Breaking

Tuesday, November 4, 2025

November 04, 2025

अम्बाला छावनी व शहर के मध्य परिवहन सेवा का होगा सुदृढ़ीकरण: अनिल विज

अम्बाला छावनी व शहर के मध्य परिवहन सेवा का होगा सुदृढ़ीकरण: अनिल विज

 सदर क्षेत्र के बाद शेष अम्बाला छावनी में स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर होगा काम
चंडीगढ़-- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी व शहर के मध्य लोगों की आवाजाही काफी अधिक है। इसलिए उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोकल व शहरी बस सेवा का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अम्बाला छावनी में पांच नई इलेक्ट्रिक एसी बसें लोकल बस सेवा में शामिल होने पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में पिछले कई वर्षों से लोकल बस सेवा बंद थी और उन्होंने परिवहन मंत्री बनते ही यह सेवा बहाल कराई है।

उन्होंने कहा कि 25 बसें अम्बाला शहर, अम्बाला कैंट व आसपास गांवों में अपनी परिवहन सेवाएं दे रही हैं, जिससे जनता को अच्छी परिवहन सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि इनमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसें हैं, कुछ छोटी बसें हैं जोकि विभिन्न छोटे रूटों पर आवागमन करती हैं।

अम्बाला छावनी में सदर क्षेत्र के बाद छावनी के अन्य क्षेत्रों में भी स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम लगाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर श्री विज ने कहा कि हमने पूरे सदर क्षेत्र में पहले स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन डलवा दी थी, जो कि कामयाब रही है। अब शेष अम्बाला छावनी में भी इसी प्रकार से स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन डलवाई जाएगी और इस कार्य के लिए 57.42 करोड़ रुपये की राशि सरकार ने मंजूर कर दी है। श्री विज ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी तक ड्रेनेज सिस्टम डाला जाएगा और अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ होगी जिसके बाद कार्य शुरू होगा।
November 04, 2025

थाना साईबर क्राईम जींद की बड़ी कामयाबी ।

थाना साईबर क्राईम जींद की बड़ी कामयाबी  ।

ऑनलाइन फ्रॉड मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व नकदी बरामद
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह, आईपीएस के कुशल दिशा निर्देशन में थाना साइबर क्राइम जींद की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए ऑनलाइन शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स व व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से स्वयं को विवाह संबंध करवाने वाली एजेंसी बताकर लोगों से ठगी करता था।
थाना साईबर क्राईम जींद के प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15.02.2025 को शिकायतकर्ता जयबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पुत्र के लिए विवाह योग्य कन्या की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास “रिया” नामक महिला का फोन आया, जिसने स्वयं को मैट्रिमोनियल एजेंट बताकर एक उपयुक्त रिश्ता दिखाने की बात कही और ₹3500/- रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट ले लिया । भुगतान के बाद उसने फर्जी वेबसाइट, नकली आईडी और नंबर साझा कर कॉल रिसीव करना बंद कर दिया । जिससे उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ऑनलाईन फ्रॉड हुआ है जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम जींद में मुकदमा संख्या 12 दिनांक 15.02.2025 धारा 318(4) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई । टीम द्वारा तकनीकी निगरानी, बैंक विवरण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित कालानी नगर में छापामारी की गई।
छापेमारी के दौरान रितु नामदेव,  प्रमिला रोकड़े,  प्रिया रोकड़े,  सुरज धार्मिक वासियान  इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय अदालत से पुलिस रिमाण्ड हासिल करके आरोपियान से- 53 कीपैड मोबाइल फोन, 37 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 05 लैपटॉप, 30 रजिस्टर एवं 4 QR कोड व ₹1,40,300/- नकद तथा कई संदिग्ध बैंक पासबुक व रसीदें भी बरामद कि गई । आरोपिगण रितु नामदेव व  प्रिया रोकड़े को बन्द जिला जेल करवाया गया तथा आरोपियान प्रमिला व सुरज का पुन: पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया । ताकी अन्य आरोपियों बारे गहनता से पुछ-ताछ कि जा सके ।
November 04, 2025

हरियाणा कैबिनेट ने मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, 2025 से 'कपल केस' क्लॉज हटाने को मंज़ूरी दी

हरियाणा कैबिनेट ने मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, 2025 से 'कपल केस' क्लॉज हटाने को मंज़ूरी दी
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर प्रोसेस में और ज़्यादा पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के लिए मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, 2025 में एक संशोधन को मंज़ूरी दी गई।
ऐसे कर्मचारी जिसका जीवनसाथी हरियाणा सरकार के किसी विभाग या संगठन में नियमित कर्मचारी के रूप में कार्यरत है, या किसी अन्य राज्य सरकार या भारत सरकार के अधीन नियमित कर्मचारी के रूप में कार्यरत है, और हरियाणा, दिल्ली या चंडीगढ़ में तैनात है, उसे 5 अंक दिए जाएँगे।
इसके अलावा, योग्यता अंक दंपति सहित हरियाणा सरकार के दो कर्मचारियों में से केवल एक को ही दिए जाएँगे।
November 04, 2025

