Breaking

Sunday, June 4, 2023

June 04, 2023

*करनाल गवर्नमेंट कॉलेज को नई प्रिंसिपल मिलीं:डॉ. रेखा त्यागी ने जॉइन किया पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, 24 साल से दे रहीं सेवाएं*

*करनाल गवर्नमेंट कॉलेज को नई प्रिंसिपल मिलीं:डॉ. रेखा त्यागी ने जॉइन किया पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, 24 साल से दे रहीं सेवाएं*
डॉ. रेखा त्यागी ने जॉइन किया पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, 24 साल से दे रहीं सेवाएं|
कॉलेज के स्टाफ सदस्यों ने नवनियुक्त प्रिंसिपल का गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया।
हरियाणा के करनाल जिले में सेक्टर-14 स्थित्त पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में डॉ. रेखा त्यागी को नई प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। कॉलेज के स्टाफ सदस्यों ने नवनियुक्त प्रिंसिपल का गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया
नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ. रेखा त्यागी का बुके देकर स्वागत करते कॉलेज के स्टाफ सदस्य।
कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना मकसद
डॉ. रेखा त्यागी इसी कॉलेज में हिस्ट्री की एसोसिएट प्रोफेसर रही हैं। वहीं प्रिंसिपल त्यागी का कहना है कि वह कॉलेज के समस्त स्टाफ को साथ लेकर कार्य करेंगी और कॉलेज को शिक्षा के मामले में एक नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने का प्रयास करेंगी।
नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ. रेखा त्यागी का बुके देकर स्वागत करते कॉलेज के स्टाफ सदस्य।
साल 2000 से सेवाएं दे रही हैं
करनाल निवासी डॉ. रेखा त्यागी ने साल 2000 में राजकीय महाविद्यालय में जॉइन किया था। लगभग साढ़े 24 साल इनको कॉलेज में सेवाएं देते हुए हो चुके हैं। हालांकि बीच में 4-5 बार इनकी कुछ समय के लिए ट्रांसफर भी हुई थी, लेकिन उनका ज्यादातर समय इसी कॉलेज में बीता है।
प्रिंसिपल डॉ. रेखा त्यागी का स्वागत करते कॉलेज के स्टाफ सदस्य।
हिस्ट्री से डॉक्टरेट, गुरुग्राम कॉलेज पहली जॉइनिंग
एजुकेशन की बात की जाए तो रेखा त्यागी ने MA, MPhil, MEd और हिस्ट्री से PHD की हुई है। गुरुग्राम के गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, उसके बाद विभिन्न कॉलेज में इन्होंने अपनी सेवाएं दीं।
प्रिंसिपल डॉ. रेखा त्यागी का स्वागत करतीं स्टाफ की सदस्य।
UP की रहने वालीं, 1984 से करनाल में
डॉ. रेखा त्यागी UP के मेरठ की रहने वाली हैं, लेकिन 1984 से वह करनाल में ही रह रही हैं। इनके पिता भी डिग्री कॉलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं और इनके भाई डॉ. BS त्यागी करनाल के DWR में प्रिंसिपल साइंटिस्ट हैं। इनकी भाभी भी रिटायर्ड प्रिंसिपल रही हैं।

Saturday, June 3, 2023

June 03, 2023

बरसात के मौसम से पहले करनाल की सभी कालोनियों का होगा सर्वे – मुख्‍यमंत्री

बरसात के मौसम से पहले करनाल की सभी कालोनियों का होगा सर्वे – मुख्‍यमंत्री
चण्‍डीगढ़– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान करनाल के वार्ड 14 में लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी ओर से आई समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि बरसात के मौसम से पहले पूरे करनाल शहर की जल निकासी को लेकर सर्वे कराया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने निगमायुक्त को सभी इंजीनियरों की टीम गठित कर जल्द से जल्द सर्वे कराने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिन कालोनियों में जलभराव की समस्या है उन सभी की लिस्ट तैयार करें और सभी इंजीनियर की टीम बनाकर सर्वे करवाया जाए कि किस कॉलोनी का पानी का फ्लो किस ओर है और वहां से जल निकासी की समस्या को किस तरह से ठीक किया जा सकता है।   
उन्होंने अधिकारियों को बरसात से पहले पानी, सीवरेज, नालियां, जल निकासी इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष अभियान चलाने तथा इन पर शीघ्रातिशीध्र काम शुरू के निर्देश दिए।

उन्होंने लोगों की मांग पर तुरंत प्रभाव से क्षेत्र के लोगों के लिए सीएससी खोलने के भी निर्देश दिए ताकि लोग अपनी योजनाओं के आवेदन के लिए दूर न जाएं और उन्हें यह सुविधा वही नजदीक मिल जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। लोगों को दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी को सरल किया है। इससे आज के समय में अध्यापक खुश हैं। उनका उनके जोन के हिसाब से तबादला किया गया है और ऐसा पहली बार हुआ है की वरिष्ठता सूची के आधार पर अध्यापकों का तबादला किया गया है। यह पॉलिसी ऐसे सभी विभागों में लागू की जाएगी जहां 80 से ज्यादा कर्मचारी हैं। इसमें महिलाओं को छूट देने का प्रावधान किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में योग्यता और क्षमता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं जिससे नौकरियों में पारदर्शिता आई है। गरीब परिवार के व्यक्ति को अब प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के साथ चिरायु हरियाणा योजना चलाई है। उन्होंने कहा कि वार्ड 14 के 765 लोगों ने अपने आयुष्मान चिरायु कार्ड बनवाए हैं और उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज भी कराया है। उन्होंने सभी से अपील की कि अपना परिवार पहचान पत्र जरूर बनवा लें। इसी के आधार पर सभी योजनाएं तैयार की जा रही हैं। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र को जरूरी किया गया है। इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल भी उपस्थित थे।
June 03, 2023

