Breaking

Sunday, June 11, 2023

June 11, 2023

*गंदे पानी में कैसे बनेगा पार्किंग:अम्बाला कैंट बस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी नहीं, पार्किंग का दे दिया ठेका*

*गंदे पानी में कैसे बनेगा पार्किंग:अम्बाला कैंट बस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी नहीं, पार्किंग का दे दिया ठेका*
अम्बाला कैंट बस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी नहीं, पार्किंग का दे दिया ठेका|
अम्बाला कैंट बस स्टैंड पर टू-व्हीलर पार्किंग में सीवरेज लीक होने से बह रहा गंदा पानी, जिस कारण यहां पार्किंग नहीं चल पा रही।
ठेकेदार की बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समाधान
अम्बाला कैंट बस स्टैंड पर टू-व्हीलर पार्किंग लंबे समय से बंद थी। पार्किंग का दोबारा से टेंडर हुए कुछ दिन हो चुके हैं, लेकिन अलॉटमेंट के दौरान विभाग की तरफ से की गई शर्तों पर अमल नहीं किया गया जिसका खमियाजा पार्किंग का टेंडर लेने वाले को भुगतना पड़ रहा है।

पार्किंग ठेकेदार गिन्नी ने बताया कि उसने 80 हजार रुपए में पार्किंग का ठेका लिया था। उस दौरान कैंट बस स्टैंड के पिछले गेट की तरफ खाली पड़ी जगह पर उसे टू व्हीलर पार्किंग का ठेका दिया गया था, लेकिन वहां सीवरेज ब्लॉक के चलते हर समय गंदा पानी बहता रहता है। जिस पर रोडवेज की तरफ से कहा गया था कि इस जगह को जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा।

गिन्नी का कहना है कि कई बार लिखित में जीएम व कैंट बस स्टैंड इंचार्ज को शिकायत देने के बावजूद भी यहां सफाई नहीं करवाई गई। मजबूरन पार्किंग को प्राइवेट बसों के कार्यालय के सामने चलाना पड़ रहा है। जिस कारण बाइक पार्क करने वाले लोगों को गलत दिशा से बस स्टैंड में प्रवेश करना पड़ रहा है।

इसके अलावा शनिवार को हुई बरसात के दौरान कैंट बस स्टैंड पर पार्किंग के पास ही दीवारों पर लगी लाल रंग की टाइलें टूटकर कार पर गिर गई। जिस कारण कार चालक को नुकसान हुआ।

हमारे पास पार्किंग संचालक की शिकायत आई है। शिकायत को आगे बिल्डिंग ब्रांच में मार्क कर दिया गया है। -अजीत सिंह, कैंट बस स्टैंड इंचार्ज।
June 11, 2023

*दो दिवसीय कैंप:अब नहीं काटने पड़ेंगे नगर परिषद ऑफिस के चक्कर, कैंप में दुरुस्त होंगी प्रॉपर्टी आईडी*

*दो दिवसीय कैंप:अब नहीं काटने पड़ेंगे नगर परिषद ऑफिस के चक्कर, कैंप में दुरुस्त होंगी प्रॉपर्टी आईडी*
नगर परिषद द्वारा आज से दो दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है जिसमें प्रॉपर्टी आईडी संबंधित शिकायतों का समाधान करते हुए त्रुटियों को दूर किया जाएगा। इसे लेकर नप अधिकारियों ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। प्रॉपर्टी आईडी ब्रांच के कर्मियों को आदेश दिए गए है कि आईडी संबंधित आने वाली शिकायतों को तुरंत समाधान करें जिससे किसी भी व्यक्ति को नप के चक्कर न काटने पड़े। नगर परिषद द्वारा शनिवार व रविवार दो दिवसीय प्रॉपर्टी आईडी संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। जिले में 95 हजार प्रॉपर्टी है।

नप अधिकारियों की माने तो जिले में 4 हजार निवेदन प्रॉपर्टी आईडी में इंटीग्रेशन करवाने के लिए आए थे, जिसमें से सिर्फ 2 प्रतिशत काम ही बचा है यानि सिर्फ 200 के करीब शिकायतें ही पेडिंग पड़ी हुई है जिसका समाधान कर दिया जाएगा। हालांकि लोगों का मानना है कि पोर्टल पर निवेदन करने के बाद 20 दिन बीतने के बाद भी उनकी प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि लोगों को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

जानिए... ये आ रही परेशानियां

बता दें कि शहर में कई प्रॉपर्टी आईडी ऐसी बना दी गई है जिसमें किसी का नाम गलत है तो किसी का प्लाट बड़ा तो किसी का छोटा दिखा दिया गया है। यही नहीं किसी प्रॉपर्टी आईडी दूसरे के नाम कर दी है। इन शिकायतों सहित अन्य समस्याओं के लिए ही नप ने दो दिवसीय कैंप लगाने का निर्णय लिया है। शनिवार व रविवार को लगने वाले कैंप में सभी समस्याओं को समाधान किया जाएगा। क्यों कि आए दिन नप अधिकारियों के पास प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त न होने संबंधित शिकायतें आ रही थी।

डीएमसी ने कहा- अधिकारियों, कर्मियों की लगाई ड्यूटियां

^नप अधिकारियों व कर्मियों की दो दिवसीय कैंप को लेकर ड्यूटियां लगा दी गई है, अगर किसी की प्रॉपर्टी आईडी संबंधित समस्या है तो वह कैंप में आकर उसे दुरुस्त करवा सकता है।''

Saturday, June 10, 2023

June 10, 2023

*भिवानी में कर्मचारियों की यात्रा का जोरदार स्वागत:खाप पंचायतों ने OPS पर आंदोलन को दिया समर्थन; 23 जून को पहुंची चंडीगढ़*

*भिवानी में कर्मचारियों की यात्रा का जोरदार स्वागत:खाप पंचायतों ने OPS पर आंदोलन को दिया समर्थन; 23 जून को पहुंची चंडीगढ़*
खाप पंचायतों ने OPS पर आंदोलन को दिया समर्थन; 23 जून को पहुंची चंडीगढ़|
नारनौल से चली साइकिल यात्रा 9वें दिन भिवानी पहुंची।
हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग को लेकर जारी कर्मचारियों की साइकिल यात्रा शनिवार को भिवानी पहुंची। कर्मचारियों को आंदोलन में यहां खापों का भी समर्थन मिला। खाप प्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने OPS मांग पूरी नहीं कि तो आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना होगा।
फूल मालाएं पहना कर यात्रा में शामिल कर्मियों का हुआ स्वागत।
बता दें कि OPS की मांग को लेकर हरियाणा के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने 2 जून से नारनौल से साइकिल यात्रा शुरू की है, जो 23 जून को चंडीगढ़ पहुंचेगी। ये यात्रा 9वें दिन भिवानी जिले में प्रवेश कर गई। यहां खाप पंचायतों द्वारा इस यात्रा का कितलाना टोल पर स्वागत किया। वहीं सांगवान-40 खाप की तरफ़ से पगड़ी पहना कर समर्थन दिया।

खाप प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार ग़लत आंकड़े जारी करती है। जो सरकार अपने पूंजीपति साथियों के 14 लाख करोड़ रुपए माफ़ करती है, वहीं किसानों व कर्मचारियों के नाम पर पैसे देने पर देश व प्रदेश दिवालिया होने की बात कहती है। उन्होंने कहा कि किसान व खाप कर्मचारियों की एक कॉल पर उनके साथ शामिल होंगे।

भिवानी में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नेता।
वहीं OPS की मांग को लेकर जारी साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे बिजेन्द्र धारीवाल ने कहा कि फ़रवरी में हमारे उपर पंचकूला में लाठी चार्ज किया गया। पर ये सरकार हमारी मांग को अब भी पूरी करें तो हम लाठीचार्ज भूल कर सरकार का सम्मान करने को तैयार हैं। पर मांग पूरी नहीं कि तो हिमाचल व कर्नाटक के बाद कर्मचारी हरियाणा में अपनी ताक़त दिखा सत्ता परिवर्तन करेंगे।

उन्होंने कहा कि जब देश आज़ाद हुआ, उसके बाद देश के आर्थिक हालात व संसाधन कम थे, तब भी पेंशन दी जाती थी। अब जब पीएम मोदी कहते हैं कि देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन है और सीएम मनोहरलाल पेंशन लागू होने पर देश कंगाल होने की बात कहते हैं जो ग़लत है। उन्होंने नारा दिया कि अब जो पेंशन बहाल करेगा, वो देश पर राज करेगा।
June 10, 2023

*हिसार में दिल्ली पुलिस का SI गिरफ्तार:जांच के लिए युवक को बुलाया, किडनैप कर 10 लाख मांगे; पुलिस ने रेड कर होटल से पकड़े*

