Breaking

Wednesday, August 21, 2024

August 21, 2024

जींद में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार तथा पीने के पानी की समस्या का होगा प्राथमिकता पर समाधान : महावीर गुप्ता

जींद में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार तथा पीने के पानी की समस्या का होगा प्राथमिकता पर समाधान : महावीर गुप्ता
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने जींद के लोगों से वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार आने और उन्हें ताकत मिलने पर जींद में शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार तथा पीने के पानी पर ध्यान दिया जाएगा और इन सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जींद से पीने के पानी और बेरोजगारी की समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा। आज यहां महावीर गुप्ता ने कहा कि पीने के पानी की समस्या के कारण शहर और आसपास के लोग हर रोज कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। तथा बेरोजगारी के कारण युवा नशे की ओर जा रहा है। सत्ता में आने पर इन दोनों समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।महावीर गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 सालों में जींद विकास की दृष्टि से आगे बढ़ने की बजाय और 15 साल पीछे चला गया है।
महावीर गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जींद के अस्पताल को अपग्रेड करवाने का काम किया था और अब सत्ता में आने पर अस्पताल में चिकित्सकों को नियुक्त करवाने का काम करेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को इलाज करवाने में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने की सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया जाएगा ताकि गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रदेश भर में कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में जनता में लहर चल रही है और 1 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार को घर भेज कर कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेगी ताकि उसे समस्याओं से निजात मिल सके।
महावीर गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्ता में आने पर हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए करने, किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने, 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त देने और 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर देने का वादा किया है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने वायदे के पक्के हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले कलम से यह सभी काम किए जाएंगे।

Tuesday, August 20, 2024

August 20, 2024

राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे को जींद बुलाने को भेजेंगे निमंत्रण : भारद्वाज

राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे को जींद बुलाने को भेजेंगे निमंत्रण : भारद्वाज

--बदलाव रैली के बाद जींद में राजनीतिक तस्वीर बदली
जींद :  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि जींद से जो भी राजनीतिक पार्टी अपने चुनाव का श्रीगणेश करती है, वह हरियाणा में राज करती है। इसलिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जींद में रैली करने का निमंत्रण दिया जाएगा। भारद्वाज मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि जींद में 18 अगस्त को हुई बदलाव रैली के बाद राजनीतिक तस्वीर बदली है। इस रैली के बाद कांग्रेस के पक्ष में माहौल और ज्यादा बन गया है। रैली को सफल बनाने के लिए महिलाओं, कार्यकर्ताओं, नौजवानों व बुजुर्गों ने बहुत मेहनत की। राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व सांसद कुमारी शैलजा ने सभी को धन्यवाद भेजा है। कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। उम्मीदवारों की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में सबसे पहली रैली जींद में करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस रैली के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण दिया जाएगा। जींद की जनता जिस भी पार्टी को आशीर्वाद देती है, प्रदेश में उसकी ही सरकार बनती है। इसलिए कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत जींद से ही करने की कोशिश की जाएगी।
 इस मौके पर उनके साथ वीरेंद्र जागलान, रणधीर चेयरमैन, चांदीराम सरपंच रुपगढ़, राजेंद्र अहीरका, सतपाल रेढू, बलवान, राममेहर रेढू, डॉ. राजेंद्र, सुरेंद्र रेढू, बनारसी दास भी मौजूद रहे।
August 20, 2024

भाजपा ने हरियाणा को एक बार फिर पिछड़ा हुआ राज्य बनाने का काम किया : महावीर गुप्ता

भाजपा ने हरियाणा को एक बार फिर पिछड़ा हुआ राज्य बनाने का काम किया : महावीर गुप्ता 
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा में आने वाला समय कांग्रेस का है और अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का गठन हो जाएगा। आज साथियो के साथ चर्चा करते हुए कहा की  महावीर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता को जिस प्रकार से वर्तमान सरकार ने पिछले 10 सालों में तंग किया है जनता वोट की चोट से उसका बदला लेने के लिए तैयार बैठी है।
महावीर गुप्ता ने कहा कि उनका लक्ष्य जींद जिले को और विशेष कर जींद विधानसभा क्षेत्र को विकास की पटरी पर लाना है। जींद में पीने का स्वच्छ पानी हो और जींद के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त साधन मिले इस बात पर उनका फोकस रहने वाला है। 
उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा में भाजपा एक भी काम नहीं करवा पाई है। भाजपा सरकार द्वारा विकास के किए जा रहे दावों पर उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि विकास फाइलों तक सिमट कर रह गया है और धरातल पर विकास कहीं खोया हुआ नजर आता है। महावीर गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में विकास की लहर पैदा करने का काम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किया था, लेकिन भाजपा ने हरियाणा को एक बार फिर पिछड़ा हुआ राज्य बनाने का काम किया है।
महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के राज में ही जींद में विश्वविद्यालय की स्थापना हुई और कांग्रेस के राज में ही जींद का स्थान अपग्रेड हुआ। इन दोनों कार्यों में उनके पिता मांगेराम गुप्ता की अहम भूमिका रही है। ‌ महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा करवाए गए विकास के कार्यों को भाजपा संभाल भी नहीं पाई और आज अस्पताल डॉक्टरों के अभाव में खुद मरीज बने हुए हैं। महावीर गुप्ता ने कहा कि जींद में इंडस्ट्रियल सेक्टर स्थापित कर यहां बड़े उद्योगों की स्थापना उनका मुख्य लक्ष्य है ताकि क्षेत्र का एक भी व्यक्ति बेरोजगार ना रहे। 
महावीर गुप्ता ने कहा कि जींद की जनता पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है और अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दी तो वह बड़े मार्जिन से चुनाव जीतकर सीट कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का सहयोग मिला है वह इस बात का सूचक है कि जींद की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है।
August 20, 2024

रक्षाबंधन पर प्रदीप गिल का संकल्प: जरूरतमंद बहनों की पढ़ाई और शादी में करेंगे मदद

रक्षाबंधन पर प्रदीप गिल का संकल्प: जरूरतमंद बहनों की पढ़ाई और शादी में करेंगे मदद
जींद : रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर जींद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जींद विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार, प्रदीप गिल के कार्यालय में एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जींद से बहनें, जिनमें 36 बिरादरी की महिलाएं शामिल थीं, अपने भाई प्रदीप गिल को राखी बांधने के लिए अर्बन स्टेट 1289 में स्थित उनके कार्यालय पर एकत्रित हुईं।
यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का था, बल्कि सामुदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक भी बना। विभिन्न जातियों और समुदायों की बहनों ने मिलकर प्रदीप गिल को राखी बांधकर उनके प्रति अपनी गहरी भावनाओं का प्रदर्शन किया। यह दृश्य न केवल भावुकता से भरा था, बल्कि इसमें एकता और भाईचारे का अद्भुत संदेश भी समाहित था।
विशेष रूप से इस आयोजन की शोभा तब और बढ़ गई जब मुस्लिम बहनों ने भी अपनी सद्भावना का परिचय देते हुए प्रदीप गिल को राखी बांधी। रेनू शेखू के नेतृत्व में आईं इन बहनों ने प्रदीप गिल को अपना भाई मानते हुए उन्हें राखी बांधी और इस तरह उन्होंने सांप्रदायिक एकता का एक मिसाल पेश किया।

कार्यक्रम में प्रदीप गिल ने अपने वक्तव्य में कहा, "आज हर वार्ड और गांव से मेरी बहनों ने मुझे हमेशा मजबूत किया है। चाहे मेरी हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा रही हो, संघर्ष हो, या चुनाव, उनकी आशीर्वाद और प्यार हमेशा मेरे साथ रहा है।

परिवार सिर्फ खून के रिश्तों से नहीं बनता, समाज में जो रिश्ते मिलते हैं, वह भी परिवार का हिस्सा होते हैं। कभी-कभी खून के रिश्ते भी उतनी मदद नहीं कर पाते जितनी ये साथी, भाई-बहन करते हैं।

आज रक्षाबंधन पर मैंने इन बहनों को न्योता दिया कि हम मिलकर यह त्यौहार मनाएं और एक प्रण लें। यह कोई दिखावा नहीं है। हम बहनों की पढ़ाई और शादी में मदद करेंगे, और उनकी आर्थिक दिक्कतें दूर करेंगे।

यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है, बल्कि उन बहनों का सम्मान है जिन्होंने मेरी हर मुश्किल घड़ी में साथ दिया है। मैंने इस त्यौहार को मनाया और प्रण लिया कि हम जरूरतमंद बहनों के साथ खड़े होंगे।"

इस कार्यक्रम में संतोष, सुमन, प्रीती, कविता, केलो, ममता, राधा, ईशु, रेखा, निधि, मुस्कान, आरजू, काजल, साक्षी, दुर्गा व अन्य बहनें मौजूद रही।

यह आयोजन जींद क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख गया, जहां विभिन्न समुदायों की बहनों ने एक साथ मिलकर भाईचारे का जश्न मनाया और प्रदीप गिल के प्रति अपने असीम विश्वास और समर्थन को दोहराया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने प्रदीप गिल की लोकप्रियता और जनसमर्थन को और भी अधिक मजबूत कर दिया है, और यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वे जींद विधानसभा में एक प्रबल दावेदार के रूप में उभर रहे हैं।

Monday, August 19, 2024

August 19, 2024

ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं, भीड़ देखकर ही डर रही भाजपा : रघुबीर भारद्वाज

ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं, भीड़ देखकर ही डर रही भाजपा : रघुबीर भारद्वाज

--बदलाव रैली में पहुंचे लोगों का रघुबीर भारद्वाज ने जताया आभार
जींद : रविवार को जींद में हुई बदलाव रैली में भारी भीड़ जुटने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रघुबीर भारद्वाज ने लोगों का आभार जताया। सोमवार को रघुबीर भारद्वाज ने जलालपुर कलां, जलालपुर खुर्द, ईक्क्स, ईंटल कलां, ईंटल खुर्द, जाजवान, ढांडा खेड़ी, दरियावाला, जुलानी व संगतपुरा आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
भारद्वाज ने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में भाजपा को ज्यादा डराने की जरूरत नहीं है। बदलाव रैली में लोगाें की उमड़ी भीड़ से ही भाजपा डर गई है। अब एक अक्तूबर को केवल कांग्रेस के चुनाव चिह्न का बटन दबाने की जरूरत है और कुछ करने की जरूरत नहीं है। भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व सांसद कुमारी शैलजा ने इस रैली में भारी संख्या में लोगों के जुटने पर उनका आभार जताया है। भीड़ से साफ है कि अब चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसकी शुरुआत जींद से हो चुकी है। प्रदेश की जनता ऐसी झूठी सरकार से पूरी तरह से तंग आ चुकी है। जिस प्रकार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा की पोल खोली है, उसको देखकर अब भाजपा के लोग कुछ भी बोलने से बचने लगे हैं। इस मौके पर पंडित वेदप्रकाश, कलम सिंह, विजय सिंह फौजी, चांदीराम, खेतू, जलालपुर कलां के सरपंच रामपाल जागलान, रोहताश, सेवा सिंह, फूल सिंह, गगड़, काला तथा जगबीर भी मौजूद रहे।
August 19, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का फैसला, ओमप्रकाश धनखड़ को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का फैसला, ओमप्रकाश धनखड़ को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हरियाणा इकाई ने राज्य में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वरिष्ठ नेता ओ पी धनखड़ के नेतृत्व में एक घोषणापत्र समिति का गठन किया। पार्टी के एक बयान के अनुसार, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने समिति के गठन की घोषणा की जिसकी अगुवाई बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी धनखड़ करेंगे। समिति में 14 अन्य सदस्य होंगे।समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पार्टी नेता अभिमन्यु, रणबीर गंगवा, विपुल गोयल, किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई और सुनीता दुग्गल शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक चरण में संपन्न होगा और चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष @MohanLal_Badoli जी द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 हेतु प्रदेश मेनिफेस्टो समिति की घोषणा की है। pic.twitter.com/aHNGr0f1qk

Continues below advertisement
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 19, 2024
हम इस समय किसी से संबद्ध नहीं हैं
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन किया था। जेजेपी फिलहाल अलग रह रही है। ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं होगी. 2019 के चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. जेजेपी ने 10 विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी के साथ गठबंधन किया और चार साल से ज्यादा समय तक सरकार चलायी ।
संसदीय चुनाव एक चरण में होंगे

हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक तरफ बीजेपी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अंदरूनी सत्ता संघर्ष से जूझ रही है। चुनाव की घोषणा के बाद से जेजेपी के चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।
August 19, 2024

एक अक्तूबर का दिन वोट की चोट से बदला लेने का दिन : रणदीप सिंह सुरजेवाला

एक अक्तूबर का दिन वोट की चोट से बदला लेने का दिन : रणदीप सिंह सुरजेवाला
--जनता का हाथ उठवाकर किया रघुबीर भारद्वाज की तरफ इशारा

जींद: राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक अक्तूबर का दिल वोट की चोट से इस भ्रष्टाचारी सरकार से बदला लेने का दिन है। यह दिन युवाओं, महिलाओं, बेरोजगार, गरीबों, पिछड़ों, किसानों, कर्मचारियों के बदला लेने का दिन होगा। इस दिन ढोल-नगाड़े बजाते हुए भाजपा सरकार को चलता करना है। सुरजेवाला प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रघुबीर भारद्वाज द्वारा जींद की पुरानी अनाजमंडी में आयोजित बदलाव रैली को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य कुमारी शैलजा भी मौजूद रही।
रैली में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उत्साहित होते हुए कहा कि जींद की जागरूक जनता अब भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी। जिस दिन का प्रदेश की जनता इंतजार कर रही थी, वह एक दिन अब आ गया है। एक अक्तूबर को इस निर्दयी, जालिम सरकार से बदला लेना है। यह केवल कांग्रेस की लड़ाई नहीं है। यह हर उस प्रदेश के नागरिक की लड़ाई है, जिसको भाजपा ने आज तक प्रताड़ित किया है। यह धर्म की लड़ाई है। सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहते हैं कि उनके शासनकाल में बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां मिली, जोकि सफेद झूठ है। आज प्रदेश की जनता जानती है कि इस सरकार ने नौकरियों को करोड़ों रुपये में बेचा है। एक भी भर्ती बिना पैसे के नहीं मिली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तार से पांच करोड़ रुपये बरामद हुए। यह पैसे चंडीगढ़ से होता हुआ दिल्ली तक जाता था। इसके बावजूद यह लोग बिना पर्ची और बिना खर्च नौकरी की बात करते हैं। इनको शर्म नहीं आती है। सुरजेवाला ने जींद में विकास के कार्य नहीं होने का भी जिक्र किया। सुरजेवाला ने कहा कि जींद में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। नगर परिषद में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता। तहसील से लेकर हर कार्यालय में पैसे का खूब चलन है। भ्रष्टाचार की हद तो तब हो गई जब रोहतक रोड पर अम्रुत योजना के तहत पाइप लाइन के कागजों में ही बिछा दी। जब खुदाई की गई तो पाइप ही नहीं मिली। इतना भ्रष्टाचार जींद में हो रहा है। शहर के सबसे महंगे अर्बन इस्टेट में पीने के पानी की जगह सीवेरज का पानी आ रहा है।
बॉक्स
*ब्लॉक भ्रष्टाचारी पार्टी*
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आजकल भाजपा ब्लॉक भ्रष्टाचारी पार्टी हो गई है। शहर में कितनी भी नई सड़क क्यों नहीं बनी हो, उसको उखाड़कर वहां पर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। ऐसा केवल अपनी जेबें गर्म करने के लिए किया जा रहा है। इसी कारण अब प्रदेश की जनता इसे ब्लॉक भ्रष्टाचारी पार्टी बोलने लग गई है।
बॉक्स
*व्यापारी और डॉक्टर जींद छोड़कर जा रहे हैं*
सुरजेवाला ने कहा कि जिले में भय का माहौल है। यहां से काफी डॉक्टर और व्यापारी पलायन कर चुके हें। प्रतिदिन फिरौती मांगने की घटनाएं सामने आती हैं। यहां सुनने वाला कोई नहीं है। पुलिस प्रशासन भी भाजपा के दबाव में काम कर रहा है।
बॉक्स
*इशारों में कहा, रघुबीर भारद्वाज का देना साथ*
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इशारों ही इशारों में बदलाव रैली में उमड़ी भीड़ को रघुबीर भारद्वाज का साथ देने की अपील की। उन्होंने भीड़ के हाथ खड़े करवाए और कहा कि रघुबीर भारद्वाज का साथ दोगे या नहीं। इस पर उत्साहित भीड़ में किलकारियां गूंजने लगी और उन्होंने हाथ खड़े करके हुंकार भरी। इससे स्पष्ट है कि विधानसभा चुनाव के लिए रघुबीर भारद्वाज की दावेदारी काफी मजबूत हो गई। राष्ट्रीय कांग्रेस के दो महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा पूरी तरह से रघुबीर भारद्वाज द्वारा आयोजित बदलाव रैली में उमड़ी भीड़ से गदगद नजर आए तथा उनको भी लगा कि रघुबीर भारद्वाज जींद से कांग्रेस के मजबूत दावेदार हैं।
बॉक्स
*अब प्रदेश की जनता का जवाब देने का समय : शैलजा*
राज्यसभा सदस्य कुमारी शैलजा ने बदलाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब दस साल के भेदभाव का जवाब देने का समय आ गया है। इस भाजपा सरकार ने हमारे अन्नदाता के साथ दस साल तक भेदभाव किया। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। दलित, पिछड़ों, गरीबों, मजदूर, कमेरा वर्ग सभी के साथ भेदभाव किया है। अब उसका जवाब देने का समय आ गया है। अब चुनाव के समय लोगों को लॉलीपोप दिया जा रहा है। कहते हैं कि हमने एमएसपी दे दिया। जब आपके पास आएं तो पूछना यह एमएसपी किस फार्मुले के तहत दिया है। हमारे नौजवानों को विदेशों में धकेला जा रहा है। वहां पर युद्ध चल रहा है लेकिन सरकार जानबूझकर युवाओं को मौत के मुंह में धकेल रही है। सरकार ने प्रदेश की जनता के भय के कारण 20 दिन पहले ही चुनाव करवाए हैं। आप लोगों की एकजुटता का ही भय सरकार को है। अब 20 दिन पहले ही इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

Sunday, August 18, 2024

August 18, 2024

महावीर गुप्ता ने की कार्यकर्ता बैठक कांग्रेस बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए देगी

महावीर गुप्ता ने की कार्यकर्ता बैठक 
कांग्रेस बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए देगी,

500 रुपए में सिलेंडर और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी 
जींद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा की जनता एक अक्टूबर को भाजपा के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए वोट करेगी। 4 अक्टूबर को सुबह मतगणना के पहले एक घंटे में ही तय हो जाएगा कि हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। महावीर गुप्ता आज चंद्रलोक कालोनी में एसपी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में शहर और गांवों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
महावीर गुप्ता ने कहा कि उनके पिताजी ने 50 साल पहले राजनीति में कदम रखा था और राजनीति की ऊंचाइयों को छूने का काम किया उन्होंने कहा कि उनके पिता ने हरियाणा में एक हल्के से एक पार्टी से लगातार चुनाव लड़ने का नया रिकार्ड बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीतिक विरासत में मिली लेकिन उनका अपना भी राजनीति में 40 साल का अनुभव हो गया है और वह जींद की जनता को यह विश्वास दिलाते हैं कि वह राजनीति में जींद के लोगों के विश्वास को ठेस पहुंचाने का काम नहीं करेंगे और लोगों की सेवा करने का अपना वचन पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि 10 साल भाजपा को सत्ता में आए हो गए हैं और यह 10 साल का शासन कुशासन बनकर रह गया। न लोगों को पीने का पानी मिला, न शहर की समस्याएं हल हुई, न खिलाड़ियों और बहन बेटियों की सुरक्षा ही हो पाई। महावीर गुप्ता ने कहा कि उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो वह टिकट लेकर आएंगे लेकिन उन्होंने कहा की टिकट लोगों की दुआओं से मिलेगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग और आपकी दुआओं से वह टिकट की दौड़ में नंबर एक पर खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विश्वास दिया है कि सरकार आने पर जींद को इंडस्ट्रियल सेक्टर बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी अधिकारी हर वर्ग भाजपा से दुखी है और जब वह इंसाफ मांगने के लिए सड़क पर आता है तो उसे इंसाफ की बजाय लाठियां मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ दी है कि जींद का पानी अब पीने के लायक नहीं है 10 साल से ज्यादा का समय गुजर गया है और भाखड़ा का पानी लाने की बात कही जा रही है लेकिन यह केवल फाइलों तक सीमित है। कांग्रेस की सरकार आने पर इस सपने को सरकार करके दिखाएंगे। जींद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से यह सुना जा रहा है की ओपीडी शुरू हो रही है लेकिन इस सपने को भी कांग्रेस सरकार साकार करेगी। अमृत योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना जरा सी बरसात में विष योजना बन जाती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अब भाजपा के कुशासन से पिंड छुड़ाने का वक्त आ गया है। जनता कांग्रेस का साथ दे तो भाजपा से निजात मिल सकती है। 
महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अनावश्यक पोर्टलों से लोगों को निजात दिलाई जाएगी। प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र तथा किसानों के फसल संबंधी पोर्टल बंद किए जाएंगे। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए की जाएगी। 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह केवल वायदे नहीं है बल्कि इन्हें आते ही लागू किया जाएगा। व्यापारी सुरक्षा कोष का गठन करेंगे ताकि व्यापारी को किसी प्रकार का नुकसान होने पर उसकी भरपाई की जा सके। 
बैठक के आयोजक बीएस गर्ग ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और महावीर गुप्ता जींद से टिकट के सबसे प्रबल दावेदार हैं। महावीर गुप्ता जींद से कांग्रेस की टिकट पर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।
August 18, 2024

राजकुमार गोयल के प्रयास लाए रंग, गुरुद्वारा कालोनी में जाम सीवरेज व्यवस्था को लगातार दो दिन लगकर जन स्वास्थ्य विभाग ने किया बहाल

राजकुमार गोयल के प्रयास लाए रंग
गुरुद्वारा कालोनी में जाम सीवरेज व्यवस्था को लगातार दो दिन लगकर जन स्वास्थ्य विभाग ने किया बहाल
जींद : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल के प्रयासों के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग लगातार 2 दिन रोहतक रोड पर गुरुद्वारा कॉलोनी में सीवरेज व्यवस्था को सुचारू करने में लगा रहा। अब सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो गई है। सीवरेज ओवरफ्लो होने की वजह से पिछले 15 दिनों से कालोनी के लोग भारी परेशान थे। सीवरेज का गंदा पानी गलियों के बाद घरों की रसोइयों तक भी पहुंच गया था जिसके चलते कॉलोनी वासियों का जीना मुश्किल हो गया था।
पिछले 15 दिनों से ज्यादा समय से रोहतक रोड की गुरूवारा कालोनी की गली नंबर 5 और 6 में सीवरेज जाम थे। सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बैक मार रहा था। पहले तो सीवरेज का यह गंदा पानी गलियों में बह रहा था उसके बाद घरों की रसोइयों तक भी पहुंच गया था। टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी सीवरेज की यह समस्या दूर नहीं हो रही थी इसके साथ साथ कॉलोनी वासी दर्जनों बार विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके थे। गंदे पानी के चलते कॉलोनी वासियों का जीना दुश्वार हो गया था।
कालोनी के बाशिंदे इस समस्या को जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल से मिले। उन्हे पूरी समस्या से रूबरू करवाया। कालोनी वासी संतीश मितल, रीतू रानी, प्रमोद, कांता, प्रोमिला, कुसुम, रेखा, मायादेवी, ज्योति, लक्ष्मी, रिया, सुमन, ओमप्रकाश, सोनू, रेणु इत्यादि ने बताया कि उनकी गलियों में पिछले 15 दिनों से सीवरेज की समस्या जी का जंजाल बनी हुई है। गली सीवरेज के गंदे पानी से भरी हुई है जिस पर मच्छर पनप रहे है। गंदा पानी बदबू मार रहा है। सीवरेज का यह गंदा पानी कीचनों तक भी पहुंच चुका है जो ओवर फ्लो होकर बैक मार रहा है। इस समस्या को लेकर टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवा दी गई थी लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों पूरे मामले से रूबरू करवाया गया। उन्हे बताया गया कि किस प्रकार गुरुद्वारा कालोनी के लोग ठप्प सीवरेज व्यवस्था से नर्क की जिंदगी जी रहे है। विभाग के आला अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने को कहा गया। न करने पर रोड जाम की चेतावनी दी गई। साथ ही प्रशासन के आला अधिकारियों को भी इस समस्या से रूबरू करवाया गया। आखिरकार जीन्द विकास संगठन के प्रयास रंग लाए और जन स्वास्थ्य विभाग ने जाम सीवरेज व्यवस्था को ठीक करवाने का काम शुरू करवाया। पहले गलियों जमा सीवरेज के गंदे पानी को मशीनों से निकाला गया फिर सीवरेज में जाम गाद को बाल्टियों से निकाला गया।
लगातार 2 दिन तक संबंधित विभाग के कर्मी जाम सीवरेज व्यवस्था को बहाल करने में लगे रहे। अब गुरुद्वारा कालोनी की गली नंबर 5 और 6 की सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू हो गई है। इसके लिए जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने प्रशासन के आला अधिकारियों और जन स्वास्थ्य विभाग के संबंधित विभाग के कर्मियों का आभार जताया है।

