Breaking

Wednesday, May 24, 2023

May 24, 2023

10 दिवसीय साइकिल यात्रा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

10 दिवसीय साइकिल यात्रा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध साइकिल पर कर रहे हैं जागरूक 
जींद : हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन भापुसे साहब के नेतृत्व में हरियाणा में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा को यह कार्य सौपा गया है। ब्यूरो के अधिकारीयों के दिशानिर्देशों से डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। सबसे अलग बात यह है कि वे अलग अलग समय पर साइकिल यात्रा के माध्यम से भी नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इस वर्ष विभिन्न 9 ज़िलों में साइकिल यात्रा के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये हैं। नशे के विरुद्ध जागरूकता का बीड़ा उन्होंने पहली पारी में 8 दिवसीय साइकिल यात्रा निकाली, दूसरी पारी में 5 दिवसीय और तीसरी पारी में 10 दिवसीय साइकिल यात्रा निकाली है। तीसरी पारी में उन्होंने कैथल और जींद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये हैं। आज वे शाहपुर से साइकिल पर सवार होकर कंडेला पहुंचे और वहां पर तेजस इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य मोनिका मित्तल की उपस्थिति में नशे के विरुद्ध 13वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। तत्पश्चात वे साइकिल पर सवार होकर पटियाला चौक रानी तालाब और पुरे शहर में साइकिल पर घूमे और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। अंतिम पड़ाव में वे गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और प्राचार्य बलबीर सिंह की उपस्थित में नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक किया। ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अलग अलग स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों का वर्णन किया। उन्होंने गाकर, बोलकर, समझकर हर दृष्टिकोण से युवाओं को नशे की बुराई के कारण परिवारों की स्थिति और समाज और राष्ट्र के विकास में बाधा का वर्णन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नशे को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशे बेचता है तो इसकी सुचना हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर दें और डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पुलिस जनता की सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए है लेकिन जनता को भी चाहिए कि वह समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर नशा न करने की शपथ दिलवाई गयी।
May 24, 2023

*गुड न्यूज:जिले के 49 किसानों और बेरोजगारों को दिया जाएगा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण, ड्रोन से स्प्रे कर आजीविका कमा सकेंगे*

*गुड न्यूज:जिले के 49 किसानों और बेरोजगारों को दिया जाएगा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण, ड्रोन से स्प्रे कर आजीविका कमा सकेंगे*
जिला के किसानों व बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। कृषि विभाग द्वारा 48 किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ये किसान व युवा ड्रोन से स्प्रे कर आजीविका कमा सकेंगे। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने बजट घोषणा के समय राज्य के 500 बेरोजगार युवाओं व किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देने की घोषणा की थी, जिसकी अनुपालना में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से ड्रोन प्रशिक्षण प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण किसानों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा।
दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

सहायक कृषि अभियंता इंजी. विजय कुमार ने बताया कि जिला-जींद के 18 से 45 वर्ष की आयु तक के 49 किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 2 चरणों में कुल 8 दिन में पूर्ण कराया जाएगा।
आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेंटर का सदस्य होना अनिवार्य है। इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून तक कृषि विभाग के एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा।आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी संबंधित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अंतिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच संबंधित सहायक कृषि अभियंता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरांत निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पीओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित अंकों के आधार पर की जाएगी।
May 24, 2023

*नोट बंदी 2.0 नोट बदलवाने पहुंचे लोग:एक दिन में बैंकों में जमा हुए 18 करोड़ कीमत से अधिक के दो हजार के नोट*

*नोट बंदी 2.0 नोट बदलवाने पहुंचे लोग:एक दिन में बैंकों में जमा हुए 18 करोड़ कीमत से अधिक के दो हजार के नोट*
एक दिन में बैंकों में जमा हुए 18 करोड़ कीमत से अधिक के दो हजार के नोट|
बैंक में दो हजार के नोट बदलवाने के लिए पहुंचे लोग।
दो हजार नोट का प्रचलन बंद करने की घोषणा के बाद बैंक में मंगलवार से इसको बदलवाने की सुविधा शुरू हो गई। पहले दिन जिले के 200 से ज्यादा बैंक शाखाओं में 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत के दो हजार के नोट या तो बदलवाए व जमा किए गए। इसके लिए सुबह से ही लोग बैंक पहुंच गए। बैंकों में इसके लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं।
जिनको जमा करना था उनसे सीधे डिटेल लेकर नोट जमा किए गए, जबकि चेंज कराने वालों से फाॅर्म भरवाया गया और आईडी प्रूफ लिए गए। अर्बन एस्टेट निवासी पूनम, सुमेर, राजरानी व भिवानी रोड निवासी पूजा ने बताया कि वे बैंक में दो हजार के नोटों को चेंज कराने के लिए गए तो फाॅर्म भरवाया गया और आधार कार्ड की कॉपी ली गई, उसके बाद ही उन्हें 500 रुपए के नोट दिए गए हैं।

