Breaking

Saturday, August 29, 2020

August 29, 2020

बाजार पर काेराेना की मार:दुकानदार बाेले : दुकानें बंद करवा चाबियां भी रख लो , जब मर्जी हो बुला लेना

बाजार पर काेराेना की मार:दुकानदार बाेले : दुकानें बंद करवा चाबियां भी रख लो , जब मर्जी हो बुला लेना

फ़तेहाबाद : सोशल मीडिया पर दुकानदारों ने सरकार के साेमवार और मंगलवार काे दुकानें बंद करने के अादेश पर किए तंज में दिखी नाराजगी

कोरोना महामारी के चलते पिछले पांच महीने से लॉकडाउन और कम समय दुकानें खुलने से परेशान दुकानदारों का गुस्सा अब फूटने लगा है। प्रदेश सरकार की ओर से पहले वीकेंड में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के आदेश दिए तो शुक्रवार को अपने आदेश में बदलाव करते हुए शहर के बाजार को शनिवार व रविवार की जगह सोमवार और मंगलवार को बंद रखने को कहा।
जिसे लेकर सोशल मीडिया पर दुकानदारों का गुस्सा फुट पड़ा। इसमें दुकानदारों ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए तरह-तरह के व्यंग्य किए व अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इतना ही नहीं कुछ दुकानदारों ने तो इस आदेश को न मानने व एक जुट होकर सड़कों पर उतरने तक की सलाह दे दी। मंदी के कारण दुकानदार काफी नाराज दिखे।

पिछले पांच महीनों से संकट में दुकानदार

कोरोना के चलते मार्च के तीसरे पखवाड़े में लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिससे जरूरी चीजों को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रही। 100 से भी ज्यादा दिनों तक काम बंद रहे। इसके बाद अनलॉक हुआ तो समय तय कर दिया गया। पहले 9 से 5 बजे तक रहा, फिर 7 बजे तक कर दिया गया। अब फिर से कोरोना केस बढ़ने लगे तो पिछले सप्ताह दो दिन शनिवार व रविवार को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को और नए आदेश आ गए। लंबे समय से दुकानें बंद रहने व काम काज ठप होने से परेशान दुकानदारों को जब सोमवार व मंगलवार को दुकानें बंद रखने के आदेश की जानकारी मिली तो लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
August 29, 2020

5840 करोड़ रुपयों का भुगतान: जीएसटी परिषद की मीटिंग में डिप्टी सीएम ने उठाया मुद्दा, हरियाणा के 5840 करोड़ रुपयों का भुगतान जल्द करे केंद्र: दुष्यंत

5840 करोड़ रुपयों का भुगतान: जीएसटी परिषद की मीटिंग में डिप्टी सीएम ने उठाया मुद्दा, हरियाणा के 5840 करोड़ रुपयों का भुगतान जल्द करे केंद्र: दुष्यंत

चंडीगढ़ : डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41वीं जीएसटी परिषद में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के क्षतिपूर्ति का 5840 करोड़ पिछले 4 माह से लंबित हैं इसलिए उसका भुगतान जल्द किया जाना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को अधिक से अधिक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए क्योंकि कोविड-19 के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर खासा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने मांग की कि वर्ष 2022 में समाप्त होने वाली जीएसटी की 5 सालों की अवधि से आगे भी राज्यों को राजस्व की क्षतिपूर्ति की जानी चाहिए।
हरियाणा मेन्युफैक्चरिंग व एक्सपोर्ट के मामले में एक अग्रणी राज्य है। जीएसटी प्रणाली लागू होने से प्रदेश के राजस्व कलेक्शन पर ज्यादा असर पड़ा है क्योंकि जीएसटी का लाभ उन राज्यों को ज्यादा हो रहा है जहां पर किसी उत्पाद की बिक्री होती है। डिप्टी सीएम ने जीएसटी परिषद का इस बात की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया जिसमें संविधान में संशोधन कर संसद को राज्यों के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
August 29, 2020

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बोल:किसान विरोधी पंजाब सरकार किसानों से छीन रही फसल बेचने की आजादी: धनखड़

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बोल:किसान विरोधी पंजाब सरकार किसानों से छीन रही फसल बेचने की आजादी: धनखड़

चंडीगढ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पारित किया गया प्रस्ताव किसान विरोधी कदम है। पंजाब विधानसभा में सरकार ने माॅनसून सत्र में केंद्र सरकार की ओर से जारी तीनों कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों से फसल को बेचने की आजादी छीन रही है। यह तीनों बिल किसानों के हित में लाए जा रहे हैं और यदि कोई इसका विरोध करता है तो वह किसान विरोधी है। पंजाब सरकार ने किसानों के विरोध में पहले भी काम किए हैं और आज तक पंजाब अपने गन्ना किसानों को हरियाणा के बराबर का समर्थन मूल्य नहीं दे सका।
August 29, 2020

काेराेना के चलते 2 साल तक नहीं मिलेगा सांसद निधि का पैसा, पंचायतें व विभाग अपने स्तर पर कराएंगे काम

निर्देश:काेराेना के चलते 2 साल तक नहीं मिलेगा सांसद निधि का पैसा, पंचायतें व विभाग अपने स्तर पर कराएंगे काम

जिला सभागार में दिशा कमेटी की बैठक में सांसद बृजेंद्र सिंह ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।

सचिवालय में दिशा कमेटी की बैठक में सांसद ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा की, अफसरों काे दिए निर्देश

हिसार : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की मीटिंग शुक्रवार काे सचिवालय के सभागार में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता सांसद बृजेंद्र सिंह ने की। इसमें केंद्र सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और इनके बेहतर क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्हाेंने दिशा की अगली मीटिंग में एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी बुलाने के निर्देश दिए। बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम, हांसी विधायक विनोद भ्याणा, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव भी मौजूद थे।
सांसद ने मीटिंग में बताया कि अब दाे साल तक सांसद निधि का पैसा नहीं आएगा। जिन विभागाें काे के अंडर काम हैं, उन्हें ही अपने स्तर पर करने हाेंगे। साथ ही ग्रामीण एरिया व ढाणियाें काे जाने वाले कच्चे रास्ताें काे पक्का करने के लिए लेबर मनरेगा के तहत लगाई जाएगी और इस पर आने वाले खर्च का प्रबंध पंचायताें काे करना हाेगा।
काेराेना में मृत्युदर राज्य व राष्ट्रीय मृत्युदर से कम
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरुण ने बताया कि जिले में अब तक 2000 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से फिलहाल 590 एक्टिव केस हैं जबकि 1316 केस रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब तक 52 हजार कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं और अब तक 14 मृत्यु हुई हैं जोकि एक प्रतिशत से भी कम है। जिला का मृत्युदर राज्य व राष्ट्रीय मृत्युदर से कम है।
सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, एमपी लैड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी व ग्रामीण, अमरुत योजना सहित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।

नारनाैंद विधायक की शिकायत पर लिया संज्ञान, अब सड़क निर्माण की एसडीएम करेंगे जांच

बैठक के दौरान विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नारनौंद के एक सड़क निर्माण के मामले की जांच एसडीएम से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हांसी-रोहतक रेल लाइन व हांसी-जींद रेलवे लाइन के निर्माण की प्रगति, नारनौंद बाइपास, जिला स्थित ढाणियों में बिजली कनेक्शन व रास्तों को पक्का करवाने के बारे में अधिकारियों को हिदायतें दीं। दिशा कमेटी में नवमनोनीत सदस्यों ने भी पहली बार बैठक में भागीदारी की।

पेंशन याेजना में जिला के 2.17 लाख लाभार्थी

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डीएस सैनी ने बताया कि जिला में 2.17 लाख लाभार्थी विभिन्न सामाजिक पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं जिन पर 50 करोड़ रुपये मासिक का खर्च किया जा रहा है।
बैठक में एसीयूटी अंकिता चौधरी, जिला परिषद की सीईओ व डीडीपीओ सूरजभान, डीएचबीवीएन के एसई आरएस सभ्रवाल, सिंचाई विभाग के एसई जसमेर सिंह, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसई एनके तोमर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डीएस सैनी आिद मौजूद थे।
August 29, 2020

लॉकडाउन में चढ़ा कंप्यूटर इंजीनियर पर कर्ज, 20 दिन में चुरा लिए छह वाहन

लॉकडाउन में चढ़ा कंप्यूटर इंजीनियर पर कर्ज, 20 दिन में चुरा लिए छह वाहन

रोहतक : कई साल तक कम्प्यूूटर रिपेयर कर गुजारा करने वाला इंजीनियर शहर में वाहन चोरी कर रहा था। जांच खुलासा हुआ कि वह लॉकडाउन के दौरान कर्ज की चपेट में आ गया। जब कर्ज उतारने के लिए कोई और रास्ता नहीं मिला तो उसने अपराध का रास्ता चुना और मात्र 20 दिन में छह वाहन चोरी कर डाले। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सिविल लाईन निरीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि शेखर निवासी गांव खजूर यमुनानगर हाल तिलक नगर ने बाइक चाेरी की शिकायत दी थी। जांच में सामने आया कि 18 अगस्त की रात को शेखर तिलक नगर में अपने दोस्त के पास गया था। शेखर ने बाइक गली में खड़ी की थी। करीब आधे घंटे बाद शेखर  वापस आया तो गली में बाइक नही थी। अज्ञात युवक बाइक चोरी करके फरार हो गया।

मॉडल टाउन चाैकी प्रभारी एसआई हरपाल सिंह ने फ्रेंड्स कालोनी से अमन सपरा निवासी गांधी नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि अमन की उम्र 27 साल है। उसने कम्प्यूटर रिपेयर करने का काम शुरू किया था।
जिसमें अमन को काफी नुकसान हो गया और वह कर्जदार हो गया। अमन ने कर्जा उतारने के लिए अपराध का रास्ता चुना। अमन कुछ समय से दिल्ली रोड स्थित फ्रेंड्स कालोनी स्थित एक पीजी में रहने लगा। अमन ने 20 दिन के अदर-अंदर शहर से 6 वाहन चोरी किए। वाहनों को अमन ने पीजी के साथ खाली प्लाट में खड़ा किया हुआ था। अमन चोरीशुदा वाहनों को बेचकर पैसे कमाने की फिराक में था। इससे पहले ही उसे दबोच लिया गया।
यहां से चोरी किए वाहन
आरोपित ने देव कालोनी से स्कूटी चाेरी की। एग्रो माल से स्कूटी चोरी की गई। मेडिकल मोड़ स्थित ऑस्कर अस्पताल के सामने से स्कूटी चोरी की गई। इसके अलावा दिल्ली रोड स्थित होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के सामने से बाइक चोरी की गई। ओमेक्स सिटी से बाइक चाेरी की वारदात को अंजाम दिया।

August 29, 2020

विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री मामले पर उच्चतर शिक्षा विभाग को सौंपी रिपोर्ट

विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री मामले पर उच्चतर शिक्षा विभाग को सौंपी रिपोर्ट

गुरुग्राम : जुलाई माह में हरियाणा  के विभिन्न जिलों से कुछ संदिग्ध लोगों ने बिना ही किसी जांच एवं पड़ताल के लगभग 18 विश्वविद्यालयों की डिग्री को फर्जी करार दिए जाने के बाद अब इस पर आगे का संज्ञान भी लिया जा रहा है। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों  को आदेश दिये हैं कि वे हरियाणा के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेन्शन लेक्चरर की पीएचडी डिग्री की जांच करके एक माह के अंदर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपे। पटौदी हलके के राजकीय महवद्यिालय जाटौली-हेलीमंडी की एक्सटेन्शन लेक्चरर एशोसिएशन के प्रधान तथा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के गुरुग्राम के जिला सलाहकार डा. त्रिलोक सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेशों की अनुपालना करते हुए एक महीने के भीतर संबंधित यूनिवर्सिटी से वेरिफिकेशन रिपोर्ट लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। यूनिवर्सिटी से प्राप्त वेरिफिकेशन रिपोर्ट तथा एक्सटेन्शन लेक्चरर से प्राप्त किये गये पीएचडी डिग्री के दस्तावेज के आधार पर रिपोर्ट भेजी गई है। जिसमें किसी तरह की कोई खामी नहीं पाई गई है।

Friday, August 28, 2020

August 28, 2020

इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान राख

इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान राख

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )पटियाला चौक इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम  की चौथी मंजिल पर शुक्रवार अल सुबह शार्ट सर्किट  से आग भड़क उठी। आग लगने की घटना के दौरान शोरूम में कोई भी मौजूद नहीं था। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड  की गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में चौथी मंजिल पर रखे इंवर्टर, बैटरी, पंखे व अन्य लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया।

पटियाला चौक स्थित पंवार इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम की चौथी मंजिल पर शुक्रवार अल सुबह आग भड़क उठी। घटना का उस समय पता चला जब राहगीरों ने चौथी मंजिल से उठ रही आग की लपटों तथा धूएं को देखा। जिसकी सूचना शोरूम मालिक को दी गई। चौथी मंजिल पर आग होने के कारण स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं पा सके। उसी दौरान घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शोरूम के मालिक जयकुमार पंवार ने बताया कि चौथी मंजिल पर इंवर्टर, बैटरी, पंखे, मधानी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान था। साथ ही वहां पर बैटरियों को चार्ज भी किया जाता था। शार्ट सर्किट के कारण चौथी मंजिल पर आग लग गई। जिसमें वहां पर रखा लगभग दस लाख रुपये का सामान व फिटिंग जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि आग निचली मंजिलों की तरफ नहीं आई, इससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया।