Breaking

Saturday, February 18, 2023

February 18, 2023

अब्दुल करीम टुंडा बरी, रोहतक बम ब्लास्ट के केस में कोर्ट का फैसला

अब्दुल करीम टुंडा बरी, रोहतक बम ब्लास्ट के केस में कोर्ट का फैसला
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में करीब 26 साल पहले हुए सिलसिलेवार 2 बम धमाकों में कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया। बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा (Abdul Karim Tunda) को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है। टुंडा को मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। न्यायालय द्वारा सोमवार को ही इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। इससे पहले दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हो चुकी है।।
रोहतक में अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर लगातार 2 बम धमाके करने का आरोप था, जिससे न्यायालय ने शुक्रवार को बरी कर दिया। इससे पहले अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ गवाही बंद हो चुकी है। वहीं, आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की भी वीसी के जरिए पेशी हुई। हालांकि इस दौरान उसने इन बम धमाकों में शामिल न होने की बात कही। बचाव पक्ष के वकील विनीत वर्मा ने बताया कि केस लंबा चलने के कारण न्यायाधीश द्वारा जल्दी-जल्दी तारीख दी जा रही हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 1997 में रोहतक शहर में सिलसिलेवार 2 बम धमाके हुए थे। एक पुरानी सब्जी मंडी में एक रेहड़ी में हुआ। वहीं इसके करीब आधा-एक घंटा बाद किला रोड पर भी बम धमाका हो गया। इन बम धमाकों में किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन कई लोग घायल हो गए थे।

अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ रोहतक में 2 केस हैं। इसके अलावा 5 केस अन्य जगहों पर हैं। वहीं इस मामले में दो आरोपी पहले ही बरी हो चुके हैं और अब्दुल करीम उर्फ टुंडा शुक्रवार को बरी हो गया। आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है।

Friday, February 17, 2023

February 17, 2023

रानी तालाब जींद पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या के आरोप में एक काबू

रानी तालाब जींद पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या के आरोप में एक काबू
जींद : ( संजय कुमार ) रानी तालाब जींद पर 28 जनवरी को चाकू से गोदकर युवक की हत्या के मामले में घटना को अंजाम देने वाले युवकों में शामिल हमलावर एक युवक को थाना शहर जींद,डिटेक्टिव स्टाफ, सीआईए जींद व साइबर सेल जींद की सयुक्त टीम द्वारा काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जींद आईपीएस  नरेंद्र बिजारणिया द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीमें गठित की हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर नया बस स्टैंड जींद से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान संदीप वासी अपराही मोहल्ला जींद के रूप में की गई है।
थाना शहर जींद में 28 जनवरी 2023 को मृतक रोहित के पिता अजमेर वासी लुदाना ने शिकायत दी थी कि रोहित गांव के ही दोस्त नितिन व मोहित के साथ रानी तालाब के निकट कैफे में आया हुआ था। यहां अज्ञात लड़कों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस पर रोहित अपने दोस्तों के साथ कैफे से जान बचाने के लिए रानी तालाब की सीढि़यों पर चला गया। हमलावर कुछ लड़का ने उनका पीछा किया और फिर चाकू से रोहित पर वार कर दिए। हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।*डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज पीएसआई आशीष कुमार* ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया गया सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्यों को जुटाया गया इसमें दो मोटरसाइकिल पर कुछ युवक दिखाई दिए व पुलिस की छह टीमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। जो एक आरोपी संदीप वासी अपराधी मोहल्ला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह अपने दोस्त शुभम उर्फ अंडा, सौरभ उर्फ नारीका वासी अपराही मोहल्ला जींद के साथ मौजूद था उन्हें पता चला कि उसके दोस्त सागर के साथ सीआरएस मॉल में लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिस पर वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे वहां मौजूद सागर उर्फ छोटू ने उन्हें बताया कि जिसके साथ उसका झगड़ा हुआ है वह लड़के सीआरएस मॉल के नीचे खड़े हैं तभी उन्होंने योजना बनाकर उनका पीछा शुरू किया तभी वे लड़के रानी तालाब के अंदर चले गए जिसका पीछा करते हुए उन्होंने रोहित और उसके दोस्त पर चाकू से वार किया व लात घुस्से, ईंट भी मारी थी। हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनके बाद वे मौके से भाग आए।
उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप वासी अपराही मोहल्ला जींद को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस दौरान जानकारी जुटाई जाएगी पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
February 17, 2023

