Breaking

Monday, May 15, 2023

May 15, 2023

*परेशानी नहीं होगी....:2 हजार से अधिक एलईडी लाइटों से रोशन होगा शहर*

*परेशानी नहीं होगी....:2 हजार से अधिक एलईडी लाइटों से रोशन होगा शहर*
2 हजार से अधिक एलईडी लाइटों से रोशन होगा शहर|
शहर में आने वाले कुछ दिनों बाद स्ट्रीट लाइटों को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। क्याेंकि जल्द ही 2 हजार से अधिक एलईडी लाइटों से शहर रोशन होगा। इसके लिए सरकार ने बहादुरगढ़ की एजेंसी को ठेका दिया है। जिसके तहत महेंद्रगढ़ में 20 से 200 वाट पालिका क्षेत्र में जहां नई स्ट्रीट लाइटों की जरूरत थी वहां नई लाइटें नहीं लगवा पा रही थी। जहां पुरानी लाइटें भी पूरी तरह से खराब व जर्जर हो रही थीं, वहां पर भी नपा उन्हीं को ही बार-बार रिपेयर करके काम चलाती आ रही थी।
शहर के बहुत से इलाके जहां अब आबादी बढ़ गई है वहां स्ट्रीट लाइटों की बहुत आवश्यकता है। कुछ लोगों ने जरूरत अपने-अपने स्तर पर ऐसे क्षेत्र में लाइटें लगाई हुई हैं, परंतु इसके बाद भी लोगों को स्ट्रीट लाइटों को लेकर काफी समस्या रहती है। अब सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के नगर परिषद, नगरपालिका क्षेत्रों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने की अटकी प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाएगी। इसे लेकर सरकार व स्थानीय निकाय विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।
यह टेंडर मुंबई व बहादुरगढ़ की कंपनियों को मिला है, इनमें महेंद्रगढ़ क्षेत्र का ठेका बहादुरगढ़ की कंपनी को मिला है। प्रदेश के सभी शहरों के लिए स्ट्रीट लाइटों की संख्या तय करके अधिकारियों को सूची भेजी जा चुकी है।

Sunday, May 14, 2023

May 14, 2023

जिस देश में पाठशालाएं, चिकित्सालय व देवालय अच्छे होंगे निश्चित रूप से वह देश भी अच्छा रहेगा - बंडारू दत्तात्रेय

जिस देश में पाठशालाएं, चिकित्सालय व देवालय अच्छे होंगे निश्चित रूप से वह देश भी अच्छा रहेगा - बंडारू दत्तात्रेय
गुरुग्राम ,14 मई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जिस देश में पाठशालाएं, चिकित्सालय व देवालय अच्छे होंगे निश्चित रूप से वह देश भी अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसी उद्देश्य से फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला शक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि चूंकि घर को संभालने की पूरी जिम्मेदारी आप पर है। ऐसे में आपका अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है।

राज्यपाल आज गुरुग्राम में कैनविन फाउंडेशन की ओर से बनाये गये कैनविन आरोग्य धाम (मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल हेल्थ केयर सेंटर) के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि कोविड 19 के समय जब पूरे विश्व में मानव जाति पर खतरा मंडराया तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आगे बढ़कर अपने 130 करोड़ लोगों को वेक्सीन का टीका लगाने के साथ   साथ विश्व के अन्य देशों की भी कोविड टीका व अन्य चिकित्सा उपकरणों से मदद की थी। जिससे पूरी दुनिया मे भारत ने एक नई मिसाल कायम की है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाएं व सेवाएं देना अकेले सरकार का दायित्व नहीं है। सरकार के प्रयासों में सेवा संगठनों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम 'आयुष्मान भारत' समर्पित की है। इस योजना के तहत करीब 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने चिरायु हरियाणा योजना के शुरुआत की है। योजना के तहत ऐसे जरूरतमंद परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देने की शुरुआत की है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है। इस योजना से राज्य के करीब 29 लाख परिवारों की बीमारी की स्थिति में इलाज पर आने वाले खर्च की चिंता खत्म होगी।  इस योजना में शामिल किए जाने वाले इन परिवारों का 5 लाख रुपये तक का इलाज पर खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना के शुरू होने से प्रधानमंत्री के ‘स्वस्थ भारत- सशक्त भारत’ के विजन को एक नयी दिशा और गति मिल रही है।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही गुरुग्राम की पूर्व सांसद, संसदीय बोर्ड सदस्य एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डॉ. सुधा यादव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में नागरिकों के स्वास्थ्य से लेकर उनके आर्थिक हितों से जुड़े विषयों पर सभी सुविधाओं को सरकार ने सरल बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी बीमारी के समय आत्मनिर्भर व चिंतामुक्त रहे इसी उद्देश्य से आयुष्मान योजना व चिरायु व निरोगी हरियाणा जैसी योजनाए शुरू की गई हैं।
May 14, 2023

रोहतक मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करवाई जाएगी लिवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

रोहतक मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करवाई जाएगी लिवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 14 मई- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि रोहतक मेडिकल कॉलेज में लिवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज, नागरिक अस्पताल के अलावा गांव स्तर पर भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ।

वे आज हिसार में सर्वेश अस्पताल के लोकार्पण उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज सभी जिला अस्पतालों में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई मशीनों को उपलब्ध करवाया है। प्रदेश में 4 कैथ लैब चल रही हैं। 162 पीएचसी को तोड़कर नया बनाया जाएगा। इसके अलावा, पीएचसी स्तर तक ईसीजी व एक्स-रे की मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।  
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए नए अस्पताल बनाए जाएंगे। जहां भी पुरानी बिल्डिंग है, उसे तोड़कर नया बनाया जाएगा। प्रदेश में सरकारी अस्पताल की मैपिंग करवाई जा रही है। विस्तृत रिपोर्ट के बाद लोगों की जरूरत के अनुसार नए अस्पताल बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के 17 जिलों में 232 करोड़ रुपये की लागत के 46 स्वास्थ्य संस्थानों का लोकार्पण किया गया है। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने से एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 1900 हो गई है, जो पहले 750 थी। प्रदेश को आने वाले समय में 7 नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे, इनके बनने के बाद एमबीबीएस सीटों की संख्या 3 हजार से अधिक हो जाएगी।

स्वास्थ मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से राज्य के साढ़े 15 लाख परिवारों को लाभ मिला है। हरियाणा सरकार ने इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए चिरायु हरियाणा योजना लागू की है। अब प्रदेश के लगभग साढ़े 29 लाख परिवारों को इन योजनाओं के तहत लाभ मिल रहा है। नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निरोगी हरियाणा योजना के तहत नागरिकों के 25 प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं।

रविवार को नरवाना के थाने में पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करने के बाद उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सही से ड्यूटी न करने वाले कर्मचारियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे प्रदेश से एक रिपोर्ट मंगवाई गई है। एक साल से ज्यादा समय से जितनी भी एफआईआर व फाइल पेंडिंग है, उनकी समीक्षा के उपरांत लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भाजपा नेता डॉक्टर योगेश बिदानी के आवास पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, मेयर गौतम सरदाना सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
May 14, 2023

मुख्यमंत्री ने अबूबशहर गांव की दो बेटियों को जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद देकर की जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने अबूबशहर गांव की दो बेटियों को जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद देकर की जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत
चंडीगढ़, 14 मई - हरियाणा के सिरसा जिले के गांव अबूबशहर की बेटियों प्रतिज्ञा और प्रियंका के लिए आज का दिन उनके जीवन का स्मरणीय दिन बन गया, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा जिला के अबूबशहर गांव में जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत इन बेटियों को उनके जन्मदिवस पर आशीर्वाद व शगुन देकर की।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले वर्ष में प्रदेश के बड़े गांवों में 1000 ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी। यहां तक कि 5 से 6 हजार की आबादी वाले गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहले पैसे और सिफारिश से नौकरी मिलती थी, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने मिशन मेरिट शुरू किया और योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। मिशन मेरिट के कारण प्रदेश में पढ़ाई का ऐसा वातावरण बना है जिससे अब युवा शिक्षा को पहले से अधिक महत्व दे रहे हैं। सरकार के पास गांवों में लाइब्रेरी बनाने की इतनी अधिक मांग आ रही है, इसलिए सरकार ने अब पहले चरण में बड़े गांवों लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है।
बणी गांव से कालांवाली तक आज से शुरू होगी बस सुविधा

जन संवाद के दौरान एक नागरिक ने मुख्यमंत्री के समक्ष अनुरोध करते हुए कहा कि गांववासियों के लिए बणी गांव से कालांवाली तक बस की सुविधा शुरू करवाई जाए। इस पर तुरंत मुख्यमंत्री ने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए और घोषणा करते हुए कहा कि सोमवार से ही बणी गांव से कालांवाली तक बस सेवा शुरू हों जाएगी।

जमीन संबंधी मामले में जांच के दिए निर्देश, दोषी के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई

एक युवक ने अहमदपुर दारेवाला में जोहड़ व शामलात भूमि पर जबरन कब्जा करने के शिकायत रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। यदि कब्जा पाया जाता है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जमीन संबंधी एक अन्य मामले की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि 7 दिन में मामले की समुचित कार्रवाई की रिर्पोट प्रस्तुत करें और शिकायतकर्ता को जमीन का कब्जा दिलवाएं।
गुसाईयाणा गांव की कॉलेज संबंधी मांग मंजूर

संवाद कार्यक्रम में गुसाईयाणा गांव के एक नागरिक ने गांव में कॉलेज खोलने की मांग रखी। इस मांग को मंजूर करते हुऐ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर 20 किलोमीटर में एक कॉलेज खोलने की योजना बना रखी है। इसके तहत इस गांव से सिरसा के बीच अध्ययन करवा कर जहां उचित होगा, वहां कॉलेज खोला जाएगा।

मिकाडा के तहत सब्सिडी जारी करने के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए

एक नागरिक ने मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायत रखते हुए कहा कि उसने मिकाडा के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना को अपनाया है, लेकिन सब्सिडी की केवल पहली किस्त सरकार की ओर से दी गई है, बाकी पैसा अभी तक बकाया है। इस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि चूंकि निर्धारित मानदंड अनुसार एक निर्धारित राशि जारी करने के लिए लाभार्थियों की संख्या अधिक होनी चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि एक प्रणाली विकसित की जाए और समय सीमा निर्धारित की जाए ताकि इस प्रकार के मामलों में देरी न हो और सब्सिडी राशि त्वरित जारी की जा सके।

संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भारुखेड़ा गांव में खेल सुविधाएं मुहैया करवाने को मंजूरी देते हुए कहा कि क्रिकेट के लिए एक ग्राउंड बनाया जाएगा और चारदीवारी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
घर बैठे ही अपने आप पेंशन बनने पर वृद्धजनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

हरियाणा सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए जन संवाद कार्यक्रम में वृद्धजनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पेंशन ऑनलाइन बनी है। जिससे बड़ी सुविधा मिली है।

एक महिला ने बताया कि पहले पेंशन नकद मिलती थी। कभी-कभी युवक जो नशे के आदि हो जाते थे, वे घर के बुजुर्गों की पेंशन राशि ले जाते थे, जिससे बुजुर्गों को बहुत तकलीफ होती थी। लेकिन अब पेंशन राशि सीधे बैंक खातों में आती है, यह बुजुर्गों के लिए बहुत बड़ी राहत है।

एक अन्य लाभार्थी बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पेंशन अपने आप बनी है। उन्होंने पेंशन के लिए कहीं आवेदन नहीं किया था। घर बैठे ही कर्मचारी फोटो लेकर गए और पेंशन सुविधा शुरू हो गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अबूबशहर गांव में 1220 वृद्धजनों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। 2750 रुपये की दर से गांव में लगभग 33 लाख रुपये की राशि पेंशन स्वरूप दी जा रही है।

अबूबशहर गांव में 167 लोगों ने उठाया आयुष्मान योजना का लाभ, 31.25 लाख रुपये का आया खर्च

मुख्यमंत्री ने बताया कि अबूबशहर गांव में आयुष्मान योजना के तहत 167 लोगों ने ईलाज करवाया है। इस पर 31.25 लाख रुपये का खर्च सरकार ने वहन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 1.40 करोड़ आबादी के आयुष्मान कार्ड बनने हैं, इनमें से 80 प्रतिशत के कार्ड बनाए जा चुके हैं।
हर नागरिक को उनके जन्म दिवस पर जाएगा शुभकामनाओं का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पास परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश की पौने 3 करोड़ जनता का डाटा उपलब्ध है। सरकार ने योजना बनाई है कि प्रदेश के सभी नागरिकों को उनके जन्म दिवस पर सरकार की ओर से सम्मान स्वरूप एक शुभकामनाओं का संदेश जाएगा। संदेश पाकर नागरिक उत्साहित महसूस करेंगे।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन श्री आदित्य देवीलाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
May 14, 2023

*CM मनोहर लाल के जनसंवाद में बवाल:किसानों पर लाठीचार्ज, AAP नेताओं को पंडाल से उठाया, डबवाली बनेगा पुलिस जिला*

*CM मनोहर लाल के जनसंवाद में बवाल:किसानों पर लाठीचार्ज, AAP नेताओं को पंडाल से उठाया, डबवाली बनेगा पुलिस जिला*
डबवाली में किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
हरियाणा सीएम मनोहर लाल के सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। डबवाली में कार्यक्रम के दौरान किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जबकि आम आदमी पार्टी के पश्विमी जोन संयोजक कुलदीप गदराना को पुलिस ने पंडाल से उठा लिया। कुलदीप ने सीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक करने आ गए हो, इन्हें पकड़कर बाहर निकालो और पीटो।
इससे पहले 40 से 50 किसान मुख्यमंत्री से सरसों खरीद में आ रही परेशानी, सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने, आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर मिलना चाहते थे।
प्रशासन के अधिकारियों ने 2 किसानों को मांगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति दी। जबकि सभी 40 किसान एक साथ मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने पर अड़ गए। जिसके बाद मामला बिगड़ गया।
पुलिस ने सभी किसानों को लाठीचार्ज के बाद हिरासत में ले लिया गया। किसानों के साथ आशा वर्करों को भी हिरासत में लिया गया है। इससे पहले किसानों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे।
डबवाली में किसानों पर लाठीचार्ज करते पुलिस कर्मचारी।
*नशे पर लगेगी रोक*

इस बीच सीएम मनोहर लाल ने डबवाली को पुलिस जिला बनाने की घोषणा की। CM ने कहा कि नशे के रोकथाम के लिए पुलिस की सख्ती जरूरी। यहां नशा बहुत बढ़ रहा है। डबवाली सिरसा से दूर पड़ता है। आपकी सहमति हो तो अलग से पुलिस जिला बना देते हैं।
डबवाली पुलिस जिला बनने से इसमें नशे की रोकथाम होगी। साथ ही मनोहर लाल ने मंडी के विस्तारीकरण के लिए HSVP की साढ़े 6.8 एकड़ जमीन मंडी को देने की घोषणा की।
*कुलदीप गदराना को पुलिस ने उठाया*

सीएम जब जनसंवाद कर रहे थे तो आम आदमी पार्टी के पश्चिम जोन संयोजक कुलदीप गदराना पंडाल में बोलने लगे तो उन्हें टोक दिया। सीएम ने कहा कि वह डेढ़ घंटे से बोल रहा हूं। यह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, इसे उठाओ और बाहर ले जाओ, पीटो। इसके बाद सीआईडी कर्मचारी उसे उठाकर बाहर ले गए और हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरी ओर जिले के सरपंच नेताओं को भी पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया।
*इसे पहले सीएम ने सिरसा-ओढां-जलालआना बस को हरी झंडी दिखाई।*.                                              

इस बस को चलाने की घोषणा कल ही सीएम ने की थी। वहीं सीएम ने सुबह जगमालवाली गांव में गौशाला में गायों को चारा डालकर दिन की शुरुआत की।
चोरमार में 11 परियोजनाओं का शिलान्यास
सीएम मनोहर लाल ने चोरमार में 100 करोड़ से अधिक की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। मंडी डबवाली के राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन, डबवाली ब्लॉक के वाटर वर्कस के रिमॉडलिंग की आधारशिला रखी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सिरसा में नशा छुड़वाने के लिए नए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। चोरमार खेड़ा की विधवा महिला ने मकान बनवाने की गुजारिश की।
*गांव टिकरी के लोगों के जलघर बनाने की मांग रखी*. 

 जिस पर सीएम ने अधिकारियों को इसे पूरा करने के निर्देश दिए। गांव हस्सू के लोगों ने अनाज मंडी को पक्का करने की मांग रखी। सीएम ने चोरमार में जनसंवाद खत्म करने के बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा चोरमार साहिब में माथा टेका और देश- प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए अरदास की।
*डबवाली जाते दिखाए काले झंडे*

इसके बाद सीएम जब डबवाली में संवाद करने जा रहे थे तो रास्ते में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के नेताओं ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए। किसान नेताओं का आरोप है कि सीएम ने जगमालवाली डेरे में मिलने का समय दिया, परंतु कई घंटे इंतजार के बाद भी सुबह मुलाकात नहीं की। इसलिए विरोध स्वरुप काले झंडे दिखाए गए।
*सीएम ने जनसंवाद में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया*

 नहरी पटवारी को किया था सस्पेंड
सीएम ने जन संवाद के तहत बड़ागुढा में रिश्वत मांगने की शिकायत पर नहरी पटवारी नरेश को सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने गांव बड़ागुढ़ा में जनसंवाद कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी से इलाज के पैसे लेने के एक मामले में सीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
*साथ ही आज शाम तक लाभार्थी को उसकी 20 हजार रुपए की राशि वापस मिल जानी चाहिए।*

*7 दिन में मांगी रिपोर्ट*
जनसंवाद कार्यक्रम में गांव बड़ागुढ़ा के एक युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, लेकिन निजी अस्पताल ने उनसे इलाज के नाम पर 20 हजार रुपए लिए। इसी प्रकार, एक अन्य युवक से निजी अस्पताल द्वारा इलाज के नाम पर पैसे लेने के मामले में मुख्यमंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की रिपोर्ट 7 दिन में सौंपे। इसके अलावा, यदि कोई और मामला इस प्रकार का सामने आता है तो अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाए।
May 14, 2023

*जींद में गृहमंत्री अनिल विज की रेड:SHO समेत 5 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड; हिसार जाते समय मारा छापा*

*जींद में गृहमंत्री अनिल विज की रेड:SHO समेत 5 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड; हिसार जाते समय मारा छापा*
नरवाना के सदर थाने का औचक निरीक्षण करते गृह मंत्री अनिल विज। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जींद के सदर थाना नरवाना में छापा मारा है। खामियां मिलने पर विज ने SHO बलवान सिंह समेत 5 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। थाने में औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
गृह मंत्री अनिल विज हिसार जाते वक्त नरवाना सदर थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जहां, शिकायतें लंबित मिली तो वहीं थाना में अव्यवस्था देख भड़क गए। मंत्री ने लंबित फाइलों की जांच की। यही नहीं, शिकायतकर्ता को फोन करके फीडबैक भी ली। शिकायतों पर किसी तरह की कार्रवाई न होने से खफा अनिल विज ने वहां उपस्थित पुलिस कर्मचारियों की क्लास लगाई।
*शिकायतकर्ता से फोन करके फीडबैक लेते गृह मंत्री अनिल विज।*
 
SHO समेत इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज 
निरीक्षण के दौरान चोरी समेत कई शिकायतें ऐसी मिली, जिनकी FIR दर्ज नहीं की गई। पासपोर्ट की फाइलों को भी रोक कर रखा गया था। गृह मंत्री ने संज्ञान लेते हुए SHO बलवान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुंडू, राम निवास मुंशी कॉन्स्टेबल रमन और कम्प्यूटर ऑपरेटर कुलदीप सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए। 
अंबाला के CHC में विज की रेड:खाली अस्पताल देख भड़के, गायब मिले 5 कर्मचारियों को किया सस्पेंड
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर से वापस लौटते वक्त अंबाला के मुलाना CHC में छापा मारा। यहां, खाली अस्पताल देख गृह मंत्री भड़क गए। उन्होंने गैर हाजिर मिले 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।
May 14, 2023

*पहलवानों के धरने के बीच बड़ा फैसला:एशियन कुश्ती ट्रायल के लिए अंडर-17 और 23 का शेड्यूल जारी; सोनीपत और पटियाला में होंगे*

*पहलवानों के धरने के बीच बड़ा फैसला:एशियन कुश्ती ट्रायल के लिए अंडर-17 और 23 का शेड्यूल जारी; सोनीपत और पटियाला में होंगे*
एशियन कुश्ती ट्रायल के लिए अंडर-17 और 23 का शेड्यूल जारी; सोनीपत और पटियाला में होंगे|पानीपत,
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना आज 22वें दिन भी जारी है। इसी बीच एडहॉक कमेटी ने अंडर-17 और 23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया है।
किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाली प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 17 से 20 मई तक होंगे। जिसमें प्रत्येक दिन दो से तीन भारवर्ग के ट्रायल लिए जाएंगे। ये ट्रायल सोनीपत और पटियाला में होंगे। सोनीपत में एडहॉक समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा भी मौजूद रहेंगे।

ट्रायल में ये रहेंगे मौजूद
जिसमें सोनीपत में फ्री स्टाइल वर्ग व पटियाला में ग्रीको रोमन व महिला पहलवानों के ट्रायल होंगे। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सोनीपत में ट्रायल प्रक्रिया की चयन समिति में तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, साई में कुश्ती दल के मुख्य प्रशिक्षक जगमिंदर सिंह व अर्जुन अवॉर्डी पहलवान रमेश कुमार गुलिया मौजूद रहेंगे।
वहीं पटियाला में महिला व ग्रीको रोमन वर्ग के पहलवानों के ट्रायल की चयन समिति में द्रोणाचार्य अवॉर्डी सुमा शिरूर, महा सिंह राव तथा अर्जुन अवॉर्डी अलका तोमर को शामिल किया गया है।
May 14, 2023

*पानीपत के युवक से 6.73 लाख का फ्रॉड:अमेरिका भेजने के नाम पर सहपाठी ने चाचा संग ठगा; पैसे मांगने पर दी धमकी*

*पानीपत के युवक से 6.73 लाख का फ्रॉड:अमेरिका भेजने के नाम पर सहपाठी ने चाचा संग ठगा; पैसे मांगने पर दी धमकी*
अमेरिका भेजने के नाम पर सहपाठी ने चाचा संग ठगा; पैसे मांगने पर दी धमकी|
प्रतीकात्मक चित्र।
हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले एक युवक के साथ उसके सहपाठी ने अमेरिका भेजने के नाम पर 6 लाख 73 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने जाली विजा, टिकट भी भेजी। जब जाने का वक्त आया, तो एक अलग नंबर से युवक के पास कॉल कि उसने दिल्ली में चेन, आईपेड, पर्स आदि छीन लिया है।
*दिल्ली पुलिस की एक फर्जी एफआईआर भी भेजी।* 

 जब इसकी जांच करवाई तो वह जाली पाया। जिसके बाद सहपाठी ने जान से मारने की भी धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
*आरोपी सहपाठी ने खुद का करोड़ों का बताया था 

