Breaking

Tuesday, May 2, 2023

May 02, 2023

*विरोध प्रदर्शन:मिड डे मील कार्यकर्ताओं काे छह माह से नहीं मिला मानदेय, किया प्रदर्शन*

*विरोध प्रदर्शन:मिड डे मील कार्यकर्ताओं काे छह माह से नहीं मिला मानदेय, किया प्रदर्शन*
मिड डे मील कार्यकर्ताओं काे छह माह से नहीं मिला मानदेय, किया प्रदर्शन| 
Jind :प्रदर्शन करते हुए मिड डे मील वर्कर्स एसोसिएशन के सदस्य।
मिड डे मील वर्कर्स एसोसिएशन की कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले सभी वर्कर्स पुराने बस अड्डा पर एकत्र हुईं। अध्यक्षता जींद ब्लॉक प्रधान राजवंती ने किया। मंच संचालन जिला सचिव सुनीता ने किया। मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने कहा कि 18 अप्रैल काे मिड डे मील वर्करों की राज्यव्यापी हड़ताल हुई थी।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से मिड डे मील वर्कर 21 अप्रैल को मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्करों का मानदेय एक सप्ताह तक बैंक खातों में डाल दिया जाएगा लेकिन 11 दिन बीत जाने के बावजूद मानदेय नहीं डाला गया।
जिससे यह प्रतीत होता है कि महिलाओं के प्रति हरियाणा सरकार कितनी गंभीर है। इसके कारण मजबूरी वश वर्करों को प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मिड डे मील वर्करों को मानदेय छह महीने से नहीं मिला। विभाग ने 1 महीने की सैलरी जारी की थी। सरकार और विभाग को नोटिस दे रखा था कि यदि बकाया मानदेय नहीं मिलता तब तक लगातार धरना दिया जाएगा।
मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका छह महीने से वेतन नहीं आ रहा है। उनका 12 महीने मानदेय, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए, 65 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट करने व 2 लाख लाभ देने, वर्दी भत्ता दो हजार रुपए देने और जिन मिड डे मील वर्करों को नौकरी से हटाया गया है। उन्हें वापस नौकरी पर लिया जाए।
May 02, 2023

*JJP ने संगठन में किए बड़े बदलाव: निशान सिंह को फिर बनाया अध्यक्ष, दिग्विजय चौटाला के हाथ में रहेगी ताकत*

*JJP ने संगठन में किए बड़े बदलाव: निशान सिंह को फिर बनाया अध्यक्ष, दिग्विजय चौटाला के हाथ में रहेगी ताकत*
                               JJP Party: जननायक जनता पार्टी ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान एक बार फिर निशान सिंह को सौंप दी है। वहीं दिग्विजय चौटाला को प्रांतीय प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया है।
JJP ने संगठन में किए बड़े बदलाव: निशान सिंह को फिर बनाया अध्यक्ष, दिग्विजय चौटाला के हाथ में रहेगी ताकत
JJP ने संगठन में किए बड़े बदलाव: निशान सिंह को फिर बनाया अध्यक्ष, दिग्विजय चौटाला के हाथ में रहेगी ताकत
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी अपने संगठन का पुनर्गठन करने में लगी है। जजपा ने प्रदेश स्तर पर 29 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने नई नियुक्तियों की सूची जारी की। टोहाना से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता सरदार निशान सिंह को फिर से जजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा 15 विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों के तौर पर 28 नेताओं की नियुक्तियां की गई है।
दिग्विजय सिंह चौटाला जजपा के प्रांतीय प्रधान महासचिव हैं। इनेलो व जजपा में प्रांतीय प्रधान महासचिव का पद काफी महत्वपूर्ण होता है और उन्हें अध्यक्ष की अनुमति के बिना भी बैठकें बुलाने का अधिकार होता है। जननायक जनता पार्टी ने किसान प्रकोष्ठ में कैथल निवासी अवतार चीका को प्रभारी और करनाल निवासी नफे सिंह मान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
वहीं, फरीदाबाद से पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी, जबकि पानीपत निवासी सुरेश मित्तल प्रदेश अध्यक्ष होंगे। जजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में हिसार निवासी शिक्षाविद डा. अजित सिंह प्रभारी और कुरुक्षेत्र निवासी प्रो. रणधीर चीका प्रदेश अध्यक्ष होंगे। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में रविदास तख्त के प्रधान कैथल निवासी प्रीतम मेहरा कौलेखां प्रभारी और पूर्व विधायक सोनीपत निवासी रमेश खटक प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं।
*शीला भ्याण महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष*