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं : डॉ. राजेश भोला

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं : डॉ. राजेश भोला

यदि कोई भी बीमारी शुरूआती दौर में पता लग जाती है तो उसका उपचार समय रहते संभव है : डॉ. रमेश पांचाल 
जींद : ( संजय कुमार ) डीसी डा. मनोज कुमार के आदेशानुसार तथा सीएमओ डा. मंजू कादियान के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल के प्रथम तल पर ओपीडी हाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जींद शहर के सभी अंतोदय परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार या इससे कम हैं के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा. मंजू कादियान ने की। इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कादियान, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला,  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद, डा. बृजेंद्र घनघस, डा. विशाल पोरस उपस्थित रहे।इस मौके पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला ने कार्यक्रम में पधारे मुख्यतिथि व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा निरोगी हरियाणा योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि अंत्योदय परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार या इससे कम है वह परिवार सरकार द्वारा चलाई जा रही निरोगी हरियाणा योजना का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन निरोगी हरियाणा डा. रमेश पांचाल ने उपस्थित सभी को विस्तारपूर्वक बताया कि निरोगी हरियाणा योजना का शुभारंभ 29 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा कुरूक्षेत्र से किया गया था। जींद जिले में 152439 अंत्योदय परिवार के 589854 सदस्य हैं। निरोगी हरियाणा योजना अभी जींद, सफीदों व नरवाना शहर में शुरू हो चुकी है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं। इसमें कुल छह कैटेगरी हैं जिनमें 0 से 6 माह, 6 माह से 59 माह, 5 वर्ष से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 40 वर्ष, 40 वर्ष से 60 वर्ष तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का सरकारी अस्पताल में पूरा उपचार निशुल्क होता है। जिसके तहत उनको साल में एक बार जांच जैसे कि खून की जांच, बीपी, शूगर, हार्ट, कैंसर जांच, चिकित्सक की सलाह व दवाइयां मुफत मिलेगी। जिसको ई-उपचार प्रणाली के साथ भी जोडा गया है। जिला नागरिक अस्पताल में निरोगी हरियाणा प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, स्क्रीनिंग रूम अलग से स्थापित किया गया है जिसके तहत जींद जिले के अंत्योदय परिवार इस योजना का निरंतर लाभ ले रहे हैं। उप सिविल सर्जन (निरोगी हरियाणा) डा. रमेश पांचाल ने बताया कि यदि कोई भी बीमारी शुरूआती दौर में पता लग जाती है तो उसका उपचार समय रहते संभव है। स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम भी इस कार्य में अपना सहयोग देती है। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल में हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी, सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

Thursday, February 16, 2023

February 16, 2023

नशीला पदार्थ हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला काबू

*नशीला पदार्थ हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला काबू।*
जींद : ( संजय कुमार ) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो की जींद ईकाई द्वारा एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने के आरोप में महिला को काबू किया गया है महिला की पहचान शकुंतला वासी रनकपुरा खोखराकोट मोहल्ला रोहतक के तौर पर की गई है। पुलिस ने जनवरी माह में 7.40 ग्राम हेरोईन सहित पिल्लुखेडा निवासी एक व्यक्ति को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के पास से काबू कर जेल भेज दिया था।
एचएसएनसीबी जींद ईंचार्ज उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि 17 जनवरी 2023 को उनकी टीम के एएसआई राधेश्याम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पवन वासी पिल्लुखेडा को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में युनिवर्सिटी के करीब से काबू किया था जिसके कब्जा से ड्युटी मजिस्ट्रेट राजकुमार नैन एक्सईएन पी.डब्ल्यु.डी. बी.आऱ की मौजूदगी में 7.40 ग्राम हेरोईन बरामद की गई थी। जिससे पुछताछ पर शंकुतला का नाम सामने आया आरोपी ने बताया कि उसने हेरोईन शकुंतला वासी रोहतक से प्राप्त की थी जिसके बाद अब उनकी टीम ने छापेमारी कर हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला को काबू कर लिया गया है जिसके खिलाफ थाना शहर जींद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है महिला को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Tuesday, February 14, 2023

February 14, 2023

हेडकांस्टेबल आशीष (सिंघम) को सेशन कोर्ट से मिली जमानत, जेल के बाहर पहुंचे समर्थक, समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत

पानीपत: हेडकांस्टेबल आशीष (सिंघम) को सेशन कोर्ट से मिली जमानत, जेल के बाहर पहुंचे समर्थक, समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत 
February 14, 2023

