Breaking

Thursday, November 5, 2020

November 05, 2020

हरियाणा में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकले आवेदन

हरियाणा में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकले आवेदन

चंडीगढ़ : हरियाणा में युवाओ के लिए के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है बतादे कि जूनियर इंजीनियरिंग समेत कई पदों पर आवेदन निकले है। दरअसल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पानीपत रिफाइनरीज डिवीजन में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गौरतलब है कि जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55%अंकों के साथ केमिकल / रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना ज़रूरी है ।जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट- IV की शैक्षणिक योग्यता जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50%अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पास होना चाहिए । वहीं  अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ बीएससी होना चाहिए ।आवेदक की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए । तो इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 07 नवंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । कुल 110 पदों पर आवेदन निकले हैं । ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक है। दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड-कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2020 है । लिखित परीक्षा की तिथि 29 नवंबर 2020 है । लिखित परीक्षा के परिणाम की तिथि 18 दिसंबर 2020 है । दरअसल चयन लिखित परीक्षा, स्किल / प्रोफिसिएन्सी / फिजिकल टेस्ट (SPPT) के आधार पर किया जाएगा ।
November 05, 2020

राजा की कोठी के समीप महिला को गोली मारने के आरोप में तीन किए गिरफ्तार

राजा की कोठी के समीप महिला को गोली मारने के आरोप में तीन किए गिरफ्तार अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )
राजा की कोठी के समीप रविवार को महिला को गोली मारने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, ताकि अन्य वारदातों की पूछताछ की जा सके। वारदात में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल व हथियार भी पुलिस को अभी बरामद करना है।
जुलानी गांव निवासी विक्की पुत्र जयदेव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी सास पूजा राजा की कोठी के पास खुद के मकान में नीरज वासी धनाना के साथ रहती थी। रविवार को दोपहर करीब 2ः30 बजे साले गौरव के साथ मकान के बाहर गली में चारपाई पर बैठी थी। कुछ अन्य महिलाएं भी थी। गौरव मकान के अन्दर चला गया। उसी समय मोटर साईकिल पर दो नौजवान लडके हेल्मेट पहने आए, इनमें से एक ने मुहं पर कपडा लपेटा हुआ था। एक लडका मोटर साईकिल स्टार्ट करके खडा हो गया और दूसरे व्यक्ति ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तोल से सीधी गोली पूजा को मारी। शोर मचाने पर दोनों लडके मोटरसाईकिल पर मौका से भाग गए। पूजा को पीजीआई रोहतक में दाखिल किया गया।विक्की के बयान के आधार पर थाना सदर जींद में में भादसं की धाराओं 307/120बी/34 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया।पुलिस ने सोनू पुत्र सतबीर उर्फ चीनी वासी सूरा जिला झझर, देवेन्द्र उर्फ सीटू पुत्र राजेन्द्र वासी लंगरपुर, कुलदीप पुत्र भीम सिहं वासी गिरावड जिला रोहतक को महिला को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।पकडने में कामयाबी हासिल की है। सभी आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बतलाया कि पिछले 15 सालों से पूजा के साथ मेरा भाईचारा बना हुआ है। मेरे भानजे की शादी पूजा की लडकी के साथ हुई थी। लगभग 2/2.5 महीने पहले पूजा ने मेरे साथ झगडा किया व और मुझे किसी झुठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इसी रंजिश के कारण 1 नवंबर को साथी देवेन्द्र व सोनू के साथ जींद आ गया, मैंने देवेन्द्र व सोनू को पूजा की हत्या करने के लिये उसके घर पर भेजा था। वहां पर इन्होंने पूजा के सिर में गोली मार दी। उसके बाद तीनों शहर से भाग गए।
*-वर्जन-*
सदर थाना प्रबंधक दिनेश कुमार ने बतलाया कि आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान पुलिस वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व मोटरसाइकिल को बरामद किया जाएगा। अन्य किसी का वारदात में संलिप्ता पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

November 05, 2020

पेंशनधारकों के लिए अलर्ट! नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी पेंशन