*हिसार में दिल्ली पुलिस का SI गिरफ्तार:जांच के लिए युवक को बुलाया, किडनैप कर 10 लाख मांगे; पुलिस ने रेड कर होटल से पकड़े*
जांच के लिए युवक को बुलाया, किडनैप कर 10 लाख मांगे; पुलिस ने रेड कर होटल से पकड़े|
पुलिस ने अपहरण कर 10 लाख मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस के SI समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हिसार की अनाज मंडी पुलिस ने अपहरण करके 10 लाख रुपए मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पनिहारी निवासी गोविंद (SI), बगला निवासी प्रदीप, फरीदाबाद के सेक्टर-25 निवासी भूपेंद्र और दिल्ली के रहने वाले कवित के रूप में हुई है।
पुलिस ने होटल में रेड पर किडनैप किए गए व्यक्ति को भी बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज की गई इनोवा और क्रेटा कार बरामद की गई हैं। आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

अब पढ़िए पूरा मामला...
अनाज मंडी चौकी के प्रभारी ASI सुरेंद्र ने बताया कि पनिहारी गांव का रहने वाला गोविंद दिल्ली पुलिस के BHD नगर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। उसके पास आदमपुर के रहने वाले राकेश के खिलाफ धोखे से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की शिकायत आई थी। गोविंद की बगला निवासी प्रदीप से जान पहचान है। भूपेंद्र और कवित दोनों प्रदीप के दोस्त हैं।
चारों ने प्लान बनाकर 8 जून को राकेश को फोन कर हिसार के सर्वेश अस्पताल के पास बुला लिया। राकेश के साथ उसका साथी संदीप वहां पहुंचा गया। उसी दौरान इनोवा और क्रेटा गाड़ी में सवार 4 लोगों ने राकेश का अपहरण कर लिया और एक होटल में ले गए। बाद में संदीप ने घर वालों को घटना की सूचना दी।

कुछ देर बाद राकेश की पत्नी के पास दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों का फोन आया और 10 लाख रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद संदीप, राकेश के घर आदमपुर गया और 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर सन सिटी होटल में पहुंचा। जहां पर राकेश को 4 व्यक्तियों ने अपने बीच में बैठा रखा था।
संदीप ने राकेश को 1.50 लाख रुपए दिए और उन चारो ने संदीप को कमरे से बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद राकेश कमरे से बाहर आया और 8.50 लाख रुपए लाने पर उसे छोड़ने की बात कही। बाद में संदीप ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने होटल में रेड कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों गाड़ियां बरामद की।
June 10, 2023

*हरियाणा BJP की महिला मोर्चा कार्यकारिणी घोषित:सुनीता दांगी प्रदेश अध्यक्ष; उपाध्यक्ष, सचिव और महामंत्री की भी नियुक्ति*

*हरियाणा BJP की महिला मोर्चा कार्यकारिणी घोषित:सुनीता दांगी प्रदेश अध्यक्ष; उपाध्यक्ष, सचिव और महामंत्री की भी नियुक्ति*
सुनीता दांगी प्रदेश अध्यक्ष; उपाध्यक्ष, सचिव और महामंत्री की भी नियुक्ति|
हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महिला मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। जिसमें उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव और कोषाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इसको लेकर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी ने ऑर्डर जारी किए हैं।
June 10, 2023

*साक्षी बोलीं- हम पर समझौते का दबाव:मुद्दा सुलझने तक एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे; बजरंग ने कहा- सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी को तैयार नहीं*

*साक्षी बोलीं- हम पर समझौते का दबाव:मुद्दा सुलझने तक एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे; बजरंग ने कहा- सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी को तैयार नहीं*
सोनीपत में आयोजित पंचायत को संबोधित करते बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक।
रेसलर्स और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के विवाद में शनिवार को सोनीपत में खाप पंचायत हुई। इसमें साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे। दोनों ने खाप प्रतिनिधियों को गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई मीटिंग के बारे में बताया।

इस दौरान साक्षी मलिक ने कहा कि हमें लगातार धमकी भरी कॉल आ रही हैं। कहा जा रहा है कि समझौता कर लो। नहीं तो पूरा करियर खत्म हो जाएगा। जबकि हम पहले दिन से ही कर रहे हैं कि बृजभूषण को कस्टडी में लिया जाए। वह बाहर रहेगा तो दूसरों पर प्रेशर रहेगा। पॉक्सो एक्ट वाली लड़की टूट चुकी है। धीरे-धीरे और भी लड़कियां टूट जाएंगीं। हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा।

उन्होंने कहा कि मैं यह क्लियर कर देती हूं कि हम सब एक हैं। मैं, बजरंग और विनेश हम एक हैं और एक ही रहेंगे। विनेश के ना आने का रीजन है। कुछ इन्क्वायरी चल रही हैं। कुछ और लीगल कार्रवाई हैं। वह भी संभालनी पड़ती हैं।
वहीं बजरंग ने कहा कि सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं है। केंद्र ने 15 जून तक का समय लिया है। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए फिर से धरना दिया जाएगा। 15 के बाद 16 या 17 जून को जंतर-मंतर या रामलीला के मैदान पर दोबारा धरना किया जा सकता है।

सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में पंचायत में जुटे खाप प्रतिनिधि।
वहीं इस मामले में अब दंगल गर्ल गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत ने बृजभूषण पर नए खुलासे किए हैं। जिसमें दावा किया कि लड़कियों को रात में बृजभूषण की सिक्योरिटी वाली गाड़ियों में बाहर ले जाया जाता था।

फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत की 4 अहम बातें

1. आधी रात को लड़कियां बाहर जाती थीं
गीता फोगाट 2014 में मुझे अपना पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट बनाकर साई लखनऊ कैंप में ले गईं। मैंने देखा कि आधी रात के बाद लड़कियां बाहर जाती हैं। जिसकी मैंने अपने लेवल पर जांच की। मुझे पता चला कि जिन गाड़ियों में ये लड़कियां ले जाई जा रही हैं, वह BJP सांसद और फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की सिक्योरिटी में लगी गाड़ियां होती थीं।

2. चीफ कोच को लिखित में दिया
मैंने चीफ कोच कुलदीप मलिक और कमल सेन को कहा कि रात में बच्चे कहीं बाहर जाते हैं, इनको देखा जाना चाहिए। ये सब लिखित में चीफ कोच कुलदीप मलिक और दूसरे सीनियर अफसरों को दिया। कई बार मीडिया से भी साझा करने की कोशिश की, लेकिन मेरी बात को दबा दिया गया।
3. लड़कियों ने कहा- कोई चारा नहीं, फिर हमें हटा दिया
मैंने इस बारे में रात को बाहर जाने वाली लड़कियों से बात की। लड़कियों ने कहा कि इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा चारा नहीं है। मैंने लगातार कंप्लेंट की तो अचानक मुझे लखनऊ के साई कैंप से छुट्टी दे दी गई।

4. कैंप में बृजभूषण की पूरी टीम पहलवानों के पीछे
लखनऊ के साई सेंटर में युवा महिला पहलवानों को फंसाया जाता है। कैंप में अनऑफिशियल रूप से 4-5 लोग रखे गए हैं। थोड़ा चोट लगने पर भी युवा पहलवानों को घर भेजने के नाम पर डराया जाता है। उन्हें कहा जाता कि हम नेताजी से मिलवाकर आपको घर जाने से रोक लेंगे। कैंप में बृजभूषण की एक पूरी टीम काम करती है।

सीन री-क्रिएट करने पर TMC को एतराज
महिला पहलवान को क्राइम सीन री-क्रिएट करने के लिए दिल्ली में बृजभूषण के घर पर बने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के ऑफिस में ले जाने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सवाल खड़े किए।
उन्होंने इसे महिला पहलवान को मानसिक आघात पहुंचाने की कार्रवाई करार देते हुए दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए। उन्होंने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर जिम्मेदार पुलिस अफसरों से जवाब मांगने को कहा।

TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा, 'पीड़िता को यौन शोषण के आरोपी के घर ले जाना चौंकाने वाला है। दिल्ली पुलिस पहलवान को डराने की कोशिश कर रही है। ये कोई हत्या का मामला नहीं, जहां क्राइम सीन री-क्रिएट कराना हो। ये सीधे तौर पर महिला पहलवान के मन में डर पैदा किया जा रहा है क्योंकि आरोपी बृजभूषण को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।'

धरना दे रही एक महिला पहलवान को दिल्ली पुलिस बृजभूषण के घर पर बने WFI के ऑफिस में लेकर गई। 
धरना दे रही एक महिला पहलवान को दिल्ली पुलिस बृजभूषण के घर पर बने WFI के ऑफिस में लेकर गई।
15 मिनट तक महिला पहलवान WFI ऑफिस में रही
दिल्ली पुलिस शुक्रवार को जंतर-मंतर पर धरने में शामिल एक महिला पहलवान को दिल्ली में WFI ऑफिस लेकर पहुंची। रेसलर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक यहां रही। जहां महिला पहलवान से सीन री-क्रिएट कराया गया था।
इसके बाद मीडिया पर चली तमाम खबरों पर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा- महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिए क्राइम सीन पर गई थीं, लेकिन मीडिया में बताया गया कि वे समझौता करने गई हैं। बृजभूषण की यही ताकत है।

वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी जरूरी है। इधर, सांसद बृजभूषण सिंह से जब जांच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मेरे पास कोई नहीं आया।

महिला पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक। ये तीनों ही बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं।
WFI चुनाव की तैयारियां शुरू
बृजभूषण और रेसलर्स के विवाद के बीच WFI चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। एडहॉक समिति ने मतदाता सूची एकत्र करके चुनाव कराने की दिशा में पहला कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने चुनाव के लिए 30 जून की समय सीमा निर्धारित की है।

इंटरनेशनल रेफरी की गवाही बनी बृजभूषण की मुश्किल
इस बीच, एक इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में कहा कि इवेंट में बृजभूषण पहलवानों को छू रहे थे। महिला रेसलर असहज नजर आ रही थी। उसने बृजभूषण को धक्का भी दिया था। ऐसा लगता है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ।
दूसरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 2013 में जूनियर एशिया चैंपियनशिप की बात है, जो फुकेट थाईलैंड में खेली गई थी। वहां भी बृजभूषण और उसके साथियों ने शराब के नशे में बच्चियों को उन जगह छुआ था, जहां से नहीं छूना चाहिए था। उस घटना से पहले बृजभूषण ने बच्चियों को इंडियन फूड खिलाने की बात कही थी, लेकिन डिनर से पहले बृजभूषण और उनके साथियों ने शराब पी थी।

बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस ने 2 महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक कोच के बयान दर्ज किए हैं।

गोल्ड मेडलिस्ट ने 2 पहलवानों के दावों की पुष्टि की
दिल्ली पुलिस को दिए बयान में 2010 की कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट अनीता ने भी पहलवानों के दावों की पुष्टि की। अनीता ने कहा- महिला पहलवान ने बताया था कि बृजभूषण ने उसे कमरे में बुलाकर जबरन गले लगाया। उसने मुझे इसके बारे में बताया। फिर हम वहां से पटियाला नेशनल कैंप में लौटे तो महिला पहलवान मेरे आगे रो पड़ी थी।
साल 2022 में कोरोना वायरस की वजह से एशियन गेम्स का आयोजन नहीं हुआ था। जिसे अब करवाया जा रहा है।
एशियाई खेलों के ट्रायल में हिस्सा लेना चाहते हैं रेसलर्स
पहलवान इस महीने होने वाले एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं। एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होने हैं। साक्षी मलिक के पति और अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा- हम चयन ट्रायल में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन इसकी तैयारी के लिए हमें कम से कम डेढ़ महीने के प्रशिक्षण की जरूरत है।
June 10, 2023

*हरियाणा में 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:जींद-टोहाना में तूफान के साथ बरसने लगे बदरा; अन्य स्थानों पर भी बिगड़ा मौसम*

*हरियाणा में 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:जींद-टोहाना में तूफान के साथ बरसने लगे बदरा; अन्य स्थानों पर भी बिगड़ा मौसम*
जींद-टोहाना में तूफान के साथ बरसने लगे बदरा; अन्य स्थानों पर भी बिगड़ा मौसम।
हरियाणा में अब देर शाम तक कई जिलों में लोगों को आंधी-तूफान व बारिश का सामना करना पड़ेगा। जींद व टोहाना में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। हिसार से लेकर सोनीपत के साथ मध्य हरियाणा के जिलों जींद, कैथल,फतेहाबाद में 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। बूंदाबांदी या बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में शाम को ओरेंज अलर्ट जारी किया। 13 जिलों में अगले कुछ घंटों तक मौसम पूरी तरह से खराब रहने वाला है।

मौसम विभाग ने बताया है कि चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ हल्की आंधी आएगी। हवा की गति 40-60 किलोमीटर तक रहेगी।

टोहाना से लेकर पानीपत तक के बीच के क्षेत्र में ओरेंज अलर्ट है। इन क्षेत्रों में हिसार, जींद, नरवाना, कैथल, कलायत, सफीदों, असंध, पानीपत, रोहतक, महम नारनौंद शामिल है। मौसम विभाग की ये चेतावनी शाम को 6 बजे तक के समय के लिए है। इस बीच कुछ और अपडेट होता है तो मौसम विभाग अल्पकालीन सूचना जारी करेगा।
इन क्षेत्रों के लिए जारी हुआ अलर्ट।
गर्मी से राहत नहीं

कई जिलों में आंधी-बारिश के बावजूद भीषण गर्मी से किसी तरह की राहत नहीं मिली है। सुबह भी फरीदाबाद, गुरुग्राम क्षेत्र में अंधड़ के साथ कुछेक स्थान पर बूंदाबांदी हुई। राहत देने वाली सूचना ये है कि एक नया विक्षोभ 11 जून की रात से हरियाणा में प्रभावी होगा और इससे 12 व 13 जून को अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी है।

मानसून 30 जून के आसपास पहुंचेगा और इससे पहले प्री-मानसून या फिर पश्चिमी विक्षोभ वाल बारिश ही गर्मी से राहत देगी। हालांकि आज व कल भी कहीं-कहीं आंधी के बाथ बारिश/बूंदाबांदी हो सकती है। इसमें राजस्थान के साथ लगते प्रदेश के इलाके शामिल हैं।

न्यूनतम पारा 1डिग्री बढ़ा

हरियाणा में बीती रात को न्यूनतम पारा करीब 1 डिग्री तक बढ़ गया। कुछ जिलों में ठंडी हवा के झोंके ने लोगों को निहाल किया, लेकिन इसका असर रात के तापमान पर नहीं दिखा। नारनौल में न्यूनतम पारा सबसे कम 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। यहां कल शाम को 34 एमएम बारिश के साथ एकाध स्थान पर ओलावृष्टि भी हुई थी। हालांकि महेंद्रगढ़ में पारा 25.8 डिग्री रहा। यहां बूंदबांदी के बावजूद लोग रात को पसीने से सराबोर रहे।

रात को जिलों में इस प्रकार रहा तापामान।
रात को भी तपा सिरसा-फरीदाबाद

IMD ने न्यूनतम तापमान का जो डाटा जारी किया है, उस पर गौर करें तो सिरसा व फरीदाबाद रात को दिन की तरह तपे हैं। सिरसा में रात का पारा 29.6 डिग्री पर तो फरीदाबाद में 29 डिग्री पर रहा। इसमें एक ही रात में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। रात को 9 सेंटरों पर न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से 29.6 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ है। कल फरीदाबाद में दिन का पारा 45 डिग्री को पार कर गया था। सुबह फरीदाबाद क्षेत्र में अंधड़ के साथ बारिश की गतिविधि भी कुछ क्षेत्र में दिखी।

सुबह से तप रहा जींद, कई जिले बेहाल

हरियाणा में सुबह से ही आमजन को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। साढ़े 11 बजे जींद का तापमान 40 डिग्री को क्रॉस कर 40.7 डिग्री दर्ज किया गया। यहां कल अधिकतम पारा 43.2 डिग्री रहा था। रात को यहां न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री रहा। दोपहर 11 बजे फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है। सोनीपत में यह 38.7 डिग्री है। बालसमंद हिसार में वर्तमान में पारा 39.3 डिग्री चल रहा है। कुल मिलाकर गर्मी तन को झुलसा रही है।
June 10, 2023

नए सोलर पंप के लिए पहली प्राथमिकता उस क्षेत्र को दी जाएगी, जहां भू जल 100 फुट से गहरा है - मनोहर लाल

नए सोलर पंप के लिए पहली प्राथमिकता उस क्षेत्र को दी जाएगी, जहां भू जल 100 फुट से गहरा है - मनोहर लाल
चंडीगढ़, 10 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ऑफ ग्रिड सोलर पम्प की स्थापना में हरियाणा देश में अग्रणी राज्य है। वर्ष 2020-21 में 15,000 सोलर पम्प स्थापित कर हरियाणा देश में पहले स्थान पर रहा। अब तक 53 हजार सोलर पम्प स्थापित किए गए हैं। यह संख्या पीएम-कुसुम योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 50 हजार ऑफ ग्रिड सोलर पम्प से भी अधिक है। प्रदेश में स्थापित 53 हजार सोलर पम्पस से हर साल 29 करोड़ 50 लाख यूनिट बिजली की बचत हो रही है। इससे प्रदेश को 195 करोड़ रुपये की बचत हुई है। इन 53 हजार पंप में से जिला सिरसा और हिसार में 26 हजार से अधिक सोलर पंप लगे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब हमने जनसेवा का दायित्व संभाला तो राज्य में केवल 492 सोलर पंप थे। उसके बाद हमने सोलर पंप लगाने के लिए भरसक प्रयास किए। इस वित्त वर्ष के लिए भी 70,000 सौर पंपों की स्थापना करने का लक्ष्य रखा है।

मुख्यमंत्री आज यहां ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे।

संवाद के दौरान लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंचाई की जरूरतों की पूरा करने के लिए सरकार ने सोलर पंप देकर किसानों को बहुत बड़ा लाभ दिया है। इस योजना में सब्सिडी देकर किसानों को आर्थिक मदद तो मिली ही है, साथ ही कम पानी में अधिक पैदावार मिल रही है। यह बहुत अच्छी योजना है।

सोनीपत से जुड़े एक लाभार्थी अमित ने कहा कि हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री हमसे बात कर रहे हैं और हमारी समस्याएं सुन रहे हैं। एक अन्य लाभार्थी अशोक कुमार, निवासी झज्जर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। किसानों को इनसे बहुत लाभ हो रहा है। लेकिन फिर भी कुछ लोग किसानों को बहका रहे हैं। एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि शुक्रवार से जब से यह संदेश मिला है कि मुख्यमंत्री जी बात करेंगे, मैं तो कल से ही आपसे बात करने के लिए इंतजार कर रहा हूं।

मनोहर लाल ने लाभार्थियों से अनुरोध किया कि वे अन्य किसान भाईयों को भी इस योजना के बारे में बताएं और उन्हें सौर पंप लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सोलर पंप की शिफ्टिंग के लिए बनाई जाएगी योजना

संवाद के दौरान लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पंप शिफ्ट करने के दौरान गारंटी/वारंटी खत्म हो जाती है, जिससे कठिनाई आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि प्रदेशभर में सोलर पंप की शिफ्टिंग के लिए कंपनी से बातचीत करके एक योजना तैयार की जाएगी, ताकि सोलर पंप सिस्टम की गारंटी/वारंटी कवर जारी रहे। अभी सोलर पंप सिस्टम पर 5 साल की गारंटी मिलती है।

नए सोलर पंप के लिए पहली प्राथमिकता उस क्षेत्र को दी जाएगी, जहां भू जल 100 फुट से गहरा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 3 एच.पी. से 10 एच.पी. क्षमता के सौर पंपों को लगाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। अभी तक 960 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने आवेदन किए हुए हैं ऐसे 11 हजार और सोलर पंप लगाए जाने हैं। पहली प्राथमिकता उस क्षेत्र को दी जाएगी, जहां भू जल 100 फुट से गहरा है। इनके अलावा, घरों की छत पर सोलर रूफटॉप कार्यक्रम के तहत सौर ऊर्जा सिस्टम लगवाने पर 20 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम है, बल्कि इससे कृषि लागत को कम कर किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिल रही है। प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों जैसे पेट्रोलियम, कोयला आदि जैव ऊर्जा स्रोतों के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री ने ग्रीन ऊर्जा अभियान चलाया हुआ है।

प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का रखा लक्ष्य

श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 30 नवंबर, 2015 को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक साझा मंच बनाने की अपील की थी। परिणामस्वरूप इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) का गठन किया गया, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से इस समय भारत विश्व में सौर ऊर्जा से उत्पादन में छठे स्थान पर है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

नवीकरणीय ऊर्जा समय की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है, इसलिए नवीकरणीय ऊर्जा समय की मांग बन चुकी है। ऐसे में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और पन ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल देने की जरूरत है ताकि कोयला, डीजल और पेट्रोल की अत्यधिक खपत से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। आज देश में ऊर्जा संकट को हल करने में सौर ऊर्जा एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है।

जल संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ाएं किसान

मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि वे सौर ऊर्जा के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए भी काम करें। कम से कम पानी में अधिकतम खेती करना वक्त की मांग है। इसलिए अधिक पानी में उगने वाली धान जैसी फसल के स्थान पर कम पानी से उगने वाली फसल को बढ़ावा देने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत ' योजना चलाई है। इसमें आपको प्रति एकड़ 7 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा, डीएसआर पद्धति से धान की बिजाई से भी पानी की बचत होती है।

उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई के लिए किसान अपने खेत में ही तालाब बनाकर उसमें जल का संग्रह कर सकते हैं। यदि एक किसान खेत में तालाब बनाता है तो उसे 70 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है और यदि कई किसान मिलकर तालाब बनाते हैं तो उन्हें 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री सुधांशु गौतम उपस्थित थे।
June 10, 2023

हरियाणा सरकार द्वारा गांव स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था के लिए खोली जा रही हैं ई-लाईब्रेरी :- मंत्री देवेन्द्र बबली

हरियाणा सरकार द्वारा गांव स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था के लिए खोली जा रही हैं ई-लाईब्रेरी :- मंत्री देवेन्द्र बबली
चंडीगढ़ - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने करनाल जिला के गांव श्यामगढ में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर मंत्री ने गांव के पंचायत घर के नव-निर्माण के लिए आधारशीला रखी तथा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब नवीनीकरण के कार्य की शुरूआत की।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा व्यवस्था परिर्वतन का कार्य किया जा रहा हैं। जिसके तहत गांव में भी शहर जैसी सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जैसे पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट, बेहतरीन स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं, पार्क, जिम्म, व्यामशालांए, मिनी खेल स्टेडियम इत्यादि मूलभूत जरूरते शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अधिकांश जन कल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाइन किया गया हैं और उसको परिवार पहचान पत्र से जोडा गया है। अब पात्र व्यक्तियों को घर बैठे बैठे ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकारी नौकरियां बिना खर्ची व बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर मिल रही हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इस को लेकर गांव स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था के लिए ई-लाईब्रेरी की स्थापना करवाई जा रही है। प्रथम चरण के अंतर्गत करीब 4 हजार पंचायत घरो की मरम्मत करवाई जा चुकी हैं।जिनमें 1200 से अधिक ई-लाइब्रेरी खुलवाई गई हैं। शेष में भी जल्द ही खुलवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए तालाबों को नवीनीकरण किया जा रहा है। प्रदेश में करीब 18 हजार से अधिक तालाबों की पहचान की गई हैं। जिनमें से इस साल में करीब 4 हजार का नवीनीकरण पूरा हो जाएगां।
कार्यक्रम में नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने पंचायत मंत्री का अपने हलके पर पहुंचने पर स्वागत किया और कहा कि आपके आने से हलके में विकास कार्यों की गति तेज होगी।
June 10, 2023

गठबंधन है और रहेगा, कोई दिक्कत नहीं है- मुख्यमंत्री

गठबंधन है और रहेगा, कोई दिक्कत नहीं है- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज सूरजमुखी किसानों को बड़ी राहत देते हुए 36414 एकड़ के लिए 8528 किसानों को अंतरिम भावांतर भरपाई राशि के रूप में 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये की राशि डिजीटल माध्यम से सीधे किसानों के खातों में भेजी।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सूरजमुखी किसानों के लिए सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी। बाजार मूल्य के बारे में एक विस्तृत अध्ययन चल रहा है और एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद हम एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।

उन्होंने कड़ा संदेश दिया कि कुछ लोग यह दावा कर किसानों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार को किसानों की परवाह नहीं है, यह पूरी तरह गलत है। हमारी सरकार निरंतर किसानों के साथ है।

मुख्यमंत्री आज यहां एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हमारी सरकार ने जिस तरह की किसान हितैषी नीतियां शुरू की हैं और जो वित्तीय सहायता हम दे रहे हैं, वह पिछली सरकारों की तुलना में बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय काम किया है। हर साल एमएसपी बढ़ाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि केंद्र सरकार किसान हितैषी है।

एमएसपी को लेकर सूरजमुखी किसानों और सरकार के बीच चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने एमएसपी पर बाजरा खरीदा, तो पता चला कि दूसरे राज्यों के किसान भी अपनी बाजरा की फसल हमारी मंडियों में बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे अंतरराज्यीय स्मगलिंग का मुद्दा पैदा हो गया। अब सूरजमुखी की खरीद में भी ऐसी ही संभावना पैदा हो रही है, इसलिए एहतियात के तौर पर हमने अंतरिम भरपाई की घोषणा की है, क्योंकि बाजार की दरों में उतार-चढ़ाव बना रहता है।

उन्होंने कहा कि पहली बार सूरजमुखी की फसल की खरीद हमारी सरकार ने ही शुरू की थी। पिछले 5 वर्षों से सरकार सूरजमुखी की खरीद कर रही है। वर्तमान में, हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद 4800 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है, जबकि पंजाब में 4000-4200 रुपये में खरीद हो रही है। इसलिए हमें संदेह है कि पंजाब से भी हमारी मंडियों में फसल आ सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पोर्टल पर किसानों ने सूरजमुखी की फसल के लिए 40 हजार एकड़ क्षेत्र को पंजीकृत किया था। लेकिन किसानों की मांग पर हमने 3 दिन के लिए पोर्टल फिर से खोला, ताकि कुछ बचे हुए किसानों को भी मौका मिल सके। इन 3 दिनों के दौरान लगभग 17,000 एकड़ क्षेत्र का फिर से पंजीकरण कराया गया। यह पाया गया कि पंजीकरण उस भूमि पर भी किया गया था जहां गेहूं जैसी कोई अन्य फसल भी बोई गई थी। सत्यापन के बाद लगभग 9000 एकड़ क्षेत्र को हटाया गया और लगभग 6000 एकड़ का सत्यापन अभी चल रहा है।

किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों के बहकावे में न आएं किसान


मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक लोग व किसान संगठन किसान शब्द को लेकर राजनीति कर रहे हैं और किसानों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। इसलिए किसान ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं।

उन्होंने कहा कि राजमार्गों को अवरुद्ध करना किसी बात का समाधान नहीं है। लोकतंत्र में हम किसी की स्वतंत्रता में बाधा नहीं डाल सकते। हमने किसानों के साथ सकारात्मक बातचीत की। अदालत की ओर से रास्ता खाली करवाने का आदेश दिया गया था और पुलिस ने अदालत के फैसले का पालन किया।

वर्तमान सरकार ने किसानों को सब्सिडी व मुआवजे के रूप में लगभग साढ़े 23 हजार करोड़ रुपये की दी राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी और मुआवजे के तौर पर लगभग 23,500 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4287 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 6189 करोड़ रुपये, पराली प्रबंधन के लिए 103 करोड़ रुपये, फसल विविधीकरण के लिए 118 करोड़ रुपये और भावांतर भरपाई योजना के तहत 883 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

आगे भी रहेगा। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक बातें अलग होती हैं और सरकार चलाना अलग विषय होता है।  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग और कृषि विभाग के निदेशक श्री नरहरी सिंह बांगड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
June 10, 2023

हिसार मेरी कर्म भूमि, नहीं रहने दी जाएगी विकास में कोई कमी- दुष्यंत चौटाला

हिसार मेरी कर्म भूमि, नहीं रहने दी जाएगी विकास में कोई कमी- दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में एलिवेटेड रोड व हिसार को एविएशन हब बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट हैं और समय पर पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि हिसार उनकी कर्म भूमि है और इसके विकास में कोई कमी नही रहने दी जायेगी।
 
उपमुख्यमंत्री आज हिसार शहर में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान शहर में 30 से ज्यादा कार्यक्रमों में व्यापारियों, अधिवक्ताओं सहित अलग अलग वर्गों के लोगों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। एलिवेटेड रोड पर जल्द काम शुरू करवाने की बात कहते हुए श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एलिवेटेड रोड की जो ड्रॉइंग पहले बनाई गई थी, वह 11 मीटर चौड़ी थी और दो लेन मार्ग प्रस्तावित था लेकिन शहर के विकास व बढ़ती आबादी को देखते हुए इसकी प्रस्तावित चौड़ाई को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि यदि इस पूर्व प्रस्तावित एलिवेटेड रोड पर एक भी वाहन ब्रेक डाउन हो गया तो पूरे शहर की व्यवस्था जाम हो जाएगी। इसलिए एलिवेटेड रोड की ड्रॉइंग के लिए दो ग्लोबल कंसलटेंट एजेंसी को फोर लेन रोड की सम्भावना को तलाशने के लिए हायर किया गया है जो कि इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।
वहीं एविएशन हब को लेकर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चाहे कोई कुछ भी कहता रहे हिसार में एविएशन हब बनकर रहेगा और एयर इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सकारात्मक बात चल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व घोषणा के मुताबिक नवम्बर में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हिसार से हवाई सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी। हिसार से नौ रूट पर हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। उनका प्रयास है कि यात्रियों की उपलब्धता के हिसाब से 48 सीटर हवाई जहाज भी हिसार हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि नये टर्मिनल की ड्रॉइंग तैयार हो चुकी है जो कि 750 करोड़ की लागत से बनेगा और ढाई साल में बनकर तैयार हो जायेगा। एयरपोर्ट प्रारम्भ होने के बाद स्थानीय क्षेत्र के युवाओं के लिये नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि हिसार का रिंग रोड का काम पूरा करने के लिये राजगढ़ रोड से मिर्जापुर चौक के बीच फोरलेन सडक़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। इसके साथ साथ दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सूर्य नगर आरओबी भी जल्द पूरा हो जाएगा।
*ये घोषणाएं भी की*

डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने मॉडल टाउन मेें इनफार्मेशन कमिश्नर रहे पंकज मेहता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बताया कि जल्द ही हिसार शहर में 100 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्य शुरु होने जा रहे हैं, जिनमें हिसार शहर की लगभग सभी सडक़े शामिल हैं। निवासियों की मांग पर नगर निगम अधिकारियों को सेक्टर 9-11 का वैकल्पिक रास्ता तलाशने, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर तुरंत सीवरेज व्यवस्था सुधारने, सडक़ का निर्माण तथा पेयजल समस्या का समाधान करने की हिदायत दी। इंडस्ट्रियल एरिया में हिसार उद्योग संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि इंडस्ट्रियल एरिया में जगह की तलाश की जाए जहां पुलिस चौकी और फायर ब्रिगेड स्थापित करने की व्यवस्था की जा सकें। साथ ही पार्क बनाने तथा इंडस्ट्रियल एरिया के कलेक्ट्रेट रेट रिवाइज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। टिब्बा दानाशेर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने युवाओं की मांग पर लाइब्रेरी तथा जिम के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने न्यू सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंडी में पानी की समस्या दूर करने तथा साफ- सफाई करने के निर्देश दिए।
June 10, 2023

ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवाओं में संस्कारों का निर्माण कर रहे गुरुकुल - जय प्रकाश दलाल

ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवाओं में संस्कारों का निर्माण कर रहे गुरुकुल - जय प्रकाश दलाल
चंडीगढ़ - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने समाजसेवी स्वर्गीय खजान सिंह छिक्कारा को नमन करते हुए कहा कि गुरुकुल आज भी ऋषि परंपरा को कायम रखे हुए हैं, जिसमेंं खजान सिंह का भी विशेष योगदान रहा है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवाओं में संस्कारों का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी आज विशेष आवश्यकता है।

सोनीपत जिला के आर्य गुरुकुल जुआं में शनिवार को खजान सिंह छिक्कारा की 11वीं पुण्यतिथि के मौके पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि चरित्र निर्माण से ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार की संस्थाएं परंपराओं को संरक्षित रख रही हैं, जो अनुकरणीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र की सोचती है, जिसमें परिवारवाद के लिए स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार ने देश की विकट समस्या बने कश्मीर के मसले को सफलतापूर्वक सुलझाया है। ऐसा जनता के सहयोग से हुआ है क्योंकि जनता ने पूर्ण बहुमत वाली स्थाई सरकार देश को दी। लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है। आने वाला समय भारत का है। भारत आज विश्व के नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री दलाल ने इस दौरान किसानों की पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया। विशेष रूप से उन्होंने गोपालन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देशी गाय के सहारे किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ब्राजील दौरे के दौरान उन्होंने देखा कि हमारी देशी गाय के सहारे वहां नस्ल सुधार किया गया, जिससे एक गाय से ही 30-40 लीटर दूध मिलने लगा। इसी प्रकार अब हरियाणा में भी नस्ल सुधार की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि दूध उत्पादन को बढ़ाया जा सके। उत्तम किस्म की नस्ल की गाय तैयार कर रहे हैं, जिससे किसानों को विशेष लाभ मिलेगा।

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने इस दौरान किसानों को कीटनाशक आधारित खेती छोडऩे के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे प्राकृतिक खेती करें, जिसमें देशी गाय विशेष रूप से सहयोगी रहेगी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। किसानों को इसका लाभ उठाते हुए कीटनाशकों के प्रयोग वाली खेती को त्यागना चाहिए।

इस मौके पर स्मृति सभा के प्रमुख संयोजक एवं राज्य सूचना आयुक्त डा. कुलबीर छिक्कारा ने कृषि मंत्री का स्वागत और आभार व्यक्त किया। आर्ष गुरुकुल के आचार्य वेदनिष्ठ ने इस दौरान गुरुकुल के संचालन इत्यादि की संक्षिप्त जानकारी देते हुए गुरुकुलों के लिए भी सरकार द्वारा सहायता देने की व्यवस्था किये जाने की मांग की। पद्मश्री आचार्या डा. सुकामा व स्वामी आर्यवेश तथा बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की कुलपति डा. सुदेश छिक्कारा ने इस दौरान गुरुकुलों की आवश्यकता और महत्व से अवगत करवाया। इस दौरान गुरुकुल के छात्रों ने साहसिक व्यायाम प्रदर्शन भी किया। अंत में कृषि मंत्री ने गुरुकुल के उत्कृष्ट छात्रों तथा गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर महेंद्र शास्त्री, तरूण देवीदास, राधाकृष्ण, आचार्य सहदेव, स्वामी नित्यानंद, चंद्रदेव, डा. बलबीर,डा. विकास, डा. महिपाल, संजीव आर्य, जय सिंह, जयभान, भूपेंद्र जोधपुर, मुकेश रावत, विजय मलिक, एसडीएम राकेश संधू, डीडीपीओ राजपाल सिंह, उप-जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र छिक्कारा, सुरजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, देवेंद्र सुरा, सुजाता खत्री, गौरव, सुनील छिक्कारा आदि गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारीगण मौजूद थे।
June 10, 2023

*नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से लिया नाम वापस:प्रतिभागियों की लिस्ट में नाम नहीं; मांसपेशियों में खिंचाव, FBK गेम्स भी नहीं खेले*

*नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से लिया नाम वापस:प्रतिभागियों की लिस्ट में नाम नहीं; मांसपेशियों में खिंचाव, FBK गेम्स भी नहीं खेले*
प्रतिभागियों की लिस्ट में नाम नहीं; मांसपेशियों में खिंचाव, FBK गेम्स भी नहीं खेले
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा।
टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है। ये प्रतियोगिता 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में होनी है। हालांकि उनके नाम वापस लेने के संबंध में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है। प्रतिभागियों की अपडेट सूची से उनका नाम गायब है।

प्रतिभागियों की अपडेट सूची टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी की गई थी। मई में दोहा डायमंड लीग जीतकर अपने सीजन की शुरुआत करने वाले नीरज चोपड़ा ने 4 जून में नीदरलैंड में हुई FBK गेम्स में भी हिस्सा नहीं लिया था।

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेम्स से नाम वापस लिया है। ये मांसपेशियां अभ्यास के दौरान खींची थी। संभावना जताई जा रही है कि नीरज ने पावो नूरमी गेम्स में भी इसी कारण से भाग नहीं लिया होगा।

अगली प्रतियोगिता पर होगी नजर
नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों के पिछले संस्करण में 89.30 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था। फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि इवेंट में नीरज चोपड़ा का थ्रो उस समय उनका बेस्ट था। हालांकि, उन्होंने 2022 विश्व कप के दौरान अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया। उन्होंने 89.94 मीटर की थ्रो फेंकी, जो मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

2024 के ओलिंपिक के करीब आने के साथ, इस साल के टूर्नामेंट मौजूदा विश्व नंबर 1 के लिए निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं। चूंकि वह पावो नूरमी खेलों में भाग नहीं ले रहे हैं, इसलिए उनका अगला बड़ा टूर्नामेंट कुओर्टेन गेम्स है, जिसके बाद लुसाने डायमंड लीग है। वह हांग्जो, चीन में एशिया गेम्स 2023 में लगातार दूसरे महाद्वीपीय स्वर्ण पदक की भी तलाश करेंगे।

हेलेंडर अपने खिताब का बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार
फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर पावो नूरमी खेलों में भाग लेंगे। गत चैंपियन ने नीरज चोपड़ा को हराने के लिए 89.83 मीटर का थ्रो फेंका। अब ओलिवर हेलेंडर के आसानी से अपने खिताब का बचाव करने की संभावना है।

इस वर्ष के पावो नूरमी खेलों के अन्य फेमस प्रतिभागियों में जूलियन वेबर (जर्मनी), कर्टिस थॉम्पसन (संयुक्त राज्य अमेरिका), जैकब वाडलेज्च (चेक गणराज्य) और केशोर्न वाल्कोट (त्रिनिदाद और टोबैगो) शामिल हैं। प्रतिभागियों की पूरी सूची टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
June 10, 2023

*हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव-बिजली मंत्री की मुलाकात:संगठन-सरकार के बारे में हुई चर्चा; रणजीत सिंह बोले- गठबंधन पर फैसला दिल्ली को लेना है*

*हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव-बिजली मंत्री की मुलाकात:संगठन-सरकार के बारे में हुई चर्चा; रणजीत सिंह बोले- गठबंधन पर फैसला दिल्ली को लेना है*
हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव और बिजली मंत्री रणजीत सिंह।
हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन में तनातनी चल रही है। गठबंधन विवाद के चलते प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव का तीसरे दिन भी निर्दलीय विधायकों के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। तीसरे दिन हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ हरियाणा प्रभारी ने मुलाकात की।

बिप्लब देव ने कहा कि निर्दलीय विधायकों से उनकी बातचीत का दौर अच्छा रहा है। संगठन और सरकार के बारे में चर्चा हुई है। वहीं, बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रभारी के साथ ब्रेकफास्ट पर चर्चा हुई है। 2024 के चुनाव और राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई है।

बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार के असेसमेंट को लेकर भी बातचीत हुई है। बिप्लब देव अनुभवी नेता हैं, उन्होंने अपना असेसमेंट दिया है और मैंने अपना असेसमेंट रखा है। मैंने अपना अनुभव उनके साथ साझा किया है।

मैं सरकार के साथ हूं
मैं निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार के साथ हूं, मुझसे मेरी परफॉर्मेंस और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। मैंने कहा कि गठबंधन को लेकर फैसला दिल्ली ने करना है। लेकिन हरियाणा में गठबंधन में साढ़े तीन साल से सरकार अच्छी चल रही है।

बिप्लब देव ने निर्दलीय विधायकों से मुलाकात की।
कल और परसों भी हुई मुलाकात
गठबंधन को लेकर भाजपा हाईकमान ने निर्दलीय विधायकों की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। इसी के चलते भाजपा प्रभारी ने दिल्ली में 4 निर्दलीय विधायकों के साथ मीटिंग की। प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और चरखी दादरी के सोमवीर सांगवान हैं।
प्रदेश में निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है। सोमवीर सांगवान, हलोपा विधायक गोपाल कांडा ने भी बिना जजपा के गठबंधन के सरकार चलाने की बात कही।

निर्दलीय सरकार के पाले में
हरियाणा में 41 सीटों वाली भाजपा को जजपा के अतिरिक्त निर्दलीय, हलोपा विधायक का समर्थन हासिल है। बहुमत के लिए सरकार के पास 46 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। हरियाणा में 7 निर्दलीय विधायक हैं। पंडूरी से रणधीर गोलन, महम से बलराम कुंडू, रानियां से रणजीत सिंह, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, दादरी से सोमवीर सांगवान, नीलोखेडी से धर्मपाल गोंदर, नयनपाल रावत हैं।
निर्दलीय रणजीत सिंह को बनाया है बिजली मंत्री
जबकि हलोपा के विधायक गोपाल कांडा हैं। भाजपा के पास 41, कांग्रेस के पास 30, जजपा 10, इनेलो 1, हलोपा 1 और 7 निर्दलीय विधायक हैं। निर्दलीय विधायकों में महम के बलराज कुंडू को छोड़कर बाकी सभी विधायक सरकार के साथ हैं। निर्दलीय विधायकों में से रणजीत सिंह को सरकार ने बिजली मंत्री बनाया हुआ है, जबकि कुछ विधायकों को चेयरमैनी दी है।
June 10, 2023

*हरियाणा में 3 जिलों में कुछ घंटों में बारिश:रात को सिरसा-फरीदाबाद तपे; अब जींद का पारा 41 डिग्री, गर्मी से राहत नहीं*

*हरियाणा में 3 जिलों में कुछ घंटों में बारिश:रात को सिरसा-फरीदाबाद तपे; अब जींद का पारा 41 डिग्री, गर्मी से राहत नहीं*
रात को सिरसा-फरीदाबाद तपे; अब जींद का पारा 41 डिग्री, गर्मी से राहत नहीं|
कई जिलों में आंधी-बारिश के बावजूद भीषण गर्मी से किसी तरह की राहत नहीं मिली है। सुबह भी फरीदाबाद, गुरुग्राम क्षेत्र में अंधड़ के साथ कुछेक स्थान पर बूंदाबांदी हुई। राहत देने वाली सूचना ये है कि एक नया विक्षोभ 11 जून की रात से हरियाणा में प्रभावी होगा और इससे 12 व 13 जून को अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी है।

मानसून 30 जून के आसपास पहुंचेगा और इससे पहले प्री-मानसून या फिर पश्चिमी विक्षोभ वाल बारिश ही गर्मी से राहत देगी। हालांकि आज व कल भी कहीं-कहीं आंधी के बाथ बारिश/बूंदाबांदी हो सकती है। इसमें राजस्थान के साथ लगते प्रदेश के इलाके शामिल हैं।

2 घंटों में यहां बूंदाबांदी

मौसम विभाग ने 12:55 बजे सूचना दी है अगले कुछ घंटों के दौरान रोहतक, खरखौदा, पलवल व इनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होगी। यहां आसमान पर बादल छाए हुए हैं। हालांकि बारिश कुछ देर की ही रहेगी। इस दौरान तेज हवा भी च सकती है।

न्यूनतम पारा 1डिग्री बढ़ा

हरियाणा में बीती रात को न्यूनतम पारा करीब 1 डिग्री तक बढ़ गया। कुछ जिलों में ठंडी हवा के झोंके ने लोगों को निहाल किया, लेकिन इसका असर रात के तापमान पर नहीं दिखा। नारनौल में न्यूनतम पारा सबसे कम 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। यहां कल शाम को 34 एमएम बारिश के साथ एकाध स्थान पर ओलावृष्टि भी हुई थी। हालांकि महेंद्रगढ़ में पारा 25.8 डिग्री रहा। यहां बूंदबांदी के बावजूद लोग रात को पसीने से सराबोर रहे।

रात को जिलों में इस प्रकार रहा तापामान।
रात को भी तपा सिरसा-फरीदाबाद

IMD ने न्यूनतम तापमान का जो डाटा जारी किया है, उस पर गौर करें तो सिरसा व फरीदाबाद रात को दिन की तरह तपे हैं। सिरसा में रात का पारा 29.6 डिग्री पर तो फरीदाबाद में 29 डिग्री पर रहा। इसमें एक ही रात में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। रात को 9 सेंटरों पर न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से 29.6 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ है। कल फरीदाबाद में दिन का पारा 45 डिग्री को पार कर गया था। सुबह फरीदाबाद क्षेत्र में अंधड़ के साथ बारिश की गतिविधि भी कुछ क्षेत्र में दिखी।

*सुबह से तप रहा जींद, कई जिले बेहाल*

हरियाणा में सुबह से ही आमजन को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। साढ़े 11 बजे जींद का तापमान 40 डिग्री को क्रॉस कर 40.7 डिग्री दर्ज किया गया। यहां कल अधिकतम पारा 43.2 डिग्री रहा था। रात को यहां न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री रहा। दोपहर 11 बजे फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है। सोनीपत में यह 38.7 डिग्री है। बालसमंद हिसार में वर्तमान में पारा 39.3 डिग्री चल रहा है। कुल मिलाकर गर्मी तन को झुलसा रही है।

*लू की चेतावनी नहीं*

हरियाणा में भले ही दिनों दिन पारा बढ़ता जा रहा हो, लेकिन अभी लू की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी नहीं की है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश में अगले 4 पांच दिन लू नहीं चलने वाली। यह लोगों के लिए राहत की बात है। हालांकि प्रदेश में सुबह ही तापमान पसीने छुड़ाने लगता है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तापमान में बड़ा फेरबदल नहीं होने वाला।

12 व 13 जून को राहत

हरियाणा 11 जून की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के असर के आसार बन रहे हैं। इसके प्रभाव से 12 व 13 जून को अधिकतर जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या बारिश की संभावना बन रही है। IMD चंडीगढ़ की रिपोर्ट के अनुसार 12 जून काे हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र व करनाल में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

13 जून को सिरसा, फतेहाबाद व हिसार को छोड़ कर शेष पूरे हरियाणा में बूंदाबांदी, बारिश, चमक बना रहेगा। इस दौरान कुछेक स्थानों पर आंधी की भी संभावना बन रही है। इससे पहले 10 व 11 जून को हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि आंधी व गरज चमक कुछ जिलों में हो सकती है।
June 10, 2023

*बिप्लब देव के बयान पर डिप्टी CM का जवाब:झज्जर में दुष्यंत चौटाला बोले- अमित शाह के आवास पर हुआ BJP-JJP गठबंधन*

*बिप्लब देव के बयान पर डिप्टी CM का जवाब:झज्जर में दुष्यंत चौटाला बोले- अमित शाह के आवास पर हुआ BJP-JJP गठबंधन*
हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन नेताओं के बीच चल रही तनातनी खत्म नहीं हो रही है। आज झज्जर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा प्रभारी बिप्लब देव को जवाब दिया कि किसी ने किसी पर अहसान नहीं किया। गठबंधन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली निवास पर दोनों पार्टियों के नेताओं में चर्चा के बाद सहमति बनी थी, उसके बाद ही गठबंधन पर मुहर लगी थी।

झज्जर में कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
दुष्यंत चौटाला बेरी हलके के गांव दुजाना में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर भी निशाना साधा। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा सरकार को किसान, जवान, पहलवान व कर्मचारी विरोध बताने पर दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस की तरह प्राइवेट सेक्टर में इम्प्लॉइज पर न तो लाठियां भंजवाई और न ही किसी टीचर पर गोली चलवाई।
जनसभा में उपस्थित महिलाएं और पुरुष।
डिप्टी सीएम ने सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं ने ग्रुप बनाकर रोजगार के अवसर पैदा किए है, जोकि सराहनीय है। साल 2024 के चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। सभी दस लोकसभा सीटों पर संगठन का काम पूरा हो चुका है।
विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए डिप्टी सीएम।
उन्होंने बताया कि जुलाई माह से जजपा लोकसभा वाइज जलसे शुरू करने जा रही है। जिसकी कमान पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के हाथों में होगी। शुक्रवार को ही डिप्टी सीएम ने गांव जहांगीरपुर में विकास कार्यों की आधार शिला रखी। यहां उन्होंने जिले की सड़कों के 121 करोड़ रुपए की लागत से जल्द ही सुधरने का दावा किया।
डिप्टी सीएम का स्वागत करते हुए डीसी व अन्य।
उन्होंने कहा कि जिले की 47 सड़कों के पुनर्निर्माण और चौड़ा करने का काम शुरू किया गया है। जिसे जल्द ही गति मिलेगी। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने सूरजमुखी की फसल की खरीद को लेकर भी सरकार का स्टैंड स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि सूजरमुखी उगाने वाले किसानों को सरकार हजार रुपए भावांतर भरपाई के रूप में दे रही है। सूरजमुखी की फसल पर केन्द्र ने भी 300 रुपए की बढ़ोतरी की है। हरियाणा में भी सूरजमुखी की फसल की खरीद को लेकर सरकार और विभाग के बीच चर्चा चल रही है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।
June 10, 2023

*BJP-JJP विवाद पर बोले विज- बर्तन खड़कते रहते हैं:कहा- पार्टी में इंटरनल डेमोक्रेसी, जुबानों पर ताले नहीं लगाए जाते*

*BJP-JJP विवाद पर बोले विज- बर्तन खड़कते रहते हैं:कहा- पार्टी में इंटरनल डेमोक्रेसी, जुबानों पर ताले नहीं लगाए जाते*
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को हिसार पहुंचे। यहां अनिल विज ने BJP-JJP विवाद पर कहा कि घर में दो बर्तन आपस में खड़क जाए तो सयाने लोग उन्हें उठा कर रख देते हैं। घर में थोड़ा बहुत चलता रहता है। हरियाणा प्रभारी विप्लब देव हमेशा सबसे मिलते रहते हैं, वे पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिलते रहते हैं। निर्दलीय से भी मिले हैं।

हमारा गठबंधन बड़े प्यार से इस सरकार को चला रहा हैं। पार्टी में एक पक्ष के गठबंधन तोड़ने पर अनिल विज ने कहा कि भाजपा में इंटरनल डेमोक्रेसी है और इसमें जुबानों पर ताले नहीं लगाए जाते।

CM और जनता के बीच कोई गैप नहीं
होम मिनिस्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम पर कहा कि सीएम और जनता के बीच कोई गैप नहीं है। हमारी सरकार में लोगों को अपनी बात कहने का अधिकार है। दूसरी सरकार में लोगों की सुनवाई नहीं होती थी।
हमारे सैनिक बैरकों में नहीं जाते
विज ने कहा कि हमारी सरकार चुनावी मोड़ में है। बाकियों का हमें पता नहीं है। हमें कोई मोड चेंज नहीं करना पड़ता। हमारे सैनिक कभी बैरकों में नहीं जाते, ये तैयारी उन्हें करनी पड़ती है जो बैरकों में चले जाते हैं। विज ने कहा कि कर्नाटक की रीत है, हर बार सत्ता पक्ष बदलता है। हमने उस रीत को तोड़ने की कोशिश की थी।

कांग्रेस पहले अपने हाथ मिलाए
विज ने कहा कि कांग्रेस वाले पहले अपने हाथ मिला लें। हुड्‌डा और कुमारी सैलजा बात नहीं करते। उनकी किरण चौधरी से बात नहीं होती। सुरजेवाला वन मैन आर्मी हैं। न हुड्‌डा के कब्जे में आता है न प्रधान के। अपना संगठन आज तक नहीं बनाया। ये सरकार बनाने के सपने ले रहे हैं। वैसे इस देश में सपने लेने पर किसी भी सरकार ने टैक्स नहीं लगाया।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सब जगह से नकार दिया गया। दो मंत्री जेल में हैं। ये भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आए। अन्ना हजारे के आंदोलन को आड़ में लेकर राजनीति पार्टी बनाई। इसका जन्म झूठ के आधार पर हुआ।
June 10, 2023