फिल्म के अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन, महज 50 की उम्र में ली अंतिम सांस

फिल्म के अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन, महज 50 की उम्र में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन हो गया है। वह महज 50 साल के थे। उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया था।

Monday, February 13, 2023

February 13, 2023

इस समय इलायची का सेवन करने से बढ़ती है पुरुषों की ताकत, इन समस्याओं में भी है बेहद कारगर

*इस समय इलायची का सेवन करने से बढ़ती है पुरुषों की ताकत, इन समस्याओं में भी है बेहद कारगर*
हमारे घरों में पाए जानेवली मसाले औषधीय रूप से भी बेहद कारगर हैं, जैसे- हल्दी, लौंग और काली मिर्च, स्वाद के साथ साथ ये सेहत का भी ख़ास ख्याल रखते हैं। इन्हीं मसालों में से एक मसाला है इलायची। इसका नियमित तौर पर सेवन करने से गैस, ऐसिडिटी, कब्ज, पेट में ऐंठन की समस्या को दूर किया जा सकता है। इलायची के सेवन से दांतों के सड़न से छुटकारा मिलता है और मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है। इसके अलावा उल्टी और मितली की परेशानी भी दूर होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह छोटा सा मसाला पुरुषों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने में भी बेहद फायदेमंद है। दरअसल, इसमें कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्वस्थ्य शरीर के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं।
*पुरुषों के लिए फायदेमंद*

पुरुषों को रात में सोने से पहले कम से कम 2 इलायची खाना चाहिए। रात को सोने से पहले 2 इलायची को 1 ग्लास दूध के साथ गर्म कर पिएं। इलायची यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में बेहद मददगार है इसलिए नियमित तौर पर इसका सेवन करने से पुरुषों की नपुंसकता दूर होती है।
*इस समय खाएं इलायची*

रात को सोने से पहले 2 इलायची को 1 ग्लास गर्म पानी बॉईल करें फिर यह पानी पी जाएं और उन्हें चबा कर खा लें। आप इलायची का इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के रुप में सीधे चबाकर भी कर सकते हैं। या फिर कोई डिश या सब्जी बनाते समय उसमें इसके दाने डालकर इसका सेवन कर सकते हैं।
*इलायची के अन्य जबरदस्त फायदे*

1. एंटी इंफेलेमेंटरी गुणों से भरपूर इलायची मुंह के कैंसर से आपका बचाव कर सकता है। 

2. बढ़ते वजन से परेशान लोग अपनी डाइट में इलायची को जरुर शामिल करें। इसमें मौजूद पौषक तत्व तेजी से वजन घटाने में मदद करती है।

3. अगर आपको भी नींद नहीं आने की समस्या है तो गर्म पानी के साथ करें इलायची का सेवन। इससे नींद आएगी और खर्राटे की समस्या भी दूर होगी।

4.इलायची के सेवन से गैस, ऐसिडिटी, कब्ज, पेट में ऐंठन की समस्या को दूर किया जा सकता है।
February 13, 2023

खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, हैबतपुर, मांडो खेड़ी के ग्रामीण अब पिएंगे नहरी पानी : डॉ . मिड्ढा

खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, हैबतपुर, मांडो खेड़ी के ग्रामीण विधायक के प्रयासों से अब पिएंगे नहरी पानी

जींद के गांवों की मूलभूत सुविधाओं का ढांचा कर रहे मजबूत : डा. मिड्ढा
जींद : ( संजय कुमार ) आखिरकार जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जींद निर्वाचन क्षेत्र के गांव खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, हैबतपुर, मांडो खेड़ी के ग्रामीण नहरी पेयजल पी पाएंगे। विधायक की सोच थी कि जींद  निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में भी मूलभूत सुविधाओं का ढांचा मजबूत हो। इसलिए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की थी कि गांवों को नहरी पेयजल योजना से जोड़े जाने की बात कही थी।मुख्यमंत्री द्वारा विधायक को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। जिस पर विधायक की यह मेहनत रंग लाई और पांचों गांवों के लिए नहरी जल पर आधारित पेयजल परियोजना के पंचकूला जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी प्रमुख अभियंता के कार्यालय में 19 करोड़ की पेयजल परियोजना के टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं।
एक सप्ताह में शुरू होगी खोखरी जलघर बनाने की प्रक्रिया।
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि जींद निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल क्लस्टर परियोजना को लेकर 19 करोड़ के टेंडर अलॉट किए गए हैं। जींद निर्वाचन क्षेत्र के गांव खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, हैबतपुर, मांडो खेड़ी के लिए नहरी जल पर आधारित पेयजल परियोजना के सोमवार को पंचकूला जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी प्रमुख अभियंता के कार्यालय में 19 करोड़ की पेयजल परियोजना के टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं। उनके द्वारा निरंतर कलस्टर परियोजना के लिए विधानसभा और विधानसभा के बाहर मासिक बैठकों में परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए जोर दिया जा रहा था। क्योंकि इन गांवों का भूमिगत पानी टीडीएस और फ्लोराइड की वजह से पीने लायक नहीं रहा है। विधायक ने खुद अपने खर्चे से इन गांव के पेयजल के सैंपल करवाए थे जो फेल पाए गए थे। इसके बाद विधायक निरंतर इन गांव में नहरी जल पर आधारित पेयजल परियोजना को सिरे चढ़ाने की कवायद में लगे हुए थे जो आज अंतत: सिरे चढ़ ही गई है। आगामी एक सप्ताह के अंदर खोखरी जल घर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
खोखरी में बनेगा जलघर, पांच अन्य स्थानों पर बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि गांव खोखरी में योजना के तहत जलघर बनाया जाएगा और अन्य पांच स्थानों पर बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना को शहर की तर्ज पर नई तकनीक से डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) के जरिए सभी गांव को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप कर रहे कार्य : डा. मिड्ढा

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर के साथ-साथ वो गांवों के विकास के पहिये की गति को भी रूकने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा जो समस्याएं और डिमांड उनके समक्ष लाई जा रही हैं, उन्हें वो पूरा करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब पांचों गांवों को नहरी पेयजल योजना से जोड़ा गया है। जिस से इन गांवों के लोगों को भी बेहतर पेयजल सप्लाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गांवों का भी शहरी तर्ज पर विकास हो। इसी सोच को लेकर वो लगातार कार्य कर रहे हैं।
February 13, 2023

आईएमए की स्पोर्टस मीट के दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

आईएमए की स्पोर्टस मीट के दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

खेल मुकाबलों में चिकित्सक परिवार भी हुए शामिल 
जींद : ( संजय कुमार ) अपने बिजी दिनचर्या के बावजूद चिकित्सक फिट रहें और उनमें तंदरूस्ती बरकरार रहे, इसके लिए आईएमए द्वारा आयोजित की जा रही सात दिवसीय स्पोर्टस मीट के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। इस स्पोर्टस मीट की विशेषता यह रही कि इन मुकाबलों में चिकित्सकों के परिवार भी शामिल हुए और उन्होंने भी खेलों में प्रतिभागिता की। वुड स्टॉक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित की जा रही स्पोर्ट मीट के आयोजक डा. डीपी जैन रहे। जबकि संयोजक डा. मनोज कुमार रहे। सहसंयोजक डा. कुलदीप राणा ने प्रतियोगिताओं का संचालन करवाया। 
आईएमए प्रवक्ता एवं नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि सात दिवसीय स्पोर्टस मीट के हर दिन अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ज्वैलियन थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया। 
आईएमए प्रवक्ता नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत ही अहम महत्व है। खेलने से हमारा शरीर हष्ट-पुष्ट बनता है तथा मन तंदुरस्त रहता है। कोई भी इंसान अगर किसी भी कार्य को लग्न व समर्पित भावना से करता है तो कामयाबी हमेशा उसके कदम चुमती है। खेल खेलने से हमारा शरीर हृष्ट-पुष्ट बना रहता है।

Saturday, February 11, 2023

February 11, 2023

हिसार में नवविवाहिता लड़की लापता:26 जनवरी को जींद में हुई थी शादी; 2 लाख रुपए- व 5 तोले जेवर भी नहीं मिले

हिसार में नवविवाहिता लड़की लापता:26 जनवरी को जींद में हुई थी शादी; 2 लाख रुपए- व 5 तोले जेवर भी नहीं मिले
हिसार : हिसार क्षेत्र में एक नवविवाहित युवती घर से गायब हो गई। बीती 26 जनवरी को ही उसकी शादी हुई थी। नवविवाहिता के साथ घर में रखे कन्यादान के 2 लाख रुपए और 5 तोले सोने के आभूषण भी गायब मिले हैं। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 346 के तहत मामला दर्ज करते हुए लड़की तलाश शुरू कर दी है।
नवविवाहित बेटी के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके 2 पुत्र और एक पुत्री है। उसकी सबसे छोटी बेटी बीकॉम पास है। बेटी की शादी 26 जनवरी 2023 को जींद में हुई थी। शादी के बाद 3 फरवरी को उसकी बेटी मायके आई थी। 9 फरवरी देर शाम को घर पर नहीं मिली। आस पास उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद घर में रखा सामान संभाला तो शादी में आया हुआ कन्यादान लगभग 2 लाख रुपए और पांच तोले सोने के आभूषण भी घर से गायब मिले। बताया गया है कि लड़की शादी से खुश नजर आ रही थी, लेकिन घटना वाले दिन परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। लड़की सुबह के घर में नही मिली।

