Breaking

Showing posts with label BJP News. Show all posts
Showing posts with label BJP News. Show all posts

Wednesday, August 17, 2022

August 17, 2022

हरियाणा BJP में वार VS पलटवार:इंद्रजीत सिंह के बयान पर बिफरे भाजपाई बोले- अरविंद जयचंद ताकतवर तो आप किस बात के राव साहब?

हरियाणा BJP में वार VS पलटवार:इंद्रजीत सिंह के बयान पर बिफरे भाजपाई बोले- अरविंद जयचंद ताकतवर तो आप किस बात के राव साहब?

रेवाड़ी : गुरुग्राम से BJP सांसद और केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को जयचंद कहा तो भाजपा में सियासी उबाल आ गया। हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने भी बगैर नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि अगर जयचंद ही ताकतवर तो फिर आप किस बात के राव साहब?

दरअसल, मंगलवार को अपने समर्थक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पटौदा के घर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने विधानसभा चुनाव 2019 में रेवाड़ी सीट पर मिली हार का ठीकरा बगैर नाम लिए डॉ. अरविंद व पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के सिर पर फोड़ा था।

केन्द्रीय मंत्री ने भरी सभा में कहा कि कहा कि जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को हराने का काम किया, उन्हें पार्टी ने तुरंत माफ कर दिया। पार्टी के दायरे से बाहर होकर काम करने वाले ऐसे जयचंदों को कम से कम 6 साल के लिए निष्कासित करना चाहिए था, मगर अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ। उल्टा उन्हें इनाम दिया गया।

*अरविंद बोले- जयचंदों का लोहा मान लेना चाहिए*

राव के बयान के बाद देर शाम हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविंद की तरफ से मीडिया में एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने सुनील मुसेपुर को टिकट दिलाने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जयचंद वाली बात तो यह थी कि आपने मुझ जैसे समर्पित कार्यकर्ता को समर्थन देने की बजाए निजी व्यक्ति को टिकट दिला लाए। जयचंद वाला कार्य तो नांगल चौधरी और पटौदी के मतदाता भी जानते हैं। मुझे तो पार्टी का टिकट न मिलने के बाद भी पार्टी ने सोनीपत जिले की 6 विधानसभा सीटों पर ड्यूटी लगाई।

मैं पूरी निष्ठा से कार्य करता रहा। टिकट नहीं मिलने से कुंठाग्रस्त नहीं हुआ और न ही कभी केन्द्रीय मंत्री के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कोई बयान दिया, लेकिन बार-बार जयचंद कहकर केन्द्रीय मंत्री मुझ पर निशाना साध रहे है। इससे स्पष्ट है कि वह आज भी मुझसे डरे हुए हैं। भाजपा समंदर है और राव को सार्वजनिक मंच से मुझे या पार्टी को नसीहत देने की आवश्यकता नहीं। भाजपा ने भी राव को बहुत कुछ दिया। निकाय चुनाव में नारनौल और बावल में चेयरमैनी की टिकट उनके चहेतों को मिली, लेकिन टिकट दिलाने के बावजूद वहां जाकर वोट की अपील नहीं करना, क्या जयचंद की श्रेणी में नहीं आता?

*गुटबाजी में हारी भाजपा सीट*

बता दें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थक सुनील मुसेपुर को रेवाड़ी सीट पर टिकट दी थी, जिसके बाद पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बगावत का झंडा बुलंद करके निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने अंदरखाने पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया, जिसकी वजह से भाजपा रेवाड़ी सीट हार गई और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव विधायक बनने में कामयाब हुए।

