Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Thursday, May 5, 2022

May 05, 2022

नवीन जयहिंद का सरकार पर कटाक्ष:शिक्षा मंत्री 10वीं फेल बन सकता है तो सरपंच के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी क्यों

नवीन जयहिंद का सरकार पर कटाक्ष:शिक्षा मंत्री 10वीं फेल बन सकता है तो सरपंच के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी क्यों

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने एक बार फिर से शिक्षा मंत्री और हरियाणा सरकार को घेरा है। सरकार द्वारा सरपंची का चुनाव लड़ने के लिए रखी योग्यता पर सवालिया निशान उठाया है। नवीन ने ट्वीट किया कि एक बात बताओ, जब शिक्षा मंत्री 10वीं फेल बन सकता और सपना सीएम बनने का देख सकता है तो सरपंच बनने के लिए 10वीं पास होना क्यों जरूरी है।
यह तो अन्याय है या तो सरपंचों की पढ़े लिखे होने की योग्यता खत्म की जाए या फिर एमएलए, एमपी मंत्री, सीएम बनने की योग्यता तय की जाए। बताओ इसमें क्या गलत कहा। उनके ट्वीट पर यूजर्स ने लिखा है कि जब शिक्षा मंत्री 10वीं फेल बन सकता है तो मास्टर भी 8वीं और 10वीं बेस पर लगा लेने चाहिएं, नाश तो होना है ही, पर होगा तो ढंग से।
*पहले भी घेरा था मंत्री को*

इससे पहले शिक्षा मंत्री को फतेहबाद के एक अध्यापक नवीन शर्मा ने 12वीं फेल कह दिया तो उसको नोटिस भेजा गया था। तब नवीन जयहिंद ने कहा था कि मास्टर ने मंत्री की 2 क्लास ज्यादा बताई है, मंत्री जी तो 10वीं फेल हैं, नहीं हो तो अपनी डिग्री मार्कशीट दिखा दो। बता दें कि नवीन जयहिंद हरियाणा सरकार के मंत्रियों पर उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवालिया निशान लगाते रहे हैं।

Monday, May 2, 2022

May 02, 2022

गुरमीत राम रहीम को हाईकोर्ट से राहत, VC से ही होगी पेशी

गुरमीत राम रहीम को हाईकोर्ट से राहत, VC से ही होगी पेशी

चंडीगढ़ : बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की याचिका पर हाईकोर्ट ने इस मामले में दर्ज अन्य दोनों एफआईआर पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पूछताछ किए जाने के आदेश पंजाब पुलिस की एसआईटी को दे दिए हैं और सरकार द्वारा इन दोनों एफआईआर में डेरा मुखी की कस्टोडियल इंटेरोगेशन की मांग को ख़ारिज कर दिया है।
सोमवार को जस्टिस अरविंद सांगवान ने डेरा मुखी द्वारा इस मामले को लेकर दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिए हैं और साथ ही मामले की सुनवाई 31 अक्तूबर तक स्थगित कर दी है। बता दें कि डेरा मुखी ने हाईकोर्ट में दायर अर्जी में कहा था कि उनके खिलाफ बाजाखाना थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 63 में उन्हें पहले ही हाईकोर्ट से शारीरिक उपस्थिति की छूट मिली हुई है। अब पंजाब पुलिस की एसआईटी ने दो एफआईआर में उससे पुछताछ करनी है, डेरा मुखी का कहना था कि यह तीनों ही एफआईआर एक ही पुलिस थाने में दर्ज हैं और इनकी सुनवाई भी एक ही अदालत कर रही है। ऐसे में पहले दर्ज एफआईआर में हाईकोर्ट ने जो आदेश दिए हैं वही आदेश इन दोनों एफआईआर पर भी लागु किए जाएं। हालांकि पिछली सुनवाई पर पंजाब सरकार ने कहा था कि इस मामले में डेरा मुखी को कस्टडी में ले पूछताछ की जानी जरुरी है, तांकि सप्लीमेंट्री चालान पेश किया जा सके। डेरा मुखी को पूछताछ के लिए लाए जाने के लिए सरकार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को तैयार है। हाईकोर्ट ने सोमवार को सरकार की इस मांग को ख़ारिज कर इस मामले में डेरा मुखी से वीसी के जरिए ही पूछताछ किए जाने के आदेश दिए हैं।
May 02, 2022

भगवान परशुराम के आदर्शो में गरीब-कमेरे के हित समाहित - डिप्टी सीएम

भगवान परशुराम के आदर्शो में गरीब-कमेरे के हित समाहित - डिप्टी सीएम

*- मंडी में आई कुल गेहूं में से 95 प्रतिशत गेहूं गोदामों में शिफ्ट - दुष्यंत चौटाला*
*- अब तक गेहूं की कुल खरीदारी में से किसानों का 93 प्रतिशत भुगतान हुआ - उपमुख्यमंत्री*

 
जींद/चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शो में कमेरे एवं गरीब वर्ग के लोगों के हित समाहित थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में निरंतर समायोजित करना चाहिए और इसी से व्यक्ति सामाजिक, राजनैतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में तरक्की के नित नए कदम आगे बढ़ा सकता है। उपमुख्यमंत्री भगवान परशुराम की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को पिल्लूखेड़ा की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 
डिप्टी सीएम ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार भगवान परशुराम के दिखाए रास्ते कमेरा हित एवं गरीब कल्याण की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीदे आजम भगत सिंह तथा चौधरी देवीलाल सरीखे महापुरुषों का जन कल्याण में योगदान हमेशा याद किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्व. चौधरी देवीलाल ने सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग के हित में अनेक दूरगामी योजनाएं बनाई जिनके सुखद परिणाम वर्तमान में भी महसूस किए जा रहा है। इनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, काम के बदले अनाज, जच्चा बच्चा योजना जैसी क्रान्तिकारी योजनाओं का समाज के आम तबके को सीधा फायदा मिल रहा है। 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कि वर्तमान सरकार में बेरोजगार नौजवानों को हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में 75 प्रतिशत रोजगार दिलवाने पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कौशल विकास के मामले में परिवार की आय के अनुसार पात्र व्यक्ति को लगातार लाभ प्रदान किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा किसान कल्याण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसी के मद्देनजर पिछले दो साल से किसान की फसल की खरीददारी और निर्धारित समय में किसान के खाते में सीधा भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान रबी सीजन में अब तक हरियाणा की मंडियों में आई गेहूं का 95 प्रतिशत गोदामों में भिजवाया जा चुका है और कुल खरीदारी की 93 प्रतिशत रकम अदायगी किसानों को की जा चुकी है जो कि अपने आप में सराहनीय कार्य है। 
उपमुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम सेवा समिति को धर्मशाला के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के लिए 31 लाख रुपये स्वैच्छिक कोष से अनुदान की घोषणा की। समिति द्वारा किए गए अन्य अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिल्लूखेड़ा  की तीनों पंचायतें ग्राम सभा का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सरकार को जमीन देने की स्वीकृति करने पर औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बना दिया जाएगा। इसी तरह ग्राम सभा के प्रस्ताव पर पिल्लूखेड़ा को नगर पालिका का दर्जा भी दे दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने पिल्लूखेड़ा खंड के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों में अधूरे विकास कार्यों को भी पूरे करवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ,जेजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, परशुराम सेवा समिति के संरक्षक राजबीर शर्मा, समिति के अध्यक्ष डॉ कश्मीरी लाल शर्मा ने भी संबोधित किया और हजारों की संख्या में हलका के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
May 02, 2022

AAP पर भाजपा-कांग्रेस का कटाक्ष:अनिल विज बोले- 'आप' का खालिस्तान के लिए सॉफ्ट कॉर्नर, केंद्रीय एजेंसी रखे नजर

AAP पर भाजपा-कांग्रेस का कटाक्ष:अनिल विज बोले- 'आप' का खालिस्तान के लिए सॉफ्ट कॉर्नर, केंद्रीय एजेंसी रखे नजर

चंडीगढ़ : पंजाब के पटियाला में खालिस्तान रोष मार्च के दौरान शिव सेना और निहंगों के बीच हुए झगड़े के बाद हरियाणा कांग्रेस और भाजपा ने आम आदमी पार्टी को घेरा है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि आम आदमी पार्टी का खालिस्तान के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है। पंजाब एक बॉर्डर राज्य है और बॉर्डर राज्य में ऐसी पार्टी का सत्ता में होना देशहित में नहीं है। केंद्रीय एजेंसी आम आदमी पार्टी पर नजर रखें।

वहीं कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव ने आप पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में जिस तरीके से भाईचारा खराब हो रहा है, यह दर्शाता है कि वहां पर दोबारा से सांप्रदायिक ताकतें देश में हिंसा फैलाने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं। खालिस्तानी समर्थक और भाजपा के बीच दंगों को विफल करने में मुख्यमंत्री भगवंत मान फेल हुए हैं।
*अजय सिंह यादव द्वारा किया गया ट्वीट*

दो धड़ों में हुआ था टकराव

पटियाला में खालिस्तानी विरोधी मार्च के दौरान हिंसा में शिव सेना और कट्टरपंथी सिख टकरा गए थे। इस दौरान काली माता मंदिर परिसर में कट्‌टरपंथी सिखों ने तोड़फोड़ की। पटियाला पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसे पूरे प्रकरण को साजिश बताया और अब दोनों गुटों के उपद्रवियों की गिरफ्तारी में धर पकड़ कर रही है।
May 02, 2022

हरियाणा के 300 प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को देंगे दाखिला:पोर्टल पर 300 स्कूलों ने किया आवेदन; 23875 सीटें रखी रिजर्व

हरियाणा के 300 प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को देंगे दाखिला:पोर्टल पर 300 स्कूलों ने किया आवेदन; 23875 सीटें रखी रिजर्व

चंडीगढ़ : प्रदेश में 134ए के बदले इंपैनल्ड प्राइवेट स्कूलों में करीब-करीब 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चे दाखिला ले पाएंगे। सरकार द्वारा निर्धारित फीस पर गरीब बच्चों को दाखिला देने में राज्य के 300 स्कूलों ने रूचि दिखाई है। इन स्कूलों ने बच्चों के लिए 23,875 सीटें भी रिजर्व कर दी हैं।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में आरटीई पूरी तरह से लागू कर दिया है। अब नियम 134ए खत्म हो गया है। आरटीई के तहत सरकार प्राइवेट स्कूलों में गरीब व वंचित वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को नर्सरी या पहली कक्षा में दाखिला दिलाएगी। इसके लिए सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को ऐसे बच्चों को दाखिला देने के लिए अनिवार्य भी किया है। मगर सरकार ने नियम 134ए खत्म होने के बाद दूसरी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को दाखिला देने के लिए नई योजना शुरू की। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों को इंपैनल्ड करने के लिए 23 अप्रैल रात से पोर्टल खोला गया। जिस पर प्राइवेट स्कूल 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते थे। इस अवधि के दौरान राज्य के 300 प्राइवेट स्कूलों ने खुद को पोर्टल पर इंपैनल्ड होने के लिए आवेदन किया है। साथ ही अपने-अपने स्कूलों में रिजर्व सीटों की संख्या भी बता दी है।
जिला- स्कूल- कुल सीट- रिजर्व सीट

अंबाला- 09- 2488- 692

भिवानी -14- 4559 -1553

चरखी दादरी- 03-1013- 209

फरीदाबाद- 10- 3659- 707

फतेहाबाद- 13- 5510- 1691

गुरुग्राम- 05 -1107- 386

हिसार- 17- 6035- 1287

झज्जर- 27- 11168-1809

जींद- 13 -5352- 1078

कैथल-19- 6869- 1572

करनाल- 17-5653 -1539

कुरुक्षेत्र- 26- 8342 -1839

महेंद्रगढ़- 15- 4825- 1011

नूह- 07- 2869-865

पलवल- 11- 2535- 617

पानीपत- 28- 8962- 2955

रेवाड़ी -06 -1656- 466

रोहतक -05 -1373- 312

सिरसा- 05 -1696- 536

सोनीपत -20- 4558 -1079

यमुनानगर- 30- 9148- 1672

कुल- 300- 99,377- 23,875
May 02, 2022

घोटाले पर AAP और JJP आमने-सामने:'आप' का तंज- कितना हिस्सा ऊपर नहीं पहुंचाया; बबली बोले- कारवाई पर कष्ट क्यों हुआ

घोटाले पर AAP और JJP आमने-सामने:'आप' का तंज- कितना हिस्सा ऊपर नहीं पहुंचाया; बबली बोले- कारवाई पर कष्ट क्यों हुआ

चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश में सिरसा जिले के पंचायत विभाग के 4 बीडीपीओ, जेई को सौर ऊर्जा लाइट घोटाले में सस्पेंड करके एफआईआर दर्ज की गई है। इस घोटाले पर आम आदमी पार्टी और जजपा में एक दूसरे को घेरा है। इससे पहले मंत्री देवेंद्र बबली और आप नेता सुशील गुप्ता ने पंचायत चुनाव को लेकर एक दूसरे पर तंज कसे थे।

हरियाणा आप प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को कहा कि 4 बीडीपीओ और 1 जेई को सस्पेंड किया गया है। मंत्री जी, जनता को कारण तो बता दो कि इन्होंने कितने करोड़ के पंचायती फंड का गबन किया था और कितना हिस्सा ऊपर नहीं पहुंचाया था।
इसका जवाब देते हुए बबली ने कहा कि जी ऐसा आम आदमी पार्टी में चलता है, जहां जीरो टॉलरेंस के नाम से जनता का पैसा ऊपर वालों को चमकाने वाले विज्ञापनों में उड़ाया जाता है। आप तो यूं बताओ कि हमारे मंत्रालय द्वारा अनियमितताओं को रोकने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर करने पर आप को कष्ट क्यों हुआ।