प्राथमिक जांच में पुलिस का यही अनुमान है कि लड़की अपनी मर्जी से गई है और नकदी व गहने अपने साथ लेकर गई है।

Friday, February 10, 2023

February 10, 2023

पीएम-श्री के लिए पहले चरण में ही छह हजार से ज्यादा स्कूल होंगे चयनित

पीएम-श्री के लिए पहले चरण में ही छह हजार से ज्यादा स्कूल होंगे चयनित
नई दिल्ली :  सरकारी स्कूलों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की सिफारिशों के अनुरूप गढ़ने के लिए तैयार की गई पीएम-श्री (पीएम स्कूल फॉर राइडिंग इंडिया) स्कीम अब रफ्तार भरने को तैयार है। इसके तहत पहले चरण में देश के छह हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने का ऐलान किया जा सकता है। जिसके चयन की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है।
*UP के एक हजार स्कूलों का हो सकता है चयन*

माना जा रहा है कि मार्च में पहले चरण के लिए चयनित सभी स्कूलों को ऐलान हो जाएगा। इनमें करीब एक हजार स्कूल अकेले उत्तर प्रदेश के हो सकते है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पीएम-श्री स्कीम के तहत वैसे तो देशभर के 14,500 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाना है। इन स्कूलों का चयन कड़ी प्रतिस्पर्धा के तहत किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक ब्लाक से सिर्फ दो स्कूल का ही चयन होना है। इनमें एक प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल होगा।
*अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होगी वित्तीय मदद*

खास बात यह है कि इस स्कीम में स्कूलों का चयन होते ही उसे दो करोड़ की वित्तीय मदद मिलेगी। अभी यह स्कीम पांच साल की है। मंत्रालय ने मुताबिक, इस स्कीम के तहत पहले चरण में चयनित होने वाले सभी छह हजार से ज्यादा स्कूलों को अप्रैल के पहले हफ्ते में ही वित्तीय मदद जारी कर दी जाएगी।

Thursday, February 9, 2023

February 09, 2023

किनाना गांव लगा मुफ्त हैल्थ कैंप, 300 लोगों की हुई जांच : डॉ. भोला

किनाना गांव लगा मुफ्त हैल्थ कैंप, 300 लोगों की हुई जांच
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत : डॉ. भोला
जींद : ( संजय कुमार) आर.जे. हैल्थ केयर ग्रुप और अल्फा एकेडमी किनाना द्वारा किनाना गांव में भगत सिंह मैमोरियल हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला, प्रसिद्ध हरियाणवीं कलाकार मासूम शर्मा रहे। 
इस कैंप में फेमा के संस्थापक चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष जांगड़ा, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक सुमन सैनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्वेश पांडे, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश बागड़ी, आरडी रोहतक के अध्यक्ष सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुलिया, मैडीकल आफिसर डॉ. शिव जांगड़ा, डॉ. अरूण गर्ग ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में लगभग 300 मरीजों की जांच हुई। डॉ. मनीष जांगड़ा और अल्फा एकेडमी के संचालक इंजीनियर नवीन कुमार ने अतिथियों और चिकित्सकों का आभार जताया। मुख्यातिथि पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने ग्रुप और एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के कैंप लगातार आयोजित किए जाने चाहिएं। विशिष्टअतिथि सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को इस प्रकार के कैंप लगाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को उनके घर और द्वार पर नि:शुल्क इलाज मिल सके। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की। डॉ. भोला ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी है। व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए। 40 साल की उम्र के बाद व्यक्ति को बी.पी., शुगर आदि की जांच हर 6 महीने में करवानी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को बी.पी. और शुगर की बीमारी है तो वह इसका इलाज लगातार लें। यह दोनों बीमारियां दिखने में छोटी हैं, लेकिन इनके खतरनाक प्रभाव शरीर पर पड़ते हैं। कम और ज्यादा बी.पी. या शुगर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
February 09, 2023