सिंगर मास्टर सलीम का जीजा निकला चोर:जालंधर पुलिस ने 2 साथी भी पकड़े; बाइक, साइकिल, चप्पल के बॉक्स और टीवी बरामद

सिंगर मास्टर सलीम का जीजा निकला चोर:जालंधर पुलिस ने 2 साथी भी पकड़े; बाइक, साइकिल, चप्पल के बॉक्स और टीवी बरामद
जालंधर : जालंधर में थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने सिंगर मास्टर सलीम के जीजा समेत 3 लोगों को चोरी के आरोप में पकड़ा है। चोरों से 3 मोटरसाइकिल, 4 महंगे साइकिल, 35 डिब्बे चप्पल, 2 LED टीवी, साइकिल रेहड़ी, ताले तोड़ने के औजार बरामद किए हैं।
पकड़े गए लोगों की पहचान जौन कुमार उर्फ जौनी पुत्र काला साईं मॉडल हाउस, राजेश कुमार उर्फ देसी पुत्र गोबिंद राय निवासी किराएदार नजदीक माता रानी चौक, अमनदीप सिंह उर्फ मोनू पुत्र सुखपाल सिंह निवासी रामेश्वर कॉलोनी के रूप में हुई है। इनका चौथा साथी अरुण कुमार पुत्र काला साईं अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
*चोर गिरोह का मुखिया है सलीम का जीजा*

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 66 फुटी रोड के रहने वाले विवेक सहगल ने थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी साइकिलों की दुकान से 4-5 जून की रात को अज्ञात चोर काफी सामान चुरा कर ले गए हैं। जांच के दौरान पुलिस ने जौन, मास्टर सलीम का जीजा अमनदीप सिंह उर्फ सोनू और राजेश को गिरफ्तार किया था।
मास्टर सलीम का जीजा चोर गिरोह का मुखिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंगर के रिश्तेदार को साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा था। यह भी बताया कि वह कई चोरी के मामलों में संलिप्त है और पेशेवर चोर है।

Friday, June 9, 2023

June 09, 2023

पीएम किसान योजना का लाभ के लिए 15 जून तक ई-केवाइसी करवाना अनिवार्य

पीएम किसान योजना का लाभ के लिए 15 जून तक ई-केवाइसी करवाना अनिवार्य
चण्डीगढ़ 8 जून- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने किसानों से अपील की है कि जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं वे 15 जून से पहले-पहले अपना ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।

श्री दलाल ने आज यहां इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए ई-केवाइसी  करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पी एम किसान सम्मान निधि स्कीम की 14वीं किस्त तब तक किसानों के खातों में नहीं आएगी जब तक वे अपना ई-केवाइसी  नहीं करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि ई-केवाइसी करवाना बेहद आसान है। किसान गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान की मोबाईल ऐप डाउनलोड करके ई-केवाइसी  फेस ओथंटिफिकेशन के माध्यम से अपनी ई-केवाइसी  स्वयं कर सकते है। एक मोबाईल से 10 किसानों की ई-केवाइसी  की जा सकती है। किसान   pmkisan.gov.in लिंक पर जाकर अपने आधार से जुड़े मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से ई-केवाइसी कर सकता है।

उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा हर गांव में कैंप लगाकर लाभार्थी किसानों की ई- केवाइसी की जा रही है। ई-केवाइसी करवाने के लिए किसान नागरिक सेवा केन्द्र से भी  संपर्क कर सकते है।
June 09, 2023

करोड़ों की लागत से सड़क मार्ग को किया जा रहा सुधारीकरण - बोले डिप्टी सीएम

करोड़ों की लागत से सड़क मार्ग को किया जा रहा सुधारीकरण - बोले डिप्टी सीएम
चंडीगढ़ , 9 जून -  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि  मजबूत सड़क तंत्र प्रगति और  विकास का मुख्य आधार है। सरकार जनता से किए वायदे समुचित विकास की प्रतिबद्धता को पूरा कर रही है। युवाओं को रोजगार और ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डिप्टी सीएम शुक्रवार को झज्जर जिला के बादली विस क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में इस जिला की लगभग 102 करोड़ से अधिक की लागत से 41 सड़कों के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला झज्जर के बादली, बहादुरगढ़,बेरी और झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांवों की 41 सड़कों की रिपेयर और सुधारीकरण के लिए करोड़ों रुपये की राशि मंजूर कराकर सड़क मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और पंचायती राज संस्थाओं  द्वारा बनाई  जा रही सड़कों से न केवल  आवागमन सुगम और आसान होगा,बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
उप-मुख्यमंत्री ने दोहराया कि किसी भी क्षेत्र की खुशहाली के लिए सड़कों और पक्की गलियों का मजबूत होना जरूरी है। श्री चौटाला ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 25 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है,जिससे सड़क मार्गों को अगले कुछ महीनों में ही दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां सड़कें खराब स्थिति में हैं और स्वीकृत राशि का उपयोग उन सड़कों की मरम्मत के लिए किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में औधोगिक क्षेत्रों को गति मिली है,जिससे युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

उन्होंने खरखोदा में स्थापित हो  रहे  मारूति प्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्लांट के चालू होने से 15 से 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं बहादुरगढ़ फुटवीयर जोन से उत्साहित उद्योगपति आज फुटवीयर क्षेत्र में नई कंपनी स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है,जिसके कारण रोहतक आईएमटी में दो सौ से ज्यादा कंपनियों ने फुटवीयर उत्पादन शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई है,इससे भी हजारों युवाओं के लिए रोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे।
इन सड़कों के सुधारीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को गांव जहांगीरपुर बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बादली,बेरी और झज्जर और बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 41 सड़कों के सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया। जिनमें चार मार्गीय 18.250 किलोमीटर झज्जर-बादली सड़क के अलावा बादली क्षेत्र की 56 किलोमीटर लंबी सड़कों के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार बेरी विधानसभा क्षेत्र की 40 किलोमीटर लंबाई वाली 10 सड़कों और झज्जर विधानसभा क्षेत्र की 27 किलोमीटर लंबी 15 सड़कों के सुधारीकरण कार्य के साथ ही बहादुरगढ़ क्षेत्र की सात सड़कों के सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया। जहांगीरपुर से पाहसौर सड़क मार्ग की मांग पर कहा कि एक किलोमीटर लंबाई की एचएसआईआईडीसी से मंजूरी लेकर इस सड़क मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा।
June 09, 2023

बरसात में वन विभाग लगाएगा 2.25 करोड़ पौधे- कंवर पाल

बरसात में वन विभाग लगाएगा 2.25 करोड़ पौधे- कंवर पाल
चण्डीगढ, 9 जून- हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि इस वर्ष राज्य में विभिन्न योजनाओं के तहत बरसात के दिनों सरकारी वन भूमि, संस्थागत भूमि, पंचायत भूमि, बणी जीर्णाेद्धार, शिव धाम तथा निजी भूमि पर कुल 2.25 करोड़ पौधे लगाए जाएगें।

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल विभाग के अधिकारियों की बैठक  की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य क्षतिपूर्ति प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण में पौधागिरी अभियान के तहत राज्य के सभी स्कूलों के कक्षा छठीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों तथा जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग को निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जाएगें।  
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने एफ.सी.ए. 1980 के तहत वन भूमि का गैर वानिकी कार्यों में उपयोग की अनुमति के लिए लंबित प्रस्तावों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभिन्न प्रयोक्ता एजेन्सीज़ द्वारा कुल 1435 प्रस्ताव भारत सरकार के परिवेश पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, जिनमें से 387 प्रस्ताव पैट्रोल पम्प्स से सम्बन्धित हैं। उन्होंने कहा कि   विभाग के स्तर पर लम्बित 365 प्रस्तावों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जाए और लम्बित प्रस्तावों के पूर्ण दस्तावेज एवं सूचनाएं अपलोड करवाई जाए।

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विभागीय स्तर पर लंबित प्रस्तावों का शीघ्रता से निपटान किया जाए तथा एजेन्सी के स्तर पर लम्बित प्रस्तावों का भी शीघ्र निपटान करने बारे आवश्यक कार्रवाई की जाए।

बैठक में वन मंत्री को अवगत करवाया गया कि भारत सरकार स्तर पर बनाए गए परिवेश 2.0 पोर्टल के कारण भी प्रस्तावों पर कार्रवाई में विलंब होने के कारण यूजर आईडी को फ्रेंडली बनाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री, भारत सरकार से आवश्यक पत्राचार किया जाए।

उन्होंने कहा कि पानीपत जिले के ग्राम ग्वालड़ा की पंचायत अधिसूचित भूमि भारतीय वन अधिनियम की धारा-38 के तहत सब्जी उगाने की अनुमति देने के लिए उचित माध्यम से प्रदान की जाएगी।

बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक जगदीश चन्द्र सहित वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।