Breaking

Saturday, November 4, 2023

November 04, 2023

जींद : केंद्र व प्रदेश में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार : नायब सैनी

जींद : केंद्र व प्रदेश में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार : नायब सैनी

जजपा के गठबंधन नहीं तोड़ा तो 20 सीट भी नहीं मिलेंगी भाजपा को : बीरेंद्र सिंह
जींद : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की ईमानदार मनोहर सरकार ने दूर-दूर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ा है, जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यकताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता जब अपना पसीना बहाता है तब सरकार बनती है। ऐसे निष्ठावान कार्यकताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। मोदी सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि साढ़े नौ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को शक्तिशाली बनाया है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। 2029 तक भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जींद पहुंचे। यहां उन्हें बाइक के काफिलों के साथ लाया गया। निजी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि जींद की धरती व लोगों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि यहां से ताकत मिली तो कामयाबी भी मिलेगी। जींद की धरती बड़ी पवित्र धरती है और यहां से ताकत लेकर लोग बहुत आगे पहुंचे हैं। इसलिए अपने पहले कार्यक्रम की शुरुआत जींद से ही की है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय योजना के तहत हर व्यक्ति को लाभ पहुंच रहा है। सैनी ने कहा कि भाजपा संगठन पहले से ही मजबूत है, इसे और अधिक मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री व राई से विधायक मोहन लाल बड़ोली, पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह, सांसद रमेश कौशिक, विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, भाजपा जिला प्रधान राजू मोर, डा. राज सैनी, प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी, डा. पुष्पा तायल, जवाहर सैनी, भारत भूषण टांक सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में क्षेत्रवाद, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद हावी था। जींद जिला पिछड़ा हुआ था। भाजपा की मनोहर सरकार ने जींद का कायाकल्प किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। चारों तरफ  हाइवे, सड़कों का जाल बिछा है। मोदी-मनोहर की सरकार ने आम लोगों के जीवन को आसान किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इन्हीं योजनाओं के दम पर केंद्र व प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों को जीत कर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डाल देंगे। भाजपा का मुख्य मकसद है कि हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में आखिरी में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को देश व प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता है। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस केवल घोषणाएं करती है और उनकी घोषणाएं कागजों तक सिमट कर रहती है, कभी धरातल पर नहीं उतरती। भारतीय जनता पार्टी जो घोषणाएं करती हैं उन्हें धरातल पर भी उतारती है। भाजपा ने जो कहा उसे पूरा किया। हरियाणा में युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी भी गरीब युवा को नौकरी के लिए राजदरबारों में चक्कर नहीं काटना पड़ रहा। नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा की सबसे अधिक चिंता रहती है। मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले हरियाणा में लंबे समय तक संगठन का काम किया है। उनका लंबा समय हरियाणा में बीता है। उन्होंने कहा कि 2024 में देश और प्रदेश में फिर से मोदी.मनोहर सरकार बनने वाली है। देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए दस की दस सीटों से कमल खिला कर मोदी जी की झोली में डालने के काम में कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। वहीं अभिनंद समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पहले नायब सैनी को यह बताया कि हरियाणा भाजपा में उन समेत ऐसे अनेक नेताओं को आज भी बाहरी माना जाता है, जो केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। जो इस समय सांसद और विधायक हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि जजपा से भाजपा ने अपना गठबंधन नहीं तोड़ा तो भाजपा को विधानसभा की 20 सीट भी नहीं मिल पाएंगी। बीरेंद्र सिंह ने भाजपा और जेजेपी गठबंधन को पैसों से भी बड़ा राजनीतिक भ्रष्टाचार करार दिया और इसे तुरंत तोडऩे की सलाह दी।
November 04, 2023

नागरिक अस्पताल में मूक-बधिर बच्चों के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा शुरू

नागरिक अस्पताल में मूक-बधिर बच्चों के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा शुरू
जींद : उन अभिभावकों के लिए खुशखबरी है जिनके बच्चे मूक-बधिर हैं। ऐसे 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए अब नागरिक अस्पताल में ही कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा शुरू की गई है। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के आदेशानुसार तथा सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल के निर्देशों पर डिप्टी सीएमओ (स्कूल हैल्थ) डा. रमेश पांचाल द्वारा प्रारंभिक तौर पर 55 मूक-बधिर बच्चों की पहचान की है जिन्हें कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। जोकि पूरी तरह से निशुल्क होगी और इसके लिए आगामी सोमवार को स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
*क्या है कॉक्लियर इम्प्लांट*

डिप्टी सीएमओ (स्कूल हैल्थ) डा. रमेश पांचाल ने बताया कि कॉक्लियर इम्प्लांट एक छोटी सी इलेक्ट्रिक डिवाइस है जिसके भीतरी और बाहरी दोनों भाग होते हैं। यह डिवाइस सुनने के लिए उत्तरदायी कोक्लेयर नर्व को आवाज समझने के लिए उत्तेजित करती है। कोक्लियर इंप्लांट सर्जरी बेहतर सुनने में आपकी मदद कर सकती है। यह डिवाइस मूक बधित बच्चों के लिए बहुत ही कारगर साबित होती है। 
*55 मूक-बधिर बच्चों को कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा मिली*

डिप्टी सीएमओ (स्कूल हैल्थ) डा. रमेश पांचाल ने बताया कि स्कूल हैल्थ एवं सर्वशिक्षा अभियान के तहत मूक-बधिर बच्चों के लिए सोमवार को अर्बन एरिया के बच्चों के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत एक वर्ष से 18 वर्ष तक के सरकारी स्कूल व ईडब्ल्यूएस के बच्चों को लाभ दिया जाना है। कैंप के दौरान कुल 55 मूक-बधिर बच्चों को कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। सरकार द्वारा स्कूल हैल्थ एवं एडिप प्रोग्राम के तहत मूक बधिर बच्चों को सहायक उपकरण कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा प्रदान की जाती है।
*परिजनों को डैमो के माध्यम से कॉक्लियर इम्प्लांट के बारे में समझाया*
 
डिप्टी सीएमओ (स्कूल हैल्थ) डा. रमेश पांचाल ने मूक-बधिर बच्चों व उनके अभिभावकों को एक डैमो के माध्यम से कॉक्लियर इम्प्लांट के बारे में बताया। इसके अलावा मॉडल की सहायता से दांतों व मुंह की साफ.-सफाई कैसे करें की भी जानकारी दी। हमें प्रतिदिन सुबह व रात को सोने से पहले दांतो को ब्रुश अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुमारी मदुरैई, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. बृजेंद्र घणघस, ओडियोलोजिस्ट अपूर्वा शर्मा, पीएचएन सरोज खन्ना, डीईआईसी संयोजक ललिता शर्मा, स्कूल हैल्थ लिपिक देवेंद्र शर्मा तथा सर्वशिक्षा अभियान जींद से प्रवीण राठी तथा अंजना आदि उपस्थित रहे।
*मूक-बधिर बच्चों की पहचान के लिए लगातार चला रहे अभियान : सीएमओ*

सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि गत 25 अक्टूबर से चार नवंबर तक मूक बधिर बच्चों के लिए जींद के विभिन्न ब्लॉकों का नागरिक अस्पताल के डीईआईसी ब्रांच, कमरा नंबर 110 पुरानी बिल्डिंग में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप पूरे जिले के मूक-बधिर बच्चों के लिए आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे बच्चों की पहचान कर उनको हरसंभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है। स्कूल हैल्थ प्रोग्राम के तहत उनका ईलाज पूर्णतया: निशुल्क करवाया जाता है। इसलिए जिले का कोई भी मूक-बधिर बच्चा हो तो वह इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। आठ सरकारी व प्राइवेट अस्पताल इसके लिए पैनल पर हैं।

Thursday, November 2, 2023

November 02, 2023

दीपांशी एवं देवांश ने पाया दूसरा स्थान

दीपांशी एवं देवांश ने पाया दूसरा स्थान
जींद: गोहाना रोड स्थित गुरुकुल विद्यापीठ की सातवीं कक्षा की छात्रा दीपांशी एवं अण्डर - 10 आयु वर्ग में देवांश ने 28, 29 अक्टूबर 2023 को जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता बहादुरगढ़ (झज्जर) द्वारा आयोजित कराटे प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करके विद्यापीठ एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। दीपांशी एवं देवांश की इस शानदार जीत पर विद्यापीठ के प्राचार्य राकेश वत्स ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Wednesday, November 1, 2023

November 01, 2023

रत्नावली सांस्कृतिक महोत्सव में चित्रकार दीपक कौशिक की पेंटिंग को खूब सराहा

रत्नावली सांस्कृतिक महोत्सव में चित्रकार दीपक कौशिक की पेंटिंग को खूब सराहा

चार दिवसीय चित्रकला कार्यशाला में देश भर से जुड़े थे चित्रकार
जींद: हरियाणा की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में चल रहे चार दिवसीय राज्य स्तरीय चित्रकला कार्यशाला "रत्नावली महोत्सव" का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम में हरियाणा के  लोकगीत , रागनियां, बीन व नगाड़ों की प्रस्तुति व सांझी बनाने से लेकर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन ने करवाया ।जिसमें प्रदेश  से 8 चित्रकारों ने भाग लिया ।युवा चित्रकार दीपक कौशिक ने अपनी तूलिका से हरियाणा की आन बान शान ' ताऊ'का चित्रण किया। इस चित्र में उन्होंने हवेली के पुराने दरवाजे , गाय के गले में बंधने वाली वाली घंटियां व घुंघरू और घर की सजावट के लिए बनाए जाने वाले कपड़े से बने तोतों को  अपनी चित्र में ‌ चित्रित कर उसे सजीव रूप दिया। दीपक जी का मानना है कि हरियाणा की लोक कलाएं अपने आप समृद्ध है। आज की युवा पीढ़ी के लिए किस तरह के आयोजन होने से उन्हें अपनी संस्कृति और धरोहर की पहचान को सीखने का मौका मिलता है। दीपक कौशिक द्वारा बनाई गई कलाकृति की लोगों ने खूब सराहा। इस पूर्व भी वह अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रदर्शनी में अपनी कलात्मक दृष्टिकोण का बखूबी परिचय दे चुके हैं ।इस मौके पर युवा एवं संस्कृति कार्य विभाग उपनिदेशक डॉक्टर गुरचरण सिंह व ललित कला विभाग के वरिष्ठ चित्रकार मौजूद रहें।

Monday, October 30, 2023

October 30, 2023

आंध्र प्रदेश में टकराईं तीन ट्रेनें, छह की मौत और सैकड़ों घायल; केंद्र ने मुआवजे का किया एलान

आंध्र प्रदेश में टकराईं तीन ट्रेनें, छह की मौत और सैकड़ों घायल; केंद्र ने मुआवजे का किया एलान
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापट्टनम से रायगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन रविवार की शाम को पटरी से उतर गई। इस हादसे में छह की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे को लेकर पूर्व तटीय रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
आंध्र प्रदेश में रविवार को तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें अबतक छह यात्रियों के मारे जाने की सूचना है। दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला स्थित कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशन के बीच की है, जिसमें सैंकड़ों यात्री घायल हो गए हैं। 
*रेल हादसे की फोटो*

जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर ओडिशा आ रही दो यात्री ट्रेन के बीच बीच टक्कर हो गई है। दुर्घटना का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद यात्री ट्रेनों के डिब्बे छिटक कर दूसरी पटरी पर गिरे। उसी समय दूसरी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में यात्री ट्रेन के डिब्बे आ गए। 
*PM मोदी ने की रेल मंत्री से की बात*

बकौल पीएमओ, प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया। पीएमओ ने बताया कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। 
*प्रसाशन द्वारा जारी किये नम्बर*

*पटरी से उतरा पैसेंजर ट्रेन का इंजन*
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। वहीं, विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन 15 मिनट बाद रवाना हुई। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन कांटकापाली व अलमांडा स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। इसी दौरान इसी ट्रैक पर आ रही विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी। इस टक्कर से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतर गया। प्राप्त खबर के अनुसार अब तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं।
*राहत एवं बचाव कार्य जारी*

