Breaking

Wednesday, January 27, 2021

January 27, 2021

65 साल के दरिंदे ने की थी मासूम बच्ची से हैवानियत, अब कोर्ट ने भेजा 20 साल के लिए अंदर

65 साल के दरिंदे ने की थी मासूम बच्ची से हैवानियत, अब कोर्ट ने भेजा 20 साल के लिए अंदर

यमुनानगर : फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक पांच साल की मासूम बच्ची को न्याय देते हुए, उसके साथ हैवानियत करने वाले 65 साल के दरिंदे दुकानदार को 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि पोती की उम्र की बच्ची के साथ घिनौना काम कर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का काम किया है। ऐसे साइको टाइप अपराधी को कठोर सजा देकर ही समाज को संदेश दिया जा सकता है।

दरअसल दुकान पर सामान लेने गई पांच साल की बच्ची से आरोपी शौकत अली ने अप्राकृतिक संबंध बनाए थे। इस पर कोर्ट ने दोषी को 20 साल कठोर कारावास व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 10 महीने की कोठर सजा का प्रावधान है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीडि़ता व उसकी मां का बयान सजा का मुख्य आधार बना।

बच्ची ने अपने साथ हुए कृत्य की जानकारी अपनी मां को बताया। दोनों ने पुलिस ने पुलिस को जो बयान दिए, कोर्ट में भी वे उन्हीं पर अडिग रहीं। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपित पक्ष के लोगों ने पीडि़ता व उसकी मां से समझौता करने का प्रयास भी किया था, लेकिन वह नहीं मानी। सजा सुनने के बाद दोषी ने कोर्ट के समक्ष अपनी उम्र का तकाजा बताते हुए रहम की अपील की, जिसे कोर्ट ने सिरे से नकार दिया।

यह है मामला- अक्टूबर 2018 में बुडिय़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शिकायत पर महिला थाना यमुनानगर पुलिस ने दुकानदार शौकत अली के खिलाफ बच्ची से छेड़छाड़ व अप्राकृतिक संबंध बनाने का केस दर्ज किया था। पीडि़ता की मां के मुताबिक उसकी बेटी दुकान पर धागे की रील लेने गई थी। दुकानदार शौकत अली, बच्ची को क्रीम रोल देने के बहाने अंदर ले गया।

जहां उसने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। बच्ची ने उसका विरोध किया, तो उसने उसके हाथ में क्रीम रोल थमा दिया। साथ ही घटना का किसी से जिक्र न करने के बारे में धमकाया। पीडि़ता ने घर पहुंच पूरी सूचना घटना अपनी मां को बताई। सूचना मिलने के बाद  पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

January 27, 2021

Fwd: किसान आंदोलन में उपद्रव करने वालों पर हरियाणा सरकार सख्त, सीएम ने दिए कड़े आदेश


किसान आंदोलन में उपद्रव करने वालों पर हरियाणा सरकार सख्त, सीएम ने दिए कड़े आदेश

चंडीगढ़ : किसानों की ट्रैक्‍टर परेड के दौरान दिल्ली में असामाजिक तत्वों की अराजकता के बाद हरियाणा मंत्रिमंडल की मंगलवार देर रात बैठक हुई। बैठक में कैबिनेट ने लाल किले पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज की जगह कोई दूसरा झंडा फहराए जाने की घटना की कड़ी निंदा की। बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि लोकतंत्र में मतभेदों को दूर करने के लिए पर्याप्त गुंजाइश है, लेकिन कोई भारतीय यह किसी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकता कि लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई दूसरा झंडा फहराया जा सके। कैबिनेट ने फैसला किया कि हरियाणा में असामाजिक व अराजक तत्‍वों से सख्‍ती से निपटा जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्‍ली में ट्रैक्‍टर परेड के दौरान हुई घटना की निंदा की गई। इसमें किसानों खासकर हरियाणा के किसानों से अनुरोध किया गया कि वे अपने घरों को लौट जाएं। कैबिनेट ने क‍हा कि इस समय इस बात की बेहद जरूरत है कि हम मिलकर असामाजिक तत्वों के नापाक इरादों को विफल करें तथा पूरे देश व राज्य में शांति बनाए रखें। इससे पहले मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में शांति बनाए रखने तथा उपद्रवी लोगों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की रणनीति पर चर्चा की।


पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एट होम कार्यक्रम के दौरान राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से भी मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रुख से  साफ नजर आ रहा है कि सरकार अब असामाजिक तत्वों के विरुद्ध किसी तरह की ढिलाई करने के मूड में कतई नहीं है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई दूसरा झंडा फहराने का मतलब हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और देश के लोगों का अपमान है। शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग तथा शौर्य का तमाशा बनाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। दिल्ली में शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए किसान संगठनों ने गहन आश्वासन दिए थे।


उन्‍होंने कहा कि आज की घटनाओं से साफ पता चलता है कि इस किसान आंदोलन पर अब किसी का कंट्रोल नहीं है। आंदोलन का नेतृत्व उन हाथों में चला गया है, जिनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। अब किसानों को गहन मंथन करने की जरूरत है कि उनका आंदोलन किस दिशा में और किनके हाथों में जा रहा है।

Tuesday, January 26, 2021

January 26, 2021

Fwd: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात

पंचकूला : हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में किसान आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही। उन्‍होंने कहा कि आजादी का मतलब किसी दूसरे को दिक्‍कत या हानि पहुंचाएं। किसानों कि हित के  लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है और उनका हित सर्वोपरि है। हम किसानों की आ 2022 तक दोगुनी करना चाहते हैं। किसानों की हर समस्‍या का सरकार हल करेगी। एमएसपी हर हाल में जारी रहेगा।

उन्‍होंने कहा कि हमें जीवन जीने की आजादी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी दूसरे के जीवन को हानि पहुंचाएंगे । अराजकता फैलाने की कोई आजादी नहीं है। इस गणतंत्र दिवस पर एक संकल्प लें कि हम आज गणतंत्र का प्रयोग करेंगे, स्वतंत्रता का प्रयोग करेंगे। अपनी सीमाओं को ध्यान में रखेंगे।

मनोहरलाल ने कहा कि हम सत्ता भोगने के लिए नहीं सेवा का नियम बनाने के लिए आगे आए हैं। हमारी सरकार पिछले छह वर्ष से जिस प्रकार काम कर रही है  हमने बहुत काम किया है, हम लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं जीवन को परिवर्तन लाने के लिए भ्रष्टाचार पर चोट कर व्यवस्था बदली है। हमने नए-नए आयाम खड़े किए हैं । स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत उल्लेखनीय  काम किए हैं। चार मेडिकल कॉलेज भिवानी जींद नारनौल  में खोले हैं । 27000 डॉक्टर तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अब 1750 से डॉक्टरों को दाखिला मिलने लगा है।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई। इससे आज गरीबों को बहुत बड़ी सहायता मिल रही है। सामाजिक दृष्टि से सुरक्षा पेंशन भी लगातार बढ़ा रहे हैं। कोरोना की दृष्टि में जैसी स्थिति रही हो, लेकिन हमने पेंशन में कोई कटौती नहीं की युवाओं के लिए शिक्षा पोषण भर्तियां के लिए काम करें। प्राइवेट क्षेत्र में हरियाणाा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत नौकरियों का प्रावधान किया है।
उन्‍होंने कहा कि किसानों के लिए 2022 तक आय दोगुनी करने का लक्ष्य है। ह आगे बढ़ रहे हैं ।जितनी भी किसानों की जितनी कठिनाइयां है, उनको दूर करने के लिए तैयार रहते हैं।  एमएसपी का लाभ देने के लिए भी योजना बनाई गई है। नौ फसलें प्रदेश सरकार ने अपनी एमएसपी पर खरीदी है। सब्जियों की फसलों को किसी प्रकार की हानि होने पर उसकी भरपाई सरकार कर रही है। अपनी जमीनों की रजिस्ट्री करवाने के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है।  भ्रष्टाचार को खत्म किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। आज तक कोई सरकार इसको पूरा नहीं कर सकी। हमारी सरकार बनने के बाद हरियाणा के 5200 गांव में 24 घंटे बिजली जा रही है। 1500 गांव ऐसे हैं जिनमें 18 से 20 घंटे बिजली आ रही है। ग्राम सचिवालय का निर्माण करवाया गया है।
 
January 26, 2021

जींद के इस फौजी का नाम सुनते ही कांपते हैं आतंकी, अब तक 58 को किया ढेर, अब मिला सम्मान

जींद के इस फौजी का नाम सुनते ही कांपते हैं आतंकी, अब तक 58 को किया ढेर, अब मिला सम्मान

जींद : देश के भीतर आप इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि बॉर्डर पर हमारी रक्षा का जिम्मा हमारे बहादुर सैनिक संभाले हुए हैं । आतंकियों को नापाक मनसूबों पर पानी फेरने का काम हमारे सैनिक करते हैं। इन्हीं में से एक हैं हरियाणा के जींद जिले के सोनू अहलवात जिनका नाम सुनते ही आतंकियों के हाथ पैर फूलने लगते हैं । जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक बॉर्डर पर हमेशा ही हालात तनावपूर्ण रहते हैं और वहीं हैं तैनात सोनू सूद जिन्होंने अभी तक दुश्मन का मुकाबला करते हुए 58 आतंकियों को ढेर कर दिया है । जिसके चलते ही अब उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

*2012 में सीआरपीएफ में हुए भर्ती*


सोनू अहलवात 2012 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे और अब उनकी तैनाती श्रीनगर में हैं। जहां अक्सर ही आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चलती रहती है। लेकिन बेखौफ हमारे सैनिक दुश्मन पर निगाह रखते हुए उन्हें वहीं ढेर कर देते हैं |

*दो बार हुए गंभीर रूप से घायल*


दुश्मन का मुकाबला करते हुए सोनू अहलवात कई बार गंभीर रूप से चोटिल भी हो गए हैं । देश की रक्षा के खातिर इनका हौसला कभी कम होता दिखाई नहीं देता । 5 फीट 11 इंच के इस जवान को देखते ही दुश्मन के पसीने छूट जाते हैं ।  अपनी ड्यूटी के दौरान वो 22 ऑपरेशनों का हिस्सा रहे हैं ।  जहां उन्होंने आतंकियों को धूल चटाई है । अपनी और देश की रक्षा करने के लिए वो अपने साथ AK-47 राइफल रखते हैं।


 ग्रेनेड का छर्रा हुआ गाल के आर-पार
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंतकियों को काबू करने के लिए तीन साल पहले 25 जनवरी को रात दस बजे श्रीनगर में पंथा चौक के पास खूनमू में SOP ग्रुप के साथ आतंकियों का सर्च ऑपरेशन चला था । इस ऑपरेशन को सुबह 26 जनवरी की सुबह 3 बजे लॉन्च किया गया था जहां एक मकान में छुपे आंतकियों को बाहर निकालने के लिए आंसू गैस के गोले फेंके गए थे लेकिन आंतकियों पर इसका असर जब बेसअर होता दिखाई दिया तो घर के अंदर दाखिल होना पड़ा जहां बाथरूम में छिपे आंतकियों ने उनकी टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था| अपनी टीम के साथ वो सबसे आगे थे । इस दौरान ग्रेनेड का छर्रा मुंह पर गाल के आर-पार हो गया था और एक छर्रा घुटने के ऊपर घुस गया था। जो कि अभी तक शरीर में ही हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 4 जवान घायल भी हुए थे।

*ऑपरेशन में आंतकियों को मारना ही है प्राथमिकता*


सोनू ने अपनी बहादुरी के किस्से सुनाते हुए जानकारी दी कि बॉर्डर पर ऑपरेशन चलते रहते हैं और आतंकियों को मारना ही उनकी प्राथमिकता रहती है उन्होंने बताया कि 19 मई को नवाकदल में एक घर में आतंकी घुस गए जिन्हें मारने के लिए ऑपेरशन चलाया गया जहां आतंकियों ने फायरिंग की औऱ ग्रेनेड फेंके | यहां भी ग्रेनेड के छर्रे उनके पेट,हाथ और पैर में घुस गए थे | वे भी अभी तक शरीर में ही हैं | जींद के इस सैनिक की बहादुरी के चर्चे हर तरफ हैं और अब इसी बहादुरी के चलते ही इन्हें देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने का फैसला लिया गया है |

January 26, 2021

किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरु, बॉर्डर पर बेरिकैड्स तोड़ आगे बढ़े, चिल्ला बॉर्डर पर एक ट्रैक्टर पलटा

किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरु, बॉर्डर पर बेरिकैड्स तोड़ आगे बढ़े, चिल्ला बॉर्डर पर एक ट्रैक्टर पलटा

नई दिल्ली : किसान आंदोलन के बीच अब दिल्ली की सीमाओं पर लगे बैरिके़ट्स को तोड़कर किसान दिल्ली की तरफ बढ़ने शुरु हो गए हैं। किसानों ने एक दो जगहों पर लगे बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ना शुरु कर दिया है। हालांकि किसानों की परैड का समय 12 बजे का दिया गया था।

दिल्ली में जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत बड़े नेता राजपथ पर परेड समारोह में पहुंचे हैं, तो दूसरी तरफ किसानों ने अपनी परेड शुरु कर दी है। किसानों ने एक दो जगहों पर बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ना शुरु कर दिया है। कुछ जगहों पर किसानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया है।

पंजाब के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल अन्य किसान नेताओं के साथ परेड में शामिल हो गए हैं। वह गाड़ी में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले हैं। उनकी गाड़ी को निकालने के लिए युवा सिख उनके आगे डंडे लेकर चल रहे हैं। बलबीर सिंह राजेवाल लगातार लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे है। दिल्ली में किसानों की परेड का फूलों से स्वागत किया जा रहा है।


किसान आंदोलन के बीच टीकरी बॉर्डर से दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड का रूट 63 किलोमीटर का है। इसमें से दिल्ली का एरिया 41 किलोमीटर का ही होगा। सुबह करीब नौ बजे ट्रैक्‍टर परेड शुरू होने के साथ ही किसान पैदल ही टिकरी बॉर्डर के बेरिकेड्स हटा दिल्‍ली के अंदर घुस गए। बहादुरगढ़ और दिल्‍ली के टिकरी कलां गांव में भयंकर जाम लग गया। पुलिस भी स्थिति को काबू करने के लिए किसानों के साथ साथ बनी हुई है। किसी भी तरह से व्‍यवस्‍था न बिगड़े इसके लिए पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। बाकी इस दौरान शांति व अनुशासन बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी।

दिल्‍ली में 26 जनवरी का कार्यक्रम समाप्‍त भी नहीं हुआ था कि जोश से भरे किसानों ने ट्रैक्‍टर परेड शुरू कर दी। हर जगह ट्रैक्‍टर ही ट्रैक्‍टर दिखाई दे रहे हैं। गाडि़यों से महंगे ट्रैक्‍टरों को भव्‍य तरीके से सजाया गया है। इस तरह के माहौल में कोई भी घटना न हो इसको लेकर पुलिस व सुरक्षा बलों की टुकडिय़ां ही नहीं खुद किसान संगठन भी नजर रखेंगे। पंजाब व हरियाणा के मिलाकर तीन हजार से ज्यादा वालंटियर्स तैनात किए गए हैं। इनको ट्रेंड किया गया है। इधर, किसानों ने परेड के बीच संभावित रूप से आने वाली परेशानियों को लेकर पहले ही इंतजाम किए हैं।


ये रहेगा किसान परेड का रूट :

1.टीकरी बॉर्डर से नांगलोई – 15 किमी

2.नांगलोई से बापड़ौला- 10 किमी
3.बापड़ौला से नजफगढ़ -5 किमी

4.नजफगढ़ से झाड़ौदा बॉर्डर 11 किमी
5. झाड़ौदा बॉर्डर से बहादुरगढ़ बाइपास – 3.5 किमी

