Breaking

Saturday, August 29, 2020

August 29, 2020

ऑनलाइन परीक्षा:सीआरएसयू में ऑनलाइन भी होगी परीक्षा, इसके लिए 5 तक करना होगा आवेदन, देना होगा अंडरटेकिंग

ऑनलाइन परीक्षा:सीआरएसयू में ऑनलाइन भी होगी परीक्षा, इसके लिए 5 तक करना होगा आवेदन, देना होगा अंडरटेकिंग

जीन्द : रणबीर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने मान लिया है अब ऑनलाइन परीक्षाएं भी विवि प्रशासन लेगा। ऑनलाइन परीक्षाएं देने के लिए विद्यार्थियों को 5 सितंबर को विवि की मेल पर ऑनलाइन आवेदन भेजने होंगे। ऑफलाइन परीक्षाओं के खत्म होने के 20 दिन बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएंगी।

ऑनलाइन परीक्षाओं का विकल्प यूटीडी के अलावा विवि से एफिलेटिड सभी डिग्री व एजूकेशन कॉलेजों पर लागू होगा। आफलाइन परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी। विद्यार्थी केवल ऑनलाइन ऑफलाइन में से एक ही आप्शन चुन सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थियों को जारी किए गए प्रोफार्मा को 5 सितंबर तक मेल पर भेजना होगा। इसमें विद्यार्थियों से अंडरटेकिंग भी मांगी गई है।

इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा के लिए क्लेम नहीं करेंगे। विवि द्वारा वीडियो द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग व जारी किए जाने वाले प्रश्न पत्र से वह सहमत हैं। ऑनलाइन परीक्षा के लिए सभी प्रकार का हार्डवेयर वह खुद अरेंज करेंगे। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी कैमरे के सामने से नहीं जाएंगे। यदि ऐसा करते हैं तो उन पर यूएमसी केस बनेगा।

एक से होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं

विवि ने पहले ही ऑफलाइन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा एक सितंबर से शुरू होंगी और 24 सितंबर को खत्म होंगी। इसके लिए सुबह व दोपहर का सत्र रहेगा।

मांगे गए हैं आवेदन

विद्यार्थियों की मांग पर विवि ने ऑनलाइन मोड की परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया है। इसके लिए 5 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। राजेश बंसल, परीक्षा नियंत्रक, सीआरएसयू, जींद।

August 29, 2020

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, भाजपा नेता के बेटे को मारी गोली

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, भाजपा नेता के बेटे को मारी गोली

नारनोल : हरियाणा में बदमाशों को हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। नारनौल में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व में चुनाव लड़े दयाराम यादव के बेटे को घर में घुसकर गोली मारी है। बदमाशों ने रात के सवा नौ बजे घर की घंटी बजाई, जैसे ही भाजपा नेता का बेटा गेट खोलने के लिए गया तो बदमाशों ने पैर में गोली मार दी।

जानकारी के मुताबिक रात सवा नौ बजे की घटना है। हूडा सेक्टर में स्थित भाजपा नेता दयाराम यादव के घर पर बदमाश आए और घर की घंटी बजाई। जिसके बाद बेटा अमित यादव बाहर आया तो बदमाशों ने एक पर्ची उन्हे पकड़ाते हुए पैर में गोली मार दी। परिजन कुछ समझ पाते बदमाश मौके से फरार हो गए।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी वहीं घायल को अस्पताल में लेकर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही नांगल चौधऱी से विधायक अभय सिंह यादव भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने फोन पर पूरे मामले की जानकारी ली और बदमाशों को जल्द ही पकड़ने की बात कही।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने फिरौती की मांग की है। बदमाशों ने पर्ची दी है जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की है। पर्ची में लिखा है कि "अगर तू शांति के साथ अपने परिवार के साथ रहना चाहता है तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर ले वरना बेमौत मारा जाएगा। शेरो का काम शेर ही कर सकते हैं। मुकेश ठेकेदार, रवि गुप्ता, ये काम किसी बागड़ पिल्लों के बस का नहीं है। समय का इंतजार कर सब पता चल जाएगा कि यह बस किस गैंग का काम है।"

एसएचओ विकास कुमार ने कहा कि बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगते हुए अमित यादव को गोली मारने की सूचना पर वह घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
August 29, 2020

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का फैसला:फीस जमा न करवाने वाले छात्र का नहीं लेंगे असाइनमेंट: परमानंद


कैथल : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चीका की बैठक, बच्चों को अगली क्लास में नहीं करेंगे प्राेमोट
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चीका की बैठक सरदार कर्म सिंह ग्रेवाल स्कूल में जिला प्रधान परमानंद गोयल व ब्लाॅक प्रधान सुभाष राणा की अगुवाई में बुलाई गई। बैठक में लगभग बीस स्कूलों के मुखिया मौजूद रहे। बैठक के दौरान स्कूलों द्वारा बच्चों को दिया जा रहा ऑनलाइन होमवर्क व अभिभावकों द्वारा फीस जमा न करवाने पर चर्चा हुई।

जिला प्रधान परमानंद गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते जब से स्कूल बंद किए गए हैं तभी वे सभी स्कूल संचालक बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को लेकर निरंतर चिंतित हैं। बच्चों का समय खराब न हो और उनकी पढ़ाई लगातार जारी रहे, इसके लिए प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन सिलेबस भेजना शुरू किया। स्कूल संचालकों द्वारा शुरू किया गया यह प्रयोग काफी कारगर रहा।

इस प्रकार से ऑनलाइन सिलेबस मिलने से बच्चे पढ़ाई और अध्यापक दोनों से जुड़ रहे और उनका किताबों से मोह भंग नहीं हुआ। ब्लाॅक प्रधान सुभाष राणा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के प्राइवेट स्कूल के प्रयास के बावजूद कुछ अभिभावक स्कूल फीस जमा नहीं करवा रहे जिससे स्कूल संचालकों के सामने अपने रोजमर्रा के खर्च चलाने मुश्किल हो रहे हैं।

राणा ने कहा कि जो अभिभावक बच्चों की फीस जमा नहीं करवाएंगे, स्कूल उनके असाइनमेंट नहीं लेगा और न ही बच्चे को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट ने भी स्कूलों के हक में फैसला देते हुए अभिभावकों को फीस जमा करवाने को कहा है। इस अवसर पर एडवोकेट जीवानंद कौशिक, अवतार सीड़ा, कमलजीत कौर, आलोक वासु राय, रघुबीर शर्मा, कृष्ण दत्त, मनीश कुमार, रणजीत सिंह ग्रेवाल, मोहन लाल शर्मा, गुरविंदर सिंह, सुरजीत कुमार व सुखबीर भी मौजूद रहे।
August 29, 2020

हरियाणा:केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने फिल्म एक्टर सुशांत के पिता से की मुलाकात, बोले- आत्महत्या नहीं हत्या की गई

हरियाणा:केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने फिल्म एक्टर सुशांत के पिता से की मुलाकात, बोले- आत्महत्या नहीं हत्या की गई

सुशांत सिंह के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले।

अठावले ने किसी बड़े गैंग का हाथ होने की संभावना जतायी सीबीआई जल्द जांच पूरा कर सच्चाई को रखे देश के सामने


फरीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को सेक्टर-21सी स्थित पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के आवास पर पहुंचे और फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की। करीब 30 मिनट तक हुई मुलाकात में केके सिंह ने मुंबई पुलिस पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने मंत्री से कहा कि सुशांत सिंह जाना पहचाना नाम था उसके बाद भी जांच में जिस तरह से देरी लापरवाही की गई इससे साफ है कि मुंबई पुलिस हत्यारे को बचाने की कोशिश की है।
उधर, राज्यमंत्री ने अपनी पार्टी की ओर से जांच में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारवार्ता में कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसमें किसी बड़े गैंग का हाथ होने की आशंका है। अब इस केस की जांच सीबीआई जल्द से जल्द पूरा कर सच्चाई देश के सामने रखे। क्योंकि पूरे देस में सुशांत के समर्थकों में इसे लेकर गुस्सा है।
मुंबई पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए मंत्री ने कहा कि वैसे तो मुंबई पुलिस देश की नंबर वन पुलिस मानी जाती है। लेकिन जिस तरह से सुशांत के मामले में जांच पड़ताल की वह बेहद ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि 56 लोगों के स्टेटमेंट लेने फिर भी एफआईआर दर्ज न करने से पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
अठावले ने कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर सीबीआई को भी संदेश है। अब तो ड्रग कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है। सीबीआई इस केस को जल्द से जल्द जांच पूरी कर सच्चाई जनता के सामने लाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

August 29, 2020

गोहाना : भैंसवाल और बरोदा के कॉलेजों में 60-60 सीटें मंजूर

गोहाना : भैंसवाल और बरोदा के कॉलेजों में 60-60 सीटें मंजूर

गोहाना : गांव भैंसवाल कलां और बरोदा में नए कॉलेजों में विद्यार्थियों  के दाखिलों के लिए सीटें मंजूर कर दी गई हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने दोनों कॉलेजों में बीए की कक्षाएं शुरू करने के लिए 60-60 सीटें मंजूर की हैं। दोनों कॉलेजों के अधिकारियों को मंजूर सीटों के अनुसार ही विद्यार्थियों के दाखिले करने होंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव भैंसवाल कलां और बरोदा में नए कॉलेजों की सौगात दी थी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने दोनों कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीए में दाखिले करने के लिए 60-60 सीटों की मंजूरी दे दी है।
विद्यार्थी कॉलेजों में हिंदी, अंग्रेजी अनिवार्य विषयों के साथ इतिहास और राजनीति शास्त्र  विषय में पढ़ाई कर सकेंगे। विभाग से मंजूरी मिलने के बाद दाखिलों की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
दोनों कॉलेजों के प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार राजकीय महिला कॉलेज गोहाना के प्राचार्य दिनेश कुमार को दिया गया है। दिनेश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा जैसे ही दाखिलों के लिए जैसे ही शेड्यूल जारी होगा, उसी आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गांव भैंसवाल कलां के सरपंच राजेश कुमार और गांव बरोदा के सरपंच विजय खासा ने कहा कि सरकार से कॉलेजों में विज्ञान संकाय भी शुरू करने की मांग की जाएगी।
August 29, 2020

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का फैसला:फीस जमा न करवाने वाले छात्र का नहीं लेंगे असाइनमेंट: परमानंद

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का फैसला:फीस जमा न करवाने वाले छात्र का नहीं लेंगे असाइनमेंट: परमानंद

कैथल / गुहला चीका : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चीका की बैठक, बच्चों को अगली क्लास में नहीं करेंगे प्राेमोट

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चीका की बैठक सरदार कर्म सिंह ग्रेवाल स्कूल में जिला प्रधान परमानंद गोयल व ब्लाॅक प्रधान सुभाष राणा की अगुवाई में बुलाई गई। बैठक में लगभग बीस स्कूलों के मुखिया मौजूद रहे। बैठक के दौरान स्कूलों द्वारा बच्चों को दिया जा रहा ऑनलाइन होमवर्क व अभिभावकों द्वारा फीस जमा न करवाने पर चर्चा हुई।
जिला प्रधान परमानंद गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते जब से स्कूल बंद किए गए हैं तभी वे सभी स्कूल संचालक बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को लेकर निरंतर चिंतित हैं। बच्चों का समय खराब न हो और उनकी पढ़ाई लगातार जारी रहे, इसके लिए प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन सिलेबस भेजना शुरू किया। स्कूल संचालकों द्वारा शुरू किया गया यह प्रयोग काफी कारगर रहा।
इस प्रकार से ऑनलाइन सिलेबस मिलने से बच्चे पढ़ाई और अध्यापक दोनों से जुड़ रहे और उनका किताबों से मोह भंग नहीं हुआ। ब्लाॅक प्रधान सुभाष राणा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के प्राइवेट स्कूल के प्रयास के बावजूद कुछ अभिभावक स्कूल फीस जमा नहीं करवा रहे जिससे स्कूल संचालकों के सामने अपने रोजमर्रा के खर्च चलाने मुश्किल हो रहे हैं।
राणा ने कहा कि जो अभिभावक बच्चों की फीस जमा नहीं करवाएंगे, स्कूल उनके असाइनमेंट नहीं लेगा और न ही बच्चे को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट ने भी स्कूलों के हक में फैसला देते हुए अभिभावकों को फीस जमा करवाने को कहा है। इस अवसर पर एडवोकेट जीवानंद कौशिक, अवतार सीड़ा, कमलजीत कौर, आलोक वासु राय, रघुबीर शर्मा, कृष्ण दत्त, मनीश कुमार, रणजीत सिंह ग्रेवाल, मोहन लाल शर्मा, गुरविंदर सिंह, सुरजीत कुमार व सुखबीर भी मौजूद रहे।
August 29, 2020

विरोध प्रदर्शन:जेईई और एनईईटी परीक्षाएं स्थगित कराने को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन:जेईई और एनईईटी परीक्षाएं स्थगित कराने को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

अम्बाला : जेईई और एनईईटी परीक्षाओं को स्थगित कराने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंट में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जीएमएन कॉलेज से लेकर एलआईसी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला। सरकार पर छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रोहित जैन, परविंदर सिंह परी, पूर्व पार्षद हीरा लाल यादव की अध्यक्षता हुआ।
पूर्व पार्षद परविंदर परी ने कहा कि कांग्रेस परीक्षा का विरोध नहीं कर रही, बस परीक्षा को कुछ दिन के लिए स्थगित करवाना चाहती है ताकि कोरोना से बच्चों को बचाया जा सके। प्रदर्शन में सुधीर जयसवाल, चेतन चौहान, मनीष राणा, कुलदीप सिंह गुल्लू, नरेंद्र पाली, ओंकार नाथी, तरुण चुघ, अशोक बरतिया, रश्मि शर्मा, खुशवीर वालिया, रिम्पी वत्स, सतपाल मलिक, आदित्य कपूर, मान सिंह मौजूद रहे।
Newer Posts Older Posts Home