पेट्रोल पंपों पर दो हजार का नोट थमाया तो बोले- कम से कम 500 का तेल डलवाओ: पेट्रोल पंपों पर कम से कम 500 रुपए का तेल भरवाने पर 2000 के नोट लिए जा रहे हैं। पंप के कर्मचारी रोहित कुमार, सोनू ने बताया कि 60 प्रतिशत लोग दो हजार का नोट दे रहे हैं। पहले रोज करीब दो चार नोट ही आते थे। जींद पेट्रोल पंप एसो. के प्रधान तेलूराम गर्ग का कहना है कि हर कोई दो हजार का नोट थमा रहा है।
इसलिए 100- 200 का तेल भराने पर छुट्‌टे का संकट हो रहा है। इसको लेकर बुधवार को एसो. की मीटिंग में होगी । उधर दुकानों में 2000 के नोट से व्यापारी बच रहे हैं। वह कम का सामान लेने पर छुट्‌टा लेने की बात कह रहे हैं।

दो हजार रुपए के नोट जमा कराने व नोट बदलवाने के लिए लगभग सभी बैंकों में लोग पहुंचे। बैंकों की ओर से इसके लिए अलग से काउंटर स्थापित किए गए। जिला के बैंकों व शाखाओं में पहले दिन करीब 18 से 20 करोड़ कीमत के नोट जमा हो गए हैं।

-विनोद कुमार, लीड बैंक मैनेजर,
May 24, 2023

हरियाणा में आज बारिश-ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट:रात का पारा सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे आया; कई जिलों में रात से बूंदाबांदी

हरियाणा में आज बारिश-ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट:रात का पारा सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे आया; कई जिलों में रात से बूंदाबांदी
सोनीपत : हरियाणा में रात से ही मौसम बदला हुआ है। तेज हवा के साथ अलग अलग क्षेत्रों में 5 से 10 मिनट की बारिश लोगों को भीषण गर्मी के बीच निहाल कर रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंधी और बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। 24 घंटे में रात का तापमान भी 4.9 डिग्री तक गिर गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चलेगी।
*अंबाला की रात सबसे ठंडी*

रात को अंबाला में न्यूनतम तापमान पूरे प्रदेश में सबसे कम 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे में यहां 8.6 डिग्री तक गिरा है। अंबाला के कुछ स्थानों पर रात को ओले भी गिरे हैं। IMD के मुताबिक प्रदेश में रात का तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे आ गया है। ठंडी हवा के झोंके से गर्मी से राहत मिली है।
*गिरने लगा पारा, गर्मी से राहत*

सूर्य देव बादलों के बीच में हैं और ऐसे में आज अधिकतम तापमान में भी गिरावट हो रही है। झज्जर कल 45.2 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा था। वहां अब 12 बजे तापमान 34 डिग्री पर बना हुआ है। प्रदेश में फिलहाल अधिकतम तापमान औसतन 31 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है।

प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात से ही बारिश की गतिविधि चल रही है। रात को साढ़े 11 बजे के करीब सोनीपत में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई, वहीं यहां आज सुबह भी 9 बजे के करीब बारिश हुई। सोनीपत में रात से सुबह तक औसतन 2 एमएएम बारिश दर्ज की गई। जींद में भी सुबह आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। इसी प्रकार फतेहाबाद, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत के कुछ इलाके, झज्जर व अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधि देखने को मिल रही है।
*यमुनानगर में गिरा ज्यादा पानी*

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे सप्ताह बारिश की संभावना है। आईएमडी ने बारिश का जो डाटा आज जारी किया है, उसमें सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर के दामला में 13.5 एमएम दर्ज हुई है। कुरुक्षेत्र में 7.5 एमएम, करनाल में 8.2 एमएम, अंबाला में 5एमएम, हिसार व 6.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश में इस प्रकार रहा न्यूनतम तापमान।

