Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Tuesday, October 5, 2021

October 05, 2021

सीएम के आदेश के बाद भी नरवाना की मंडियों में शुरू नहीं हुई धान की खरीद

सीएम के आदेश के बाद भी नरवाना की मंडियों में शुरू नहीं हुई धान की खरीद   
नरवाना/ जींद : ( संजय कुमार )÷शनिवार को किसानों के प्रदर्शन के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 3 अक्तुबर यानी रविवार को धान की खरीद शुरू करने के आदेश दिए थे। लेकिन नरवाना क्षेत्र की किसी भी मंडी में रविवार को धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी। रविवार को कस्बे की नई अनाज मंडी में धान लेकर पहुंचे किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार को भी धान खरीद का कार्य शुरू नहीं किया गया तो मार्किट कमेटी कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को अपनी धान लेकर नरवाना की नई अनाज मंडी में पहुंचे किसानो ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने शनिवार को धान खरीद के आदेश दिए थे तो उन्हे खुशी हुई कि अब फसल बेचने में लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लेकिन जैसे ही उनकी फसल से भरी ट्राली मंडी में पहुंची और पता चला कि रविवार को खरीद नहीं की जा रही है तो वे मायुष हुए। किसान सत्यवान, अशोक नैन, धर्मबीर, किताब ङ्क्षसह, बलकार ने बताया कि नरवाना में सीएम के पहले आदेश की ही धज्जियां उड़ाई जा रही है तो सीजन के दौरान क्या हालत होगी। किसानों ने यह भी चेतावनी प्रशासन को दी है कि अगर सोमवार सुबह उनकी धान को खरीदने का काम शुरू नहीं किया गया तो वे मार्कि ट कमेटी कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन करेगें। मार्किट प्रशासस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक नरवाना क्षेत्र की विभिन्न अनाज मंडियों में लगभग 9250 किवंटल धान की आवक हो चुकी है और धान की आवक लगातार बढती जा रही है।
वर्जन
जो खरीद एजेंसियां है उनके व मीलरों के बीच होने वाले एग्रीमेंट को लेकर कुछ समस्या थी। मील अलॉट हो गए हैं। सोमवार सुबह की धान खरीद का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर मार्किट कमेटी प्रशासन हमेशा तत्पर है। किसान व मजदूरों के लिए अन्य सभी व्यवस्थाओं भी दुरूस्त किया गया है।
रोशन लाल, सचिव मार्किट कमेटी नरवाना।
October 05, 2021

गोवंश को नंदी शालाओं में छोड़ने से पहले उनके चारे की व्यवस्था का काम हो सुनिश्चित - सतीश यादव

गोवंश को नंदी शालाओं में छोड़ने से पहले उनके चारे की व्यवस्था का काम हो सुनिश्चित - सतीश यादव
जींद : ( संजय कुमार ) ÷भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि नंदी शालाओं में गोवंश को छोड़ने से पहले उनके चारे की परमानेंट व्यवस्था की जाए। कितने टाइम चारा डाला जाएगा और कौन उस चारे को डालेगा। रविवार को यादव ने कहा कि गोवंश को इकट्ठा करके गौशाला में छोड़ना बहुत आसान है,  लेकिन उनकी साल भर सेवा करना बड़ा कठिन कार्य है। कुछ गौशालाओं में गोवंश भूखे पेट दम तोड़ रही हैं, क्योंकि ताकतवर गोवंश कमजोर गोवंश को चारा नहीं खाने देती उनको घायल कर देती है, और वह भूखे पेट ही तड़प तड़प कर मर जाती हैं। आप बड़ा बीड़ वन गोशाला में हर रोज एक दो गोवंश अवश्य मरते हैं। वहां पर बरसात के दिनों में गोवंश को खड़ा होने का भी स्थान नहीं है। पहले गोवंश के बैठने के लिए स्थान को पक्का करवाया जाए।  
उन्होंने मांग की कि परमानेंट चारा डालने के लिए तीन टाइम ड्यूटी सरकार द्वारा लगाई जाए। उनके पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए।। इसके अलावा गोवंश को मच्छरों से हो रही परेशानी से भी बचाया जाए। मच्छरों से परेशानी के कारण ही गोवंश सड़कों पर हवा के कारण आता है। उन्होंने यह भी कहा कि टेंपरेरी गौशालाओं को किसी भी रजिस्टर्ड गौशाला के अधीन किया जाए। अन्यथा इन इकट्ठा करके भूखे प्यासे मरने पर मजबूर ना करें। 
सतीश यादव ने बताया कि जींद के बड़ा बीड़ वन नंदी शाला में कुछ लोग सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक निस्वार्थ भाव से उनके चारे की व्यवस्था और खोरो की सफाई एवं उनके बैठने के स्थान की सफाई करते है।
October 05, 2021

जींद में किसान बिफरे, दो स्थानों पर लगाये जाम, डीसी कार्यालय की किया घेराव

जींद में किसान बिफरे, दो स्थानों पर लगाये जाम, डीसी कार्यालय की किया घेराव
जींद, ( ब्यूरो रिपोर्ट )--संजय कुमार ÷ यूपी के लखीमपुर खोरी में हुई घटना के विरोध में सोमवार को जिले के किसान बिफर गए। किसानों ने जींद-हिसार मार्ग व जींद बरवाला मार्गों को जाम कर दिया। सयुंक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में डीसी कार्यालय का घेराव भी किया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी टैंक्त रहा।
 सुबह करीब 9 बजे जींद-हिसार मार्ग पर स्थित गांव रामराये बस अड्डा पर रामराय, राजपुरा भैंन, गुलकनी आदि गांवों के किसानों ने यूपी के लखीमपुर में किसानों पर हुए अत्याचार के संबंध में जींद-हाँसी रोड को मोटे लक्कड़ डालकर जाम कर दिया है। इससे पहले सुबह 8 बजे जींद-बरवाला मार्ग पर स्थित गांव ईटल कलां बस अड्डा पर करीब 60-70 लोगों ने जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार व डीएसपी पुष्प खत्री दोनों जगह किसानों को समझने पहुंचे, मगर किसान टस से मस नहीं हुए। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारी किसानों को मना लेने में कामयाब हुए। किसानों ने जाम खोल दिया।
उधर, खटकड़ टोल से सयुंक्त किसान मोर्चा, कंडेला खाप, खेड़ा खाप के पदाधिकारियों की अगुआई में सैकड़ों किसान सुबह ही ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर जिला मुख्यालय पहुंच गए। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे किसानों ने डीसी कार्यालय को पूरी तरह घेर लिया।  घेराव करने वाले सैकड़ों किसानों में मुख्यतया आज़ाद पालवां, सतबीर बरसोला, सिक्कम देवी, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, राज सिंह कंडेला, जगतसिंह लोहचब आदि प्रमुख थे।
 किसानों ने प्रदर्शन करते हुए डीसी नरेश नरवाल को ज्ञापन दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना के लखीमपुर खोरी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नारेबाजी के बीच तनाव का माहौल देखते हुए माैके पर एएसपी नीतिश अग्रवाल, डीएसपी धर्मबीर भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। किसानों को रोकने के लिए लघु सचिवालय के बाहर और डीसी कार्यालय से पहले तीन जगहों पर बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन किसानों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस ने बैरिकेडिंग हटा दी और किसानों को लघु सचिवालय में जाने दिया। डीसी कार्यालय के नीचे एक घंटे से ज्यादा समय तक किसान धरने पर बैठे रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लखीमपुर खीरी में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र को पद से हटाने की मांग की। किसान नेता आजाद पालवां, सतबीर पहलवान, बिजेंद्र संधू, कैप्टन भूपेंद्र, ओमप्रकाश कंडेला ने कहा कि लखीमपुर खीरी के आरोपितों को सजा मिलनी चाहिए। अगर मामले की निष्पक्ष जांच करके आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संयुक्त मोर्चा के फैसले अनुसार किसान आंदोलन तेज करेंगे। किसान नौ माह से नए कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार आंदाेलन को बदनाम करने के लिए बार-बार उकसा रही है। लखीमपुर में हुई घटना से सरकार का तानाशाही रवैया सबके सामने आ गया है।
October 05, 2021