हरियाणा कैबिनेट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिवारों के लिए रोज़गार-सहायता को मंज़ूरी दी

हरियाणा कैबिनेट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिवारों के लिए रोज़गार-सहायता को मंज़ूरी दी
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई आज की कैबिनेट में 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए हरियाणा के परिवारों, चाहे उनकी मृत्यु हरियाणा राज्य में हुई हो या इससे बाहर हुई हो, ऐसे परिवारों के एक मौजूदा सदस्य को अनुकंपा के आधार पर रोज़गार देने के लिए अनुबंध आधार पर नियुक्ति देने की नीति, 2022 में संशोधन को मंज़ूरी प्रदान की।

यह फैसला मुख्यमंत्री द्वारा 25 अगस्त, 2025 को हरियाणा विधानसभा में की गई घोषणा को क्रियान्वित करेगा, जो पीड़ित परिवारों के कल्याण और पुनर्वास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस संशोधन के तहत, नीति में एक नया क्लॉज़ जोड़ा गया है, जिसके तहत दंगा पीड़ितों के "सर्वसम्मति से चयन किए गए मौजूदा परिवार के एक सदस्य के नाम को हरियाणा कौशल रोज़गार निगम (HKRN) के माध्यम से लेवल-I, लेवल-II, या लेवल-III कैटेगरी में उपयुक्त जॉब के लिए विचार किया जाएगा, जो एचकेआरएन द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता और पात्रता मानदंडों पर निर्भर करेगा।

यदि किसी विभाग में सभी पद भरे हुए हैं, तो एचकेआरएन पात्र व्यक्ति को रोज़गार सुनिश्चित करने के लिए किसी अन्य विभाग में या अपने ही संस्थान में समायोजित किया जाएगा।

 यह अनुकंपा प्रक्रिया एचकेआरएन के माध्यम से रोज़गार के लिए एक व्यवस्थित तंत्र प्रदान करता है, जो 1984 के दंगों के दौरान अपूर्णीय क्षति सहन करने वाले परिवारों के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और सम्मान सुनिश्चित करेगा।

Monday, November 3, 2025

November 03, 2025

*ग्रुप-डी उम्मीदवारों की होगी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन*

*ग्रुप-डी उम्मीदवारों की होगी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन*

*हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग करेगा सत्यापन*
चंडीगढ़-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत ग्रुप-डी, कॉमन कैडर पदों के लिए चुने गए सभी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है।

यह कदम भर्ती प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने और भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या मुकदमेबाजी से बचने के लिए उठाया जा रहा है। आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों से नव चयनित ग्रुप-डी कर्मचारियों की जरूरी जानकारी तुरंत देने का अनुरोध किया है।

इस संबंध में मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी एक पत्र में सभी विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्त, पंचकूला से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में कार्यरत ग्रुप-डी (कॉमन कैडर) उम्मीदवारों का विवरण हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को भेजें ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके।

इससे पहले, चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से संबंधित मंडला आयुक्तों तथा उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालयों में ज्वाइन करने के निर्देशों के नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। तत्पश्चात इन उम्मीदवारों के पोस्टिंग ऑर्डर एचकेसीएल पोर्टल के माध्यम से जारी किए गए।
November 03, 2025

*भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी बधाई*

*भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी बधाई*

*हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत सुनिश्चित करने में  निभाई अहम भूमिका*
चंडीगढ़ — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब  सिंह सैनी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है और यह उपलब्धि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस विजेता टीम का हिस्सा रही हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। शेफाली ने निर्णायक पारी खेलते हुए 87 रन बनाए और साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेफाली का शानदार प्रदर्शन हरियाणा की बेटियों की प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प का प्रतीक है, जिस पर पूरे प्रदेश को गर्व है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियाँ आज विभिन्न खेलों में देश का मान बढ़ा रही हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के प्रोत्साहन और खिलाड़ियों के सम्मान के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर , सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
November 03, 2025

*श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में दे योगदान :मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में दे योगदान :मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री सैनी ने प्रदेशभर में निबंध व कहानी प्रतियोगिता का किया वर्चुअल शुभारंभ*

*हरियाणा के विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद*
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा सचिवालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के विद्यालयों में आयोजित निबंध लेखन एवं ‘सुनो कहानी श्री गुरु तेग बहादुर जी की’ प्रतियोगिता का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सैनी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के अदम्य साहस, त्याग और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए कहा कि गुरु साहिब का जीवन सत्य, साहस और मानवता की अनुपम मिसाल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खांगवाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री प्रभलीन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश के विभिन्न स्कूल वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके विचार सुने और उन्हें श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चार विद्यार्थियों ने ‘साखी वाचन’ प्रस्तुत कर श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं को साझा किया।

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने गुरुओं और राष्ट्र नायकों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी से लेकर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तक सभी गुरुओं ने हरियाणा की धरती को अपनी चरण धूलि से पवित्र किया है और उनकी शिक्षाएं यहां के जनमानस में गहराई से रची-बसी हैं।

मुख्यमंत्री श्री सैनी ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेशभर के विद्यालयों से साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी हो रही है, जो इस बात का प्रमाण है कि नई पीढ़ी अपने गुरुओं के आदर्शों और बलिदानों से प्रेरणा ले रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे प्रतियोगिता में पूरे मन से हिस्सा लें और श्री गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, सहिष्णुता, समानता और न्याय के संदेश को अपने जीवन में उतारें।

उन्होंने कहा कि आज की तकनीकी पीढ़ी को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का उपयोग मानवता, करुणा और भाईचारे का संदेश फैलाने में करना चाहिए। यही श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्म और विचारों से राष्ट्र को और मजबूत बनाने का संकल्प लें। यही इस प्रतियोगिता का सच्चा उद्देश्य है।
November 03, 2025

हरियाणा में अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी

हरियाणा में अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी

जनवरी 2025 से प्रभावी होगी वृद्धि
चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत अंशकालिक (पार्ट टाइम) और दैनिक वेतनभोगी (डेली वेजिज) कर्मचारियों के वेतन में संशोधन करने का निर्णय लिया है। संशोधित वेतन 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा।

मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में एक अधिसूचना की गई है। यह निर्णय विभिन्न विभागों और संगठनों द्वारा वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में किए गए  प्रतिवेदनों के बाद लिया गया है, ताकि अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को उचित पारिश्रमिक मिल सके।
राज्य को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है और हर श्रेणी में तीन स्तरों (लेवल) के लिए अलग-अलग वेतन दरें तय की गई हैं।

श्रेणी-1 में आने वाले जिलों में अब लेवल-1 कर्मचारियों को 19,900 रुपये प्रतिमाह, 765 रुपये प्रतिदिन और 96 रुपये प्रति घंटा वेतन मिलेगा। लेवल-2 कर्मचारियों को 23,400 रुपये प्रतिमाह, 900 रुपये प्रतिदिन और 113 रुपये प्रति घंटा, जबकि लेवल-3 कर्मचारियों को 24,100 रुपये प्रतिमाह, 927 रुपये प्रतिदिन और 116 रुपये प्रति घंटा दिया जाएगा। 

श्रेणी-2 जिलों में लेवल-1 के लिए 17,550 रुपये प्रतिमाह, 675 रुपये प्रतिदिन और 84 रुपये प्रति घंटा मिलेगा। लेवल-2 के लिए 21,000 रुपये प्रतिमाह, 808 रुपये प्रतिदिन और 101 प्रति घंटा, जबकि लेवल-3 के लिए 21,700 रुपये प्रतिमाह, 835 रुपये प्रतिदिन और 104 रुपये प्रति घंटा वेतन निर्धारित किया गया है।

श्रेणी-3 जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये प्रतिमा

Sunday, November 2, 2025

November 02, 2025

भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित करने हेतु महर्षि दयानंद की शिक्षा पद्धति होगी अपनानी - मुख्यमंत्री

भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित करने हेतु महर्षि दयानंद की शिक्षा पद्धति होगी अपनानी - मुख्यमंत्री

महर्षि दयानंद ने समाज में जागृति पैदा की, इसलिए वे सामाजिक चेतना के"अग्रदूत" कहलाए- नायब सिंह सैनी

 चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि
आर्य समाज के प्रगतिशील विचारों को आज फिर उसी संकल्प, निष्ठा और समर्पण के साथ गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचाने की जरूरत है, जिससे कि भारत 'आध्यात्मिक गुरु' का अपना प्राचीन गौरव फिर से हासिल कर सके।

मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके आर्य समाज की स्मारिका का विमोचन किया जिसमें आर्य समाज के 150 साल का स्वर्णिम अध्याय संकलित है। मुख्यमंत्री ने संस्था को अपने ऐच्छिक कोष से 51 लाख रुपए भी देने की घोषणा की। इस मौके पर गुजरात और महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना है, तो हमें महर्षि दयानंद जी की शिक्षाओं का अनुसरण करना होगा। उन्होंने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति का महत्व पहले से भी अधिक बढ़ गया है। गुरुकुल प्रणाली में युवकों के चरित्र निर्माण और नैतिक गुणों के विकास पर विशेष बल दिया जाता है। सादगी और उच्च विचार इसके मूल आधार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि दयानंद की विचार-रूपी सूर्य की किरणें, सम्पूर्ण विश्व को प्रकाशित करती रहें, इसी उद्देश्य से 1875 में आर्य समाज की स्थापना हुई। आर्य समाज एकमात्र ऐसा संगठन है, जिसने धर्म, समाज और राष्ट्र तीनों के लिए अभूतपूर्व कार्य किये हैं। आर्य समाज ने लोगों में चेतना जागृत कर उन्हें देश और धर्म की रक्षा के लिए सजग किया। इसके अलावा, जातिवाद का अंत करने, सबको पढ़ने का अधिकार, स्त्री शिक्षा, विधवा विवाह, छुआछूत को समाप्त करने, गौ रक्षा आदि के लिए उल्लेखनीय भूमिका भी निभाई।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि दयानंद ने सबसे पहले स्वराज की मशाल जलाई और नागरिकों को आजादी के लिए जागृत किया। यही कारण था कि देश के हर कोने में आजादी के आंदोलन ने गति पकड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा  और शहीद-ए-आजम भगत सिंह  जैसे नौजवान क्रांतिकारियों के जीवन पर आर्य समाज की गहरी छाप थी। उन्होंने कहा कि स्वामी जी सामाजिक पतन को देश की पराधीनता का कारण मानते थे,  इसलिए उन्होंने शिक्षा के प्रचार, धार्मिक सुधार, सामाजिक सुधार जैसे क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने पर बल दिया। इसलिए उन्हें सामाजिक चेतना का "अग्रदूत" भी कहा जाता है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुकुलों का युवाओं को देशभक्त, कर्तव्यनिष्ठ और संस्कारवान बनाने में बड़ा योगदान है। आर्य समाज ने वेदों को पढ़ने और उनके मूल्यों को धारण करने की जो राह दिखाई है, उसके कारण समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक प्रगति हुई है। हमारे गुरुकुलों में विद्यार्थियों को योग भी सिखाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम का नाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक विकास में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इससे दुनिया में भारत की इस अमूल्य विरासत को पुनः सम्मान मिला है। हरियाणा सरकार योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि दयानंद  ने सबसे ज्यादा स्त्री शिक्षा की वकालत की थी। स्वामी दयानंद , स्वामी श्रद्धानंद जैसे आर्यों ने और दूसरे महान आचार्यों ने गुरुकुल परम्परा को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया। आज भी आर्य संस्थाओं में लाखों की संख्या में बेटियां व बेटे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

श्री नायब सिंह ने बताया कि वेदों में यह कहा गया है कि 'वेद बिना मति नहीं, गाय बिना गति नहीं'। गाय आदिकाल से ही भारतीय संस्कृति में पूजनीय रही है। सरकार प्रदेश में गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है।

श्री नायब सिंह ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए लगातार नये-नये कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा स्वच्छता और योग को नैतिक शिक्षा का हिस्सा बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों से आह्वान किया है कि वे गुरुकुल शिक्षा पद्धति से जुड़कर देश और प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाने का काम करें।
November 02, 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समालखा में आयोजित 78वें निरंकारी संत समागम में की शिरकत।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समालखा में आयोजित 78वें निरंकारी संत समागम में की शिरकत।

निरंकारी मिशन ने जाति,धर्म,भाषा और क्षेत्र के भेद से ऊपर उठकर मानव को दिखाया एकता का मार्ग–मुख्यमंत्री

निरंकारी मिशन समाज सेवा में भी अग्रणी– नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़— मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने निरंकारी संत समागम में रविवार को उपस्थित लाखों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के भेद से ऊपर उठकर मानव को एकता का मार्ग दिखाया है। इस मिशन ने वर्षों से समाज में प्रेम एकता, मानवता और ईश्वर ज्ञान का संदेश फैलाया है। जब भी इस तरह के कार्यक्रमों में श्रद्धालु एक छत के नीचे एक नाम और एक भावना के साथ एकत्रित होते हैं तब यह धरती शांति और करुणा की जीवंत मिसाल बन जाती है।
उन्होंने समालखा में आयोजित 78 वें निरंकारी संत समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं को हृदय की गहराइयों से अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि संत निरंकारी मिशन वर्षों से सेवा भाव का संवाहक रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के समय में हम अक्सर बाहरी जगत को सुधारने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने भीतर ही झांकना भूल जाते हैं। यहां आयोजित इस संत समागम में आत्म मंथन करने का जो अवसर मिला है , यह हम सबको निरंकार के और निकट लाता है। आत्ममंथन का अर्थ है कि अपने अंतर्मन में उतरकर यह देखना कि मैं वही कर रहा हूं जो एक अच्छे इंसान को करना चाहिए और हम सबके भीतर करुणा, दया और प्रेम जीवित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंकारी मिशन हमें सिखाता है कि ईश्वर हमारे भीतर ही निवास करता है।
 *निरंकारी मिशन समाज सेवा में भी अग्रणी*

मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंकारी मिशन केवल आध्यात्मिकता तक ही सीमित नहीं है बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी है। मिशन के द्वारा रक्तदान, वृक्षारोपण अभियान, शिक्षा में सहायता, नशे की रोकथाम और आपदा प्रबंधन के कार्यों में अभूतपूर्व कार्य किया है और यह सिद्ध किया है कि सच्चा सेवक वही है जो दूसरों के लिए जीता है। मिशन ने इस बार आत्ममंथन के साथ पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति और जन कल्याण से जुड़ी कई गतिविधियां भी आरंभ की है, जो की आत्ममंथन का ही विस्तार है क्योंकि जब मानव स्वयं में सुधार लाता है तभी समाज और राष्ट्र का सुधार संभव हो पाता है। बाबा हरदेव सिंह जी, माता सविंदर हरदेव जी, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में इस मिशन ने विश्व भर में यह संदेश फैलाया है कि पहले मनुष्य बनो यानी प्रेम, सहयोग और समर्पण को अपने जीवन की मूल भावना बनाएं।
निरंकारी संत समागम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना  इत्यादि भी उपस्थित रहे।
November 02, 2025

