नहीं दी है। जल्द इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बैठक करेंगे। वत्स ने बताया कि मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर पिछले तीन वर्ष में सात बैठकें हो चुकी है तथा नोटिफिकेशन जारी होने से लेकर रिकेलकुलेशन प्रकिया अब अन्तिम चरण में पहुंची है। उम्मीद है कि लम्बे समय से संघर्षरत सेक्टरवासियों को जल्द न्याय मिलेगा।
November 09, 2020

कृषि कानूनों पर आक्रोश जारी:हरियाणा के किसान कल मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे, योगेंद्र यादव बोले- सरकार को एकजुटता से देंगे जवाब

कृषि कानूनों पर आक्रोश जारी:हरियाणा के किसान कल मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे, योगेंद्र यादव बोले- सरकार को एकजुटता से देंगे जवाब

यमुनानगर : स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि किया कि 9 नवंबर को हरियाणा के 34 किसान संगठन करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और 26 -27 नवंबर को पूरे देश के किसान दिल्ली में डेरा डालेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर के लगभग 500 किसान संगठनों ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का गठन किया है और पूरे देश में एक साथ एक जैसा आंदोलन होगा।
रविवार को यमुनानगर में मीडिया से रूबरू हो योगेंद्र यादव ने कहा कि पंजाब का किसान आंदोलन सबको दिखाई दे रहा है, लेकिन देश भर में आंदोलन हो रहे हैं। हरियाणा में भी 5 नवंबर को लगभग सभी जगह सड़कें जाम की गई। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में एक जैसा आंदोलन होगा। देशभर के 500 किसान संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के साथ जुड़ चुके हैं। सरकार किसानों को तबाह करने पर तुली हुई है। 9 नवंबर को किसान मुख्यमंत्री के करनाल आवास पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अब किसानों को पराली के नाम पर 5 साल की जेल और 1 करोड़ का जुर्माना किए जाने की घोषणा की गई है। अब किसान सरकार के इन नियमों का एकजुटता से जवाब देंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री के एमएसपी समाप्त होने पर अपने पद से त्यागपत्र देने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा में धान की 1509 वैरायटी पर एमएसपी नहीं मिला, क्या सरकार ने बाजरा पर एमएसपी दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अब अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए, क्योंकि हरियाणा में कई जगह एमएसपी पर फसल नहीं बिकी है। अब पूरे देश के किसान एक साथ आंदोलन करेंगे और 26 नवंबर को दिल्ली में किसान आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
November 09, 2020

करनाल में दो सड़क हादसे:ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी स्कूटी, खड़े ट्रक से टकराई कार; एक की मौत-दो घायल

करनाल में दो सड़क हादसे:ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी स्कूटी, खड़े ट्रक से टकराई कार; एक की मौत-दो घायल

करनाल : करनाल में शनिवार रात और रविवार सुबह दो सड़क हादसे हुए हैं। इनमें से रात के हादसे में ट्रक की टक्कर से कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बड़ी मुश्किल खंड-खंड हुई कार की बॉडी से निकालकर राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। दूसरी घटना में स्कूटी पर सवार दो लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है।

तरावड़ी के हादसे में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाते आसपास के लोग।


नई अनाज मंडी तरावड़ी के रहने वाले संजीव ने बताया कि उसके पिता राजकुमार तरावडी के राइस मिल में खाना बनाया करते। रविवार शाम को होटल में ड्यूटी के दौरान घर से सूचना मिली कि पिता और उनके दोस्त चेतन जैसी नडाना रोड पर हादसे का शिकार हो गए। उनकी स्कूटी को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जब संजीव मौके पर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी थी।

नेशनल हाईवे पर करनाल शहर के इलाके में क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायल चालक को निकालने की जुगत में लगे लोग।

उधर इससे पहले शनिवार देर रात नेशनल हाईवे पर करनाल शहर के इलाके में एक कार खड़े ट्रक में घुस गई। इसके बाद कार का चालक अंदर बुरी तरह से फंस गया, जिसे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल भेजा। वहां उसका उपचार जारी है, वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
November 09, 2020

नहीं हो रहा बिजली उत्पादन:प्रदेश में बिजली की डिमांड घटने से थर्मल की सातों यूनिट बंद, खाली बैठे हैं कर्मी

नहीं हो रहा बिजली उत्पादन:प्रदेश में बिजली की डिमांड घटने से थर्मल की सातों यूनिट बंद, खाली बैठे हैं कर्मी

चंडीगढ़ :  राज्य सरकार के हरियाणा के सभी थर्मल प्लांट इस वक्त बंद हो गए हैं। कहीं भी बिजली का उत्पादन नहीं हो रहा है। अब डिमांड के अनुसार सप्लाई बाहर से हो रही है। जिसमें प्राइवेट कंपनियों से लेकर सेंट्रल प्लांटों में राज्य का शेयर शामिल है। फिलहाल मौसम बेहतर है और बिजली की खपत कम हो गई। इसलिए बिजली निगम ने प्रदेश के थर्मल की सभी सातों यूनिट बंद कर दी है।
इनमें पानीपत प्लांट की तीन यूनिट, हिसार और यमुनानगर की दो-दो यूनिट शामिल है। राज्य में इस मौसम में करीब 6300 मेगावॉट बिजली की डिमांड है। जबकि राज्य सरकार के पास हरियाणा के थर्मल प्लांटों और बाहर से मिलने वाली कुल 11,948 मेगावॉट इंस्टॉल की क्षमता है।

प्रदेश में बिजली की स्थिति


हरियाणा में 11948 मेगावॉट बिजली इंस्टॉल की क्षमता है। इसमें 2582 मेगावॉट का उत्पादन हरियाणा के थर्मल प्लांटों में होता है। इसके अलावा 846 मेगावॉट भाखड़ा से मिलती है।

3020 मेगावॉट सेंट्रल पावर शेयर यूनिट से आता है। 5500 मेगावॉट बिजली प्राइवेट कंपनियों से हरियाणा खरीद रहा है।

फिलहाल 7200 मेगावॉट बिजली की जरूरत है। उत्पादन से सस्ती बिजली खरीद पर सरकार को पड़ती है।

अधिकांश यूनिट बंद है। क्योंकि डिमांड कम है। हमारे पास करीब 12 हजार मेगावॉट की क्षमता है। बिजली की कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
रणजीत सिंह, बिजली मंत्री।

Thursday, November 5, 2020

November 05, 2020

विधानसभा सत्र में जींद के विकास को लेकर सवाल उठाएंगे विधायक कृष्ण मिड्डा -विकास परियोजनाओं को लेकर कुल 12 सवाल पूछेंगे

विधानसभा सत्र में जींद के विकास को लेकर सवाल उठाएंगे विधायक कृष्ण मिड्डा विकास परियोजनाओं को लेकर कुल 12 सवाल पूछेंगे

जींद :( संजय तिरँगाधारी )
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र वीरवार से शुरू हो रहा है। इसमें जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्णलाल मिड्ढा द्वारा एक बार फिर जींद विधानसभा क्षेत्र की अनेक समस्याओं व मांगों को लेकर सरकार से जवाब तलबी की जाएगी। उनके द्वारा विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय में कुल 12 प्रश्र पूछे गए हैं। यह सभी प्रश्र जींद की विकास योजनाओं को लेकर हैं।  
गौरतलब है कि विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कार्यालय में जींद शहर में लुवास विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर की मांग की है जिसके बारे में तारांकित प्रश्न्न वीरवार को की कार्यवाही में शामिल किया गया है। विधायक द्वारा पूछा गया है कि क्या लुवास विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर खोले जाने का कोई विचार सरकार के विचाराधीन है। अगर है तो यह कब तक खोले जाने की संभावना है। वहीं जींद शहर के नहरी जल पर आधारित पेयजल सप्लाई हेतु विधायक ने सरकार से जवाब तलबी की है तथा विधायक ने सरकार से पूछा है कि मुख्यमंत्री घोषणा में लेटलतीफी के क्या कारण रह हैं। जींद शहर में ऑटो मार्केट के निर्माण बारे में सरकार से जवाब-तलबी भी की गई है तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी बारे भी सरकार से प्रश्न पूछा गया है। 
विधायक डा. कृष्ण ड्ढिा ने कहा कि जींद शहर तथा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों उद्योग को जींद की तरफ  आकर्षित करने के लिए तथा युवाओं के रोजगार की व्यवस्था करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसके बारे में भी सदन के पटल पर प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि  जींद में उद्योग स्थापित करके जींद को एक विकसित शहर के रूप में पहचान दी जाए। जींद की जनता की आवाज को जोर-शोर से उठाने का प्रयास कर रहे हैं।