किसान पाठशाला में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है : जेपी दलाल

किसान पाठशाला में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है : जेपी दलाल 
जींद/सफीदों :( संजय तिंरगाधारी ) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। किसानों की आय को बढ़ाने के साथ-साथ कृषि को जोखिम मुक्त बनाने के लिए कई प्रभावी योजनाएं चलाई गई हैं। जेपी दलाल ने यह बात वीरवार को सफीदों में एक निजी कम्पनी द्वारा चलाई जा रही किसान पाठशाला के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कही। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, भारत भुषण भारती,कानून कमीश्न के सदस्य मुकेश गर्ग,पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य,पूर्व विधायक जसबीर सिंह देशवाल,कली राम पटवारी,अमरपाल राणा, विजयपाल एडवोकेट,सुलेख डिडवाडा,नगर पालिक की चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिटटा,सक्षम भाटिया,सतीश मंगला तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुनिष नागपाल, सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान, कृषि एवं किसान कल्याण जींद कार्यालय के उपनिदेशक सुरेन्द्र मलिक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी किसान मौजूद रहे।कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा बाजरा जैसे मोटे अनाज की गुणवत्ता की जानकारी दी जा रही है। सरकार किसानों के बाजरा जैसे मोटे अनाज का निर्यात करने की योजना पर काम कर रही है, जल्द ही बाजरा जैसा मोटा अनाज विदेशों में निर्यात करने का भी प्रावधान किया जाएगा, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि अबकि बार जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी हमारा देश करेगा जिसमें सभी सम्बंधित देशों के मुखिया/प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मोेटे अनाज की गुणवत्ता के बारे में भी उनको अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान परम्परागत खेती की बजाय सब्जी,फल,फूल,बागवानी उत्पादन,पशुपालन व मछली पालन जैसे व्यवसाय को अपनाए, ताकि किसान समद्ध बन सकें इन सभी कृषि संबंधि व्यवसायों पर सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को बाजरा,कपास तथा धान जैसी फसलों का भाव सबसे ज्यादा दिया है।उन्होंने कहा कि प्रतगतिशील किसान जैविक खेती के साथ अपनी अलग पहचान बना रहे है। एक तरफ जहां जैविक खेती से कमाई हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों की सेहत भी बेहतर रहती है। सरकार की हिदायत अनुसार समय-समय पर जैविक खेती को करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ फसलों में ज्यादा पेस्टिसाईड/ किटनाशकों के प्रयोग से होने वाले नुकशान के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना 2023 को खेती के क्षेत्र में आधुनिक तरीके से बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को नकद राशि देकर सम्मानित करने के लिए शुरू किया है। इस योजना के तहत पुरस्कार के रुप में किसानों को लाखों रुपए दिये जाएगें।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आमजन के साथ-साथ सरकार ने भी कोरोना व लम्पी जैसी बीमारियों को झेला है। लम्पी बीमारी गौवंश में ज्यादा दिखाई दी। अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हरियाणा सरकार द्वारा गौ वंश को इस बीमारी से निजात दिलवाने के लिए कारगर कदम उठाए गए, गौवंश को लम्पी बीमारी से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय पर दवाई का निर्यात कर सभी गौवंश को मुफ़्त उपचार दिया गया। जिससे किसानों को पशुधन का नुकशान कम से कम झेलना पडा। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी से किसानों की फसल खराब न हो इसके लिए अबकि बार 1200 करोड रूपए के बजट का प्रावधान किया है, इस राशि से बरसाती पानी के जलभराव क्षेत्र से पानी निकालने व उसका स्थाई समाधान करने पर काम किया जाएगा। इसके अलावा गत वर्ष में भी हमने बरसाती पानी के जलभराव क्षेत्र से पानी निकालकर किसानों की धान की फसल बचाने व रबि सीजन की बुआई करवाने पर कार्य किया है।उन्होंने किसानों से आहवान किया कि जहां पर खारा पानी है वहां किसान झींगा मछली पालन का व्यवसाय कर सकते है। आज दुनिया के लाखों लोग झींगा पालन के व्यवसाय से जुडे हैं और अच्छा खाशा मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 से 7 लाख एकड जमीन पर खारा पानी है,जिसके परिणास्वरूप यहां खेती करने में नुकशान होता है, इस जमीन पर झींगा पालन करने से काफी फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अढाई एकड जमीन में झींगा मछली पालने से 15 से 20 लाख रूपए का फायदा हो जाता है। इसके लिए मत्स्य पालन विभाग द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है।