Breaking

Monday, July 8, 2024

July 08, 2024

डॉ सुरेंदर चुने गए टपरीवास एव विमुक्त जाति सामाजिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष

डॉ सुरेंदर चुने गए टपरीवास एव विमुक्त जाति सामाजिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष
जींद : जाट धर्मशाला जींद में टपरीवास एवं विमुक्त जाति सामाजिक संगठन , हरियाणा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। 
हरिकेश की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव करना रहा।
सभी साथियों ने चुनाव बारे अपने-अपने विचार रखे। 
आखिरकार सर्वसम्मति से डॉक्टर सुरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया और प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी दी गई। 
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लड्डू बताकर फूलमाला पहनकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर गोधू राम  राष्ट्रीय अध्यक्ष हेडी नायक सभा, गीता राम वरिष्ठ  DNT नेता, राजीव कुमार, करनाल गुरु चरण सिंह ,लक्ष्मण सिंह रामधारी फतेहाबाद , तेलूराम पलवल, राम सिंह वकील हिसार उपस्थित रहे |

Saturday, July 6, 2024

July 06, 2024

दुष्यंत या दिग्विजय लड़ें राज्यसभा चुनाव, समर्थन दे सकती कांग्रेस', पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज

'दुष्यंत या दिग्विजय लड़ें राज्यसभा चुनाव, समर्थन दे सकती कांग्रेस', पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज
चंडीगढ़ : हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सदस्य बनने के बाद रिक्त हुई राज्यसभा सीट को लेकर राजनीति जारी है। भाजपा के खिलाफ विपक्ष का साझा प्रत्याशी उतारने के लिए कांग्रेस पर दबाव बना रही जजपा पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद चुनाव लड़ें या फिर अपने भाई को राज्यसभा चुनाव लड़ाएं। फिर वोट मांगने उनके पास आएं। कांग्रेस उन्हें समर्थन दे सकती है।2दुष्यंत चौटाला ने जहां हुड्डा पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा चुनाव में सामाजिक व्यक्ति को उतारने और साझा प्रत्याशी को समर्थन की गारंटी दी है, वहीं विपक्ष के नेता ने पूर्व उपमुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि पहले अपने सभी दस विधायकों को साथ लाकर तो दिखाएं। *मजबूत व जिताऊ उम्मीदवारों को मिलेगी टिकट- हुड्डा*
विधानसभा चुनावों से जुड़े सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। टिकट बंटवारा सर्वे के आधार पर होगा और मजबूत व जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगी।
भूपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार का मतलब फ्लाप योजनाओं का अंबार है। सीएम विंडो, हरपथ ऐप, क्षतिपूर्ति पोर्टल, मेरी फसल-मेरा ब्योरा, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आइडी, ई-टेंडरिंग और आयुष्मान समेत सभी योजनाएं बुरी तरह विफल साबित हुईं।