मुख्य सचिव ने किया यमुनानगर जिला के खुंडेवाला व सुढैल गांव के अमृत सरोवरों का निरीक्षण

मुख्य सचिव ने किया यमुनानगर जिला के खुंडेवाला व सुढैल गांव के अमृत सरोवरों का निरीक्षण
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों का यमुनानगर जिला के गांव खुंडेवाला व सुढैल में  निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी सरोवरों को सौंदर्यकरण किया जाए तथा इनके आस-पास छायादार व फलदार पेड़-पौधे लगाए जाए।

मुख्य सचिव ने शनिवार को यमुनानगर जिला के अपने दौरे के दौरान गांव सुढैल में 69 लाख रुपए व खुंडेवाला में 46 लाख रुपए की लागत से बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। उनका मकसद है कि गांव में साफ-सफाई हो और शहर जैसा वातावरण हो। गांव में पानी की निकासी की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न गांव में अमृत सरोवर का सौंदर्यकरण करने की योजना बनाई है। इसके तहत यमुनानगर में भी 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे है।
June 03, 2023

संत महात्माओं ने समाज का मार्गदर्शन करने के लिए समाज को अच्छी शिक्षाए दी हैं : देवेंद्र बबली

संत महात्माओं ने समाज का मार्गदर्शन करने के लिए समाज को अच्छी शिक्षाए दी हैं : देवेंद्र बबली 
चंडीगढ़, 3 जून - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को फतेहाबाद जिला के गांव दिवाना में महान तपस्वी बाबा भागीरथ के जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि संत महात्माओं ने समाज का मार्गदर्शन करने के लिए समाज को अच्छी शिक्षाए दी हैं व उन्होंने अपनी तपस्या से समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया है। उन्होंने कहा कि जयंती या किसी अन्य समारोह के माध्यम से हम संत महात्माओं को याद करते हैं, लेकिन हमें साथ ही उनके दिखाए गए मार्ग पर भी चलाना चहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूष किसी एक समाज के नहीं होते बल्कि वे सभी समाज के लोगों के लिए पथप्रदर्शक और मार्गदशक होते हैं। हमें ऐसे महापुरुषों के सिद्धातों, विचारों व शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके देश व समाज के नव निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे समाज में बेटा या बेटी को बिना किसी भेदभाव के शिक्षित करना है।
June 03, 2023

श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल के जीर्णोद्धार से इस क्षेत्र में हेरिटेज टूरिजम को भी मिलेगा बढ़ावा

श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल के जीर्णोद्धार से इस क्षेत्र में हेरिटेज टूरिजम को भी मिलेगा बढ़ावा
चंडीगढ़, 3 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों और सीबीआरआई के प्रतिनिधियों को श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल, पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के त्वरित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्राइन स्थल को भव्य रूप प्रदान किया जा सके तथा विकास कार्य जल्द से जल्द शुरू किए जा सकें।

मुख्यमंत्री अपने निवास संत कबीर कुटीर पर श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल, पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के संबंध में अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि योजना के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर श्री माता मनसा देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई), रुड़की द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है।
*शक्ति द्वार से शुरू होगा श्री माता मनसा देवी के दर्शन की यात्रा*

बैठक में बताया गया कि मास्टर प्लान के मसौदे में मंदिर को भव्य रूप देने के लिए विशेष योजना बनाई है। मुख्य मंदिर तक पहुंचने की यात्रा के लिए शक्ति द्वार से शुरुआत होगी। यहां से मुख्य मंदिर तक शक्ति कॉरिडोर बनाया जाएगा और इस मार्ग का नाम शक्ति पथ रखा जाएगा। शक्ति पथ पर चलते हुए श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी के मुख्य मंदिर पहुंचेंगे।
*108 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ति भी बनेगी आस्था का केंद्र*

ड्राफ्ट प्लान में श्राइन स्थल पर भव्य हनुमान वाटिका भी बनाई जाएगी। यहां पर 108 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ति (बैठी हुई मुद्रा में) भी बनेगी। जिसके दर्शन लगभग 1 किलोमीटर दूरी यानी शक्ति द्वार से भी स्पष्ट रूप से हो सकेंगे।

इसके अलावा, प्लान में उपासना स्थल, नारायण सेवा स्थल, नित्य पार्क, त्रिकोना पार्क इत्यादि भी स्थापित किया जाएगा। श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के लिए ओपन एयर थियेटर में लेजर शो शुरू करने का भी प्रस्ताव है। ड्राफ्ट प्लान में शक्ति चौक बनाने का प्रावधान किया गया है।
*हेरिटेज टूरिजम को भी मिलेगा बढ़ावा*

श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल के जीर्णोद्धार को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य इस क्षेत्र में हेरिटेज टूरिजम को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, इस स्थल के एक हिस्से को व्यावसायिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां अलग से शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। मल्टी लेवल पार्किंग और बस स्टॉप भी बनाया जाएगा। वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए अलग रास्ते भी शामिल हैं। लाइट एंड साउंड शो के साथ एक ओपन एयर थिएटर भी बनाया जाएगा, जिसमें लगभग 500 लोगों की क्षमता होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी, पंचकूला की उपायुक्त श्रीमती प्रियंका सोनी सहित अन्य अधिकारी व सीबीआरआई के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
June 03, 2023

वर्तमान में राज्य के 13 जिलों में मैपिंग के कार्य को पूरा कर लिया गया- अनिल विज

वर्तमान में राज्य के 13 जिलों में मैपिंग के कार्य को पूरा कर लिया गया- अनिल विज
चण्डीगढ, 3 जून- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आगामी एक माह के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मैपिंग के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के 13 जिलों में मैपिंग के कार्य को पूरा कर लिया गया है।

श्री विज गत देर सायं चण्डीगढ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
स्वास्थ्य सेवाओं व व्यवस्थाओं का हो निरीक्षण - विज

बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रदेष में संचालित की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों की डयूटी लगाएं और समय-समय पर औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक अस्पताल में नशामुक्ति केन्द्र स्थापित करने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें तथा जिन जिलों में प्राईवेट नशामुक्ति केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं उन केन्द्रों की जांच भी की जाए।
पीएसए प्लांट हो पूरी तरह से संचालित -विज

श्री विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएसए प्लांट पूरी तरह से संचालित रहने चाहिए और उनकी लगातार देखरेख तथा मरम्मत की जानी चाहिए। इसी प्रकार, बैठक में बताया गया कि 17 क्रिटिकल केयर ब्लाक और 22 जिला एकीकृत हैल्थ प्रयोगशालाओं को स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।
ई-उपचार पोर्टल पर दर्ज हो मरीज की जानकारी- विज

बैठक में बताया गया कि सीटी स्कैन की सुविधाएं 17 जिलों में
संचालित हैं तथा एमआरआई की सुविधाएं पीपीपी मोड के माध्यम से 5 जिलों में नामतः अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, गुरूग्राम तथा पंचकूला में मुहैया करवाई जा रही है। इसी प्रकार, चार जिलों में कैथलैब संचालित हैं तथा तीन ओर जिलों नामतः सोनीपत, यमुनानगर तथ बहादुरगढ में कैथलैब संचालित करने के लिए टेंडर दिए गए हैं। इस पर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन सेवाओं को देेने के लिए प्रत्येक मरीज का इंद्राज होना चाहिए तथा ई-उपचार पोर्टल पर भी उपलब्ध होना चाहिए। इसके अलावा, राज्य के 22 जिलों में अल्टासाउंड की सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं। बैठक में बताया गया कि पीएचसी स्तर पर ईसीजी की सुविधा मुहैया करवाने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया हैं।
आधुनिक पैट स्कैन मशीन लगाने के निर्देश- विज

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आधुनिक पैट स्कैन मशीन लगाने के लिए निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा,फतेहाबाद में जिला अस्पताल को अब 450 बिस्तर कर बनाया जाएगा। अंबाला में भी 100 बिस्तर का टीबी अस्पताल बनाया जाएगा जिस पर 54.38 करोड रूपए की राशि की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा, राज्य के 66 सब-हैल्थ सेंटरों की मरम्मत करवाई जाएगी।
15 जून तक लगेंगें अस्पतालों की किचन के टेंडर- विज

बैठक में बताया गया कि राज्य के 20 जिलों में डायलिसिस सेवाएं दी जा रही हैं तथा जिला कुरूक्षेत्र और चरखी दादरी में डायलिसिस सेवाएं देने के लिए कार्यवाही जारी है। इसी प्रकार से बैठक में बताया गया कि नागरिक अस्पतालों में किचन की सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए आगामी 15 जून तक टेंडर लग जाएंगे। उन्होंने उच्चाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नागरिक अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजरी लगनी चाहिए। अगर कही पर बायोमेट्रिक मशीन में तकनीकी कमी है तो उसको तुरन्त ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ- साथ मूवमेंट रेजिस्टर भी लगाया जाए।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से मुहैया करवाने के लिए एचआरएमएस, एनक्यूऐपी, प्रषिक्षण नीति,  इत्यादि मुददों पर चर्चा व विचार-विमर्श किया तथा स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा तथा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डॉ सोनिया खुल्लर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
June 03, 2023

3 मीटर से अधिक चौड़ी गलियों वाली सभी कालोनियां होंगी वैध : मनोहर लाल खट्टर

3 मीटर से अधिक चौड़ी गलियों वाली सभी कालोनियां होंगी वैध : मनोहर लाल खट्टर 
चण्‍डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज करनाल के वार्ड-4 में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी सभी अवैध कालोनियों को वैध किया जाएगा जिनकी गलियां 3 मीटर से ज्यादा चौड़ी हैं और मुख्य रास्ते 6 मीटर से ज्यादा चौडे़ हैं। इसके साथ-साथ ऐसी सभी कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं का खाका तैयार कर सभी सुविधाएं उपलब्‍ध करवाई जाएंगी।

 उन्होंने कहा कि वे सत्ता में सेवा करने के लिए आए हैं और उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुगमता और सहूलियत देना है ताकि लोंगों को इधर-उधर अपने कामों के लिए ना जाना पडे़।
प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए प्रत्येक नगर परिषद और नगर निगम कार्यालय में उपलब्ध होंगे दो कर्मचारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक नगर परिषद और निगम कार्यालय में दो कर्मचारियों को प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए विशेष तौर पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिवार का सर्वे कराकर आंकड़ा जुटा रही है कि परिवार में कितने लोग रहते हैं, कितने लोग बेरोजगार हैं, घर में कितने बुजुर्ग हैं, सारा सर्वे कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और उसी तरह की योजनाएं सिरे चढ़ाई जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीपीपी के माध्‍यम से साढ़े बारह लाख राशन कार्ड बनाए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि जो राशन कार्ड वैद्य हैं और गलत तरीके से कटे हैं उनको दोबारा उसी श्रेणी में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के पार्षद या मौजीज व्यक्ति अपने-अपने वार्डों से ऐसी लिस्ट बनाकर तैयार कर लें जो पात्र व्यक्ति हैं और उनके राशन कार्ड किसी कारण से कट गए हैं उन्हें अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय दे दे ताकि उनके नाम दोबारा जोड़े जा सके।

परिवार पहचान पत्र से लेकर राशन कार्ड कट जाने तक की सभी गलतियां ठीक की जाएंगी। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हैं, ऐसे परिवारों को योजनाओं का लाभ उपलब्‍ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत के साथ-साथ चिरायु हरियाणा योजना को लागू किया है ताकि गरीब परिवारों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध करवाई जा सकें।

