Breaking

Saturday, December 11, 2021

December 11, 2021

मेले व फ़न फेयर का आयोजन कोरोना के भय को दूर क

मेले व फ़न फेयर का आयोजन कोरोना के भय को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकता है : डॉ .भोला
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ हुड्डा ग्रांउड में हरियाणा उत्सव मेले का  शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर सामान्य अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला सपरिवार उपस्थित हुए। उनके साथ पत्नी सीमा भोला, पिता दौलतराम, विनोद कुमार व कमलेश ने यज्ञ में आहूति डाली। मेले के संचालक सुखबीर भुक्कल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लोग अपने घरों में कैद थे। अब लोग अपने घरों से बाहर निकलना शुरु हो गए है। इसलिए इस तरह के मेले व फन फेयर का आयोजन लोगों को कोरोना के भय से मुक्त रखने में और स्वस्थ रहने में मदगार साबित होगी। क्योंकि ऐसे मेलों में परिवार अपने बच्चों के साथ पहुंचकर झूलों का आंनद ले सकता है और साथ सामान की खरीददारी भी कर सकता है। भुक्कल ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना भी मेले में की जाएगी। मेले के अंदर मास्क पहनकर ही इंट्री करवाई जाएगी और मुख्य गेट पर ही लोगों के हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगाए जिसको लेकर झूलों की भी एक दूसरे से उचित दूरी रखी गई है। 
मुख्यअतिथि डा. राजेश भोला ने बताया कि इस तरह के आयोजन लोगों की तनावूपर्ण जिंदगी और कोरोना महामारी से बाहर निकलने में सहायक होगी। उन्होंने बताया कि अच्छी बात है कि इस तरह के मेलों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना की जा रही है। जिसमें मनोजरंजन के साथ बचाव के तरीकों का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला संचालक इस मेले से होने वाली आमदनी से एक लाख पौधे भी वितरित करेंगे जोकि बहुत ही नेक व सराहनीय काम है। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए नियमों की पालना करें। इस मौके पर जितेंद्र, अशोक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Thursday, December 9, 2021

December 09, 2021

इनरव्हील क्लब जीन्द द्वारा जरूरतमंद मजदूर ,महिलाओं एवं बच्चों को गरम वस्त्र वितरित किए गए

इनरव्हील क्लब जीन्द द्वारा जरूरतमंद मजदूर ,महिलाओं एवं बच्चों को गरम वस्त्र वितरित किए गए 
जींद ÷ ( संजय तिरँगाधारी ) इनरव्हील क्लब जींद द्वारा सर्दियों  के मौसम को देखते हुए गर्म वस्त्र ,शॉल, जैकेट आदि वितरित किए गए।  डॉक्टर रजनीश जैन ने बताया कि उनका क्लब जरूरतमंदों को समय अनुसार मदद करता रहता है। कभी राशन से, कभी गरीब कन्याओं को विवाह में मदद करके, कभी तो सर्दियों में उनके जरूरत के अनुसार वस्त्र आदि एकत्रित करके वितरित करके। ताकि सभी लोग स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें। डॉ. रजनीश जैन ने सुंदरपुर भट्ठे पर लोगों को सर्दी से बचने के उपाय भी बताएं और उन्हें यह बताया कि किस तरह का खानपान रखें ताकि सर्दियों में बीमार ना पड़ें। उनके साथ  प्रेम दलाल भी वस्त्र वितरण के दौरान साथ रही। क्लब एडिटर डॉक्टर सीमा मलिक ने बताया कि उनका क्लब इस तरह से समय-समय पर चीजें वितरित करता रहता है, जो घरेलू आवश्यकता की होती हैं एवं अन्य सामान भी  जरूरतमंद लोगों को वितरित करता रहता है ताकि सब लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें।
December 09, 2021

पूर्व सांसद के परिवार के सदस्यों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

*पूर्व सांसद के परिवार के सदस्यों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन*   
जींद :  जींद के अर्बन एस्टेट में स्वर्गीय किशन सिंह सागवान सांसद के परिवार से सुनीता देवी व राजकुमार नरवाल ,समाजिक कार्यकर्ता दलबीर कौशिक व युवा कार्यकर्ता संजीव कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल हुए। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक ने पार्टी कैप सभी को पहनाकर पार्टी में शामिल करने का काम किया। कौशिक ने कहा की आम आदमी पार्टी जन हितेषी और जनहित के कार्य करने वाली पार्टी है और केवल  जींद में ही नहीं पूरे हरियाणा में  आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। 
उन्होंने आगे कहा  की जींद जिले मे उनका जनसंपर्क अभियान जोरों पर है तथा आम आदमी आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है ,शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को भी पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

Wednesday, December 1, 2021

December 01, 2021

केजरीवाल टीम अब आम जनता की हर लड़ाई को जमीन पर लड़ेगी — कमांडो रामेश्वर श्योराण

केजरीवाल टीम अब आम जनता की हर लड़ाई को जमीन पर लड़ेगी — कमांडो रामेश्वर श्योराण 
हिसार :  जिले के गांव हैबतपुर तहसील नारनौंद जिला हिसार में मेडिकल कैंप लगा। जहां गांव की महिलाओं को फ्री में दवाई और चेकअप मुहैया करवाकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की तरह मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर एक शुरुआत की। 
जिसमे महिला रोग विशेषज्ञ डा रजनीश जैन महिला अध्यक्ष जींद ने महिलाओं का चेकअप किया और फ्री दवाई बांटी। सैंपल लिए गए और दिक्कतों का समाधान किया। 
 सैंकड़ों महिलाओं ने इस कैंप का फायदा उठाया। दवाई ली और इस तरह की एक अनोखी शुरुआत की सभी ने तारीफ की और गांव की महिलाओं ने इस की तारीफ करते हुए कहा कि हमे उम्मीद नहीं थी कोई इस तरह से भी गांव की सुध लेगा। 
 डा. रजनीश ने कहा कि हम हमेशा इसी तरह जमीन से जुड़कर जरूरतमंद तबके के लिए काम करते रहेंगे और जल्द ही केजरीवाल की टीम को हरियाणा प्रदेश सह प्रभारी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता  के नेतृत्व में मजबूत करते रहेंगे।

Tuesday, November 30, 2021

November 30, 2021

प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामले : डॉ. सुशील गुप्ता

प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामले : डॉ. सुशील गुप्ता
नई दिल्ली : डॉ सुशील गुप्ता सह प्रभारी हरियाणा प्रदेश आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ,अनिल विज गृहमंत्री व डीजीपी को जींद में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बारे में शिकायत पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जो 10 लाख की फिरौती दी गई थी अभी तक उसके सारे मुजरिम नहीं पकड़े गए हैं। इसी दौरान एक व्यापारी की  हत्या कर दी गई। श्याम सुंदर जो ठेकेदारी का काम करता था । दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की वारदात करके आराम से चले जाते हैं। पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जाएम श्याम सुंदर के घर पर शोक में शिरकत करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा के अंदर व्यापारियों से सरेआम फिरौती मांगी जा रही हैं। यदि कोई फिरौती  नहीं देता तो उसका मर्डर कर दिया जाता है। मौजूदा सरकार इसके लिए जिम्मेदार है । जो स्वस्थ प्रशासन नहीं दे पा रही जिससे व्यापारियों में भय का वातावरण बना हुआ है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को किसी दूसरे स्टेट में शिफ्ट करना पड़ेगा। हरियाणा के अंदर गुंडाराज बढ़ जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री से हम मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द एक अच्छा निर्णय लें और लोगों के अंदर भय का माहौल खत्म करें। जींद विधानसभा आम आदमी पार्टी ने  मीटिंग करके अपराधियों को जल्द पकड़ने का आह्वान किया है व श्याम सुंदर के लिए 2 मिनट का मौन रखकर के श्रद्धांजलि दी गई। 10 लाख की फिरौती लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की अपील की गई । इस मीटिंग में शामिल आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी वह सामान्य सदस्य शामिल हुए और मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष तरसेम गोयल, आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री ईश्वर दास गोयल एडवोकेट, महिला विंग की अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन , रोहित जैन , सचिव राजेश यादव धर्मवीर देशवाल , पालाराम, धीरज गुप्ता, मनोज भेरू खेड़ा, आशीष विद्यार्थी, विंग के प्रधान रमन गुप्ता, दीपक आर्य, पवन शर्मा और अन्य सदस्य मौजूद थे।
November 30, 2021

खट्टर -जेजेपी गठबंधन सरकार से जनता का मोह भंग : कमाण्डो रामेश्वर

खट्टर -जेजेपी गठबंधन सरकार से जनता का मोह भंग : कमाण्डो रामेश्वर  
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) ÷आम आदमी पार्टी जींद विधानसभा महिला अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन ने राज नगर कॉलोनी  वार्ड नंबर 7 के  रामफल ढांडा ने  सैकड़ों लोगों को पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी की जनकल्याणकारी व जन हितैषी नीतियों की वजह से उनके विधानसभा क्षेत्र जींद में भी आम आदमी पार्टी में उनके नेतृत्व में काफी लोग शामिल हो रहे हैं।   

जींद हल्का आम आदमी पार्टी ने विशेष रुप से इस प्रोग्राम में पधारे पश्चिमी जोन अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद् सदस्य लक्ष्य गर्ग तथा कमांडो रामेश्वर श्योराण का विशेष रूप अभिनंदन किया गया। इसी कड़ी में लक्ष्य गर्ग व कमांडो रामेश्वर श्योराण की अनुमति से डॉ. रजनीश जैन ने शामिल होने वाले लोगों को पार्टी की टोपी व पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करने का काम किया।                                
जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी गरीबों ,मजदूरों , किसानों व 36 बिरादरी की पार्टी है। दिल्ली सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी फ्री बिजली, पानी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं , शिक्षा फ्री, बस सेवा फ्री , मेट्रो सेवा मिलनी चाहिए। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जो टैक्स के रूप में लिया जाता है। उसे सरकार को जन सुविधाओं पर अरविंद केजरीवाल जी की तरह जनता का पैसा जनता पर खर्च करना चाहिए।              
कमांडो रामेश्वर श्योराण जोन संगठन मंत्री ने कहा कि इतनी काफी संख्या में लोगों का पार्टी में शामिल होना यह दिखाता है की पार्टी का ग्राफ हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा है। पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता धरातल पर अरविंद केजरीवाल व डॉ सुशील गुप्ता सह प्रभारी हरियाणा के पद चिन्हों पर चलते हुए जनसमस्याओं व जन मुद्दों को आगे आकर पार्टी वर्कर्स को उठाना चाहिए । प्रदेश के आम आदमी के लिए कार्य करना चाहिए जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और परेशानियों का हल करने का काम करें।     
यह जॉइनिंग पार्टी के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू की अनुशंसा व सहमति से की गई।  इस कार्यकर्ता जॉइनिंग प्रोग्राम का सफल संचालन व वक्तव्य डॉ गणेश कौशिक द्वारा किया गया। शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से रामफल,  विपिन, मीरा ,ज्योति , अंकुश, राजेश ढांडा मुख्य रूप से शामिल हुए। 
इस अवसर पर जींद विधानसभा के अध्यक्ष तरसेम गोयल, विधानसभा संगठन मंत्री आईडी गोयल, महिला सचिव रिचा उपाध्यक्षा, शीला बंसल ,मीडिया प्रभारी सोनिया, धीरज गर्ग, धर्मवीर यादव आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
November 30, 2021

साध संगत ने मानवता भलाई के 135 कार्यो का दोहराया संकल्प, जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र किए वितरित

बेपरवाह शाह मस्ताना महाराज के अवतार दिवस पर पुरानी आईटीआई मैदान में नामचर्चा का आयोजन

साध संगत ने मानवता भलाई के 135 कार्यो का दोहराया संकल्प, जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र किए वितरित
रोहतक ÷ डेरा सच्वचा सौदा सिरसा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना महाराज के अवतार दिवस पर रोहतक जोन द्वारा पुरानी आईटीआई मैदान में नामचर्चा का आयोजन किया गया। साध संगत ने मानवता भलाई के 135 कार्यो का संकल्प लिया और जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। रोहतक जिला ब्लॉक कमेटी के जिम्मेवारों ने बताया कि प्रतिवर्ष बेपरवाह शाह मस्ताना महाराज का बड़ी धूमधाम से साध संगत द्वारा अवतार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि साध संगत ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान की पावन शिक्षा पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग भी नामचर्चा में शामिल हुए। दरअसल डेरा सच्चा सौदा हमेशा ही मानवता की भलाई के लिए प्रयारत है, चाहे रक्तदान, अंगदान, नशे के दुष्प्रभाव, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता करना शामिल है। कोविड़19 को ध्यान में रखते हुए संगत ने नामचर्चा में मास्क, सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर ध्यान रखा। साध संगत ने पूज्य गुरू जी द्वारा रचित ग्रंथो में से कविराजो द्वारा लगाए भजनों और पूज्य गुरू जी के अनमोल वचनों को ध्यान मग्न होकर सुना। नामचर्चा में साध संगत ने सतगुरू को हाजऱि नाजिर मानते हुए हाथ खड़े करके आश्वाशन दिया कि सतगुरू के प्रति हमेशा अटूट प्रेम और विश्वास जी नहीं बल्कि दृढ़ विश्वास रखेंगे। इस नामचर्चा दरबार से संदीप अन्नू इन्सां, राजेंद्र इन्सां चीका, विजय इन्सां जींद, गुरदीप इन्सां, रमेश वर्मा इन्सां, फौजी धर्मवीर इन्सां, ओमपाल इन्सां, बहन निर्मल इन्सां, संतोष इन्सां, आशा इन्सां, शशि इन्सां प्रमुख रूप से मौजूद रहे।