Breaking

Tuesday, May 9, 2023

May 09, 2023

*पूर्व CM चौटाला का विवादित बयान:बोले- हमारे यहां आवारा पशुओं को कहा जाता है खट्‌टर, 2024 से पहले टूट जाएगा गठबंधन*

*पूर्व CM चौटाला का विवादित बयान:बोले- हमारे यहां आवारा पशुओं को कहा जाता है खट्‌टर, 2024 से पहले टूट जाएगा गठबंधन*
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर विवादित कटाक्ष किया और कहा कि मैं पहले भी जब ये मुख्यमंत्री बने कह चुका हूं कि हमारे यहां आवारा पशुओं को खट्‌टर कहते है। मुख्यमंत्री के पास करने धरने को कुछ है नहीं।

इतना ही नहीं ओम प्रकाश चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर भी खूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं। 2024 से पहले ये बेमेल का गठबंधन टूट जाएगा।
चौटाला बोले- हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से
चौटाला ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से है और हमारी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है। अतीत में हमने पहले भी ये कई बार साबित करके दिखा दिया है। खुद की पार्टी के गठबंधन करने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि उनके पास सत्ता पक्ष को छोड़कर सभी उन पार्टियों के दरवाजे खुले है, जो इनेलो की नीतियों में विश्वास रखती हैं। फिलहाल किसी से गठबंधन जैसी कोई बात नहीं है।
कार्यक्रम में उपस्थित 
ज्यूडिशरी तक पर सरकार का कब्जा
करनाल में एक पत्रकार की गिरफ्तारी के सवाल पर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आईबी, सीआईडी और यहां तक की ज्यूडिशरी तक पर सरकार का कब्जा है। सरकार के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है।
चौटाला ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर प्रदेश पर आज किस बात का कर्जा है। विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी। ऊपर से बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन खत्म कर सरकार पैसा खा गई। उन्होंने कहा कि पैसा सरकारी खजाने से निकलकर सत्ताधारियों की जेब में जा रहा है।
अहीरवाल में बढ़ रही नेताओं की सक्रियता
बता दें कि लोकसभा और उसके बाद होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियों की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई है। खासकर रेवाड़ी जिले में पिछले कुछ दिनों के अंदर ही बड़े नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं।
पूरे अहीरवाल में भाजपा, जजपा, कांग्रेस और इनेलो नेता दौरा कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और दीपेंद्र हुड्‌डा दक्षिणी हरियाणा के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। इसी के तहत मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला रेवाड़ी दौरे पर पहुंचे। बाइपास रोड स्थित श्रवण वाटिका में कार्यकर्ताओं से रुबरू हुए।
May 09, 2023

*हरियाणा में 4 IPS अफसरों की प्रमोशन:सरकार ने SSP बनाया; प्रमोट महिला अधिकारी संगीता व सुलोचना मंत्रियों से भिड़ गई थीं*

*प्रमोशन:सरकार ने SSP बनाया; प्रमोट महिला अधिकारी संगीता व सुलोचना मंत्रियों से भिड़ गई थीं*
हरियाणा सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों की प्रमोशन की है। इन आईपीएस अधिकारियों को सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) से प्रमोट करके सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) बनाया गया है। प्रमोट होने वाले अधिकारियों में 2010 बैच के 4 आईपीएअधिकारियों को शामिल किया गया है।
प्रमोट होने वाले आईपीएस अधिकारियों में सुलोचना गजराज, संगीता कालिया, राजेश दुग्गल और सुरेंद्र पाल सिंह शामिल हैं।
*अब इन अधिकारियों के बारे में जानिए...*

मंत्री से भिड़ गई थीं सुलोचना
प्रमोशन पाने वाली आईपीएस अधिकारी सुलोचना गजरात 2020 में हरियाणा के मंत्री से भिड़ गई थी। सरकार में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने सुलोचना पर भ्रष्ट और नालायक होने का आरोप लगाया था। इसके बाद तत्कालीन SP सुलोचना गजराज ने मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था।
मामला जब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा तो उन्होंने इस पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच से इसकी जांच कराई।