स्कूल जा रही नाबालिगा का अपहरण के प्रयास का आरोपी युवक गिरफ्तार

स्कूल जा रही नाबालिगा का अपहरण के प्रयास का आरोपी युवक गिरफ्तार
जींद, ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷21 सितम्बर को साईकिल पर घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिगा का अपहरण करने की कोशिश करने के आरोपी पंचकूला के सैक्टर-14 निवासी मनीष को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जिला जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस दोनों आरोपी सुरबरा गांव के दीपक और सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गौरतलब है कि सफीदों रोड स्थित एक कालोनी की 15 वर्षीय लड़की ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 21 सितम्बर सुबह पौने 8 बजे वह साइकिल पर स्कूल जा रही थी। जब वह विजय नगर स्थित डिलाइट स्कूल के पास पहुंची तो उसकी मौसी के देवर दीपक और 2 अन्य युवकों ने बाइक उसकी साइकिल के आगे अड़ा दी थी। फिर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाने की कोशिश की थी। जब उसने शोर मचाया तो कालोनी के लोग मौके पर पहुंचे थे। जिन्हें देखकर तीनों युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए थे। महिला पुलिस ने इस मामले में एक युवक को नामजद कर 2 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एसआई प्रेम कुमारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी पंचकूला के सैक्टर-14 निवासी मनीष को गिरफ्तार कर उसे जिला जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस आरोपी सुरबरा गांव के दीपक और सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
October 05, 2021

बाइक सवारों ने युवक केसे मारपीट कर मोबाइल चैन व कार छीनी

जींद में बाइक सवारों ने युवक के
से मारपीट कर मोबाइल चैन व कार छीनी
जींद, ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷शहर के बाल भवन रोड स्थित सेवा सदन के पास बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौच कर चालक से मारपीट की और फिर उसकी गले से सोने की चेन, कार लूटकर भाग गए। चालक कार में अपने 3 दोस्तों को उनके घर छोडऩे जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते उसके साथ यह वारदात हो गई। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांधी नगर स्थित स्कीम नम्बर-5 के युवक मनींद्र ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 अक्तूबर को उसके घर पर उसके दोस्त आशू, नवीन और सतीश आए हुए थे। उसके बाद करीब 8 बजकर 10 मिनट पर वह अपनी कार में उन तीनों को उनके घर छोडऩे के लिए चल पड़ा। जब वह बाल भवन रोड स्थित सेवा सदन के पास पहुंचे तो बाइक पर 2 युवक आए और उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने फोन कॉल कर अपने कई दोस्तों को मौके पर बुला लिया। फिर वह कार से उतरा तो उन्होंने मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और कार लूटकर भाग गए। उसने मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जांच अधिकारी इंस्पैक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई युवकों के खिलाफ लूट की वारदात देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की तफ्तीश जारी है।
October 05, 2021

10 माह के बच्चे सहित 19 वर्षीय विवाहिता लापता

10 माह के बच्चे सहित 19 वर्षीय विवाहिता लापता
जींद,ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय विवाहिता अपने 10 महीने के बच्चे के साथ लापता हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई की 19 वर्षी पत्नी एक अक्तूबर दोपहर को अचानक बिना किसी को बताए कहीं चली गई। वह अपने साथ 10 महीने का बच्चा भी ले गई। पता चलने पर उसे आसपास तथा रिश्तेदारियों में ढूंढा, लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं लगा। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
October 05, 2021

महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर गाली-गलौच

महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर गाली-गलौच
जींद, ब्यूरो रिपोर्ट ,( संजय कुमार ) ÷उचाना थाना क्षेत्र के गांव कहसून में रात को खाना खाकर गली में घूम रही महिलाओं के साथ गांव के ही 2 युवकों ने उनकी अश्लील विडियो बनाई और विरोध करने पर गाली-गलौच की। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों के खिलाफ धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
कहसून गांव की एक महिला ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 अक्तूबर रात करीब 9 बजे खाना खाकर वह और 3 अन्य घर के नजदीक गली में घूम रही थी। इस दौरान 2 महिलाएं बाथरूम करने के लिए साइड में बैठ गई। तभी वहां पर गांव का ही विक्रम और एक अन्य युवक वहां पहुंचे। उन्होंने आते ही अपने मोबाइल फोन से महिलाओं की विडियो बनानी शुरू कर दी। जब महिलाओं ने विरोध किया तो उनके साथ हाथापाई करते हुए जातिसूचक गालियां दी। फिर उनके द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग मौके पहुंचे। वह दोनों युवक उनके साथ भी गाली-गलौच करने लगे। फिर दोनों युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जांच अधिकारी डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक युवक को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ गाली-गलौच और झगड़ा करने तथा धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।