सरकारी अस्पतालों में होने वाले सर्जिकल प्रोसिजर के बारे में जानकारी देने हेतु जागरूकता कैंप लगाएं सिविल सर्जन : आरती सिंह राव

सरकारी अस्पतालों में होने वाले सर्जिकल प्रोसिजर के बारे में जानकारी देने हेतु जागरूकता कैंप लगाएं सिविल सर्जन : आरती सिंह राव 

- 17 नवंबर से 22 नवंबर तक जागरूकता सप्ताह के दौरान कैंप लगाने के निर्देश  

- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल/टीम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा
चंडीगढ़ - हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने राज्य के सभी  सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी अस्पतालों में होने वाले सर्जिकल प्रोसिजर के बारे में जानकारी देने हेतु 17 नवंबर से 22 नवंबर 2025 तक विशेष "सर्जिकल सप्ताह कैंप" आयोजित किया जाए, ताकि "आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना / चिरायु योजना" का लाभ अधिकतम जनता तक पहुँच सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य  के लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने आयुष्मान/चिरायु योजना के तहत 21 महत्वपूर्ण सर्जिकल प्रक्रियाएँ केवल सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित की गई हैं, जिनमें ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी और जनरल सर्जरी की प्रमुख सर्जरी शामिल हैं। इनमें टोटल नी रिप्लेसमेंट ,टोटल हिप रिप्लेसमेंट, हर्निया रिपेयर,
अपेंडिक्स सर्जरी (Appendectomy), टिम्पैनोप्लास्टी, टॉन्सिलेक्टॉमी, एडेनोइडेक्टॉमी, 
हाइड्रोसील, सर्कंसीजन आदि शामिल हैं।  

आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार ने अनेक सरकारी अस्पतालों में उक्त सर्जिकल प्रक्रियाओं के अलावा अन्य 119 पैकेजिज के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए हैं, लेकिन काफी ऐसे लोग हैं जिनको जानकारी नहीं है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में उक्त ईलाज/सर्जरी  हो रहा है। उन लोगों को जागरूक करने एवं जानकारी देने के लिए ही 17 नवंबर से 22 नवंबर तक जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र मरीज को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण सर्जिकल उपचार मिले। किसी भी मरीज को जानकारी के अभाव में इलाज से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कैंप के दौरान  डॉक्टर अधिकाधिक मरीजों को सर्जरी हेतु चिन्हित करके उनका मार्गदर्शन करेंगे।  

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस एक सप्ताह के दौरान जागरूकता फ़ैलाने में 
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल/टीम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सरकारी मेडिकल सेवाओं को सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
November 02, 2025

बरवाला को मिला नगर परिषद का दर्जा, सरकार ने जारी की अधिसूचना

बरवाला को मिला नगर परिषद का दर्जा, सरकार ने जारी की अधिसूचना

बरवाला को नगर परिषद का दर्जा मिलना आने वाले वर्षों में क्षेत्र के समग्र विकास की नींव बनेगा: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी कर बरवाला को नगर परिषद का दर्जा दिया है। यह अधिसूचना हरियाणा नगरपालिका अधिनियम, 1973 की धारा 2ए(2) के अंतर्गत जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार हिसार जिला के बरवाला को नगर परिषद के रूप में अधिसूचित किया गया है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने इस निर्णय को बरवाला की जनता के लंबे समय से चले आ रहे सपने की पूर्ति बताया। उन्होंने कहा कि बरवाला को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए वो लगातार प्रयासरत थॆ। इस संबंध में उन्होंने निकाय विभाग को पत्र भी लिखा था और क्षेत्र की जरूरतों के मद्देनज़र इसकी मांग की थी। आज वह प्रयास सफल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद बनने से बरवाला में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। अब बरवाला में सड़क, सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और सफाई जैसी सुविधाओं का विस्तार और बेहतर प्रबंधन पहले से भी तेज और ज्यादा सुनिश्चित होगा।
श्री गंगवा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री श्री विपुल गोयल का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री जी की जनभावनाओं के प्रति संवेदनशीलता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बरवाला की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। बरवाला को नगर परिषद का दर्जा मिलना आने वाले वर्षों में क्षेत्र के समग्र विकास की नींव बनेगा।
November 02, 2025

हरियाणा में बढ़ती अपराध की घटनाओं के बीच कांग्रेस नेता अशोक मलिक को गोदारा गैंग से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी

हरियाणा में बढ़ती अपराध की घटनाओं के बीच कांग्रेस नेता अशोक मलिक को गोदारा गैंग से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी
जींद : हरियाणा में हाल के दिनों में अपराध और रंगदारी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में जींद जिले के एक प्रमुख अस्पताल संचालक और कांग्रेस नेता अशोक मलिक को कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की धमकी मिली है। धमकी में साफ कहा गया है कि रकम न देने पर जान से मार दिया जाएगा। यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, खासकर जब भाजपा सरकार पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लग रहा है।अशोक मलिक ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी मिली है और 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में पुलिस को सूचना दे दी है और सूचना के बाद जींद एसपी द्वारा सुरक्षा दी गई है। मलिक ने कहा, "भाजपा कहती है कि हम आम जनता को सुरक्षा देंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, वहाँ अपराधी बोलने की हिम्मत नहीं करते, लेकिन हरियाणा में धमकी मिलती है।"
November 02, 2025

'शराब सिर्फ लड़के नहीं, लड़कियां भी पीती हैं', BJP सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान पर हंगामा

'शराब सिर्फ लड़के नहीं, लड़कियां भी पीती हैं', BJP सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान पर हंगामा
*रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा*

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित किया. इस दौरान मंच से बोलते हुए सांसद ने नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार 2.0” अभियान की सराहना की और समाज में नशे के दुष्प्रभावों पर चेताया।
इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने उन्हें फिर से विवादों में ला खड़ा किया. सांसद ने कहा कि शराब सिर्फ लड़के नहीं, लड़कियां भी पीती हैं. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि नशा न तो आईजी रोक सकते है, न एसपी और न ही विधायक.नशा तभी रुकेगा जब माँ बाप बच्चों के साथ बैठेंगे.
*लोगों ने जताया विरोध*

सांसद का यह कहना कि अब लड़कियां भी शराब का सेवन कर रही हैं, कई लोगों को आपत्तिजनक लगा. विरोधियों ने इसे महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बयान बताया है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सांसद ने समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई है.
*नशे के खिलाफ समाज की जिम्मेदारी*

जनार्दन मिश्रा ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल पुलिस या प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खुद पहल करें. हालांकि, लड़कियों को लेकर दिए गए इस बयान ने कार्यक्रम की सकारात्मक मंशा पर विवाद की छाया डाल दी है, और अब सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर बहस तेज़ हो गई है.
November 02, 2025

पति के अवैध संबंधों से खफा महिला ने ज*ह*र खाकर दी जा*न

पति के अवैध संबंधों से खफा महिला ने जहर खाकर दी जान
पुलिस ने पति समेत दो पर दर्ज किया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला
जींद : गांव किलाजफरगढ़ में पति के अवैध संबंधों से खफा महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जुलाना थाना पुलिस मृतका के भाई कर शिकायत पर आरोपित पति तथा महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
गांव किलाजफरगढ़ निवासी मनजीत की पत्नी  गीता (32) ने संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनो द्वारा उसे पहले जुलाना सीएचसी तथा बाद में गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान गीता की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस तथा मायका पक्ष मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। मृतका के भाई नरवाना निवासी बलवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग 15 साल पहले मनजीत के साथ हुई थी। मनजीत के गांव की ही महिला से अवैध संबंध थे। जिसको लेकर घर मे कलह होती थी। अवैध संबंधों को विरोध करने पर गीता के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। जिससे परेशान हो कर गीता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके चलते उसकी बहन की मौत हो गई। बलवान ने आरोप लगाया कि मनजीत तथा महिला से परेशान हो उसकी बहन गीता ने यह कदम उठाया है। जुलाना थाना पुलिस ने बलवान की शिकायत पर मनजीत तथा कविता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल पति तथा महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
November 02, 2025

रोडवेज बसों में लगेंगी एंटी फोग सेफ्टी लाइट

रोडवेज बसों में लगेंगी एंटी फोग सेफ्टी लाइट 

धुंध के मौसम को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने उठाया कदम

बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाई जाएंगी
जींद : धुंध के मौसम को देखते हुए रोडवेज बसों में एंटी फोग सेफ्टी लाइट लगवाए जाएंगी। इसके साथ-साथ बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाई जाएंगी। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। अल सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाती है। आने वाले दिनों में अल सुबह में धुंध छाए जाने की संभावना रहती है। धुंध में रोडवेज बसों को आवागमन में परेशानी नहीं हो, इसके लिए डिपो कर्मचारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जींद डिपो में लगभग 170 रोडवेज बस हैंए जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं। इसमें 30 से अधिक बसों में एंटी फाग लाइट नहीं हैं। जींद से अल सुबह 20 से ज्यादा बस लंबे रूट पर चलती हैं। धुंध में ज्यादा दूर तक सड़क नहीं दिख पाती। एक बस में कम से कम 50 यात्री सफर करते हैं। कई बार सीट नहीं मिलने के कारण यात्री खड़े होकर भी सफर करते हैं। एंटी फाग सेफ्टी लाइट का प्रकाश ज्यादा दूर तक रहता है। इससे दूसरे वाहन को भी दिख जाता है। वहीं रिफ्लेक्टर वाहनों को धुंध में देखने में सहायक होते हैं। वहीं कुछ बसों में अभी प्राथमिक चिकित्सा सहायक किट में दवाइयां नहीं हैंए जिसमें दवाइयां रखी जाएंगी। वहीं यात्रियों की सुविधा के रोडवेज बसों की डीली खिड़कियों को भी ठीक किया जाएगा।
*अल सुबह निकली हैं लंबे रूटों पर बस*

जींद से अल सुबह लंबे रूटों पर बस निकलती हैं। इसमें सुबह चार बजकर 20 मिनट, सुबह पांच बजकर दस मिनट, छह बजकर 40 मिनट और सात बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए बस निकलती हैं। इसके अलावा पांच बजकर दस मिनट पर दिल्ली, साढ़े पांच बजे गुरुग्राम, छह बजे दिल्ली,  छह बजकर 20 मिनट पर दिल्ली, छह बजकर 50 मिनट पर मथुरा, सात बजे गुरुग्राम, पांच बजकर 40 मिनट पर पांवटा साहिब, पांच बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार, साढ़े पांच बजे पटियाला व छह बजकर 20 मिनट पर हरिद्वार जैसे लंबे रूट पर बस निकलती हैं।
*लगवाई जाएंगी एंटी फाग लाइट*

जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि अगर किसी बस में रिफ्लेक्टर नही हैं तो उनमें रिफ्लेक्टर भी लगवाई जाएंगी। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके। धुंध के मौसम को देखते हुए रोडवेज बसों में एंटी फाग लाइट लगवाई जाएंगी। इसके अलावा ज्यादातर बसों में रिफ्लेक्टर भी लगे हुए हैं।
November 02, 2025

उचाना कलां में बन रहा है 25 लाख की लागत से शौचालय

उचाना कलां में बन रहा है 25 लाख की लागत से शौचालय
काफी समय से की जा रही थी शौचालय की मांग
जींद : उचाना कलां में पशु अस्पताल के पास नगर पालिका द्वारा करीब 25 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। काफी लंबे समय से ग्रामीणोंए यात्रियों एवं राहगीरों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। सबसे बड़ी समस्या यहां पर महिला शौचालय नहीं होने की थी। नगर पालिका द्वारा यहां पर महिलाए पुरूषों के लिए शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करवाने से मांग पूरी हो गई है। यहां बस स्टॉप होने के चलते हिसारए हांसीए लितानी सहित अन्य गांव में जाने वाले यात्रियों की संख्या यहां काफी ज्यादा होती है।
अमन, सुनील, राजबीर ने कहा कि शौचालय नहीं होने के चलते काफी परेशानी का सामना विशेषकर महिलाओं को करना पड़ रहा है। कोई भी महिलाओं के लिए शौचालय लाइन पार नहीं है। नगर पालिका द्वारा अब शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका काम शुरू होने से जो मांग की जा रही थी वो पूरी हुई है। नपा सचिव अशोक डांंगी ने कहा कि दो शौचालय नगर पालिका द्वारा बनाने है। एक लाइन पार उचाना कलां में बन रहा है जिस पर करीब 25 लाख रुपए खर्च होंगे।
November 02, 2025

...आज करें शादी तो साथ रखें आयु का प्रमाण पत्र

...आज करें शादी तो साथ रखें आयु का प्रमाण पत्र

आज से शुरू होंगे विवाह के शुभ मुहुर्त, ज्वैलर्स से लेकर फोटोग्राफरों तक सब एडवांस बुक

बाल विवाह पर रहेगी सरकारी अधिकारियों की नजर, टीमें अलर्ट पर
जींद : देवउठनी एकादशी के साथ ही जिलाभर में विवाह समारोहों की धूम शुरू हो गई है। हालांकि देवउठनी एकादशी के लिए शनिवार को बहुत कम विवाह हुए लेकिन रविवार दो दिसंबर को अबुझ साया है और युवा भी खूब विवाह बंधन में बंधेंगे। ऐसे में विवाहों की आड़ में कुछ बाल विवाह भी हो सकते हैं। जिसके चलते अगर आज आपके घर या परिवार में किसी की शादी है तो शादी की रस्मों को अदा करने के साथ-साथ दुल्हा व दुल्हन की आयु का प्रमाण पत्र भी साथ रखना अनिवार्य होगा। दो नवंबर की सुबह 07:31 बजे तक कार्तिक शुक्ल एकादशी रहेगी। इस दिन भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने के साथ शुभ कार्यों के द्वार खुलेंगे। जिला में रविवार होने वाली शादियों पर जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम की विशेष नजरें रहेगी। लड़के की आयु 21 वर्ष से कम तथा लड़की की आयु 18 वर्ष की आयु से कम पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ-साथ अब बाल विवाह के केस में पोक्सो एक्ट का केस दर्ज करवाने का प्रावधान भी कर दिया गया है। 
*विवाह समारोह को लेकर हर चीज हुई बुक*

देवउठनी एकादशी से शुभ मुहुर्त की शुरूआत होती है। यह वह दिन होता है, जिसमें शादी के लिए पंडित से मुहुर्त निकलवाने की जरूरत नहीं होती। रविवार को जींद जिले में सैंकडों शादियां शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में होंगी। इन शादियों को लेकर तमाम बैंक्वट हाल और धर्मशालाएं बुक हैं। यह बुकिंग-डे एंड नाइट की है। पार्कों तक में उन लोगों ने शादी के लिए टैंट लगा दिए हैं, जो बैंक्वट हाल या धर्मशाला की बुकिंग नहीं करवा पाए। एक-एक पार्क में टैंट लगाए गए हैं। गलियों में भी जगह मिली है तो वहां शादी के लिए टैंट लगाए गए हैं। फोटोग्राफर की बुकिंग पहले हो चुकी है। वह भी कई-कई बुकिंग उठा चुके हैं। टैक्सी वालों ने भी दिन के लिए अलग और रात के लिए अलग बुकिंग कर ली है। मनमाने रेट पर यह बुकिंग हुई हैं। इसी तरह हलवाई भी बेहद व्यस्त हैं। एक-एक हलवाई के पास कई-कई बुकिंग हैं। वहीं होटलों में डे एंड नाइट की बुकिंग शादी को लेकर हो चुकी है। तमाम बैंकेट हाल की यही हालत है। धर्मशाला तक खाली नहीं हैं। 
*देवउठनी एकादशी मुहुर्त ज्वैलर्स के लिए फायदेमंद : प्रदीप*