Wednesday, August 10, 2022

August 10, 2022

पिछले 3 वर्षों में इन 3 प्रमुख सहयोगियों ने छोड़ा भाजपा का साथ

पिछले 3 वर्षों में इन 3 प्रमुख सहयोगियों ने छोड़ा भाजपा का साथ

नई दिल्लीः वर्ष 2019 के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंध तोड़ने वाला जनता दल (यूनाइटेड) उसका तीसरा प्रमुख राजनीतिक सहयोगी है। लगातार दूसरी बार 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र की सत्ता में भाजपा के आने के 18 महीनों के भीतर उसके दो पुराने सहयोगियों, शिवसेना और अकाली दल ने उससे नाता तोड़ लिया था। अगले लोकसभा चुनाव में दो साल से कम समय बचा है, और अब जद(यू) ने उससे गठबंधन तोड़ लिया है। 
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने वाला जद(यू) सांसदों और विधायकों के मामले में भाजपा के सहयोगियों में सबसे बड़ा दल है। जद(यू) के जार्ज फर्नांडीस कभी राजग के संयोजक हुआ करते थे, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने 2013 में भी भाजपा से उस वक्त नाता तोड़ लिया था, जब नरेंद्र मोदी को भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था। 
वर्ष 2017 में कुमार ने राजद से नाता तोड़ लिया था और महागठबंधन सरकार से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी। इसके बाद भाजपा और जद(यू) ने 2020 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा और राज्य में सरकार बनाई, लेकिन संबंधों में तनाव के कारण मंगलवार को कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। पिछले नौ वर्षों में यह दूसरा मौका है, जब जद(यू) ने भाजपा से रिश्ते तोड़े हैं। राजग से जद(यू) के बाहर होने के बाद भाजपा के लिए देश का पूर्वी हिस्सा खासा चुनौतीपूर्ण हो गया है। खासकर, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और बिहार। 
दक्षिण के राज्य पहले से ही भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं। सिर्फ कर्नाटक ही एक ऐसा राज्य है, जहां भाजपा की सरकार है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में अभी वह एक ताकत के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है। जद(यू) के अलग होने के बाद लोकसभा सीट की संख्या के हिसाब से अब दो ही ऐसे बड़े राज्य हैं, जहां भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं और वे हैं उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र। इन दोनों राज्यों में लोकसभा की 128 सीट हैं। बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता में नहीं है और इन राज्यों में लोकसभा की कुल 122 सीट हैं। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 18 और बिहार में 17 सीट पर जीत हासिल की थी। 
उत्तर और पश्चिमी क्षेत्रों में मजबूत प्रर्दशन के दम पर भाजपा 2014 से केंद्र की सत्ता में है और उसकी कोशिश पूर्वी और दक्षिण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की है। ‘‘सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज'' के प्रोफेसर संजय कुमार ने भाजपा से जद(यू) के अलग होने पर कहा, ‘‘यह स्पष्ट संकेत है कि सहयोगी दल भाजपा के साथ सहज नहीं हैं और एक-एक कर उससे अलग होते जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही इससे भाजपा को एक अवसर भी मिलता है कि जिस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी ने उसका साथ छोड़ा है, वहां वह अपनी स्थिति मजबूत कर सके।'' 
अकाली दल के नरेश गुजराल ने कहा कि भाजपा ‘‘एकला चलो रे'' की रणनीति पर विश्वास करती है और राजग सिर्फ कागजों पर ही रह गया है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी जो उसमें (राजग) हैं, वह भी अपना अस्तित्व बचाने के लिए वहां से निकल जाएंगे।'' वर्ष 2014 से 2019 के बीच महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और चंद्रबाबू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी राजग से अलग हो गए। 
वर्ष 2019 में शिवसेना से भाजपा का गठबंधन टूट गया और उसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से गठबंधन कर वहां सरकार बना ली। हालांकि, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना का बड़ा धड़ा टूट गया और उसने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली। शिंदे इस गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। 
इनके अलावा झारखंड में सुदेश महतो के नेतृत्व वाला ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, ओ पी राजभर के नेतृत्व वाला सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बोडो पीपुल्स पार्टी, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमडीएमके और डीएमडीके भी भाजपा के नेतृत्व वाले राजग से अलग हो गए। केंद्रीय स्तर पर राजग में फिलहाल कम से कम 17 सहयोगी दल हैं, जबकि कई राजनीतिक संगठनों से उसका कुछ राज्यों में भी गठबंधन है।

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

केंद्र ने फिर बढ़ाया हरियाणा की ऑक्सीजन का कोटा

केंद्र ने फिर बढ़ाया हरियाणा की ऑक्सीजन का कोटा 

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल  द्वारा किए गए राज्य के ऑक्सीजन कोटे को बढ़ाने के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने 25 मीट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन आवंटित की है, जिसे सेलाकुई लिंडे से लाया जाएगा। इसके साथ ही राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढक़र 257 मीट्रिक टन हो गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री दिन-रात काम कर रहे हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग में अचानक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से राज्य की ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसके बाद राज्य के कोटे में अतिरिक्त 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के कोटे को जोड़ा गया है। इसी बीच, भुवनेश्वर और राउरकेला प्लांट से हरियाणा के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन कोटा लाने वाले ऑक्सीजन टैंकर भी आज राज्य में पहुंचेंगे। इसके बाद, राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। 
सीएम मनोहर लाल राज्य भर में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर जिले के उच्च अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं और राज्य के कोटे की ऑक्सीजन जल्द से जल्द जनता को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री पूरे राज्य का दौरा करेंगे और उन्होंने अपनी यात्राओं के दौरान अधिकारियों को प्रोटोकॉल के चक्कर में ना पडऩे की सलाह दी है। मुख्यमंत्री कोविड -19 स्थिति का मुकाबला करने की तैयारी और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

Saturday, May 1, 2021

May 01, 2021

हरियाणा सरकार का फैसला, कोराना में इन कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा

हरियाणा सरकार का फैसला, कोराना में इन कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा

 चंडीगढ़ : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में गंभीर रूप से विकलांग (दिव्यांगजन), संवेदनशील व्यक्तियों अर्थात हाइपरटेंशन, उच्च रक्तचाप, हृदय या फेफड़ों की बीमारी, कैंसर और अन्य दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों और गर्भवती महिला कर्मचारियों, चाहे वे नियमित हों, अनुबन्ध पर हों, आउटसोर्सिंग के माध्यम से हों, डेलीवेजिज पर हों या एडहॉक पर हों, को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा, भले ही वे आवश्यक सेवाओं में क्यों न लगे हों। इस निर्णय के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर वे घर से काम कर सकते हैं, बशर्ते कि उनके पास आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध हो। 
यह छूट अगले आदेशों तक लागू रहेगी। सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए तथा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मकसद से सरकार ने विस्तृत निवारक उपाय जारी किए हैं। ये उपाय संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने तथा विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजन),संवेदनशील व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए गए हैं

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

खुशखबरी:अब भू-विज्ञान विभाग में होगी 111 माइनिंग गार्ड की नियुक्ति, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

खुशखबरी:अब भू-विज्ञान विभाग में होगी 111 माइनिंग गार्ड की नियुक्ति, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खान एवं भू-विज्ञान विभाग में माइनिंग गार्डस के 111 पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि माइनिंग गार्ड के इन 111 पदों को आउटसोर्सिंग नीति के तहत भूतपर्वू सैनिकों में से भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के सृजन से उत्पन्न खर्च को विभाग द्वारा अपने स्वीकृत बजट से वहन किया जाएगा।

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

बरौदा विधानसभा उपचुनाव में इनेलो लहराएगी परचम : अभय चौटाला

बरौदा विधानसभा उपचुनाव में इनेलो लहराएगी परचम : 

अभय चौटाला

जींद, 8 जुलाई ( संजय तिरँगाधारी ) ऐलनाबाद से विधायक व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज प्रदेश की जनता गठबंधन की सरकार से दुखी हो चुकी है। आरोप लगाया कि इस सरकार ने चहुंओर लुट-खसोट मचाई हुई है।

बुधवार को होटल दीप पैलेस में आयोजित इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने कहा कि चाहे गेंहू, धान, सरसों व शराब घोटाला हो, चाहे व्यापारियों को लुटने या गरीबों के हकों पर डाका ढालने की बात हो, प्रत्येक मामले में पूरे प्रदेश की जनता त्राहि-माम त्राहि-माम कर रही है। मगर सरकार मैं बैठे लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इसके शासन में भी भू-माफियाओं का बोलबाला था। दूसरी ओर आज प्रदेश की गठबंधन सरकार में नशा- माफियाओं को बोल-बाला है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता इतनी दुखी कि प्रदेश में होने वाले बरौेदा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, जजपा व कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में जनता इनेलो प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बरौदा उपचुनाव के प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल कुंडु ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहें।

  *-अनेक हुए इनेलो में शामिल-*

विधायक अभय सिंह चौटाला ने इनेलो के वरिष्ठ नेता बेद सिंह मुंडे के प्रयासों से आज बसपा के जींद के जिला व हलका स्तर के सैंकड़ों पदाधिकारियों को इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इनमें मुख्य रूप से सतीश छाछिया पूर्व अध्यक्ष जींद, संत राम धानक पूर्व अध्यक्ष जींद, राजेश पोली पूर्व अध्यक्ष जुलाना आदि व इनके अलावा हलका उचाना से करसिंधू, अलीपुरा, अलेवा, झील व घासों कलां आदि के सैकड़ों परिवारों ने आज इनेलो का दामन थामा।

Monday, July 6, 2020

July 06, 2020

उपचुनाव में भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस बनाएगी शैडो कैबिनेट, सत्ता पक्ष के बाद विपक्षी दल ने बनाई रणनीति

हुड्‌डा के चैलेंज पर मनोहर लाल बोले- वे सोनीपत पहले ही हार चुके, उसी लोकसभा सीट में है बरौदा

Haryana Bulletin News
चंडीगढ़ :  सूबे में सियासी गतिविधियां अचानक गर्माने लगी हैं। सभी राजनीतिक दलों की निगाहें सितंबर में संभावित बरौदा विधानसभा उपचुनाव पर टिक गई हैं। इसलिए अब जुबानी सियासी हमले भी तेज हो गए हैं। दो दिन पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बरौदा चुनाव में उनके सामने उतरने की चुनौती दी थी, जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने सोमवार को दिया।
सीएम ने कहा कि हुड्‌डा लोकसभा में सोनीपत से हार चुके हैं और बरौदा सीट उसी क्षेत्र में है। रोहतक भी हार गए थे। दीपेंद्र का नाम लिए बिना कहा कि विधायकों के कंधे पर चढ़कर राज्यसभा पहुंचे हैं। इधर, उपचुनाव की रणनीति बनाने के लिए भाजपा चार दिन पहले चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक कर चुकी है।
सत्ताधारी दल को घेरने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश में शैडो कैबिनेट बनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस की ओर से बाकायदा विधायकों को विभाग वाइज चुनावी ड्यूटी सौंपी जाएगी। कांग्रेसी विधायक भाजपा के हर मंत्रालय की कमियाें की लिस्ट तैयार कर जनता के बीच ले जाकर उजागर करेंगे। सोमवार को चंडीगढ़ में पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, इसमें मुलाना के विधायक वरुण चौधरी ने बैठक में शैडो केबिनट का सुझाव रखा, जिस पर अधिकांश विधायकों ने मुहर लगाई।
हुड्डा जल्द शैडो कैबिनेट का ऐलान करेंगे। पूर्व सीएलपी लीडर व तोशाम विधायक किरण चौधरी व बादली एमएलए कुलदीप वत्स वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े। पूर्व सीएम हुड्‌डा ने फिर कहा- मैं बरौदा से चुनाव लड़ने को तैयार हूं, बशर्तें सीएम मेरे सामने आएं। इससे भाजपा-जेजेपी गठबंधन को लोकप्रियता का अहसास हो जाएगा।