*3 घंटे में यहां बारिश संभव*

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले तीन घंटों के दौरान 10 जिलों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, पलवल, मेवात, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी के लिए येलो अलर्ट जारी है। इन क्षेत्रों में तेज आंधी के दौरान 5 एमएम तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।
*बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट*

IMD चंडीगढ़ की ओर से प्रदेश के तीनों जोन उत्तर हरियाणा, दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने भारी बारिश, ओलावृष्टि, गरज चमक और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है। हालांकि ये अलग अलग क्षेत्रों में दर्ज होगी, न कि पूरे जिले भर में।
*आगे ऐसा रहने वाला है मौसम*

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 24 व 25 मई को हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा। इसके बाद 26 मई व 29 मई को आ रहे दो और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के मौसम को प्रभावित करेंगे। 30 मई तक बूंदाबांदी, आंधी की गतिविधि जारी रहेगी। इसके बाद जून के प्रथम सप्ताह तक प्री मानसून की संभावना भी बन रही है। इस दौरान तेज गति से हवाएं व अंधड़ चलने, हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।
May 24, 2023

*हरियाणा में JJP का मिशन 'दुष्यंत 2024':ग्रामीण वोटरों पर फोकस, कभी कंबाइन तो कभी बैलगाड़ी पर चढ़कर लोगों के बीच पहुंच रहे*

*हरियाणा में JJP का मिशन 'दुष्यंत 2024':ग्रामीण वोटरों पर फोकस, कभी कंबाइन तो कभी बैलगाड़ी पर चढ़कर लोगों के बीच पहुंच रहे*
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी मिशन दुष्यंत 2024 की तैयारियों में जुट गई है। दुष्यंत ग्रामीण वोटरों पर अपना फोकस कर रहे हैं। वे अपनी पार्टी का किसान हितैषी के रूप में प्रचार कर रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह तीन कृषि कानून हैं। हाल ही में हिसार जिले के नारनौंद के बास क्षेत्र में आयोजित जनसभा में दुष्यंत बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे।

जबकि इससे पहले दुष्यंत चौटाला हिसार में ही खुद कंबाइन चलाकर जनसभा में पहुंचे। मिशन दुष्यंत 2024 और जनादेश 2024 के तहत JJP दुष्यंत को ग्रामीण पृष्ठभूमि और किसान हितैषी राजनेता के रूप में प्रचार कर रही है।
दुष्यंत का पार्टी वर्करों को मूल मंत्र
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों को सिर से ठंडा, मुंह से मीठा, पांव में रफ्तार और पार्टी का प्रचार, विचार से काम करने के निर्देश दिए हैं। ताकि पार्टी के मिशन 2024 के तहत दुष्यंत को सीएम बनाया जा सके।

उकलाना के बिठमड़ा में दुष्यंत चौटाला कंबाइन चलाकर पहुंचे थे
किसानों की नाराजगी दूर करने का प्रयास
विधानसभा चुनाव 2019 के बाद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा को समर्थन दिया। गठबंधन सरकार के कार्यकाल में ही केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बिल पास कर दिए। इसका विरोध भाजपा के साथJJP को भी झेलना पड़ा। हालांकि तीन कृषि कानून वापस हो गए है, लेकिन JJP किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए खुद को किसान हितैषी के रूप में प्रचार कर रही है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे।
सांसद बनने पर ट्रैक्टर लेकर गए थे संसद
दुष्यंत चौटाला 2014 में पहली बार हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने थे। तब दुष्यंत जीएसटी लगाने के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद गए थे। संसद में इसका विरोध किया। तत्कालीन केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात कर इसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखने का ज्ञापन भी सौंपा था।
इनेलो की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र की पार्टी
चौधरी देवीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो हमेशा ग्रामीण क्षेत्र की पार्टी रही है। जजपा भी इनेलो से ही निकली है। ऐसे में JJP भी ग्रामीण क्षेत्र की पार्टी है। पार्टी के मौजूदा समय में 10 विधायक भी ग्रामीण हलकों के हैं। ऐसे में मिशन दुष्यंत 2024 के लिए पार्टी ने इस पर फोकस किया है।
May 24, 2023

वीआईपीक्षेत्र जगमग, आम रोड अंधेरे में

वीआईपीक्षेत्र जगमग, आम रोड अंधेरे में
जींद :शहर में सड़कों से अंधेरा खत्म करने और स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने का दावा केवल अधिकारियों और विधायकों के निवास वाली गलियों, सड़कों तक सीमित है। जबकि आम रास्ते में अंधेरे के कारण आये दिन हादसे हो जाते हैं। अचानक सड़कों पर घूम रहे पशुओं के कारण लोगों की जान भी चली जाती है। नप की हर मीटिंग में इसका मुद्दा उठता है, लेकिन कभी इस पर काम नहीं हुआ। वैसे रिकाॅर्ड देखें तो नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी स्ट्रीट लाइटों के मेंटेनेंस पर हर साल 12 लाख रुपए तक खर्च करता है।
लेकिन कॉलोनियों में तकरीबन 1274 स्ट्रीट लाइटें बंद है। अधिकारियों की नजर क्यों पड़े, ऑफिसर काॅलोनी, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के साथ-साथ लघु सचिवालय, कोर्ट व विभिन्न सरकारी कार्यालयों के बाहर स्ट्रीट लाइट जल रहीं हैं। जबकि गोहाना रोड पर पुलिस लाइन से आगे, सफीदों रोड, पटियाला चौक सहित मुख्य मार्गों की लाइटों महीनों से खराब हैं।
हादसा होने का रहता है खतरा: शहरवासी मनोज कुमार, दिनेश, रमन, सुरूपा राम, रामनिवास अाैर दीपक ने बताया कि दिन ढलते ही कई काॅलोनियों की गलियां व सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं। वीआईपी क्षेत्र में कोई लाइट खराब हो जाती है, तो उसे जल्द ठीक कर दिया जाता है। जबकि उनके क्षेत्र में महीनों से खराब पड़ी हैं। खराब सड़कें और अचानक बेसहारा पशु आने से अंधेरे में दिखाई नहीं देते हैं और लोग हादसे का शिकार होते हैं। इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन पार्षदों के क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट व खराब ठीक नहीं करवाई जा रही।
*ये दो केस : हादसों में दो घायल*

केस-1 : अंधेरे में भिड़ी बाइक और साइकिल | सोमवार रात को आठ बजकर 15 मिनट पर सफीदों रोड पर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी थी। वहां पर जींद शहर की तरफ से आ रहा पांडू पिंडारा के युवक संदीप की बाइक साइकिल पर जा रहे सुनील से भिड़ गई। इसमें साइकिल सवार मंदीप को चोट लगी और मोटरसाइकिल व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
केस 2: बाइक गोवंश से टकराई | 21 मई को नेशनल हाइवे की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर आ रहे सेक्टर-8 निवासी युवक रोहताश की बाइक गोवंश से टकरा गई। इसमें उसको काफी चोटें आई। सेक्टर में स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण अंधेरा छाया हुआ था। गोवंश अंधेरे में दिखाई नहीं दिया।

*इन सड़कों और काॅलोनियों में खराब हैं लाइटें*

सफीदों रोड पर 41, सेक्टरों में 54, गोहाना रोड पर 34, पटियाला चौक पर 20, नई सब्जी मंडी मार्ग पर 12, रोहतक रोड पर 12, रेलवे लोको कॉलोनी में 24, रतन कॉलोनी में 34, नेताजी नगर में 18, जोगिंद्र नगर में 21, ईश्वर नगर में 27, सावित्री नगर में 44, पटेल नगर में 23, चंद्रलोक कॉलोनी में 38, आनंद पर्वत काॅलोनी में 29, रामबीर काॅलोनी में 34, विकास नगर में 18, दीनदयाल काॅलोनी में 33, हकीकत नगर में 23, सुंदर नगर में 12, राजेंद्र नगर में 16, रेलवे रोड में 25, राजेंद्र नगर में 11, मदन काॅलोनी में 17, शीतलपुरी में 26, अपोलो रोड में 38 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। सड़कों व गलियों को मिलाकर 1274 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं।

स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जा रहा है। शहरवासियों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर रंगीन लाइटें लगाने का भी प्रपोजल बनाया हुआ है।

-सुशील कुमार भुक्कल, ईओ, नगर परिषद, जींद।
May 24, 2023

*हरियाणा में ग्रुप-D भर्ती के लिए पोर्टल तैयार:आज से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन; नए युवाओं को मौका, अब तक 10.54 लाख कर चुके आवेदन*

*हरियाणा में ग्रुप-D भर्ती के लिए पोर्टल तैयार:आज से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन; नए युवाओं को मौका, अब तक 10.54 लाख कर चुके आवेदन*
हरियाणा में सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है। राज्य में चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप-D) के तहत होने वाली भर्तियों के लिए पोर्टल तैयार कर दिया है। आज से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस पोर्टल के जरिए प्रदेश के नए युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। जो युवा पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान हुई गलतियों को सुधारने की भी सुविधा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से दी गई है।
10.54 लाख अब तक रजिस्ट्रेशन
हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए अब तक 10.54 लाख युवा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आयोग अभी उम्मीद कर रहा है कि अभी 50 और रजिस्ट्रेशन होंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपल सिंह खदरी का कहना है कि पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो भी युवा पंजीकरण करना चाहते हैं वह आज से आवेदन कर सकते हैं।

जल्द जारी होगा एग्जाम शेड्यूल
ग्रुप-डी की परीक्षा दो महीने बाद होने की उम्मीद है। आयोग ने संभावना जताई है कि अगस्त या सितंबर में भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। आयोग इस एग्जाम के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट करेगा। आयोग के अधिकारियों के अनुसार मई या जून के पहले सप्ताह में एग्जाम का नया शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।
22000 पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आधिकारिक अधिसूचना की घोषणा का विज्ञापन पहले ही जारी कर दिया है, इस अधिसूचना में HSSC भर्ती के 22000+ पदों की घोषणा की है। इस सूचना में ग्रुप डी के पद के आवदेन मार्च-अप्रैल से शुरू हैं। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18-42 वर्ष है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

10 अंक CET से जोड़े जाएंगे
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी स्कोर के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को सूचित करेगा। ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए सीईटी स्कोर के आधार पर भर्ती की जाएगी। सामाजिक, आर्थिक और अनुभव के लिए ग्रुप डी में अधिकतम 10 अंक सीधे सीईटी स्कोर में जोड़े जाएंगे।
उम्मीदवार HSSC की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
May 24, 2023

*हरियाणा के विख्यात रागनी गायक पाले राम नहीं रहे:68 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन; सोनीपत के हलालपुर में अंतिम संस्कार*

*हरियाणा के विख्यात रागनी गायक पाले राम नहीं रहे:68 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन; सोनीपत के हलालपुर में अंतिम संस्कार*
68 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन; सोनीपत के हलालपुर में अंतिम संस्कार|
हरियाणा के विख्यात रागनी गायक पाले राम दहिया का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वे 68 साल के थे। उनका आज सोनीपत के गांव हलालपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके एकाएक हुए निधन से हरियाणा लोक संगीत को गहरा धक्का लगा है। वहीं उनके चाहने वाले भी स्तब्ध और दुखी हैं।

पाले राम दहिया मंच पर हरियाणवी रागनियों से समां बांध ही देते थे, साथ ही हास्य चुटकले सुनाकर उपस्थित जनों को हंसा कर लोट पोट कर देते थे। हरियाणा के दूसरे फेमस लोक गायक मा. सतबीर के साथ जब उनका मुकाबला होता था तो सुनने वालों की भारी भीड़ कार्यक्रम में उमड़ती थी। एक समय में उनके गीत गिन के दे लिए बोल 360 चोबारे आली..ने धूम मचा दी थी। हरियाणा के साथ वे यूपी में भी प्रोग्राम करने जाते थे।
पाले राम दहिया की खास बात थी कि उन्होंने ऐसी रागनी गाई, जिनसे प्रदेश की संस्कृति को तो जीवंत रखा ही, साथ में सामाजिक कुरीतियों पर भी कड़ा प्रहार हुआ। उन्होंने भजनों को भी रागनी में पिरो कर लोगों के सामने रखा। हे मानव शुभ कर्म करा कर, गंगा जी तेरे खेत में भजन भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। हरियाणा के गिने चुने कुछेक रागनी कलाकारों में से वे एक रहे हैं। रागनी कॉम्पिटिशन में वे जान फूंक देते थे। दूर दूर से लोग उनकी रागनी को सुनने को आते थे। उनके निधन से उनके चाहने वालों को बड़ा धक्का लगा है।
May 24, 2023

*कंपनियां:हरियाणा के कृषि मंत्री नाराज; भुगतान के लिए 10 दिन का टाइम, नहीं देने पर होंगी ब्लैकलिस्ट*

*किसानों को मुआवजा नहीं दे रही इंश्योरेंस कंपनियां:हरियाणा के कृषि मंत्री नाराज; भुगतान के लिए 10 दिन का टाइम, नहीं देने पर होंगी ब्लैकलिस्ट*
हरियाणा में किसानों को बारिश या ओले से खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इंश्योरेंस कंपनियों को भुगतान के लिए 10 दिन का टाइम दिया है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कंपनियों पर मुआवजा राशि पर ब्याज और कंपनियों पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी जारी की है।

दरअसल, राज्य में इंश्योरेंस कंपनियां किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि का वितरण नहीं कर रही है। इस खुलासे के बाद कृषि मंत्री दलाल इसको लेकर खासे नाराज हैं।
तीन कंपनियां कर रही लापरवाही
कृषि मंत्री ने खरीफ 2022 सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नामांकित किसानों के फसल खराबे के कारण हुए नुकसान के मुआवजे के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों तथा इंश्योरेंस कंपनियों के स्टेट हेड के साथ बैठक की थी। बैठक में राज्य की तीन इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किसानों को दिए गए मुआवजे की समीक्षा की गई। जिसमें मुआवजा नहीं दिए जाने को लेकर लापरवाही की बात सामने आई है।

सरकार कंपनियों को दे चुकी सब्सिडी
जेपी दलाल ने निर्देश दिए हैं कि इंश्योरेंस कंपनियों को सरकार की ओर से सब्सिडी जारी की जा चुकी है। इसलिए जिन इंश्योरेंस कंपनियों ने अभी तक मुआवजा राशि वितरित नहीं की है, वे 10 दिनों के अंदर अंदर राशि वितरित करना सुनिश्चित करें। तय समय में यदि कंपनियां मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करती हैं तो उन पर 10 प्रतिशत ब्याज और जुर्माना लगाया जाएगा।
जोखिम भरा है कृषि करना
हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा कि किसानी एक जोखिम भरा व्यवसाय है। प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को हुए नुकसान से किसान आर्थिक तौर पर कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में यदि इंश्योरेंस कंपनियां किसानों को समय पर मुआवजा न वितरित करें तो इससे किसान बिल्कुल टूट जाता है। उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस कंपनियां समयबद्ध तरीके से मुआवजा राशि का वितरण करे। यदि ऐसा नहीं होता तो सरकार उन्हें ब्लैकलिस्ट करने सहित अन्य सख़्त कदम उठाएगी।
May 24, 2023

*सीएम फ्लाइंग टीम को मिला केवल तीन महीने का रिकाॅर्ड:21 मई को मरीज की मौत, 29 मई को खरीदी दवाएं, अब रिकॉर्ड दबाने की तैयारी*

*सीएम फ्लाइंग टीम को मिला केवल तीन महीने का रिकाॅर्ड:21 मई को मरीज की मौत, 29 मई को खरीदी दवाएं, अब रिकॉर्ड दबाने की तैयारी*
21 मई को मरीज की मौत, 29 मई को खरीदी दवाएं, अब रिकॉर्ड दबाने की तैयारी|
रिकार्ड में मरीज की मौत की तारीख
रोहतक पीजीआई में आयुष्मान भारत योजना में खेल की परतें खोल रही सीएम फ्लाइंग को अभी तक मांगा गया पूरा रिकाॅर्ड नहीं मिल पाया है। पीजीआई प्रशासन ने 3 माह का रिकार्ड देकर हाथ खड़े कर दिए हैं। जबकि संदिग्ध केस सामने आ रहे हैं।
इसमें मरीज की मौत के बाद भी सामान खरीदने के कई मामले पाए गए हैं। टीम ने आयुष्मान के पंचकूला में कार्यालय से मरीजों का रिकाॅर्ड मांगा है। टीम 3 बार पीजीआई में पहुंच आयुष्मान भारत योजना के तहत एक साल की अवधि में इलाज कराने वालों का रिकाॅर्ड खोज चुकी है। टीम के पास संदिग्ध केस की लिस्ट में से अभी 8 केस की डिटेल मिल पाई है। टीम ने बताया कि बाकी रिकाॅर्ड देने में पीजीआई ने असमर्थता जता दी है। पीजीआई प्रशासन ने कह दिया है कि उनके पास केवल 3 माह का रिकाॅर्ड है।
इससे जांच कुछ धीमी पड़ी है। अधिक केस की डिटेल जुटाने के लिए पीजीआई के टकराने वाले रुख के बाद आयुष्मान योजना के पंचकूला मुख्यालय से एक साल की अवधि में पीजीआई में इलाज कराने वालों का ब्योरा मांगा है। साथ ही पहले छानबीन में मिले 8 केस की रिपोर्ट पंचकूला मुख्यालय को भेजी है। मुख्यालय से एक साल में इलाज कराने वालों का ब्योरा मांगने के पीछे सारे केस की स्टडी करने का उद्देश्य है।
आयुष्मान भारत योजना में ‘खेल’ तीन केसों से जानिए क्या है तारीख बदलने का पूरा गेम

केस-1

डेथ सर्टिफिकेट में यश की मौत वर्ष 2022 में 30 जुलाई को हुई, लेकिन उसके इलाज के लिए सामान खरीदने की तारीख 2 अगस्त दर्ज है।

केस-2

*मौत-इलाज में 4 दिन का अंतर*

कर्मबीर की मृत्यु डेथ सर्टिफिकेट में वर्ष 2022 के 21 जुलाई में दिखाई गई। वहीं उन्हें स्वस्थ करने के लिए 25 जुलाई तक दवाइयां और अन्य जरूरी सामान खरीदने की तारीख दर्शाई गई है। इसमें भी 4 दिनों का अंतर है।

केस-3

*मृत्यु के आठ दिन बाद तक भी कागजों में इलाज दिखाया गया*
डेथ सर्टिफिकेट में हरिचंद की मृत्यु वर्ष 2022 में 21 मई को हुई थी। जबकि रिकार्ड में उसके लिए दवाइयां और अन्य सामान खरीदने की तारीख 29 मई तक रही है। यानी मौत के 8 दिन बाद तक उसका इलाज दर्शाया गया है।

*मुख्यालय के रिकॉर्ड से मैच कर रहे डेटा*
सीएम फ्लाइंग टीम ने मरीज की डेथ की तारीख और उसके लिए खरीदे सामान की डेट की जांच कर रही है। मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में मौत के दिन भी दवाइयां और अन्य सामान खरीदे जाने का रिकाॅर्ड मिला है। इसके अलावा मौत के बाद भी सामान खरीदने की तारीख उन्हीं मरीजों के नाम से दर्ज मिल रही हैं। इन्हें संदिग्ध मानकर मुख्यालय के रिकाॅर्ड से भी मैच किया जा रहा है।

उधर, योजना के अंतर्गत इलाज करने वालों का डाटा हर साल मार्च से मार्च तक का अपडेट किया जाता है। फिर भी सीएम फ्लाइंग को ब्योरा नहीं दिया गया है। इस मामले में पीजीआई के निदेशक डॉ. शमशेर लोहचब को कई बार कॉल किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। लिखित मैसेज भी भेजा, लेकिन जवाब नहीं आया।। पीजीआई प्रशासन की तरफ से चिकित्सा अधीक्षक पद पर नई तैनाती के लिए आदेश जारी किया गया है।
May 24, 2023