Friday, July 5, 2024

July 05, 2024

जींद विधानसभा की जनता परिवारवाद की राजनीति से छुटकारा पाना चाहती हैं : गिल

जींद विधानसभा की जनता परिवारवाद की राजनीति से छुटकारा पाना चाहती हैं : गिल

हरियाणा प्रदेश से बेरोजगारी को चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा खत्म करेंगे : गिल 
जींद : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को महज 3 महीने से कम का समय रह गया हैं। जींद विधानसभा सीट से भाईचारा बैठक के दौरान अपनी मजबूत दावेदारी का आगाज कर चुके कांग्रेस नेता प्रदीप गिल अब जींद विधानसभा की हर गली हर कॉलोनी व विधानसभा के हर गांव में चाय कार्यक्रम के दौरान लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। प्रदीप गिल को चाय कार्यक्रम के दौरान आम-जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा हैं। 
आज शुक्रवार के दिन कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने जींद विधानसभा के गांव जाजवान, जलालपुर खुर्द व शाम को जींद शहर की कपड़ा मार्किट में चाय कार्यक्रम में शिरकत की। चाय कार्यक्रम के दौरान गिल का लोगों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। गिल ने कहा आज भाईचारा बैठक को सफल बनाकर जींद की जनता ने मुझको आशिर्वाद देने का काम किया हैं और आज विधानसभा के जिस गांव व कॉलोनी में जाता हूँ तो युवाओं का जोश कांग्रेस पार्टी की तरफ देखने को मिलता हैं। लोकसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया हैं कि हरियाणा बदलाव चाहता हैं आज भाजपा की सरकार से हर वर्ग दुःखी व परेशान हैं आज जनता कांग्रेस पार्टी व चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ एक उम्मीद से देख रही हैं, कि यही हैं जो हरियाणा का विकास कर सकते हैं और हरियाणा प्रदेश से बेरोजगारी को खत्म कर सकते हैं। गिल ने कहा जींद विधानसभा की जनता परिवारवाद की राजनीति से छुटकारा पाना चाहती हैं और किसी ऐसे व्यक्ति को जींद विधानसभा से विधायक देखना चाहती हैं जो उनके बीच से हो और उनके मुद्दों को विधानसभा में उठाये।  
चाय कार्यक्रम के दौरान सुखदेव झिमर,अजित गोस्वामी,प्रदीप,शमशेर मोर,अजमेर प्रजापत,लीलू वाल्मीकि,पवन मोर,अनिल मोर,सोनू चहल,मेजर रमेश,मिठू धानक आदि मौजूद थे।

Wednesday, July 3, 2024

July 03, 2024

वृक्ष मानव के जीवन का आधार : अशोक छाबड़ा

वृक्ष मानव के जीवन का आधार : अशोक छाबड़ा 

पर्यावरण प्रेमी अवार्ड 2024 का वितरण
जींद : सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी अखिल भारतीय कला एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए कार्य करती है वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन को जीवित रखने के लिए बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से समिति ने 2024 के पर्यावरण प्रेमियों का चयन करके उन्हें सम्मान दिया जिसमें सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सत्येद्र त्रिपाठी, सोमबीर मलिक, प्रदीप कुमार, जयपाल, पारुल गौड़ को समिति के सदस्यों ने प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का आधार है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में काम से कम पांच पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनने तक संभाल करनी चाहिए और इस मुहिम मे देश के प्रधानमंत्री ने भी आम जनता से आह्वान किया है एक पौधा मां के नाम हम सब को इसमें लगाना चाहिए। समिति के अध्यक्ष दीपक कौशिक ने बताया कि हम कला क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक चेतना में भी सदा तत्परता से लगे रहते हैं ताकि समाज जागृत रहे इस मुहीम में पुरस्कारों के साथ-साथ शहर की दीवारों पर लेखन व पौधारोपण कार्य भी चल रहा है। इस मौके पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहित बब्बर, सुमित कुमार व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जयपाल सिंह आर्मी से रिटायर्ड है सुबह शाम रेलवे जंक्शन पर लगे दर्जनों पौधों को पॉलिथीन में पानी भरकर उन्हें पोषित कर रहे हैं। उन्होंने दर्जनों पौधों को वृक्ष बनने में अहम भूमिका निभाई है। जयपाल ने बताया कि वृक्ष अपने आखिरी सांस तक मानव जीवन के लिए उपयोगी हैं। हमें पर्यावरण संकट से बचने के लिए अधिक से अधिक नीम, पीपल, बड़ के पौधों का रोपण करना चाहिए इस मुहीम में युवा पीढ़ी को आगे बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा। इस समर्पण के लिए उन्हें पर्यावरण प्रेमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

Sunday, June 30, 2024

June 30, 2024

Meta AI भारत में लॉन्च, WhatsApp, Instagram और Facebook करेंगे ChatGPT और Google से Gemini मुकाबला

Meta AI भारत में लॉन्च, WhatsApp, Instagram और Facebook करेंगे ChatGPT और Google से Gemini मुकाबला
नई दिल्ली: Meta AI: अमेरिकी टेक और दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा में भारत में अपना AI रोलआउट जारी कर दिया है। इस AI Assistant का फायदा WhatsApp, Facebook और Instagram यूजर्स उठाने वाले है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से रियल टाइम सर्चिंग कर इमेज, प्लानिंग और ट्रांसलेशन आदि जनरेट कर पाएगे।
Meta AI: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी Meta ने अपने पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) चैटबॉट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस चैटबॉट (AI chatbot) को Meta AI नाम से बाजार में रोलआउट किया है। 2024 के अप्रैल महीने में Meta AI के बीटा वर्जन को पेश करते हुए कंपनी के सीईओ मार्क मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बताया था कि यह कैसे काम करेगा?
Facebook, Messenger, WhatsApp और Instagram यूजर्स इस चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं। मेटा के अनुसार, यह AI सर्विस बिलकुल फ्री है। वहीं मेटा AI कंपनी का सबसे एडवांस AI मॉडल AI Chatbot Llama 3 पर काम करती है। 
*क्या है Meta AI?*

यह मेटा का एक ट्रू वर्चुअल AI असिस्टेंट है, जो आपको सर्चिंग और प्लानिंग में मदद करने के साथ-साथ कई तरह के सवाल के जवाब भी दे सकता है। इसकी मदद से यूजर्स एनिमेशन और इमेज बना सकते हैं।
यूजर्स इसकी सहायता से आर्टिकल, कविता, टेक्स्ट, AI इमेज और GIF आदि जनरेट और किसी भी भाषा को ट्रांसलेशन कर सकते हैं। इस रियल टाइम सर्चिंग AI Assistant को माइक्रोसॉफ्ट और Google के साथ मिलकर बनाया गया है. इस लॉन्च के साथ Meta AI सीधे तौर पर ChatGPT और Google के Gemini से टक्कर लेने वाला है। कंपनी ने दावा किया है कि, दूसरे प्लेटफॉर्म की तुलना में इसे यूज़ करना और एक्सेस करना ज्यादा आसान है।

Saturday, June 29, 2024

June 29, 2024

नागरिक अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 35 साल की सेवा के बाद हुई सेवानिवृत

नागरिक अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 35 साल की सेवा के बाद हुई सेवानिवृत
वीना कथूरिया ने मानव सेवा के कार्य को बखूबी किया : सीएमओ
वीना कथूरिया ने विषम परिस्थितियों में अपनी डयूटी को सबसे ऊपर समझा : डा. भोला
जींद :जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्प्ताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर वीना कथूरिया अपनी 35 साल के सेवाकाल के बाद शनिवार को सेवानिवृत हुई। उनकी सेवानिवृति पर परिवार द्वारा निजी होटल में सेवानिवृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डा. गोपाल गोयल, डा. अरविंद, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. सुरेंद्र मुख्यअतिथि के तोर पर शामिल हुए जबकि नर्सिंग ऑफिसर सरोज, रघुवीर कौर, ज्योति, राजबाला, सुनीता, कमलेश, बाला, अनीता, रेखा, मेट्रन इंद्रो देवी, सरोज खन्ना ने शिरकत की और वीना कथूरिया को उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई सेवाओं के लिए प्रोतसाहित किया। सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा कोई पेशा नही है। यह एक मानव सेवा है। वीना कथूरिया ने इस मानव सेवा को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया। वीना को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जो भी दायित्व सौंपा गया उन्होंने इसे बूखबी निभाया। उन्होंने भविष्य के लिए वीना कथूरिया को बधाई दी। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. अरविंद ने कहा कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर वीना ने जिस तरह से डयूटी के प्रति अपने दायित्व को निभाया है औरों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग में सेवा के दौरान कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन वीना कथूरिया ने इन सबसे ऊपर अपने दायित्व को समझा और अपनी डयूटी को पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया। चाहे वो कोरोना काल रहा हो या फिर कोई भी इमरजेंसी रही हो, वीना ने अपनी डयूटी को सर्वोपरि समझा। इसीलिए समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा वीना को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। डा. भोला ने कहा कि वीना आगे भी भविष्य में अपना जीवन समाजसेवा में लगाएंगी। इस मौके पर वीना कथूरिया व उनके परिजनों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
June 29, 2024

अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने महामहिम राज्यपाल से की मांग

अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने महामहिम राज्यपाल से की मांग

पूरे हरियाणा में रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी जाने वाली 50 रुपये की राशि को बढ़ाकर 500 रुपये किए जाए
सालों से चली आ रही इस परंपरा को बदला जाए
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि पूरे हरियाणा में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी जाने वाली 50 रुपये की राशि को बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए।
गोयल का कहना है कि सालों से यह परंपरा चली आ रही है कि जो भी संस्था रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है उन्हे रेड क्रांस सोसाइटी द्वारा प्रति रक्तदाता 50 रुपये रिफ्रेशमेंट के तौर पर दिए जाते है। गोयल का कहना है कि आज महंगाई कहां से कहां पहुंच गई। ऐसे में यह राशि बहुत कम है इतने रुपये में अच्छी क्वालिटी का रिफ्रेशमेंट का सामान जैसे दूध, जूस, फ्रूट नहीं आते। इसके साथ साथ रक्तदाताओं को एक मोमेंटो भी दिया जाना आवश्यक है ताकि रक्तदाताओं का मनोबल बढे। इसके लिए बजट राशि 50 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति रक्तदाता की जानी चाहिए।  
गोयल का कहना है कि यदि सरकार यह राशि बढाती है तो निसंदेह बल्ड डोनेशन कैम्पों की संख्या और ज्यादा बढेगी। गोयल ने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि इस और गंभीरता से ध्यान दिया जाए और रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी जाने वाली 50 रुपये की राशि को बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए।
June 29, 2024

भारतीय कला में जीवन का दर्शन: ओम प्रकाश चौहान

भारतीय कला में जीवन का दर्शन: ओम प्रकाश चौहान

टाबर उत्सव के प्रतिभावान छात्रों को मंच प्रदान करेगी सोसाइटी
जींद : सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसायटी हरियाणा ने आज कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे टाबर उत्सव में प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह और हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा दी गई सामग्री देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चौहान वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्कार भारती जींद के अध्यक्ष, सोल एंड स्पीरिट आर्ट के अध्यक्ष दीपक कौशिक, मुख्य वक्ता इंद्रजीत वशिष्ठ सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसायटी के वरिष्ठ सलाहकार, सहसचिव सुमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।पिछले करीब 1 महीने से बच्चों की कला को निखारने का काम कर रहे दीपक कौशिक और सुमित कुमार ने बताया कि इस टाबर उत्सव में कम से कम आधा दर्जन बच्चों ने अपनी मेहनत और कला से सभी का मन मोहने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जींद में बच्चों ने कला के प्रति जो रुचि दिखाई है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। हर रोज सुबह 8:00 बजे से लेकर 12 बजे तक बच्चे बिना मोबाइल के केवल कला में ध्यान देने का काम कर रहे थे। दोनों शिक्षकों ने कहा कि इन 30 दिनों में बच्चों ने ऐसी कलाकृतियां बनाई हैं जो शायद आर्ट कॉलेज में दूसरे वर्ष के छात्र भी नहीं बना सकें। दीपक कौशिक ने बताया कि सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसायटी अब इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि जो बच्चे इस उत्सव में अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें एक सही मंच उपलब्ध करवाया जाए ताकि वह लगातार अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बच्चों में कौशल पैदा करना चाहती है तो ऐसे में इस प्रकार के एक महीने के उत्सव के बाद प्रतिभाशाली बच्चों को उनका कौशल निखारने में केंद्र सरकार को भी मदद करनी चाहिए। ओम प्रकाश चौहान और इंद्रजीत वशिष्ठ ने कहा कि यह एक बड़ी बात है कि आज कोई बच्चा 4 घंटे मोबाइल से पूरी तरह से दूर रहता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल कोई अच्छी चीज नहीं है। इसका प्रयोग केवल उतना ही होना चाहिए जितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल से दूर रहकर बच्चे अपना स्वास्थ्य भी ठीक रख रहे हैं और साथ ही कला के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों की कलाकृतियों को देखा और उनकी सराहना की।
June 29, 2024

वरिष्ठ साहित्यकार मंजु मानव की पंजाबी भाषा में लिखी कृति " हंजू साम्ब गीत लिखांगे " का हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के मंच से हुआ लोकार्पण

वरिष्ठ साहित्यकार मंजु मानव की पंजाबी भाषा में लिखी कृति " हंजू साम्ब गीत लिखांगे " का  हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के मंच से हुआ लोकार्पण 
जींद: साहित्यकारा  मन्जु मानव  के  पंजाबी काव्य संग्रह "हंजू साम्ब गीत लिखांगे " का विमोचन जींद यूनिवर्सिटी  में आयोजित  राज्य स्तरीय समारोह के समापन अवसर पर हुआ।इससे पहले उनके दो हिन्दी काव्य संग्रह और कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। आँसुओं को  संभाल कर गीत  लिखना और गीतों में अपनी भावनाओं को सूक्ष्मता से पिरोकर गीतों की लड़ी बना अपनी अभिव्यक्ति को सजाने का काम मंजु मानव ने बखूबी किया। कवयित्री ने विषय को सार्थकता प्रदान कर अपने आसूंओं को जीवन्त कर दिया है। उन्होंने बताया किइस काव्य संकलन में यादों के सिलसिलो में लिपटे लफ्ज लिए भिगोती रचनाएं भी हैं और यथार्थ की सच्चाई की अभिव्यक्ति भी है। समाज,उसूल, त्योहार के  भीतरी  दर्द उभरते हैं। नारी ह्रदय की मार्मिक टीस है तो कहीं उन्हें झिंझोडती हुई मार्मिक पीड़ाएं हैं। ये शब्द नहीं पल पल जिया जीवन है और स्वयं की अनुभूतियों की साहित्य रूप में अभिव्यक्ति है।
पुस्तक विमोचन हरियाणा साहित्य एवं संसकृति अकादमी,पंचकूला द्वारा आयोजित राजा दाहिर सैन सात दिवसीय साहित्य उत्सव के समापन समारोह में  जीन्द यूनिवर्सिटी के प्रांगण में हुआ। अकादमी की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कर्नल डॉक्टर रणपाल सिंह थे।
समारोह में अकादमी के उपाध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप अग्निहोत्री शोभायमान रहे। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी निदेशक डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी, संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉक्टर  सी डी. एस.कौशल , अखिल भारतीय साहित्य परिषद, हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष प्रो सारस्वत मोहन मनीषी थे। विशेष सानिध्य में राजेश गोयल , सचिव हरियाणा सरकार , विद्यमान थे। लोकार्पण संस्कार में डाक्टर रश्मि विद्यार्थी, डॉक्टर मन्जुलता, डॉक्टर शिवनीत डॉक्टर हरेन्द्र यादव भी शामिल हुए। हरियाणा एवं जीन्द के सभी साहित्यकार  इन पलों के साक्षी बने।डॉक्टर विद्यार्थी ने बधाई देते हुए कहा भविष्य में भी उनकी लेखनी इसी प्रकार गतिमान रहे।
सभी साहित्यकारों एवं शिक्षाविदों ने उन्हें उनके रचनाकर्म के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई दी और कवियत्री मंजू मानव ने हर्षित  भावों से सभी को धन्यवाद दिया तथा अकादमी निदेशक डॉ धर्मवीर विद्यार्थी जी को विशेष आभार ज्ञापित किया।

