Breaking

Thursday, September 23, 2021

September 23, 2021

पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने घर की छत पर चढ़कर खुद को मारी तीन गोली, पीजीआई रेफर

पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने घर की छत पर चढ़कर खुद को मारी तीन गोली, पीजीआई रेफर 

- आरोपित के खिलाफ भिवानी में दर्ज हैं आपराधिक मामले, गांव आधे घंटे चला ड्रॉमा 

- पीछा करते हुए रेवाड़ी के सुठाना गांव पहुंची थी सीआईए भिवानी की टीम 
 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) ÷ भिवानी में दर्ज तीन आपराधिक मामलों में नामजद आरोपित की लॉकेशन ड्रेस कर गिरफ्तारी के लिए रेवाड़ी के सुठाना गांव पहुंची भिवानी सीआईए को पीछा करते देख आरोपित ने एक घर की छत्त पर चढ़कर खुद को पेट व टांग सहित तीन गोली मारी। घायल अवस्था में सीआईए ने आरोपित को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। गांव में करीब 20 मिनट चले हाई वोल्टेज ड्रामें से ग्रामीणों में दशहत देखने को मिली। आरोपित के खुद को गोली मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। 
जानकारी के अनुसार भिवानी के गुवार फैक्ट्री क्षेत्र निवासी राजन व तोशाम बाईपास स्थित डाबल कालोनी निवासी महेंद्र के खिलाफ कुछ दिन पूर्व हत्या प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। बुधवार को दोनों की लोकेशन रेवाड़ी में मिलने के बाद भिवानी सीआईए की टीम पीछा करते हुए रेवाड़ी पहुंची तथा सुठाना गांव के पास दोनों को घेर लिया। महेंद्र के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राजन फायरिंग करते हुए एक घर की छत्त पर चढ़ गया तथा वहां पहुंचकर खुद को (दो पेट व एक टांग) में तीन गोलियां मारने के बाद पिस्तौल नीचे फेंक दी। इसी बीच एक जवान ने घायल अवस्था में उसे पकड़ा तथा गाड़ी से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रोहतक रेफर कर दिया। 
*30 मिनट चला ड्रामा*

आरोपितों के पुलिस घेरे में आने के बाद गांव सुठाना में करीब आधा घंटे तक ड्रॉमा चला। पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए राजन ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए। इसके बावजूद भी पुलिस ने पीछा करना जारी रखा तो आरोपित एक घर में घुसा तथा खुद को गोली मारने से पहले आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपनी कनपटी पर पिस्तौल तानकर खड़ा रहा। पिस्तौल के साथ आरोपित के अपने घर में घुसने से घर में मौजूद परिवार के सदस्य आरोपित के पकड़े जाने तक दहशत में रहे तथा खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। घटना स्थल के आसपास जमा हुए ग्रामीणों में दशहत में रहे। 
*पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद खुद को मारी गोली*

बावल के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि राजन ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपित हथियार लहराते हुए एक घर में घुसा तथा छत्त पर जाकर खुद को तीन गोली मार ली। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। 
*गांव में फैली दहशत*

पुलिस पर कई राउंड फायर करने के बाद राजन सीधे एक घर में घुस गया। घर में मौजूद लोग उसके हाथ में पिस्टल और खून से सना होने के कारण घबरा गए। इस बीच पीछा करते हुए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। राजन सीधे घर की छत पर चढ़ गया। परिवार के लोगों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ड्रामा चला। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में उसे घायल अवस्था में काबू कर लिया गया।
September 23, 2021

मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्ण आनंद पर हमला, अस्पताल में भर्ती

मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्ण आनंद पर हमला, अस्पताल में भर्ती 
- अहीर कॉलेज विवाद में सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाने से पहले मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आए थे संपूर्ण आंनद
रेवाड़ी : बुधवार को अहीर कॉलेज विवाद में मीडिया से रूबरू होने के लिए आए स्वामी संपूर्ण आनंद पर मीडिया सेंटर परिसर में ही हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल अवस्था में संपूण आंनद को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। शहर में हमले की सूचना तेजी से फैल गई तथा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन स्वामी से मिलकर पुलिस से हमलावरों के खिलाफ हत्या प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। 
 ज्ञात रहे कि अहीर कॉलेज को पट्टे पर दी जमीन कोड़ियों के भाव सोसायटी के नाम करवाने का मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों बना हुआ है। इस मामले में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। माना जा रहा है कि स्वामी संपूर्ण आंनद इसी मामले में राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मीड़िया से बातचीत करने के लिए बुधवार को मीडिया सेंटर आए हुए थे। स्वामी के मीडिया सेंटर पहुंचने के बाद कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने उन्हें घीसटकर मीडिया सेंटर से बाहर निकालकर राड व डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद स्वामी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के बाद गाड़ी में डालकर उन्हें अपने साथ ले गए। जिसके बाद उन्हें सड़क पर फेंक दिया। घायल अवस्था में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।  
*कानून व्यवस्था का निकल चुका है जनाजा : कैप्टन*

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सरकारी परिसर में पुलिस हैडक्वाटर से चंद कदम दूर पत्रकार वार्ता करने आए व्यक्ति पर हमला से जिले में कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। पुलिस को चाहिए कि मीडिया सेंटर व सामने वाले मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर हमलावरों के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करें। लोकतंत्र के मंदिर में भू-माफियाओं की पोल खोलने वाले संत प्रवृत्ति की व्यक्ति पर इस प्रकार की घटना को सभ्य समाज में बर्दास्त नहीं किया जा सकता।

Wednesday, September 22, 2021

September 22, 2021

लॉकडाउन में भी रेलमपेल चलती रही हरियाणा के मंत्रियों की गाडिय़ां

लॉकडाउन में भी रेलमपेल चलती रही हरियाणा के मंत्रियों की गाडिय़ां
आरटीआई में खुलासा- हजारों किलोमीटर का सफर तय कर लाखों का तेल फूंका 
चंडीगढ : लॉकडाउन में जब लोग घरों के अंदर बंद थे और व्यापार से लेकर लोगों का सब काम धंधा ठप हो गया था, तब भी हरियाणा सरकार की गाडिय़ां सात माह तक रेलमपेल चलती रही। हरियाणा मंत्रीमंडल के लिए 2021-22 वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री के लिए 36 लाख रुपये प्रति गाड़ी कीमत की चार गाडिय़ों की खरीद हुई। जबकि गृहमंत्री अनिल विज के लिए सबसे महंगी 65 लाख 75 हजार रुपये की मर्सिडीज गाड़ी खरीदी गई। विपक्षी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए भी सीएम की तर्ज पर 36 लाख रुपये की एक गाड़ी खरीदी गई। लॉकडाउन में किसी का घर से बाहर निकलना व आना-जाना बंद था, तब भी हरियाणा के मंत्रियों ने हजारों किलोमीटर का सफर तय कर डाला और लाखों का तेल फूंक दिया। यह खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई 
जानकारी में हुआ है। 
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने सरकार के मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सूचना मांगी थी। जिसमें पूछा गया था कि सरकार के मंत्रियों व मुख्यमंत्री एवं अन्य वीआईपी लोगों के लिए कितनी गाडिय़ां खरीदी गई हैं और जनवरी से जुलाई माह तक कितने किलोमीटर गाडिय़ां चली हैं और इनमें कितने रुपये का तेज खर्च आया है। इसका जवाब सरकार की तरफ से भेजा गया है। जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए चार गाड़ी, गृहमंत्री अनिल विज के लिए एक मर्सिडीज गाड़ी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शिक्षामंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शमा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषिमंत्री जेपी दलाल, को-आपरेटिव मंत्री बनवारी लाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री अनूप धानक, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विपक्षी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए एक-एक नई गाड़ी खरीदी गई। इन गाडिय़ों की खरीद हाल ही में नए वित्त वर्ष के दौरान दर्शायी गई है। अहम बात यह है कि सीएम से लेकर मंत्रियों व राज्यमंत्री की प्रत्येक गाड़ी 36, 30657 में खरीदी गई है, जबकि गृहमंत्री अनिल विज की एक गाड़ी 65 लाख 75 हजार में खरीदी गई जो सबसे महंगी है।
---------
ये चली सीएम से लेकर मंत्री की जनवरी से जुलाई तक गाड़ी

पद का नाम किलोमीटर तेल पर खर्च राशि 

1. मुख्यमंत्री मनोहरलाल 20503 218114

2. परिवहनमंत्री मूलचंद शर्मा 88090 858527

3. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता              51976 563572

4. गृहमंत्री अनिल विज 54260 477112

5. शिक्षामंत्री कंवरपाल 28287 879540

6. कृषिमंत्री जेपी दलाल 27980 296968

7. ओमप्रकाश यादव राज्यमंत्री 116456 1155360

8. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 107988 1099656

9. बनवारीलाल कोआपरेटिव मंत्री 42918 515224

10. संदीप सिंह राज्यमंत्री  71814 822918

11. रणजीत सिंह बिजली मंत्री 91952 905905

12. अनूप धानक राज्यमंत्री 83624 827800

13. कमलेश ढांडा राज्यमंत्री 80950 863984

14. दुष्यंत सिंह चौटाला डिप्टी सीएम 27351 329617
September 22, 2021

थाने में 2 दिनों से सरकारी गेंहू से भरा ट्रक खड़ा बना चर्चा का विषय

थाने में 2 दिनों से सरकारी गेंहू से भरा ट्रक खड़ा बना चर्चा का विषय
 जींद/सफीदों ÷ सफीदों के सिटी थाने में पिछले 2 दिनों से खड़ा सरकारी गेंहू से भरा ट्रक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में सफीदों पुलिस कुछ भी बोलने में कन्नी काट रही है। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में जींद रोड स्थित एक सरकारी गोदाम से गेंहू से भरा एक ट्रक निकला है और वह किसी दूसरे गोदाम में जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को काबू करके उसे सिटी थाना में खड़ा कर दिया। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को भी काबू किया है। हालांकि इस ट्रक को पकड़े हुए बहुत लंबा समय हो चुका है लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नही है। वैसे पुलिस ने इस मामले में हैफेड के आलाधिकारियों को सूचित किया है। सफीदों पुलिस ने यह गेंहू से भरा ट्रक सफीदो के हैफेड गोदाम के पास से पकड़ा है। इस ट्रक में करीब 300 बोरियां भरी हुई है और हर बोरी सरकारी मार्का लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस गेंहू को हैफेड के एक गोदाम से दूसरे गोदाम में अवैध तरीके से भेजा जा रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो उसने ट्रक को गोदाम के पास से ही काबू कर लिया। वही इस मामले सूत्र बताते है कि हैफेड के एक  गोदाम में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा चोरी से गेंहू बाजार में बेच दिया गया था और बेचते वक्त वे स्टाक का हिसाब लगाना भुल गए। जब बाद में स्टाक मिलाया गया तो वह कम निकला। उसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। आननफानन में उस कम गेंहू को पूरा करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने दूसरे गोदाम से संपर्क किया। वहां पर सैटिंग बैठाकर अवैध रूप से गेंहू का ट्रक भरवाया और उसे दूसरे गोदाम के लिए रवाना किया गया लेकिन इसी बीच किसी इस घालमेल की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक में किस-किस की मिलीभगत है यह तो पुलिस जांच में सामने आएगा। वहीं यह भी पता चला है हैफेड के बड़े अधिकारी सफीदों पहुंचे है। अधिकारियों ने पहले तो गोदामों को सील किया। उसके बाद एक-एक गोदाम को खुलवाकर स्टाक की जांच कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक अधिकारी जांच कर रहे थे। वैसे इस मामले की गहराई से जांच की जाए जो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
September 22, 2021

सफाई कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत

सफाई कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत
-पिछले 8 साल से रेक्सन होटल में था कार्यरत
जींद --( संजय कुमार )÷ शहर के सब्जी मंडी स्थित रेक्शन होटल में सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के बहराइच जिला के छेदीपुर निवासी 35 वर्षीय गौरी शंकर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के साथियों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया।
होटल संचालक जतिन ने सिटी थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि गौरी शंकर पिछले 8 वर्ष से होटल में उसके पास सफाई का काम कर रहा था। बबलू के परिवार और गांव के और भी कई कर्मचारी होटल में काम करते हैं। सोमवार रात को लगभग साढ़े 12 बजे गौरी शंकर खाना खाकर कमरे में चला गया था, इसकी सीसीटीवी फु टेज हैं, लेकिन रात को उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं लगी। सुबह वह काम पर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं लगा। जब उसके मोबाइल पर कॉल की तो सीढिय़ों में मोबाइल की घंटी बजती सुनाई दी। जिसके बाद सीढिय़ों में जाकर देखा तो वह सीढिय़ों पर पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। 
*-परिजनों के बयान पर होगी कार्रवाई : दिनेश*

