Breaking

Tuesday, August 25, 2020

August 25, 2020

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव

 हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव

26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा का सत्र बुलाया जाना है,सभी विधायकों और मंत्रियों को कोरोना टेस्ट करवाना है अनिवार्य

चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं इससे पहले हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सोमवार सुबह कोरोना पॉजिटिव मिले थे तो दोपहर होते-होते इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिले थी। कश्यप ने कुरुक्षेत्र में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। इसके साथ-साथ चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल के तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं रविवार को ज्ञानचंद गुप्ता के पीए और विधानसभा के छह कर्मचारी भी संक्रमित मिले थे।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पॉजिटिव आने के बाद से आइसोलेट थे सीएम

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट थे। दरअसल बीते दिनों सीएम मनोहर लाल ने उनके साथ बैठकर पंजाब के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। शेखावत के पॉजिटिव आने के बाद सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाया था और आइसोलेट हो गए थे।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देते हुए

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देते हुए

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने करवाया कोरोना टेस्ट

सोमवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। डॉक्टरों ने उनका सैंपल ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्री बोले कि अभी तक 50 फीसदी कोरोना टेस्ट हुए हैं। दो विधायक और विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट करवाने की कवायद सहीं है अगर कोरोना पॉजिटिव विधायक हाउस में बैठते तो सारे हाउस के लिए खतरा बना रहता। सत्र टालने की बात पर अनिल विज ने कहा कि ये अधिकार तो अध्यक्ष के पास हैं वैसे अगर विधानसभा स्पीकर पॉजिटिव हो जाएं तो उपाध्यक्ष चला सकते हैं।

26 अगस्त से शुरू होगी विधानसभा, तीन दिन पुरानी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ही होगी मान्य

हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा। कोरोना टेस्ट करवाए बगैर किसी भी विधायक, कर्मचारी, मंत्री और पत्रकार को विधानसभा में एंट्री नहीं मिलेगी। जिलास्तर पर सभी विधायकों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं।

अब विधानसभा सत्र की जिम्मेदारी डिप्टी स्पीकर पर

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद सत्र को चलाने की जिम्मेदारी डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर आ गई है। वहीं अभी सभी विधायकों की कोरोना रिपोर्ट भी नहीं आई है। संभावना है कि कल तक विधायकों की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही तय होगा कि कौन सा विधायक सत्र में मौजूद रहेगा और कौन नहीं।

August 25, 2020

कांग्रेस में कलह पर मंत्री अनिल विज की चुटकी, बोले- कांग्रेस का कुनबा तो टूट चुका है

राजनीति:कांग्रेस में कलह पर मंत्री अनिल विज की चुटकी, बोले- कांग्रेस का कुनबा तो टूट चुका है

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में अध्यक्ष पद को लेकर हो रही खींचतान

विज बोले मजबूरियों के चलते कांग्रेस नेताओं को नेहरू-गांधी परिवार की छाता के नीचे जाना पड़ता है

अम्बाला : कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर हो रही कलह पर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के इस विवाद पर कहा कि कांग्रेस किसी मर्जी को अध्यक्ष बना दे, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। ये तय हो गया है कि कांग्रेस का कुनबा टूट चुका है। सबकी अलग अलग राय है और सबकी अलग अलग मजबूरियां भी हैं।
वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्र को लेकर मनमोहन सिंह व एके एंटोनी द्वारा निंदा किए जाने पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में सबकी अलग-अलग राय है, परन्तु सबकी अलग-अलग मजबूरियां भी हैं। इन्हीं मजबूरियों के चलते इन सबको फिर नेहरू गांधी परिवार की छाते के नीचे ही जाना पड़ता है। इसलिए ये अलग अलग तरीके से अपनी बात कहने की कोशिश कर रहे हैं। अपने नम्बर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी के ट्वीट एक नौकरी एक हजार बेरोजगार पर विज ने कहा कि इस कोरोना काल- जिसमें सारा विश्व मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है, इसमें जो साहसिक कदम नरेंद्र मोदी ने उठाए, जो 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज इकॉनमी में इनपुट किया है, इसकी वो कभी बात नहीं करते। या तो राहुल गांधी को इन चीजों का ज्ञान नहीं है और या वो हिंदुस्तान का हमेशा बुरा ही सोचना चाहते हैं।

Monday, August 24, 2020

August 24, 2020

अनिल विज ने राहुल गांधी को बताया हारा हुआ जुआरी

अनिल विज ने राहुल गांधी को बताया हारा हुआ जुआरी

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। विज ने बार-बार राफेल का मुद्दा उठाने व पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने को लेकर राहुल की तुलना हारे हुए जुआरी से की है।