पार्टी द्वारा हिसार निवासी शीला भ्याण को महिला प्रकोष्ठ का दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में कैथल निवासी ज्ञान सिंह गुर्जर को प्रभारी और पूर्व मंत्री स्वर्गीय परमानंद के बेटे जींद निवासी धर्मपाल प्रजापत को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। झज्जर के जिला प्रधान रहे राकेश जाखड़ को पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी और हिसार से जिला पार्षद सुनील मूंड को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
*बदरूद्दीन अडबार होंगे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी*

कर्नल सुखविंदर राठी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी और रोहतक निवासी कैप्टन सुमेर सिंह प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। शाहबाद नगरपालिका से चेयरमैन गुलशन क्वात्रा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रभारी और गुरुग्राम के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा प्रदेशाध्यक्ष होंगे। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लिए नूंह निवासी बदरूद्दीन अडबर प्रभारी और सिरसा से पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वजीत मसीता प्रदेश अध्यक्ष होंगे। कैथल से जिला प्रधान रहे धूप सिंह माजरा कर्मचारी मजदूर संघ के प्रभारी तथा दादरी निवासी संजीव मंदोला प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
*रविंद्र सांगवान को मिली युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी*
जींद निवासी डा. नरेश शर्मा चिकित्सक सेल के प्रभारी और फतेहाबाद से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. वीरेंद्र सिवाच प्रदेश अध्यक्ष होंगे। रोहतक निवासी रविंद्र सांगवान को युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दोबारा सौंपी गई है। पूर्व विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राजदीप फोगाट खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी और सोनीपत निवासी कुलदीप मलिक कोच प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। पूर्व विधायक जींद निवासी सूरजभान काजल कानूनी प्रकोष्ठ के प्रभारी और रोहतक से पूर्व जिला प्रधान बलवान सुहाग कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
May 02, 2023

जेल जाने पर OP चौटाला का दर्द छलका:पूर्व CM पर निकाली भड़ास, बोले- मैं तो जेल जाकर भी जिंदा हूं, भूपेंद्र हुड्डा गए तो नहीं बचेंगे

जेल जाने पर OP चौटाला का दर्द छलका:पूर्व CM पर निकाली भड़ास, बोले- मैं तो जेल जाकर भी जिंदा हूं, भूपेंद्र हुड्डा गए तो नहीं बचेंगे
भिवानी: भिवानी जिले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भावुक हो गए। उनका जेल जाने का दर्द एक बार फिर छलका। वे देर शाम भिवानी पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी परिवर्तन यात्रा को लेकर पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं से बैठक की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की।
*चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर भड़ास निकाली।*

 उन्होंने कहा कि मैं तो जेल जाकर भी ज़िंदा हूूं, हुड्डा जेल गए तो ज़िंदा नहीं बचेंगे। इनेलो चमत्कार करके भाजपा की तानाशाही सत्ता का पतन करेगी। इसके लिए हमने परिवर्तन यात्रा शुरू की है। इस बार इनेलो की सरकार बनेगी।
ओम प्रकाश चौटाला का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता।

*भगवान न करे, हुड्‌डा जेल जाएं: चौटाला*
उन्होंने इस बार इनेलो की सरकार बनने का दावा किया। वहीं अपनी जेल यात्रा के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीधे-सीधे ज़िम्मेदार बताते हुए कटाक्ष किया। चौटाला ने साफ़ कहा कि हुड्डा ने ग़लत क़ानून बनाकर मुझे जेल भेजा और प्रचार किया कि मैं जेल में ही मर जाऊंगा।
चौटाला ने कहा कि देखो मैं जेल जाकर भी ज़िंदा हूं। परमात्मा न करे, हुड्डा को जेल हो, हुई तो वह ज़िंदा नहीं बचेगा। चौटाला ने आरोप लगाया कि हुड्डा पर कई केस दर्ज हैं और उन्हें डर है कि अदालत उन्हें जेल भेजेगी। इस डर से हुड्डा सत्ता से जुड़ गए हैं।
*लुटेरे जेल जाएंगे, कमेरे मालिक बनेंगे: चौटाला*

चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अलग नहीं है। जेल जाने के डर से कांग्रेस का भाजपा से गठबंधन हो चुका है। हरियाणा की भाजपा सरकार से सभी लोग दुखी हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी। फिर लुटेरे जेल में होंगे और कमेरे मालिक बनेंगे।
चौटाला ने केंद्र सरकार को लेकर भी सवाल खड़े किए। चौटाला ने कहा कि हमने वह दौर देखा है, जब हमारा देश गरीब देशों की आर्थिक मदद करता था, लेकिन आज उसी देश पर 350 लाख करोड़ रुपए का क़र्ज़ हो चुका है। बिना विकास किए इतना क़र्ज़ किस बात का हुआ।
May 02, 2023

भारत के पड़ोसी मुस्लिम देश पाकिस्तान में हिंदुओं ने मनाया उत्सव, भारत से भी गए लोग, जानिए पूरी डिटेल

भारत के पड़ोसी मुस्लिम देश पाकिस्तान में हिंदुओं ने मनाया उत्सव, भारत से भी गए लोग, जानिए पूरी डिटेल
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए। लेकिन बंटवारे के बाद कई ऐसे हिंदू मंदिर पाकिस्तान में हैं, जहां बरसों से धार्मिक उत्सव मनाते आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है बलूचिस्तान में स्थित प्रसिद्ध हिंगलाज माता का उत्सव। इस उत्सव की परंपरा काफी पुरानी है। इस उत्सव में पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के साथ ही भारत और दूसरे देशों के हिंदुओं ने भी हिस्सा लिया। कोरोना महामारी के कारण दो साल तक यह उत्सव नहीं हो सका था, लेकिन इस बार दो साल के विराम के बाद यह उत्सव फिर आयोजित हुआ।  इस उत्सव में भारत व अन्य देशों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 
बलूचिस्तान में लासबेला जिले के कुंड मलिर क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर को हिंदू सभ्यता के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। यह दुनियाभर के पांच प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है। बलूचिस्तान के सीनेटर दानेश कुमार ने कहा, ‘हमने पिछले साल और इस साल भी त्योहार के लिए हिंदू तीर्थयात्रियों की बड़ी भीड़ देखी, क्योंकि यह कोविड महामारी के कारण दो साल तक आयोजित नहीं हो सका था।‘
*तीन दिन के उत्सव मेले में पहुंचे भारतीय श्रद्धालु*

उन्होंने कहा कि सैकड़ों हिंदू विदेशों से भी आए और कुछ भारत से भी इस तीन दिन के धार्मि उत्सव के लिए पहुंचे। कुमार ने कहा, ‘मकरान तटीय राजमार्ग के माध्यम से शहरी पाकिस्तान से जुड़ने के बाद ऐतिहासिक मंदिर तक अब आसानी से पहुंचा जा सकता है। पहले, भक्तों के लिए मंदिर तक पहुंचना बहुत मुश्किल हुआ करता था क्योंकि यह किर्थर पर्वत श्रृंखला की तलहटी में है।‘ उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान सरकार ने अशांत प्रांत में तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कम से कम 1000 पुलिसकर्मियों और फ्रंटियर कोर के जवानों को तैनात किया। यह उत्सव सोमवार को संपन्न हुआ।
May 02, 2023

आसाराम को हाईकोर्ट से मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट में झूठे दस्तावेज पेश करने का मामला

आसाराम को हाईकोर्ट से मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट में झूठे दस्तावेज पेश करने का मामला
जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वयंभू बाबा आसाराम को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार की तरफ से झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में आरोपी का यह जमानत दी गई है। हालांकि आसाराम अन्य मामलों में सजा के चलते फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। हाईकोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट से यह जमानत मिली है। अधिवक्ता नीलकमल बोहरा और गोकुलेश बोहरा ने अदालत में आसाराम का पक्ष रखा था। 
राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वयंभू बाबा आसाराम को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार की तरफ से झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में आरोपी का यह जमानत दी गई है। हालांकि आसाराम अन्य मामलों में सजा के चलते फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएगा। हाईकोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट से यह जमानत मिली है। अधिवक्ता नीलकमल बोहरा और गोकुलेश बोहरा ने अदालत में आसाराम का पक्ष रखा था।
बता दें कि आसाराम को दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। गांधीनगर (गुजरात) की एक अदालत ने इसी साल दुष्कर्म के मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। दुष्कर्म का यह मामला आसाराम के खिलाफ साल 2013 में दर्ज हुआ था। हालांकि, पीड़िता के साथ दुष्कर्म 2001 से 2006 के बीच हुआ था। पीड़िता की बहन ने ही आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ भी दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इस मामले में नारायण साईं को अप्रैल 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
अभी जिस मामले में आसाराम को सजा सुनाई गई है, उसकी FIR 2013 में अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। FIR के मुताबिक, पीड़ित महिला के साथ अहमदाबाद शहर के बाहर बने आश्रम में 2001 से 2006 के बीच कई बार दुष्कर्म हुआ था।
May 02, 2023

पानी के मुद्दे पर बैकफुट पर BJP सांसद:धर्मवीर बोले- दादरी-भिवानी को पानी देने का आरोप गलत; सतनाली ब्रांच को एक्स्ट्रा पानी देने को लिखा लेटर

पानी के मुद्दे पर बैकफुट पर BJP सांसद:धर्मवीर बोले- दादरी-भिवानी को पानी देने का आरोप गलत; सतनाली ब्रांच को एक्स्ट्रा पानी देने को लिखा लेटर
नारनौल : हरियाणा में भिवानी के BJP सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह अपने एरिया के लिए महेंद्रगढ़ जिले का पानी मांगने के बाद बैकफुट पर हैं। सोमवार को नारनौल पहुंचे धर्मवीर ने कहा कि कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए उन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने महेंद्रगढ़ जिले के हिस्से का नहरी पानी दादरी और भिवानी जिलों को देने की सिफारिश की। इस तरह के आरोप गलत हैं।
BJP सांसद ने कहा कि उन्होंने केवल ये लेटर लिखा था कि बरसात के दिनों में आने वाला एक्स्ट्रा पानी सतनाली को दे दिया जाए ताकि वहां के लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिले। महेंद्रगढ़ जिले का पानी कम करने या घटाने का कोई मुद्दा नहीं है। इसे लेकर अफवाह फैलाई जा रही है।

सोमवार को नारनौल में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धर्मवीर ने कहा कि उन्होंने हमेशा नहरी पानी के समान बंटवारे की पहल की है। कभी भी उन्होंने क्षेत्रवाद या भाई भतीजावाद नहीं किया, लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बयानों को मरोड़ कर पेश करते हैं, जो की गलत है।
*नहरी पानी के बंटवारे की जिम्मेदारी सीएम के पास*

BJP नेता ने कहा कि उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह महेंद्रगढ़ जिले के हिस्से का नहरी पानी चरखी दादरी और भिवानी जिले को देना चाहते हैं जो गलत हैं। नहरी पानी के बंटवारे की सारी जिम्मेदारी सीएम को होती है। इसमें सांसद का कोई लेना-देना नहीं होता। हां, उन्होंने इतना जरूर लिखा था कि बरसात के दिनों में आने वाला अतिरिक्त पानी सतनाली ब्रांच में दिया जाए। इस ब्रांच पर चरखी दादरी और भिवानी जिले के गांव पड़ते हैं।
*प्रदेश-केंद्र सरकार किसानों के हक में कर रही काम*

धर्मवीर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत नहरों को पक्का किया जा रहा है। यह देश किसानों से चल रहा है इसलिए मौजूदा प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों के हकों के लिए काम कर रही है।

इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान दयाराम यादव, वरिष्ठ नेता अश्वनी यादव नसीबपुर व संदीप यादव नीरपुर भी उपस्थित थे।
May 02, 2023

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का बड़ा बयान:बेटी आरती के टिकट पर बोले- इस बार उम्मीद; कर्नाटक का उदाहरण भी दिया

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का बड़ा बयान:बेटी आरती के टिकट पर बोले- इस बार उम्मीद; कर्नाटक का उदाहरण भी दिया
चंडीगढ़ : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का बेटी आरती की विधानसभा चुनावों में टिकट को लेकर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहने की मेरी मंशा है। बेटी आरती की टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि वह भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य है, यदि फील्ड में वह जा रही है तो वह इसी नाते ही जा रही है। इस बार उम्मीद है कि टिकट मिल जाएगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब कर्नाटक में ऐसा हो सकता है तो हरियाणा भी हिंदुस्तान का ही हिस्सा है।
*2014 में नहीं मिला था टिकट*

आरती राव 2014 में रेवाड़ी से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन पार्टी के नीतिगत फैसले के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, जिसको लेकर वह नाराज भी हो गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार भी किया। पूर्व रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव इस बार भी चुनाव लड़ने का मन बना रही हैं।
*पैरा स्पोर्ट्स की प्रेसिडेंट हैं आरती*

हरियाणा के पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की स्कीट शूटर आरती राव प्रेसिडेंट चुनी गई हैं। वह हरियाणा के पूर्व CM राव बीरेंद्र सिंह की पोती हैं। शूटिंग में 3 बार नेशनल चैंपियन रहे चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आरती के पिता हैं। आरती शूटर मनशेर सिंह का 14 बार राष्ट्रीय चैंपियन बनने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी हैं। मनशेर ने इसके लिए खुद आरती को इसके लिए मुबारकबाद दी थी।
*राजनीतिक परिवार से हैं आरती*

आरती एक राजनीतिक परिवार से हैं। उन्होंने बचपन से ही घर में राजनीतिक माहौल देखा है। आरती राव का जन्म 3 जुलाई 1979 को हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ था। उनके दादा हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह राजनीति में सक्रिय रह चुके हैं। उनके पति हिम्मत सिंह एक बिजनेसमैन हैं।

Monday, May 1, 2023

May 01, 2023

*छात्र और छात्राओं के लिए बनेंगे अलग अलग हॉस्टल:664 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का दिसंबर तक पूरा होगा निर्माण*

*छात्र और छात्राओं के लिए बनेंगे अलग अलग हॉस्टल*664 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का दिसंबर तक पूरा होगा निर्माण*

664 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का दिसंबर तक पूरा होगा निर्माण|जींद 
मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
हैबतपुर गांव की जमीन पर बन रहे मेडिकल कॉलेज की सौगात इसी वर्ष के अंत में जिलावासियों को मिलने की उम्मीद है। करीब 664 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है। यहां पर छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे। रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मेडिकल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और बाद में अधिकारियों को हर हाल में निर्धारित डेडलाइन दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज के साथ लगते प्रस्तावित पैरामेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए करीब साढ़े 6 एकड़ जमीन का भी मुआयना किया और एचएसवीपी को जमीन तबादले संबंधी केस बनाकर मुख्य प्रशासक को भिजवाने के निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज बनने से स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़े जींद व आसपास के एरिया के मरीजों को पीजीआई रोहतक, खानपुर, अग्रोहा, हिसार व चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल जिले के सिविल अस्पताल रेफरल अस्पताल बने हैं और थोड़ा सा सीरियस केस आते ही उसे पीजीआई रेफर का पर्चा थमा दिया जाता है, जिससे कई गंभीर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। जिले से रोजाना 15 से 20 मरीज रेफर होते हैं। 332 करोड़ खर्च, 200 करोड़ रुपए सरकार द्वारा मंजूर किए: लगभग 24 एकड़ में बनने वालेे मेडिकल कॉलेज जिले की सबसे बड़ी परियोजना है। डिप्टी सीएम ने हेलमेट पहनकर निरीक्षण करने के बाद बताया कि इसके निर्माण कार्य का टेंडर एलएंडटी (लार्सन एंड टर्बो) कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है।
*यह परियोजना दिसंबर 2023 तक पूरी होना संभावित है* अब तक मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 332 करोड़ रुपए खर्च कर 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया है। इसके अतिरिक्त 200 करोड़ रुपए सरकार द्वारा मंजूर किए जा चुके हैं। उन्हाेंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए कम जगह में बेहतर तकनीक का प्रयोग करके बहुमंजिला भवन बनाए जा रहे हैं। वहीं हैबतपुर गांव के ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा, जिसमें गांव के पानी की निकासी कराने, ग्रुप सी और डी में नौकरी में कोटा, मेडिकल सीटों में गांव का कोटा दिलाने, जांगड़ा चौपाल बनवाने आदि शामिल रही। इनमें से सिर्फ पानी निकासी व चौपाल की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया।
*निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के प्रगति कार्य की समीक्षा की*।           

                        दुष्यंत चौटाला ने मेडिकल परिसर स्थित सभागार में संबंधित अधिकारियों की मीटिंग ली और निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रगति कार्य की बिंदूवार समीक्षा की। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा राज्य सड़क व पुल निगम, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य तथा बिजली विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य पूरा होने तक बराबर आपसी तालमेल रखें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारियों को हांसी ब्रांच से अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालकर यथाशीघ्र मेडिकल कॉलेज में पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मेडिकल से स्टाॅर्म वाटर की निकासी का उचित प्रबंध करने के लिए कहा। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से हैबतपुर तक सड़क विस्तार के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा, मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान के निदेशक डाॅ. आदित्य दहिया, डीसी डाॅ. मनोज कुमार, एसपी सुमित कुमार, एसडीएम डाॅ. पंकज (आईएएस), एमडी शुगर मिल एवं प्रशासक हुडा प्रवीन कुमार, हरियाणा राज्य सड़क व पुल निगम के प्रबंधक निदेशक अनिल दहिया, एसई विकास रंगा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज में 12 बड़े ब्लॉक बनाए गए
मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान के निदेशक डाॅ. आदित्य दहिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 12 बड़े ब्लॉक बनाए गए हैं। इनमें 84173 वर्ग गज के भू-गृह में शिक्षण खंड, 28229 वर्गगज में शैक्षणिक खंड, ब्लॉक अस्पताल, 269 वर्गगज में पुलिस स्टेशन, 100 वर्ग गज में कचरा प्रबंधन भवन, बिजली घर, 7382-7382 अलग-अलग वर्ग गज में लड़के व लड़कियों का हॉस्टल, नर्सिंग हॉस्टल, 6168 वर्ग गज में जूनियर और सीनियर चिकित्सकों के लिए हॉस्टल, 382 वर्ग गज में निदेशक आवास, 102 वर्ग गज में सबस्टेशन, गेस्ट हाउस, 650 बेड का अस्पताल, पैथ लैब इमारत, ब्लड बैंक आदि भवन शामिल हैं।
May 01, 2023

*Jind : सरसों को सरकारी खरीद पर बेच कर किसानों के खिले चेहरे*

*Jind: सरसों को सरकारी खरीद पर बेच कर किसानों के खिले चेहरे*
 सरसों को सरकारी खरीद पर बेच कर किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे है। प्राइवेट खरीद पर जो भाव सरसों के है वो 4600 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास के है। जिन किसानों ने अपनी फसल का पंजीकरण करवाया है वह किसान अपनी फसल को सरकारी भाव पर बेच कर 5450 रुपये एमएसपी भाव ले रहे है। उचाना की कपास मंडी में शैड के नीचे दोबारा से हैफेड ने सोमवार से सरकारी खरीद शुरू की है। बुधवार तक 176 किसानों ने अपनी सरसों की फसल बेची है। सोमवार 650, मंगलवार 1450, बुधवार को 1175 क्विंटल सरसों सरकारी भाव पर बिकी। सरकार द्वारा 1 मई तक सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। जिन किसानों ने अपनी सरसों की फसल नहीं बेची वो अपना फसल पंजीकरण के साथ सरसों को सरकारी भाव पर बेच सकते है। एक किसान कम से कम 8 क्विंटल तो अधिक से अधिक 25 क्विंटल सरसों बेच सकता है।
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि उचाना में सरसों की खरीद की बेहतर व्यवस्था है। गेहूं के सीजन के चलते कुछ दिन सरसों की खरीद बंद थी। अब सोमवार से दोबारा से फिर हैफेड ने खरीद शुरू कर दी है। जिस किसान का फसल का पंजीकरण है उसकी फसल सरकारी नियमानुसार खरीदी जा रही है। किसान अपनी फसल बेच कर कुछ घंटे में घर वापस चल जाता है। जो भाव प्राइवेट बोली पर सरसों के है वो 4600 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास के है। किसानों को सरकारी खरीद पर एमएसपी भाव 5450 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। जिन किसानों ने अब तक अपनी फसल नहीं बेची है वह फसल पंजीकरण के साथ मंडी पहुंच कर एक मई तक अपनी फसल बेच सकते है। अब तक एक मई तक सरकार द्वारा खरीद तय की गई है।
May 01, 2023

*कैथल में 1.70 करोड़ के घोटाले में कार्रवाई:10 दिन बाद भी आरोपी से पैसे की रिकवरी नहीं हुई, भड़के लोगों का जिला सचिवालय के बाहर धरना*

*कैथल में 1.70 करोड़ के घोटाले में कार्रवाई:10 दिन बाद भी आरोपी से पैसे की रिकवरी नहीं हुई, भड़के लोगों का जिला सचिवालय के बाहर धरना*