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की सभी चौपालों, सभी सामुदायिक केंद्रों व सभी धर्मशालाओं का सर्वे करवाकर इनकी लिस्ट तैयार करें ताकि इनमें मरम्‍मत आदि का कार्य, अगर जरूरत है तो कराया जा सके या नया बनवाया जा सके।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना पर 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की।

इस मौके पर घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण, मेयर रेणु बाला गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल व अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी उपस्थित रहे ।
June 03, 2023

*रोहतक की बेटी ने जीता 'मिस ग्लैम डीवा' अवॉर्ड:मुस्कान ने आगरा में 200 प्रतियोगियों को पछाड़ा, स्वर्गीय पिता का सपना पूरा किया*

*रोहतक की बेटी ने जीता 'मिस ग्लैम डीवा' अवॉर्ड:मुस्कान ने आगरा में 200 प्रतियोगियों को पछाड़ा, स्वर्गीय पिता का सपना पूरा किया*
मिस ग्लैम डीवा अवॉर्ड विजेता मुस्कान भारद्वाज ने कहा कि उनका लक्ष्य मिस इंडिया बनना है।
मिस ग्लैम डीवा अवॉर्ड विजेता मुस्कान भारद्वाज ने कहा कि उनका लक्ष्य मिस इंडिया बनना है।
हरियाणा के रोहतक की मुस्कान भारद्वाज ने मिस ग्लैम डीवा अवॉर्ड 2023 का खिताब जीता है। आगरा में नेशनल लेवल के कंपीटिशन में वह विजेता बनीं। अवॉर्ड जीतने के बाद मुस्कान रोहतक के सेक्टर-2 स्थित घर पहुंची तो परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह कंपीटिशन आगरा में 28 मई को हुआ। जिसमें देश भर से 200 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था।
मुस्कान ने कहा कि उनका लक्ष्य मिस इंडिया का खिताब जीतना है। उनका शुरू से ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने का सपना था, जिसमें वह आज कामयाब हुई हैं। उनके पिता का 5 साल पहले देहांत हो गया था। उनका भी यही सपना था कि बेटी इस फील्ड में कामयाबी हासिल करे।

उसे खुशी है कि वह पिता की ख्वाहिश को पूरा कर पाई। मुस्कान की मां कृष्णा भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बेटी के सपनों को साकार करने में पूरा साथ दिया। किसी तरह की रोकटोक नहीं की।

प्रतियोगिता के दौरान मुस्कान की तस्वीरें...
विजेता घोषित किए जाने पर खुशी व्यक्त करती मुस्कान।
फर्स्ट और सेकेंड रनरअप के साथ मुस्कान भारद्वाज। 
फर्स्ट और सेकेंड रनरअप के साथ मुस्कान भारद्वाज।
मुस्कान को कैसे मिली कामयाबी...

स्कूल टाइम से प्रैक्टिस, यूट्यूब की भी मदद ली : मुस्कान भारद्वाज कामयाबी के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने घर में ही कॉन्टेस्ट की तैयारी की। वह स्कूल व कॉलेज स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेती थी। उससे भी काफी कुछ सीखने को मिला। स्कूल टाइम से ही रैंप वॉक व बोलने का अभ्यास किया। परफॉर्मेंस सुधारने के लिए यूट्यूब की भी मदद ली।
आर्थिक तंगी आई तो ट्यूशन पढ़ाया: मुस्कान ने बताया कि उनके पिता की मौत आज से पांच साल पहले 3 जून को हो गई थी। जिसके बाद उन्हे आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि उनकी मां कृष्णा भारद्वाज लेक्चरर हैं। साथ ही उन्होंने भी आर्थिक तंगी को देखते हुए खुद 10वीं तक के विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाना आरंभ कर दिया। वहीं उनकी मां ने हमेशा उनकी मदद की।

मिस ग्लैम डीवा अवार्ड विजेता मुस्कान भारद्वाज अपने परिवार के साथ 
मिस ग्लैम डीवा अवार्ड विजेता मुस्कान भारद्वाज अपने परिवार के साथ
इंडिया सुपर मॉडल 2023 में टॉप पांच में रही थी
मुस्कान ने बताया कि पिता मनोज भारद्वाज मर्चेंट नेवी में थे। बच्चों में वह सबसे बड़ी बेटी है। इसके बाद छोटे भाई लव व कुश हैं। मुस्कान ने रोहतक के महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय से B.Sc की डिग्री पास की है। मिस ग्लैम डीवा अवार्ड जीतने से पहले उसने इंडिया सुपर मॉडल 2023 में भाग लिया था, जिसमें वे टॉप 5 में रही थी।
June 03, 2023

*हिसार में भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन:प्रभारी बिप्लब देव और ओपी धनखड़ कल लेंगे मीटिंग; कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगीं*

*हिसार में भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन:प्रभारी बिप्लब देव और ओपी धनखड़ कल लेंगे मीटिंग; कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगीं*
प्रभारी बिप्लब देव और ओपी धनखड़ कल लेंगे मीटिंग; कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगीं|
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रण्बीर गंगवा। फाइल फोटो
भाजपा ने मिशन 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के चलते हिसार में दूसरा पन्ना प्रमुख सम्मेलन होने जा रहा है। नलवा विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई है। रविवार 4 जून को आयोजित होने वाले सम्मेलन में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, सांसद बृजेंद्र सिंह, डॉ डीपी वत्स, विधायक विनोद भयाना और मेयर गौतम सरदाना भाग लेंगे।

पार्टी मजबूती के लिए सम्मेलन
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन चौधरी रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगा दी गई है। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए इस तरह के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

पन्ना प्रमुख न केवल पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, बल्कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने में भी इनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसी संदर्भ में पार्टी के वरिष्ठ नेता हलके के पन्ना प्रमुख को संबोधित करेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे।