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए, जबकि सूचना मिलते ही बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया। रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव टीम ने गंभीर रूप से घायलों को विशाखापत्तनम मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है। आंध्र प्रदेश सरकार भी सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है। यह दुर्घटना दो जून को ओडिशा के बालासोर जिला स्थित बाहानगा रेलवे स्टेशन जैसी है। वहां भी तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में 250 से ज्यादा यात्री की मौत हो गई थी। ज्ञात हो कि विशाखापत्तनम को वाल्टेयर व वाइजाग भी कहा जाता है।

Sunday, October 29, 2023

October 29, 2023

वाल्मीकि जयंती पर कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने विश्वकर्मा कॉलोनी, गांव बरसोला, वार्ड नं. 24 एम्प्लाइज कॉलोनी में शिरकत की

वाल्मीकि जयंती पर कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने विश्वकर्मा कॉलोनी, गांव बरसोला, वार्ड नं. 24 एम्प्लाइज कॉलोनी में शिरकत कीआज जहाँ-जहाँ वाल्मीकि जयंती पर जाने का अवसर मिला, सभी जगह 36 बिरादरी का प्रेम देखने को मिला : प्रदीप गिल 

आज सभी जातियों व धर्मो के लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और मिलजुलकर महापुरुषों व देवी-देवताओं की जयंती या त्यौहार मना रहे हैं : गिल 
आज महापुरुषों व देवी देवताओं के बारे में हमारे बच्चों को जानना जरूरी हैं : गिल 

जींद/28 अक्टूबर : कल शनिवार के दिन जींद में अनेकों जगह भगवान वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदीप गिल ने अपनी टीम के साथ भगवान वाल्मीकि जयंती पर विश्वकर्मा कॉलोनी, गांव बरसोला, वार्ड नं. 24 एम्प्लाइज कॉलोनी में शिरकत की। 
गिल ने कहा आज महापुरुषों व देवी देवताओं के बारे में हमारे बच्चों को जानना जरूरी हैं ओर ऐसे कार्यक्रम हमें एक दूसरे से जोड़ने का काम करते हैं।  
आज जहाँ-जहाँ वाल्मीकि जयंती पर जाने का अवसर मिला, सभी जगह 36 बिरादरी का प्रेम देखने को मिला ओर आज सभी जातियों व धर्मो के लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और मिलजुलकर महापुरुषों व देवी-देवताओं की जयंती या त्यौहार मना रहे हैं। 
गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज भगवान वाल्मीकि का प्रगट दिवस मना रहे हैं और महापुरुष किसी एक जाति व धर्म के लिए नहीं बने थे उन्होंने पूरे देश व दुनिया को दिशा देने का काम किया हैं उनमें से भगवान वाल्मीकि भी एक हैं। मेरा सौभाग्य हैं मुझको आज उनके चरणों मे पुष्प अर्पित करने का अवसर मिला। एक दिन सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बदलने व पोस्ट डालने से बात नहीं बनती हम सभी को उनके विचारों को अपनाना होगा। 

इस मौके पर वरिष्ट कांग्रेस नेता कमल चौहान, सागर टाक, विकास बिड़लान, अमन पुहाल, टीनू पुहाल, इशांत कांगड़ा,उमेश पतलान, साहिल बीड़ू, प्रवेश चौहान, सन्नी लोहट आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Friday, October 27, 2023

October 27, 2023

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तीन स्थानों पर विद्यार्थियों को किया जागरूक :डॉ.अशोक वर्मा

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तीन स्थानों पर विद्यार्थियों को किया जागरूक :डॉ.अशोक वर्मा 
पानीपत:  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, आईपीएस, कुमारी निकिता खट्टर, आईपीएस और श्री अनिल कुमार साहब के आदेशानुसार नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सार्थक करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज पानीपत जिले में नशे के विरुद्ध 3 संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से नियुक्त जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर गाँव गाँव जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वे आज पानीपत में एमडी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, एमडी प्राइवेट आईटीआई और एमडी कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्निक में पहुंचे और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने विस्तार पूर्वक नशे की परिभाषा, नशे के रूप, नशे के कारण और निवारण, नशा क्यों नहीं करना चाहिए, नशे के दुष्प्रभाव, परिवार, समाज और राष्ट्र पर प्रभावों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके विचारों को कुरेद कर निकाला और उनसे ही यह सिद्ध करवा दिया कि नशा किसी भी रूप में अच्छा नहीं। उन्होंने सरल संवाद शैली में नशे की समस्या और समस्या से दूर होने के उपाय बताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नशा करने वाले को दोषी न मानते हुए पीड़ित मानती है और उनका निशुल्क नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नशा छोड़ने वाले इस पर सम्पर्क करें। प्रतिबंधित नशों पर प्रहार करते हुए बताया कि अफीम चरस चिट्टा स्मैक नशीली गोलियां नशे के टीके एलएसडी आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर ड्रग्स विदेशों से भारत में प्रवेश करती है जिसे निरतर पकड़ा जाता है तथापि नशा भारत में आ रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा एनसीबी हरियाणा का गठन इस उद्देश्य से किया गया है ताकि हरियाणा नशा मुक्त हो सके। कार्यक्रम के अंत में दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई गई। यह कार्यक्रम संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर गीता जैन की उपस्थिति में प्राचार्य इंजीनियर सुरेश जांगड़ा के कुशल प्रशासन में हुआ। मैनेजिंग डायरेक्टर गीता जैन ने कार्यक्रम के समापन पर ब्यूरो का आभार व्यक्त किया और डॉ. अशोक कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य इंजीनियर सुरेश जांगड़ा ने मंच का संचालन किया और व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
October 27, 2023

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक यूनिट की लगातार नशे के खिलाफ धर पकड़ जारी। मौके पर महिला नशा तस्कर से 38 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन बरामद

