Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Tuesday, October 5, 2021

October 05, 2021

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर कंडेला खाप ने जताया शोक

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर कंडेला खाप ने जताया शोक 
जींद,ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷सर्वजातीय कंडेला खाप में कल लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की मौत पर शौक व्यक्त किया है। और भगवान से प्रार्थना की है कि इस दुख की घड़ी में किसान परिवारों को शक्ति और धैर्य देना। सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रधान औमप्रकाश कंडेला व प्रैस प्रवक्ता जगत सिंह लोहचब ने अपने सयुंक्त बयान में कहा कि बीजेपी सरकार ने मोदी के इशारे पर लखीमपुर खीरी में मंत्री के लड़के के हाथों जो नौ किसानों को मरवाया है। उसको देश कभी माफ नहीं करेगा। मोदी अपनी सरकार बनाने के लिए कभी पुलवामा में सैनिकों को मरवाता है तो कभी किसान-मजदूरों को। ऐसे निकम्मे प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री का पद शोभा नहीं देता। 
प्रधान महासचिव राजसिंह कंडेला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कल किसान-मजदूर के विरोध में दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री को चेतावनी दी और कहा कि खट्टर जी आप हरियाणा के भाईचारे को खराब करने के लिए किसी और को क्यों उकसाते हो। अगर आप में दम है तो आप आइए जगह भी आपकी, समय भी आपका और मैं भी आपकी दी हुई जगह पर पहुंच जाऊंगा और आपको आपकी औकात पता चल जाएगी। कंडेला खाप सयुंक्त किसान मोर्चे के साथ है। कंडेला खाप सयुंक्त किसान मोर्चे से भी अपील करती है एक ठोस और दमदार फैसला लिजिए । अब सब्र का बांध टूट रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे मरते हुए किसान-मजदूर देखे नहीं जाते। सरकार द्वारा हर रोज किया जाने वाला यह अत्याचार अब सहन नहीं होता। कंडेला खाप शीघ्र ही आगे की रणनीति तय करेगी। इस अवसर पर उनके साथ संरक्षक ईश्वर लोहचब, वरिष्ठ उपप्रधान रघुवीर भारद्धाज, अजमेर दालमवाला, ईश्वर रायचंद वाला, रणधीर रेढू बोहतवाला, बिजेन्द्र शाहपुर, पूर्व सरपंच कृष्ण मनोहर पुर, पूर्व सरपंच रावकेदार सिंह, विकास कंडेला, बिजेंद्र नंबरदार जीवनपुर, पंकज दालमवाला, कुलदीप शाहपुर, साधु शाहपुर, जगदीश दालमवाला, महेंद्र रायचंद वाला, महाबीर रायचंद वाला, रामफल शर्मा जीवनपुर, गुड्डू, सुरेन्द्र बैरागी, कृष्ण कंडेला, राजेश कंडेला, आदि मौजूद थे।

Monday, October 4, 2021

October 04, 2021

आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय पर मनोहर लाल खट्टर का फूंकेगी पुतला

आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय पर मनोहर लाल खट्टर का फूंकेगी पुतला : लाभ सिंह सिद्धू
जींद ( संजय कुमार ) ÷आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के प्रति जो भद्दी भाषा प्रयोग की है वह गलत व अशोभनीय है। 500-700 लोगों को तैयार कर उन्हें वॉलिंटियर्स बनाकर किसानों को  लठ म लठ लेना चाहिए। ऐसी भाषा का किसानों के लिए प्रयोग किया जाना सर्वथा गलत व निंदनीय है। आम आदमी पार्टी जिला जींद उसकी घोर निंदा करती है। मुख्यमंत्री ने ऐसी भाषा का प्रयोग करके प्रदेश में अराजकता का माहौल खुद ही बनाना चाहते हैं। किसानों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और दिमागी खोखले पन से ग्रसित हो चुके हैं। जिला प्रेस प्रवक्ता वे मीडिया प्रभारी गणेश  कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा पार्टी जिला जींद आज 5 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंकने का काम करेगी। जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
October 04, 2021

आप पार्टी की 11 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय बैठक

आप पार्टी की 11 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय बैठक : लाभ सिंह
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ एक निजी स्कूल में आम आदमी पार्टी की जिला जींद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई। जिसमें आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले पार्टी के जिला स्तरीय संगठन के विस्तार वह बेहतर पार्टी के जनाधार को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रोग्राम होंगे। जानकारी देते हुए जिला जींद प्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने बताया की  तैयारियों को लेकर जिला जींद के पार्टी अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई। जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श हुआ व प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर के रणनीति बनाई गई। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को होने वाले इस प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी राज्यसभा सांसद व जींद के बेटे डॉक्टर सुशील गुप्ता का पधारना निश्चित हुआ है। 11 अक्टूबर को ही डॉक्टर सुशील गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे और पत्रकारों से बातचीत करेंगे मीटिंग में भाग लेने वालों में तरसेम गोयल जींद विधानसभा अध्यक्ष, संगठन मंत्री आईडी गोयल, डॉक्टर डी पी जैन,  गणेश कौशिक, वीरेन्द्र आर्य,  युवा अध्यक्ष विक्रम चहल, राजेश यादव,  संदीप सिंह,  वीरेन गोस्वामी,  बालाराम आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sunday, October 3, 2021

October 03, 2021

स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवाडे का किया आयोजन

स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवाडे का किया आयोजन
जींद, ब्यूरो -( संजय कुमार )÷स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवाड़े के तहत भिवानी रोड स्थित आश्रम पहुंचे और पहुंचे और वृद्धों को गरम पट्टी, फल, चश्मे व नी कैप वितरित किए। नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी फिजिशियन डा. नरेश वर्मा तथा डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने यहां वृद्धों के स्वास्थ्य को जांचा। उन्होंने कहा कि हमारे वृद्ध के पास अनुभव ही अनुभव है जिसका लाभ हम उठा सकते हैं जो हमारे जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है। युवाओं को वृद्धों के पास बैठक कर उनके अनुभवों का फायदा उठाना चाहिए। वृद्ध हमारी परम्पराओं और आदर्शों को सहेजे हुए हैं। वहीं समाज में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण पुरानी परम्पराएं, मान्यताएं, संस्कृति, रीति-रिवाजछोड़ी जा रही हैं। इसी बदलाव के चक्कर में ज्यादातर बुजुर्ग खुद को परिवार एवं समाज से कटा हुआ एवं अकेलापन महसूस करते है। हमें चािहए कि हम घर, परिवार, आस-पड़ोस के बुजुर्गों के साथ समय बिताएं और उनका स्वास्थ्य वर्धक मनोरंजन करते रहें तथा उनके जीवन अनुभव का लाभ प्राप्त करें। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हमे वृद्धों का हमेशा मान-सम्मान करना चाहिए। उनके संघर्ष और जीवन के सबक को कहानी के माध्यम से जीवन में अपनाना चाहिए। हमारे बुजुर्गों का उत्साह, हौंसला, मनोबल कभी भी कम न हो, इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। आज के समय में वृद्धों को सबसे ज्यादा जरूरत हमारे समय की है। इसलिए हमें अपना समय वृद्धों को अवश्य देना चाहिए।
October 03, 2021

कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों पर जींद में बोले रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों पर जींद में बोले रणदीप सुरजेवाला
जींद -( संजय कुमार )÷ जब घर पर मुश्किल का समय होता है तो घर के बड़े बुजुर्ग अपनी अच्छी राय देते हैं और घर के बचाव में एक होकर लड़ते हैं। पार्टी पर मुश्किल समय हो और वह विपक्ष में हो तो सभी को जनता के हितों के लिए मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए, यही भारत और कांग्रेस की संस्कृति है। यह टिप्पणी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में सवालों के जवाब में की। कांग्रेस में हाशिये पर चल रहे पुराने नेताओं द्वारा रह-रहकर पार्टी नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहां की पार्टी का हर नेता सबसे पहले कार्यकर्ता है बाद में वह नेता है उन्होंने उन सभी नेताओं से विनम्र अनुरोध किया कि वे विपक्ष में रहते हुए जनता के हितों की लड़ाई मिलकर लड़ें।
क्या गांधी परिवार के सदस्य के अलावा कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं बन सकता? पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास गवाह है कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की मृत्यु के उपरांत 10 साल तक सोनिया गांधी परिवार के सदस्यों सहित राजनीति से बिल्कुल दूर रही। कांग्रेसजनों के अनुरोध पर ही राजनीति में वे राजनीति में आई। उन्होंने विधिवत तरीके से पार्टी की सदस्यता ग्रगन की थी। बाद में लोकतांत्रिक व्यवस्था के ताहत कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष चुनी गई थी। कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। यहां कार्यकर्ता, पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, कार्य समिति के सदस्य सभी मिलकर अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। सोनिया गांधी जी भी जब राजनीति में आई जब उन्हें अध्यक्ष बनाया गया, उन्होंने भी चुनाव लड़ा था। उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पायलट और जतिन प्रसाद जी ने उनके  मुकाबले चुनाव लड़ा था। उस समय श्रीमती सोनिया गांधी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुनी गई थी। कांग्रेस में वही अध्यक्ष बनेगा, जिसे कार्यकर्ता चाहेगा।
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पुरानी बात हो गई। देश में कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह नहीं पूछता कि वे अलग-अलग राज्यों में बार-बार सीएम क्यों बदल रहे हैं। किसी भी पार्टी की अपनी एक व्यवस्था होती है और सभी को उसके दायरे में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में 15 से 16 राज्यों में भाजपा या उससे समर्थित सरकार है। पर कोई मोदी से यह सवाल पूछने की हिम्मत नहीं करता कि उन्होंने उत्तराखंड में तीन बार सीएम क्यों बदला, कर्नाटक में येदुरप्पा जी का इस्तीफा क्यों लिया गया। गुजरात मे रुपाणी को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आसाम में भाजपा ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को दरकिनार कर दूसरे दल से आए व्यक्ति को सीएम क्यों बना दिया।
ऐलनाबाद उपचुनाव के संबंध में सुरजेवाला ने कहा, सभी मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस वहां पूरी तरह मज़बूती से दिखाई देगी। उपचुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल पर कहा कि सभी मिलकर इसका फैसला कर लेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मुझमें अच्छा तालमेल है।
October 03, 2021

युवक के पेट में कैंची मारने का आरोपी गिरफ्तार

युवक के पेट में कैंची मारने का आरोपी गिरफ्तार
जींद ( संजय कुमार ) ÷शर्मा नगर स्थित एक मकान में घुसकर युवक के पेट में कैंची मारने के आरोपी कालोनी के ही जोगेंद्र को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 
गौरतलब है कि कैथल जिला के बालू हाल आबाद शर्मा नगर निवासी आशू ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 20 जुलाई दोपहर को वह अपने घर पर खाना खाने के लिए आया था। जब वह घर आया तो पड़ौसी युवक जोगेंद्र उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौच कर रहा था। फिर उसने जोगेंद्र के परिवारवालों को बुलाकर कहा था कि जोगेंद्र को समझाओ कि वह उसकी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। इस पर जोगेंद्र ने उसके घर में घुसकर कैंची से उसके पेट पर कई वार कर दिए थे। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में युवक जोगेंद्र के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी कालोनी के ही जोगेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
October 03, 2021

विवाहिता को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोपी ससुर गिरफ्तार

विवाहिता को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोपी ससुर गिरफ्तार
जींद, (ब्यूरो ) ÷( संजय कुमार )---25 अगस्त को शाहपुर गांव में 21 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने मृतका के ससुर सतबीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में खरकबुरा गांव के सतीश ने बताया था कि उसकी बहन विक्की की शादी मई 2020 को शाहपुर गांव के सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। सोनू 27 सितम्बर 2020 को उनके गांव में उसकी शादी में आया था। वहां पर उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने सोनू को बदले में अपनी बाइक दे दी थी, लेकिन एक सप्ताह बाद सोनू उनकी बाइक वापस उनके घर छोड़ गया था। फिर उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करने लगा था। फिर 25 अगस्त को सोनू, देवर मोनू और ससुर सतबीर तथा सास ने फांसी देकर उसकी बहन की हत्या कर दी थी।  हत्या के बाद सायं को 4 बजे सोनू ने फोन कर सूचना दी थी कि उसकी बहन विक्की ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या के आरोप में शाहपुर गांव निवासी सोनू, सतबीर, मोनू और महिला की सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एसआई भाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सतबीर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।