हिसार विधानसभा में हुआ था पन्ना प्रमुख सम्मेलन
भाजपा ने हर विधानसभा में पन्ना प्रमुख की मीटिंग कर रही है। पिछले माह ही हिसार विधानसभा के पन्ना प्रमुखों की मीटिंग हो चुकी है। हिसार में यह दूसरी पन्ना प्रमुख बैठक रविवार को होने जा रही है।
June 03, 2023

*रेसलर्स Vs बृजभूषण मुद्दे पर हरियाणा CM का दावा:कुछ संगठनों की वजह से फैसला नहीं हुआ, मामला सुलझाने को खाप पंचायतें आगे आएं*

*रेसलर्स Vs बृजभूषण मुद्दे पर हरियाणा CM का दावा:कुछ संगठनों की वजह से फैसला नहीं हुआ, मामला सुलझाने को खाप पंचायतें आगे आएं*
करनाल में मीडिया से बात करते CM मनोहर लाल खट्‌टर।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण और रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया के मामले में हरियाणा CM मनोहर लाल ने खाप पंचायतों से मामला हल करने में मदद को कहा है। शनिवार को करनाल पहुंचे CM मनोहर ने कहा- यह मामला काफी समय से चल रहा है।

केंद्र सरकार इसे देख रही है। निश्चित रूप से कोई न कोई हल इसमें निकलना चाहिए। हमने अपनी ओर से प्रयत्न किए थे। कुछ लोगों से बातचीत हुई लेकिन फैसला होते समय छोटी-मोटी कमियां रह जाती हैं। इसके बाद कुछ संगठन खड़े हो गए और फैसला होते-होते रह गया।

मुख्यमंत्री ने खाप पंचायतों से निवदेन किया वह मामले को हल करने में आगे आएं और सहयोग करे ताकि असली विवाद पर फैसला हो सकें।
CM ने बंद कमरे में सुनी वर्करों की बात
भाजपा ने लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अपने कार्यकर्ताओं को साधना शुरू कर दिया है। शनिवार को हरियाणा के CM मनोहर लाल करनाल में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। कृपाल आश्रम में आयोजित इस प्रोग्राम में सीएम के पहुंचते ही सारे मीडियाकर्मियों को बाहर निकाल दिया गया। यहां बंद कमरे में सीएम ने एक घंटे तक कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

बैठक के बाद जो जानकारी बाहर निकली, उसके मुताबिक कार्यकर्ताओं का दोटूक कहना था कि इस बार चुनाव में पार्टी को पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। बैठक में अपनी बात रखकर बाहर निकले कई कार्यकर्ताओं के मुताबिक, अंदर की बात बाहर नहीं करने की स्पष्ट हिदायत है इसलिए वह कुछ नहीं बोल सकते। अलबत्ता CM खुद ही बताएंगे कि बैठक में हुआ क्या?
वहीं पहलवानों के मसले पर कुछ कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह केंद्र सरकार के लेवल का मामला है और इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है
करनाल के कृपाल आश्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ होने वाली मीटिंग में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता।
सीएम के सामने उठा अवैध कॉलोनियों का मुद्दा

सीएम के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने अवैध कॉलोनियों को रेगुलर करने का मामला भी उठाया। करनाल में अवैध कॉलोनियों का मुद्दा बड़ा है और यहां लैंड माफिया लगातार इल्लीगल कॉलोनियां काट रहा है। चूंकि अब अवैध कॉलोनियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है इसलिए लैंड माफिया की एक्टिविटी भी बढ़ गई है।

इससे पहले शनिवार सुबह दो दिन के करनाल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री 2 दिन में आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में जनता से रूबरू होंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम रखे गए हैं।
करनाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए CM मनोहर लाल।
किस मुद्दे पर क्या कहा मुख्यमंत्री ने
ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को इुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। केंद्र सरकार से जो भी बनेगा, मृतकों और घायलों के परिवारों की मदद करेंगे।

कांग्रेस के लिए कहा- नाच न जाने, आंगन टेढ़ा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के इस दावे पर कि हरियाणा में BJP की सीटें सिंगल डिजिट में आएंगी, पर CM ने कहा कि नाच न आए आंगन टेढ़ा। 10 साल पहले प्रदेश में जिस तरह का राज कांग्रेस का था, उसके बारे में सभी लोग जानते हैं। 10 साल में हरियाणा में हमारे द्वारा किए गए काम से सारे प्रदेशवासी खुश हैं। हर जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। आने वाले समय में प्रदेश में हमारी पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

बृजभूषण सिंह के खिलाफ 4 गवाह सामने आए:2 महिला रेसलर, कोच और इंटरनेशनल रेफरी; 4 मंत्रियों की टीम कर सकती है पहलवानों से बातचीत

यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली पुलिस को इस मामले में 4 गवाह मिले हैं, जिन्होंने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की है। इनमें एक-एक ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच शामिल है।
June 03, 2023

*गृहमंत्री विज के आवास पर उमड़े फरियादी:अंबाला कैंट SDM ने सुनी शिकायतें; कबूतरबाजी के सबसे ज्यादा मामले पहुंचे*

*गृहमंत्री विज के आवास पर उमड़े फरियादी:अंबाला कैंट SDM ने सुनी शिकायतें; कबूतरबाजी के सबसे ज्यादा मामले पहुंचे*
अंबाला कैंट में विज के आवास पर पहुंचे फरियादी।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से लोग अपनी फरियाद लेकर उमड़ रहे हैं। शनिवार को भी प्रदेशभर से भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। हालांकि, पहले से तय कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते विज ने कैंट SDM को लोगों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए।