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक यूनिट की लगातार नशे के खिलाफ धर पकड़ जारी। मौके पर महिला नशा तस्कर से 38 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन बरामद।
रोहतक : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, आई.पी.एस. के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट रोहतक ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक महिला नशा तस्कर से 38 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह, एच.पी.एस व हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट रोहतक प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि हमारी टीम सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह के नेतृत्व में जिसमें हैड कांस्टेबल विकास, रविन्द्र, सुखबीर, सिपाही संदीप व महिला सिपाही अंसुल, रोकी के साथ हिसार बाय पास चौंक रोहतक पर मौजूद थी तभी एक खास मुखबिर ने आकर सुचना दी कि पिंकी पत्नी अजमेर वासी जेपी कॉलोनी जिला रोहतक जो नशीला पदार्थ हेरोईन बेचने का कार्य करती है जो अब भी  अपने घर के आगे हेरोईन लिये खड़ी है, अगर फोरी तोर पर रैड की जावे तो हेरोईन सहित काबू आ सकती है। तुरंत टीम हरकत में आई व मौके पर राजपत्रित अधिकारी श्री दीपक डागर, ACDO रोहतक की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 38 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की। जिसके संबंध में थाना शहर रोहतक में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। एचएसएनसीबी यूनिट रोहतक इंचार्ज ने बतलाया कि जल्द से जल्द और अन्य संलिप्त मुकदमा से संबंधित नशा तस्करों को भी काबू किया जाएगा। श्री सतेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रोहतक ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसके साथ साथ आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।

Saturday, October 21, 2023

October 21, 2023

जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को हुई खूब परेशानी

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने लगाया आरोप

जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को हुई खूब परेशानी

लड़कियों को तो और भी ज्यादा हुई परेशानी
जींद ( संजय कुमार ) जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है की जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को खूब परेशानी हुई। लड़कियों को तो और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। गोयल का कहना है की सभी 22 जिलों की बजाए 17 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रदेश के 5 जिलों जींद, नूंह, चरखी दादरी, झज्जर व रोहतक में एक भी भर्ती परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। इसके साथ साथ परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर से दूर नजर आये। 
गोयल ने कहा कि ग्रुप डी की भर्ती के लिए शनिवार को ली गई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा के दौरान जींद में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। परीक्षा केंद्र न होने की वजह से परीक्षार्थी काफी परेशान रहे। उन्हें दूसरे जिलों में जाने के लिए 50 किलोमीटर से लम्बा रास्ता तय करना पड़ा। लड़कियों को तो और भी ज्यादा दिक्क़ते आयी। लड़कियों को दूसरे जिलों तक जाने के लिए सीधा बसे नहीं मिली। उन्हें बसे बदल बदल कर अपने परीक्षा केंद्रों पर जाना पड़ा। उदाहरण के तौर पर जिन लड़कियों को चीका का परीक्षा केंद्र मिला। पहले उन्हें बस से कैथल जाना पड़ा फिर कैथल से चीका के लिए दोबारा बस बदलनी पड़ी। परीक्षार्थी खचाखच भरी बसों में यात्रा करने को मजबूर दिखे।

Thursday, October 19, 2023

October 19, 2023

जमीन पर उतर आई योजना, पिता का सपना होगा सच : डा. मिड्ढा

जमीन पर उतर आई योजना, पिता का सपना होगा सच : डा. मिड्ढाजींद : जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के पिता स्व. हरिचंद मिड्ढा का सपना था कि जींद के लोगों को नहरी पानी पीने को मिले। इसे लेकर स्व. हरिचंद मिड्ढा के बेेटे और जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा लगातार प्रयासरत रहे लेकिन नरवाना-भाखड़ा ब्रांच नहर पर रॉ वाटर लिफ्टिंग मशीन को स्थापित करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की एक एकड़ जमीन थी जो पब्लिक हैल्थ को ट्रांसफर की जानी थी। विधायक के प्रयासों और जींद के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए सीएम मनोहरलाल के समक्ष विधायक द्वारा पुरजोर पैरवी की गई। जिस पर सीएम के आदेशों पर जमीन को पीडब्ल्यूडी विभाग ने जनस्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर कर दिया है। जिसके चलते इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का अंतिम कार्य भी पूरा हो गया है। अब शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
नहरी पानी परियोजना की घोषणा की थी मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद शहर के लिए करीब 400 करोड़ रुपये की नहरी पानी परियोजना की घोषणा की थी। योजना जमीन पर उतरी और इस नहरी पानी प्रोजक्ट की डीपीआर को अंतिम रूप दिया गया। योजना के लिए 388 करोड़ की डेंटिसिटी तैयार की गई लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह आई कि रॉ वाटर लिफ्टिंग मशीन के लिए एक एकड़ जमीन जोकि पीडब्ल्यूडी विभाग की थी वो पब्लिक हैल्थ को ट्रांसफर नहीं हो रही थी। जींद के लोगों को नहरी पानी मिलने में देरी न हो, इसके लिए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के द्वारा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर नरवाना-भाखड़ा ब्रांच नहर पर रॉ वाटर लिफ्टिंग मशीन को स्थापित करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की एक एकड़ जमीन पब्लिक हैल्थ को ट्रांसफर हो गई है। जिसके चलते इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का अंतिम कार्य भी पूरा हो गया है। अब शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
जमीन पर उतर आई योजना, पिता का सपना होगा सच : डा. मिड्ढा

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उनके स्व. पिता डाण् हरिचंद मिड्ढा ने जींद के लोगों को नहरी पेयजल आधारित पेयजल सप्लाई का जो सपना देखा था वो अब पूरा हो रहा है। यह योजना अब जमीन पर उतर आई है और आने वाले समय में जींद के लोगों को नहरी पेयजल आधारित स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। जोकि जींद के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। जींद शहर के लिए नहरी पानी पर आधारित स्वच्छ पेयजल प्रोजक्ट की डीपीआर (डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट) को अंतिम रूप दिया जा चुका है। योजना के तहत नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से गांव बड़ौदी तक मेन राइजिंग के जरिए पानी लाया जाएगा। यहां 36 एकड़ जमीन में पेयजल को संग्रहित किया जाएगा। साथ ही यहां दो बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेंगे। यहां से दो मेन राइजिंग के जरिए शहर में 19 बूस्टरों पर पेयजल भेजा जाएगा और इन 19 बूस्टर से ही शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी। जहां बूस्टर लगने हैं, उन जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। भाखड़ा ब्रांच नहर का मीठा पानी दो लाख की आबादी वाले जींद शहर की प्यास बुझाएगा।
October 19, 2023

विधायक के प्रयासों से सीएम ने सीवरेज व्यवस्था के लिए 8.21 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

विधायक के प्रयासों से सीएम ने सीवरेज व्यवस्था के लिए 8.21 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

शहर के लोगों को सीवरेज समस्या से मिलेगी निजात : डा. मिड्ढा
जींद : जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से शहर की कालोनियों में सीवरेज व्यवस्था से परेशान रहने वाले लोगों को निजात मिलने जा रही है। शहर के लोगों को सीवरेज समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक ने मासिक बैठक में अधिकारियों को प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए थे। प्रपोजल तैयार होने के बाद विधायक स्वयं इस समस्या की पैरवी सीएम मनोहरलाल के समक्ष की थी। विधायक के प्रयास रंग लाए और अब जींद शहर की सीवरेज व्यवस्था के लिए 8.21 करोड़ रुपये की स्वीकृति सीएम द्वारा प्रदान की गई है। 8.21 करोड़ रुपये से जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पुरानी व क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइनों को ठीक करने के साथ-साथ नई सीवरेज लाइनें भी बिछाई जाएंगी।
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि शहर के लोगों की मुख्य समस्या सीवरेज की समस्या थी। जब भी वो वार्डों का दौरा करते थे तो लोग उन्हें सीवरेज समस्या से अवगत करवाते थे। समस्या के निदान के लिए वो लगातार प्रयासरत थे। हालांकि जींद शहर के 90 प्रतिशत हिस्से में सीवरेज प्रणाली उपलब्ध कराई गई है। जिसमें सीवर लाइनों की कुल लंबाई 465 किलोमीटर है। सीवेज उपचार संयंत्रों तक सीवर पंपिंग के लिए 16 सीवर पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप सीवेज उपचार के लिए 27 एमएलडी क्षमता वाले तीन सीवेज उपचार संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं। बावजूद इसके लिए विभिन्न कॉलोनियों में कई स्थानों पर सीवर लाइनें बहुत पुरानी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। जिनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है या मरम्मत की लागत नई लाइनों के बराबर हंै। इसलिए 8.21 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवर लाइनों के प्रावधान को मंजूरी दी गई है।
*इन कालोनियों की सीवरेज लाइन का होगा बदलाव*

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि श्यामनगर की सीवरेज लाइन को बदला जाएगा। इसके साथ ही संत नगर, ईश्वर नगर, नेता जी कालोनी, जोगेंद्र नगर, दया बस्ती, अमरेहड़ी रोड राज नगर, रामबीर सिंह कालोनी, आनंद पर्वत कालोनी, चंद्रलोक कालोनी, जाट कॉलेज के निकट नहर कालोनी, अजमेर बस्ती, आश्रम बस्ती, भूपेंद्र नगर, सुभाष नगर, नई काठ मंडी, दुर्गा कालोनी, राम नगर, गोपाल नगर, रोहतक रोड खेम नगर, भगत सिंह कालोनी, रघु नगर, रूप नगर, कृष्णा कालोनी, ओम नगर, सैनपुरा, हनुमान नगर, सैनी मोहल्ला, कौशिक नगर, गांधी नगर, सैनी मोहल्ला, डेढ़ राज मोहल्ला, वाल्मीकि बस्ती शामिल है।
*मुख्यमंत्री ने  8.21 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति : डा. मिड्ढा*

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर में सीवरेज समस्या काफी गंभीर थी। समस्या को दूर करने के लिए वो लगातार अधिकारियों के टच में थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष भी उन्होंने समस्या रखी थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि हर हाल में जींद के लोगों को सीवरेज समस्या से निजात मिलेगी। अब मुख्यमंत्री ने  8.21 करोड़ रुपये से जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवर लाइनें बिछाने और सभी क्षतिग्रस्त मौजूदा सीवर लाइनों को बदलने की स्वीकृति दी है। जल्द विभाग द्वारा नई सीवरेज लाइन डालने को लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू करेगा।

Wednesday, October 18, 2023

October 18, 2023

पानी की उपलब्धता व मांग को पूरा करने के लिए मनोहर सरकार उठा रही अनेक कदम

पानी की उपलब्धता व मांग को पूरा करने के लिए मनोहर सरकार उठा रही अनेक कदम
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर – हरियाणा में वर्तमान और भविष्य की पानी की जरूरतों की पूर्ति हेतु जल की उपलब्धता व मांग को पूरा करने के लिए मनोहर सरकार बेहद गंभीर है। इस दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने तेजी से घटते जल संसाधनों को ध्यान में रखते हुए उपचारित अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग नीति को अधिसूचित किया। इसके तहत सीवरेज के पानी को शुद्ध करके इसकी एक-एक बूंद का उपयोग थर्मल प्लांट, उद्योग, निर्माण, बागवानी और सिंचाई उद्देश्यों आदि में विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सिंचाई एवं जल संरक्षण विभाग ने 500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की परियोजना तैयार की है। पहले चरण में 339.50 एमएलडी की क्षमता वाले 27 एसटीपी को कवर करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, तीन एसटीपी प्लांट जिसमें लाडवा में 7 एमएलडी, पिहोवा में 8 एमएलडी, और शाहबाद में 11.50 एमलडी के लिए सीवर के शोधित पानी का सिंचाई व कृषि उद्देश्य के लिए उपयोग किया जा रहा है।

मार्च 2025 तक 975.12 एमएलडी उपचारित अपशिष्ट जल का उपयोग करने के लिए की गई कार्य योजना तैयार

        ट्रीटेड वेस्ट वाटर के प्रभावी उपयोग के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,शहरी स्थानीय निकाय, सिंचाई एवं जल संसाधन और एचएसआईआईडीसी द्वारा बनाई गई संपत्तियों को पूल करने के लिए एक संयुक्त रणनीति विकसित की गई है। वर्तमान में इन विभागों द्वारा 176 एसटीपी / सीईटीपी बनाए गए हैं, जो 2104.30 एमएलडी गंदे पानी का उपचार करने में सक्षम हैं, जिसमें से 1429.38 एमएलडी उत्पन्न हो रहा है। वर्तमान में 199.24 एमएलडी शोधित पानी का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा, मार्च 2025 तक 975.12 (उत्पन्न ट्रीटेड वेस्ट वाटर का 56.69 प्रतिशत) एमएलडी उपचारित अपशिष्ट जल और दिसंबर 2028 तक 1100.84 एमएलडी का उपयोग करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है। हालांकि, दिसंबर, 2028 तक शोधित जल का शत-प्रतिशत उपयोग सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए करने का लक्ष्य है।
30 बड़े गांवों में 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही उपलब्ध
        महाग्राम योजना के अन्तर्गत 30 बड़े गांवों में 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तक पेयजल आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों में बढ़ौतरी तथा इतने ही गांवों में मल निकासी सीवरेज सुविधाएं भी प्रदान करने के लिए कार्य प्रारम्भ किए गए हैं। गांव सौतई (जिला फरीदाबाद) नहारपुर (जिला गुरूग्राम), सरस्वती नगर (जिला यमुनानगर), क्योड़क, पाई (कैथल), सिवाह (पानीपत), काछवा (करनाल) व खानपुर कलां (सोनीपत) में महाग्राम योजना की परियोजना चालू कर दी गई है।

1482.70 करोड़ रुपये की लागत से 4841 नलकूप तथा 1293 बूस्टिंग स्टेशन किये गये शुरू
        वर्तमान राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में  1482.70 करोड़ रुपये की लागत से 4841 नलकूप तथा 1293 बूस्टिंग स्टेशन शुरू किये गये हैं। इसके अलावा, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 525.25 करोड़ रुपये की लागत से 294 नहर आधारित तथा 247 नलकूप स्थापित किये गये है। वहीं, 26 अक्तूबर, 2014 से 10 अगस्त, 2023 के दौरान 433.60 करोड़ रुपये की लागत से 72 मल शोधन संयंत्र चालू किये गये हैं तथा 19.60 करोड रुपये की लागत से 6 मल शोधन संयंत्र सढोरा, नांगल चौधरी, टोहाना, हिसार, मंडी आदमपुर एवं सीवन के निर्माण कार्य प्रगति पर है।
October 18, 2023

हरियाणा सरकार ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 3 जिलों में 51 करोड़ रुपये से अधिक की 13 नई परियोजनाएं करेगी शुरू

हरियाणा सरकार ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 3 जिलों में 51 करोड़ रुपये से अधिक की 13 नई परियोजनाएं करेगी शुरू

 जिला नूंह के 23 गांवों में 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ किया जाएगा कायाकल्प
चंडीगढ़, 18 अक्तूबर - हरियाणा सरकार ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 3 जिलों नामत: भिवानी, चरखी दादरी और नूंह में 51 करोड़ रुपये से अधिक की 13 नई परियोजनाएं क्रियान्वित करेगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को आज प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नए कार्यों में 9.98 करोड़ रुपये की लागत से जिला भिवानी के गांव ढिगावा जाटान में वॉटर वर्क्स, 8.42 करोड़ रुपये की लागत से गांव पहाड़ी, भिवानी में जल आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण और वॉटर वर्क्स का निर्माण, 8.31 करोड़ रुपये की लागत से गांव कुराल, भिवानी में जल आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण और दूसरे वॉटर वर्क्स का निर्माण, 7.98 करोड़ रुपये की लागत से जिला भिवानी के गांव खरकड़ी में वॉटर वर्क्स का निर्माण, जिला भिवानी के गांव रूपगढ़ में 4.30 करोड़ रुपये की लागत से नहर आधारित जलापूर्ति योजना, चरखी दादरी जिले के गांव बरसाना में 2.48 करोड़ रुपये से नहर आधारित वॉटर वर्क्स और शेष पाइप लाइनें बिछाने का कार्य शामिल है।

इसके अलावा, जिला चरखी दादरी के गांव कलाली में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाना और अतिरिक्त टैंक का निर्माण व मौजूदा संरचनाओं की मरम्मत, 1.12 करोड़ रुपये की लागत से गांव बधवाना, चरखी दादरी में मौजूदा संरचनाओं का नवीनीकरण और शेष पाइप लाइनें बिछाना, 1.36 करोड़ रुपये की लागत से गांव गारनपुरा कलां, भिवानी में वितरण पाइप लाइन प्रदान करना और जल आपूर्ति योजना का विस्तार करना, गांव पहलादगढ़, भिवानी में 73.64 लाख रुपये की लागत से वाटर वर्क्स में अतिरिक्त टैंक, फिल्टर बेड का निर्माण और मौजूदा संरचनाओं की मरम्मत, 45.91 लाख रुपये की लागत से गांव दुल्हेड़ी, भिवानी में वाटर वर्क्स में एक अतिरिक्त टैंक का निर्माण तथा 37.14 लाख रुपये की लागत से गांव नंदगांव, जिला भिवानी में एक अतिरिक्त टैंक का निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है।

जिला नूंह के 23 गांवों में 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ किया जाएगा जीर्णोद्धार

        प्रवक्ता ने बताया कि जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में स्थापित विभिन्न ट्यूबवेलों द्वारा कम पानी उपलब्ध करवाए जाने के मद्देनजर 23 गांवों में लगे 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ इनके जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है। इसके लिए 4.96 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन गांवों में पाटन उदयपुरी, रावली, कुबड़ावास, पाठखोरी, हसनपुर बिलौंदा, फिरोजपुर झिरका, ठेकरी, ग्यासनियाबास, रंगाला, धमाला, नसीरबास, नोटकी, सिलकोह देवला नगली, सदीं, कंसाली, घागस, कोटला, बड़ेड, धोंदल, नावली, चितौड़ा, चंद्रका, बिवान और बसैमियो शामिल हैं।

        प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रणी है। पेयजल आपूर्ति योजनाएं मुख्य रूप से ट्यूबवेल/सतही स्रोतों और रैनीवेल्स पर आधारित हैं। निजी जल कनेक्शन की सुविधा के लिए गांवों में वितरण प्रणाली भी सुनिश्चित की गई है। हरियाणा देश का तीसरा राज्य है जहां ग्रामीण क्षेत्र के हर परिवार को अपने घर में नल से साफ पानी मिलना शुरू हो गया है।
October 18, 2023

लगातार 40 सप्ताह से 40 संवाद सत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री अब तक लाखों लाभार्थियों से कर चुके हैं संवाद

सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम: एक अनोखी पहल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बदली शासन व्यवस्था, सरकार और जनता के बीच की दूरी को किया खत्म 

लगातार 40 सप्ताह से 40 संवाद सत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री अब तक लाखों लाभार्थियों से कर चुके हैं संवाद 
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर- विगत 9 वर्षों में हरियाणा की राजनीति की दिशा व दशा में बदलाव का पर्याय बन चुके मुख्यमंत्री श्री मनोहर पिछले लगभग एक वर्ष से शासन व्यवस्था में नया बदलाव लेकर आए हैं। हर शनिवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने शासन की एक ऐसी लय तैयार की है जो पहले कभी नहीं देखी गई। हर सप्ताह प्रदेश में किसी न किसी एक वर्ग के साथ संवाद करने की मुख्यमंत्री की अनोखी पहल आज एक गेम-चेंजर बन गई है। अब तक लगातार 40 हफ्तों में 40 संवाद सत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाखों लाभार्थियों से संवाद कर चुके हैं और उन्होंने सरकार व जनता के बीच की दूरी को लगभग समाप्त कर दिया है।

        करीब एक घंटे तक चलने वाले इस संवाद कार्यक्रम में हर ब्लॉक, तहसील और जिले के हर कोने से लाभार्थियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ सीधे बातचीत करने का सुनहरा अवसर प्रदान होता है। पहली बार जब इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, तो अधिकतर लोगों के लिए यह व्यवस्था अविश्वसनीय थी, क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीधे उनसे फोन पर बात करेंगे और उनका हाल-चाल जानेंगे। आज यह कार्यक्रम सुलभ, पारदर्शी और उत्तरदायी शासन का प्रमाण बन गए हैं और ये संवाद आशा व परिवर्तन का प्रतीक बने हैं।

लोगों के लिए बना बेमिसाल मंच

        सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम में ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अब तक कई योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर चुके हैं। इनमें रोजगार मेलों, एमएसएमई विभाग के साथ पंजीकृत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को चलाने वाले उद्यमियों, नव स्थापित प्लेवे स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों, स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्यों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा शामिल है।
        यह कार्यक्रम केवल संवाद तक सीमित नहीं रह गया बल्कि लोगों के लिए बेमिसाल मंच बना गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री बड़े ही सहज तरीके से जनता से बात करते हैं और केवल विषय से संबंधित ही नहीं बल्कि वे नागरिकों से उनके रोजगार, पारिवारिक आय, स्वास्थ्य लाभ इत्यादि की जानकारी भी प्राप्त करते हैं। नागरिक भी बड़े ही संवेदनशीलता के साथ अपनी समस्या को मुख्यमंत्री को बताते हैं और मुख्यमंत्री तुरंत प्रभाव से तत्काल मदद पहुंचाते है।

शासन की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना

        ऑनलाइन संवाद का यह अनूठा कार्यक्रम न केवल प्रशासन और आम लोगों को करीब लाया है, बल्कि पारदर्शी शासन की मुख्यमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया है। संवाद के दौरान नागरिकों द्वारा बताई गई भ्रष्टाचार की शिकायतें, अधिकारियों द्वारा असभ्य तरीके से बातचीत करना या कई अन्य शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के निलंबन और स्पष्टीकरण जैसे कड़े कदम उठाए हैं। इन सब से नागरिकों में एक विश्वास पैदा हुआ है कि अब उन्हें किसी भी कार्य के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यादगार पल: व्यक्तिगत जुड़ाव का एहसास

        सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम ने लाभार्थियों को कई ऐसे यादगार पल प्रदान किए हैं, जिन्हें वे कभी नहीं भूल पाएंगे। कुछ ने तो मुख्यमंत्री को अपने घर पर भी आमंत्रित किया है। जब उनके पास फोन जाता है और मुख्यमंत्री बात करते हैं तो कई बार तो लोगों को एक पल के लिए विश्वास ही नहीं होता कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं। यह संवाद कार्यक्रम कई निवासियों के लिए गेम-चेंजर रहा है। हाल ही में हुए संवाद कार्यक्रम में फरीदाबाद निवासी रंजीत कुमार, जिन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, उन्हें तुरंत 1 लाख रुपये की सहायता मिली। इस प्रकार के अनेकों उदाहरण पिछले 40 सप्ताहों में देखने को मिले हैं।
October 18, 2023

‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ

‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ
चण्डीगढ़, 18 अक्टूबर - दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  डीएचबीवीएन के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा हिसार जोन के तहत आने वाले जिलों नामत: हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 20 अक्टूबर,2023 को मुख्य अभियंता/परिचालन, डीएचबीवीएन, हिसार के कार्यालय में की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगी। एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई हिसार जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष के रूप में श्री रजनीश गर्ग करेंगे। इसमें मुख्यत: गलत बिलिंग, वोल्टेज सम्बन्धित, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कमेटी द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126,127 तथा धारा 135 से 140,142,143,146,152 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। कोई भी बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए मुख्य अभियंता के कार्यालय में 01662-223302 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल zonalcgrfhisar@dhbvn.org.in   के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
October 18, 2023

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर – राज्य में जल आपूर्ति में सुधार के प्रयासों के तहत हरियाणा सरकार ने 4 जिलों नामतः कैथल, सिरसा, रोहतक और जींद में ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां इस संबंध में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

        इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में तीन गांवों (ठोबरियां, मिर्जापुर और तलवाड़ा खुर्द) तथा 4 ढाणियों (मोजू की ढाणी, टिब्बा की ढाणी, दया सिंह थेड़, बाजीगर ढाणी) के लिए नहर आधारित जलापूर्ति योजना, 32.34 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा के विभिन्न गांवों में मोजू की ढाणी में वॉटर वर्क्स का निर्माण, 30.65 करोड़ रुपये की लागत से जिला सिरसा के गांव खारी सुरेरां में मौजूदा जल आपूर्ति योजना का विस्तार और सामान्य पंपिंग स्टेशन बनाकर 9 मौजूदा वॉटर वर्क्स (भुरटवाला, पोहरकन, मीठी सुरेरा, खारी सुरेरा, ढाणी लाख जी, किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरांवली और करमसाना) को शेरांवाली डिस्ट्रीब्यूटरी से ताजा पानी उपलब्ध करवाने के कार्य शामिल हैं।

        इनके अलावा, 12.71 करोड़ रुपये की लागत से जिला सिरसा में गांव संत नगर और दलीप नगर में नहर आधारित वॉटर वर्क्स, 9.29 करोड़ रुपये की लागत से कैथल जिले के गांव ढांड ब्लॉक में जल आपूर्ति योजना का विस्तार और वितरण प्रणाली का उन्नयन, 3.17 करोड़ रुपये की लागत से गांव टिगरी, जिला सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स तथा 4.97 करोड़ रुपये की लागत से गांव सहरानी, जिला सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स कार्य को भी मंजूरी दी गई है।

        प्रवक्ता ने बताया कि 4.32 करोड़ रुपये की लागत से गांव मौजदीन, सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स, जिला सिरसा के गांव ओट्टू में 5.17 करोड़ रुपये की लागत से नहर आधारित वाटर वर्क्स, गांव बालंद, जिला रोहतक में 2.61 करोड़ रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के साथ-साथ रोहतक पंप हाउस से दूसरे वाटर वर्क्स और पहले वाटर वर्क्स तक डीआई पाइप बिछाने के साथ जेएलएन नहर से ताजे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के कार्य को भी मंजूरी दी गई।

जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में बदली जाएगी सभी क्षतिग्रस्त मौजूदा सीवर लाइनें

मुख्यमंत्री ने जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवर लाइनें बिछाने और सभी क्षतिग्रस्त मौजूदा सीवर लाइनों को बदलने की भी मंजूरी प्रदान की।

       प्रवक्ता ने बताया कि जींद शहर के 90 प्रतिशत हिस्से में सीवरेज प्रणाली उपलब्ध कराई गई है, जिसमें सीवर लाइनों की कुल लंबाई 465 किलोमीटर है। सीवेज उपचार संयंत्रों तक सीवर पंपिंग के लिए 16 सीवर पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप सीवेज उपचार के लिए 27 एमएलडी क्षमता वाले 3 सीवेज उपचार संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं। हालांकि, विभिन्न कॉलोनियों में कई स्थानों पर सीवर लाइनें बहुत पुरानी हो चुकी है और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है या मरम्मत की लागत नई लाइनों के बराबर है। इसलिए 8.21 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवर लाइनों के प्रावधान को मंजूरी दी गई है।

Monday, October 16, 2023

October 16, 2023

महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्रीजी राइस मिल का किया उद्घाटन

महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्रीजी राइस मिल का किया उद्घाटन
जींद /नरवाना 16 अक्टूबर : हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसान कम खर्च वाली प्राकृतिक खेती को अपनाकर अपनी आय को दोगुणी करने का लक्ष्य स्थापित करें। जहर मुक्त खेती पर्यावरण के लिए बड़ी लाभकारी है प्रकृति के सभी जीवों पर आज की अंधाधुंध पैस्टेसाईज युक्त खेती जमीन की उर्वरा शक्ति को कमजोर कर रही है और मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो रहा है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर किसान स्वयं के साथ समाज में अन्नदाता की वास्तविक भूमिका निभा पाएगा। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2014 का संकल्प था कि वह किसानों की आय दोगुनी करेंगे, यह संकल्प भी तभी पूरा होगा जब किसान प्राकृतिक/ऑर्गेनिक खेती को अपनाएगा।यह बात महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नरवाना उपमंडल के धरौदी रोड़ पर श्रीजी राईस मिल का किया उद्घाटन करने उपरान्त किसानों के सम्मुख कहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी किसानों के लिए स्कीमें संचालित की जाती है उन्हें प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित किया और किसानों द्वारा रखी समस्याओं का मौके पर निदान किया गया। उन्होंने किसानों से कहा कि पराली को जलाना एक गंभीर समस्या है जिससे खुद का जीवन तो नष्ट होता ही है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नुकसानदायक होगा। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे पराली का समुचित प्रबंधन करें । उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को पराली प्रबंधन को लेकर प्रोत्साहन राशि पर अनेक कृषि यंत्र मुहैया करवाए जा रहे है और सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि पराली के प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने किसानों से कहा कि जिसमें पानी की लागत कम हो वही खेती करे। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है इसलिए किसान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाकर आने वाली पीढियां के लिए जल को बचाना सुनिश्चित करें।  महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने किसानों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस श्रीजी राईस मिल से 200 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उद्यमी सुभाष बंसल द्वारा देश के प्रसिद्व शहर हैदराबाद से पैसे कमाकर के अपने गांवों में उद्योग लगाना एक सराहनीय कार्य है, इससे अन्य उद्यमियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राईस मिल में प्रतिदिन की क्षमता 8 टन की क्षमता है, इस मिल पर लगभग 8 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। इस राईस मिल से आसपास के धान की खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा।जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का जिला जींद में पहुंचने पर स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचा पहुंचाया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है । इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी अमित भाटिया व एडवोकेट राजेश शर्मा, कन्हैया मित्तल, अरूण वर्मा, रोशन लाल, किसान ज्ञानी राम, सुदेश चौपड़ा, जयभगवान दास व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।