पेंशनधारकों के लिए अलर्ट! नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी पेंशन

नई दिल्ली : अगर आप पेंशनर हैं और आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं हुआ है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पेंशनधारकों को पेंशन पाने के लिए हर साल नवंबर में अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी अपने जिंदा होने का प्रमाणपत्र जमा करना पड़ता है।  पहले पेंशनभोगियों को बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर हर साल यह सर्टिफिकेट जमा कराना होता था, लेकिन अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सीनियर सिटिजन के लिए घर बैठे ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा शुरू की है। 

इस साल ऑफलाइन माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की तिथि 31 दिसंबर तक है, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से आप साल में किसी भी समय लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं।  सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख से एक साल तक के लिए यह लाइफ सर्टिफिकेट वैलिड रहेगा।  आपको बता दें कि देशभर में करीब 64 लाख लोग साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा कराते हैं। 

आप अपना प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने के लिए सबसे पहले लाइफ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन पेंशन डिस्बर्सिंग बैंक, उमंग ऐप या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए सबमिट किया जा सकता है। उसके बाद डिजिटल सर्टिफिकेट लेने के लिए सबसे पहले पेंशनर्स को यूनीक प्रमाण ID लेना होगा।  यह ID पेंशनर्स के आधार नंबर और बायोमीट्रिक के जरिए जेनरेट किया जाता है। 

पहली बार यह ID जेनरेट करने के लिए लोकल सिटिजन सर्विस सेंटर जा सकते हैं जहां आधार ट्रांजैक्शन किया जाता है।  इसके अलावा आप पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी की किसी ब्रांच में भी जा सकते हैं। पेंशनर्स को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर और पेंशन अकाउंट नंबर देने के साथ बायोमीट्रिक भी देना होगा।  सभी जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एकनॉलेजमेंट SMS आएगा। इसी में आपका प्रमाण ID भी होगा। 

प्रमाण ID जेनरेट करने के बाद आपको पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है।  आप जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in पर जाकर डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। एजेंसी पोर्टल से भी जीवन प्रमाण पत्र हासिल कर सकती है।  पेंशनर्स Umang App के जरिए मोबाइल या सिस्टम पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं। 

Umang App पर लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए गूगल प्लेस्टोर से उमंग ऐप (Umang App) डाउनलोड करें।  ऐप खुलने पर इसमें जीवन प्रमाण सर्व‍िस सर्च करें।  इसके बाद अपने मोबाइल से biometric device कनेक्ट करें। जीवन प्रमाण सर्विस के अंदर दिए गए General Life Certificate के टैब पर क्लिक करें।  यहां पर पेंशन प्रमाणीकरण टैब में आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर दिखेगा।  दोनों चीजें सही हैं तो जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें। अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को निर्धारित जगह पर भरें और सबमिट करें।  इसके बाद अपने बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें।  फिंगरप्रिंट मिलने के साथ ही ड‍िज‍िटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा। सर्टिफिकेट देखने के लिए व्‍यू सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। आधार नंबर की मदद से इसे देखा जा सकता है। 
November 05, 2020

विधानसभा सत्र आज:कृषि कानूनों, शराब और रजिस्ट्री घोटालों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

विधानसभा सत्र आज:कृषि कानूनों, शराब और रजिस्ट्री घोटालों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष, सरकार ने कहा-हम चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का सत्र आज शुरू होगा। इसके पूरी तरह हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष केंद्रीय कृषि कानूनों के साथ शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर सरकार को घेरने को तैयार है। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के आवास पर विधायक दल की बैठक करेगी। इधर, यह भी लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस और इनेलो की ओर से कृषि कानूनों को लेकर दिए गए प्राइवेट मेंबर बिल विधानसभा सत्र में नहीं लाया जाएगा। हालांकि कांग्रेस के कई विधायकों ने यह प्रस्ताव दिया है। ऐसे में कांग्रेस बिल के अलावा अपना प्रस्ताव पेश करने का भी दावा करेगी।
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का कहना है कि सभी मुद्दे विधानसभा में उठाए जाएंगे। हमने कृषि कानूनों को लेकर प्रस्ताव भी दिया हुआ है। जबकि इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि प्राइवेट मेंबर दिया हुआ है, उसे लाना चाहिए। सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए। हम बताएंगे कि कैसे यह बिल गलत है। दूसरी तरफ कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान व किसानी के लिए वे कहीं भी चर्चा को तैयार हैं, चाहे वह विधानसभा सदन हो या बाहर। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष में दमखम नहीं है और न ही विपक्ष का ऐसा किरदार है कि वो सरकार को कुछ कह सके।