जेजेपी के 8 विधायक जल्द उनके साथ हाेंगे

इनेलाे के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने दावा किया कि जल्द ही जेजेपी के 10 विधायकाें में से 8 उनके साथ हाेंगे। उन्हाेंने प्रदेश में बरोदा उपचुनाव के बाद सरकार की उल्टी गिनती शुरू हाेने की बात कही। ऐलनाबाद के विधायक साेमवार काे महेंद्रगढ़ दाैरे पर थे। उन्हाेंने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र काैशिक के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
कहा कि बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन की हार के बाद सरकार में भगदड़ मच जाएगी। जेजेपी के 10 में से 8 विधायक आपके साथ बैठे दिखाई देंगे। 1996 में चौधरी बंसीलाल की जोड़तोड़ की सरकार कुछ महीने ही चली थी।

Saturday, June 20, 2020

June 20, 2020

जजपा- भाजपा मिलकर लड़ेगी बरोदा विधानसभा उपचुनाव : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

कोरोना की स्थिति सामान्य रही तो प्रदेश में जल्द करवाये जायेंगे पंचायतों के चुनाव

जींद 20  जून ( संजय तिरँगाधारी )  हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य रहती है तो प्रदेश में पंचायतों के चुनाव जल्द करवायें जायेंगे। सभी चुनाव कानूनगो को निर्देश दिये गये है कि वे पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दें ताकि चुनाव कार्य को अविलम्ब पूर्ण करवाया जा सके।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात उचाना के किसान विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुनने के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने हलके के लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये। इस दौरान लोगों ने मास्क पहनकर अपने समस्याओं को रखा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने आगे कहा कि पंचायतों के चुनाव को लेकर अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये थे ताकि इन चुनाव में किसी प्रकार का कोई विलम्ब न हो।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब जजपा-भाजपा दोनों संगठन मिलकर सरकार चला रहे है तो आगामी बड़ोदा विधानसभा उपचुनाव को भी साथ मिलकर ही लड़ेगें और इसमें जीत भी हासिल करेंगे। क्योंकि बरोदा की जनता पूरी तरह से जजपा-भाजपा गंठबंधन के साथ है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर दोनों संगठनों के नेताओं की चर्चा भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विकास की जो रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है उसे तेज किया जायेगा और प्रदेश में विकास कार्यों को अब तेजी से पूर्ण करवाया जायेगा।
उन्होंने चीन- भारत सीमा पर हुए सैनिक विवाद पर कहा कि भारत किसी भी क्षेत्र में चीन से पीछे नहीं है। भारतीय सैनिक सीमा पर इस तरह की कायराना हरकत का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है। पूरे देश को हमारे जवानों पर गर्व है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए केन्द्रीय दलों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि पहले लगभग 45 दिनों में अनाज मण्डियों में गेहूं की खरीद का कार्य पूरा किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते भी किसानों की फसलों को 27 दिन के अन्दर खरीदने का काम पूरा किया गया है। लगभग सभी किसानों की पैमेंट उनके खातों में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि धान की खरीद का कार्य भी पूरे व्यवस्थित तरीके साथ करवाया जायेगा। किसी भी किसान को फल बिक्री में कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन 5 गांवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाने में दिक्कत आ रही है उनके लिए स्पेशल पाईप बिछाने का काम करवाया जायेगा और इन गांवों के जलघरों में पानी पहुंचाकर हर घर को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, नरवाना के विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा, पूर्व विधायक पिरथी सिंह, जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्णा राठी, जोरा डूमरखां, बिट्टु नैन, काला नम्बरदार, मोहन लाल ढ़ाकल व जिला प्रशासन की और से उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान व कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Thursday, June 11, 2020

June 11, 2020

चप्पल कांड : महिला आयोग में सोनाली फौगाट ने बयान दर्ज कराए, घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे

पंचकूला : भाजपा नेत्री व टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने मार्केट सचिव से पिटाई मामले में आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज के समक्ष अपना पक्ष रखा। वहीं गुरुवार को मार्किट सचिव सुल्तान सिंहमहिला आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए आयोग के मुख्यालय पहुंचे।

भाजपा नेत्री व टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) मार्केट सचिव से पिटाई मामले में बयान दर्ज कराने पंचकूला सेक्टर 4 स्थित राज्य महिला आयोग पहुंची। उन्होंने बुधवार शाम को आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज के समक्ष अपना पक्ष रखा। सोनाली फोगाट ने हरियाणा राज्य महिला आयोग में अपने बयान कलमबद्ध करवाए। सोनाली ने आयोग के कार्यालय में बयान दर्ज करवाने के साथ ही पूरे घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और अंत तक अपने मान-सम्मान के लिए लड़ूंगी।
आयोग हिसार के आदमपुर में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की थप्पड़ और सैंडल से पिटाई के मामले में जांच कर रहा है। जांच में शामिल होने के लिए सोनाली फोगाट महिला आयोग के समक्ष पेश हुई हैं। उन्होंने आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाएं साथ ही ऑडियो क्लिप भी सुनाई। जिसमें सुल्तान सिंह महिलाओं के बारे में अपशब्द कह रहे हैं।
वहीं गुरुवार को मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह मामले में बयान दर्ज कराने पंचकूला सेक्टर 4 स्थित हरियाणा राज्य महिला आयोग पहुंचे है। इस मामले में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह, महिला थाना हिसार व जांच अधिकारियों को हरियाणा राज्य महिला आयोग में पेश होने के लिए कहा गया था।

Monday, June 8, 2020

June 08, 2020

14 जून को पंचकूला से संचालित होने वाली भाजपा (BJP) वर्चुअल रैली में प्रदेश के 11 जिलों से 1 लाख लोग जुडेगे

चंडीगढ़। कोरोना के संक्रमण(Corona infections) ने पुरी दुनिया के को घरो में कैद करने के साथ-साथ आम आदमी से लेकर खास आदमी तक की जीवन शैली को बदल कर रख दिया है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी इससे अछूती नहीं है और भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) तो अपने अभियानों के जरिए आम जनता के बीच रहने वाली पार्टी है। 
ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा एक साल में किए कार्यों को जनता तक पंहुचाने के लिए वर्चुअल रैली(Virtual rally) करने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी की 14 जून को पंचकूला से संचालित होने वाली वर्चुअल रैली प्रदेश के इतिहास की पहली वर्चुअल रैली है,ऑनलाइन रैली को केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला संबोधित करेंगे। 
रैली में प्रदेश के 11 जिलों के कार्यकर्ता और लोग जुड़ेंगे। करनाल, पानीपत, यमुनानगर, कैथल, पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, जींद और फतेहाबाद के लोग रैली में ऑनलाइन जुड़ेंगे। भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि इस वर्चुअल रैली में 1 लाख से अधिक लोग वर्चुअल ऑनलाइन , सोशल मीडिया, टीवी माध्यम से जुड़ेंगे। इस रैली का 14 जून को 11 बजे पंचकूला से आयोजन होगा। यह वर्चुअल रैली साक्षात रैली के स्वरूप जैसी होगी। बस इसमें लोग ऑनलाइन और सोशल माध्यम से जुड़ेंगे