प्रदीप ज्वैलर्स के प्रदीप भोला ने बताया कि सोने के रेट बढऩे के बावजूद विवाह समारोह के लिए ज्वैलर्स के पास अच्छे आर्डर आए हैं। यह मुहुर्त ज्वैलर्स के लिए अच्छा रहने वाला है। इसी तरह बत्तख चांैक के पास के फूल वाले दीपक का कहना है कि अक्षय तृतीय को लेकर गाड़ी सजाने के लिए एडवांस बुकिंग हैं। सुबह ही गाडिय़ों को सजाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फूल बेचने वालों से लेकर दुल्हे की कार सजाने वालों को सांस लेने की फुर्सत नही होगी। वहीं हलवाई जगदीश का कहना है कि अक्षय तृतीय पर्व को लेकर तीन-तीन जगह बुकिंग ली हुई है। 
*बाल विवाह रोकने के लिए विशेष टीमें गठित : रवि लोहान*
*देवउठनी ग्यारस पर होने वाली शादियों पर रहेगी विशेष नजर*

देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह न हो, इसके लिए जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीमें लगातार निगरानी रखेंगी।
अब बाल विवाह के केस में पोक्सो एक्ट का केस दर्ज करवाने का प्रावधान भी कर दिया गया है। जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है, जो बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी अपराध है। हालांकि पिछले तीन-चार वर्षों की बात की जाए तो लगातार बाल विवाह के मामलों में कमी आई है। बावजूद इसके जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम किसी भी स्तर पर कोर कसर छोडऩा नही चाह रही है। सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने बताया कि जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता के दिशा-निर्देशन में बाल विवाह रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और एमडीडी ऑफ इंडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है। टीम ने सभी से निवेदन किया है कि वह अपने अपने कार्यों के साथ-साथ विवाह में लड़का, लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मंगवा कर देखें ताकि पता लग सके कि दोनों बालिग हैं या नहींं। बाल विवाह से संबंधित सूचना तुरंत महिला हैल्पलाइन नंबर 181, 112 नंबर या 8814011559 पर दें।
*यह रहेंगे शुभ मुहूर्त*

नवंबर 2025 में :-2, 3, 7, 8, 12, 13, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30
दिसंबर 2025 में :- 4, 5, 6, 12 
आज से शुरू होंगे विवाह के शुभ मुहुर्त : शास्त्री
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि दो नवंबर से विवाह के लिए शुभमुहूर्त शुरू हो रहे हैं। जो लगातार 35 दिन तक रहेंगे। 12 दिसंबर से 30 जनवरी तक शुक्र अस्त रहेगा। इसलिए इस दौरान शुभ मुहूर्त नहीं होंगे। इसके बाद फरवरी और मार्च में फिर से शुभ मुहूर्तों की शुरुआत होगी। हर कोई शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहुर्त का इंतजार करता है। ऐसे में एक नवंबर से भगवान विष्णु योग निद्रा से जाग गए हैं और शुभ कार्यों की शुरूआत हो गई है।
November 02, 2025

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के सदस्य भजन पार्टी सतपाल हुए सेवानिवृत

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के सदस्य भजन पार्टी सतपाल हुए सेवानिवृत
जींद : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी सदस्य भजन पार्टी सतपाल अपनी 60 वर्ष की आयु उपरांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। विभाग द्वारा उनके सम्मान में सादगीपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के योगदान को याद किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान विभागीय दायित्व का पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर निभाया है। बड़े से बडे सरकारी आयोजनों में अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रमों को संपन्न करवाया है। विभाग के लिए उनका अनुभव, कार्यशैली, परिश्रम और समर्पण विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणादायी रहेगा। उल्लेखनीय है कि सतपाल सिंह ने इस विभाग में 12 जनवरी 1988 में एमबीपी के पद पर सफीदों में ज्वायंन किया था। इसके बाद वे कुरूक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद जिला में भी अपनी सेवाएं दी हैं। सतपाल ने अपनी 36 वर्ष की सेवाएं इस विभाग को दी है। इस अवसर पर विभाग के सहकर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आईसीए पवन कुमार, राजेन्द्र सिंह एलबीपी, बलजीत सिंह एलबीपी, रामफल, बिजेन्द्र सिंह, मनजीत कुंडू, राजेंद्र कुमार, परमबीर सिंह, संजीत कुमार, अभिषेक, सुबेर सिंह सहित स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।