6. बाइपास से आसौदा टोल प्लाजा – 18 किमी

Monday, January 25, 2021

January 25, 2021

यज्ञ हवन वातावरण आत्मशुद्धि दोनों करता है : त्रिपाठी*

*यज्ञ हवन वातावरण आत्मशुद्धि दोनों करता है : त्रिपाठी*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में देश की खुशहाली,सुख,समृद्धि व तरक्की के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आहुति डाली और भारत पुनः विश्व गुरु विश्व शक्ति बनकर विश्व का मार्गदर्शन करने वाला बने इसके लिए कामना की यज्ञ-हवन हमारी वैदिक हिंदू परंपरा है। जिससे आसपास का वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ में आत्मिक बल और शुद्धि दोनों मिलते हैं विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति संस्कार सभ्यता बहुत पुरानी है और भारत के लोग इसी संस्कृति और सभ्यता के कारण पूरे विश्व में जाने जाते हैं यज्ञ हमें अपने शुभ कार्यों एवं जन्म दिवस पर जरूर करना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति का प्रवाह तेज गति से चलता रहे इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री अन्य अध्यापको  ने भी यज्ञ में अपनी आहुति डाली


Saturday, January 23, 2021

January 23, 2021

जींद में ढाई फुट ऊंचा नाला बनने से मचा हड़कंप, दुकानदार बोले - हम हो जाएंगे बर्बाद

जींद में ढाई फुट ऊंचा नाला बनने से मचा हड़कंप, दुकानदार बोले - हम हो जाएंगे बर्बाद 

जींद: हांसी रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के साथ बनाए जाने वाले सर्विस रोड व नाले को वर्तमान लेवल से ऊंचा उठाने के विरोध में दुकानदारों ने रोष जताया। इस दौरान दुकानदारों ने समस्या से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा को भी अवगत कराया। इसके बाद विधायक और एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

दुकानदारों ने बताया कि वर्तमान सड़क के लेवल से ढाई फुट ऊंची सर्विस रोड और नाला बनने से उनकी दुकानें दब जाएंगी। मार्केट बंद होने से वे बर्बाद हो जाएंगे। इस पर एचएचएआई के एक्सईएन अनिल रोहिला ने कहा कि डिजाइन के हिसाब से काम चल रहा है। वे अपने स्तर पर केवल दस इंच तक सड़क की ऊंचाई को घटा सकते हैं। इसके बाद फैसला हुआ कि अब विशेषज्ञ सलाहकार (कंसलटेंट) की राय ली जाएगी और इसके बाद आगे का काम शुरू होगा। 

दरअसल करीब दो साल पहले पुराना हांसी रोड पर दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन के ऊपर से आरओबी का काम शुरू हुआ था। यह परियोजना अगस्त 2021 तक पूरी होनी है, लेकिन एनएचएआई ने जून 2021 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है। आरओबी पर कुल 37.75 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसके तहत अब आरओबी के साथ नई सड़क व नाला बनाया जा रहा है, जिसका विरोध हांसी रोड के दुकानदार कर रहे हैं। हांसी रोड फाटक पर करीब 1020 मीटर लंबा आरओबी बन रहा है।

हांसी रोड मार्केट के प्रधान राजकुमार जिंदल के अनुसार हांसी रोड पर करीब 300 दुकानें हैं। इसके अलावा अंदर की ओर भी बड़ी-बड़ी मार्केट हैं। इनको मिलाकर करीब एक हजार दुकानें हैं। जिस लेवल पर नाला बनाया जा रहा है। इससे मुख्य मार्ग पर बनीं 80 प्रतिशत दुकानों के गेट आधे दब जाएंगे। इसके अलावा अंदर की मार्केट में जलभराव होगा। ऐसे में दुकानदार बर्बाद हो जाएंगे। 

दुकानदारों ने बताया कि शहर में अमरूत योजना के तहत बरसाती पानी निकासी के लिए पाइपलाइन दबाई जा रही है। ऐसे में आरओबी व आसपास के क्षेत्र का पानी इसी लाइन से निकाल दिया जाए। ऐसे में वर्तमान लेवल पर भी नाला बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसको लेकर दुकानदार व भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा डीसी डॉ. आदित्य दहिया से भी मिले। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। 
जींद केएनएचएआई, एक्सईएन अनिल रोहिला ने कहा कि दुकानदार कह रहे हैं कि नाला वर्तमान लेवल पर ही बनाया जाए। इंजीनियरिंग के हिसाब से यह सही नहीं है। इससे बीच में लेवल नीचा रह जाएगा और पानी की निकासी नहीं हो पाएगी। इसके लिए अब तय हुआ है कि विशेषज्ञ सलाहकार (कंसलटेंट) को बुलाकर स्थिति दिखाई जाएगी। इसके बाद ही फैसला होगा।