Breaking

Friday, August 28, 2020

August 28, 2020

पीएम अवार्ड 2020 : महेंद्रगढ़ जिला देश के 12 उत्तम जिलों में शामिल

पीएम अवार्ड 2020 : महेंद्रगढ़ जिला देश के 12 उत्तम जिलों में शामिल

महेंद्रगढ़ जिले ने सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं देने व जनशिकायतों के निपटान के मामले में देश के सामनेे उदाहरण पेश किया है। नागरिकों के फीड बैक के आधार पर स्टेज एक को पार कर चुके देश के 12 जिलों के उपायुक्त ने पीएम अवार्ड-2020 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अपनी प्रजेंटेशन दी। उपायुक्त आरके सिंह ने महेंद्रगढ़ जिला की ओर से इस अवार्ड के लिए अपनी प्रेजेंटेशन दी। ये स्क्रीनिंग कमेटी अब इन 12 जिलों में से इस अवार्ड के पहले व दूसरे स्थान का चयन करेगी जिसके लिए डीसी ने पुख्ता तरीके से स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपनी बात रखी। स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष उपायुक्त आरके सिंह ने जिलों के सरल केंद्रोंं व सीएससी केंद्रों पर दी जा रही सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिला में 39 विभागों की 542 प्रकार की सेवाएं व योजनाएं इन केंद्रों के माध्यम से दी जा रही हैं। लगभग 90 फीसदी आवेदनोंं पर सरकार द्वारा तय किए गए समय मेंं सेवाओं का लाभ दिया गया है। ग्रीवेंश रिडरेशल मैकेनिज्म के तहत जिला में सीएम विंडोंं पर आई 8722 शिकायतों का निपटारा किया गया है तथा ट्विटर हैंडल पर 3349 पर शिकायतेंं दूर की हैं। महेंद्रगढ जिला में 400 अटल सेवा केंद्र तथा उपमंडल व तहसील स्तर पर 4 अंत्योदय-सरल केंद्र खोले गए हैं।

August 28, 2020

दसवीं की छात्रा के साथ छह माह तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता

दसवीं की छात्रा के साथ छह माह तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता

सोनीपत : शहर थाना क्षेत्र की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ छह माह तक दुष्कर्म  करने का मामला सामने आया है। अब छात्रा गर्भवती  हुई तो परिजनों को पता लगा। जिस पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस  ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपित व उसके परिजनों के रात को भागने के दौरान छात्रा के परिजनों व अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
सिटी थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा है। उसकी बेटी के साथ मूलरूप से मध्यप्रदेश व फिलहाल उनके पड़ोस में रहने वाले युवक सुशील ने दुष्कर्म किया है। महिला ने बताया कि युवक ठेकेदार के पास काम करता है। करीब छह महीने पहले उसने उसकी बेटी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी ने उसकी बेटी को बताया था कि उसकी अश्लील वीडियो बना ली है। वह उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बाद दुष्कर्म करता रहा। उसने छात्रा को शादी करने का भी भरोसा दिया। 25 अगस्त को छात्रा की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर सामान्य अस्पताल में पहुंचे। जहां उसके करीब चार माह की गर्भवती होने का पता लगा। जिस पर छात्रा ने पूरे मामले से परिजनों को अवगत कराया।
आरोप है कि जब युवक के परिजनों को इस बारे में कहा तो उन्होंने 20000 रुपये देने और चुप रहने की धमकी दे डाली। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया। पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी बीच रात को आरोपी ने सामान लेकर भागने का प्रयास किया तो लड़की के परिजनों व लोगों ने उसे दबोच लिया। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
August 28, 2020

सरेआम गुंडागर्दी:फतेहाबाद में बाइक रुकवाकर 5 युवकों ने बेरहमी से पीटा, पैर तोड़े; वीडियो बनाकर वायरल किया

सरेआम गुंडागर्दी:फतेहाबाद में बाइक रुकवाकर 5 युवकों ने बेरहमी से पीटा, पैर तोड़े; वीडियो बनाकर वायरल किया

फतेहाबाद जिले के बीघड़ रोड पर पांच युवकों ने एक बाइक सवार युवक को रुकवाकर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में दो आरोपी ही नजर आ रहे हैं लेकिन संख्या 5 बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला पुरानी रंजिश का है।

आरोपियों ने बुरी तरह पीट-पीटकर विकास के पैर तोड़ दिए।

घटना 26 अगस्त की है। आरोपियों ने बीघड़ रोड पर बन्नावाली गांव के रहने वाले विकास को रोक लिया। विकास बाइक पर जा रहा था। आरोपियों की संख्या 5 थी। उन्होंने विकास पर लाठी-डंडों से बेरहमी से वार करना शुरू कर दिया। विकास बाइक से नीचे गिर गया और फिर आरोपियों ने बुरी तरह से पीटा। विकास के पैर तोड़ दिए। बुरी तरह से खून से लथपथ हो गया। पास खड़ा एक आरोपी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं विकास को घायल अवस्था में फतेहाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में विनोद, सुनील, अजय, नरेश, सुनील पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
August 28, 2020

अब Haryana में जिला स्तर पर पूर्व सैनिकों का डाटा तैयार किया जाएगा

अब Haryana में जिला स्तर पर पूर्व सैनिकों का डाटा तैयार किया जाएगा

चण्डीगढ़। हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि जिला स्तर पर पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों का डाटा तैयार किया जाए ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह बात विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कही। यादव ने कहा कि दिव्यांग, नेत्रहीन, पैराप्लेजिक, टैटराप्लेजिक और हैमियाप्लेजिक भूतपूर्व सैनिकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता 4200 रूपये मासिक दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से सेना में कमीशन पाने वाले अधिकारियों को उनके कुशल प्रशिक्षण के उपरांत एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अक्टूबर, 2014 से अब तक शहीद सैनिकों व अर्ध सैनिक बलों के 320 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां प्रदान की हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा वीरों की धरती है और देश की सरहदों पर डटा हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। प्रदेश की युवा पीढ़ी में देश की रक्षा के प्रति जज्बा है। देश की सीमाओं पर रक्षा करते शहीद हुए प्रदेश के सैनिकों के परिवार वालों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस दौरान सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक मनी राम शर्मा भी मौजूद थे।

August 28, 2020

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने निर्माणाधीन मिनी सचिवालय बावल व आरओबी का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने निर्माणाधीन मिनी सचिवालय बावल व आरओबी का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

रेवाड़ी, 28 अगस्त। सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने आज बावल में निर्माणाधीन  उपमंडल सचिवालय बावल, रेलवे लाइन पर बन रहे आरओबी, पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से चल रहे विकास कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा अधिकारियों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं।

  डॉ बनवारी लाल रेलवे रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि अब तक पुल का काम हो जाना चाहिए था, उन्होंने कहा कि तेज गति से काम करके आरओबी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने पुल के नीचे बनाए जा रहे अंडरपास में लाईट और बारिश के पानी की निकासी के भी समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री निर्माणाधीन उपमंडल सचिवालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों का निर्देश दिए कि उपमंडल सचिवालय में सभी सुविधाओं के साथ आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं।

इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, कार्यकारी अधिकारी सचिन भाटी, कार्यकारी अधिकारी जनस्वास्थ्य विभाग रविंद्र गोठवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
August 28, 2020

धारूहेड़ा की गौशाला का जिला नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

धारूहेड़ा की गौशाला का जिला नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

-- गौसेवा व रक्षा करना हम सबका परम कर्तव्य: जिला नगर आयुक्त

रेवाड़ी, 28 अगस्त ( पंकज कुमार )  जिला नगर आयुक्त दिनेश सिंह यादव ने शुक्रवार को धारूहेड़ा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा यहां पर कार्य कर रहे लोगों से जानकारी ली। जिला नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि गौशाला में शैड का निर्माण करें ताकि पशुओं की देखभाल सही तरीके से हो सकें। यहां यह भी बतां दे कि धारूहेड़ा कस्बा में नगर पालिका की सात एकड़ जमीन पर गौशाला की स्थापना की गई है, जिसमें आवारा पशुओं को पकडक़र छोड़ा जा रहा है ताकि सडक़ो पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकें तथा साथ ही पशुओं की देखभाल की जा सकें।

  दिनेश यादव ने गौशाला में रखी जा रही गायों को गुड भी खिलाया। उन्होंने कहा कि जो भी गौशाला की आवश्यकता है, उन्हें पूरा किया जाएगा। जिला नगर आयुक्त ने कहा कि गायों के लिए उचित चारा पानी व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। गौशाला में नियुक्त कर्मचारी गायों की नियमित देखभाल करें। किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो उसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि  गौसेवा व रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गायों की सेवा के लिए आगे आएं।
August 28, 2020

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें किसान:यशेन्द्र सिंह

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें किसान:यशेन्द्र सिंह

--मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का रजिस्ट्रेशन अब 31 अगस्त तक: डीसी

रेवाड़ी, 28 अगस्त। हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक कर दी है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है, वे अब अपना पंजीकरण नजदीकी सीएससी या किसान स्वयं कृषि विभाग की वेबसाईट पर अपना पंजीकरण 31 अगस्त तक करा सकते है। उन्होंने किसानोंं का आह्वïन किया है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाकर प्रदेश सरकार की योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें।

  डीसी ने बताया कि कृषि विभाग व बागवानी विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं।