Breaking

Monday, April 24, 2023

April 24, 2023

BJP नेता कुलदीप पर 2 गुटों में बंटा बिश्नोई समाज:जांभोलाव धाम ने संरक्षक पद से हटाया, बिश्नोई महासभा समर्थन में उतरी

BJP नेता कुलदीप पर 2 गुटों में बंटा बिश्नोई समाज:जांभोलाव धाम ने संरक्षक पद से हटाया, बिश्नोई महासभा समर्थन में उतरी
हरियाणा के भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई।

हिसार : हरियाणा के पूर्व सांसद, भाजपा नेता और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई को लेकर बिश्नोई समाज दो गुटों में बंट गया है। बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाव धाम जाम्बा जिला जोधपुर ने 23 अप्रैल को पत्र जारी करके उन्हें अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद और बिश्नोई रत्न से मुक्त करने की घोषणा कर दी है।
साथ ही जांभोलाव धाम की आथुणी जागा के श्रीमहंत शिवदास शास्त्री को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कार्यवाहक संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उप प्रधान सुभाष देडू ने कहा कि ये तथाकथित लोग हैं। समाज विरोधी लोग हैं और समाज को कमजोर करना चाहते हैं। वे उस महासभा के सदस्य नहीं है। कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न महासभा की ओर से दिया गया है।

महासभा से सरंक्षक को हटाने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है। ये दावे फर्जी है और समाज को कमजोर करने की साजिश है।
*जांभोलाव पंच-पंचायत ने मांगा था स्पष्टीकरण*

इससे पहले राजस्थान में बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में मुकाम पीठाधीश्वर रामानंद तथा महासभा कार्यकारिणी ने कुलदीप बिश्नोई को सरंक्षक पद ही बने रहने का फैसला दिया था। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई दूसरे समाज में करने पर जांभोलाव पंच-पंचायत ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।
कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई ने पंजाबी समाज की सृष्टि अरोड़ा से सगाई की थी। जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर डाली, जिसके बाद समाज में इसको लेकर विवाद शुरू हो गया।
*23 अप्रैल को जारी किया पत्र*

बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाव धाम, जाम्बा ने जारी पत्र में लिखा कहा कि कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सरंक्षक पद पर हैं। बिश्नोई रत्न सम्मान से भी सम्मानित हैं, उनके द्वारा कुछ समय से समाज विरोधी आचरण से बिश्नोई समाज की रीति-रिवाजों, मान्य परंपराओं व मर्यादाओं को तोड़कर समाज की भावनाओं को आहत एवं शर्मसार किया है।
इस संबंध में उन्हें 20 मार्च 2023 को नोटिस देकर दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया था। मगर, 7 अप्रैल 2023 तक कोई जवाब नहीं दिया गया। इस संबंध में 7 अप्रैल 2023 को बिश्नोई समाज के संतों व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक उक्त प्रकरण के निर्णय के लिए रखी गई थी, कुछ प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा निवदेन किया गया कि कुलदीप बिश्नोई को एक और अवसर प्रदान किया जाए।

दोबारा 2 सप्ताह का समय दिया जाए। इसके बाद विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि कुलदीप बिश्नोई को 22 अप्रैल 2023 तक अपना जवाब पेश करने का अवसर दिया जाए।
*जाम्भोलाव धाम द्वारा जारी पत्र पढ़िए...*


कुलदीप बिश्नोई को किया गया मुक्त

22 अप्रैल को जांभोलाव धाम की पंच-पंचायत ने निर्णय लिया है कि कुलदीप बिश्नोई की मर्यादाओं एवं परंपराओं को तोड़कर समाज की भावनाओं को आहत एवं शर्मसार करने के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद एवं बिश्नोई रत्न के सम्मान से मुक्त किया जाता है।
भविष्य में इनको समाज के किसी कार्यक्रम में संरक्षक पद एवं बिश्नोई रत्न सम्मान से संबोधित नहीं किया जाएगा। यदि बिश्नोई समाज के किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा भविष्य में कुलदीप बिश्नोई को पद एवं सम्मान से संबोधित किया जाता है तो वह समाज व संस्था का दोषी माना जाएगा।

जांभो धाम पंच पंचायत द्वारा जारी किए गए आदेश पढ़ें...
*आचार्य रामानंद ने दिया था सेवा का आशीर्वाद*

दूसरी ओर 7 अप्रैल को मुकाम में हुई मीटिंग कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उसके लिए समाज सर्वोपरि है। उसके बाद संतों का स्थान सबसे ऊपर है। मैं और महासभा कार्यकारिणी पूरे संत समाज का दिल से सम्मान करते हैं और मैं निजी तौर पर भी संतों का बहुत सम्मान करता हूं। समाज हित में संत समाज जो भी निर्णय लेंगे, हमें वो निर्णय स्वीकार है।
*अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्यों के साथ कुलदीप बिश्नोई*

इसके बाद आचार्य रामानंद ने चौधरी कुलदीप बिश्नोई और महासभा अध्यक्ष से पूरे मामले को सुना। साथ ही जांभा के दोनों महंतों भगवान दास एव प्रेमदास ने आचार्य रामानंद को अधिकृत किया कि आप जो भी फैसला लेंगे, हम आपके साथ है।
इसके बाद स्वामी रामानंद ने कुलदीप बिश्नोई को कहा कि आप समाज की सेवा ऐसे ही करते रहो, मेरा आशीर्वाद आपके साथ है। आचार्य स्वामी रामानंद ने सभी को आपसी भेदभाव मिटाकर एक साथ चलने और महासभा के सरंक्षक के रुप में कुलदीप बिश्नोई का साथ दें। साथ ही पूरे मामले को समाज हित में विराम देते हैं।

बिश्नोई समाज पंच- पंचायत जांभोलाव धाम जाम्बा जिला जोधपुर ने श्रीमहंत शिवदास शास्त्री को बिश्नोई महासभा का कार्यवाहक संरक्षक नियुक्त किया।
*जांभोलाव धाम पंच- पंचायत ने मांगा था स्पष्टीकरण*

इससे पहले 20 मार्च को भेजे गए नोटिस में बिश्नोई समाज पंच- पंचायत जांभोलाभ धाम ने कहा है कि हाल ही में समाज में कुछ समय से घटित घटनाक्रम पर विचार विमर्श करने पर यह पाया है कि आपने अपने आचरण से बिश्नोई समाज की मान मर्यादाओं एवं परम्पराओं को बार-बार तोड़कर पूरे समाज की भावनाओं को आहत व शर्मसार किया है।

इसलिए इस पंचायत ने यह निर्णय लिया है कि क्यों न आपको समाज की मर्यादाओं को तोड़ने के कारण अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद व बिश्नोई रत्न सम्मान से मुक्त किया जाए। आपको दो सप्ताह में इस नोटिस का जवाब दें अन्यथा एकतरफा उचित कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
7 अप्रैल को मुकाम में कुलदीप बिश्नोई को संतों ने बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद पर बने रहने का संतों ने आशीर्वाद दिया था।

*कुलदीप के समर्थन में उतरी थी बिश्नोई महासभा*

कुलदीप बिश्नोई को जांभोलाव धाम पंचायत के पत्र भेजने के विरोध में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने जोधपुर में मीटिंग की। मीटिंग के बाद महासभा ने एक 3 पेज का नोटिस जारी करके जांभोलाव धाम पंचायत के तथाकथित पंचों को चेतावनी दी है कि वे कुलदीप बिश्नोई के साथ खड़ी है और ऐसे नोटिस जारी करके समाज को तोड़ने का काम न करें।
जोधपुर में हुई इस मीटिंग में महासभा ने कहा कि महासभा को सोशल मीडिया से एक पत्र मिला है, जिसमें महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई पर समाज की मर्यादाओं को तोड़ने का कहते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की गई है। जिसने भी यह पत्र लिखा उसकी महासभा निंदा करती है। महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। समाज को तोड़ने वाली घटना मानती है।
April 24, 2023

देशवासियों से हाथ जोड़कर बोले पहलवान:न्याय की लड़ाई में दें हमारा साथ, बड़ी संख्या में पहुंचे जंतर-मंतर; पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने किया समर्थन

देशवासियों से हाथ जोड़कर बोले पहलवान:न्याय की लड़ाई में दें हमारा साथ, बड़ी संख्या में पहुंचे जंतर-मंतर; पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने किया समर्थन
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने एक बार फिर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां धरने पर रविवार को पहला दिन था। देश के अभिमान ये खिलाड़ी रात को वहीं सड़कों पर सोए हैं।
देर रात विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने एक वीडियो जारी की। जिसमें उन्होंने सभी देशवासियों से उनका सहयोग करने की अपील की है। उनके समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचने को कहा है।

खिलाड़ियों के समर्थन में भाजपा के पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक भी आए हैं। जिन्होंने कहा कि किस मुंह से बेटी बचाओ का नारा देती है सरकार। पिछले तीन महीने से न्याय के लिए भटक रही हैं देश की बेटियां। देश के भविष्य से खिलवाड़ सिर्फ इसलिए कि जिस पर आरोप लग रहे हैं वो भाजपा सांसद हैं।
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने रविवार की रात दिल्ली के फुटपाथ पर सो कर काटी।
*खिलाड़ियों की अपील*: नहीं मिली जंतर-मंतर पर बैठने की परमिशन, सभी पहुंचे यहां

विनेश फोगाट आप सभी को नमस्कार। जैसे की आप सब जानते हैं, तीन महीने पहले हमने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई थी। हमारे साथ में कुछ राजनीती हुई है। सरकार ने एक कमेटी बनाई थी और 4 हफ्ते का समय मांगा था। लेकिन, 3 हफ्ते हो गए हमें इंतजार करते हुए, हमारे साथ आज भी न्याय नहीं हुआ है।
दो दिन पहले हम पुलिस स्टेशन गए थे। जहां 7 लड़कियों ने बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी है।
शिकायत में बृजभूषण ने जो शारीरिक शोषण किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। लेकिन पुलिस हमारी FIR भी दर्ज नहीं कर रही है। जिसके बाद इंतजार कर जंतर-मंतर पर आए हैं।
यहां भी हमें परमिशन नहीं मिली है। हम ऐसे ही बैठे हैं। पुलिस हमारे चारों तरफ खड़ी है। हम आप सभी देशवासियों से हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि हम सभी खिलाड़ियों को न्याय दिलवाने के लिए हमारा साथ और समर्थन दीजिए। प्लीज जंतर-मंतर पर आइए।

आप सभी के सहयोग और विश्वास से ही हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं। धन्यवाद। वहीं बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर आज हम बहन-बेटियों की लड़ाई की हम एक साथ इक्ट्‌ठे नहीं हुए तो कभी भी कोई बहन-बेटी आवाज उठाने योग्य नहीं रहेगी। क्योंकि हम सभी इक्ट्‌ठा होकर लड़ेंगे तो ज़रुर न्याय मिलेगा। आज सभी बहन-बेटियां यहां सड़क पर बैठी हैं, आप सभी सहयोग कीजिए। साक्षी मलिक ने कहा कि ये सच्चाई की लड़ाई है, हमारा साथ दीजिए।
*पढ़िए क्या है पूरा मामला...*

जंतर-मंतर पर रेसलर्स का प्रदर्शन और बड़े आरोप
18 जनवरी को रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया था। इस दौरान विनेश फोगाट ने रोते हुए आरोप लगाए कि फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं।

विनेश ने यह भी कहा कि बृजभूषण खिलाड़ियों के होटल में रुकते थे, जो नियमों के खिलाफ है। टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद WFI के अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा।
*सांसद की सफाई, आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा*

इसी दिन संघ अध्यक्ष बृजभूषण सामने आए। उन्होंने कहा- किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं हुआ है। अगर हुआ है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। उन्होंने धरने को स्पॉन्सर्ड बताते हुए इसके पीछे हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को बताया था। उन्होंने कहा था कि अब ये खिलाड़ी नेशनल लेवल पर भी खेलने योग्य नहीं रहे हैं।
*केंद्रीय खेल मंत्री से बातचीत, फिर धरना*

19 जनवरी को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से रेसलर्स की करीब पौने 4 घंटे बातचीत हुई। उन्हें कुश्ती संघ के अध्यक्ष के जवाब का इंतजार करने को कहा। पहलवानों ने WFI अध्यक्ष को हटाने को कहा। 20 जनवरी को खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से बातचीत के बाद फिर से जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया था।
यहां से आंदोलनकारी खिलाड़ियों ने ऐलान किया कि वे अब न्याय मिलने तक कोई कैंप जॉइन नहीं करेंगे। न ही वह किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अब वह खेल और खिलाड़ियों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।
*आंदोलन बढ़ता देख 2 जांच कमेटियां बनी थीं*

21 जनवरी को आंदोलन बढ़ता देख भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने जांच कमेटी बनाई। जिसकी अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कमेटी की अध्यक्ष मैरीकॉम को बनाया। 7 सदस्यों की कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। इस कमेटी में बॉक्सर मैरीकॉम, तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, फ्री स्टाइल कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और 2 वकील शामिल थे।
इसी दिन अनुराग ठाकुर की पहलवानों से देर रात 7 घंटे तक मीटिंग हुई। इस दौरान खेल मंत्रालय ने एक ओवरसाइट कमेटी बनाने का फैसला लिया। इसका अध्यक्ष भी एमसी मैरीकॉम को बनाया गया। इसके सदस्यों में ओलिंपिक मेडल विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन और राधा श्रीमन शामिल थे। बाद में इसमें बबीता फोगाट को भी शामिल किया गया था।

Sunday, April 23, 2023

April 23, 2023

हरियाणा के सांसद कार्तिकेय शर्मा का एक्सीडेंट:गुरुग्राम लौटते वक्त केएमपी पर गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

हरियाणा के सांसद कार्तिकेय शर्मा का एक्सीडेंट:गुरुग्राम लौटते वक्त केएमपी पर गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
गुरुग्राम: हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के साथ रविवार को हादसा हो गया। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि उनकी गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा चरखी दादरी के डूडीवाला किशनपुरा गांव में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने गए थे। यहां शिरकत करने के बाद वह वापस गुरुग्राम लौट रहे थे। इस बीच गुरुग्राम से 15 किलोमीटर पहले KMP पर ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सांसद कार्तिकेय शर्मा की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

*ड्राइवर चला रहा था गाड़ी*

गनीमत रही कि सांसद कार्तिकेय शर्मा को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई। सांसद सुरक्षित हैं। बताया जा रहा कि सांसद गाड़ी में बैक सीट पर बैठे हुए थे। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। हादसे में ड्राइवर को भी कोई चोट नहीं आई है। इस हादसे के बाद सांसद दूसरी गाड़ी में अपने घर रवाना हो गए।
*हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त*

हादसे में सांसद सेफ हैं, लेकिन उनकी गाड़ी ट्रक की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। जिसकी फोटो भी सामने आई हैं।
April 23, 2023

रेप पीड़िता सोनीपत पुलिस को चकमा देकर भागी:उल्टी होने का बहाना बनाया, महिला कर्मी पानी लेने गई, पीछे से चौकी से निकली, थाने में मचा हड़कंप

रेप पीड़िता सोनीपत पुलिस को चकमा देकर भागी:उल्टी होने का बहाना बनाया, महिला कर्मी पानी लेने गई, पीछे से चौकी से निकली, थाने में मचा हड़कंप
सोनीपत: सोनीपत पुलिस को चकमा देकर एक नाबालिग रेप पीड़िता फरार हो गई है। इंस्पेक्टर कृष्णा के बयान पर थाना बरौदा में रेप पीड़िता के गायब होने पर धारा 346 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी SI सुनील कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस के आला अफसरों को दे दी गई है। लड़की पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागी है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, रेप पीड़िता बाल ग्राम राई में रह रही थी। महिला पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा उसे अपने साथ वारदात स्थल की पहचान आदि के लिए UP के मेरठ जिले के गांव जनई ले गई। पानीपत के एक गांव में भी उसे ले जाया गया। इस बीच हालात ऐसे बने कि साथ गई फोरेंसिक टीम को भैंसवाल पुलिस चौकी जाना पड़ा। इस दौरान चौकी से लड़की बचते हुए निकल कर फरार हो गई।
*FSL टीम को रास्ते से कहीं और जाना पड़ा*

मामले के अनुसार, 12 अप्रैल को थाना कुंडली में नाबालिग लड़की से अपहरण व रेप का केस दर्ज हुआ। पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसका मेडिकल कराकर बयान दर्ज किए तो पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। लड़की को बाल ग्राम राई में भेजा गया। मामले की जांच थाना बहालगढ़ में तैनात महिला इंस्पेक्टर कृष्णा देवी को सौंपी गई। इंस्पेक्टर ने शनिवार को लड़की को बाल ग्राम से जांच के लिए साथ लिया।
इंस्पेक्टर कृष्णा ने बताया कि वह शनिवार को पीड़ित लड़की को घटनास्थल के निरीक्षण और नक्शा आदि तैयार करने के लिए मेरठ के गांव जनई लेकर गई। इसके बाद वह पीड़िता और FSL की टीम को लेकर पीड़िता के के घर थाना इसराना पानीपत के एक गांव में पहुंची। इस बीच FSL टीम को सूचना मिली कि बड़ौदा थाना के भैंसवाल चौकी के गांव में एक महिला ने जहर खा लिया है।
*रोहतक की तरफ भागती नजर आई लड़की*

फोरेंसिक टीम को वहां पहुंचने के लिए कहा गया। वह और लड़की भी उनके साथ भैंसवाल पुलिस चौकी में पहुंच गए। FSLकी टीम उनको चौकी में छोड़ कर आगे की जांच के लिए मौके पर चली गई। इंस्पेक्टर कृष्णा ने बताया कि चौकी में पीड़ित लड़की ने उसको बताया कि उसे उल्टी आ रही है। इसलिए उसने लड़की को भैंसवाल पुलिस चौकी के आंगन के एक कोने में उल्टी के लिए बैठा दिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि लड़की ने पानी मांगा तो वह पानी लेने के लिए चौकी की रसोई में चली गई। पानी लेकर बाहर लौटी तो लड़की वहां से गायब थी। आनन फानन में उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चला। इस बीच पुलिस ने चौकी में लगे CCTV कैमरों को चैक किया तो लड़की चौकी की साइड में लगे पेड़ पौधों के रास्ते रोहतक की तरफ भागती हुई दिखाई दी।
April 23, 2023

हरियाणा के MP-MLA ले रहे बाबाओं का आशीर्वाद:जालंधर लोकसभा उपचुनाव में 14 नेताओं की ड्यूटियां; जीत के लिए टेक रहे माथा

हरियाणा के MP-MLA ले रहे बाबाओं का आशीर्वाद:जालंधर लोकसभा उपचुनाव में 14 नेताओं की ड्यूटियां; जीत के लिए टेक रहे माथा
हिसार : हरियाणा के भाजपा नेता पंजाब में जालंधर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे हैं।
हरियाणा के भाजपा नेता इन दिनों पंजाब के जालंधर लोकसभा उप चुनाव (रिजर्व) में मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं। पार्टी ने प्रदेश के 14 सांसद, विधायकों और नेताओं की ड्यूटियां उप चुनाव में प्रचार के लिए लगाई है। सभी नेता पिछले दो दिनों से पंजाब में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं। हालांकि यह चुनाव परिणाम ही बताएंगे कि उम्मीदवार को हरियाणा के सांसदों और विधायकों के प्रचार का कितना लाभ मिला।
जालंधर के डेरा सचखंड बल्लां में आशीर्वाद लेते सांसद कृष्ण पाल पंवार

*धार्मिक स्थलों पर माथा टेककर ले रहे आशीर्वाद*

हरियाणा से सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवार, राज्यसभा सांसद कृष्ण पाल पंवार, पानीपत मेयर अवनीत कौर, हांसी विधायक विनोद भयाणा इन दिनों जालंधर पहुंचे हुए है। सभी नेताओं की जालंधर में अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटियां लगाई गई है।
भाजपा उम्मीदवार की जीत के लिए सांसद, विधायक और नेता धार्मिक स्थलों में माथा ठेककर बाबाओं का आशीर्वाद ले रहे हैं, ताकि उम्मीदवार की जीत की नैया पार करवाई जा सकें। सांसद सुनीता दुग्गल ने जालंधर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल में भी माथा टेका और आशीर्वाद लिया। वहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने नकोदर में जाकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्हें नकोदर मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई और प्रसिद्ध पीर मुराद शाह की दरगाह पर जाकर आशीर्वाद लिया।
हांसी विधायक विनोद भयाणा को लांबडा मंडल के वोटरों को रिझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं हरियाणा के राज्यसभा सांसद कृष्ण पाल पंवार ने डेरा सचखंड बल्ला के मौजूदा गद्दीनशीन संत निरंजन दास महाराज के दर्शन किए। डेरा सचखंड बल्ला की जालंधर एरिया में काफी मान्यता है।
पंजाबी गायक व सांसद हंसराज के साथ हरियाणा के भाजपा नेता

*10 मई को है उपचुनाव के लिए वोटिंग*

पंजाब में जालंधर उपचुनाव को लेकर 10 मई को वोटिंग है। यह सीट कांग्रेसी सांसद संतोख सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर भाजपा ने पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल को मैदान में उतारा है। अटवाल शिरोमणि अकाली दल का साथ छोड़ 4 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। इससे पहले कांग्रेस ने संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया है।
April 23, 2023

भिंडरावाला के गांव से पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, मोगा के रोडे गांव से पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिंडरावाला के गांव से पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, मोगा के रोडे गांव से पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजाब: अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब के एडीजी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। खबरों के मुताबिक अमृतपाल सिंह को मोगा से पकड़ा गया है। अजनाला कांड के बाद से ही अमृतपाल फरार था और अब खबर है कि अमृतपाल सिंह पुलिस के शिकंजे में आ गया है। पंजाब पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि 'वारिस पंजाब दे' का चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार किया है।
*भिंडरावाला के गांव से हुआ गिरफ्तार*

बता दें कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही फरार चल रहा था और करीब एक महीने से उसकी अलग-अलग राज्यों में मौजूद होने के इनपुट मिलते रहे। लेकिन आज पुलिस ने उसे पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि मोगा के रोडे गांव से अमृतपाल को गिरफ़्तार किया गया है। ये गांव जरनैल सिंह भिंडरावाला का भी पैतृक गांव है।
April 23, 2023

DLF लैंड डील विवाद में IAS खेमका की एंट्री:बोले- जो घोटाले 2014 में मुख्य चुनावी मुद्दे बने, 9 साल बाद भी किसे दंड मिला ?

DLF लैंड डील विवाद में IAS खेमका की एंट्री:बोले- जो घोटाले 2014 में मुख्य चुनावी मुद्दे बने, 9 साल बाद भी किसे दंड मिला ?
हरियाणा के आईएएस अशोक खेमका।

चण्डीगढ़: हरियाणा के DLF लैंड डील विवाद में चर्चित IAS अशोक खेमका की एंट्री हो गई है। खेमका ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार के दाखिल हलफनामे में रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व CM को लेकर क्लीनचिट दिए जाने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि क्या घोटाले सिर्फ चुनावी मुद्दे तक ही सीमित रहेंगे, जो घोटाले 2014 में मुख्य चुनावी मुद्दे बने, नौ साल बाद किसे दंड मिला।
ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि करोड़ों रुपए खर्च हुए, लेकिन जांच में लगे सभी कमीशन फेल निकले।

*नई SIT पर भी खड़े किए सवाल*
आईएएस अशोक खेमका ने मार्च में इस मामले में वित्तीय लेन देन की जांच को लेकर सरकार के द्वारा गठित की गई नई SIT पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा है कि क्या पुलिस तहकीकात का भी यही हश्र होगा ? जिन्हे कटघरे में खड़ा होना चाहिए थो, वह हाकिम बने हुए हैं। उन्होंने न्याय नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह कैसी न्याय नीति है।
*DLF मामले में खेमका का दूसरा ट्वीट*

हरियाणा के डीएलएफ मामले में आईएएस अशोक खेमका का यह दूसरा ट्वीट है। पहला ट्वीट उन्होंने 5 अप्रैल को किया था। इसमें उन्होंने स्काईलाइट-DLF लैंड डील में वाड्रा को क्लीन चिट देने वाले रिटायर्ड IAS अधिकारी को दोबारा नियुक्ति देने पर नाराजगी जताई थी। खेमका ने ट्वीट कर लिखा- 2014 में भी इस मामले में नई सरकार (भाजपा सरकार) ने कुछ नहीं किया। ऐसा करना जुर्म करने की संस्कृति को बढ़ावा देने जैसा है। कोई गलती करता जाए और उसे कोई सजा न दी जाए। सेवानिवृति के बाद एक आरामदेह और रुतबे वाली जिंदगी सरकार ने दी है।
डीएलएफ लैंड डील विवाद में पहला ट्वीट खेमका ने 5 अप्रैल को किया था।

*खेमका की नाराजगी की यह है वजह*

खेमका ने ही वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील उजागर की थी। हालांकि इसके बाद तत्कालीन सरकार ने 11 अक्टूबर 2012 को रात 10 बजे खेमका का ट्रांसफर कर दिया था। अगले दिन 12 अक्टूबर को खेमका ने लाइसेंस की कालाबाजारी मानते हुए जांच के आदेश दिए। इसी दिन उन्होंने अपने ट्रांसफर के खिलाफ चीफ सेक्रेटरी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की। इसके तीन दिन बाद 15 अक्टूबर, 2012 को खेमका ने डीएलएफ का म्यूटेशन रद्द कर दिया और उसी दिन पुरानी पोस्ट का चार्ज छोड़ दिया।
*खेमका के ज्ञापन पर बनी थी कमेटी*

हरियाणा के आईएएस अशोक खेमका ने इस मामले को उजागर करने के बाद इस मामले की जांच के लिए एक ज्ञापन भी दिया था। इस पर पिछली कांग्रेस सरकार ने 3 आईएएस की एक जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील को क्लीनचिट दे दी थी। इसी आधार पर हुड्डा सरकार ने 4 दिसंबर, 2013 को अशोक खेमका को चार्जशीट कर दिया था। हालांकि बाद में मौजूदा सरकार ने इसे ड्रॉप कर दिया था।
*BJP-JJP सरकार का क्या है स्टैंड ?*

हरियाणा में वॉड्रा DLF लैंड डील विवाद में BJP-JJP की सरकार अपना स्टैंड साफ कर चुकी है। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव कह चुके हैं कि इस मामले में अभी जांच जारी है। सरकार की ओर से किसी को भी कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है। कांग्रेस इस मामले में सोची समझी राजनीति के तहत भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
April 23, 2023

देश में तीसरे नंबर पर हरियाणा की पॉजिटिविटी दर:19.28% पर रिकॉर्ड हुई; 12 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक, केंद्र ने दी वॉर्निंग

देश में तीसरे नंबर पर हरियाणा की पॉजिटिविटी दर:19.28% पर रिकॉर्ड हुई; 12 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक, केंद्र ने दी वॉर्निंग
चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात अब ज्यादा खराब हो रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़े और भी डराने वाले हैं। केंद्र ने देश में हरियाणा की पॉजिटिविटी दर तीसरे नंबर पर बताई है। दिल्ली और केरल के बाद हरियाणा की कोविड पॉजिटिविटी दर 19.28% रिकार्ड की गई है। सबसे डराने वाली बात यह है कि राज्य के 22 जिलों में से 12 में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई है।
छह में 5 से 10 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। WHO का कहना है कि 5% से ऊपर किसी भी पॉजिटिविटी दर खतरनाक होती है।
*राष्ट्रीय औसत से अधिक पॉजिटिविटी दर*

