Breaking

Saturday, October 24, 2020

October 24, 2020

यात्रियों को होगी मुश्किल:रेलवे ने 4 तक पंजाब में रद्द किया यात्री ट्रेनों का संचालन

यात्रियों को होगी मुश्किल:रेलवे ने 4 तक पंजाब में रद्द किया यात्री ट्रेनों का संचालन

अम्बाला : कृषि कानूनाें के खिलाफ पंजाब में किसानों का आंदोलन लंबा चलेगा और इसे भांपते हुए रेलवे ने अब 4 नवंबर तक पंजाब में ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। पहले रेलवे दो-दो दिन ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा बीते 1 माह से कर रहा था, मगर अब रेलवे ने सीधे 4 नवंबर तक 18 सामान्य और 32 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है।
इसके अलावा 41 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर टर्मिनेट किया जाएगा। रेलवे के इस निर्णय से त्याेहार पर घर जाने वाले लाखों यात्रियों को मायूसी होगी। खासकर पंजाब से यूपी व बिहार जाने वाले यात्रियों को अब सड़क मार्ग से अम्बाला कैंट स्टेशन पर आकर ट्रेनें पकड़नी पड़ेगी। सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि यात्री यदि ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो सफर से पहले वह ट्रेन की वर्तमान स्थिति अवश्य चेक कर लें।

4 नवंबर तक यह ट्रेनें रद्द

ट्रेन नंबर 02425-26 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, 02054-53 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी, 22439-40 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, 02461-62 नई दिल्ली-कटरा स्पेशल एक्सप्रेस, 02011-12 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, 02029-30 नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी, 04624-23 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 04656-55 फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस और 05251-52 रद्द रहेगी।

फेस्टिवल स्पेशल जो हुई रद्द

02422-21 जम्मू-अजमेर एक्सप्रेस, 02231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 04888-87 ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस, 04519-20 दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस, 02471-72 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस, 04998-97 बठिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस, 04612-11 कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस, 04401-02 नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस, 04924-23 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस, 02587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 05097-98 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 03255-56 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 09027-28 बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 09611-12 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस, 09613-14 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस, 02331-32 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

शार्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

02903-04 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 02925-26 अमृतसर-बांद्रा एक्सप्रेस, 02715-16 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस, 03307-08 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 04649-50 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 04673-74 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 02057-58 नई दिल्ली ऊना हिमाचल एक्सप्रेस, 04653-54 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, 02237-38 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस, 02407-08 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, 02357-58 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, 05933-34 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651-52 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 09025-26 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस, 02025-26 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, 04131-32 प्रयाग-उद्यमपुर एक्सप्रेस, 02355-56 पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 08237-38 अमृतसर-गेवरा रोड एक्सप्रेस, 09717-18 जयपुर-दौलतपुरा चौक, 03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ और 08215-16 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
October 24, 2020

अवैध कब्जा:प्राचीन किले की जमीन पर 270 परिवारों का कब्जा, कमिश्नर ने दिए निशानदेही के आदेश

अवैध कब्जा:प्राचीन किले की जमीन पर 270 परिवारों का कब्जा, कमिश्नर ने दिए निशानदेही के आदेश