10 दिन बाद भी आरोपी से पैसे की रिकवरी नहीं हुई, भड़के लोगों का जिला सचिवालय के बाहर धरना|
हरियाणा के कैथल जिले के गांव नौच में PNB बैंक में हुए डेढ़ करोड़ रुपए के घोटाले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक आरोपी कैशियर रामबीर से पैसे की रिकवरी नहीं हुई है। 10 दिन बाद भी पैसा नहीं मिलने से गुस्साए पीड़ित लोग सोमवार को जिला सचिवालय पहुंचे।
पैसे बैंक को दिए थे, कैशियर को नहीं
उपभोक्ताओं में ठगे गए रुपए नहीं मिलने से रोष है। इसलिए लोगों ने सोमवार को कैथल जिला सचिवालय में DC-SP से मुलाकात की और रुपए वापस करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है पिछले 10 दिन से बैंक प्रशासन उन्हें केवल जांच का हवाला दे रहा है। उन्होंने अपने रुपए कैशियर रामबीर को नहीं, बल्कि PNB बैंक को दिए थे।
बड़े स्तर पर धरना देने की चेतावनी
गांव नौच के ग्रामीण अजय, सुनील, राम रतन, सुरेंद्र व अन्य ने बताया कि 10 दिन पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन अभी तक उससे एक भी रुपए की रिकवरी नहीं कर पाई। गौरतलब है कि आरोपी रामबीर ने सट्टे की लत में यह फ्रॉड किया है। यदि जिला प्रशासन ने बैंक प्रशासन से उनके रुपए वापस नहीं करवाए तो फिर से धरना देंगे।
May 01, 2023

*युद्ध हुआ तो भारतीय सैटेलाइट्स को तबाह कर देगा चीन:अमेरिका के जासूसी दस्तावेज में खुलासा; भारत कितना तैयार?*

*एक्सप्लेनरयुद्ध हुआ तो भारतीय सैटेलाइट्स को तबाह कर देगा* चीन:अमेरिका के जासूसी दस्तावेज में खुलासा; भारत कितना तैया एफसीर?
12 अक्टूबर 2020 की सुबह, मुंबई में अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई। कई इलाके अंधेरे में डूब गए। अस्पतालों में वेंटिलेटर्स को चलाने के लिए इमरजेंसी जनरेटर चलाने पड़े। स्टॉक मार्केट बंद हो गए। कई दशकों में यह सबसे बड़ा पावर आउटेज था।

दरअसल, यह किसी खामी की वजह से नहीं बल्कि चीनी हैकर्स की फौज ने पावर ग्रिड को हैक करके ऐसा किया था।
अब चीन इससे भी दो कदम आगे की सोच रहा है। चीन युद्ध के दौरान भारत जैसे दुश्मन देशों की सैटेलाइट को सीज कर तबाह करने की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। अमेरिका के लीक इंटेलिजेंस डॉक्यूमेंट में यह खुलासा हुआ है।
जानेंगे कि चीन कैसे साइबर वॉर के जरिए सैटेलाइट को सीज करने पर काम कर रहा है? भारत इस खतरे से निपटने के लिए कितना तैयार है
भारत और अमेरिका की जासूसी के लिए सैटेलाइट लॉन्च कर रहा चीन
अमेरिका के लीक इंटेलिजेंस डॉक्यूमेंट के मुताबिक, अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि चीन को मिलिट्री स्पेस टेक्नोलॉजी डेवलप करने में काफी सफलता मिल चुकी है। इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन भी शामिल है।
अमेरिका के स्पेस फोर्स चीफ बी चांस साल्ट्जमैन ने कांग्रेस यानी अमेरिकी संसद को बताया है कि चीन आक्रामक रूप से स्पेस क्षमताओं को बढ़ाने में जुटा है।
चीन एंटी-सैटेलाइट मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक जैमर, लेजर और टेक्नोलॉजी को विकसित कर रहा है जो किसी दुश्मन देश की सैटेलाइट्स को मार सकता है। उन्होंने बताया कि चीन का सपना 2045 तक स्पेस में सबसे बड़ी शक्ति बनने का है।
चीन की मिलिट्री अब तक 347 सैटेलाइट को लॉन्च कर चुकी है। इनमें 35 सैटेलाइट पिछले छह महीने में लॉन्च की गई हैं। चीन की सेना का लक्ष्य इन सभी सैटेलाइट के जरिए अमेरिका और भारत समेत अपने सभी दुश्मन देशों की सेनाओं की निगरानी करना है।
चीन ने एंटी सैटेलाइट रोबोटिक डिवाइस भी बना ली है। ये डिवाइस एक्टिव सैटेलाइट की नोजल को बंद कर उसे पूरी तरह बर्बाद कर सकती है। इसकी मदद से चीन दुश्मन देश की सैटेलाइट को अपने कब्जे में भी कर सकता है।
दुश्मन देशों के हेल्थकेयर और डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस को निशाना बना रहा
चीन सरकार अपनी साइबर एक्टिविटी के जरिए लगातार दुश्मन देशों के हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विस, डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस, एनर्जी, गवर्नमेंट फैसिलिटी और क्रिटिकल मैन्युफैक्चरिंग को निशाना बना रही है।
CISA ने चीन की साइबर एक्टिविटी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें बताया गया है कि चीन कोरोना पर काम कर रहे हेल्थकेयर, फार्मास्युटिकल और रिसर्च सेक्टर्स से संवेदनशील डेटा चुराने की कोशिश में लगा है।
US ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस 2021 एनुअल थ्रेट असेसमेंट के मुताबिक, चीन की ओर से सफल और प्रभावी साइबर जासूसी हमला का खतरा बना हुआ है। चीन ऐसे हमले करने की प्रभावी क्षमता रखता है जो उसके दुश्मन देशों के खिलाफ बड़ा खतरा बना हुआ है।
चीन में 1990 में पहली बार साइबर वॉरफेयर पर चर्चा शुरू हुई
कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस रिपोर्ट में साइबर पॉलिसी इनिशिएटिव के विजिटिंग स्कॉलर लियू जिंहुआ लिखते हैं कि चीन में साइबर वॉरफेयर की एकेडमिक चर्चा साल 1990 में शुरू हुई। उस समय इसे इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर कहा जाता था।
अमेरिकी सेना ने खाड़ी युद्ध, कोसोवो, अफगानिस्तान और इराक में हाई टेक्नोलॉजीज के दम पर बड़ी सफलता हासिल की थी। इससे चीन की सेना काफी प्रभावित हुई।
चीन ने उस वक्त यह महसूस किया कि युद्ध के रूपों में परिवर्तन किए बिना पर्याप्त रूप से अपना बचाव नहीं किया जा सकता। इसलिए युद्ध में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की भूमिका काफी अहम हो जाती है।
खाड़ी युद्ध के दो साल बाद 1993 में चीनी मिलिट्री स्ट्रैटजिक गाइडलाइन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए स्थानीय युद्ध जीतने की बात कही गई, ताकि इसके अनुभव किसी दूसरे देशों के साथ होने वाले जंग के दौरान काम आ सकें।
इराक युद्ध के एक साल बाद 2004 में चीनी मिलिट्री स्ट्रैटजिक गाइडलाइन में फिर बदलाव किया गया। अब इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर के तहत स्थानीय युद्ध को जीतने की बात कही गई।