हरियाणा ने 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 445 से 20 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में साप्ताहिक मामलों में 910 की वृद्धि दर्ज की है। राज्य ने 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 19.28% की पॉजिटिविटी दर दर्ज की, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हरियाणा में औसत मामले 17-23 मार्च के बीच 21 से बढ़कर 14 से 20 अप्रैल तक 910 हो चुके हैं।
*आंकड़ों में ये जिले हॉट स्पॉट*

केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 5 जिले ऐसे हैं जो हॉट स्पॉट बनने की ओर से हैं। इनमें उच्चतम कोविड पॉजिटिविटी दर वाले जिले यमुनानगर (56.50%), रेवाड़ी (29.10%), गुरुग्राम (28.40%), फरीदाबाद (25.80%), सोनीपत (24.10%) हैं। केंद्र की ओर से इन जिलों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने की सलाह राज्य को दी गई है।
*केंद्र ने दी वॉर्निंग*

केंद्र ने हरियाणा को कोरोना प्रबंधन में ढिलाई नहीं बरतने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। केंद्र के लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कि सूबे में सामान्य से अधिक पॉजिटिविटी दर देखी जा रही है। भूषण ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने, इन्फ्लुएंजा बीमारी के मरीजों की निगरानी करने, अस्पताल की तैयारी सुनिश्चित करने और संक्रमण हॉटस्पॉट की पहचान करने को कहा।
*बूस्टर डोज पर करें फोकस*

केंद्र ने जीनोम परीक्षण के लिए अधिक नमूने भेजने और पात्र लोगों को एहतियाती खुराक सुनिश्चित करने के अलावा उच्च स्तर के परीक्षण बनाए रखने की भी सलाह दी है। भूषण ने कहा है कि हमें किसी भी स्तर पर ढिलाई के खिलाफ सतर्क रहना चाहिए, जो अब तक महामारी प्रबंधन में किए गए लाभ को कम कर सकता है।
April 23, 2023

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुद्दे पर बोले गुरनाम- आवाज दबाई तो बहा देंगे खून, खा लेंगे गोली

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुद्दे पर बोले गुरनाम- आवाज दबाई तो बहा देंगे खून, खा लेंगे गोली
पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के गांव डाडोला में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भाकियू जिला सचिव नदीम गुज्जर के घर ईद की बधाई देने पहुंचे। वहां उन्होंने भाकियू पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों से मुलाकात की। वे दिल्ली से सीधा पानीपत पहुंचे थे।
यहां उन्होंने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्रूरता की हदें पार की हैं। जो भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है, सरकार उसको गिरफ्तार करके जेल में डाल देती है। अगर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया तो वे खून बहा देंगे। गोली खानी पड़ी, तो वे पीछे नहीं हटेंगे। यहां तक की फांसी भी चढ़ जाएंगे।
गांव डाडौला में ईद की बधाई देते हुए गुरनाम सिंह चढ़नी व अन्य।

*पहले से निर्धारित थी मीटिंग*

उन्होंने कहा कि शनिवार को पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा पहले से ही किसान नेताओं और खाप प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग तय थी। पुलिस द्वारा जिस तरीके से सत्यपाल मलिक और खुद चढूनी सहित अन्य खाप प्रतिनिधियों को बसों में भरकर अलग अलग थाने में रखा गया और वहां प्रोग्राम के टेंट उखाड़े गए, वह बेहद शर्मनाक घटना है।किसानों व आमजन में गुस्सा है। गुरनाम चढूनी ने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा सरकार ने ऐसी कोशिश की तो सत्यपाल मलिक के लिए खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। गोली खानी पड़ी तो खाएंगे और फांसी चढ़ना पड़ा तो चढ़ जाएंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे। RSS के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करती है, लेकिन हम उनको हरियाणा में पनपने नहीं देंगे।