जींद : प्राचीन किले की लगभग 61 मरले 1 कनाल जमीन पर सालों से लोगों ने कब्जा किया हुआ है। कई लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए हैं। इन कब्जों को हटवाने के लिए एक बार फिर नगर परिषद प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है। इस मामले में हिसार रेंज के कमिश्नर की तरफ से किले पर कब्जा किए गए जमीन की निशानदेही करवाने के आदेश दिए हैं और जल्द रिपोर्ट करने को कहा है ताकि पीपी एक्ट के तहत दोबारा से केस दायर कर जमीन कब्जे से वापस ली जा सके।
आदेश मिलने के बाद तहसीलदार जींद की तरफ से निशानदेही का काम करवाया जा रहा है। किले की 61 मरले 1 कनाल पर जमीन पर लगभग 270 मकान बने हुए हैं। नगर परिषद का कहना है कि यह जमीन उनके अधीन है जबकि लोग इसे अपनी बताते आ रहे हैं। अब निशानदेही का काम पूरा होने के बाद इस मामले को एसडीएम कोर्ट में पीपी एक्ट के तहत दायर करने की तैयारी की जा रही है ताकि कब्जे को हटाकर जमीन नगर परिषद के अधीन ली जा सके।
यहां बता दे कि यह किले की जमीन पहले नगर सुधार मंडल के अधीन आती थी। नगर सुधार मंडल के भंग होने के बाद मंडल के अधीन आने वाली सभी जमीनों को नगर परिषद के अधीन कर दिया गया। 2016-17 में यह जमीनें नगर परिषद के अधीन आई थी। उसके बाद 2017-18 में नगर परिषद ने इस जगह निशानदेही करवाई थी। निशानदेही के बाद नगर परिषद ने एसडीएम कोर्ट में पीपी एक्ट के तहत केस दायर किए थे, लेकिन सुनवाई के दौरान कई लोगों ने रजिस्ट्री व मलकीयत के सबूत सौंप दिए। इसके बाद एसडीएम ने सभी केस वापस नगर परिषद को भेज दिए थे। इस मामले में अब हिसार कमिश्नर ने दोबारा निशानदेही करवाकर रिपोर्ट के आदेश दिए हुए हैं।

2.5 एकड़ में कब्जा छुड़वा बनाया पार्क

नगर परिषद ने 2017-18 में इस पूरे एरिया की निशानदेही करवाई थी। तब लगभग 2.5 एकड़ में नगर परिषद ने कब्जा हटवाया था। उसके बाद इस एरिया में पार्क निर्माण की घोषणा सीएम ने की थी। यहां पर महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क का निर्माण लगभग डेढ़ साल से किया जा रहा है। अधिकतर पार्क का काम हो चुका है और इस समय पौधे लगाने का काम किया जा रहा है।

नगर सुधार मंडल ने भी दिए थे नोटिस

लंबे समय से कब्जाधारियों को नगर सुधार मंडल ने नोटिस जारी कर जमीन खाली करने के निर्देश दिए थे, लेकिन लोगों ने जमीन खाली नहीं की।
*कानूनगों को निर्देश देकर रिपोर्ट मांगी है : मनोज*
किले की जमीन की निशानदेही के निर्देश आए थे। उसके बाद कानूनगो को निर्देश देकर रिपोर्ट मांगी गई है। अब तक कानूनगो की तरफ से रिपोर्ट नहीं मिली है। -मनोज अहलावत, तहसीलदार, जींद

October 24, 2020

अकेले सुरक्षित सफर कर सकेंगी महिलाएं:ट्रेनों में अब महिला सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने की ‘मेरी सहेली’ योजना की शुरुआत

अकेले सुरक्षित सफर कर सकेंगी महिलाएं:ट्रेनों में अब महिला सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने की 'मेरी सहेली' योजना की शुरुआत

अम्बाला : ट्रेनों में महिला यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए देशभर में आरपीएफ ने "मेरी सहेली' योजना की शुरुआत की है। ट्रेन में अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों की पहचान कर उन्हें सफर के दौरान सुरक्षा दी जाएगी। साथ ही उनकी निगरानी भी होगी। सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के 3 महिला स्टाफ की टीम गठित की गई है, जिसमें एसआई निशा, कांस्टेबल प्रियंका सहगल व नीलम ढाका शामिल हैं।
यह टीम महिला यात्रियों को जागरूक करेगी और अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों की डिटेल हासिल कर उसे रेल मंडल के नियंत्रण कक्ष में देगी। नियंत्रण कक्ष से उक्त सूचना ट्रेन के अगले ठहराव रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ पोस्ट के स्टाफ को दी जाएगी।
इस दौरान ट्रेन आने पर वहां का स्टाफ पहुंचने पर ट्रेन को चेक करेगा और महिला यात्री की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। रेल मंडल के अंतिम स्टेशन पर पहुंचने के बाद अगले रेल मंडल को महिला यात्री की जानकारी आरपीएफ द्वारा दी जाएगी, ताकि अंतिम स्टेशन तक महिला यात्री सुरक्षित पहुंच सके। डीआरएम गुरिंद्र मोहन सिंह ने महिला सुरक्षा के लिए गठन इस टीम को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