Wednesday, June 19, 2024

June 19, 2024

सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता धार्मिक कार्यक्रम में गांव दालमवाला सुशील शर्मा के घर पहुंचे।

सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता धार्मिक कार्यक्रम में गांव दालमवाला सुशील शर्मा के घर पहुंचे।
जींद : सोनीपत लोकसभा सांसद श्सतपाल ब्रह्मचारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता धार्मिक कार्यक्रम में गांव  दालम वाला सुशील शर्मा के घर पहुंचे। सांसद ने कहा की वह जनता के बीच में रहना पसंद करते हैं। उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उनका कहना है की लोकतंत्र में जनता का राज होता है। जिन्होंने लोकतंत्र को बदलने की कोशिश की आज वह दूसरों के सहारे सरकार चलाने पर मजबूर हैं । यह केंद्र की सरकार बैसाखी के सहारे चलेगी। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा की विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। कांग्रेस की सरकार बननी भी तय है। उनका कहना है की कांग्रेस की अकेली 70 से ज्यादा सीट आयेगी। अब हरियाणा की जनता ने बीजेपी को भगाने का मन बना लिया है । आज युवा बेरोजगार घूम रहा है। नीट जैसी परीक्षा ने यह सिद्ध कर दिया की केंद्र सरकार को बच्चो के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। आम जनता के लिए ना शिक्षा है ,ना स्वास्थ्य है, ना ही रोजगार है। विकास की बात नही करती यह सरकार। जनता सब जान चुकी है ।विधान सभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। 
सुशील शर्मा जो कांग्रेस पार्टी का कर्मठ योद्धा है उन्होंने कहा की पार्टी के आदेशों का पालन करेगे।  विधान सभा चुनाव में तन ,मन ,धन से पार्टी की सेवा करेगे। सुशील शर्मा ने सांसद व महावीर गुप्ता का घर पर पधारने के लिए धन्यवाद  किया।
कार्यक्रम में जींद हल्के के कांग्रेस के अनेक साथी शामिल हुए जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर गुप्ता , सैनी समाज से अनिल सैनी, नरेंद्र ,सुरेश गिल ,राजेश गोयत व सिल्लू  खोखरी तथा गांव के अनेक मौजूद व्यक्ति भी मौजूद रहे।  वर्तमान सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच व जिला परिषद मेंबर श्री सतबीर रेड्ड (बीरा ) ,पूर्व सरपंच जगदीश 
,प्रदीप शर्मा व राजेश शास्त्री ने इस धार्मिक कार्य को सफल बनाया व सभी लोगों के लिए मंगल कामना के लिए हवन यज्ञ किया।
June 19, 2024

इश्क में पड़कर बेवफा हुई पत्नी, 10 लाख देकर पति का कराया एक्सीडेंट, फिर गोली मरवाकर कराई हत्या

इश्क में पड़कर बेवफा हुई पत्नी, 10 लाख देकर पति का कराया एक्सीडेंट, फिर गोली मरवाकर कराई हत्या
पानीपत: पानीपत के बिजनेसमैन विनोद बराड़ा हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस को तीन साल बाद सफलता मिली है। विनोद बराड़ा की हत्या जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई थी। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका था।

हत्या मामले में देव सुनार नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई थी। कुछ दिनों पहले मृतक विनोद बराड़ा के भाई का आस्ट्रेलिया से मोबाइल पर संदेश आया। उसने भाई की हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने का शक जताया।
शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने मृतक विनोद की पत्नी निधि और जिम ट्रेनर प्रेमी सुमित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पत्नी निधि ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर विनोद बराड़ा की हत्या की साजिश रची थी।