 विज से संगीता ने ले लिया था पंगा
IPS ऑफिसर संगीता कालिया को तेज तर्रार अधिकारियों में जाना जाता है। उन्होंने एसपी की पोस्ट पर रहते हुए प्रदेश के गब्बर कहलाने वाले गृह मंत्री अनिल विज से पंगा ले लिया था। हुआ यूं कि जब संगीता एसपी के पद पर फतेहाबाद में कार्यरत थी तब विज से बहस हो गई थी। विज यहां कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। इस बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के दौरान विज ने संगीता कालिया को गेटआउट कह दिया था, लेकिन एसपी कालिया बैठक से बाहर नहीं गई। बाद में उनका ट्रांसफर कर दिया गया था।
चुनाव आयोग में दुग्गल की शिकायत
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश दुग्गल 2019 लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। तब दुग्गल पर उनकी भाजपा प्रत्याशी पत्नी सुनीता दुग्गल के समर्थन में विपक्ष ने प्रचार करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा था कि राजेश दुग्गल की पत्नी सुनीता दुग्गल सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। राजेश दुग्गल चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। उस समय दुग्गल हिसार में हरियाणा आर्म्ड पुलिस की तीसरी बटालियन के कमांडेंट थे।
May 09, 2023

*हरियाणा के थानों में पेंडिंग केसों पर भड़के विज:3229 मामलों पर पुलिस अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, कार्रवाई के दिए संकेत*

*हरियाणा के थानों में पेंडिंग केसों पर भड़के विज:3229 मामलों पर पुलिस अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण*, *कार्रवाई के दिए संकेत*
हरियाणा के पुलिस थानों में 3229 FIR ऐसी हैं, जिन पर पिछले एक साल से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह खुलासा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की थानों की समीक्षा के दौरान हुआ। विज ने इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*गुरुग्राम में सबसे ज्यादा पेंडिंग केस*
जिलावार कानून व्यवस्था की समीक्षा में अंबाला में 77, भिवानी में 45, चरखी-दादरी में 13, फरीदाबाद में 140, फतेहाबाद में 54, जीआरपी अंबाला कैंट में एक, गुरूग्राम में 981, हांसी में 27, हिसार में 106, झज्जर में 132, जींद में 62, कैथल में 39, करनाल में 100, कुरूक्षेत्र में 94, महेन्द्रगढ में 38, नूंह में 165, पलवल में 292, पंचकूला में 114, पानीपत में 37, रेवाडी में 98, रोहतक में 151, सिरसा में 177, सोनीपत में 83 और यमुनानगर में 203 मामले एक साल से लंबित हैं।
*चंडीगढ़ में जिलेवार कानून की समीक्षा करते हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज*। 
                           
*10 केस दर्ज वाले व्यक्ति की लिस्ट होगी तैयार*
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने समीक्षा के दौरान पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं तो उनकी सूची तैयार की जाए। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर या जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री ने बताया कि राज्य की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
प्रॉपर्टी अटैच में हरियाणा कर रहा लीड
गृह मंत्री ने दावा किया कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की प्रॉपर्टी पर सबसे पहले अंबाला में बुलडोजर चलाया गया और इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। बैठक में बताया गया कि 40 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अब तक जब्त की जा चुकी हैं।
इसके अलावा, ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए आधुनिक तकनीक व उपकरणों के उपयोग के निर्देश भी गृह मंत्री ने अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि हरियाणा प्रॉपर्टी अटैच करने में अब तक लीड कर रहा है।
पुलिस थानों में IT एक्सपर्ट रखे जाएंगे
साइबर अपराध को रोकने के लिए राज्य के 29 साइबर पुलिस थानों में आईटी एक्सपर्ट रखे जाएंगें। इसके अलावा, पुलिस कर्मचारियों को आईटी से संबंधित प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 764 मामले साइबर अपराध के दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि तकनीक का उपयोग किया जाए।
*15 जून तक थानों में लगेंगे CCTV कैमरे
विज ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के नेशनल हाईवे और राज्य हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। बैठक में बताया गया कि पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग 75 प्रतिशत हो चुका है तथा आगामी 15 जून इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, लेन ड्राइविंग और यातायात संकेत बोर्ड भी लगाए जाने चाहिए।
May 09, 2023

साईकिल चलाकर 9 जिलों में नशे के विरुद्ध दे चुके हैं संदेश डॉ. अशोक कुमार वर्मा

साईकिल चलाकर 9 जिलों में नशे के विरुद्ध दे चुके हैं संदेश डॉ.अशोक कुमार वर्मा

जींद के तीन विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा- नशा मनुष्य को करता है खोखला
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामदो, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां में अलग अलग नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीनों विद्यालयों में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता थे। मुख्य बात यह है कि वे आज भी जींद साईकिल चलाकर पहुंचे। वे हरियाणा के विभिन्न 9 जिलों में साईकिल चलाकर पहुंचते हैं और विद्यार्थियों और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करा उनसे दूर रहने की सीख दे रहे हैं। वैसे तो ब्यूरो के बैनर तले पूरे हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, यमुनानगर, अंबाला, कैथल और जींद में साईकिल यात्रा के साथ नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा का नारा देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना है लेकिन आज युवा नशे की ओर अग्रसर होकर अपने जीवन को नरक की ओर धकेल रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन इस आशय से किया है ताकि नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसके साथ जागरूकता अभियान चला कर भी नशा मुक्त हरियाणा अभियान को बल प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 इस आशय से जारी किया है। तीनों विद्यालयों में विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर शामदो के प्राचार्य नरेंद्र सिंगला, नगूरां के प्राचार्य वेद पाल मलिक और मीनाक्षी जैन उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए प्रश्न किए जिनका उत्तर ब्यूरो अधिकारी डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा दिया गया और विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया।
May 09, 2023

AAP नेता ने दिल्ली शराब घोटाला बताया फर्जी:अनुराग ढांडा बोले- हरियाणा और छत्तीसगढ़ में हुआ; CBI-ED करे जांच

AAP नेता ने दिल्ली शराब घोटाला बताया फर्जी:अनुराग ढांडा बोले- हरियाणा और छत्तीसगढ़ में हुआ; CBI-ED करे जांच
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर राउस एवेन्यू कोर्ट से भाजपा और CBI-ED के गठजोड़ को जबरदस्त झटका लगा है। कोर्ट के आदेश से साफ हो गया है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है। इसका मकसद केवल आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है।
इस मामले में गिरफ्तार राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने भाजपा और CBI-ED द्वारा लगाए गए 100 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप को मनगढ़ंत बताया है।
*हरियाणा में हुआ शराब घोटाला*

अनुराग ढांडा ने कहा कि असलियत में शराब घोटाला हरियाणा में हुआ है। खट्टर सरकार के इस घोटाले की जांच CBI-ED को करनी चाहिए। हरियाणा में शराब घोटाला लॉकडाउन के दौरान हुआ था। इससे खट्टर सरकार ने राजस्व में हजारों करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। हजारों करोड़ के इस घोटाले में गोदाम से शराब की हजारों पेटी गायब हुई थीं।
इसमें आबकारी विभाग, पुलिस और शराब कारोबारियों की मिलीभगत सामने आई थी। इसके अलावा शराब तस्करी के मामले में एक जजपा नेता का नाम भी सामने आया था।
*विज ने बनवाई 2000 पन्नों की रिपोर्ट*

शराब घोटाला सामने आने के बाद गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर जांच कमेटी गठित की गई थी। इसमें SIT ने 2000 पेज की रिपोर्ट भी बनाई थी। जोकि सरकार ने दबाने का काम किया। इस रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर भी नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने इस घोटाले में 2-4 अफसरों को सस्पेंड करने का काम किया, जबकि घोटाले के मास्टरमाइंड नेता खुले घूम रहे हैं।
वहीं, विजिलेंस की रिपोर्ट अभी तक भी नहीं आई है। इसमें सरकार की मिलीभगत स्पष्ट नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि CBI-ED को हरियाणा में दिन रात बिकने वाली अवैध शराब की जांच करनी चाहिए।
*छत्तीसगढ़ में भी हुआ शराब घोटाला*

आप नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने नकली शराब को सरकारी शराब दुकान से बेचकर 2000 करोड़ का घोटाला किया है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की क्या संलिप्तता है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त और घोटालेबाज सरकार हैं।
अब देश की जनता इनकी मंशा समझ चुकी है। आने वाले चुनावों में जनता इनको बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।
May 09, 2023

मणिपुर में फंसे स्टूडेंट्स की हरियाणा वापसी:जींद की रितु सहित 5 बच्चे पहुंचे घर; 16 आज पहुंचेंगे दिल्ली, सरकार ने दिलाई वापसी की टिकट

मणिपुर में फंसे स्टूडेंट्स की हरियाणा वापसी:जींद की रितु सहित 5 बच्चे पहुंचे घर; 16 आज पहुंचेंगे दिल्ली, सरकार ने दिलाई वापसी की टिकट
चंडीगढ़ : मणिपुर में हिंसा के दौरान फंसे स्टूडेंट्स की हरियाणा वापसी शुरू हो गई है। जींद की रीतू सहित देर रात 5 बच्चों का पहला बैच दिल्ली पहुंच गया। जहां से स्टूडेंट्स अपने अपने घर पहुंच गए। अन्य 16 स्टूडेंट्स आज मणिपुर से दिल्ली पहुंचेंगे। मणिपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को हरियाणा सरकार की तरफ से वापसी की टिकट दिलाई गई है।
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर खुद नजर बनाए हुए हैं। पहले बैच में महेंद्रगढ़ के कमलकांत, जींद की रीतू, पलवल की शिवानी, सिरसा की नेहा रानी और रोहतक के सागर कुंडू की घर वापसी हुई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर इन बच्चों की वापसी की जानकारी साझा की है।

"इन स्टूडेंट्स की होगी घर वापसी*

अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा के 5 छात्र NIT मणिपुर, 8 छात्र IIIT, मणिपुर और 3 छात्र NSU, मणिपुर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों को वापिस हरियाणा लाने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। चूंकि, अन्य राज्य भी अपने राज्यों के छात्रों को मणिपुर से निकाल रहे हैं, इसलिए फ्लाइट्स की व्यस्तता व एयर ट्रैफिक के अनुसार हरियाणा सरकार कोलकाता से दिल्ली रूट पर भी विचार कर रही है।
*CM ने संभाला मोर्चा*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं। CM मनोहर मणिपुर की हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों को जल्द से जल्द लाने के लिए पूरी व्यवस्था करें। हरियाणा के CMO के अधिकारी मणिपुर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा मुख्य सचिव के साथ निरंतर संपर्क में हैं। हर स्थिति का अपडेट लिया जा रहा है।
*दीपेंद्र हुड्‌डा ने उठाया मुद्दा*

मणिपुर में दंगों में फंसे हरियाणा के छात्रों की राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्‌डा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने सरकार से मांग की कि छात्रों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की जाए। हालांकि उनके ट्वीट के बाद हरियाणा सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि सरकार मणिपुर प्रशासन के संपर्क में है, जल्द ही स्टूडेंट्स की वापसी होगी।

Monday, May 8, 2023

May 08, 2023

यजमान की पत्नी को भगा ले गया कथावाचक धीरेंद्र का शिष्य

यजमान की पत्नी को भगा ले गया कथावाचक धीरेंद्र का शिष्य 
मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना बड़ा महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि कथावाचन के लिए आए कथावाचक का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया। पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया।
एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया। लेकिन महिला ने पति के साथ रहने से इनकार करते हुए चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई।  दरअसल, मामला साल 2021 से शुरू हुआ था। जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था।  कथा वाचन के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य बुलाए गए थे।  आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे।
पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे। बीते 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया।
#haryanabulletinnews #bageshwardham #dhirendrashastri #madhyapradesh
May 08, 2023

गुरुकुल विद्यापीठ में मनाया गया 6 दिवसीय योग शिविरयोग ही जीवन है - राजेश गोस्वामी

गुरुकुल विद्यापीठ में मनाया गया 6 दिवसीय योग शिविर
योग ही जीवन है - राजेश गोस्वामी
जींद : गुरुकुल विद्यापीठ गोहाना रोड़ जींद में केंद्रीय आर्य युवक परिषद जींद के तत्वाधान में साप्ताहिक योग, व्यायाम व चरित्र निर्माण शिविर के समापन किया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर राजेश गोस्वामी पहुंचे। उन्होंने अपने वकत्तव्य में बच्चों को बताया कि योग से व्यक्ति स्वस्थ व निरोग रह सकता है। यह शिविर गुरुकुल विद्यापीठ में 1 मई 2023 से चल रहा है। आज दिनांक 6 मई को शिविर के समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे जय भगवान पिंडारा ने कहा कि योग शरीर को संयमित करता है। हमें योग के साथ-साथ ध्यान योग भी करना चाहिए जिससे आत्मा संयमित होती है। योग शिविर के समापन समारोह में वजीर ढांडा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सूर्य देव आर्य ने योग व चरित्र निर्माण शिविर के माध्यम से हजारों लोगों को योग सिखाया है। योग से आप स्वयं के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों का स्वास्थ्य भी सुधार सकते हो। इस अवसर पर गुरुकुल विद्यापीठ के संचालक श्री राजेश स्वरूप जी महाराज ने बताया कि सूर्य देव आर्य जी ने निस्वार्थ भाव से योग के माध्यम से बहुत परोपकार किया है। इस अवसर पर गुरुकुल विद्यापीठ के प्राचार्य राकेश वत्स एवं श्रीमती सीमा शर्मा ने भी बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताते हुए नियमित योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर योगाचार्य बिरेन्द्र आर्य भी मौजूद रहे।परिषद के बौद्धिक अध्यक्ष विद्यासागर शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थियों के पांच लक्षण है। कौवे के समान चेचाए, बगुले के समान ध्यान, कुत्तों के समान नींद व घर को छोड़ने वाला हो तभी विद्यार्थी जीवन की सफलता होती है। स्काउट्स अधिकारी जोरा सिंह ने बच्चों द्वारा दिखाए गए योगाभ्यास की प्रशंसा की और योग के फायदे व महत्व पर प्रकाश डाला और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
May 08, 2023

मणिपुर में फंसी 11 छात्राओं में जींद की रितु भी:बोली- 18 घंटे से नहीं मिला खाना; हॉस्टल के बाहर हो रहे धमाके

मणिपुर में फंसी 11 छात्राओं में जींद की रितु भी:बोली- 18 घंटे से नहीं मिला खाना; हॉस्टल के बाहर हो रहे धमाके
जींद : मणिपुर में हिंसा के बीच हरियाणा के जींद की रितु भी 75 छात्राओं के साथ हॉस्टल में फंसी हुई है। इनमें 11 छात्राएं हरियाणा की है। ​मणिपुर एयरपोर्ट इनके हॉस्टल से 14 किलोमीटर दूर है। वहां तक जाने के लिए सुरक्षा नहीं मिल रही है। हॉस्टल के बाहर से लगातार आ रही बम और गोलियों की आवाज उनको डरा रही है।
साथ ही छात्राओं को 18 घंटे के बाद ही खाना मिल पा रहा है। पेयजल की भी दिक्कत है। रितु के परिजन भी हालात से भयभीत हैं और उनको बेटी की सुरक्षा की चिंता सता रही है। छात्राओं ने बताया कि सरकार की कोई मदद नहीं मिली है।
रितु के माता पिता को अपनी बेटी की सुरक्षा की चिंता सता रही है।

*नरवाना के हरिभगर में है परिवार*
जींद के नरवाना के हरि नगर की रहने वाली रितु ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री करने के बाद NIT मणिपुर में पीएचडी के लिए दाखिला लिया था। एक सप्ताह पहले ही वह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में गई थी। इसके बाद वहां हिंसा और आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई। वह हॉस्टल में ही फंस कर रह गई। पहले 100 से ज्यादा छात्राएं यहां थी, लेकिन वहां की प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें निकाल लिया गया। अब यहां हरियाणा की 11 छात्राएं और उत्तर प्रदेश की 50 से ज्यादा छात्राएं मौजूद हैं।
*हरियाणा सरकार से मदद नहीं*

रितु ने बताया कि हॉस्टल में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी यहां से भाग कर जा चुके हैं। खाने और पीने की समस्या आने लगी है। रितु ने रविवार दोपहर बाद 3 बजे खाना खाया था, इसके बाद अभी तक दोबारा खाना नसीब नहीं हुआ है। उसने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद अभी तक नहीं मिल पाई है।
*धमाके से दहलता है दिल*

रीतू ने बताया कि हॉस्टल के बाहर बम और गोलियों की आवाज आती रहती हैं। वे बुरी तरह से डरे हुए हैं। हर धमाके के बाद उनका दिल दहल जाता है। हर पाल डर के साए में जीने को मजबूर हो रही हैं। रितु के पिता राजकुमार ने बताया कि उसकी बेटी पीएचडी करने के लिए मणिपुर गई थी, लेकिन अब वह वहीं पर फंसी हुई है। राजकुमार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उसकी बेटी को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके।
May 08, 2023

*जंतर-मंतर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड:पहलवानों के समर्थन में पहुंचे; DCP बोले- जत्था जल्दबाजी में था, 20 मई तक सरकार को अल्टीमेटम*

*जंतर-मंतर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड:पहलवानों के समर्थन में पहुंचे; DCP बोले- जत्था जल्दबाजी में था, 20 मई तक सरकार को अल्टीमेटम*
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है। आज किसानों का बड़ा जत्था जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने पहुंचा। यहां धरना स्थल से कुछ दूरी पहले ही पुलिस ने हैवी बैरिकेडिंग की हुई है, जिसे तोड़ते हुए किसान आगे की और बढ़े व खिलाड़ियों से मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर पुलिस और किसानों के बीच तनातनी की खबरें चलने लगीं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के DCP ने ट्वीट किया।
उन्होंने कहा कि किसानों के एक ग्रुप को जंतर-मंतर ले जाया गया। वह धरना स्थल पर पहुंचने की जल्दी में थे, उनमें से कुछ बैरिकेड्स पर चढ़ गए। इससे बैरिकेड नीचे गिर गए और फिर किसानों ने उन्हें हटा दिया गया।
*जंतर-मंतर पर बैरिकेड हटाने की फोटो:-*

पहलवानों के समर्थन में आए किसान जंतर-मंतर पर लगे बैरिकेड को हटाते हुए
पहलवानों के समर्थन में आए किसान जंतर-मंतर पर लगे बैरिकेड को हटाते हुए।
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना स्थल के नजदीक लगे पुलिस के बैरिकेड्स के ऊपर से होकर किसान आगे बढ़े। 
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना स्थल के नजदीक लगे पुलिस के बैरिकेड्स के ऊपर से होकर किसान आगे बढ़े।
दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल की फोटो शेयर करते हुए कहा कि किसानों और पहलवानों की मीटिंग शांतिपूर्वक चल रही है। ये फोटो CCTV से ली गई। 
दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल की फोटो शेयर करते हुए कहा कि किसानों और पहलवानों की मीटिंग शांतिपूर्वक चल रही है। ये फोटो CCTV से ली गई।
सरकार को 20 मई तक का अल्टीमेटम
गौरतलब है कि रविवार को जंतर-मंतर पर हुई हरियाणा, पश्चिमी UP और राजस्थान के खाप नेताओं की महापंचायत में रेसलर्स के धरने का समर्थन किया गया था। इस महापंचायत में पंजाब के किसान संगठन भी शामिल हुए। खाप महापंचायत में बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई के लिए सरकार को 20 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया। ऐसा न होने पर 21 मई को दोबारा महापंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया था कि इस आंदोलन को खिलाड़ियों की कमेटी ही चलाएगी, लेकिन हर खाप रोजाना अपने 11-11 सदस्य रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर पर भेजेगी। यह लोग सुबह से शाम तक खिलाड़ियों के साथ रहेंगे।
समर्थनमेंआएतीनोंसचिवोंपरएक्शन
इस बीच, हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (HWA) ने राज्य में झज्जर, नूंह और हिसार की जिला कुश्ती इकाई के सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई फेडरेशन की गाइडलाइन के उल्लंघन और रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर पर जाने की वजह से की गई। इसके साथ हिसार में मिर्चपुर की भगत सिंह कुश्ती एकेडमी को भी निलंबित कर दिया है।
HWA के प्रदेशाध्यक्ष रोहतास नांदल और महासचिव राकेश WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के गुट से ही ताल्लुक रखते हैं।
पहलवानों को 4 महिला संगठनों का समर्थन
पहलवानों को 4 महिला संगठनों अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (AIDWA), भारतीय महिला राष्ट्रीय संघ (NFIW), अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन (AIMSS) और अखिल भारतीय अग्रगामी महिला संगठन (AIMS) ने भी समर्थन दिया है।
दिल्ली पुलिस से झड़प हो चुकी
रेसलर्स के धरने को लेकर दिल्ली पुलिस की उनसे झड़प हो चुकी है। कुछ दिन पहले बारिश के बाद रेसलर जंतर-मंतर पर सोने के लिए चारपाइयां ला रहे थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिसके बाद उनमें झड़प हुई। रेसलर्स ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मचारी नशे में थे।
23 अप्रैल से धरने पर पहलवान
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर दो FIR दर्ज कर ली हैं।