*ऐसे काम करेगी महिलाओं की सुरक्षा में लगी टीम*

आप कहां जा रही हैं? आपका अनुभव कैसा रहा? किसी ने परेशान करने की काेशिश की? पानी, सफाई या ऐसी काेई और समस्या ताे नहीं रही? कुछ ऐसे भी सवाल अब आरपीएफ महिला कर्मचारी महिला रेल यात्रियाें से उनकी सहेली बनकर पूछतीं नजर आएंगी। देशभर के सभी रेलवे मंडलाें में सहेली स्क्वाॅयड के तहत महिला कर्मचारियाें की तैनाती की है। हिसार रेलवे स्टेशन पर टीम की इंचार्ज साेनिया देवी काे बनाया गया। उनकी टीम में ज्याेति, सुनिता शामिल हैं। टीम ने काम शुरू कर दिया है। यह टीम ट्रेनाें में यात्रा कर रहीं महिलाओं से बात करती है। हिसार आरपीएफ थाना प्रभारी बीरबल कुमार ने बताया कि महिला यात्रियाें की सुरक्षा के मद्देनजर जानकारी हासिल की जा रही है।
October 24, 2020

बरोदा उपचुनाव:बरोदा में हुड्‌डा-चाैटाला की इमोशनल राजनीति, विपक्ष ने एमएसपी पर घेरा तो भाजपा ने नौकरियों से रिझाया

बरोदा उपचुनाव:बरोदा में हुड्‌डा-चाैटाला की इमोशनल राजनीति, विपक्ष ने एमएसपी पर घेरा तो भाजपा ने नौकरियों से रिझाया

गोहाना : बरोदा में वोटरों को रिझाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष को कोई कसर नहीं छोड़ रहे। शुक्रवार को हलके में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे दो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और ओपी चौटाला ने इमोशनल कार्ड खेला तो रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने योग्यता के आधार पर मिली सरकारी नौकरियों की बात रखी।
हुड्‌डा ने भावुक होते हुए उपचुनाव की हार-जीत को जनता की हार-जीत बताया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से मेरी नहीं, बल्कि जनता की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने बरोदा सीट से हुड्डा की प्रतिष्ठा जुड़ी होना कहा था। इसका जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी प्रतिष्ठा जनता के साथ जुड़ी है। अब जनता ही भाजपा को इसका जवाब देगी।
वहीं, पूर्व सीएम एवं इनेलो सप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की जुबां पर लंबे समय से सत्ता से दूर होने का दर्द सामने आया। चौटाला ने कहा कि इनेलो सत्ता से बाहर रहकर 15 वर्ष का बनवास काट चुकी है। इस उपचुनाव में इनेलो जीतती है तो प्रदेश में मध्यावति चुनाव होंगे, जिससे इनेलो सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि इन 15 सालों में जनता का जो नुकसान हुआ है, इनेलो सत्ता में आने पर भरपाई करेगी। वहीं, भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा सरकार ने 6 सालों में बिना पर्ची व खर्ची के 85 हजार युवाओं को नौकरियां दी है। इनमें से बरोदा हलके के योग्य युवाओं ने 700 से ज्यादा नौकरियां प्राप्त की हैं। सरकार कहती है कि योग्य युवाओं ने सरकारी नौकरियां ली।

*भाजपा आजादी से पहले की व्यवस्था बना रही, तब एमएसपी नहीं था: हुड्‌डा*

हुड्‌डा ने कृषि के तीन बिलों पर कहा कि नए अध्यादेश लाकर भाजपा आजादी से पहले की व्यवस्था कर रही है। तब फसलों का एमएसपी नहीं मिलता था। अब सरकार ने नए कानून लागू करके दो मंडी बना रही है। एक मंडी में सरकार फसल एमएसपी मिलने की बात कह रही है। दूसरी मंडी बाहर होगी, जहां पर बड़ी कंपनियां मनमाफिक रेट पर फसल खरीदेंगी। दोनों ही मंडियों में किसानों को कम रेट में फसल बेचने को मजबूत होना पड़ेगा।
*खिड़की से समस्याओं का समाधान करना ढकोसला था, खिड़की बंद पड़ी : चौटाला*
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने सीएम विंडो को लेकर कहा कि लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए जो खिड़की खोली थी, वह बंद पड़ी हुई है। यह केवल ढकोसला था और लोगों को गुमराह करने के लिए किया था। आज गांवों में पेयजल समस्या है। सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही। किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है। बस में सवार चौटाला ने शामड़ी, मुंडलाना, सिरसाढ़ का दौरा किया।

*उपचुनाव न होता तो विपक्षी नेता करते कृषि कानूनों का समर्थन: अरविंद*

भाजपा सांसद डॉ.अरविंद शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर बरोदा हलका के साथ भेदभाव और विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हुड्‌डा बरोदा हलके को अपना घर बताता है, लेकिन जब विकास करने की बात आई तो रोहतक ही याद रहा। सांसद डॉ. शर्मा ने कृषि कानूनों का विरोध किसान नहीं, बल्कि विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे हैं। यदि उपचुनाव नहीं होता तो सभी विपक्षी पार्टियों के नेता कानूनों का समर्थन करते। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून किसानों की आय बढ़ाने के लागू किए हैं, लेकिन विपक्ष इस पर भी राजनीति कर रहा है। सांसद ने कहा कि भाजपा बरोदा हलके का विकास करा रही है तो विपक्ष इसे चुनावी स्टंट बता रहा है। जब विपक्षी पार्टियां सत्ता में थी, तब हलके का विकास नहीं कराया, अब भाजपा करा रही है तो उसे भी नहीं कराने दे रही। कांग्रेस और इनेलो नेता इन्हें चुनावी घोषणाएं बता रहे हैं।
October 24, 2020

जींद में SP आफिस के बाहर धरना दे रही रेप पीड़िता पर चढ़ाई गाड़ी

जींद में SP आफिस के बाहर धरना दे रही रेप पीड़िता पर चढ़ाई गाड़ी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सेवा,सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली जींद पुलिस की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां इंसाफ के लिए एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठी रेप पीड़िता को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाए गए कि ये लड़की काफी समय से इंसाफ के लिए धरने पर बैठी है। उन्होंने कहा पुलिस ही इस लड़की को मरवाना चाहती है।


बता दें ससुरालीजनों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई न होने के रोष स्वरूप एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दे रही महिला रात को भी बैठी रही और शुक्रवार को भी डटी रही। उसने अपने एक बयान में सुबह ही कह दिया था कि वो आज जींद से पैदल ही गृहमंत्री अनिल विज के दरबार में न्याय की गुहार लगाएगी। लेकिन उससे पहले ही दोपहर को एक कार ने महिला को टक्कर मार घायल कर दिया। यह कार किसी वकील की बताई जा रही है। जिस पर महिला को तुरंत प्रभाव से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
घटना से गुस्साए सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी की और हरियाणा पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि  पुलिस ने किसी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम नही किए, जिस कारण ये हादसा हुआ। ये साफ साफ दिख रहा है कि  न्याय देना बहुत दूर की बात है पुलिस महिला की जान से खिलवाड़ कर रही है फिलहाल महिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है और न्याय की गुहार लगा रही है।

महिला को न्याय दिलाने के लिए अब सामाजिक संगठनों के लोग भी जुटने लगे हैं। शुक्रवार को संगठन कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी भी की। इनका कहना था कि एक महिला न्याय की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय के बाहर रातभर ठंड में बैठी रही लेकिन किसी पुलिस अधिकारी ने भी उसे न्याय दिलाने का प्रयास नहीं किया बल्कि उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अब महिला की आवाज को बुलंद किया जाएगा और उसे न्याय दिलाया जाएगा।
जींद की डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि महिला ने ससुरालीजनों के खिलाफ दिल्ली में मारपीट, छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है। अब पीड़िता 164 के ब्यानों में आपबीती दर्ज करवा सकती है। जींद में दर्ज मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़ता की हर बात पर पुलिस द्वारा संज्ञान लिया जा रहा है। 

October 24, 2020

पानीपत में दृश्यम जैसी मिस्ट्री:18 महीने से लापता था टेक्नीशियन, घर में निकला नर कंकाल; पत्नी पर हत्या का शक

पानीपत में दृश्यम जैसी मिस्ट्री:18 महीने से लापता था टेक्नीशियन, घर में निकला नर कंकाल; पत्नी पर हत्या का शक