10 लाख रुपये देकर विनोद बराड़ा का एक्सीडेंट करवाया। दुर्घटना में बचने के बाद गोली मारकर हत्या करवा दी गई। तीनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। विनोद बराड़ा सुखदेव नगर में हॉरट्रोन नाम से कंप्यूटर सेंटर चलाता था। 
*पति की संपत्ति पर थी महिला की नजर*

पांच अक्टूबर की शाम परमहंस कुटिया के गेट पर बैठे विनोद को पंजाब नंबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी । हादसे में विनोद की दोनों टांगे टूग गई। चाचा ने थाने में आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने भटिंडा निवासी देव सुनार उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के 15 दिन बाद देव सुनार ने समझौता करने की कोशिश की।  उन्होंने सुलह करने से इंकार कर दिया।  देव सुनार अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। 
*प्रेमी के साथ मिलकर रची खूनी साजिश*

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि देव सुनार 15 दिसंबर 2021 को देसी पिस्तौल लेकर सुमित के घर में घुस गया। विनोद की पत्नी ने शोर मचाने पर पड़ोसी घर पर पहुंचे। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा कि देव सुनार ने विनोद को बेड से नीचे गिराकर कमर और सिर में गोली मार दी। पड़ोसियों ने आरोपी देव सुनार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चाचा खून से लथपथ भतीजे विनोद को अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया।
*तीन साल बाद पुलिस को मिली सफलता*

वीरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। सीआईए-3 प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मृतक विनोद बराड़ा की फाइल दोबारा खोली गयी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी देव सुनार की सुमित नाम के युवक से जान पहचान थी। सुमित की मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी निधि से बातचीत के सबूत मिले। पुलिस ने 7 जून को आरोपी सुमित उर्फ बंटू निवासी गोहाना को सेक्टर 11/12 की मार्केट से हिरासत में लेकर पूछताछ की । सख्ती से की गई पूछताछ में सुमित ने हकीकत बता दी। पुलिस के मुताबिक प्रेम में डूबी पत्नी ने पति की संपत्ति हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची थी।

Sunday, June 16, 2024

June 16, 2024

यूपी के सीएम योगी AIIMS ऋषिकेश पहुंचकर मां से मिले, जाना हेल्थ अपडेट

यूपी के सीएम योगी AIIMS ऋषिकेश पहुंचकर मां से मिले, जाना हेल्थ अपडेट
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश पहुंचकर वहां इलाजरत अपनी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने रुद्रप्रयाग हादसे में घायल लोगों से भी मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। सीएम योगी ने मां से मिलकर उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया। साथ ही उनसे बातचीत भी की। वह कुछ देर वहां रुके उसके बाद चले गए। 
बताया जाता है कि सीएम योगी की मां कुछ दिन पहले भी एम्स में इलाज के लिए आई थी। उस समय जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उसके बाद फिर उनकी आंख की जांच के लिए एम्स में भर्ती किया गया।  इसी क्रम में यूपी के सीएम और उनके बेटे योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने पहुंचे।
*रुद्रप्रयाग के हादसे में घायल लोगों का भी हाल जाना*

एम्स में इलाजरत मां से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मुलाकात की और उनका भी हालत चाल जाना। साथ ही चिकित्सकों को उचित उपचार का निर्देश दिया। मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंन्त्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद थे।
*उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी की थी मुलाकात*

बताया जाता है कि रुद्रप्रयाग हादसे में कई घायल उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ की मां का इलाज भी एम्स में चल रहा है। बीते दिनों भी योगी आदित्यनाथ की मां एम्स में भर्ती हुई थी। तब जांच के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया था। इसके बाद उनकी आंखों की जांच के लिए फिर एम्स में भर्ती कराया गया। शनिवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंन्त्री पुष्कर धामी ने भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां से मिलकर उनका हाल चाल जाना था।