कोरोना पॉजिटिव विधायक और कर्मचारी नहीं कर सकेंगे एंट्री

कई विधायक कोराेना संक्रमण की वजह से विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा जहां अभी पॉजिटिव होने के बाद निगेटिव तो हो चुकी हैं। परंतु स्वास्थ्य अभी पूरी तरह ठीक नहीं है। इसी प्रकार झज्जर से विधायक गीता भुक्कल भी कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हुई हैं। जबकि गुड़गांव विधायक सुधीर सिंगला और कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं, विधानसभा में बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। खास बात यह है कि जो पूर्व में पाॅजिटिव होने के बाद निगेटिव हो चुके हैं और वे स्वस्थ हैं तो उन्हें रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

बेंचों पर लगेगी प्लास्टिक शील्ड

सदन में विधायकों को सोशल डिस्टेंसिंग से बैठाया जाएगा। सभी बेंच के आगे प्लास्टिक की शील्ड लगाई गई है, ताकि बोलते वक्त किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले। सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया है। प्रश्नकाल में जहां विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाएंगे। वहीं, शून्यकाल में ताजा घटनाक्रम पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी।
November 05, 2020

निकिता तोमर मर्डर केस:निकिता के घर पहुंचे यूपी के विधायक संगीत सोम, बोले- ये लव नहीं आतंकी जेहाद है

निकिता तोमर मर्डर केस:निकिता के घर पहुंचे यूपी के विधायक संगीत सोम, बोले- ये लव नहीं आतंकी जेहाद है

फरीदाबाद : यूपी के सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम बुधवार को फरीदाबाद में निकिता तोमर के घर पहुंचे। करीब 30 मिनट तक निकिता के पिता मूलचंद और भाई नवीन से घटना पर विस्तार से बात की। सोम ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि जब तक हत्यारों को फांसी नहीं मिल जाती, पूरा देश न्याय के लिए संघर्ष करता रहेगा।
निकिता के परिवार वालों के साथ संवेदना व्यक्त करने पहुंचे संगीत सोम कहा कि निकिता बेटी ने अपनी परम्परा को झुकने नहीं दिया। उसने जो बलिदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। हमारी माताएं-बहनें पहले से ही मुगलों के खिलाफ जौहर करती आयी हैं। निकिता ने लड़ाई लड़कर समाज का नाम रोशन किया है। आगे से ऐसा जेहाद न हो हम लोग ठोस प्रयास कर रहे हैं। हमें पूरी संतुष्टि तब होगी, जब हत्यारा तौसीफ और उसका दोस्त रेहान फांसी के फंदे पर झूलेंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि ये लव जेहाद नहीं, बल्कि आतंकी जेहाद है। यही आतंकवाद है। इसे अब देश से जाना ही होगा। हमारी सरकारें इस तरह के जेहादियों को देश से भगाकर ही दम लेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मेवात आज मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है। हरियाणा सरकार से बात करके ऐसे जेहादियों को सबक सिखाने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की जाएगी। यूपी की योगी सरकार जेहादियों का सर्वनाश करने के लिए सख्त कानून लाने जा रही है।