कारोबार*इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में मुकेश चंद ने बताया कि वह गांव गवालड़ा का रहने वाला है। उसका बेटा साहिल कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। उसके बेटे की दोस्ती भवनेश ढींगड़ा उर्फ भवी निवासी सातवीं पातशाही गुरुद्वारा चक्रवर्ती मोहल्ला कुरुक्षेत्र के साथ हुई।
जिसने खुद का करोड़ों का कारोबार बताकर उसे विदेश भेजने की बात कही। 8 फरवरी 2023 को भवनेश उनके घर गया और साहिल को कहा कि वह अपने खर्च पर उसे विदेश भेज देगा। इसके बाद वह उसे पैसे कमाकर दे देगा।
कुछ समय बाद भवनेश ने वीजा कन्फर्म होने की बात कही। साथ ही बताया कि उसके ताऊ पवन की शास्त्री कॉलोनी में साबुन का होल सेल का काम है। एंबेसी में जान पहचान है, वह सारा काम कर देगा और वह 70 हजार रुपए लेकर चला गया।दिल्ली के क्राइम ब्रांच की भेजी फेक FiR।।
कुछ दिन बाद साहिल को वॉट्सऐप पर दो वीजा भेजे। जिसमें भवनेश और साहिल का था। कहा कि काम हो गया है। इसके बाद वह कभी PR के लिए, टिकट के रुपए मांगने लगा। एक टिकट दिल्ली से सन फरांसिको अमेरिका की साहिल के वॉट्सऐप पर भेजी।
इसके बाद उसने अलग-अलग बातों के नाम पर 6 लाख 73 हजार रुपए ले लिए। 17 मार्च को साहिल के वॉट्सऐप पर एक कथित दिल्ली क्राइम ब्रांच की ऑन लाइन FIR भेजी और फोन कर कहा तुने दिल्ली में चेन, I-PAD, पर्स छीन लिया है। मैं मयंक कुरूक्षेत्र से बोल रहा हूं, तुम्हें छोडूंगा नहीं।
उपरोक्त नंबर पर दोबारा कॉल की तो उसने कहा कि वह दिल्ली में प्रॉपर्टी का काम करता है व वह मयंक को जानता है। वह उससे समझौता करवा देगा। शक होने पर परिजनों ने एफआईआर, वीजा, टिकट की जांच करवाई तो सब फर्जी निकले। जिसके बारे में साहिल को कॉल की तो उसने पिस्तौल के साथ फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दी।
May 14, 2023

*कैथल में 24 लाख की धोखाधड़ी:विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाया; अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराई, ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा*

*कैथल में 24 लाख की धोखाधड़ी:विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाया; अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराई, ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा*
विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाया; अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराई, ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा| हरियाणा के कैथल जिले में विदेश भेजने के नाम पर 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने व्यक्ति को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर पैसे ठगे।
*तंग करने पर मरवाने की धमकी*.                    

उन्होंने कहा कि यदि उसने अधिक तंग किया तो व‌ह उसे जान से भी मरवा देगा। आरोपी से पूरा पैसा अपनी पत्नी के खाते में डाल दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी ASI अनिल कुमार ने बताया कि 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। इसमें आरोपी पति और पत्नी हैं।
*आरोपी ने अलग-अलग खातों में डलवाए पैसे*                    
 पुलिस को दी शिकायत में जींद के धमतान निवासी दिलबाग सिंह ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। उसकी हनुमान वाटिका में संजीव व निशा रानी से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करते हैं। उसने भी ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई और 24 लाख रुपए में डील हुई। पहले उससे ढाई लाख वर्ष 2022 में गूगल-पे से एक खाते में डाले।
12 जनवरी 2023 को वीजा आने के बाद टिकट के लिए साढ़े 3 लाख रुपए खाते में डाले। टिकट आने पर उसके दोस्त सोनू के खाते में 8 लाख रुपए डलवाए। इसके बाद 6 लाख रुपए मनोज कुमार के खाते से गूगल-पे किए। इस तरह अलग-अलग खातों में कुल 24 लाख रुपए डलवा दिए, लेकिन उन्होंने उसे ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा। जब रुपए वापस मांगे तो मारने की धमकी दी।
May 14, 2023

हरियाणा ऑफिसों में अब छलकेगें जाम:कंपनियां कैंपस में ही बना सकेंगी बार; पार्टियों में भी जाम छलकाने से कोई रोक नहीं होगी

हरियाणा ऑफिसों में अब छलकेगें जाम:कंपनियां कैंपस में ही बना सकेंगी बार; पार्टियों में भी जाम छलकाने से कोई रोक नहीं होगी
चंडीगढ़ : हरियाणा के कॉपरपोरेट कंपनियों के ऑफिसों में अब जाम छलकाने पर कोई रोक टोक नहीं होगी। सूबे की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को बीयर और कम एल्कोहल की मात्रा वाली वाइन परोस सकेगी। जून में लागू होने वाली हरियाणा की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत ऑफिस में ही बार बनाया जा सकेगा।
हालांकि इस सुविधा के लिए कंपनियों को कुछ शर्तें पूरी करनी होगी। यह सुविधा उन्हीं कॉरपोरेट ऑफिसों को मिलेगी, जहां कम से कम पांच हजार कर्मचारी हों।
*L-10एफ लाइसेंस दिया जाएगा*

हरियाणा सरकार की ओर से कंपनियों को इसके लिए L-10एफ लाइसेंस दिया जाएगा दिया जाएगा। लाइसेंस के लिए कई शर्तें भी पूरी करनी होंगी। कंपनियों के पास सबसे पहले इस सुविधा को लेने के लिए एक लाख वर्ग फुट जगह की शर्त को पूरा करना होगा, साथ ही कम से कम दो हजार वर्ग फीट का कैंटीन एरिया भी बनाना होगा।
*इन शहरों के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ*

हरियाणा के चार ऐसे जिले हैं, जहां कुछ ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। उन जिलों में गुरुग्राम पहले नंबर पर आता है। इसके बाद फरीदाबाद, मानेसर और सोनीपत जैसे शहरों में बड़ी कॉरपोरेट और मल्टीनेशनल कंपनियां स्थापित हैं, जो एक्साइज पॉलिसी की इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।
*खरीदना होगा शराब का स्टॉक*

नई आबकारी नीति के तहत कॉरपोरेट ऑफिस में न केवल बीयर और वाइन पीने की इजाजत होगी, बल्कि पार्टियों में भी जाम छलकाने से कोई रोक नहीं होगी। लाइसेंस धारक को नीति के अनुसार शराब का स्टॉक खरीदना होगा। इसके अलावा पब और बार के लिए आवश्यक शर्तों को भी कंपनियों के द्वारा पूरा करना होगा।
*चुकानी होगी दस लाख रुपए फीस*

आफिस में ही बार बनाने को लेकर संबंधित कंपनी को लाइसेंस के लिए 10 लाख रुपए एनुअल फीस देनी होगी। इसके अलावा, लाइसेंस लेने वाले को 3 लाख रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे। यह तीन लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में लिए जाएंगे। पॉलिसी में शराब कारोबारियों को भी राहत देते हुए रेस्टोरेंट, पब और कैफे के लिए बार लाइसेंस की फीस कम कर दी गई है।
*इन्हें लगा झटका*

हरियाणा में मनोरंजन शो, प्रदर्शनियों, कॉमेडी शो, मैजिक शो, मेगा-शो, सेलिब्रिटी इवेंट के दौरान आयोजकों को शराब परोसने के लिए अस्थायी लाइसेंस के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे आयोजनों के लिए 3 दिनों के लिए आवेदन दिया जाएगा। पांच हजार लोगों के लिए अब 50 हजार रुपए प्रतिदिन प्रति कार्यक्रम के देनें होंगे।
पहले इसके लिए 10 हजार रुपए देने पड़ते थे। वहीं 25 हजार लोगों वाले कार्यक्रम के लाइसेंस की फीस एक लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए प्रति इवेंट कर दी गई है। इससे अधिक लोगों के जमावड़े के लिए शुल्क को पांच लाख प्रतिदिन प्रति कार्यक्रम से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया गया है।