साल 2013 में पहली बार चीन की मिलिट्री ने साइबर वॉरफेयर को सार्वजनिक रूप से अपनी स्ट्रैटजी में शामिल किया। इसका पहला जिक्र चीन की द साइंस ऑफ मिलट्री स्ट्रैटजी में मिलता है।
भारतीय रेल, बिजली और हाईवे नेटवर्क पर साइबर अटैक कर चुका है चीन
ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के फेलो समीर पाटिल ने कहा कि मार्च 2021 में सिंगापुर की कंपनी साइफर्मा ने दावा किया था कि चीन के सरकारी साइबर एक्सपर्ट ने भारत की दो बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वेबसाइट को हैक करके जानकारी चुराने की कोशिश की थी।
6 अप्रैल 2022 को एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म ने पहले ही बता दिया था कि चीन सरकार के साइबर एक्सपर्ट लद्दाख पावर ग्रिड के कंट्रोल रूम की वेबसाइट को हैक कर उसे तबाह करना चाहते हैं।
रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि चीन ने अपने जासूसों को भारत के क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी रोड, हाईवे, बिजली, रेल जैसी सुविधाओं को हैक करने की खुली छूट दी है।
अक्टूबर 2020 में मुंबई के पावर ग्रिड ने काम करना बंद कर दिया। इसकी वजह से मुंबई में पूरी तरह से अंधेरा छा गया। बाद में ये बात सामने आई कि चीन के साइबर हैकर ग्रुप की 'रेडइको' कंपनी ने भारतीय पावर ग्रिड को हैक किया था।
इसी साल चीन के इन हैकर्स ने भारत के दो बड़े पोर्ट और रेलवे सिस्टम को हैक करके देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह से स्थिर करने की कोशिश की थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीनी हैकर्स की फौज ने अक्टूबर 2020 में मात्र 5 दिनों के अंदर भारत के पावर ग्रिड, IT कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर्स पर 40,300 बार साइबर अटैक का प्रयास किया।
गलवान में झड़प के बाद चीन यह दिखाने की कोशिश में था कि यदि LAC पर कोई कार्रवाई की गई तो वह भारत के अलग-अलग पावर ग्रिड पर मैलवेयर अटैक के जरिए उन्हें बंद कर देगा।