सिटी थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं हैं। गौरी शंकर की मौत किन कारणों से हुई है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।  मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
September 22, 2021

डायल 112 पर न दें झूठी सूचना, अन्यथा होगी कार्यवाही

डायल 112 पर न दें झूठी सूचना, अन्यथा होगी कार्यवाही
जींद --( संजय कुमार ) ÷ डायल 112 पर झूठी सूचना देने वालों पर तुरंत करें कार्यवाही 
धारा 182 आईपीसी के तहत की जाएगी कार्रवाई।
जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने डायल 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस का समय बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। 
उन्होंने कहां की डायल 112 सेवा एक आपातकालीन सेवा है जो आपातकाल के दौरान पीड़ित व्यक्ति को तुरंत पुलिस सहायता प्रदान करती है, अगर कोई झूठी सूचना देकर बार-बार पुलिस को परेशान कर रहा है या पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करवाएं। 
प्राय देखने में आ रहा है कि डायल 112 पर अनावश्यक कॉल व झूठी और फर्जी सूचनाएं आ रही हैं ऐसे व्यक्तियों बख्शा नही जाएगा। ऐसी फर्जी कॉल से पुलिस का समय बर्बाद होता है।
September 22, 2021

इनैलो ने 25 सितंबर को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की

इनैलो ने 25 सितंबर को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की,  6 एकड़ में लगाया टेंट, बनाये चार से ज्यादा मंच
जींद -- ( संजय कुमार) ÷हरियाणा के जींद में इनैलो पार्टी पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की 108 वी जयंती सम्मान दिवस समारोह के रूप में मना रही जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। जींद की नई  अनाज मंडी में 6 एकड़ में टेंट लगाया गया है और चार से ज्यादा मंच बनाये गए हैं । इनैलो इस रैली में तीसरा फ्रंट देश स्तर पर बनाने का दावा कर रही है जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, केसी त्यागी, यशवंत सिन्हा, पंजाब से प्रकाश सिंह बादल आदि कई बड़े नेताओ के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा जिन किसानो ने आंदोलन में जान गवाई है उनके परिवारों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया है। साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत और ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक में मैडल जितने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है।
 इनैलो नेताओ ने बताया की  हरियाणा से 45 ऐसे परिवारों को बुलाया है जिनके सदस्यों ने किसान आंदोलन में जान गवाई है। इनैलो नेताओ ने कहा कि ये रैली आज तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगी जिसमे लाखो लोग शामिल होंगे। रैली स्थल पर एक लाख से ज्यादा लोगो के बैठने के लिए कवर्ड एरिया में टेंट लगाया गया है और वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है । इनैलो के प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र रेढू ने बताया की इस रैली में तीसरे मोर्चे की गठन की नीव रखी जायेगी, जिसको लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, केसी त्यागी, यशवंत सिन्हा, पंजाब से प्रकाश सिंह बादल आदि कई बड़े नेताओ को बुलाया गया है। इसके अलावा दिल्ली की सीमाओं पर बैठे जिन किसानो ने जान गवाई है उनके परिवारों को बुलाया गया है। हरियाणा से अब तक ऐसे 45 परिवार चिन्हित किये गए हैं। जिनके सदस्य की दिल्ली की सीमा पर आंदोलन के दौरान जान गई है।
 गौरतलब है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की इनलो पार्टी हर साल 25 सितंबर को उनके जन्मदिन पर सम्मान दिवस के रूप में मनाती आ रही है। अबकी बार इनलो 108वी जयंती मनाने जा रही है। ताऊ देवी लाल इनैलो के फाउंडर  
भी हैं। ताऊ देवी लाल को हरियाणा में किसानो के के नेता माना जाता रहा है। वही पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और ओपी चौटाला के ग्रैंडसन दुष्यंत चौटाला जीन्द में प्रवेश नह कर सके है। किसानो ने उनके बहिष्कार का एलान किया हुआ है।