*यह था घटनाक्रम*

फरीदाबाद में रह रहे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ के परिवार की 21 साल की बेटी निकिता बी-कॉम थर्ड ईयर की छात्रा थी। 26 अक्टूबर को बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले के अनुसार इकतरफा प्यार में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई तौसीफ निकिता का अपहरण करना चाहता था। दोस्त रेहान की मदद से कार में अपहरण की कोशिश की। बचने की कोशिश में निकिता को तौसीफ ने गोली मार दी थी।
पुलिस तौसीफ, रेहान और पिस्तौल उपलब्ध कराने वाले एक अन्य मददगार अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में SIT जांच कर रही है। सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में किए जाने की मंजूरी दे दी है। इस मामले में निकिता की एक सहेली इकलौती चश्मदीद गवाह है। उसके भी बयान दर्ज हो चुके हैं।
November 05, 2020

किसान आज करेंगे चक्का जाम:जिले में 6 जगह 12 से शाम 4 बजे तक चार घंटे नेशनल हाईवे को जाम करने का ऐलान

किसान आज करेंगे चक्का जाम:जिले में 6 जगह 12 से शाम 4 बजे तक चार घंटे नेशनल हाईवे को जाम करने का ऐलान

सिरसा : केंद्र सरकार से पारित कृषि विधेयकों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने आज जिला में 6 जगह रोड जाम रखने का ऐलान किया है। जिसके तहत नेशनल हाइवे साहुवाला प्रथम, मुसाहिबवाला, चोपटा, ऐलनाबाद, बुढ़ी मेडी व खुइयां मलकाना टोल के पास दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किसान सड़कों पर उतरेंगे। जहां जाम लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। जिससे सिरसा को पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व पड़ोसी जिलों से जोड़ने वाले रास्ते बाधित होंगे।

उधर जिला प्रशासन ने आंदोलन को लेकर पहले से मोर्चा संभाल लिया है। कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 5 डीएसपी, 16 इंस्पेक्टर व 650 पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। जबकि वाहनों के रूट डायवर्ट करने की योजना भी है। ताकि वाहन चालकों को दिक्कतें पेश न आएं। किसान संगठनों ने आज चक्का जाम आंदोलन में शामिल होने का फैसला लिया है। जबकि इससे पहले कुछ स्थानों पर किसान आंदोलनरत हैं। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में धरनारत हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान समस्त किसान गुरुवार को जिला में 6 जगहों पर रोड जाम करेंगे।
सुबह से किसान निर्धारित 6 प्वाइंटों पर एकत्रित होना शुरू हो जाएंगे। जहां 4 घंटों तक वाहनों का आवागमन नहीं होने दिया जाएगा। आगामी 7 नवंबर को जिला के रानियां में बिजली मंत्री के कार्यक्रम का विरोध किसानों की ओर से किया जाएगा। सरकार से पारित तीनों कृषि अध्यादेशों के वापस नहीं लिए जाने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उधर आंदोलन से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है। जगह-जगह नाकाबंदी करने की तैयारी रात्रि से हो गई।

*पुलिस रहेगी अलर्ट*

आंदोलन के मध्यनजर 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिनमें तहसीलदार श्रीनिवास, अनिल कुमार बीडीपीओ सिरसा, तहसीलदार रानियां जितेंद्र कुमार, उप तहसीलदार डबवाली ओमवीर, कालांवाली एसडीएम निर्मल नागर, सिरसा कार्यकारी अभियंता कमलदीप राणा, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीएचओ रघुवीर सिंह, डीएचबीवीएन डबवाली से दुल्लाराम वर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग डबवाली से तरूण गर्ग, राजकीय महिला कॉलेज रानियां से प्राचार्य डॉ. संदीप कुमार, बीडीपीओ नाथूसरी चोपटा से विवेक कुमार, बीईओ ओढ़ां से हरमेल सिंह, एसडीईओ ऐलनाबाद वेदप्रकाश, डीएफएससी सिरसा सुरेंद्र सैनी, एसडीओ पंचायती राज बड़ागढ़ा सुधीर मोहन, कालांवाली उप तहसीलदार रामनिवास, एसडीओ रोड़ी जल सेवाएं मंडल सिरसा से जगबीर सिंह, सीडीपीओ डबवाली कविता रानी, तहसीलदार चुनाव सिरसा हनुमान दास, सीएमआरजे मिठ्‌ठी सुरेरां प्राचार्य रणजीत सिंह, एसडीओ रोड़ी जल सेवाएं मंडल सिरसा से लखविंद्र सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा से संत कुमार को तैनात किया गया है।

*रोड जाम को रहेगा समर्थन*

राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने बताया कि उनके साथी संगठन जिला में तीन जगह रोड जाम में शामिल होंगे। जिसमें साहुवाला प्रथम, खुइयां मलकाना, मिठ्‌ठी सुरेरां आंदोलन को समर्थन होगा। जबकि मुसाहिबवाला, नाथूसरी चोपटा व बुढ़ीमेड़ी में रोड जाम बारे जानकारी नहीं है।
मुख्यालय से बसें नहीं चलाने के कोई निर्देश नहीं आए हैं, इसलिए बसों का संचालन होता रहेगा। जरूरत पड़ी तो पुलिस की मदद मांगी जाएगी। इसके अलावा 8 रोडवेज बसें जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई हैं।-आरएस पूनिया, जीएम रोडवेज डिपो, सिरसा।
November 05, 2020

लव-जिहाद मामला:खोल लव जिहाद का आरोपी राहुल खान सूरत में पकड़ा, नाबालिग नहीं मिली; एसआईटी सूरत पहुंची

लव-जिहाद मामला:खोल लव जिहाद का आरोपी राहुल खान सूरत में पकड़ा, नाबालिग नहीं मिली; एसआईटी सूरत पहुंची

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) खोल खंड के गांव बासदूदा से नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के लव-जिहाद मामले में आरोपी राहुल खान को सूरत में राउंड-अप कर लिया गया है। हालांकि नाबालिग उसके साथ नहीं मिली है, जिससे कई संभावनाएं खड़ी हाे गई हैं। राजस्थान-गुजरात में दबिश दे रही एसआईटी की टीम भी आरोपी के सूरत में पकड़े जाने के बाद वहां रवाना हो गई है। गुरुवार को टीम आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के बाद आगामी पूछताछ करेगी। उधर, मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारी बुधवार को भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

*आरोपी की गुजरात में होने की थी संभावना*

लव जेहाद के इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जांच एसआईटी काे साैंप दी गई थी, जिसके बाद गठित एसआईटी मामले को सुलझाने में पूरी ताकत से जुटी हुई है। पुलिस के पास आरोपी के राजस्थान या गुजरात में होने के इनपुट थे, जिसके आधार पर एसआईटी की दो टीमों को राजस्थान व गुजरात में भेजा हुआ है। गुजरात गई टीम सूरत से काफी दूर के जिलों में गई।
वहां पर गुजरात पुलिस के सहयोग से आरोपी को डिटेक्ट करने में जुटी हुई थी। इसी बीच बुधवार शाम को आरोपी को सूरत में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी के हिरासत में आने की जानकारी मिलने के बाद गुजरात के साथ राजस्थान गई टीम भी सूरत पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात को एसआईटी टीम वहां पर पहुंची है जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

*नाबालिग तक पहुंचना चुनौती*

पुलिस ने आरोपी को सूरत से पकड़ा है लेकिन उसके साथ नाबालिग नहीं मिली है। नाबालिग नहीं मिलने के कारण पुलिस के लिए यह सफलता अभी आधी-अधूरी है इसलिए अब बड़ी चुनौती नाबालिग को ही बरामद करना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के राउंड अप होने के बाद एसआईटी द्वारा पूछताछ की जाएगी जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
नाबालिग को ले जाने के आरोपी को सूरत में हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद हमारी एसआईटी की टीम सूरत रात तक पहुंच जाएगी। फिलहाल आरोपी के साथ नाबालिग नहीं मिली है। टीम की पूछताछ के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी। -अभिषेक जोरवाल, एसपी।