Breaking

Showing posts with label Baroda Election. Show all posts
Showing posts with label Baroda Election. Show all posts

Sunday, July 19, 2020

July 19, 2020

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा, बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जीत

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा, बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जीत

हरियाणा में कोरोना भयावह रूप से फैल रहा है लेकिन सरकार अब कोरोना से निपटने के इंतजामात को लेकर गंभीर नही है। राज्यसभा सांसद  दीपेन्द्र हुडा ने बहादुरगढ़ में ये बात कही है। दीपेन्द्र ने कोरोना को लेकर कुछ सख्ती बरते जाने की हिमायत की है। दीपेन्द्र ने लोगों से फिजिकल डिस्टैसिंग और मास्क का पालन करने की अपील की है । दीपेन्द्र ने बरोदा उपचुनाव जीतने का दावा किया और कहा कि भाजपा सरकार वोटों की गरज में अब बरोदा में काम करवा रही है। सरपंचो को बुलाकर ग्रांट का लालच भी दिया जा रहा है। दीपेन्द्र बहादुरगढ़ में रेलवे पार्क का शिलान्यास करने आए थे।
प्रदेश की जनता को शिवरात्री की शुभकामनाएं देने के साथ राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडा ने कोरोना से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टैंसिंग, मास्क और सेनेटाईजर का इस्तेमाल करते रहने की अपील की है। दीपेन्द्र हुडा ने कोरोना से निपटने के लिए सरकार की योजना और इंतजामात को नाकाफी बताया है। दीपेन्द्र ने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना के इक्का दुक्का मामले थे तो सख्त लॉकडाउन लगा दिया लेकिन अब कोरोना भयावह रूप से फैल रहा है बावजूद इसके कहीं कोई रोकटोक नही, चैकिंग नही , टैस्टिंग और आईसोलेशन का सही इंतजाम भी नही। दीपेन्द्र हुडा ने कोरोना से निपटने के लिए कुछ सख्ती बरते जाने की हिमायत की । बॉर्डर पर चैकिंग की भी जरूरत जाहिर की है।
दीपेन्द्र हुडा बहादुरगढ़ में रेलवे लाईन के साथ बनने वाले पार्क का शिलान्यास करने आए थे। बहादुरगढ़ नगर परिषद शहर में रेलवे लाईन के साथ 6 पार्क विकसित कर रही है। रेलवे लाईन के साथ पार्क बनवाने की शुरूवात दीपेन्द्र हुडा ने लोकसभा संासद रहते हुए करवाई थी। अब 2 करोड़ की लागत से तीन पार्को का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है क्योंकि नगर परिषद बोर्ड की चेयरपर्सन कांग्रेस की शीला राठी हैं जो कांग्रेस की परियोजना को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है।
दीपेन्द्र हुडा ने बरोदा उपचुनाव जीतने का दावा भी किया। दीपेन्द्र ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वोटों की गरज में सरकार बरोदा में काम करवा रही है। वोटों की गरज में ही मुख्यमंत्री और मंत्री बरोदा में आ जा रहे हैं। अब सरपंचो को ग्रंाट का लालच दिया जा रहा है। जबकि पिछले 6 साल में ना तो बरोदा में मुख्यमंत्री आए और ना ही उनका कोई मंत्री। दीपेन्द्र ने कहा कि रूके हुए विकास, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और लोगों के जीवन स्तर के मुद्धे पर चुनाव कांग्रेस लड़ेगी और जीतेगी भी।
दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को बदहाल कर दिया। लोगों की खुशहाली को बदहाली में बदल दिया जिसके कारण जनता के चेहरे की लाली तक फीकी पड़ गई है। दीपेन्द्र ने अपने सांसद कोटे से रेलवे लाईन के साथ बनने वाले पार्क के लिए 11 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा भी की है। इस मौके पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नगर परिषद के वाईस चेयरमैन विनोद ने घर वापसी करते हुए दीपेन्द्र की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाईन भी की ।


राजस्थान में सचिन पायलट के बगावत के बाद हरियाणा कांग्रेस के एक दिग्गज नेता का दर्द छलका है। दक्षिण हरियाणा के कांग्रेस नेता और लगातार छह बार विधायक रह चुके व सरकार में पावर मंत्री रह चुके कैप्टन अजय यादव का। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब सरकार में नहीं चलती है तो दिल पर क्या बीतती है, उससे मैं अच्छी तरह से वाकिफ हूं।

Saturday, June 20, 2020

June 20, 2020

जजपा- भाजपा मिलकर लड़ेगी बरोदा विधानसभा उपचुनाव : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

कोरोना की स्थिति सामान्य रही तो प्रदेश में जल्द करवाये जायेंगे पंचायतों के चुनाव

जींद 20  जून ( संजय तिरँगाधारी )  हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य रहती है तो प्रदेश में पंचायतों के चुनाव जल्द करवायें जायेंगे। सभी चुनाव कानूनगो को निर्देश दिये गये है कि वे पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दें ताकि चुनाव कार्य को अविलम्ब पूर्ण करवाया जा सके।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात उचाना के किसान विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुनने के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने हलके के लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये। इस दौरान लोगों ने मास्क पहनकर अपने समस्याओं को रखा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने आगे कहा कि पंचायतों के चुनाव को लेकर अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये थे ताकि इन चुनाव में किसी प्रकार का कोई विलम्ब न हो।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब जजपा-भाजपा दोनों संगठन मिलकर सरकार चला रहे है तो आगामी बड़ोदा विधानसभा उपचुनाव को भी साथ मिलकर ही लड़ेगें और इसमें जीत भी हासिल करेंगे। क्योंकि बरोदा की जनता पूरी तरह से जजपा-भाजपा गंठबंधन के साथ है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर दोनों संगठनों के नेताओं की चर्चा भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विकास की जो रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है उसे तेज किया जायेगा और प्रदेश में विकास कार्यों को अब तेजी से पूर्ण करवाया जायेगा।
उन्होंने चीन- भारत सीमा पर हुए सैनिक विवाद पर कहा कि भारत किसी भी क्षेत्र में चीन से पीछे नहीं है। भारतीय सैनिक सीमा पर इस तरह की कायराना हरकत का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है। पूरे देश को हमारे जवानों पर गर्व है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए केन्द्रीय दलों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि पहले लगभग 45 दिनों में अनाज मण्डियों में गेहूं की खरीद का कार्य पूरा किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते भी किसानों की फसलों को 27 दिन के अन्दर खरीदने का काम पूरा किया गया है। लगभग सभी किसानों की पैमेंट उनके खातों में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि धान की खरीद का कार्य भी पूरे व्यवस्थित तरीके साथ करवाया जायेगा। किसी भी किसान को फल बिक्री में कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन 5 गांवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाने में दिक्कत आ रही है उनके लिए स्पेशल पाईप बिछाने का काम करवाया जायेगा और इन गांवों के जलघरों में पानी पहुंचाकर हर घर को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, नरवाना के विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा, पूर्व विधायक पिरथी सिंह, जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्णा राठी, जोरा डूमरखां, बिट्टु नैन, काला नम्बरदार, मोहन लाल ढ़ाकल व जिला प्रशासन की और से उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान व कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।