Breaking

Tuesday, September 26, 2023

September 26, 2023

प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करेंगे हर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज:मनोहर लाल

प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करेंगे हर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज:मनोहर लाल
चंडीगढ़, 25 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यमुनानगर वासियों को बड़ी सौगात देते हुए गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज को लगभग 30 माह में पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय की ले-आउट प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और परिसर में पौधा रोपण भी किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चारण के बीच राजकीय मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज परियोजना की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत 100 सीटों का मेडिकल कालेज, 500 बैड का अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी संस्थान का भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी और वर्ष 2022 में इस कॉलेज का नामकरण किया गया था। अब इस कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए नियमित रूप से योगा, सैर, साइकिलिंग करने के साथ-साथ खानपान पर नियंत्रण रखना चाहिए। राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोल रही है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जितनी भी घोषणाएं की थी उनको धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। सरकार ने निरोगी योजना के तहत प्रथम चरण में 1 लाख 80 हजार रुपए तक आय वाले प्रदेश के 1 करोड़ 41 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक 21 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है और आने वाले 1.5 साल में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की और प्रदेश सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर चिरायु योजना को लागू किया है। सरकार ने अभी हाल में ही 3 लाख की आय वाले व्यक्ति को भी 1500 रुपए प्रीमियम देने के बाद योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत 15 हजार परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है और जल्द ही यह संख्या 50 हजार पहुंच जाएगी।
इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं में हुई है बढ़ोतरी – कंवर पाल

हरियाणा के वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से यमुनानगर के साथ-साथ आस-पास के राज्यों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं को दोगुना किया गया है और डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का काम किया जा रहा है। इस हल्का में भी 12 बेड के 2 अस्पतालों को 30-30 बेड का और डिस्पेंसरी को अस्पताल बनाया गया है। इस सरकार के कार्यकाल में पिछली सरकार के कार्यकाल से 3 गुणा से ज्यादा स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
September 26, 2023

अपने संघर्ष की बदौलत भारत के उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए चौ. देवीलाल –ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह

अपने संघर्ष की बदौलत भारत के उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए चौ. देवीलाल –ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह
चंडीगढ़– भारत के उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल की 110वीं जयंती पर नमन करते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि अपने संघर्ष की बदौलत ही चौ. देवीलाल भारत के उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए। उनके आदर्शों पर चलकर ही मैंने अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर जनता की सेवा कर रहा हूं।चौधरी रणजीत सिंह सोमवार को अपने सिरसा निवास पर पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चौ. देवीलाल ने जिन नीतियों को अपने समय में लागू किया, उसे अब पूरे देश में अपनाया जा रहा है। उन्होंने सबसे पहले हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की थी और आज अलग-अलग राज्यों में इस योजना को अपनाया जा रहा है। सबसे पहले जच्चा-बच्चा योजना भी चौ. देवीलाल ने शुरू की थी, आज अलग-अलग हिस्सों में इसे मातृत्व संबंधी योजनाओं के रूप में अपनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल को जनता सम्मानपूर्वक ताऊ के नाम से संबोधित करती है। अपने संघर्ष की बदौलत राजनीति में वह छोटे से प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री से भारत के उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए। गांधीवादी, साम्यवादी तथा क्रांतिकारी आंदोलनों से प्रभावित होकर चौधरी देवीलाल बाल्यकाल में ही संघर्ष की राह पर चल पड़े, जो आगे चलकर उनके संघर्षशील राजनीतिक सफर का मार्गदर्शक बनी।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह की बहन शांति देवी, उनकी धर्मपत्नी इंदिरा सिहाग सहित परिवार के सदस्य व भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।
September 26, 2023

साइबर अपराध को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की रफतार हुई तेज, हेल्पलाइन पर तैनात कर्मियों की संख्या की गई दोगुनी

साइबर अपराध को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की रफतार हुई तेज, हेल्पलाइन पर तैनात कर्मियों की संख्या की गई दोगुनी 
चंडीगढ़- प्रदेश में अब साइबर अपराध को रोकने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित हेल्पलाइन -1930 पहले की अपेक्षा दोगुनी रफतार से काम करने जा रहा है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार अब साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तैनात स्टाफ की संख्या को पहले से दोगुना किया गया है ताकि हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का पहले की अपेक्षा और अधिक शीघ्रता से समाधान किया जा सके। 
श्री कपूर ने कहा कि पिछले कुछ समय में तकनीक के साथ साथ साइबर अपराधों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। साइबर अपराधी नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हुए लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करके उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों का तत्परता से समाधान किया जाए। इसके अलावा, लोगों को साइबर सुरक्षा की जानकारी देने को लेकर जल्द ही जागरूकता अभियानों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि लोग सतर्क रहें और बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें। उन्होंने कहा कि इसे लेकर बैंकर्स के साथ भी बैठक आयोजित किए जाने की योजना है ताकि उनके साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए काम किया जा सके। गौरतलब है कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर द्वारा पिछले सप्ताह सेक्टर-3 पंचकूला स्थित 112- आईआरएसएस में संचालित किए जा रहे हेल्पलाइन नंबर-1930 के कार्यालय का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान श्री कपूर ने यहां तैनात ड्यूटी स्टाफ से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने स्टाफ से पूछा कि जब उन्हें साइबर अपराध संबंधी शिकायत प्राप्त होती है तो पीडि़त व्यक्ति से क्या-क्या जानकारी ली जाती है और एसओपी क्या है जिस पर उपस्थित स्टाफ ने उन्हें अपनी कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
 - ’हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों का निवारण करते हुए अगस्त माह तक प्रदेश की जनता के 22.38 करोड रुपए ठगी से बचाए गए’

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि जनवरी से अगस्त माह तक इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्रदेश में लोगों के लगभग 22.38 करोड रुपए ठगी होने से बचाए गए हैं। यह भी बताया गया कि शिकायत प्राप्त होने उपरांत व्यक्ति से आवश्यक जानकारी जैसे -यूपीआई आईडी ,जिस नंबर से फोन आया था उसकी जानकारी ,बैंक की डिटेल तथा पेमेंट का माध्यम अर्थात यूपीआई अथवा बैंक ट्रांसफर आदि ली जाती है । इसके बाद व्यक्ति की कंप्लेंट आईडी क्रिएट की जाती है और इसे बैंक के नोडल अधिकारी के पास भेजा जाता है। संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर ट्रांजैक्शन वाले अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाता है जिससे वितीय लेनदेन वहीं रुक जाता है। अब तक इस हेल्पलाइन पर 38 हज़ार 600 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई है।
- ’साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दे लोग- श्री शत्रुजीत कपूर , डीजीपी हरियाणा’

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी संबंधी मामलों की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर दर्ज करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में आम जन को चाहिए कि वे साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जल्द से जल्द साइबर ठगी संबंधी सूचना दें ताकि आगे की ट्रांजैक्शन को रोका जा सके। इसके अलावा लोग साइबर क्राइम की वेबसाइट- http://www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
September 26, 2023

हरियाणा सरकार ने सरकारी महाविद्यालय,फरीदाबाद में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट की सीटों में बढ़ोतरी की

चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने सरकारी महाविद्यालय,फरीदाबाद में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट की सीटों में बढ़ोतरी की है।
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार विद्यार्थियों के भविष्य ध्यान में रखते हुए व शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए फरीदाबाद सरकारी महाविद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे कि एम.ए.(अर्थशास्त्र), एम.ए. (भूगोल),  एम.ए. (हिन्दी),  एम.ए. (मनोविज्ञान), एम.एससी. (कम्प्यूटर साइंस), एम.एससी. (गणित),  एम.एससी. (भौतिक विज्ञान) तथा पोस्ट ग्रेजूएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस में प्रत्येक विषय में पांच-पांच अतिरिक्त सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। इन सीटों के बढऩे आस-पास के अधिक से अधिक विद्यार्थी कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे।
September 26, 2023

प्रदेशभर में चलाया गया ड्राइंग डे अभियान - रणदीप पूनिया

प्रदेशभर में चलाया गया ड्राइंग डे अभियान - रणदीप पूनिया
चण्डीगढ- हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा0 जी0 अनुपमा निर्देशानुसार के मार्गदर्शन में डेंगू की रोकथाम हेतु प्रदेशभर में रविवार को सूखा दिवस के रूप में मनाते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य टीमों द्वारा लगभग 1,20,000 घरों का दौरा किया और लगभग 1629 घरों को मच्छर पैदा होने के कारण नगर पालिका उपनियम वीबीडी नियंत्रण 2010 के तहत नोटिस दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॅा0 रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि अभियान के दौरान कूलर, टंकी, कचरे में फेंके गए प्लास्टिक के कप, बोतल, थैले व छत पर फैंका गए पुराना सामान, फूलदान, फ्रिज- ट्रे व टायर इत्यादि मच्छरों के प्रजनन के संभावित स्थान जिनमें बारिश का पानी इक_ा हो जाता है उनकी जांच करने के लिए स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर का दौरा कर लगभग 16000 इश्तहार बांटे गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को अपने घरों से मच्छरों के पैदा होने के स्थानों को खत्म करने, पानी के बर्तनों की जांच करने व उन्हें सप्ताह में एक बार हर रविवार को अवश्य खाली करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा आम नागरिकों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना, मच्छरदानी लगाकर सोना व मच्छर भगाने वाली क्रीम आदि का प्रयोग करने जैसे मच्छरों के काटने से बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा के तरीकों को अपनाने के लिए भी कहा गया। उन्होंने बताया कि घरों के अन्दर, आस पास के गड्ढों में 7 दिन से अधिक पानी इकट्ठा न होने दें। जहां भी मच्छरों की तादाद ज्यादा पायी गई, उस परिसर के मालिकों व कब्जाधारियों को नगर पालिका उपनियम वीबीडी नियंत्रण-2010 के तहत नोटिस और चालान किये गए।
अभियान के दौरान सभी जिलों में म्युनिसिपल काउंसलरों, पंचों, सरपंचों व अन्य  गणमान्य लोगों के साथ लगभग 855 रेलिया, कार्यक्रम एवं बैठकें आयोजित की गई ताकि आम जनता को डेंगू बुखार तथा पानी के बर्तनों में पनप रहे मच्छर के लारवों की पहचान बारे अवगत करवाया गया।
September 26, 2023

हरियाणा में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को ‘हुक्का‘ परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध - मुख्यमंत्री

हरियाणा में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को ‘हुक्का‘ परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध - मुख्यमंत्री
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य भर में होटल, रेस्तरां, बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को ‘हुक्का‘ परोसने पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। हालांकि, यह रोक ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले परंपरागत हुक्के पर लागू नहीं होगी।

 मुख्यमंत्री ने दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत राज्य स्तरीय ‘साइक्लोथॉन‘ - साइकिल रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन के दौरान 25 दिनों तक अथक प्रयास करने वाले पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि सभी 250 प्रतिभागी कर्मियों को डीजीपी हरियाणा से क्लास-1 प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इन समर्पित पुलिस कर्मियों के लिए पांच दिन की छुट्टी की भी घोषणा की।
साइकिल चलन को बढ़ावा देने और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए श्री मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और व्यक्तियों को आवास सुविधाएं प्रदान करने वाला कोई भी लाइसेंस प्राप्त बिल्डर संपत्ति रजिस्ट्री के साथ संपत्ति के मालिक को एक साइकिल उपहार में देगा। ऐसे मामलों में जहां लाभार्थी के पास पहले से ही साइकिल है, एचएसवीपी या बिल्डर साइकिल के बदले में 3000 रुपये देगा।

 उन्होंने बताया कि उन्होंने 1 सितंबर, 2023 को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई थी और आज, साइकिल रैली वहीं समाप्त हो गई जहां से यह शुरू हुई थी। उन्होंने भाग लेने वाले युवाओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया और नशीली दवाओं की लत से निपटने के उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपका समर्पण युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।
श्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की सम्मानजनक उपस्थिति पर प्रकाश डाला और राज्य के नशामुक्ति प्रयासों में आध्यात्मिक संतों के समर्थन के महत्व को भी रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन, जिसने अपनी यात्रा के दौरान लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय की है, नशीली दवाओं की लत के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक शक्तिशाली मंच के रूप में कार्य किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भले ही साइक्लोथॉन का समापन हो गया हो, नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, और इस सामाजिक बुराई को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सार्वजनिक जागरूकता के प्रयास कम से कम एक साल तक जारी रहने चाहिए। उन्होंने सामूहिक कार्रवाई के महत्व को भी दोहराया और कहा  कि नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई में पूरे समाज को एकजुट होने की जरूरत है। सरकार रोकथाम, पुनर्वास और सख्त प्रवर्तन उपायों पर ध्यान देने के साथ इस मुद्दे को व्यापक रूप से संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें नशीली दवाओं के पीड़ितों और नशीली दवाओं के तस्करों पर राज्यव्यापी डेटा एकत्र करने के लिए ‘प्रयास‘ नामक एक मोबाइल ऐप का विकास भी शामिल है। इसके अलावा, नशीली दवाओं के व्यापार से संबंधित आपराधिक गतिविधियों की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत राज्य डेटाबेस बनाने के लिए ‘हाॅक‘ नामक एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है।

उन्होंने 5 मई को शुरू की गई राज्य कार्य योजना पर प्रकाश डाला, जिसमें तीन घटक शामिल हैंः एक जन जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति और पुनर्वास तथा नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें मानसिक और शारीरिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए खेल संस्कृति पर विशेष जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशीली दवाओं की लत से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं, जिनमें अंतर-राज्य ड्रग सचिवालय की स्थापना, नशा मुक्ति केंद्र खोलना और उपचार और परामर्श सुविधाओं को सुदृढ़ करना शामिल है।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि वे नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाएं और 9050891508 डायल करके पुलिस को नशीली दवाओं की बिक्री, खरीद और उपभोग के बारे में सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त  रखा जाएगा।
 इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, सांसद श्री संजय भाटिया, विधायक श्री रामकुमार कश्यप, श्री हरविंदर कल्याण, श्री धर्मपाल गोंदर और अन्य भी उपस्थित थे।

Monday, September 25, 2023

September 25, 2023

दीपक कौशिक ने नशा के खिलाफ कार्टून सीरीज तैयार की

दीपक कौशिक ने नशा के खिलाफ कार्टून सीरीज तैयार की

मुख्यमंत्री की ड्रग्स फ्री साइक्लोथॉन यात्रा से बहुत प्रभावित हूँ : दीपक कौशिक
जीन्द : ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश देती साइक्लोथॉन यात्रा का आज नशा न करने का प्रण लेते हुए व युवाओं को नशा न करने का संदेश देते समाप्त हो गई। यह ड्रग्स फ्री साइक्लोथॉन यात्रा निश्चित ही एक विश्व रिकार्ड बनाएगी। अहम पहलू यह है कि साईक्लोथॉन यात्रा ने यात्रा में शामिल सैंकड़ों लोगों में उत्साहपूर्वक जोश भरने का काम किया। मुख्यमंत्री की इस मुहिम से प्रभावित होकर जींद के युवा कलाकार एवं संस्कार भारती हरियाणा के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने एक अनोखी पहल की है। वह मुख्यमंत्री की साइकिल यात्रा व नशा मुक्त हरियाणा के सपने को साकार रूप देने के लिए अपनी तूलिका के माध्यम से कार्टून सीरीज तैयार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चौ. बंसी लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा हरियाणा में लागू की गई शराबबंदी के दौरान भी दीपक कौशिक ने इसी प्रकार की एक जागरूकता कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन विभिन्न जिला मुख्यालयों पर किया था। उनके इन सामाजिक कार्यों को देखते हुए रेड एंड व्हाईट बहादुरी पुरस्कार भी मिला था। इससे पहले भी दीपक कौशिक अनेक सामाजिक जागरूकता अभियानों को लेकर समय-समय पर अपनी तूलिका का उपयोग राष्ट्र चिंतन में व सामाजिक चेतना को जागृत करने के लिए करते रहते हैं।  चाहे वह कोरोना का समय रहा हो या मतदान जागरूकता अभियान, कोरोना टीकाकरण या धारा 370, तीन तलाक इस प्रकार के अनेक अभियानों में वह अपना योगदान देते रहते हैं। इस बार फिर से नशा मुक्ति के खिलाफ दीपक एक नई सीरीज तैयार कर रहे है जिसे वह प्रदर्शनी के माध्यम से संपूर्ण हरियाणा में लेकर जाएंगे ताकि हरियाणा का युवा नशा मुक्त हो सके।

Sunday, September 24, 2023

September 24, 2023

नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पंचकूला पहुँची साईक्लाथोन ने रात्रि ठहराव के बाद यमुनानगर में किया प्रवेश

नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पंचकूला पहुँची साईक्लाथोन ने रात्रि ठहराव के बाद यमुनानगर में किया प्रवेश
चंडीगढ़, 24 सितंबर- हरियाणा उदय आउटरिच कार्यक्रमों की श्रृख्ंला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नशामुक्त हरियाणा के संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साईक्लोथोन पंचकूला में रात्रि ठहराव के बाद रविवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ लोगों को जागरूक करते हुए यमुनानगर में प्रवेश कर गई।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने रविवार प्रातः ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम, सैक्टर-3 से नशा मुक्त हरियाणा साईक्लोथोन को झंडी दिखाकर रवाना किया और अपने संबोधन से प्रतिभागियों में जोश भरा। साइक्लोथॉन को पुष्प वर्षा और वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारों के उदघोषों के साथ रवाना किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया।

अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजिता मेहता, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी प्रतिभागियों और स्टेडियम के प्रशिक्षुओं का मनोबल बढाया।

हॉकी ओलंपियन हरपाल सिंह भी पहुंचे यात्रा के प्रतिभागियों में जोश भरने

इसके अलावा हॉकी ओलंपियन हरपाल सिंह, ताइक्वांडो की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी दिक्षा, अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाक्सिंग खिलाड़ी रूद्र दांगी और बॉक्सिंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी निधी ढुल ने भी अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों में जोश भरा। इस मौके पर उपायुक्त ने साइकिलिंग की होनहार और उभरती हुई खिलाडी अनिशा को साइकिल भेंट की। अनीशा साइकिलिंग की एक बेहतरीन खिलाडी है और गरीब परिवार से संबंध रखती है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से ‘‘नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन’’ की शुरुआत की गई जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में नशामुक्ति का संदेश देते हुए कल पंचकूला पहुंची। आज इस साइकिल यात्रा को उसके अगले गंतव्य यमुनानगर के लिए रवाना किया गया है। उन्होने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे आगे आकर मुख्यमंत्री के नशामुक्त हरियाणा के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दे।

नशा एक सामाजिक बुराई है जो शारीरिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए हानिकारक है

उपायुक्त ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो शारीरिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए हानिकारक है। यह व्यक्ति, परिवार और समाज पर दुष्प्रभाव डालता है। प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध लोगों को एकजुट करने के लिए चलाई गई यह साइक्लोथॉन एक सराहनीय पहल है। उन्होने विश्वास जताया कि नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई यह यात्रा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने मे अहम साबित होगी। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जिला के हर व्यक्ति को इस साइक्लोथॉन  के माध्यम से दिए गए संदेश के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने रैली के सभी प्रतिभागियों का आगे की यात्रा के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त ने स्कूल की बारहवीं की छात्रा हिंमागी शर्मा द्वारा नशा मुक्ति पर दिए गए संदेश से प्रभावित होकर 500 रुपये इनाम स्वरूप भेंट किए