पानीपत : पानीपत में शुक्रवार को दृश्यम फिल्म जैसी मिस्ट्री सामने आई है। यहां विकास नगर में 18 महीने से लापता 31 वर्षीय टेक्नीशियन हरबीर सिंह के घर में खुदाई के दौरान नरकंकाल मिला। आशंका है कि कंकाल टेक्नीशियन का ही है। हत्या का शक पत्नी पर है। *डीएनए टेस्ट से ही मामला साफ हो पाएगा।*
हरबीर के बड़े भाई हरिओम ने आरोप लगाया कि हरबीर की पत्नी और अन्य ने गुपचुप तरीके से कंकाल को घर में ही दूसरी जगह दबा दिया था। मेरे बेटे ने निर्माण कार्य के लिए हो रही खुदाई के दौरान खोपड़ी देखी तो आकर बताया। फिर खुदाई कर कंकाल को निकाला गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नीलम आर्या, थाना प्रभारी राजबीर सिंह मौके पर पहुंचे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराकर कंकाल को कब्जे में लिया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम होगा, जिससे पता चलेगा कि कंकाल पुरुष का है या महिला का।

पत्नी पर शक के 6 कारण

1. मायके का ही राजमिस्त्री क्यों? हरिओम ने बताया कि जिस घर में हरबीर रहता था, उसकी पत्नी ने उसी घर में करीब 3 दिन पहले चिनाई का काम लगाया था। उसकी मां और मौसी का बेटा भी आए थे और मायके का ही राजमिस्त्री लाए थे।
2. पत्नी ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी? शुक्रवार को बाथरूम के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे हरिओम का 15 वर्षीय बेटा विशेष चाची के साथ काम कराने लगा। 4 फुट खुदाई के बाद नरकंकाल मिला तो विशेष ने खोपड़ी देख ली। पर पत्नी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी।
3. कंकाल को शिफ्ट क्यों किया? आरोप है कि पत्नी और अन्य ने कंकाल को गड्‌ढे से करीब 5 फुट दूर फिर से दबा दिया।
4. कुत्ते का कंकाल क्यों कहा? पूछने पर चाची ने बच्चे को बताया कि तेरे चाचा हरबीर ने कुत्ता दबा रखा था। तब विशेष ने घर जाकर पिता हरिओम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
5. बच्चे की निशानदेही पर खुदाई करने गए परिजन से झगड़ा क्यों? हरिओम बेटे और भाइयों के साथ आकर खुदाई करने लगे। भाई की पत्नी ने कुदाली छीनकर फेंक दी। कहासुनी होने पर वे घर चले गए। मां के आने पर खुदाई में कंकाल बरामद हुआ।
6. पत्नी ने लापता होने के 3 महीने बाद FIR दर्ज कराई थी। लापता होने के 3 महीने बाद 20 जुलाई 2019 को उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

*भाई ने कहा- कंकाल की डीएनए जांच हो*

हरिओम ने कहा कि कंकाल हरबीर का भी हो सकता है। पुलिस डीएनए टेस्ट करा मामले की गहराई से जांच करे। इससे पता चल सके कि कंकाल किसका है। कंकाल को दोबारा दबाने के आरोप से शक के दायरे में आई पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हरबीर की दो बेटी 11 वर्षीय तनु और 9 वर्षीय मीनाक्षी और 7 वर्षीय बेटा रितिक है।

Monday, October 19, 2020

October 19, 2020

दलेल कुंडू बने इनेलो के जिला प्रेसपर्वकता

दलेल कुंडू बने इनेलो के जिला प्रेसपर्वकता 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला व् पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नफे सिंह राठी जी से विचार विमर्श करके जिला प्रधान रामफल कुंडू जी ने दलेल कुंडू को अपनी जींद कार्यकारिणी में जिला इनेलो  प्रेस पर्वक्ता जींद नियुक्त किया है।  अपनी इस नियुक्ति पर दलेल कुंडू ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है उस पर वे पार्टी की नीतियों का अनुसरण करेंगे व् पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे। उन्होंने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला , प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला व् पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व् जिला प्रधान रामफल कुंडू जी का आभार व्यक्त किया।