Breaking

Showing posts with label Haryana Bulltin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulltin News. Show all posts

Thursday, April 27, 2023

April 27, 2023

कोरोना नीति पर आलोचना को दबाने में जुटी चीनी सरकार, कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित

* कोरोना नीति पर आलोचना को दबाने में जुटी चीनी सरकार, कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित चीन में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार की खराब कोविड नीति के चलते अब लोगों का भी गुस्सा फूटने लगा है। लोग सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करने लगे हैं जिसके बाद सरकार ने कई सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित कर दिए हैं। (IST) कोरोना नीति पर आलोचना को दबाने में जुटी चीनी सरकार, कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित
 कोरोना नीति पर आलोचना को दबाने में जुटी चीनी सरकार, कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित

बीजिंग, (एपी)। चीन में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। हालात इतने खराब हो गए हैं किसरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर आवाज उठाई जा रही है। इस बीच अब चीन ने कोविड के बढ़ते मामलों पर सरकार की आलोचना करने वाले एक हजार से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट को निलंबित या बंद कर दिया है। देश के लोकप्रिय सिना वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया कि विशेषज्ञों, विद्वानों और चिकित्साकर्मियों पर हमलों सहित 12,854 उल्लंघनों के मामले दर्ज किए गए हैं। इसको देखते हुए चीन ने 1,120 एकाउंट्स पर अस्थायी या स्थायी तौर पर प्रतिबंध लगाए हैं।

चीन में प्रत्यक्ष आलोचना की नहीं है अनुमति
चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन उपायों और सामूहिक परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए थे लेकिन पिछले महीने सरकार ने काफी हद तक नियमों में ढील दे दी। जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर संक्रमण के नए मामले सामने आए। पार्टी प्रत्यक्ष आलोचना की अनुमति नहीं देती है और मुक्त भाषण पर भी सख्त सीमाएं लगाती है।



सभी अवैध कंटेंट को खत्म करती रहेगी कंपनी 
सिना वीबो ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कंपनी सभी प्रकार के अवैध कंटेंट की जांच और सफाई को जारी रखेगी। इसके साथ साईट पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सामंजस्यपूर्ण और मैत्रीपूर्ण सामुदायिक वातावरण बनाएगी। बता दें कि चीन में ओपन-एंडेड यात्रा प्रतिबंधों ने आलोचना का ध्यान केंद्रित किया है। लोगों को हफ्तों तक अपने घरों में रहना पड़ा, कभी-कभी तो उन्हें पर्याप्त भोजन या मेडिकल केयर भी नसीब नहीं हुआ। इसके अलावा लोगों का गुस्सा इस पर भी निकाल रहा है कि जो कोई भी संक्रमण के चपेट में आता है, उसे एक फील्ड अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाता है, जहां भीड़भाड़, खराब भोजन और स्वच्छता को लेकर आमतौर पर सवाल उठते हैं।

अमेरिका का अनुमान, अब तक चीन में 10 लाख से अधिक मौत
वैसे तो चीनी सरकार हर रोज कोरोना से संक्रमित व मौत की संख्या जारी कर करती है लेकिन आधिकारिक आंकड़े बहुत कम होते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को 10,681 नए मामलों की सूचना दी, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 482,057 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में तीन नई मौतों के साथ देश में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 5,267 हो गई। वहीं, अमेरिका का मानना है कि चीन में अब तक कोरोना से 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वही, एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हैं। संयुक्त राष्ट्र ने भी चीनी आंकड़े को लेकर चिंता जताई थी। 



*अस्पताल की स्थिति बेहद खराब*
इसके अलावा, हाल के मीडिया रिपोट्स में बताया गया था कि देश की राजधानी बीजिंग में अस्पतालों के हालत बेहद खराब हैं। इलाज के लिए मरीज हॉल में स्ट्रेचर पर लेटे थे। वहीं, कुछ लोग व्हीलचेयर पर बैठकर ऑक्सीजन ले रहे थे। चुइयांग्लु अस्पताल गुरुवार को नए मरीजों से भर गया। दोपहर तक सभी बेड खत्म हो गए। वहीं, एंबुलेंस और भी मरीजों को लाने में लगी रही।
April 27, 2023

वास्तु टिप्स: भूलकर भी इस दिशा में न लगाए घड़ी, छा जाएंगे संकट के बादल

वास्तु टिप्स: भूलकर भी इस दिशा में न लगाए घड़ी, छा जाएंगे संकट के बादल 
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। घर में मंदिर, रसोई सब वास्तु के अनुसार होना चाहिए। ऐसे करने घर में शांति व समृद्धि आती है। साथ ही घर या ऑफिस का मुख्य द्वार घर में ऊर्जा का प्रवेश द्वार है, इसलिए मुख्य द्वार सबसे अच्छी दिशा में होना चाहिए। साथ ही घर या आफिस में भी सब सामान भी सही दिशा में रखा रहना चाहिए। इससे परिवार के बीच रिश्ते अच्छे रहते है। साथ ही कभी पैसों की कमी नहीं होती है। 
अपना हर काम हम समय के अनुसार या समय देखकर ही करते हैं और समय देखने के लिए घर में या ऑफिस में एक घड़ी की आवश्यकता तो होती है। ऐसे में जरूरी है कि हम घड़ी को उचित दिशा में लगाएं। क्योंकि घड़ी कि दिशा हमारे काम और उसके नतीजे की दिशा तय करने में सहायक है। 
वास्तु के अनुसार घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दिवार पर लगाना चाहिए। ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं और इन दिशाओं में घड़ी लगाने से हमारा समय अच्छा बना रहता है और सारे काम भी बिना किसी अड़चन के अच्छे से हो जाते हैं। इसलिए घड़ी लगाते समय इन दिशाओं में से किसी एक का चुनाव करना ठीक रहता है। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा घड़ी की दिशा के बारे में।
April 27, 2023

तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, क्या है आपके शहर में ताजा भाव

तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, क्या है आपके शहर में ताजा भाव
नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत जारी है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आखिरी बार राष्ट्रीयस्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव मई 2022 को हुआ था। उस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.33 रुपये में बिक रहा है।
*नोएडा- गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम*

नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर जयपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
*कच्चे तेल की कीमत*

कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 86.31 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटाआई क्रूड का भाव 82.52 डॉलर प्रति बैरल है। पिछले दिनों कच्चे तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के बाद इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है।
*प्रतिदिन जारी किए जाते हैं दाम*

सरकारी तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम करती हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है।
*कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम*

एसएमएस के जरिए आसानी से एक क्लिक पर पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।
April 27, 2023

गुरुग्राम में दंपती का हनीट्रैप गिरोह पकड़ा:पत्नी ने ट्रांसपोर्टर को घर बुलाया, नशा खिला अश्लील वीडियो बनाई, 60 लाख, क्रेटा गाड़ी वसूली, गिरफ्तार

गुरुग्राम में दंपती का हनीट्रैप गिरोह पकड़ा:पत्नी ने ट्रांसपोर्टर को घर बुलाया, नशा खिला अश्लील वीडियो बनाई, 60 लाख, क्रेटा गाड़ी वसूली, गिरफ्तार
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने हनीट्रैप (सेक्सटॉर्शन) रैकेट चलाने वाला गिरोह पकड़ा है। पुलिस ने पति-पत्नी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक ट्रांसपोर्टर को पहले अपने जाल में फंसाया और फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए 60 लाख रुपए कैश, घर का फर्नीचर, क्रेटा गाड़ी तक वसूल ली। आरोपी यहीं नहीं रूके और 30 लाख रुपए की डिमांड ओर कर दी। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
*खुद को तलाकशुदा बताकर दोस्ती की*

पुलिस की गिरफ्त में आई पिंकी नाम की महिला काफी शातिर है। उसने खुद को तलाकशुदा बता सोशल मीडिया के जरिए पहले एक ट्रांसपोर्टर से दोस्ती की और फिर मिलने के बहाने अपने घर बुलाया। आरोप है कि ट्रांसपोर्टर को नशे में कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
अश्लील वीडियो के बाद पिंकी ने अपने पति के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 31 साल की आरोपी महिला पिंकी ने ये पूरा रैकेट चलाया हुआ था। रैकेट में उसका पति तरुण भी शामिल था।
*बहकाने के लिए करते थे ड्राई फ्रूट का कारोबार*

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पिंकी कुछ समय पहले तक एक बैंक में नौकरी करती थी। लेकिन उसके सपने काफी बड़े थे। आलीशान जिदंगी जीने के लिए उसने पति के साथ हनीट्रैप रैकेट चलाना शुरू कर दिया।
लोगों की नजरों से बचने के लिए दोनों ने अपने एक और साथी को मिलाया और ड्राई फ्रूट बेचने की कंपनी बनाई। लेकिन असली काम ड्राई फ्रूट बेचना नहीं, बल्कि तीनों सेक्सटॉर्शन का काम करते थे। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ट्रांसपोर्टर से 60 लाख नकद, घर का फर्नीचर, काफी ज्वेलरी व क्रेटा गाड़ी वसूल चुके थे।
*पैसे की डिमांड बढ़ी तो पुलिस के पास पहुंचा ट्रांसपोर्टर*

तीनों आरोपियों ट्रांसपोर्टर से लाखों रुपए नकद व सामान लेने के बाद भी नहीं रुके। इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही थी और एक बार फिर ट्रांसपोर्टर से 30 लाख नकदी की डिमांड कर दी, लेकिन इस बार ट्रांसपोर्टर ने पैसे देने की बजाय गुरुग्राम पुलिस से संपर्क कर तीनों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए महिला पुलिसकर्मी के साथ मिलकर जाल बिछाया और फिर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
*कितने लोगों को शिकार बनाया, रिमांड में पूछेंगे: ACP*

पुलिस गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिंकी, उसका पति तरूण व उनका साथी पृथ्वीपाल है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पता किया जाएगा कि आखिर इन्होंने ओर कितने लोगों को इस तरह शिकार बनाया। साथ ही ट्रांसपोर्टर से वसूली नकदी व सामान को भी बरामद किया जाएगा। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
April 27, 2023

नशामुक्त अभियान के अंतर्गत साइकिल चलाकर जींद पहुंचे उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार

नशामुक्त अभियान के अंतर्गत साइकिल चलाकर जींद पहुंचे उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार 
जींद: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज साइकिल पर सवार होकर जींद जिले में पहुंचे। इससे पूर्व वे साइकिल चलाकर नशा मुक्ति का संदेश लेकर दिल्ली सीमा तक गए। दूसरी पारी में वे कुरुक्षेत्र से यमुनानगर और अंबाला तक गए हैं। तीसरी पारी में वे मधुबन से कुरुक्षेत्र कैथल और आज जींद में प्रवेश किया है। जींद के पेगां गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार की उपस्थिति में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने नशे के दुष्चक्र और दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में एक शपथ दिलाई गई।

Wednesday, April 26, 2023

April 26, 2023

पकड़ा गया कस्टमर्स के करोड़ों डकारने वाला PNB का कैशियर , शाही शौक और सट्टेबाजी में उड़ा दी लोगों की मेहनत की कमाई

पकड़ा गया कस्टमर्स के करोड़ों डकारने वाला PNB का कैशियर , शाही शौक और सट्टेबाजी में  उड़ा दी लोगों की मेहनत की कमाई
कैथल : हरियाणा के कैथल के नौच गांव की  PNB शाखा में नियुक्त इस कैशियर का नाम रामबीर है। उसे पुलिस ने मंगलवार  देर रात गिरफ्तार किया। उससे अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी को तीन पत्ती व ड्रीम-11 जैसे ऑनलाइन गेम पर सट्टा लगाने की लत थी। आरोपी पिछले करीब एक-डेढ़ साल से लोगों के खातों से रुपये निकाल कर सट्टा खेल रहा था। पुलिस उसे चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
*गबन का मामला सोमवार को सामने आया था।*

इस मामले को लेकर बैंक के ग्राहक देर रात तक बैंक के बाहर डटे रहे। इसके बाद पुलिस ने कैशियर को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी विवेक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत  में बताया कि इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मपाल गिल ने सदर थाना में पुलिस को शिकायत दी है। प्रबंधक के अनुसार ग्राहक सुरेश कुमार ने बैंक में 21 अप्रैल को डेढ़ लाख रुपये जमा करवाए थे। उस समय कैशियर रामबीर ने ग्राहक से कहा कि सर्वर डाउन है, इसलिए बैलेंस का पता नहीं लग पाएगा। उसके बाद ग्राहक 24 अप्रैल को बैंक गया और अपने पैसे के बारे में पूछताछ की। इस पर आरोपी कैशियर बैंक से निकल गया। उसने इस संबंध में प्रबंधक को लिखित शिकायत दी। जांच हुई तो काफी ग्राहकों का पैसा उनके खाते में नहीं पाया गया।
*सामानान्तर बैंकिंग कर रहा था कैशियर*

डीएसपी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से सेढ़ा माजरा जिला जींद का रहने वाला है। वह एक तरह से सामानान्तर बैंकिंग कर रहा था। इसमें उपभोक्ता के पैसे बैंक में जमा नहीं होते थे। आरोपी ट्रांजेक्शन की ऑफिस कॉपी को भी अपने पास रखता था। अगर कोई पैसे लेने आता तो अपने पास मौजूद रुपयों में से ही देता था। आरोपी हर बार सर्वर डाउन होने की बात कहता था और लोग विश्वास कर लेते थे।
ऐसे ही चेक धारकों से चेक में गलती बताकर दूसरा चेक बनवा लेता था। जो रूपये देने की बात कहकर अपने खाते का चेक बनवाकर उपभोक्ता को भरोसे में ले लेता था। इसी तरह कृषि क्रेडिट कार्ड के उपभोक्ताओं को भरोसे में लेकर उनसे राशि की सेटलमेंट के बहाने साइन करवा लेता था और उनके खाते से राशि अपने या फिर किसी परिचित के अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था। ऐसे करके कैशियर रामबीर ने करोड़ों की राशि ठग ली।
*अब तक 23 लोगों ने दी शिकायत*

पुलिस के अनुसार अब तक 23 व्यक्तियों ने धोखाधड़ी होने की शिकायत दी है। शिकायतों में अब तक एक करोड़ 70 लाख रुपए का गबन होने की बात सामने आई है। बाकी जांच में सामने आएगा कि आरोपी ने कितने लोगों से धोखाधड़ी की है। जिन उपभोक्ताओं के खातों से राशि निकली है, उनकी स्टेटमेंट निकाली जाएगी। पुलिस के साथ-साथ बैंक भी अपनी कमेटी के माध्यम से जांच करवाएगा कि मामले में और कौन-कौन शामिल हैं? अभी तक आरोपी से किसी प्रकार की रिकवरी नहीं हुई। बैंक के अन्य कर्मचारियों को जांच में शामिल किया जाएगा।
April 26, 2023

हरियाणा के रेवाड़ी में बनेगा हाईटेक बस अड्डा, 20 एकड़ जमीन हो चुकी है एक्वायर

हरियाणा के रेवाड़ी में बनेगा हाईटेक बस अड्डा, 20 एकड़ जमीन हो चुकी है एक्वायर
रेवाड़ी : हरियाणा के अलग-अलग जिले में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं को बेहतर करने का काम किया जा रहा है। साथ ही बस स्टैंडो को भी शहर से बाहर शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है ताकि शहर में किसी भी तरह की ट्रैफिक समस्या ना हो। इसी को लेकर रेवाड़ी का भी नया बस स्टैंड शहर से बाहर बाईपास पर बनाया जाना है।
लेकिन अब तक रेवाड़ी नए बस स्टैंड का काम शुरू नहीं हो पाया है जबकि 2011 में ही इस नए बस स्टैंड के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था। परंतु अब खबर आ रही है कि अधिग्रहित की गई जमीन से बिजली लाइन को शिफ्ट करने का काम जोरों शोरों से चल रहा है इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही रेवाड़ी नए बस स्टैंड का काम भी शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
*जल्द शुरू हो सकता है रेवाड़ी बस स्टैंड का काम*

खबर आ रही है कि रेवाड़ी नए बस स्टैंड का काम अब जल्द शुरू हो सकता है। नया बस स्टैंड शहर से बाहर बाईपास पर बनाया जाने वाला है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 2011 में इस नए बस स्टैंड के लिए 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। अब अधिग्रहित जमीन से बिजली लाइन को शिफ्ट करने का काम भी जोरों शोरों से किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी का पुराना बस स्टैंड 1973 में बनाया गया था और अब यह बस स्टैंड जर्जर हालत में पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक बारिश के मौसम में बस स्टैंड की छत टपकने लगती है और साथ ही प्लास्टर भी गिरने लगता है जिससे हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसी के साथ बस स्टैंड के शहर में होने के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है और बसों को आवागमन में भी ज्यादा समय लगता है।
*जानिए क्यों हो रही है देरी*

जानकारी के मुताबिक 2011 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था लेकिन मुआवजे को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। हालांकि अब बताया जा रहा है कि कॉर्नर के एक टुकड़े को छोड़कर बाकी सभी मामलों का निपटारा किया जा चुका है और औपचारिकताओं को पूरा कर मुख्यालय में फाइल भी भेज दी गई है। रेवाड़ी डिपो के महाप्रबंधक रवीश हुडू ने जानकारी दी कि निदेशालय द्वारा बस स्टैंड के निर्माण वाली फाइल चीफ आर्किटेक्ट को भेजी हुई है। अब जल्द ही निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए जाएंगे।
April 26, 2023

महिला पहलवानों का यौन शोषण, अब तक FIR नहीं:पुलिस लिखने से करे मना तो इस तरह करें शिकायत

*महिला पहलवानों का यौन शोषण, अब तक FIR नहीं:पुलिस लिखने से करे मना तो इस तरह करें शिकायत*
दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष (WFI) और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रही हैं।

*सुप्रीम कोर्ट सात महिला रेसलर्स की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को करेगा।*

इस बीच बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब तक FIR दर्ज नहीं करने को लेकर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

दरअसल शिकायत मिल जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करने को तैयार नहीं है। इस वजह से भी महिला पहलवानों ने FIR दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की थी।
ये तो हुई पदकवीर महिला पहलवानों की बात। हमारे-आपके जैसे कई आम लोगों का क्या, जो FIR करवाने के लिए पुलिस में जाते हैं और पुलिस उन्हें वहां से भगा देती है। या फिर FIR दर्ज करने के लिए पैसे मांगती है।

*आज जरूरत की खबर में हम आपको FIR से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब दे रहे हैं।*

सवाल: FIR क्या होती है?
जवाब: FIR यानी फर्स्‍ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट। दण्ड प्रक्रिया संहिता यानी CrPC 1973 के सेक्‍शन 154 में FIR का जिक्र है।
क्राइम रिलेटेड घटना के संबंध में पुलिस के पास कार्रवाई के लिए दर्ज की गई पहली सूचना को प्राथमिकी या फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट यानी FIR कहा जाता है।

सवाल: FIR के बाद क्या होता है?
जवाब: CrPC की धारा 157(1) के मुताबिक, पुलिस मामला दर्ज कर FIR की रिपोर्ट जिले के या संबंधित मजिस्ट्रेट तक 24 घंटे के अंदर भेज दी जानी चाहिए।
सवाल: FIR करना क्यों जरूरी है?
जवाब: देश में हर व्यक्ति को शिकायत के तौर पर FIR दर्ज करने का अधिकार है। अगर कहीं भी संज्ञेय अपराध यानी Cognizable Offence हो रहा है, तो ऐसे में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद ही पुलिस छानबीन कर सकती है।

सवाल: संज्ञेय अपराध यानी Cognizable Offence किसे कहते हैं?
जवाब: संज्ञेय अपराध का जिक्र क्रिमिनल प्रोसिजर कोड (CrPC 1973) की धारा 2 (C) और 2 (L) में है। धारा 2 (C) कहती है कि ऐसा अपराध, जिसमें पुलिस किसी व्यक्ति को बिना किसी वारंट अरेस्ट कर सकती है, वह संज्ञेय अपराध यानी Cognizable Offence है।

CrPC 1973 के शेड्यूल 1 में संज्ञेय अपराध की पूरी लिस्ट दी गई है। जिसके अनुसार इस अपराध में बलात्कार, देशद्रोह, हत्या, रिश्वत, अपहरण, दंगा, हथियार से लैस होकर अपराध करना, पब्लिक सर्वेंट अगर रिश्वत ले रहा है, फर्जी पब्लिक सर्वेंट बनकर जनता को कोई बेवकूफ बना रहा है और अगर कोई योजना बनाकर गैरकानूनी काम कर रहा है ये सब शामिल हैं।


सवाल: FIR में क्या-क्या लिखा जाता है?
जवाब: FIR कुछ बातें को ध्यान में रखकर लिखी जाती है…

FIR लिखते या लिखवाते वक्त उसमें बारीक से बारीक डिटेल होनी चाहिए, जैसे– अपराध के वक्त चांदनी रात थी या अंधेरा था। लैंप पोस्ट वहां आसपास था कि नहीं। अगर था तो उसकी रोशनी कितनी दूर तक की थी।
घटना की तारीख, समय, जगह और आरोपी की पहचान (अगर उसे जानते-पहचानते हैं तब) उसमें होना चाहिए।
इसमें घटना के सही तथ्य और घटना में शामिल व्यक्तियों के नाम और डिटेल शामिल होने चाहिए।
गवाहों (यदि कोई हो) के नाम भी पुलिस को उनकी जांच में मदद करने के लिए दिए जाने चाहिए।
गलत जानकारी न दें, IPC, 1860 के सेक्‍शन 203 के तहत आप पर कार्रवाई हो सकती है।
FIR में कोई भी बयान ऐसा न दें, जिसके बारे में आप खुद ही क्लियर नहीं हैं।
 
ऑनलाइन FIR दर्ज कराने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
अपने शहर या राज्य के पुलिस पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दिल्ली के उदाहरण से समझते हैं... जैसे– delhipolice.gov.in पर लॉग इन करें और नीचे स्क्रॉल करें।
यहां आपको Citizen Service का ऑप्शन दिखेगा।
इसके बाद Complaint Lodging, MV theft e-FIR, Theft e-FIR, Economic And Cyber offenses, Missing person report, Lost and Found आदि जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इन ऑप्शन को चुनकर क्लिक करें।
अगले पेज पर, अपना यूजर आईडी और फोन नंबर दर्ज करना होगा।
अगर LogIn आईडी और पासवर्ड पहले से नहीं है, तो जनरेट करना होगा।
मोबाइल नंबर डालकर वन टाइम OTP जनरेट भी कर सकते हैं।
लास्ट में सारी डिटेल भरने के बाद आप शिकायत दर्ज कर पाएंगे।
FIR की एक कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल अकाउंट पर भेजी जाएगी।
 
सवाल: यह जीरो FIR क्या है?
जवाब: जीरो FIR वो होती है जिसे अपराध होने पर किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा सकते हैं। लेकिन ज्यादातर देखा गया है कि पुलिस इसे दर्ज करने से मना कर देती है।

CrPC के सेक्शन 154 में जिक्र है। चूंकि इसमें कोई भी क्राइम नहीं लिखा जाता इसलिए ही इसे जीरो FIR कहते हैं।

इस मामले में इंस्पेक्टर या सीनियर इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी एक फॉरवर्डिंग लेटर लिखेगा और एक सिपाही उस लेटर को उस पुलिस स्टेशन में लेकर जाएगा जहां का वो केस होगा।

इसके बाद उस केस में आगे की जांच शुरू की जाएगी।

*चलते-चलते*
FIR दर्ज करने का मामला अगर झूठा निकला, तब क्या होगा? कभी भी झूठे मामलों की रिपोर्ट करने पर आपके खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धारा 182 और 211 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
April 26, 2023

बिश्नोई महासभा के संरक्षक बने रहेंगे कुलदीप:जांभोलाव पंचायत ने पुराने निर्णय को रद किया; फैसले को एक पक्षीय बताया

बिश्नोई महासभा के संरक्षक बने रहेंगे कुलदीप:जांभोलाव पंचायत ने पुराने निर्णय को रद किया; फैसले को एक पक्षीय बताया
हिसार : जांभोलाव धाम में दोबारा से पंचायत करके पुराने निर्णय को निरस्त किया है। 

हरियाणा के पूर्व सांसद और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद पर बने रहेंगे। बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाव धाम जांबा जिला जोधपुर ने 25 अप्रैल को मीटिंग करके पंचायत के 22 अप्रैल के निर्णय को रद कर दिया है।

मीटिंग में दोबारा फैसला लिया गया कि पिछले दिनों जो अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप बिश्नोई को लेकर जो स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसके बाद मुकाम में समाज के संतों के सामने उन्होंने अपना पक्ष रखा। संत समाज ने उनको अपना आशीर्वाद दिया था।
आज की पंचायत पूरी तरह से 22 अप्रैल के उस निर्णय को निरस्त करती है और यह मानती है कि कुलदीप बिश्नोई एवं अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया की रहनुमाई में संरक्षक बिश्नोई समाज के लए बेहतरीन कार्य कर रही है। कुछ लोग जो महासभा के बारे में अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है। समाज को कमजोर करने वाली ताकतों की एक चाल है।
*चैतन्य बिश्नोई की सगाई को लेकर कुछ ने आपत्ति जताई थी।*

पंच पंचायत पूरी तरह से कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बुडिया के साथ समाज सेवा के कार्यों में साथ खड़ी है। पंचायत ने पूर्व की सभा में लिए गए निर्णय को एक पक्षीय व अमान्य बताकर उसे रद कर दिया। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई दूसरे समाज की लड़की से होने पर जांभो धाम सभा ने उन्हें नोटिस जारी के स्पष्टीकरण मांगा था।
*श्रीमहंत शिवदास शास्त्री को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का कार्यकारी संरक्षण घोषित किया गया था।*
22 अप्रैल को जारी किया पत्र
बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाव धाम, 

जाम्बा ने जारी पत्र में लिखा कहा कि कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सरंक्षक पद पर हैं। बिश्नोई रत्न सम्मान से भी सम्मानित हैं, उनके द्वारा कुछ समय से समाज विरोधी आचरण से बिश्नोई समाज की रीति-रिवाजों, मान्य परंपराओं व मर्यादाओं को तोड़कर समाज की भावनाओं को आहत एवं शर्मसार किया है।
इस संबंध में उन्हें 20 मार्च 2023 को नोटिस देकर दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया था। मगर, 7 अप्रैल 2023 तक कोई जवाब नहीं दिया गया। इस संबंध में 7 अप्रैल 2023 को बिश्नोई समाज के संतों व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक उक्त प्रकरण के निर्णय के लिए रखी गई थी, कुछ प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा निवदेन किया गया कि कुलदीप बिश्नोई को एक और अवसर प्रदान किया जाए।

दोबारा 2 सप्ताह का समय दिया जाए। इसके बाद विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि कुलदीप बिश्नोई को 22 अप्रैल 2023 तक अपना जवाब पेश करने का अवसर दिया जाए।
जाम्भोलाव धाम द्वारा जारी पत्र पढ़िए...

*पंचायत द्वारा जारी किया गया नया पत्र*

कुलदीप बिश्नोई को किया गया मुक्त

22 अप्रैल को जांभोलाव धाम की पंच-पंचायत ने निर्णय लिया है कि कुलदीप बिश्नोई की मर्यादाओं एवं परंपराओं को तोड़कर समाज की भावनाओं को आहत एवं शर्मसार करने के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद एवं बिश्नोई रत्न के सम्मान से मुक्त किया जाता है।
भविष्य में इनको समाज के किसी कार्यक्रम में संरक्षक पद एवं बिश्नोई रत्न सम्मान से संबोधित नहीं किया जाएगा। यदि बिश्नोई समाज के किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा भविष्य में कुलदीप बिश्नोई को पद एवं सम्मान से संबोधित किया जाता है तो वह समाज व संस्था का दोषी माना जाएगा।
पंचायत द्वारा जारी पत्र।

*आचार्य रामानंद ने दिया था सेवा का आशीर्वाद*

दूसरी ओर 7 अप्रैल को मुकाम में हुई मीटिंग कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उसके लिए समाज सर्वोपरि है। उसके बाद संतों का स्थान सबसे ऊपर है। मैं और महासभा कार्यकारिणी पूरे संत समाज का दिल से सम्मान करते हैं और मैं निजी तौर पर भी संतों का बहुत सम्मान करता हूं। समाज हित में संत समाज जो भी निर्णय लेंगे, हमें वो निर्णय स्वीकार है।
इसके बाद आचार्य रामानंद ने चौधरी कुलदीप बिश्नोई और महासभा अध्यक्ष से पूरे मामले को सुना। साथ ही जांभा के दोनों महंतों भगवान दास एव प्रेमदास ने आचार्य रामानंद को अधिकृत किया कि आप जो भी फैसला लेंगे, हम आपके साथ है।

इसके बाद स्वामी रामानंद ने कुलदीप बिश्नोई को कहा कि आप समाज की सेवा ऐसे ही करते रहो, मेरा आशीर्वाद आपके साथ है। आचार्य स्वामी रामानंद ने सभी को आपसी भेदभाव मिटाकर एक साथ चलने और महासभा के संरक्षक के रूप में कुलदीप बिश्नोई का साथ दें। साथ ही पूरे मामले को समाज हित में विराम देते हैं।