सैक्टर -20 स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचने पर नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथान का भव्य स्वागत किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ रैली के प्रतिभागियों ने स्कूल में स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश सिंह और माता उषा रोहिला भी उपस्थित थे। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति और नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूल के छात्रों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाती एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसने खूब वाहवाही बटोरी। उपायुक्त ने स्कूल की बारहवीं की छात्रा हिंमागी शर्मा द्वारा नशा मुक्ति पर दिए गए संदेश से प्रभावित होकर 500 रुपये इनाम स्वरूप भेंट किए और अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई।

इसके उपरांत साइक्लोथॉन सार्थक स्कूल सैक्टर- 12 ए पहुची, जंहा उसका भव्य स्वागत किया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त सुशील सारवान ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
September 24, 2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री यमुनानगर जिले में बनने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का करेंगे भूमि पूजन

हरियाणा के मुख्यमंत्री यमुनानगर जिले में बनने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का करेंगे भूमि पूजन

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनिल विज भी रहेंगे उपस्थित
चंडीगढ़, 24 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 25 सितंबर, 2023 को यमुनानगर जिले में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पांजुपूर के भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनिल विज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाएगें।
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को मिलेगी गति

 यह कार्यक्रम प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समस्त निवासियों के लिए कल्याण और शैक्षिक अवसरों को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
September 24, 2023

ग्रामीण विकास सशक्तिकरण की दिशा में एक और मनोहर कदम

ग्रामीण विकास सशक्तिकरण की दिशा में एक और मनोहर कदम चंडीगढ़, 24 सितंबर - प्रदेश में जिला परिषदों की क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण एवं सक्रिय कदम उठाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि छः अतिरिक्त जिलों - सोनीपत, कैथल, महेंद्रगढ़, रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी - में लिंक सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी इस साल के अंत तक जिला परिषदों को हस्तांतरित कर दी जाएगी। अभी यह कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जा रहा था।
 मुख्यमंत्री ने आज यहां विभिन्न विकासात्मक पहलों की समीक्षा के लिए जिला परिषदों के अध्यक्षों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान यह खुलासा किया। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली भी मौजूद रहे।

    इससे पहले भी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किए  जा रहे लिंक रोड मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी यमुनानगर, करनाल, पलवल, भिवानी और फतेहाबाद सहित पांच जिलों में जिला परिषदों को हस्तांतरित की जा चुकी है और मरम्मत कार्य की प्रक्रिया पहले से जारी है। इन छः जिलों के जुड़ने से जिला परिषदों के  पास अब प्रदेश में 11 जिलों में ग्रामीण क्षेत्र के सड़क मरम्मत का कार्य होगा। यह कदम ग्रामीण विकास परियोजनाओं को अधिक कुशलता से शुरू करने के लिए जिला परिषदों को सशक्त बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

5000 से अधिक आबादी वाले गांव की फिरनियां को  पक्का  करने की प्रक्रिया  शुरू

    विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को 30 सितंबर, 2023 तक 5,000 या उससे अधिक आबादी वाले गांवों में गांव की फिरनियों को पक्का करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया।

जिला परिषद के अध्यक्ष जनता के प्रतिनिधि, सुनिश्चित करें उचित सम्मान

    मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में जन प्रतिनिधियों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला परिषदों के अध्यक्षों के सम्मान के महत्व पर बल देते हुए सभी सीईओ को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालयों को जिला सचिवालयों से जिला परिषद कार्यालय में स्थानांतरित करें। जिन जिलों में जिला परिषद कार्यालय भवन बन चुके हैं, वहां इस निर्देश को शीघ्रता से लागू किया जाए। हालाँकि, ऐसे मामलों में जहां ऐसा बुनियादी ढांचा अभी तक स्थापित नहीं किया गया है, सीईओ को उपयुक्त भूमि की पहचान करने और इस संबंध मंे मुख्यालय को प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

      उन्होंने जिला परिषदों के सीईओ से चालू वित्तीय वर्ष के लिए बजट अनुमान भी मांगा। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह जिला परिषदों के अध्यक्ष के दायरे में आता है कि वे अपना-अपना बजट तैयार करें और बाद में जिला परिषद सदन के भीतर अनुमोदन के पश्चात उसे सरकार को भेजें। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक पहलों को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होगी।

    उन्होंने अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार ही आंगनवाड़ी भवन का निर्माण करने और इस संबंध में प्रत्येक जिले में एक समर्पित इकाई स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जो जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों की देखरेख के लिए जिम्मेदार हो।

हर ब्लाॅक में अधिक आबादी वाले 5 गांव स्ट्रीट लाइटों से होगें जगमग

    उन्होंने राज्य भर के सर्वाधिक आबादी वाले 750 गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने की जानकारी देते हुए बताया  कि इस पहल के लिए जिला परिषदों को पहले ही बजट आवंटित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक ब्लॉक के सबसे अधिक आबादी वाले पांच गांवों को जल्द ही स्ट्रीट लाइट उपलब्ध होंगी।
    मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 144 ब्लॉक हैं और सीईओ जिला परिषदों से ऐसे ब्लॉक की पहचान करने का आग्रह किया जहां 10 ई-लाइब्रेरी भी शुरू नहीं हुई हैं। इस संबंध में  जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से भी अनुरोध प्राप्त हुए हैं। हमारे पास पहले से ही 750 ई-पुस्तकालय खोलने की मंजूरी है।

चैापाल निर्माण हेतु आवश्यकता आधारित सर्वेक्षण करायें

    चौपालों के निर्माण की समीक्षा के दौरान श्री मनोहर लाल ने सीईओ को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यकता आधारित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषदों के माध्यम से गांव के तालाबों के सौंदर्यीकरण या डिमांड आधार पर दीवार निर्माण व घाट आदि की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया। जिला परिषदों के अध्यक्ष और सीईओ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास गतिविधियों की योजना बनाने में मिलकर कार्य करें।

    इस अवसर पर बोलते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने सीईओ से अपने-अपने क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से वे  स्वयं  भी जल्द ही राज्य का दौरा करेंगें।

    बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, निदेशक ग्रामीण विकास श्री जय कृष्ण अभीर, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री सुधांशु गौतम, जिला परिषदों के अध्यक्ष और सीईओ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
September 24, 2023

भारत आज विश्व मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ रहा है : डॉ.कमल गुप्ता

भारत आज विश्व मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ रहा है : डॉ.कमल गुप्ता
जींद : शहर के गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए जा रहे प्रांत स्तरीय ज्ञान विज्ञान, गणित, कंप्यूटर, प्रश्न मंच व संस्कृति महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, राधेश्याम चिल्लाना, घनश्याम मित्तल, डॉ. प्रियदर्शी, महावीर मलिक, प्राचार्य बलबीर सिंह सभी इस मौके पर उपस्थित रहे।डॉ. कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आए हुए प्रांत भर से प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रतिभा देखने लायक है। उन्होंने नन्हे वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि भारत आज विश्व मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ रहा है। भारत के वैज्ञानिक अंतरिक्ष में तिरंगा फहराकर अपने प्रतिभा का लोहा बनवा रहे हैं। विद्या भारती अनेक प्रकल्पों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में लगी है। बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं। 
डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि नन्हे-मुन्ने वैज्ञानिकों की प्रयोगात्मक क्षमता अद्भुत है। विद्यालय के कला अध्यापक दीपक कौशिक ने मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को अपने हाथ से बना चित्र भेंट किया।  
*सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र*

विद्यालय में चल रहे राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में चंद्रयान-3 को समर्पित सेल्फी स्टैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें इसरो के मुख्य वैज्ञानिकों की पेंटिंग चंद्रयान-3 का रॉकेट बनाया गया, साथ ही राष्ट्रीय ध्वज दिखाया गया। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधायक कृष्ण मिड्ढा ने सेल्फी स्टैंड का अवलोकन किया और फोटो खिंचवाकर अंतरिक्ष में भारत की जीत को सांझा किया। प्रदेश भर से आए हुए बच्चों ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।

Friday, September 22, 2023

September 22, 2023

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी शाखा कार्यालय जींद द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी शाखा कार्यालय जींद द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

जींद : आयोजित जागरूकता रैली को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस डिविजनल मैनेजर क मुंजाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।यह जागरूकता रैली यूनाइटेड इंडिया जींद शाखा कार्यालय स्कीम नंबर 6 से शुरू होकर शहीदी स्मारक स्थल पर संपन्न हुई।
जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को संदेश दिया गया कि खून की जरूरत सड़क को नहीं देश को है। जिस किसी को शहीद होने का शौक है तो देश के लिए शहीद हो, ना की सड़क पर अपनी जान को गवाए व दूसरों की जान को खतरे में डालें।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रैली में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं में अध्यापकों ने हिस्सा लिया।

*सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रैली में स्कूल के बच्चों के जोश के साथ गूंज उठा*
जींद शहर, जागरूकता रैली में भाग ले रहे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, हेलमेट है जरूरी, सीट बैल्ट नहीं है मजबूरी, आदि जागरूकता संदेशों से शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित किया।
इस अवसर पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी रोहतक के सीनियर डिवीजनल मैनेजर एच सी मुंजाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जागरूकता रैली का आयोजन करने का उद्देश्य समाज को बचाने व जागरूक करने की मुहिम है, यदि सड़क सुरक्षित होगी तो हम सब भी सुरक्षित होगे, नही तो आज कल बहुत  से हादसे दूसरो की गलती के कारण ही होते है, आज जींद कार्यालय द्वारा बहुत अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके लिए जींद ब्रांच के आयोजक बधाई के पात्र हैं।
 सोनीपत ब्रांच ब्रांच से संदीप मान व कमल देशवाल ने प्रशाशन से अपील की कि देश व प्रदेश में बेहतरीन सड़के सरकार बनाए ताकि सड़क को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।
हांसी ब्रांच से मनोज बूरा ने स्कूल को बच्चो के जोश व उत्साह को सलाम किया।
इस अवसर पर जींद के ब्रांच मैनेजर मनदीप में ने बताया कि सड़क सुरक्षा का मतलब उन नियमों का पालन करना है । जिससे सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके या काम किया जा सके। हमें जल्दबाजी में सड़क पर नहीं करनी चाहिए और न ही तेज गति से वहां चलना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि कंपनी की तरफ से और एक सामाजिक प्राणी होने के नाते हम साल में 3 से 4 सामाजिक कार्यक्रम करते रहेंगे। हमारी सरकार से भी है अनुरोध है कि जहां पर सड़के ठीक नहीं हैं। वहां पर जल्द से जल्द सड़कें ठीक कराई जाएं। ताकि हादसे ना हों। इस अवसर पर जींद सर्वेयर एसोसिएशन के प्रधान रघबीर चहल ने कहा कि बीमा अवश्य होना चाहिए लेकिन बीमा का मतलब यह नहीं कि वह जान से कीमती है ।  इसलिए सड़क पर सुरक्षित चलना जरूरी है क्योंकि जान बहु कीमती है । इस अवसर पर ललित सैनी सुभाष नैन सुशील शर्मा, पवन, नविन सिंगला, जय भगवान जैन, गुरजीत पाहवा, राहुल वशिष्ठ , रामबीर, संजीव, विनोद चोपड़ा आदि मौजुद रहे ।
September 22, 2023

प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलता है व्यवहारिक ज्ञान : अनिल कुलश्रेष्ठ

प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलता है व्यवहारिक ज्ञान : अनिल कुलश्रेष्ठ

22 से 24 तक गोपाल स्कूल में होगा प्रदेश स्तरीय विज्ञान एवं स्कृति महोत्सव का आयोजन  
जींद: संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्रीय संयोजक अनिल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि 22 से 24 सितंबर तक गोपाल विद्या मंदिर में प्रांत स्तरीय विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित व संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में प्रदेशभर से लगभग 610 विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रांत स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर उनके साथ गोपाल विद्या मंदिर के अध्यक्ष जगन्नाथ, प्रांतीय शैक्षिक प्रमुख शीशपाल, विद्यालय के प्राचार्य बलबीर सिंह, कला अध्यापक दीपक कौशिक भी मौजूद रहे। 
अनिल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विद्या भारती द्वारा विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन करवाए जाते हैं। इससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने बताया कि इस प्रांत स्तरीय महोत्सव में विद्यार्थी विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत करेंगे। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहीं विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से रुबरु होने का अवसर भी मिलता है। इस महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं को शिशु, बाल, किशोर व तरुण चार श्रेणियों में बांटा गया है। इस तरह की प्रतियोगिता में विद्यार्थी प्रेक्टिकल करके सीखते हैं। गणित विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी गणित की बारिकों को समझते हैं। पत्र वाचन के माध्यम से विद्यार्थियों में रिसर्च की उत्सुकता बढ़ती है। संस्कृति बोध पर आयोजित प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल होती है। कम्प्यूटर व विज्ञान की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को कम्प्यूटर व विज्ञान में रुचि पैदा होती है। विद्या भारती द्वारा यह प्रतियोगिता पहले संकुल स्तर पर फिर प्रदेश व क्षेत्रीय तथा फिर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग मे 90 विज्ञनिकों की कोर टीम में 22 विज्ञानिक विद्या भारती से पढ़े हुए थे।  

September 22, 2023

साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश के 19 जिलों में नशामुक्ति का संदेश देने के पश्चात पहुंची धर्मक्षेत्र - कुरुक्षेत्र

साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश के 19 जिलों में नशामुक्ति का संदेश देने के पश्चात पहुंची धर्मक्षेत्र - कुरुक्षेत्र
चंडीगढ़ - प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने और नशा मुक्त हरियाणा बनाने के सपने को साकार करने के संदेश को लेकर चल रही साईक्लोथॉन यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करने के उपरांत कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के गांव बटहेड़ी में पहुंची। इस यात्रा का धर्मक्षेत्र - कुरुक्षेत्र में पहुंचने पर राज्यमंत्री संदीप सिंह, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया, पिहोवा नगरपालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, गांव बटहेड़ी की सरपंच वीरेंद्र रानी ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।  साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके उत्साहपूर्वक जोश भरने का काम किया।  राज्यमंत्री संदीप सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गांव बटहेड़ी से लेकर अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल तक लगभग छह किलोमीटर तक साइक्लोथॉन यात्रा में साइकिल चलाई और आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया।साइक्लोथॉन यात्रा गांव बटहेड़ी से जिला कुरुक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद उपमंडल पिहोवा में पहुंची। इस यात्रा का गांव असमानपुर, अरनैचा में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ-साथ मार्ग में पडऩे वाले स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। यह यात्रा पिहोवा शहर में प्रवेश करने के बाद अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंची। यहां पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने साइक्लोथॉन यात्रा के प्रत्येक सदस्य का तिलक लगाकर स्वागत किया और स्कूल की तरफ से बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके प्रस्तुतियां भी दी गई। साइक्लोथॉन यात्रा के संदेश को हल्का पिहोवा वासियों से साझा करते हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सितंबर से करनाल जिला से हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने का संदेश देने के लिए साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया। यह साइक्लोथॉन यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करने उपरांत पिहोवा में पहुंची। इस साइक्लोथॉन यात्रा के सदस्यों ने लाखों प्रदेशवासियों तक नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश पहुंचाने का काम किया है।राज्यमंत्री ने कहा कि  युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। इस गंभीर विषय को जेहन में रखकर साइक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। यह यात्रा निश्चित ही प्रदेश के लाखों युवाओं को नशे से दूर रहने में सफल होगी। इसी उद्देश्य को लेकर ही साइक्लोथॉन यात्रा निकाली जा रही है। यह साईक्लोथॉन यात्रा शिक्षण संस्थानों, पंचायत घरों व धार्मिक स्थलों पर युवाओं से सम्पर्क कर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक कर रही है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने साईक्लोथॉन यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में साईक्लोथॉन यात्रा का दो दिन का प्रवास रहेगा और यह यात्रा कुरुक्षेत्र के लगभग सभी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी व 22 सितम्बर को लाडवा के रास्ते अगले पढ़ाव अम्बाला की तरफ जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से साईक्लोथॉन यात्रा के तमाम प्रबंध किए गए हैं और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी साईक्लोथॉन यात्रा में बढ़ - चढकऱ भाग ले रहे हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया, एसडीएम पिहोवा सोनू राम, पिहोवा नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, डीएसपी प्रदीप कुमार, डीएसपी रजत गुलिया सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
September 22, 2023

ढाणियों व फार्म हाउसों में भी मिलेगी 24 घंटे बिजली

ढाणियों व फार्म हाउसों में भी मिलेगी 24 घंटे बिजली
चंडीगढ़- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक इकाईयों को अब बिजली की एक्सप्रेस डिलीवरी मिलेगी। इसके तहत बिजली निगमों द्वारा उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देना सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उद्योग जनरेटर फ्री बनेंगे। इस संबंध में नीति तैयार की जा चुकी है और आगामी 6 माह में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
चौधरी रणजीत सिंह आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
        ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक व व्यक्तिगत मांग की जा रही है कि स्कूलों व घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाइटेंशन तारों को शिफ्ट किया जाए। इस पर निर्णय लिया गया है कि अब बिजली निगम अपने खर्च पर इन तारों को शिफ्ट करेगा। इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा।
        उन्होंने कहा कि ढाणियों व फार्म हाउसों में भी 24 घंटे बिजली देने की प्रकिय्रा शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ढाणियों में रहने वाले लोग कहते हैं कि उनके घरेलू व कृषि टयूबवेल कनेक्शन अलग-अलग करने से घरेलू जरूरतों के लिए बिजली आपूर्ति की समस्या बन रही है। घरेलू कनेक्शनों को म्हारा गांव-जगमग गांव की तरह गांवों के ट्रांसफर से जोड़ा जाएगा।
पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में नहीं बढ़ी है बिजली की दरें
        चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि देश-दुनिया में कोयला, डीजल इत्यादि की दरों में वृद्धि के बावजूद भी पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने भी हरियाणा में बिजली उत्पादन व प्रबंधन की सराहना की है। प्रदेश की चारों डिस्कॉम आज लाभांश की स्थिति में है और कभी भी डिफॉल्ट नहीं हुई हैं। इसलिए किसी भी वित्तीय संस्थान से यदि कंपनिया ऋण लेती हैं तो तत्काल स्वीकृति मिलती है।
बिजली की उपलब्धता के चलते दिल्ली से उद्योग हरियाणा की ओर कर रहे शिफ्ट
        आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाए जाने के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, चाहे वह आंदोलन के माध्यम से हो अन्य तरीके से। जहां तक हरियाणा में बिजली की बात है तो हम बेहतर स्थिति में हैं। जबकि वास्तविकता तो यह है कि बिजली की उपलब्धता के चलते दिल्ली से उद्योग हरियाणा की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, मानेसर क्षेत्र बड़े औद्योगिक हब बन चुके हैं। इतना ही नहीं, पानीपत, झज्जर, बहादुरगढ़, करनाल तक व उसके आस-पास के क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बन रही हैं और इनमें भी बिजली की मांग बढ़ रही है, जिसे हरियाणा पूरा कर रहा है।
        उन्होंने कहा कि देश में निर्मित कार, ट्रैक्टर, मोटरसाईकिल, क्रेन इत्यादि का 50 प्रतिशत से भी अधिक उत्पादन हरियाणा में हो रहा है। यह सब केवल बिजली की उपयुक्त उपलब्धता के कारण ही संभव हुआ है, क्योंकि बिना बिजली के उद्योग चल नहीं सकते। गुजरात के बाद हरियाणा बिजली के मामले में नंबर-2 पर है।