SDM सतिंद्र सिवाच, गृह मंत्री के PA समीर मेहंदीरत्ता और परमिंद्र सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी। शिकायतें में ज्यादातर मामले कबूतरबाजी के आए।
गृह मंत्री के आवास पर उमड़ी फरियादियों की भीड़।
जन्मदिन पार्टी के लिए बुला युवक की हत्या
कालका से आई महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके बेटे को उसके कुछ दोस्तों ने जन्मदिन पार्टी के लिए बुलाया था। इसके बाद पूरी रात बेटा घर नहीं लौटा और अगले दिन बेटे का शव मिला। उसका आरोप था कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी तरह पंचकुला निवासी महिला ने बताया कि उसके बेटे की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या की है, मगर पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए
जनसुनवाई के दौरान कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए जिनमें लाखों की धोखाधड़ी विदेश भेजने के नाम पर की गई। करनाल निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को इटली भेजने के नाम पर एजेंट ने 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इसी तरह साहा निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसे ग्रीस भेजने के नाम पर साढ़े 8 लाख की धोखाधड़ी की गई।
तरावड़ी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर उससे 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई, जबकि कैथल निवासी व्यक्ति ने कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 3 लाख धोखाधड़ी होने की शिकायत दी।

SDM ने शिकायतें सुनकर अधिकारियों को भेजी
जींद निवासी महिला ने घर में नकदी एवं जेवर चोरी होने मामले में कार्रवाई नहीं होने, सिरसा निवासी व्यक्ति ने मारपीट मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने, पानीपत निवासी महिला ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी देने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने, हिसार निवासी परिवार ने उन पर झूठा केस दर्ज करने, जींद निवासी व्यक्ति ने धोखे से उसकी पार्टी किसी अन्य द्वारा अपने नाम कर कागजात तैयार करने की शिकायत दी। इसके अलावा काफी सारी शिकायतें पहुंची। SDM ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए सभी को संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया।
June 03, 2023

*सिग्नल, ट्रैक चेंज, टकराव और डिरेल:ओडिशा में कुछ मिनटों में कैसे हुआ 28 साल का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा*

*सिग्नल, ट्रैक चेंज, टकराव और डिरेल:ओडिशा में कुछ मिनटों में कैसे हुआ 28 साल का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा*
ओडिशा के बालासोर जिले के बहानगा में शुक्रवार शाम हुए ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट के वीभत्स वीडियो और तस्वीरें तो आपने देख ली होंगी। अब सभी के मन में सवाल है कि एक साथ 3 ट्रेनों की भिड़ंत कैसे हुई?

अब तक अधिकारियों, चश्मदीदों और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिनट दर मिनट पूरा हादसा और ट्रेन पटरी से उतरने की 4 संभावनाओं को एक्सप्लेन करेंगे…

ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे की मुख्य वजह कोरोमंडल एक्सप्रेस का डिरेल होना यानी, पटरी से उतर जाना बताया जा रहा है। किसी ट्रेन के डिरेल होने की 4 संभावनाएं होती हैं...

1. ट्रैक या पटरी में फ्रैक्चर: जब ट्रेन के ट्रैक के बीच की चौड़ाई बढ़ जाती है या दो पटरियों के बीच का जोड़ कमजोर हो जाता है, ऐसे में ट्रेन के डिरेल होने की संभावना बढ़ जाती है। इसकी वजह मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टालेशन डिफेक्ट, एक्स्ट्रीम गर्मी या मेंटेनेंस की कमी से हो सकता है।
2. रेलवे इक्विपमेंट्स या टेक्निकल गड़बड़ीः पहिए, लोकोमोटिव बीयरिंग, सस्पेंशन और रेलवे बोगी में होने वाली खराबी की वजह से भी ट्रेन डिरेल हो सकती है। ट्रेन सिग्नल और नेटवर्क की मदद से चलती है। ऐसे में कई मौकों पर कंट्रोल रूम या नेटवर्क से संपर्क टूटने के बाद टेक्निकल खराबी की वजह से भी ट्रेन डिरेल होती है।

3. मानवीय भूलः लोको पायलट, गार्ड या किसी अन्य ऑपरेशनल मैनेजर की भूल की वजह से भी ट्रेन पटरी से पलटने की संभावना होती है। अमूमन स्लो सिग्नल के बावजूद ट्रेन को फास्ट चलाना, कम्युनिकेशन गैप, रेलवे रूल्स फॉलो न करना हादसे की वजह बनी है।

4. मौसम: जब किसी क्षेत्र में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही हो या किसी क्षेत्र में काफी ज्यादा ठंड हो तो वहां रेलवे पटरियों में फैलाव कम-ज्यादा हो सकता है। ज्यादा बारिश या तेज हवा में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने की वजह से भी ट्रेन डिरेल हो सकती है।

*ओडिशा रेल हादसे के दो सिनेरियो हो सकते हैं...*
1. अगर कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हुई और उसके मलबे से बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट टकरा गई… ऐसी स्थिति में ट्रैक में फ्रैक्चर, रेलवे इक्विपमेंट्स में गड़बड़ी या मानवीय भूल वजह हो सकती है। एक वजह ये भी हो सकती है कि ट्रेन को स्लो चलने या ठहरने का सिग्नल हो, लेकिन ड्राइवर इसे फॉलो न कर सका हो। इससे कोरोमंडल डिरेल हुई और उसके डिब्बे तीसरे ट्रैक पर पहुंच गए। उसके थोड़ी ही देर बाद बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस आई और ट्रैक पर बिखरे डिब्बों से टकराकर डिरेल हो गई। इसकी वजह ये हो सकती है कि बेंगलुरु-हावड़ा के लोकोपायलट को सही सिग्नल नहीं मिला या उसने अनदेखी की।

2. या फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकराकर डिरेल हुई और उसके मलबे से बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट टकरा गई… ऐसी स्थिति में जिस ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी, उसी ट्रैक पर कोरोमंडल एक्सप्रेस चली गई होगी। वजह- सही सिग्नल न मिलना, कंट्रोल रूम और ड्राइवर की लापरवाही और रेल पटरियों में सुरक्षा कवच का अभाव। इसके बाद तीसरे ट्रैक पर बिखरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के मलबे से थोड़ी देर बाद आई बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट टकरा गई। इसकी वजह ये हो सकती है दोनों ट्रेनों के टकराने के बावजूद लोकोपायलट को सही सिग्नल नहीं मिला या उसने अनदेखी की।

अपडेटः खड़गपुर रेलवे डिवीजन के अधिकारियों की प्राइमरी जांच में ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे की मुख्य वजह सिग्नल फेल्योर होना बताया जा रहा है। शाम करीब 6.50 बजे 128 किमी/घंटे की रफ्तार से कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन की बजाए लूपलाइन में घुस गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी और कुछ बगल के ट्रैक में बिखर गए। इसके बाद शाम करीब 7 बजे 116 किमी/घंटे की रफ्तार से बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन ट्रैक पर बिखरे कोरोमंडल ट्रेन के कोच से टकरा गई।
आजाद भारत में हुए 5 सबसे भीषण रेल हादसे...

*6 जून 1981, जगह सहरसा, बिहार; 800 की मौत*
पैसेंजर ट्रेन मानसी से सहरसा की ओर जा रही थी। जोरदार बारिश हो रही थी। तेज हवाएं चल रही थीं। जब ट्रेन बागमती नदी के ऊपर बने पुल से गुजर रही थी, तभी अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मार दिया। एक झटके में इसके सात डिब्बे नदी में गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें करीब 800 लोगों की मौत हुई थी। सरकारी आंकड़े में 300 लोगों के मरने की बात कही गई।
20 अगस्त, 1995, जगह फिरोजाबाद; 350 की मौत

रात 2 बजकर 46 मिनट का वक्त। कालिंदी एक्सप्रेस दिल्ली जा रही थी, तभी फिरोजाबाद स्टेशन पर एक नीलगाय टकरा गई। इससे कुछ देर के लिए ट्रेन रुक गई। इसी बीच पीछे से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी। इसमें 350 लोगों की मौत हुई थी। 400 लोग घायल हुए थे। 
रात 2 बजकर 46 मिनट का वक्त। कालिंदी एक्सप्रेस दिल्ली जा रही थी, तभी फिरोजाबाद स्टेशन पर एक नीलगाय टकरा गई। इससे कुछ देर के लिए ट्रेन रुक गई। इसी बीच पीछे से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी। इसमें 350 लोगों की मौत हुई थी। 400 लोग घायल हुए थे।
2 अगस्त 1999, जगह गैसल, पश्चिम बंगाल; 285 की मौत

ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार डिवीजन के गैसल स्टेशन पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई थी। इस हादसे में 285 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। करीब 300 लोग घायल हुए थे
ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार डिवीजन के गैसल स्टेशन पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई थी। इस हादसे में 285 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। करीब 300 लोग घायल हुए थे।
26 नवंबर 1998, पंजाब; 212 की मौत

जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस पंजाब के खन्ना में फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल के पटरी से उतरे तीन डिब्बों से टकरा गई थी, जिसमें 212 लोगों की मौत हो गई थी।
जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस पंजाब के खन्ना में फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल के पटरी से उतरे तीन डिब्बों से टकरा गई थी, जिसमें 212 लोगों की मौत हो गई थी।
20 नवंबर 2016, पुखराया कानपुर; 153 की मौत

पटना इंदौर एक्सप्रेस पटना की ओर जा रही थी। अलसुबह 3 बजे के करीब कानपुर के पुखरायां के पास इसके 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 153 लोगों की जान चली गई। करीब 260 लोग घायल हो गए थे। 
पटना इंदौर एक्सप्रेस पटना की ओर जा रही थी। अलसुबह 3 बजे के करीब कानपुर के पुखरायां के पास इसके 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 153 लोगों की जान चली गई। करीब 260 लोग घायल हो गए थे।
ग्राफिक्स: हर्षराज साहनी
June 03, 2023

*शीघ्र ही आईटीआई में खोले जाएंगे हेल्प डेस्क:आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 4156 सीटों पर होगा एडमिशन*

*शीघ्र ही आईटीआई में खोले जाएंगे हेल्प डेस्क:आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 4156 सीटों पर होगा एडमिशन*
आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 4156 सीटों पर होगा एडमिशन 
आईटीआई में वीरवार काे शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के मद्देनजर सीटें रिलीज कर दी गईं। जिले की सरकारी आईटीआई में 3304 व प्राइवेट में 852 सीटाें पर दाखिला किया जाएगा। नोडल अधिकारी एवं सरकारी आईटीआई अम्बाला सिटी के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सांगवान ने बताया कि सिटी आईटीआई में 1144 सीटों पर विद्यार्थी दाखिला ले पाएंगे। सरकारी आईटीआई महिला अम्बाला सिटी में 552 सीटों, बराड़ा के होली गांव स्थित आईटीआई में 520, मूलचंद आईटीआई कैंट में 352, आईटीआई भांरनपुर में 412, आईटीआई हसनपुर में 112, आईटीआई नहोनी में 152, आईटीआई महिला नारायणगढ़ में 60 सीटाें पर छात्र दाखिला ले पाएंगे। इसके अलावा एसआर प्राइवेट आईटीआई में 276, लाला अमीचंद प्राइवेट आईटीआई उगाला में 360, सार्थिक प्राइवेट आईटीआई नसीरपुर में 216 सीटों पर दाखिला किया जाएगा। संस्थान में दाखिले को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं। शीघ्र ही आईटीआई में हेल्प डेस्क खोले जाएंगे, जिससे स्टूडेंट्स को दाखिलों को लेकर दिक्कत न आए।
आईटीआई में स्कूली विद्यार्थियों ने देखी वर्कशाॅप
मुरलीधर डीएवी स्कूल के विद्यार्थियाें ने वीरवार को अध्यापकों की मौजूदगी में सरकारी आईटीआई में कारपेंटर एवं इलेक्ट्रीशियन वर्कशाॅप देखी और स्किल्स की जानकारी ली। वर्ग अनुदेशक मोहम्मद रफी ने विद्यार्थियाें को कारपेंटर व्यवसाय के टूल उपकरण की जानकारी दी। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अनुदेशक हरविंदर सिंह ने इलेक्ट्रीशियन से संबंधित टूल मशीनरी उपकरण इस्तेमाल तथा आपातकाल स्थिति में किस प्रकार से बिजली उपकरण बंद किए जाएं के बारे में बताया।
June 03, 2023

*10 जून तक चलेगा कैंप:पुलिस डीएवी में समर कैंप शुरू, यूकेजी से 9वीं तक के 800 विद्यार्थी लेंगे भाग*

*10 जून तक चलेगा कैंप:पुलिस डीएवी में समर कैंप शुरू, यूकेजी से 9वीं तक के 800 विद्यार्थी लेंगे भाग*
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में गर्मी की छुट्टियों के दौरान समर कैंप का शुभारंभ किया गया। ये कैंप 10 जून तक चलेगा। कैंप में यूकेजी से 9वीं तक के 800 स्टूडेंट्स भाग ले रहे है। बच्चों के लिए कराटे, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, टेबल सॉकर, लॉन टेनिस, चेस, कैरम, क्ले मॉडलिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, स्केटिंग, सिंगिंग, डांस, ड्रामा, बास्केटबॉल, कंप्यूटर, आर्केस्ट्रा, आर्ट एंड क्राफ्ट, वैदिक मैथ एंड शॉर्ट कट, योगा, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट आदि गतिविधियां करवाई जाएंगी।

सभी गतिविधियां प्रशिक्षित अध्यापक, कोच व कोरियोग्राफर की तरफ से हाेंगी। योगा और नैतिक शिक्षा की कक्षाएं सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य हैं। प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एेसी गतिविधियां जरूरी हैं।

कैंप में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, होम डेकोरेशन, सेल्फ डिफेंस, कराटे, डांस, योगा, मेडिटेशन, स्ट्रेस मैनेजमेंट अादि गतिविधियां की जाएंगी, जिससे वे स्वयं और अपने बच्चों के लिए इन गतिविधियों के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
June 03, 2023

*गृहमंत्री विज की पहलवानों को नसीहत:बोले- विपक्ष के चुंगल से निकलें, उनके राजनीतिक हितों की बलि न चढ़ें रेसलर्स*

*गृहमंत्री विज की पहलवानों को नसीहत:बोले- विपक्ष के चुंगल से निकलें, उनके राजनीतिक हितों की बलि न चढ़ें रेसलर्स*
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने विपक्षी नेताओं के चुंगल से बाहर निकलने की नसीहत दी है। विज ने कहा कि पहलवान हमारे नेशनल हीरो हैं और सारे देश की भावना भी उनके साथ है। कहीं कोई महापंचायत हो, कहीं कोई अखाड़ा जमे, उसमें दिक्कत नहीं है लेकिन खिलाड़ियों को जल्द से जल्द विपक्षी लोगों के चुंगल से बाहर आना चाहिए।

विज ने कहा कि खिलाड़ी आंदोलन करें, ये उनका अधिकार है, लेकिन वह किसी पार्टी के राजनीतिक हित के लिए बलि न चढ़ें। सरकार खिलाड़ियों की सुन रही है। पहलवानों की मांग पर कमेटियां बनाई गई और बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई। बस पहलवानों के कुछ विपक्षी नेताओं के चुंगल में फंस जाने से मामला खराब हो गया। 
विज बोले- मुस्लिम नेताओं के प्रभाव में गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को पूरी तरह सेक्युलर बताने पर विज ने खरी-खरी सुनाई। विज ने कहा कि राहुल गांधी तो देश का नया इतिहास लिखना चाहते हैं। जब एक ही नाम से पार्टी है तो उसी नाम के लिए उसने काम किया आजादी से पहले भी आजादी के बाद भी। अब ये (राहुल गांधी) कुछ अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम नेताओं के प्रभाव के कारण इस प्रकार की बातें कर रहे हैं।
फ्यूज बल्ब कभी रोशनी नहीं कर सकते
कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष के एकजुट होने पर विज ने कहा कि बहुत सारे फ्यूज बल्ब इकट्ठे करके कभी रोशनी नहीं की जा सकती। इनको लोग देख चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो राजनीतिक की नई दशा और दिशा दी है लोग उससे सहमत है। न केवल हमारे देश के लोग, बल्कि विश्व के बड़े-बड़े नेता भी मोदी की तारीफ करते हैं।

कहा- मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बने गांधी
वहीं विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में बयानबाजी पर कहा कि राहुल गांधी हेट इंडिया कैंपेन चल रहे हैं। वो मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बन गए हैं। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को अभी यह नहीं पता कि हिंदुस्तान आजाद हो गया है और यहां की समस्याओं का समाधान करने के लिए हिंदुस्तानियों द्वारा चुनी गई सरकारें हल करती हैं।
आज भी वे (राहुल गांधी) अपना दर्द सुनाने के लिए विदेशों में जाते हैं। आज हम आजाद हैं, हमारी समस्याओं का समाधान विदेशियों ने नहीं करना। राहुल गांधी विदेशों में प्रायोजित कार्यक्रम में जाकर यहां की तकलीफें मिटाते हैं और हिंदुस्तान की इमेज को खराब कर रहे हैं।

मंत्री बनने के बाद से सुन रहा समस्याएं
विज ने कहा कि वह जब से मंत्री बने हैं तभी से लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। जनता दरबार में रात के 2-2 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनी हैं। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी गांव-गांव जाकर जनसंवाद में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। जनसंवाद में भी काफी सारी शिकायतें भी आती हैं, जिनका तुरंत समाधान भी किया जा रहा है।