Breaking

Wednesday, June 21, 2023

June 21, 2023

हरियाणा में कंपनियां वाइन पिलाने की इच्छुक नहीं:कर्मचारियों के अनुशासनहीन होने का डर; नई एक्साइज पॉलिसी में बार खोलने का प्रावधान

हरियाणा में कंपनियां वाइन पिलाने की इच्छुक नहीं:कर्मचारियों के अनुशासनहीन होने का डर; नई एक्साइज पॉलिसी में बार खोलने का प्रावधान
चंडीगढ़ : हरियाणा में बड़े कॉर्पोरेट घराने ऑफिस में कर्मचारियों को बियर-वाइन पिलाने के लिए इच्छुक नहीं है। उन्हें यह डर सता रहा है कि शराब के नशे में वह अनुशासनहीनता कर सकते हैं। इसके साथ ही नशे की हालत में ऑफिस से घर जाना भी उन्हें महंगा पड़ सकता है। सफर के दौरान उनके एक्सीडेंट की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

यही कारण है कि सरकार के कॉर्पोरेट घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को शराब परोसने के लिए एक भी आवेदन नहीं किया गया है।
*सरकार दे रही एल-10 एफ लाइसेंस में सुविधा*

सरकार ने इस व्यवस्था के लिए एल-10 एफ लाइसेंस के तहत, कॉर्पोरेट घरानों को बीयर, वाइन और रेडी-टू-ड्रिंक पेय जैसे कम मात्रा वाले अल्कोहल पेय परोसने की अनुमति दी है। एक्साइज पॉलिसी 2023-24 में 12 जून से लागू यह प्रावधान सुर्खियां बटोर रहा हैं, क्योंकि इसका उद्देश्य महानगरीय कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना था।
*क्या है नियम*

9 मई को स्वीकृत पॉलिसी के तहत कम से कम 5 हजार कर्मचारियों वाले कॉर्पोरेट कार्यालय में शराब रखने और उपभोग करने की अनुमति दी गई है। ऑफिसर परिसर में एक लाख वर्ग फुट का न्यूनतम कवर क्षेत्र होना चाहिए, जो स्व-स्वामित्व या पट्टे पर हो सकता है। अगर कैंटीन या भोजनालय का न्यूनतम क्षेत्र 2,000 वर्ग फुट से कम नहीं है तो यह लाइसेंस की भी अनुमति देता है।अनुदान की प्रक्रिया बार लाइसेंस के समान ही है। आवेदन करने वाली कंपनी को 3 लाख रुपए की सुरक्षा राशि के अलावा 10 लाख रुपए वार्षिक शुल्क का भुगतान करना होगा।
*70% कॉर्पोरेट घराने अयोग्य*

सरकार के इस आकर्षक प्रस्ताव को राज्य की कंपनियों ने कई कारणों से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया कि लाइसेंस के लिए 70 प्रतिशत से अधिक व्यवसायिक घराने अयोग्य हैं, क्योंकि उनमें से अधिकांश कोविड काल के बाद से छोटे स्थानों या सह-कार्यस्थलों में स्थानांतरित हो गए हैं।
*इन बातों ने भी उद्यमियों को डराया*

कॉरपोरेट घरानों के द्वारा कुछ दूसरे कारणों से भी इस प्रस्ताव से दूरी बनाई है। उन्हें डर है कि ऑफिस से कर्मचारी शराब पीकर गाड़ी चलाकर घर जाएगा, इस दौरान रास्ते में किसी दुर्घटना होने की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं। उन्हें यह भी डर है कि यदि वह ऑफिसर में शराब परोसेंगे तो कर्मचारियों को ज्यादा शराब पीने या अनुशासनहीनता करने से कौन रोकेगा।

यह विभिन्न कार्यालय आचरण मुद्दों को बढ़ा सकता है। इसके परिणामस्वरूप न केवल दक्षता कम हो सकती है, बल्कि अनुशासनात्मक मुद्दे भी हो सकते हैं।
June 21, 2023

योग को अपनी दिनचर्या का बनाएं हिस्सा - कंवर पाल

योग को अपनी दिनचर्या का बनाएं हिस्सा - कंवर पाल
जगाधरी- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ बनने का मूल मंत्र है। योग स्वस्थ जीवन जीने की एक पद्धति है। आज की भौतिक भाग-दौड़ को देखते हुए योग का अभ्यास अति आवश्यक है क्योंकि सबसे बड़ा सुख शरीर का स्वस्थ होना है, जिसकी प्राप्ति योग से होती है। यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो आपके पास दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है।

श्री कंवर पाल आज 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को स्क्रीन के माध्यम से लाईव सुना। 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के लिए थीम पर आयोजित किया गया।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कामना की कि योग आपके जीवन का अभिन्न अंग बने तथा स्वस्थ व खुशहाल रहें। उन्होंने कहा कि योग हमें अपनी महान संस्कृति और परम्पराओं से जोडक़र रखता है। उन्होंने कहा योग को अनगिनत लोगों ने अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाया है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इसका प्रचार-प्रसार हो चुका है और उम्मीद है कि इसका फैलाव और ज्यादा होगा।

उन्होंने कहा कि जिस देश का व्यक्ति स्वस्थ होगा वही देश आगे बढ़ेगा। योग एक ऐसी विद्या है जो शरीर को स्वस्थ रखती है और मन को भी संतुलित बनाए रखती है।
June 21, 2023

प्रदेश के गांवों में 1000 योग शालाएं बनकर तैयार, लगभग 1000 योग शिक्षक भर्ती हुए : अनिल विज

प्रदेश के गांवों में 1000 योग शालाएं बनकर तैयार, लगभग 1000 योग शिक्षक भर्ती हुए : अनिल विज
अंबाला - हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि योग ऋषियों-मुनियों की धरोहर है। प्राचीन समय से ही योग की महत्वत्ता रही है। योग हिन्दुस्तान की विधा है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से इस विधा को विश्व के कई देशों ने स्वीकार किया है। हमारा सौभाग्य है कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज शाम को यूएनओ के सेंटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकन लोगों के साथ योग करेंगे जोकि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है।
आयुष मंत्री आज प्रात: अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि हजारों योग साधकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। आयुष मंत्री अनिल विज ने प्रोटोकोल के तहत उपस्थित प्रतिभागियों के साथ योग की विभिन्न क्रियाएं की। उन्होंने योग आयोग की ओर से “पुस्तक योगमय हरियाणा, योग सामान्य अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल मासिक पत्रिका तथा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी” सोविनियर का भी विमोचन किया।
इस वर्ष थीम “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” यानि सारा विश्व हमारा परिवार है : आयुष मंत्री अनिल विज

आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर इस साल का थीम “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” यानि सारा विश्व हमारा परिवार है। हर घर आंगन योग के माध्यम से घर-घर तक योग को पहुंचाते हुए इससे जोड़ना है। हम योग के माध्यम से विश्व को एक सोच पर लाने के लिए कामयाब हो सकते हैं।
प्रदेश में 6500 योगशालाएं खोलने का संकल्प, एक हजार तैयार : मंत्री अनिल विज

आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के 6500 गांवों में योगशालाएं खोलने का संकल्प लिया है, 1000 योग शालाएं बनकर तैयार भी हो चुकी है और लगभग एक हजार योग शिक्षक भी भर्ती कर लिए गए हैं। आयुर्वेद और योग को बढ़ावा मिले इसके लिए कुरूक्षेत्र में 100 एकड़ भूमि में आयुष यूनिवर्सिटी स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें आयुर्वेद से जुड़ी पांचो विदाओं आयुर्वेदा, योग, सिद्धा, यूनानी, होम्योपैथी के बारे में विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे और इसकी सम्पूर्ण जानकारी हासिल करेंगे। आयुष यूनिवर्सिटी हरियाणा में विश्व की पहली यूनिवर्सिटी है। आज योग के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। आयुष को बढ़ावा मिले इसके लिए पंचकूला में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सालय बनाया जा रहा है जिसकी बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। एम्स के बराबर यह चिकित्सालय होगा और इसमें 200 बैड की सुविधा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य किया जा रहा है : अनिल विज

हरियाणा में भी योग को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य करने के लिए कहा है और निजी स्कूलों को भी इसे करने बारे आह्वान किया है। उनका मानना है कि हरियाणा प्रदेश देश का ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर योग को पाठयक्रम में शामिल करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग की भी स्थापना की गई है। योग आयोग के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों योग अयोग द्वारा 75 हजार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत कार्यक्रम किए गये थे जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य ने भाग लेते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया है।
योग मानस ऐप को लांच किया : अनिल विज

आयुष मंत्री ने इस मौके पर योग मानस एप भी लांच किया गया है। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से योग शालाओं में योग के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। योगशाला में कितने योग शिक्षकों ने रजिस्टर्ड करवाया है और वे कितने समय योग से जुड़ी क्रियाएं करवाते हैं। सारी सम्पूर्ण जानकारी डैस्कबोर्ड पर देखी जा सकती है।
अंबाला में कई योगशालाएं : विज

आयुष मंत्री ने कहा कि अंबाला में 8-9 बड़ी योगशालाएं बनाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला छावनी में सुभाष पार्क के नजदीक जो योगशाला स्थापित है उसका योग आयोग द्वारा जायजा लिया गया था और उन्होंने इस योगशाला को सुंदर एवं आकर्षक बताया है और कहा है कि इसी तर्ज पर प्रदेश में अन्य योगशालाएं बनें।
June 21, 2023

प्रधानमंत्री की पहल से विश्व के कोने-कोने में पहुंचा योग - डॉ बनवारी लाल

प्रधानमंत्री की पहल से विश्व के कोने-कोने में पहुंचा योग - डॉ बनवारी लाल
चण्डीगढ़ - 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला महेंद्रगढ़ योग के रंग में रंगा नजर आया जब एक साथ एक समय पर ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक नागरिकों ने यौगिक क्रियाएं की।

हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ0 बनवारी लाल आज जिला महेंद्रगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। योगा प्रोटोकोल से पहले नागरिकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा।

हरियाणा उदय व राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत ‘हर आंगन योग’ के लक्ष्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉ बनवारी लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ की यात्रा को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ हो इसके लिए सरकार लगातार व्यायामशालाएं खोल रही है।
 
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की प्राचीन पद्धति को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता दिलवाकर देश का सम्मान बढ़ाया है।
June 21, 2023

योग हमारी सांस्कृतिक विधा, दुनिया में सुख शांति और जीने की कला के साथ संतुलित जीवन जीने के लिए योग प्रमुख माध्यम: श्री जगत प्रकाश नड्डा

योग हमारी सांस्कृतिक विधा, दुनिया में सुख शांति और जीने की कला के साथ संतुलित जीवन जीने के लिए योग प्रमुख माध्यम: श्री जगत प्रकाश नड्डा
चंडीगढ़  - गुरुग्राम जिला में आज 'हर घर आंगन योग' थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया गया। सैक्टर-38 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित योग दिवस समारोह में राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व योगाभ्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भिवानी -महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी उपस्थित रहे।
समारोह में जेपी नड्डा ने जिले वासियों के साथ योगाभ्यास करते हुए अन्य लोगों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कहा 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, जिसको रिकॉर्ड मार्जिन के साथ सभी देशों ने समर्थन दिया था और तब से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की परंपरा है। यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज दुनिया के 192 देश योग कार्यक्रम कर रहे हैं, दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है। उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति के साथ जुड़ी ऐसी विधा है जो हमारे मन, आत्मा, बुद्धि और शरीर को जोड़ता है। यह विधा दुनिया को सुख शांति से जीने की कला सिखाती है और किस तरीके से एक सुखद जीवन जिया जाए, एक  बैलेंस जिंदगी के साथ जीने का तरीका भी बताती है। योग मन को शांत और शरीर को स्वस्थ रखता है।
श्री नड्डा ने योग को वैश्विक स्तर की पहचान दिलाने व इसके प्रचार व प्रसार का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है, जो बताता है कि इससे जीवन में कितना बदलाव आता है। जीवन सुखद और स्वस्थ रहता है। लोगों को योग में अपने आप को शामिल करना चाहिए। योग को जीवन का हिस्सा बनाकर जीना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा न्यूयॉर्क में दिए गए योग दिवस संदेश व पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संदेश का भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। डीसी निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हरियाणा खेल विभाग द्वारा कन्हई गांव में योग के लिए स्वीकृत खेल नर्सरी के बच्चों ने भी विभिन्न योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया।
June 21, 2023

योग केवल एक दिन ही नहीं, इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं : दुष्यंत चौटाला

योग केवल एक दिन ही नहीं, इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं : दुष्यंत चौटाला
 चंडीगढ़ - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिकों से योग करने का आह्वान करते हुए कहा कि योग को केवल योग-दिवस के दिन ही नही बल्कि इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। हम सभी प्रण लें कि योग को जीवनशैली के सुधार एवं मन की एकाग्रता के लिए इसे अपनाते हुए आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
 
 डिप्टी सीएम आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि योग साधकों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद थे।
 श्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि वर्ष 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज के लाइव प्रसारण संदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में दूरगामी एवं जटिल स्थानों पर भी योग को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने मानसिक संतुलन के लिए योग को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि आज दुनिया भर के करीब 177 देशों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय योग पद्धति को विश्व भर में अपनाया गया है। वर्तमान में अत्यधिक तनाव के मामलों में दुनिया भर में सुझाव दिया जाता है कि कैसे योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर इससे बचा जा सकता है।
 
इससे पूर्व , उपमुख्यमंत्री ने हजारों लोगों के साथ योग आसनों का अभ्यास भी  किया।
 
प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने भी अपने संबोधन में योग की महता पर प्रकाश डालते हुए आयोजकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग द्वारा ही मन व शरीर को एकाग्र कर सकते हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला सहित अन्य सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए योग दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
June 21, 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता देने के बाद इस वर्ष किया "वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग" - मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता देने के बाद इस वर्ष किया "वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग" - मुख्यमंत्री
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा है कि योग हमारे जीवन को तनावमुक्त करने का एक साधन है। राज्य में स्कूली पाठ्यक्रम में योग को शामिल किया गया है ताकि स्कूली जीवन से ही योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे तो सही मायने में हम स्वामी दयानन्द सरस्वती के  सत्यार्थ प्रकाश में दिए गए वाक्य ' स्वस्थ शरीर में  स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है' को सही मायने में चरितार्थ कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योग साधकों और विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत योग: कर्मसु कौशलम् से प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि योग विधि बहुत से रोगों में औषधि का काम करती है इसलिए हमें नित्य प्रति योग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पारित करवाकर अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करवाई और इस वर्ष उन्होंने योग को विश्व के लिए "वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग" को शीर्ष वाक्य देकर जी-20 समूह  के देशों को भी मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया है।
योग को बढ़ावा देने के लिए सभी करें प्रयत्न

मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि योग को बढ़ावा देने के लिए सभी मिलजुलकर प्रयत्न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी योग साधकों का ये दायित्व बनता है कि हम हर व्यक्ति तक पहुंचकर सभी को योग के प्रति प्रेरित करें ताकि हमारा हर घर आंगन योग का सपना साकार हो और हमारा प्रदेश और देश स्वस्थ हो।
मेरे जीवन का हिस्सा है योग: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग मेरे जीवन का हिस्सा है। मैं स्वयं रोज लगभग 45 मिनट योग और व्यायाम करता हॅूं। योग करने से व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसलिए सभी को नित्य प्रति योग करने का क्रम अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति तनाव मुक्त हो जाता है और इससे शरीर स्वस्थ रहता है तथा जीवन में आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि हम योग करेंगे तो परिणाम अच्छे दे पाएंगे और शरीर तरोताजा रहेगा। उन्होंने योग के प्रकारों का भी अपने सम्बोधन में जिक्र किया।

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया और साथ-साथ विभिन्न योगों के लाभ भी बताए।

तुलसी पौधा, श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर किया सम्मानित

आयुष विभाग के महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त डॉ. साकेत कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए तुलसी पौधा और श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री महिपाल ढांडा,  श्री प्रमोद विज, मेयर श्रीमती अवनीत कौर, उपायुक्त श्री वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत शेखावत एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में योग करने आये गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
June 21, 2023

हरियाणा पुलिस ने 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग शिविर का आयोजन

हरियाणा पुलिस ने 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग शिविर का आयोजन

डीजीपी सहित शीर्ष अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योग आसनों का अभ्यास
चंडीगढ़ - हरियाणा पुलिस द्वारा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन, पंचकूला के प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ योग आसनों का अभ्यास किया।

 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से प्रदेशवासियों के नाम अपना संदेश दिया, जिसका लाइव प्रसारण योग साधकों ने सुना। इसके उपरांत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से देशवासियों और दुनियाभर में फैले योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना शुभ संदेश दिया। पीएम के संदेश का भी लाइव प्रसारण योग साधकों ने सुना।

कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के तत्वावधान में किया गया जिसमें प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में शीर्ष अधिकारियों सहित कर्मियों ने सहभागिता की।  

इस अवसर पर डीजीपी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण दिवस पिछले 9 वर्षों से आज ही के दिन निरंतर पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है।

करीब डेढ़ घंटे तक चले इस योग शिविर में डीजीपी श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित एडीजीपी लाॅ एंड आर्डर हरियाणा श्रीमती ममता सिंह, आईजीपी श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों, एआईजी श्री कमलदीप गोयल, पुलिस उपायुक्त लाॅ एंड आर्डर पंचकुला श्रीमती निकिता खट्टर, एसीपी क्राइम श्री अरविंद कम्बोज, एसीपी हेडक्वाटर श्री सुरेन्द्र सिंह सहित सैंकडो पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग आसनों का अभ्यास किया।  

 योग प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित अन्य सभी योगासन करवाए और बताया कि किस प्रकार सभी योग एवं प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं।
June 21, 2023

सोनीपत भाजपा रैली में जींद विधायक की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने लगाई मोहर

सोनीपत भाजपा रैली में जींद विधायक की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने लगाई मोहर
रिंग रोड बनने से जींद शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति : डा. मिड्ढा

जींद : (संजय तिरंगाधारी ) भाजपा द्वारा सोनीपत में आयोजित की गई गौरवशाली भारत रैली में जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा की जींद के लिए रिंग रोड की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमंत्री नितिन गडकरी ने मोहर लगा दी है। रैली में केंद्रीय मंत्री ने मंच से घोषणा की कि जींद विधानसभा में प्रस्तावित जींद बाईपास नरवाना रोड से रोहतक रोड वाया जुलानी, ईक्कस के लिए रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे जींद के विकास को चार चांद लगने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिख कर मांग की थी कि जींद विधानसभा क्षेत्र में जींद बाईपास नरवाना रोड से रोहतक रोड वाया जुलानी, ईक्कस शहर के रिंग रोड का निर्माण करवाया जाए। रोहतक रोड से नरवाना रोड तक एनएचएआई द्वारा निर्मित किया गया है तथा पंजाब, कैथल, नरवाना, टोहाना, फतेहाबाद से आने वाले वाहन जींद शहर से होकर गुजरते हैं। जिससे शहर पर वाहनों का दबाव बढ गया है। इसलिए जींद वासियों के हित को देखते हुए जींद के रिंग रोड का निर्माण किया जाए। इसके अलावा विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायक ने इस मांग को जोर-शोर से उठाया था।
*रिंग रोड दस गांवों की सीमा को करेगा टच*

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमंत्री नितिन गडकरी ने उनकी इस मांग को पूरा कर दिया है। नरवाना रोड से शुरू होने वाला रिंग रोड शहर के साथ लगते जुलानी, राजपुरा, ईक्कस, किनाना समेत करीब 10 गांवों की सीमा को टच करेगा। इस रिंग रोड के बनने से वाहनों के बाहर से निकलने से शहर में जाम से मुक्ति मिलेगी। कैथल रोड, बरवाला, हांसी रोड, भिवानी रोड, रोहतक रोड तक सभी मार्ग शहर से बाहर ही आपस में जुड़ जाएंगे। एक मार्ग से दूसरे मार्ग में जाने के लिए वाहनों को शहर में दाखिल होने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। जींद के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
रिंग रोड बनने से जींद शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति : डा. मिड्ढा

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि रिंग रोड की डीपीआर तैयार है और इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमंत्री नितिन गडकरी को भेज दिया गया है। रिंग रोड बनने के बाद पटियाला चौक, सब्जी मंडी, रानी तालाब आदि पर जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। क्योंकि हांसी, बरवाला, भिवानी रोड की तरफ जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड से ही गुजर जाएंगे। उन्हें शहर में एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार अंत्योदय की योजना पर काम कर रही है। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार का एक ही मकसद है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिले। जिसका सार्थक परिणाम प्रदेश में सबको नजर आने लगा है। मनोहर लाल सरकार ने किसानों और मजदूरों की भलाई के अनेक कार्य किए हैं। प्रदेश सरकार ने एमएसपी पर सबसे ज्यादा फसलें खरीदकर किसानों को सहारा दिया है। आम जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है तथा युवाओं को नौकरी बिना खर्चे व पर्ची नौकरियां मिली हैं। प्रदेश के सभी जिलों का एक समान विकास करवाया गया है। अब शहर में रिंग रोड बनने से जींद के विकास की गति का पहिया पहले से भी तेज घूमेगा।
June 21, 2023

*गांव के शराब ठेके को बंद करवाने के लिए डीसी की गाड़ी के सामने खड़ी हो महिलाओं ने बताई परेशानियां*

*गांव के शराब ठेके को बंद करवाने के लिए डीसी की गाड़ी के सामने खड़ी हो महिलाओं ने बताई* परेशानियां
गांव के शराब ठेके को बंद करवाने के लिए डीसी की गाड़ी के सामने खड़ी हो महिलाओं ने बताई परेशानियां।
खुला दरबार : डीसी ने 51 समस्याएं सुन ज्यादातर का मौके पर किया निपटारा

एससी बस्ती के बीच चल रहे शराब के ठेके को बंद नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को गांव पाली की महिलाएं डीसी की गाड़ी के आगे खड़ी हो गई। डीसी ने वहां उपस्थित महिला व पुरुषों की समस्या को जाना और शीघ्र नियमानुसार ठेका हटाने की कार्रवाई के आदेश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एससी के बीच चल रहे शराब के ठेके को बंद करने के लिए ग्राम सरपंच देशराज सिंह की अध्यक्षता में 19 दिसंबर को बैठक बुलाई गई थी।

जिसमें एससी बस्ती के बीच चल रहे ठेके को बंद करवाने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव की कॉपी संबंधित अधिकारियों को कई बार दी गई, लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से बीडीपीओ को कई बार शिकायत देकर ठेका बंद करने की मांग की गई। जिसमें पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव का हवाला भी दिया गया, परंतु ठेका बंद करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आबकारी व कराधान को भी इस बारे पत्र भेजा गया, परंतु ठेका बंद करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए।

महेंद्रगढ़ डीसी मोनिका गुप्ता ने मंगलवार प्रशासनिक भवन में 51 लोगों की समस्याएं सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया गया। कुछ समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। शिकायतों के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे, ताकि अविलंब समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत का मौका मुआयना करने के बाद उसकी रिपोर्ट मुझे भिजवाना सुनिश्चित करें।

बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में डीसी की तरफ से कैंप लगा कर जनसमस्याएं सुनी जाती हैं। प्रशासन व सरकार का इसके पीछे उद्देश्य मुख्य रूप से यहां के लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए नारनौल न जाना पड़े। मंगलवार डीसी मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय पहुंची। यहां उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा के संबंध में आई शिकायतों पर कृषि विभाग व कानूनगो से शिकायतकर्ताओं से मिलकर उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए कहा, ताकि आमजन को परेशानी न हो।

इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार, नायब तहसीलदार दयाचंद, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, डीसी रीडर नवल व परिवाद लिपिक रामपाल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
June 21, 2023

*नए परिचालकों की तैनाती से दिल्ली-चंडीगढ़ व राजस्थान सहित बहाल होंगे 45 लोकल रूट, 70 गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा*

*नए परिचालकों की तैनाती से दिल्ली-चंडीगढ़ व राजस्थान सहित बहाल होंगे 45 लोकल रूट, 70 गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा*
नए परिचालकों की तैनाती से दिल्ली-चंडीगढ़ व राजस्थान सहित बहाल होंगे 45 लोकल रूट, 70 गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा|
18 दिन की हड़ताल में 270 चालक- परिचालकों को बसें थमाई थी
सिरसा जिले के रोडवेज डिपो में जल्द 63 परिचालकों की तैनात हो जाएंगे, हालही में 39 ने कार्यभार भी संभाल लिया है। जिनकी भर्ती मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि वर्ष 2018 की हड़ताल दौरान बसें चलाने में सहयोग की प्राथमिकता के आधार पर की है। अब दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान- पंजाब सहित 45 लोकल रूट बहाल हो सकेंगे। इसी सप्ताह से 70 गांवों के यात्रियों व छात्र- छात्राओं को बस सुविधा की उम्मीद जगी है। डिपो में 63 कंडक्टरों की कमी के कारण कई रूट बंद थे। जीएम शेर सिंह के मार्फत परिचालकों की डिमांड मुख्यालय को गई।

जिस पर विभाग ने संज्ञान लिया है। दो दिन में डिपो को निगम से 39 परिचालक मिल चुके हैं। जैसे- जैसे नए कंडक्टर आएंगे, उसके साथ ही पिछले दिनों लागू दो घंटे तक ओवरटाइम का सिलसिला समाप्त हो जाएगा। जो भी हो मगर नए परिचालकों की तैनाती से बस सेवाओं में इजाफा होगा। सिरसा। रोडवेज बस में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती परिचालक टिकट काटते हुए। ^हरियाणा कौशल रोजगार निगम से 63 कंडक्टरों की स्वीकृति आई है, जिनमें 39 की ज्वाइनिंग हो चुकी है। 18 दिन की हड़ताल में जिन परिचालकों ने बसें चलाई थी, उनको प्राथमिकता के आधार पर लिया है।

जैसे- जैसे नए परिचालक आएंगे, उससे 45 बसों के रूट बहाल हो जाएंगे।'' -संतलाल शर्मा, डीआई रोडवेज डिपो सिरसा। प्रदेश में 720 प्राइवेट बसें चलाने के विरोध में वर्ष 2018 के दौरान रोडवेज चालक- परिचालक 18 दिन हड़ताल पर रहे थे। जिसमें 36 इंस्पेक्टर भी शामिल थे। ऐसे में बसों का पहिया थम गया था।

कर्मचारी जिद पर अड़े थे और काम पर लौटने को तैयार न थे। सरकार ने डिपो जीएम को आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट 1 के तहत चालक- परिचालक रखने के निर्देश दिए थे। 270 चालक- परिचालकों को बसें थमाई थी। जिनमें परिचालकों ने एक से 7 दिनों तक बसों में टिकटें काटी थी। अब डिपो में 63 कंडक्टर कम थे, इसलिए एचकेआरएन के तहत परिचालकों के ज्वाइनिंग लेटर आए हैं।
June 21, 2023

*अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस आज:पानीपत में CM मनोहर लाल लगाएंगे आसन; धारा 144 लागू, दो एरिया रेन जोन घोषित*

*अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस आज:पानीपत में CM मनोहर लाल लगाएंगे आसन; धारा 144 लागू, दो एरिया रेन जोन घोषित*
पानीपत में CM मनोहर लाल लगाएंगे आसन; धारा 144 लागू, दो एरिया रेन जोन घोषित|
सीएम मनोहर लाल योग करते हुए (फाइल फोटो)।
आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है। हरियाणा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में आयोजित किया जा रहा है। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। जिसके लिए वे मंगलवार को पानीपत पहुंच गए हैं। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस दिन हरियाणा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में हो रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संबोधन भी लाइव दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम बेहद भव्य होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य भी उपस्थित रहेंगे।

जिले में धारा 144 लागू
पानीपत में जिलाधीश वीरेंद्र कुमार दहिया ने 21 जून बुधवार को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।

पानीपत में जिलाधीश वीरेंद्र कुमार दहिया ने 21 जून बुधवार को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।

20 व 21 जून को अस्थाई तौर पर रैड जोन घोषित किया
आदेशानुसार पानीपत में जहां-जहां मुख्यमंत्री का आगमन रहेगा उसके एक किलोमीटर के दायरे के अंदर 20 व 21 जून को अस्थाई तौर पर रैड जोन घोषित किया गया है। आदेश के तहत किसी भी प्रकार के मानव रहित उडऩे वाले वाहन (ड्रोन इत्यादि) उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई पुरुष या महिला दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, June 20, 2023

June 20, 2023

केंद्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री ने आज सांय अम्बाला ग्रीनफील्ड 6 लेन रिंगरोड परियोजना का शिलान्यास किया

केंद्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री ने आज सांय अम्बाला ग्रीनफील्ड 6 लेन रिंगरोड परियोजना का शिलान्यास किया
चंडीगढ़ : केंद्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री ने आज सांय अम्बाला ग्रीनफील्ड 6 लेन रिंगरोड परियोजना का शिलान्यास किया और अम्बाला से साहा तक 4 लेन एनएच-444ए का लोकार्पण किया। इसकी कुल लम्बाई 38 किलोमीटर, कुल लागत 1255 करोड़ रूपए हैं। इस अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं अनुसंधान आयुष मंत्री श्री अनिल विज, शाहबाद के विधायक रामकरण, एनएचएआई के सदस्य मनोज कुमार, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा आदि भी उपस्थित रहें।
सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री ने इस मौके पर प्रदेश के एनएच पर 290 ब्लैक स्पोट तुरन्त सुधारने के आदेश सम्बधिंत अधिकारियों को दिए हैं और कहा कि इस कार्य पर जितनी भी राशि खर्च होगी वह उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा। इस दौरान उन्होनें प्रदेश में रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे उपरगामी मार्ग के लिए अतिरिक्त 300 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। इसके साथ-साथ उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मांग को स्वीकार करते हुए शाहबाद, रादौर, सहारनपुर मार्ग के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के सैके्र ट्ररी को सीआरएफ से सम्बध्ंिात मंजूरी के दृष्टिगत प्रोपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिए, ताकि इस मांग को भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सकें।
इस अवसर पर श्री गडक़री ने कहा कि स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज उनसे इस रिंग रोड के निर्माण और अम्बाला साहा रोड को 4 लेन बनाने की मांग को लेकर मिले थे और उन्होंने इसे तुरन्त मंजूर कर अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि इन मार्गो के बनने से यातायात सुगम होगा तथा ट्रैफ्रिक की समस्या से निजात मिलेगी और अपने गतंव्य स्थानों तक जाने में लोगों का समय भी बचेगा। उन्होंने कहा कि देश में इफ्राच्ट्रक्चर रोड कनेक्टीविटी बढ़ाने के कार्य किए जा रहें हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक के राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सफर भी कम होगा और समय की बचत होगी। इस दौरान नितिन गडकरी ने अम्बाला लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रत्नलाल कटारिया को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके साथ बिताए गए पलों को भी याद किया।
आज हरियाणा के लिए गौरव का पल है कि आज प्रदेश में अनेकों ऐसे प्रोजेक्टों की नींव रखी गई है या उनका शुभारम्भ किया गया - डिप्टी सीएम

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा के लिए गौरव का पल है कि आज प्रदेश में अनेकों ऐसे प्रौजेक्टों की नींव रखी गई है या उनका शुभारम्भ किया गया है, जिससे प्रदेश में नई दिशा और दशा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से पानीपत तक 11 फलाईओवर बने है , जिनका आज लोकार्पण हुआ हैं। उन्होंने कहा कि आज सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री ने हरियाणा राज्य में रूपए 3835 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से पानीपत तक 8 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाईओवर का लोकार्पण (एनएच-44, कुल लम्बाई-24 किलोमीटर, कुल लागत 890 करोड़ रुपए) किया तथा ग्राम कुटैल (करनाल) में आयोजित कार्यक्रम में करनाल ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास (कुल लम्बाई-35 किलोमीटर, कुल लागत 1690 करोड़ रुपए) किया। इसी प्रकार ग्राम मोहड़ा, एनएच-44 पर आयोजित कार्यक्रम में अम्बाला ग्रीनफील्ड 6 लेन रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास किया व अम्बाला से साहा तक 4 लेन एनएच-444ए का लोकार्पण किया। इसकी कुल लम्बाई 38 किलोमीटर, कुल लागत 1255 करोड़ रुपए हैं। इनके बनने से लोगों को टै्रफिक से निजात मिलेगी और उनका सफर भी सुहावना होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के सामने 290 ब्लैक स्पॉट को ठीक करवाने और शाहबाद, रादौर, सहारनपुर मार्ग को एनएचएआई से टेकओवर करने या सीआरएफ से मंजूरी देने का अनुरोध किया।
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री ने सारे देश में सडक़ों का जाल बिछा दिया - विज

इस अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, शाहबाद के विधायक रामकरण काला सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज बड़ा ही ऐतिहासिक दिन है। क्यंोकि आज विकसित अम्बाला का इतिहास रचा जा रहा हैं। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री ने सारे देश में सडक़ों का जाल बिछा दिया हैं। उन्होनें कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जोनकेंडी ने कहा कि अमेरिका की सडक़ें अच्छी है इसलिए अमेरिका अमीर हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की प्रगति और स्मृद्धि इस बात पर निर्भर करती है कि उस देश की सडक़े कैसी हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हमारे देश में 91 हजार 287 किलोमीटर सडक़े थी, जिन्हें श्री गडक़री ने 1 लाख 45 हजार किलोमीटर कर दिया गया हैं। इसी प्रकार हरियाणा प्रदेश में आजादी से लेकर 2014 तक एनएच की लम्बाई 2050 किलोमीटर थी, जिन्हें गडक़री ने 3391 किलोमीटर कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला रिंग रोड परियोजना के तहत लगभग 40 किलोमीटर इसे बनाया जाएगा। प्रथम चरण के तहत कार्य शुरू हो चुका हैं। यह रिंग रोड चण्डीगढ़ रोड से जुड़ेगा और पंजोखरा साहिब जोकि तीर्थ स्थान हैं वहां से होते हुए अम्बाला साहा राजमार्ग से खुड्डा कलां से होते हुए इसी स्थान से शाहपुर होते हुए बलाना हिसार रोड के साथ जुड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को सहारनपुर से चण्डीगढ़ या हिसार जाना हो तो उसके लिए यह रिंग रोड बॉयपास का काम करेगा। यह सडक़ अम्बाला पौंटा साहिब मार्ग से भी जुड़ेगी, जिसका वर्क अलॉट भी कर दिया गया है।
परियोजना में औद्योगिक अपशिष्ट जैसे फ्लाई ऐश और प्लास्टिक कचरे का उपयोग कर वर्षा जल संचयन प्रणाली विकसित की गई हैं।

बॉक्स : इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडक़री व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधायक राम करन काला को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह के तौर पर हनुमान जी की प्रतिमा देकर उनका भव्य अभिन्नदन किया।  इस अवसर पर एनएचएआई के सदस्य मनोज कुमार ने एनएचएआई की ओर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बॉक्स:- केन्द्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहें हैं। इस अवधि में इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बेहतर हुआ हैं। वर्ष 2014 से रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे बजट आंबटन में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। हाइवे निर्माण की गति औसतन 37 किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई हैं। लगभग 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सडक़े बनी है तथा राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के तहत 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग एनडब्ल्यू घोषित किया गया हैं। वन्दे भारत ट्रेन चलाई गई तथा मैट्रो का विस्तार भी किया गया हैं।

बॉक्स:- इस अवसर पर आईजी सिवास कविराज, उपायुक्त डॉ0 शालीन, एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, एनएचएआई के प्रौजैक्ट डायरेक्टर आशीम बंसल, पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र सुरेन्द्र भौरिया, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, मण्डल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान किरणपाल चौहान, मंडल प्रधान अजय पराशर, पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा, पूर्व भाजपा जिला प्रधान जगमोहन लाल कुमार, भाजपा पदाधिकारी सुरेन्द्र तिवारी, बीएस बिन्द्रा, बिजेन्द्र चौहान, श्याम अरोड़ा, अजय बवेजा, आशीष गुलाटी, नीलम शर्मा, ओम सहगल, बलकेश वत्स, अभिकांत वत्स, रमेश पाल नोहनी, जसविन्द्र जस्सी, सुधीर शर्मा, अरूणभान, रवि चौधरी, ललित चौधरी, रवि सहगल, सुरजीत सौंडा, दलबीर सिंह पुनिया, सतपाल ढल, सहित एनएचएआई के पदाधिकारीगण और कार्यकत्र्ता मौजूद रहें।
June 20, 2023

मुख्यमंत्री की संतों से समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने की अपील का असर

मुख्यमंत्री की संतों से समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने की अपील का असर
चण्डीगढ़- हरियाणा सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जून, 2023 को ‘नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (इंटरनेशनल डे अंगेस्ट ड्रग अबयूज एंड ईलीसीट ट्रैफिकिंग) मनाया जा रहा है। पंचकूला में आयोजित इस संत सम्मेलन में संत महात्मा  युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के विरुद्ध संदेश देंगे।

उल्लेखनीय है कि 5 मई, 2023 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर  संत महात्माओं से समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए सरकार का सहयोग करने की अपील की थी और इसी कड़ी में पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में ‘नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज जी अगुवाई में होगा।

मुख्यमंत्री कहते हैं कि आदिकाल से ही संत महापुरुषों ने सदैव सामाजिक बुराइयों के खिलाफ  जन- जन को जागरूक करने का काम किया है। समाज संत महापुरुषों के विचारों और शिक्षाओं को मानते हुए सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में सदैव सहयोग देता आ रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री ने संत महापुरुषों का जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान में राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया था।

नशा मुक्ति के लिए हरियाणा सरकार नशा तस्करों पर कर रही सख़्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार नशा तस्करों पर सख़्त कार्रवाई कर रही है। इसके लिए सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है। जिला, रेंज और राज्य स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सैल्स बनाए हैं और हरियाणा में 5 हजार से अधिक गिरफ्तारियां की गई है।

दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने हेतु मोबाइल ऐप 'साथी' बनाया है। आपराधिक गतिविधियों के डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर हॉक विकसित किया है तथा पंचकूला में अन्तर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। नशा मुक्ति व पुनर्वास हेतु प्रदेश में 52 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। सरकारी मेडिकल कालेजों में भी नशा मुक्ति वार्ड खोले गए हैं और 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं।

इसके अलावा, राज्य सरकार सरकार जन जागृति के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसके लिए ग्राम से राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया है। टोल फ्री एंटी - ड्रग हेल्पलाइन नंबर 9050891508 शुरू किया गया है, जिस पर नागरिक सूचनाएं दे सकते हैं। ऐसी सूचनाओं को गोपनीय रखा जायेगा। प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने के लिए कार्यक्रम 'धाकड़' भी चलाया जा रहा है।
June 20, 2023

*गडकरी ने 6 लेन रिंग रोड का शिलान्यास किया:बोले- हरियाणा की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी, बायोफ्यूल इस्तेमाल बढ़े तो पेट्रोल 15 रुपए लीटर होगा*

*गडकरी ने 6 लेन रिंग रोड का शिलान्यास किया:बोले- हरियाणा की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी, बायोफ्यूल इस्तेमाल बढ़े तो पेट्रोल 15 रुपए लीटर होगा*
करनाल में रिंग रोड प्रोजेक्ट के शिलान्यास के दौरान जायजा लेते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को करनाल में ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट की शुरूआत का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उनकी टीम 100 रोड प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दिसंबर 2024 तक हरियाणा की सड़कें अमेरिका जैसी बन जाएंगी।

गडकरी ने कहा कि पानीपत में इंडियन ऑयल की तरफ से बायो फ्यूल बनाने का काम शुरू हो गया है। इसका 2% फ्यूल जहाज में इस्तेमाल होगा। हमारी कोशिश है कि बायो फ्यूल को इतना बढ़ावा दिया जाए कि पेट्रोल की जरूरत ही न पड़े। तभी हम पेट्रोल के रेट 15 रुपए प्रति लीटर कर पाएंगे।

किसान बायो ईंधन वाली फसलें उगाएं
गडकरी ने कहा कि हम ईंधन का विकल्प खोज रहे हैं। मोदी सरकार किसानों को अन्नदाता से ऊर्जादाता बनाना चाहती है। हम अभी 16 हजार करोड़ का ईंधन इंपोर्ट करते हैं। हम चाहते हैं कि किसान इस तरह की फसल उगाएं, जिससे बायो ईंधन तैयार किया जाए। केंद्र इस पर काम कर रहा है कि मक्का और चावल से एथेनॉल बने। असम में एक बड़ी रिफाइनरी बनी है। जहां बांस से बायो फ्यूल बनता है। कंपनियां अब ऐसे वाहन तैयार कर रही हैं, जो बायो फ्यूल पर चलेंगी।
करनाल पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री गडकरी का स्वागत करते CM मनोहर लाल।
पानी से हाईड्रोजन निकाल ऊर्जा बनाने की योजना पर काम
हम पानी से हाइड्रोजन निकालकर उसे भी ऊर्जा के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रहे हैं। एथेनॉल से जनरेटर चलाए जाएंगे तो बिजली भी सस्ती मिलेगी।

मैं भी किसान, 3 चीनी मिल चलाता हूं
गडकरी ने कहा कि मैं भी किसान हूं, अपने क्षेत्र में 3 चीनी मिल चलाता हूं। किसानों के लिए काम करता हूं। हरियाणा में चावल की खेती होती है, यहां से चावल निर्यात होता है। मैं किसानों की चिंता समझता हूं। किसानों का कल्याण कैसे हो, इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। मजदूर व गांव का कल्याण कैसे हो, इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।

हरियाणा में रोड के ये प्रोजेक्ट चल रहे
गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय हरियाणा में 100 प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है। जिनमें से 2200 किलोमीटर की 47 हजार करोड़ रुपए की 51 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।

830 किलोमीटर की 35 हजार करोड़ रुपए की 30 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।

756 किलोमीटर की 20,000 करोड़ रुपए की 19 अन्य परियोजनाएं हैं, जिनमें 14 परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कुछ काम टेंडर प्रक्रिया में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि दिसंबर 2024 तक हरियाणा में 2 लाख करोड़ रुपए के परियोजनाओं पर कार्य होगा।

रिंग रोड के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री गडकरी, CM मनोहर लाल, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और अन्य।
झगड़े निपटाकर हरियाणा को उसके हिस्से का दिलाया पानी
उन्होंने कहा कि जब उनके पास जल संसाधन मंत्री का कार्यभार था, तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हक में मांग की थी कि हमें किसानों को फसलों के सही दाम देने हैं और खेत को पानी भी देना है।
उस समय की तस्वीर यह थी कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के पानी के झगड़े 40 साल से चले आ रहे थे। गडकरी ने कहा कि उसमें से अधिकांश झगड़ों का निपटारा करने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल के प्रोजेक्ट क्लियर किए, ताकि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल सके।

सीएम ने किया जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर
मंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार सुबह ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से जन शताब्दी एक्सप्रेस में सोनीपत पहुंचे थे। रास्ते में वह करनाल रेलवे स्टेशन पर रुके। उन्होंने कहा कि ट्रेन में सफर करने पर बहुत अच्छा आनंद आ रहा है। मैं समझता हूं की इससे सरल इससे सुगम और इससे आरामदायक और कोई ऐसा सफर नहीं होता।

सड़क और हवाई मार्ग से अच्छा रेल मार्ग है। सफर के दौरान लोगों से बात करने का और फोन सुनने का टाइम मिल जाता है। ट्रेनों में सफर करने का उनका पुराना अनुभव है। आज जन शताब्दी ट्रेन में सफर करने पर उन्हें अच्छा अनुभव मिला है।

करनाल में बनने वाली रिंग रोड के बारे में जानकारी लेते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।
जानिए उस प्रोजेक्ट के बारे में, जिसका गडकरी ने शिलान्यास किया

34 किलोमीटर लंबा बनेगा रिंग रोड : कुटेल से शुरू होकर शामगढ़ तक बनने वाला करनाल ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड साढ़े 34 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा।

केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से आधा-आधा पैसा खर्च किया जाएगा। इस पर लगभग 1700 करोड रुपए खर्च होंगे। करनाल जिले का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

इसके पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा होगा। 6 लेन का रिंग रोड बनने से जीटी रोड पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

रिंग रोM से इंद्री, कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस रिंग रोड के गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल है, वहीं करनाल का गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना है।
June 20, 2023

हरियाणा के आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने हरियाणा योग आयोग की वेबसाइट का किया शुभारंभ

हरियाणा के आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने हरियाणा योग आयोग की वेबसाइट का किया शुभारंभ
चण्डीगढ- हरियाणा के आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा योग आयोग की वेबसाइट का शुभारंभ हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा योग आयोग ने पिछले कुछ वर्षों में योग के क्षेत्र में हरियाणा को अग्रणी स्थान पर खड़ा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां योग को शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है और अब आने वाले दिनों में योग चिकित्सकों और प्राकृतिक चिकित्सकों की रजिस्ट्रेशन का पंजीकरण का कार्य भी हरियाणा योगायोग के माध्यम से होगा।
इस अवसर पर आयुष मंत्री को बताया गया कि पूरे हरियाणा में 145 स्थानों पर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके साथ ही योग की विभिन्न संस्थाओं यथा हरियाणा में कार्यरत पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, आर्ट ऑफ लिविंग, भारतीय योग संस्थान, दिव्य योग मंदिर, ब्रह्मकुमारी परिवार एवं स्थानीय अनेक संस्थाओं के साथ योग भारती इत्यादि द्वारा लगभग 2000 अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन राज्य में किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि योगासन खेल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं के आयोजन भी किए जा रहे हैं। योगासन खेल के रूप में सभी आयु वर्ग के बच्चे अपनी भागीदारी कर रहे हैं । योग आसन करने से उनके जीवन में संस्कार तो आएंगे ही, साथ ही शरीर भी रोग मुक्त होगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपमा, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य एवं रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र विशेष रूप से उपस्थित थे।
June 20, 2023

स्थायी समिति 2,099.86 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया - संजीव कौशल

स्थायी समिति 2,099.86 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स समय पर पूरा करना सुनिश्चित  किया  - संजीव कौशल
चंडीगढ़ - मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में स्थायी समिति में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की मासिक प्रगति की निगरानी करती है, ने 13 ऐसी परियोजनाओं जिन पर 2,099.86 करोड़ रुपए लागत आई है, को समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया। इन आठ विभागों की परियोजनाओं में पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, सिंचाई और जल संसाधन, तकनीकी शिक्षा, शहरी स्थानीय निकाय, परिवहन, ऊर्जा और गृह विभाग शामिल है।

मुख्य सचिव ने कहा कि परियोजना की समीक्षा के लिए विभागों में नोडल अधिकारियों की नियुक्त किए गए। इसके साथ ही विभाग के निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए हरियाणा परियोजना निगरानी प्रणाली पोर्टल बनाया जा रहा हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य इंटरैक्टिव डैशबोर्ड और निगरानी प्रक्रिया की सुविधा को मजबूत करना है।

बैठक में आज मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारियों के साथ राज्य की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी के कार्यान्वयन के लिए एचपीएमएस पोर्टल के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया।

मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी परियोजनाओं की प्रगति का डाटा हर माह के पहले सप्ताह में अपलोड करना सुनिश्चित करना होगा। स्थायी समिति 14 विभागों की 90 से अधिक 57,798.84 करोड रुपये से अधिक परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर रही है। 
   
श्री कौशल ने कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को बढ़ाने व गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। एचपीएमएस पोर्टल परियोजनाओं को जवाबदेही और समय पर पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा।
  बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि एवं किसान कल्याण श्री सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य श्री आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डॉ. जी. अनुपमा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगर एवं ग्राम नियोजन श्री अरुण कुमार गुप्ता, आयुक्त एवं सचिव शहरी स्थानीय निकाय श्री विकास गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
June 20, 2023

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में मनाया जाएगा- आयुष मंत्री अनिल विज

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में मनाया जाएगा- आयुष मंत्री अनिल विज
चण्डीगढ- हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में मनाया जाएगा जबकि 21 जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे तथा 121 ब्लाकों में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। इसके अलावा,  इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘वसुधैव कुटम्बकम के लिए योग’’ है तथा ‘‘हर घर-आंगन योग’’ टैगलाइन है।

श्री विज आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में राज्य के सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने का काम किया - विज

उन्होंने कहा कि हम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर मान्यता दिलाने का काम किया। इसलिए अब योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है।

अब तक लगभग 600 योगशालाएं बन चुकी- विज

श्री विज ने कहा कि इस बार योग दिवस की टैगलाईन ‘‘हर घर आंगन योग’ है जिसके अनुरूप राज्य सरकार भी हर गांव में योग को पहुंचाने के लिए योगशालाएं बनवा रही है। अब तक लगभग 600 योगशालाएं बन चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक गांव तक योग पहुंचें। इसी दिशा में योग सहायकों को नियुक्त किया गया है और लगभग 900 योग सहायकों ने अपनी ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली है, जिन्हें संबंधित उपायुक्तों द्वारा डयूटी दी जाएगी।

आयुष मंत्री ने ‘‘पार्टिसिपेशन आफ ऑल’’ टैगलाईन दी

आयुष मंत्री ने अपनी ओर से टैगलाइन देते हुए कहा कि ‘‘पार्टिसिपेशन आफ ऑल’’ अर्थात किस प्रकार से योग में योगसाधकों व योगाभ्यास करने वाले व्यक्तियों को शामिल किया जाए। इस पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि हम सभी को योग को आगे बढ़ाना है। इस उद्देश्य के लिए पुलिस और आईटीबीपी के जवान, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन लाइव दिखाया जाएगा- विज

उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि योग दिवस के कार्यक्रम को सही तरीके से आयोजित करने हेतू यूनिफार्म की व्यवस्था हो, प्रतीक चिन्ह हो, योगा मैट भी होने चाहिए। साथ ही एक प्रशिक्षित योग सहायक हो, जो मुख्य मंच पर योग की क्रियाएं करके अन्य साधकों को अनुसरण करवाएं। 

इसके अलावा, उन्होंने चण्डीगढ में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम सभी उपायुक्तों को प्रेषित करें और जिला व ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में डिस्प्ले का पूरा प्रबंध होना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन लाइव दिखाया जाएगा।

योग दिवस के दिन वैकल्पिक व्यवस्था भी हो

श्री विज ने कहा कि प्रत्येक शहर व ब्लाक इत्यादि में योग कक्षाएं चल रही है इसलिए वे चाहते हैं कि योग दिवस के दिन ये सभी योगसाधक एक स्थान पर एकत्रित होकर योगाभ्यास करें। इसके अलावा, जिन क्षेत्रों में योग दिवस वाले दिन वर्षा की संभावना बनती है तो वे वैकल्पिक तौर पर अन्य प्रबंध की व्यवस्था पूर्व में ही करके रखें।

इस मौके पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि योग दिवस को मनाने के लिए योग किटों को उपलब्ध करवाया जाए और एक मानक ड्रिल भी करवा लें जैसाकि पहले भी की जाती रही है।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा ने बताया कि योग दिवस के दौरान राज्य के सभी जिलों व ब्लाक स्तर पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव दिखा जाएगा तथा 45 मिनट का योग सत्र होगा।

इस दौरान योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि योग दिवस के दिन प्रत्येक व्यायामशाला की भागीदारी हो, इस संबंध में कवायद की जानी चाहिए।

इससे पहले, आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 5 से 6 हजार, जिला स्तर के कार्यक्रम में 3 से 4 हजार और ब्लाक स्तर के कार्यक्रम में एक हजार से अधिक भागीदार हिस्सा लेंगें। उन्होंने बताया कि इस बार ‘‘भूवन योगा’’ ऐप के माध्यम से योग दिवस की फोटो व वीडियो का अपलोड किया जा सकता हैं।

उन्होंने बताया कि योग दिवस को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग के माध्यम से सभी सरपंचों, पंचों, नंबरदारों व आम जनता को भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री के पत्र के माध्यम से कहा गया हैं। इसके अलावा, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेशनल हैल्थ मिशन के अलावा आईटीबीपी के जवान भी भाग लेंगे।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान जिला पानीपत, रेवाडी, फरीदाबाद सहित अन्य जिलों के उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों से योग दिवस के आयोजन के संबंध में चर्चा व विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल, अभिलेख विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क,  आयुष विभाग के महानिदेशक डा साकेत कुमार, योग आयोग के चेयरमैन डा जयदीप आर्य, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
June 20, 2023

आज हरियाणा को मिलेगी बड़ी सौगात - डिप्टी सीएम

मंगलवार को हरियाणा को मिलेगी बड़ी सौगात - डिप्टी सीएम
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 3700 करोड़ रुपए की 3 बड़ी सड़क परियोजनाओं का  देंगे तोहफा - दुष्यंत चौटाला
 
चंडीगढ़- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 20 जून मंगलवार को हरियाणा को बड़ी सौगात मिलने जा रही है, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री  नितिन गडकरी राज्य को करीब 3700 करोड़ रुपए की विभिन्न बड़ी सड़क विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे।
डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है , ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी सुबह 11 बजे सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाई ओवरों का लोकार्पण करेंगे। यह परियोजना 24 किलोमीटर लंबी और इस पर कुल लागत करीब 900 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि दोपहर 3.30 बजे करनाल जिले के गांव कुटैल में श्री नितिन गडकरी करनाल ग्रीन फील्ड छह लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना कुल 35 किलोमीटर लंबी है और इस पर करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसी तरह शाम 5.30 बजे केंद्रीय मंत्री अंबाला जिले के गांव जंडली में अंबाला ग्रीन फील्ड सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है और इस पर कुल 1100 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सड़क नेटवर्क को निरंतर मजबूत बना रही है। उन्होंने कहा कि इन तीन बड़े सड़क  प्रोजेक्ट से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी और उद्योगों के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर से हरियाणा के साथ-साथ प्रदेश से गुजरने वाले पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के मुसाफिरों को भी इस रोड प्रोजेक्ट का पूरा लाभ मिलेगा। इसी तरह अंबाला और करनाल रिंग रोड बनने से दोनों जिलों में शहर में लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी।
June 20, 2023

"गुरुग्राम -हेलीपोर्ट" राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है : दुष्यंत चौटाला

"गुरुग्राम -हेलीपोर्ट" राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "गुरुग्राम -हेलीपोर्ट" राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है ,इसको जल्द ही शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार की "उड़ान" योजना के तहत हिसार एयरपोर्ट से देश के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए हवाई यात्रा आरंभ की जाएगी , अधिकारी यथाशीघ्र इसको अमलीजामा पहनाने के लिए जुट जाएं।

डिप्टी सीएम , जिनके पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है , आज यहाँ सिविल एविएशन विभाग तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम -हेलीपोर्ट से संबंधित अधिकारियों द्वारा सुझाई गई विभिन्न साइट्स के बारे में चर्चा की और जल्द से जल्द इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उड़ान योजना के तहत हिसार एयरपोर्ट से शुरू किए जाने वाले रूट्स की चर्चा करते हुए कहा कि हिसार से दिल्ली , चंडीगढ़ , आदमपुर देहरादून , गोरखपुर , जयपुर , अमृतसर ,कुल्लू , जम्मू समेत अन्य शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू किए जाने की संभावनाएं तलाशें।

उपमुख्यमंत्री ने बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल, 2017 को नागर विमानन मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत टियर II और टियर III शहरों में उन्नत विमानन संरचना और एयर कनेक्टिविटी के साथ “उड़े देश का आम नागरिक” की परिकल्पना के बाद आम नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से हुई थी।

उन्होंने बताया कि उड़ान के तहत पूरे देश में 220 गंतव्यों (हवाई अड्डे/हेलीपोर्ट/वाटर एरोड्रोम) को वर्ष 2026 तक 1000 मार्गों के साथ पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि देश के बिना संपर्क वाले गंतव्यों को हवाई संपर्क प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना ने भारतीय विमानन उद्योग के परिवर्तन में एक बड़ी भूमिका निभाई है। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब रेल परिवहन और सड़क परिवहन के साथ-साथ नागर विमानन हरियाणा में परिवहन का आधार बन जाएगा।
June 20, 2023

मोरनी क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई के लिए लगाई जाएगी बड़ी परियोजना

मोरनी क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई के लिए लगाई जाएगी बड़ी परियोजना
चंडीगढ़ - शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं में बसे पंचकूला  जिले के मोरनी क्षेत्र के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने मोरनी क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई की एक बड़ी परियोजना लगाने का निर्णय लिया है। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित होने वाली इस परियोजना से लगभग 1280 एकड़ क्षेत्र को सिंचाई का लाभ होगा।
 
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) की बैठक में इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा, बैठक में लगभग 87 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई।

बैठक में सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और मिकाडा के कुल 4 एजेंडा रखे गए थे और सभी एजेंडे को मंजूरी दी गई। आज विभिन्न कंपनियों से नेगोशिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 1 करोड़ 41 लाख रुपये की बचत की गई है।

मोरनी पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद अन्य जगहों पर भी लगाएंगे सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरनी खण्ड में टपरिया, कंडियावाला, कैंबवाला, खैरवाली परवाला और लश्करीवाला गांवों के लिए सौर ऊर्जा संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के क्रियान्वयन से न केवल सिंचाई की सुविधा मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र में उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे।

बैठक में बताया गया कि एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत इंफिल्ट्रेशन गैलरी बनाई जाएगी, जिससे साफ पानी को आगे भेजा जाएगा। पाइपलाइन तथा कुहल के माध्यम से पानी को स्टोरेज टैंक तक पहुंचाया जाएगा। जहां सूक्ष्म सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन प्रणाली स्थापित की जाएगी।
 
20.80 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा इंदौरी नदी का पुर्नउद्धार
 
बैठक में गुरुग्राम जिला में गांव बास पदमका से सिवारी तक इंदौरी नदी का पुर्नउद्धार  की परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 20 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत आएगी।  इसके अलावा, सिंचाई विभाग की लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की एक ओर परियोजना को मंजूरी दी गई। इसके तहत, लाखन माजरा लिंक ड्रेन पर वीआर पुलों का पुन: निर्माण किया जाएगा।

बैठक में आदमपुर में 2 इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन बनाने के साथ ही सीवरेज नेटवर्क सिस्टम स्थापित करने के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी प्रदान की गई। इस पर लगभग साढ़े 34 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल और आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक मोहम्मद शाइन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।