Breaking

Friday, December 31, 2021

December 31, 2021

नई पीढ़ी के लिए चित्रकार रच रहे हैं इतिहास

नई पीढ़ी के लिए चित्रकार रच रहे हैं इतिहास: अद्वित्य गणनायक

12500 वर्ग फुट लंबे कैनवस को रंग रहे हैं देश के 250 चित्रकार
चंडीगढ : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चितकारा विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में 25 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक कला महाकुंभ का आयोजन नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस महाकुंभ में देशभर के 250 चित्रकार अपनी चित्रकारी से 12500 स्क्वेयर फुट के कैनवस पर आजादी के उन वीर क्रांतिकारी योद्धाओं व अनेक ऐसी घटनाएं जो आजादी के दौरान भारत में हुई और इतिहास में कहीं ना कहीं छूट गई उन घटनाओं व ऐसे क्रांतिकारियों का चित्रण नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट चितकारा विश्वविद्यालय में करवा रही है , ताकि हम उन घटनाओं में उन क्रांतिकारियों को जान सकें और समझ सकें। जिन्होंने भारत माता की बेड़ियां तोड़ने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली। इस चित्रकला कार्यशाला में हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना, हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात के 250 चित्रकार अपनी कला साधना के माध्यम से उन वीर सपूतों को नमन कर रहे हैं। यह भारतीय कला के इतिहास में पहली बार ऐसा बड़ा आयोजन हो रहा है। जिसके उद्देश्य कला एवं कलाकार और भारत के अनेक वीर सपूतों की जीवन गाथा से लेकर अनेक घटनाओं को कैनवस व कलर के माध्यम से एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है। जिस का दृश्य अद्भुत एवं स्मरणीय और मन को शांति देने वाला है। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के डायरेक्टर जनरल अद्वित्य गणनायक ने बताया कि यह सारे चित्र 26 जनवरी को राजपथ पर प्रदर्शित होंगे। जिन का अवलोकन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस आयोजन में हरियाणा की टीम जींद से दीपक कौशिक,सुमित कुमार, अमित कुमार,विकास रोहिल्ला, नवीन मरीचि, मोहित बब्बर, प्रदीप कुमार, यशुदास अपनी कलाकृतियां बना रहे हैं।
 संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने बताया कि इसमें हरियाणा से जुड़ी अनेक घटनाओं संस्कृत व आध्यात्मिक धरोहर को बड़ी बखुबी से चित्रकार चित्रित कर रहे हैं। जिसमें हांसी की लाल सड़क, हर्षवर्धन का किला, कुरुक्षेत्र का ब्रह्मसरोवर, गीता का उपदेश, राव तुला राम व अनेक क्रांतिकारियों के चित्र बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए कला के माध्यम से यह महाकुंभ इतिहास लिख रहा है। और जो कलाकार इस महाकुंभ में अपने चित्रों के माध्यम से रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ चित्र बना रहे हैं। यह अपने आप में स्मरणीय है।
 नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि चित्रकार अपनी तूलिका के माध्यम से एक बार फिर इतिहास लिख रहे हैं यह आयोजन देशभर में कला कुंभ के नाम से चल रहे हैं ताकि देश की कोई भी ऐसी घटना ना छूटे और अनेक गुमशुदगी में खोए हुए उन क्रांतिवीरों को हम आने वाली पीढ़ी के लिए चित्रों के माध्यम से हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचित करा सकें इस महाकुंभ का यही उद्देश्य है और देशभर के चित्रकारों द्वारा बनाई गई चित्रकारी अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगी साथ ही यह 75 किलोमीटर के कैनवस पर पेंटिंग बनाई जाएगी।

Wednesday, December 29, 2021

December 29, 2021

तहसील कार्यालय की रजिस्टरी क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ी

*तहसील कार्यालय की रजिस्टरी क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ी*

*ब्लड रिलेशन में रजिस्टरी करने की एवज में मांग रही थी रिश्वत*
*जींद* : सतर्कता विभाग की टीम ने बुधवार को तहसील कार्यालय में रजिस्टरी क्लर्क को ब्लड रिलेशन में रजिस्टरी करने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने रजिस्टरी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव हैबतपुर निवासी बलबीर ने सतर्कता विभाग को दी शिकायत में बताया कि उसकी ब्लड रिलेशन में जमीन ट्रांसफर होनी थी। जिसकी रजिस्टरी करवाई जानी थी। रजिस्टरी करवाए जाने की एवज में रजिस्टरी क्लर्क ज्योति 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। जिसके आधार पर
विजिलेंस के निरीक्षक बलवान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जुलाना के बीडीपीओ अमित कुमार को नियुक्त किया गया। जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए टीम में सब इंस्पेक्टर अनिल, एएसआई बलजीत को भी शामिल किया गया। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को दो-दो हजार के दस नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करा पाउउर लगा कर दे दिए। योजना केमुताबिक शिकायतकर्ता ने नोटों को कार्यालय में रजिस्टरी कलर्क ज्योति को सौंप दिया। इशारा मिलते ही छापामार दल ने ज्योति को पकड़ लिया। तालाशी लिए जाने पर दराज से रिश्वत राशि भी बरामद हो गई। सतर्कता विभाग ने बलबीर की शिकायत पर रजिस्टरी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Tuesday, December 28, 2021

December 28, 2021

कंचन ने जेबीएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन टॉप किया

*कंचन ने जेबीएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन टॉप किया*     
जींद : जुलाना हल्के के जेबीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन का बीएड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कंचन शर्मा ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के अंकों को मिलाकर के कुल 77.10% प्राप्त कर कॉलेज में अव्वल नंबर लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं एक कीर्तिमान स्थापित किया। 

गौरतलब है कि कंचन ने पिछले वर्ष भी कॉलेज टॉप कर अव्वल स्थान पर आई थी। ज्ञात हो की यह मेधावी छात्रा अपने पूर्ववर्ती विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाओं में भी अव्वल आती रही है। कंचन की इस उपलब्धि पर अनेकों बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Sunday, December 26, 2021

December 26, 2021

अनवर अहमद को आप पार्टी के ग्राम सेवक का पदभार सौंपा गया

*अनवर अहमद को आप पार्टी के ग्राम सेवक का पदभार सौंपा गया*
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )÷ स्थानीय सेवासदन मार्केट मे आम आदमी पार्टी जिला जींद के प्रधान लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ता जॉइनिंग प्रोग्राम हुआ।            डॉ गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ नेता राजकुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। लाभ सिंह सिद्धू व गणेश कौशिक ने शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी की कैप व पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करने का काम किया। पार्टी के जुझारू नेता दलबीर कौशिक, आप पार्टी नेत्री सुनीता देवी भी उपस्थित थे ।    
शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी में आस्था व विश्वास व्यक्त  किया । शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अंकुर, विनोद कुमार, अंकित कुमार, अनिल कुमार, भूपी, अनवर आदि युवा कार्यकर्ता शामिल हुए । इस अवसर पर अनवर अहमद को ग्राम सेवक का कार्यभार भी सौंपा गया।

Saturday, December 25, 2021

December 25, 2021

खिलौने, टॉफी, चॉकलेट दे 500 बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाए ग्रीन एस फोर्स विंग के सेवादार :

खिलौने, टॉफी, चॉकलेट दे 500 बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाए ग्रीन एस फोर्स विंग के सेवादार :
जींद, 25 दिसंबर ( संजय तिरँगाधारी ) ÷ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की पावन प्रेरणा और रहनुमाई में जींद ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए शनिवार को झुगियों में रह रहे छोटे छोटे 500 बच्चों को 'Smile on Innocent Face' मुहिम के अंतर्गत खिलौने, टॉफी, चॉकलेट आदि वितरित किए। इस दौरान बच्चों के परिजनों ने सेवादारों का आभार व्यक्त किया और डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे कार्यो की जमकर सराहना की। 
शहर की झुग्गी झोपड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा जी के भाई डॉ राजन चिलाना जी ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिरक्त करके इस नेक कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जिस तरह से मानवता हित के लिए काम कर रहे है, वह अपने आप में एक मिशाल है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे भगवान का रूप होते हैं और डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा आज Smile On Innocent Face मुहिम के अंतर्गत बच्चों को खिलौने, टॉफी, चॉकलेट इत्यादि वितरित कर सीधे तौर पर भगवान को खुश करने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना ही वास्तव में भगवान को खुश करने के समान है और प्रत्येक व्यक्ति को यह कार्य करना चाहिए। साथ ही जींद जिले की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफयर फोर्स विंग ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के 135 कार्यो के संकल्प को भी दोहराया। दरअसल डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करने के लिए लगातार गर्म वस्त्र, फल व राशन वितरित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर आत्माराम इन्सां, ताऊ जगदीश इन्सां, धर्मपाल इन्सां, सतबीर इन्सां, लखमी इन्सां, ईश्वर इन्सां, वृद्धिचन्द इन्सां, अशोक इन्सां, प्रेम बंसल इन्सां, कृष्ण इन्सां, रामफल इन्सां, पवन इन्सां, श्यामलाल इन्सां, सूरज इन्सां, हवासिंह इन्सां, देवप्रभु इन्सां, ऋषभ इन्सां, मजनू इन्सां, जितेंद्र सिंह इन्सां, प्रमिला इन्सां, मुन्नी इन्सां, कमलेश इन्सां, गीता इन्सां, कोमल इन्सां, माया इन्सां, काजल इन्सां, निशु इन्सां, सुनीता इन्सां, बबीता इन्सां, आशा इन्सां, ज्योति इन्सां, शांति इन्सां, रोशनी इन्सां आदि उपस्थित रहे। 

आज Smile On Innocent Face मुहिम के तहत झुग्गी झोपड़ियों में अति जरूरतमंद बच्चों को खिलौने, टॉफी, चॉकलेट आदि वितरित किए गए हैं। क्योंकि ये ऐसे बच्चे हैं जो आर्थिक आभाव के कारण इन वस्तुओं से अनजान रहते हैं इसलिए आज पूज्य गुरूजी की प्रेरणा से ब्लॉक जींद के ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग और ब्लॉक की संगत ने आज इन छोटे छोटे 500 बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक सार्थक प्रयास किया है।
(कुलदीप इन्सां, ब्लॉक भंगीदास, जींद)
---------------------------------------------------
कहते हैं कि छोटे बच्चे भगवान का रूप होते हैं और आज इसी कड़ी में इन अति जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 135 मानवता भलाई के कार्यों में से एक कार्य जिसमें छोटे बच्चों के मासूम चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का कार्य ब्लॉक के सेवादारों के सहयोग से किया गया है और आगे भी इसी तरह से मानवता भलाई के कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।
आत्माराम इन्सां, जींद

Thursday, December 23, 2021

December 23, 2021

आप पार्टी जिला जींद ईकाई ने दिया आंगनबाड़ी वर्कर्स को समर्थन

आप पार्टी जिला जींद ईकाई ने दिया आंगनबाड़ी वर्कर्स को समर्थन                   
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सचिवालय के बाहर आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर के अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन को जिला आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया। उनके साथ यह लड़ाई लड़ने का संघर्ष करने का वादा किया। प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की हरियाणा के आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता के निर्देशानुसार हर जिले में आंगनवाड़ी वर्कर्स को समर्थन  देने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू ने आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स को संबोधित करते हुए कहा कि इनकी मांगे जायज हैं। खट्टर सरकार ने इन्हें बढ़ा हुआ वेतन दिया है और ना ही इन्हें एरियर दिया है और इनसे बेगार का काम भी लिया जाता है। कोई चिकित्सीय सुविधा नहीं दी जाती। जबकि केजरीवाल सरकार दिल्ली में आंगनवाड़ी वर्कर्स को अन्य सुविधाओं के साथ ₹16000 की तनख्वाह भी देती है।उन्होंने आवाहन किया कि दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी सरकार लाने का काम करें तथा आम आदमी पार्टी जिला जींद आपकी मांगे जायज मानती हैं और आप के आंदोलन का समर्थन करती है।   
महिला विधानसभा अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन  ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर काफी समय से धरने पर बैठे हैं। सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही । सरकार को इनकी मांगे तुरंत प्रभाव से मान लेनी चाहिए। उन्होंने इन वर्कर्स का हौसला बढ़ाते हुए हर संभव सहायता करने का वचन दिया। रजनीश जैन के साथ बहुत सारी महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं। मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक ने कहा कि जिला जींद आम आदमी पार्टी इनकी मांगों के समाधान के लिए  संघर्ष करेगी व इनका साथ देगी। विधानसभा अध्यक्ष तरसेम गोयल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि इनकी मांगे जायज हैं और सरकारने समाधान निकालना चाहिये।
इस अवसर पर जुलाना पार्टी विधान अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य , जींद संगठन मंत्री आईडी गोयल एडवोकेट,  जींद टैक्सी यूनियन अध्यक्ष  पवन रोहिल्ला, वरिष्ठ नेता राजकुमार नरवल, राजेश कुमार, सुनील कुमार ,कुलदीप सिंह ,धीरज गुप्ता ,धर्मवीर , शीला बंसल ,रिचा,  सोनिया रानी आदि अनेकों कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Thursday, December 16, 2021

December 16, 2021

चौधरी मित्रसेन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत

चौधरी मित्रसेन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत
जींद ( संजय तिरँगाधारी ) ÷ चौधरी मित्रसेन आर्य की जयंती पर इंडस ग्लोबल एकेडमी किनाना में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में चौधरी मित्रसेन  की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किए गए और हवन करवाया गया। इसमें विद्यार्थियों ,अध्यापकों प्राचार्य व डायरेक्टर यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहुति के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम को सफल बनाया। और चौधरी मित्रसेन को पुष्प अर्पित किए। 
इंडस ग्रुप के डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने बताया कि चौधरी मित्रसेन हम सभी के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और रहेंगे। हम सब उनके दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करेंगे।
उनका सपना शिक्षा का अधिक से अधिक विस्तार करना था। तत्पश्चात एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को चौधरी मित्रसेन के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई । इसके बाद रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग , स्लोगन प्रतियोगिता ,ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जींद शहर के विभिन्न विद्यालयों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और बहुत ही सुंदर सुंदर कलाकारी प्रदर्शित की। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का जुनून झलक रहा था। इंडस ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर प्रवीण परूथी ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्शिया ,दूसरे स्थान पर निशु ओर तीसरे स्थान पर वंशिका रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सृष्टि, दूसरे स्थान पर कुश ओर तीसरे स्थान पर प्रशांत रहा। ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नक्ष ,दूसरे स्थान पर भूमिका ओर तीसरे स्थान पर हर्षा रही।
डायरेक्टर प्रवीण परुथी व प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सभी प्रतिभागियों का प्रांगण में आने पर धन्यवाद किया और बताया कि हम समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाते रहेंगें।