विज ने कहा कि राहुल गांधी भटक गए हैं, उनकी कोई भी नहीं सुनता। वे सभी जगह हार चुके हैं और हारा हुआ जुआरी हमेशा बहकी-बहकी बातें करता है। कांग्रेस व उसके नेताओं को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता।

हरियाणा में शनिवार-रविवार को दुकानें बंद रखने व शराब के ठेके खोलने पर विज ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने इस पर सवाल उठाया है। उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि ठेके खोलने या बंद करने का फैसला सभी जिलों के डीसी पर छोड़ा गया है। परिस्थिति अनुसार वे ही निर्णय लेंगे।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने दुकानों को बंद करने व शराब के ठेके खुले रखने पर नाराजगी जताई है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार दुकानें, स्कूल, कॉलेज बंद करवा रही है और दूसरी तरफ शराब के ठेके खुलवा कर नशा बिकवाने में लगी हुई है।
सरकार को प्रदेश के व्यापारी व आम जनता की बजाए शराब की बिक्री की ज्यादा चिंता है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए की शराब आवश्यक वस्तु है क्या।
August 24, 2020

ठगी के कई चेहरे:पहले सट्टेबाजी, फिर एलआईसी अधिकारी बन ठगे लोग, लॉकडाउन में मंदा हुआ धंधा तो बना फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर

ठगी के कई चेहरे:पहले सट्टेबाजी, फिर एलआईसी अधिकारी बन ठगे लोग, लॉकडाउन में मंदा हुआ धंधा तो बना फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर

शहर में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ज्वेलर्स से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना मनीष वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को मनीष परिजनों के साथ समर्पण करने लिए पुलिस थाने में पहुंचा। पूछताछ की तो सामने आया कि मनीष वर्मा पहले सट्टेबाजी में व एलआईसी अधिकारी बनकर लोगों को ठगता था। लॉकडाउन के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति से मनीष वर्मा ने कॉल सेंटर से संपर्क कर उसकी लैप्स हुई एलआईसी की इंश्योरेंस पॉलिसी चालू करवाने के नाम पर 5 लाख ठगे थे। इस दौरान श्वेता वर्मा ने भी सहयोग किया था। इसी तरह विभिन्न प्रदेशों में उसने एलआईसी या फिर दूसरी इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी चालू करवाने, उन्हें मैच्योर होने पर राशि दिलवाने के नाम पर ठगी की है।

लॉकडाउन में धंधा मंदा हुआ तो उसने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आईटीआर न भरने, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आय से अधिक संपत्ति के फर्जी नोटिस तैयार कर तलाशी लेने की एवज में ठगने का काम शुरू कर किया। वह बड़ी टीम तैयार करना चाहता था, लेकिन पकड़ी गई दोनों युवतियां श्वेता व स्वाति के अलावा एक-दो और व्यक्ति ही जुड़ पाया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि श्वेता व स्वाति की जींद में ज्वेलर्स को ठगने की पहली वारदात थी, जिसमें वे सफल नहीं हो पाईं और मौके पर ही पकड़ी गई थीं।
August 24, 2020

सीएम विवाह शगुन योजना:शादी से 1 माह पहले आवेदन कर समय पर लाभ लें, विभाग जारी करेगा बधाई पत्र

सीएम विवाह शगुन योजना:शादी से 1 माह पहले आवेदन कर समय पर लाभ लें, विभाग जारी करेगा बधाई पत्र

हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं व लड़कियों तथा गरीब परिवारों को बेटियों की शादी हेतू मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 11 हजार रुपए से 51 हजार रुपए तक अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा दिव्यांगों की शादी हेतू मापदंडानुसार 31 व 51 हजार रुपए अनुदान राशि के रूप में प्रदान किए जाते हैं।

डीसी सुजान सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवारों, महिला खिलाड़ियाें तथा विधवाओं की लड़कियों की शादी हेतू अनुदान राशि दी जाती है। सभी वर्गों की विधवाओं की लड़कियों की शादी के लिए 51 हजार रुपए, अनुसूचित जाति, टपरीवास जाति एवं विमुक्त जाति के बीपीएल परिवारों को लड़की की शादी पर 51 हजार रुपए शगुन के रूप में प्रदान किए जाते हैं।

बीपीएल श्रेणी में सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के परिवारों को लड़की की शादी हेतू 11 हजार रुपए, अढ़ाई एकड़ से कम कृषि भूमि या एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय के सभी वर्गों को 11 हजार रुपए तथा महिला खिलाड़ी को 31 हजार रुपए शगुन के रूप में दिए जाते हैं। दिव्यांगों की शादी हेतू मापदंडानुसार 31 व 51 हजार रुपए शगुन के रूप में प्रदान किए जाते है।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की पात्रता शर्तों में प्रार्थी का हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति, सामान्य वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के परिवार का नाम गरीबी रेखा की सूची में दर्ज हो। समाज के सभी वर्ग जिनके पास अढ़ाई एकड़ से कम कृषि भूमि या एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय हो। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र परिवार विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र अपलोड कर सकते हैं।
August 24, 2020

परिवार पहचान पत्र के लिए शिक्षा विभाग ने 31 स्कूल किए चिह्नित

परिवार पहचान पत्र के लिए शिक्षा विभाग ने 31 स्कूल किए चिह्नित

शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों सहित उनके परिजनों के परिवार पहचान पत्र बनाने की जिम्मेवारी शिक्षक समाज पर सौंप दी है। इसको लेकर जिला स्तर पर बैठक भी हो चुकी है। 25 अगस्त से 2 सितंबर तक इस कार्य को अमलीजामा पहनाना है। जिसके लिए निर्धारित विद्यालय में स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है व पूरे प्रबंध भी कर दिए गए हैं। 25 अगस्त से यह कार्य शुरू हो जाएगा।

प्रत्येक विद्यालय में अभिभावक या विद्यार्थी द्वारा जाने पर वहां सामाजिक दूरी स्थापित करके मास्क लगाकर जाना होगा, सेनिटाइजर की व्यवस्था भी मौजूद रहेगी। स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा कहीं विभाग द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना न हो। परिवार पहचान पत्र के लिए प्रयोग उपकरणों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बिजली व्यवस्था सहित अन्य की तमाम जिम्मेवारी सेंटर हेड को सौंपी गई है। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए क्लस्टर से सभी संबंधित सेंटर हेड से विद्यार्थियों की संख्या का डाटा कलेक्ट किया गया है जिस दिन किस विद्यालय से कितने विद्यार्थी या परिजन आएंगे ताकि भीड़ न हो।
August 24, 2020

राज्य महिला आयाेग:हरासमेंट की 248, घरेलू कलह की 97 व रेप के 32 मामलाें की शिकायतें पहुंचीं

राज्य महिला आयाेग:हरासमेंट की 248, घरेलू कलह की 97 व रेप के 32 मामलाें की शिकायतें पहुंचीं

काेराेना के मद्देनजर लगाए लाॅकडाउन और उसके बाद पिछले तीन माह में राज्य महिला आयाेग में कुल 445 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से 50 से अधिक मामलाें में सुलह कराई जा चुकी है। जिनमें सबसे अधिक हरासमेंट की 248 तथा घरेलू कलह की 97 शिकायतें शामिल है। दहेज मांगने के सबसे अधिक मामले राेहतक से 23 और हिसार से 6 मामलाें की शिकायतें पहुंची।

जबकि सिरसा, चरखी-दादरी, रेवाड़ी, जींद में दहेज मांगने के मात्र एक-एक मामले पहंुचे। राज्य महिला आयाेग वीडियाे काॅल के माध्यम से भी मामलाें में सुलह कराने का प्रयास कर रहा है। राज्य महिला आयाेग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 के दाैरान महिलाओं ने विभिन्न अपराधाें से संबंधित 617 शिकायत दर्ज करवाई थी जबकि माैजूदा साल में एक अप्रैल से लेकर 30 जून तक आयाेग काे कुल 445 शिकायतें मिलीं।

इनमें 32 मामले रेप, 2 गैंगरेप, 248 हरासमेंट, 97 घरेलू कलह, 61 दहेज की मांग, याैन उत्पीड़न की 23, हरियाणा पुलिस के खिलाफ 25, धमकाने की 4, 1 दहेज हत्या, 6 जान से मारने की काेशिश, एक सुसाइड की शिकायत शामिल है। वहीं दहेज मांगने वालाें के खिलाफ पूरे प्रदेश में 61 शिकायतें मिलीं।

जिनमें 23 शिकायतें राेहतक, 6 हिसार, 6 पलवल, 5 कैथल, 5 साेनीपत, 5 महेंद्रगढ़, 5 पानीपत, 3 मेवात, 3 भिवानी, 2 झज्जर, 2 यमुनानगर, 2 फतेहाबाद, 2 फरीदाबाद, 2 गुरुग्राम, 1 कुरूक्षेत्र, 1 सिरसा, 1 चरखी-दादरी, 1 रेवाड़ी, 1 जींद से मिली शिकायत शामिल हैं। राज्य महिला आयाेग की कार्यवाहक चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल शिकायतें कम पहुंची है। प्रयास रहता है कि शिकायतों का जल्द निपटारा कराया जाए। घरेलू हिंसा के मामलाें में दंपति काे भी मिल बैठकर सुलह का प्रयास करना चाहिए। काेई भी महिला आयाेग से शिकायत करती है ताे उसकी मदद की जाएगी।