Friday, August 16, 2024

August 16, 2024

हरियाणा सरकार लोगों को बरगलाने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी : महावीर गुप्ता

हरियाणा सरकार लोगों को बरगलाने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी : महावीर गुप्ता 
जींद : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए जींद विधानसभा के दौरे पर निकले जींद से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार महावीर गुप्ता 18 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे जुलानी रोड पर स्थित एसपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।
महावीर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना हुआ है उससे सत्ता पक्ष बुरी तरह से बौखला गया है। महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिस प्रकार से लोगों का समर्थन और प्रेम मिल रहा है, वह इस बात का सूचक है कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार होगी।
महावीर गुप्ता ने कहा कि 10 साल की भाजपा सरकार के दौरान हरियाणा विकास के मामले में पिछड़ गया है। बेरोजगारी बढ़ गई है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था, लेकिन किसान की आय घट गई है, और महंगाई बढ़ गई है। जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने विकास और तरक्की को गति दी थी। खेलों के मामले में हरियाणा देश में नंबर एक पर था।
उन्होंने कहा कि अब लोग कांग्रेस को वापस लाने के लिए उत्सुक हैं। हमें हर गांव में प्रेम और समर्थन मिल रहा है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में ही विकास और तरक्की हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जींद की जनता कांग्रेस को एक तरफा जीत दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज तक का इतिहास है कि जिसने भी जींद जिले में जीत दर्ज की है उसे पार्टी में सरकार चलाई है। वर्तमान में जींद जिले की सभी पांच विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में जाएंगी।
महावीर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों से परेशान है। हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधी खुलेआम अपराध को करते हैं जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी की अपराधी सलाखों के पीछे हो और जनता बिना किसी भय के अपना जीवन बसर कर सके।
महावीर गुप्ता ने चुनाव आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा के चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को बरगलाने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी, लेकिन निर्वाचन आयोग की इस घोषणा से हरियाणा सरकार अब कोई भी नहीं घोषणा नहीं कर पाएगी।
August 16, 2024

बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र लौटे, सरकार से लगाई ये गुहार

बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र लौटे, सरकार से लगाई ये गुहार
बांग्लादेश: बांग्लादेश में हुए हिंसा और विवाद भले की शांत हो गए हो, लेकिन बांगलादेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र में भय बना हुआ है. भय के साथ चिंता सता रही है कि एक अगस्त से एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा होनी थी, अब क्या होगा. कैसे होगा हमारे एमबीबीएस डिग्री कोर्स प्रमाण पत्र का. ऐसे में छात्र भारत सरकार से मीडिया के माध्यम से गुहार लगा रहें कि भारत सरकार हमरा एमबीबीएस पूरा कराने में कुछ करें.  
मोतिहारी के छात्र ने सरकार से क्या कहा?

बांग्लादेश में शुरु हुए अराजक स्थिति के बीच वहां मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे मोतिहारी का एक छात्र वापस लौटा है. बांग्लादेश से लौटे छात्र मोतिहारी शहर के खुदा नगर के रहने वाले मो. नसीम अंसारी का पुत्र आसिफ अमान हैं, आसिफ अम्मान बांग्लादेश के शिलहट स्थित जलालाबाद रागिब राबया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्र हैं, यह एक प्राइवेट कॉलेज है.
मेडिकल छात्र आसिफ अमान बताते हैं कि बांग्लादेश जब जल रहा था, तब एम्बेन्सी से मदद की गुहार लगाया गया, जहां से कोई मदद नहीं मिली. फिर स्थानीय गाड़ी वाले ड्राइवर को किसी तरह ज्यादा पैसा देकर बॉडर तक पहुंचाने के लिए तैयार कर लिया. फिर एम्बेन्सी से स्काट फोर्स की गुहार लगाई गई तो कोई मदद नहीं मिली. फिर हिम्मत जुटाकर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से करीब 60 किलोमीटर की दूरी गाड़ी से तय किए जिस रास्ते में मिलेट्री की गहन चेकिंग कर भारतीय होने की जानकारी देने पर जाने दिया गया.

करीब भारत के साठ छात्रों के साथ बॉर्डर पहुंचे. कई घंटें बॉर्डर पर इंतजार के बाद चेकिंग कर भारतीय सीमा में आने दिया गया. जिसके बाद जान में जान आई. बांग्लादेश के हालात के बारे क्या कुछ बताएं जहां देखो आग ही आग दिखती थी. जुलाई महीने में शुरु हुआ छात्र आंदोलन 16 जुलाई से हिंसक हो गया. जिस कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ना पड़ा और भारत में शरण लेना पड़ा.
शेख हसीना के भारत में शरण लेने के कारण वहां एंटी इंडिया सेंटिंमेंट काफी बढ़ गया है, हालांकि मेडिकल छात्र आसिफ अमान ने कहा कि पहले भी एंटी इंडिया सेंटिंमेंट था, कम था इस बार बहुत ज्यादा एंटी इंडिया सेंटिंमेंट बढ़ गया है. जान की प्रवाह किए बगैर कॉलेज हॉस्टल से बंगलादेश भारतीय बॉर्डर को चले थे, कुछ मनोबल था कि हम भारतीयों की संख्या करीब 60 थी. हमलोग को भोजन में परेशानी आने लगी तो भारतीय सभी छात्र मिलकर खुद किसी तरह ज्यादा भाड़ा देकर एक बस मैनेज किया और फिर बॉर्डर तक आए.
किन हालातों से गुजर कर छात्र पहुंचे अपने वतन 

बॉर्डर तक आने में रास्ते में सेना ने कई जगह जांच किया. बॉर्डर पर स्थिति नॉर्मल थी, लेकिन भीड़ काफी थी. पासपोर्ट देखकर इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद भारत में आने दिया गया. बांग्लादेश के रागिब रायबा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टल सिलहट (जलालाबाद) से डौकी बॉडर मेघालय पहुंचे सभी भारतीय छात्र फिर गाड़ी भाड़ा कर शिलांग होते हुए गोहाटी पहुंचे, जहां से कामख्या एक्सप्रेस पकड़ कर बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे फिर अपने-अपने घर पहुंचे. बांगलादेश से लौटे छात्र में चम्पारण के करीब आधा दर्जन छात्र हैं.
August 16, 2024

Anoop Dhanak: कौन हैं MLA अनूप धानक, जिन्‍होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 घोषित होते ही छोड़ दी JJP

Anoop Dhanak: कौन हैं MLA अनूप धानक, जिन्‍होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 घोषित होते ही छोड़ दी JJP
MLA Anoop Dhanak Resign: चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख घोषित कर दी। सभी 90 सीटों पर एक अक्‍टूबर को मतदान व 4 अक्‍टूबर को मतगणना होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही अनूप धानक ने जननायक जनता पार्टी (JJP) छोड़ दी है।
अनूप धानक हरियाणा सरकार में पूर्व श्रम मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में उकलाना सीट से विधायक हैं। विधायक धानक ने JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेजा अपना इस्‍तीफा पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस्‍तीफे में विधायक अनूप धानक ने लिखा कि वे पार्टी के पदों और दायित्वों से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्‍होंने इस्‍तीफा पत्र में लिखा कि 'मैं अनूप धानक विधायक उकलाना आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं निजी कारणों की वजह से जननायक जनता पार्टी के सभी पदों/दायित्वों से इस्तीफा देता हूं। कृपया मेरा इस्तीफा मंजूर किया जाए।'
*विधायक अनूप धानक के इस्‍तीफे की वजह*

विधायक अनूप धानक को पूर्व डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला के करीबी माना जाता है। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अनूप धानक ने राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बना रखी थी। इसकी वजह उन्‍होंने अपना खराब स्‍वास्‍थ्‍य बताया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने जेजेपी के सहयोग से सरकार बनाई तो विधायक अनूप धानक को श्रम मंत्री बनाया गया था। जेजेपी के दुष्‍यंत सिंह चौटाला के बाद इकलौते अनूप धानक को ही पद मिला था। मंत्री पद मिलने के बाद धानक की भाजपा नेताओं से करीबी बढ़ने लगी थी। भाजपा-जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद से अनूप धानक राजनीति में रुचि कम दिखा रहे थे।

Thursday, August 15, 2024

August 15, 2024

स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत की बदौलत ही हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस- महिपाल ढांडा

स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत की बदौलत ही हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस- महिपाल ढांडा

सोनीपत में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विकास एवं पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने पुलिस लाइन में लहराया तिरंगा
चंडीगढ़- प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा लहराते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। इसके पहले पुलिस लाईन के नजदीक बने शहीदी स्मारक पर जाकर उन्होंने पुष्पचक्र भेंट करते हुए वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

ध्वजारोहण उपरांत विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने शुभ संदेश देते हुए विकास पथ पर तीव्रता से आगे बढ़ते हरियाणा की उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। मैं इस पावन अवसर पर, आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं, उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। मैं इस पावन अवसर पर, आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं। मैं उन वीर सैनिकों को भी सैल्यूट करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा तो वीर जवानों की ऐसी धरती है, जिसके रणबांकुरों ने आजादी की लड़ाई से लेकर 1962 के चीन, 1965 व 1971 के पाक युद्ध तथा कारगिल में पराक्रम दिखाया था और भारत माता के मस्तक को ऊंचा कर दिया था। इस दौरान उन्होंने जिला सोनीपत के लोगों को जिन्होंने देश की रक्षा के लिए शहादत दी हैं उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बलिदान देने वाले रणबांकुरों ही बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उहोंने कहा कि आजाद हिंद फौज के नेता सुभाष चंद्र बोस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्र शेखऱ आजाद, लाला राजपतराय आदि ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, हम उनका कभी कर्ज नहीं चुका सकते। आजादी के बाद भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, चौधरी चरण सिंह जैसे नेताओं के योगदान को भी हम भुला नहीं सकते। आज की युवा पीढ़ी को देश भक्ति व राष्ट्र सेवा के प्रति ऐसे नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की सबसे पहली चिंगारी 1857 में हरियाणा के अंबाला से चली थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम सन् 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढिय़ां प्रेरणा हासिल करें, इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा अंबाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि सोनीपत की धरा वह धरा है, जिसने अनेक सपूत दिए हैं। औरंगजेब के सैनिकों ने जब सिख गुरु तेग बहादुर का सिर कलम कर दिया था। सिख तेग बहादुर के सिर को श्री हरमिंदर साहिब ले जा रहे थे तब मुगल सेना ने शीश वापस लेने के लिए सिखों का पीछा किया तब सोनीपत के लाल बडख़ालसा गांव के खुशाल सिंह (जिनकी शक्ल गुरु तेगबहादुर से मिलती थी) ने अपना सिर कलम कर डाला था। मुगल सेना खुशाल सिंह के शीश को गुरु तेगबहादुर का शीश समझ कर दिल्ली ले गए थे। खुशाल सिंह के बलिदान को भाजपा सरकार ने याद रखा और बडख़ालसा के चौक पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने खुशाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया था, ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरित होती रहे।

पंचायत मंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व गुरु के अपने गर्व को पुन: हासिल करने की ओर अग्रसर है। आज अमेरिका जैसे विकसित देश भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व को लोहा मान रहे हैं। जब भी कोई वैश्विक संकट आता है तो पूरे विश्व के नेता संकट का हल निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अगुवाई करने को कहते हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन व रूस के बीच हुई लड़ाई का सबसे ताजा उदाहरण सबके सामने हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मध्यस्थता की और युद्ध पर विराम लगवाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई देने का भी गर्व महसूस हो रहा है, जिन्होंने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश के प्रधान सेवक के रूप में चुना है।

 उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और पूरा देश औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि जिला सोनीपत तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्थल है। यह क्षेत्र शिक्षा व खेल के हब के रूप में पहले ही जाना जाता था। पैरा ओलंपिक में सुमित आंतिल पदक जीत चुके हैं। इसी तरह से पहलवान रवि दहिया, योगेश्वर दत्त ने ओलंपिक में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। महिला एथलीट सीमा आंतिल व अन्य कई भी ओलंपिक में भागीदारी कर चुके है।

विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं का हर वर्ग के लोगों को फायदा मिल रहा है। सरकार ने सरपंचों को विकास कार्य करवाने के लिए 21 लाख रुपये खर्च करने की शक्तियां प्रदान की हैं। बीपीएल परिवारों के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर व हरियाणा परिवहन की बसों में हैप्पी कार्ड योजना के तहत 1000 किलोमीटर फ्री यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मात्र शक्ति को सम्मान देते हुए जींद में आयोजित समारोह में 30 हजार बहनों को सावन के पावन माह में हरियाली तीज के अवसर पर कोथली भेंट की थी। इसी प्रकार से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में माने जाने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर भी मुख्यमंत्री मेरी बहनों को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। आई.ई.डी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अब तक शहीदों के 400 से ज्यादा आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। जबकि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल के दौरान केवल 6 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई थी। उन्होने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान में ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांवों के गौरव पट्ट पर अंकित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड, हैप्पी कार्ड योजना के तहत रोडवेज की बसों में साल में 1000 किलोमीटर की फ्री यात्रा, 500 रुपये में बहनो के घरेलू गैस सिलेंडर के लिए हर घर-हर गृहणी पोर्टल खोला गया है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डाटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को इससे जोड़ दिया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान हित में अनेक कदम उठाये हैं। उनके लिए चलाई जा रही ज्यादातर योजनाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा युवाओं की योग्यता का सम्मान किया है। 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है।

उन्होंने खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडिय़ों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। इस बार पेरिस ओलंपिक में भी हरियाणा के नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह और अमन सहरावत ने पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते हैं, जिनमें से पांच पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों के नाम रहे। हरियाणा की बेटी मनु भाकर एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है। वहीं नीरज ने भी लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।  

मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 56 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि शहरों की सब संपत्तियों की भी प्रॉपर्टी आईडी बना कर संपत्तियों की खरीद-बेच में होने वाली धोखाधड़ी को समाप्त किया गया है। साथ ही सम्पत्ति के लिए नो डयूज सर्टिफिकेट को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्राम निवासियों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है। इस पर ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत से संबंधित मांग, सुझाव व शिकायत दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के शहरों और कस्बों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दे रही हैं। गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने 10 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता, उपायुक्त डॉ मनोज कुमार, नगर निगम आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह और अधिकारी मौजूद रहे।
August 15, 2024

कृषि मंत्री ने कैथल में किया ध्वजारोहण

कृषि मंत्री ने कैथल में किया ध्वजारोहण
चंडीगढ़ - हरियाणा के  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल ने कैथल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण करने उपरांत जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां भारती के अनगिनत सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। अमर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली फिजां में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया और जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ पहुंचाया।
श्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड़ दिया गया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ शुरू की गई है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गौ-पालक किसानों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है और सरकार ने किसानों का आबियाना माफ कर दिया है।

 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दिसंबर 2018 से शुरू हुई ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत लगभग 20 लाख किसानों को 17 किस्तों के रूप में 5693 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि सीधा किसानों के खातों में डाली जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने 20 साल से अधिक समय से किराये या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों व मकानों की मलकीयत उन पर काबिज व्यक्तियों को देने की व्यवस्था की है। इसी प्रकार प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जान व माल के नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना’ शुरू की गई हैं।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब परिवारों को बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कंप्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कालेज खोले जा रहे है। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं।

श्री कंवर पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्त रूप दिया है। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।  गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। इसके अलावा, कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है।