दुष्यंत चौटाला के पास था पहले महकमा

आप प्रभारी ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि आपसे पहले यह महकमा पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला के पास था। आप खुलकर बता क्यों नहीं देते किसकी सरपरस्ती में बीडीपीओ ने कितने करोड़ के कांड किए हैं या आशीर्वाद में मिली कुर्सी छिन जाने का डर है।

देवेंद्र बबली ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सुशील जी मुझे जानते हैं, उन्हें पता है यह महकमा मुझे मेरी योग्यता के कारण मिला, ताकि मैं इसकी सफाई कर सकूं। रही बात आशीर्वाद की, उसके बारे में आप ज्यादा जानते हैं, क्योंकि आप में यही चलता है, मुखिया की चाटुकारिता और आशीर्वाद, जिसकी आशा में आप आजकल इतना सक्रिय हो।
आप सांसद सुशील गुप्ता

*यह है मामला*

सिरसा जिले के 7 खंडों में हाई मस्ट सोलर लाइन लगाने में गड़बड़ी हुई। सिरसा, बडागुढां,डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद, तथा चोपटा, ओढां में कार्य कर रही दो फर्मों को प्रशासनिक व वित्तीय मंजूरी से पहले ही अलॉट कर दिया गया।

इसके बाद बीडीपीओ ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्वीकृति के लिए पत्र लिखा। एक हाई मस्ट लाइट की कीमत 98 हजार रुपए थी। करीब 7 खंड़ों में प5 करोड़ रुपए से ज्यादा की लाइट लगाई गई। चोपटा में 40 लाख, रानियां में सवा करोड़, ऐलनाबाद में 80 लाख, सिरसा में एक करोड़ रुपए की लाइट लगी हैं। सरकार ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सिरसा ब्लॉक के बीडीपीओ रवि कुमार, नाथूसरी चोपटा के विवेक कुमार, रानियां के अनिल कुमार और ओढां के ओमप्रकाश को 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया। जेई दिनेश कुमार को भी सस्पेंड किया गया। इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा विभाग सिरसा के एपीओ सुभाष कुमार के खिलाफ कारवाई की अनुशंसा की गई है।
May 02, 2022

AAP में शामिल होने की अफवाहों पर भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने लगाया विराम, आम आदमी पार्टी के खिलाफ कह दी बड़ी बात

AAP में शामिल होने की अफवाहों पर भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने लगाया विराम, आम आदमी पार्टी के खिलाफ कह दी बड़ी बात

हिसार : आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अफवाहों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने विराम लगा दिया है। बीरेंद्र सिंह ने आप पार्टी के खिलाफ ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय जो नेता आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं उन्हें किसी अन्य पार्टी से टिकट मिलती दिखाई नहीं दे रही। ऐसे नेता ही विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की इच्छा के साथ आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हिसार के निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के बारे में कहा कि विपक्ष के नाते राजनीति में कांग्रेस का महत्वपूर्ण रोल है। प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष की घोषणा के साथ उम्मीद है कि कांग्रेस का जो नया संगठन बनेगा वह मजबूत होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी हावी होने की वजह से उन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बता दें कि पिछले काफी दिनों से अफवाह फैल रही थी कि बीरेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल में हो सकते हैं। अब आप के खिलाफ ये बयान देकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साफ कर दिया है कि उनकी अभी ऐसी काेई इच्छा नहीं है।
आप नेता सुशील गुप्ता के युवाओं में बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को बेरोजगारी दर घटाने के लिए नए रास्ते खोजने होंगे। फिलहाल 10-15 साल के बाद ही जनसंख्या पर अंकुश लग पाएगा। इसलिए उसी हिसाब से योजनाएं बनानी होंगी। प्रदेश में युवाओं को उच्चस्तर की शिक्षा मिले तो वह भी बड़े पदों पर जा सकते हैं। हरियाणा इस समय देशभर में कई मामलों में आगे है। केंद्र में करीब 7 फीसदी मंत्री हरियाणा से ही आते हैं। सुशील गुप्ता ने दिया था आप में आने का ऑफर राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर 25 मार्च को राजीव गांधी महाविद्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्म दिन पर जन सरोकार कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं आप पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने बीरेंद्र सिंह को पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया था। उन्होंने कहा था कि 75 की उम्र में बीरेंद्र सिंह के चेहरे पर गजब की मुस्कान है लेकिन किस्मत खराब है। पहले दिल्ली को बदला, अब पंजाब में बदलाव हुआ है, जिससे परिवर्तन की आग हरियाणा में भी लगी हुई है। हरियाणा की जनता इस बार परिवर्तन देख रही है। पार्टी में शामिल होते ही जो सपने बीरेंद्र सिंह ने देखें है वे सपने पूरे हो जाएंगे। मन बीरेंद्र सिंह को बनाना कब बनाना है कहां बनाना है यह बीरेंद्र सिंह पर ही निर्भर है।