जींद जिले की 1200 बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था

जींद जिले की 1200 बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था
जींद :  सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन इस बार की गर्मी की छुट्टियों में 1200 से अधिक बेटियों को ब्यूटी एवं बुटीक पार्लर की विशेष ट्रेनिंग दिलवाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 मई से आरंभ होगा, जबकि कक्षाएं एक जून 2023 से गर्मियों की छुट्टियों में आरंभ होगी। यह जानकारी देते हुए राह क्लब जींद के प्रभारी राजेश टाक एवं ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग कार्यक्रम की प्रभारी सुमन उचाना ने बताया कि इस 45 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग शिविर में बेटियों को उनके घर के आस-पास ही ब्यूटी पार्लर/ बुटीक पार्लर की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। राह गु्रप फाउंडेशन के प्रवक्ता के अनुसार इसके लिए नरवाना, उचाना के साथ=साथ जिले के चयनित गांवों में छात्राओं/लड़कियों/महिलाओं की मांग के अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे। ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग कार्यक्रम की प्रभारी सुमन उचाना के अनुसार नरवाना क्षेत्र में 10 और उचाना क्षेत्र में सात सहित पूरे जिले में कुल 20 प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे। इसी प्रकार अधिक प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए ग्राम पंचायत या दूसरी संस्थाएं भी राह ग्रुप फाउंडेशन संस्था से मिलकर कार्य कर सकती है। इन ब्यूटी पार्लर/बुटीक पार्लर ट्रेनिंग विशेष एक्सपर्ट या आईटीआई डिप्लोमा धारक ट्रेनर ही देंगे।
*ये हैं जरूरी दस्तावेज:-*
ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग कार्यक्रम की प्रभारी सुमन उचाना के अनुसार राह ग्रुप फाउंडेशन के इन ट्रेनिंग कैम्पों में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, फेमिली आई.डी.,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल या किसी शिक्षण संस्थान की ओर से जारी पहचान पत्र या दूसरे किसी भी प्रकार के एक पहचान संबंधित एक दस्तावेज की फोटो कॉपी व दो पासपोर्ट साईज फोटो जमा करवाने होंगे। इसके लिए किसी भी प्रकार की वर्ग/जाति या आय की कोई सीमा नहीं है। हालांकि उनके लिए आयु सीमा 14 से 45 वर्ष रखी गई है।
*खास रहेगा ट्रेनिंग प्रोग्राम:-*
राह गु्रप फाउंडेशन के 45 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में थ्रेडिंग, वैक्स, मैनीक्योर, पेडीक्योर, 10 हेयर स्टाइल, नेल पॉलिश, हेयर कटिंग, साड़ी पहनना, मेहंदी लगाना, फेशियल, मेकअप, ब्लीचिंग सहित प्राकृतिक तरीकों से मेकअप करना सिखाया जाएगा। इसी प्रकार बुटीक पार्लर ट्रेनिंग में ड्राफ्टिंग, कटिंग, टेलरिंग व मार्केटिंग करना सिखाया जाएगा।
*नरवाना में दस तो उचाना सात गांवों में खुलेंगे प्रशिक्षण केन्द्र:-*
ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग कार्यक्रम की प्रभारी सुमन उचाना के अनुसार नरवाना क्षेत्र में 10 और उचाना क्षेत्र में सात सहित पूरे जिले में कुल 20 प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे।
-
*जरूरतमंदों को मिलेगी वरीयता:-*
राह क्लब जींद के प्रभारी राजेश टाक के अनुसार संस्था की ओर से तय प्रशिक्षण केन्द्रों पर 40 सीटों से अधिक आवेदन होने की स्थिति में पांच फीसदी सीटें विधवा/तलाकशुदा महिलाओं या बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित होगी।
May 24, 2023

*करनाल आएंगे गृह मंत्री अनिल विज:आज महर्षि कश्यप जयंती समारोह पर करेंगे शिरकत, इंद्री अनाज मंडी में कार्यक्रम*

*करनाल आएंगे गृह मंत्री अनिल विज:आज महर्षि कश्यप जयंती समारोह पर करेंगे शिरकत, इंद्री अनाज मंडी में कार्यक्रम*
आज महर्षि कश्यप जयंती समारोह पर करेंगे शिरकत, इंद्री अनाज मंडी में कार्यक्रम|करना
अधिकारियों से बातचीत करते विधायक व SDM।
हरियाणा के करनाल की इंद्री अनाज मंडी में आज महर्षि कश्यप जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह होगा। जिसमें प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर शिरकत करेंगे।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। समारोह को लेकर प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। समारोह में ड्रामा पार्टी के कलाकारों द्वारा धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते विधायक।
विधायक व SDM ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
मंगलवार को इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप व SDM राजेश पुनिया ने अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल पर पहुंचकर प्रंबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में ये होंगे शामिलृ
कार्यक्रम में गृह मंत्री अनिल विज व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के अलावा करनाल के सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
May 24, 2023

श्रम मंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में बुधवार, 24 मई को चरखी दादरी में लघु सचिवालय के सभागार में सुबह 11.30 बजे जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित होगी

चंडीगढ़- हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में बुधवार, 24 मई को चरखी दादरी में लघु सचिवालय के सभागार में सुबह 11.30 बजे जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में सभी विभागीय अधिकारी व जिला के मुख्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। दादरी के एसडीएम नवीन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लघु सचिवालय के प्रथम तल पर सभागार में 24 मई बुधवार को सुबह 11.30 बजे जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता राज्य के श्रम मंत्री अनूप धानक करेंगे। बैठक में पुलिस, राजस्व विभाग, प्रशासनिक कार्यालय, नगरपरिषद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली वितरण निगम, पंचायती राज, मनरेगा आदि से संबंधित परिवादों की सुनवाई होगी।
श्रम मंत्री निर्धारित परिवाद सुनने के बाद आम नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करेंगे और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर दादरी की उपायुक्त प्रीति, पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत, विधायक एवं चेयरमैन, भाजपा और जजपा जिलाध्यक्ष, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
चरखी दादरी के एसडीएम ने बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे श्रम मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक होगी, जिसमें डी-प्लान के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।