Sunday, June 7, 2020

June 07, 2020

चप्पल कांड पर बोले अभय चौटाला, सोनाली फोगाट ने जो किया सही किया

(अरुण)करनाल। भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट (Sonali Phogat) और मार्केट कमेटी सक्रेटरी के साथ मारपीट पर कहा कि सोनाली फौगाट का पक्ष लेते हुए कहा कि सोनाली फौगाट ने जो किया सही किया, मंडी का सचिव भी दूध का धुला हुआ नहीं है। वो, किसानों के चने में हेराफेरी कर रहा था। इतना ही नहीं अभय चौटाला ने कहा कि मंडी के सचिव के साथ जो काम सोनाली ने किया वो काम वहां पर मौजूद किसानों को ही कर देना चाहिए। अभय चौटाला ने कहा कि वह अधिकारी भी दूध का धुला हुआ नहीं था किसानों का जो चना मंडी में आया हुआ था वह 50 किलो बैग की जगह 55 किलो तोला जा रहा था। 5 किलो उसकी जेब में जा रहा था वह किसानों के साथ लूट कर रहा था अगर ऐसा कोई अधिकारी करता है वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान घोटाला हुआ फिर आप घोटाला हुआ जिन्होंने यह घोटाला किया उनको सरकार की शय प्राप्ति थी |

Tuesday, June 2, 2020

June 02, 2020

कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन

प्रदेश में कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए करनाल रेंज की आईजीपी श्रीमती भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन

SIT to Investigate Visa Fraud  Haryana Bulletin News
कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन
चंडीगढ़, 2 जून- हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए करनाल रेंज की आईजीपी श्रीमती भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह समिति राज्य में अब तक के विदेशों में भेजने के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं कबूतरबाजी की घटनाओं के मामलों की जांच करेगी।
गृहमंत्री ने बताया कि इस समिति में छ: वरिष्ठï पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इनमें आईपीएस नाजनीन भसीन, राहुल शर्मा, हिमांशु गर्ग, लोकेन्द्र सिंह, शशांक कुमार तथा मोहित हांडा शामिल किए गए हैं। यह समिति राज्य में धोखाधड़ी से विदेश में भेजने वाले तथा मानव तस्करी से भी जुड़े एवं अन्य कबूतरबाजी जैसे सभी प्रकार के मामलों की गहनता से जांच तथा उचित कार्रवाई करेगी।
श्री विज ने कहा कि कबूतरबाजी के तहत अमेरिका ने 135 लोगों को भारत में भेजा हैं, जिनमें से 75 लोग हरियाणा के निवासी हैं। इससे पहले 19 मई को भी अमेरिका द्वारा 73 लोगों को डिपोट किया गया था, जिसके कारण हमने 73 एफआईआर दर्ज की हैं और इनकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मामले अन्य देशों से भी हो सकते हैं। इसलिए हमने ऐसे सभी मामलों एवं फर्जीवाडे की जांच के लिए उक्त एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इससे विदेश भेजने के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जाएगा। इससे पहले भी यदि कोई पीडि़त व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी एवं फर्जीवाडा का शिकार हुआ है तो वह उक्त समिति से सम्पर्क कर सकता हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे पीडि़त लोगों की दास्तां बड़ी ही दयनीय रही है, जिन्हें नाजायज तरीके से अमेरिका भेजने के लिए जंगल तथा समुद्र के रास्तों का प्रयोग किया गया। इतना ही नही इन लोगों को विदेशों में भेजने के लिए ट्रक, कैंटर में लटका कर ले जाया जाता रहा तथा भूखे प्यासे रखते हुए अनेक प्रकार की यातनाएं भी देने की बातें सामने आ रही है। ऐसे लोगों को अमेरिका पहुंते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें अब भारत में वापिस भेजा गया है।

Monday, June 1, 2020

June 01, 2020

कोरोना प्रभावित इस नए दौर में जो एक चीज नहीं बदली है, वो है जापान-हरियाणा का दिल से दिल का जुड़ाव - मनोहर लाल

(मनोज)चण्डीगढ़, 1 जून- ‘‘कोरोना प्रभावित इस नए दौर में जो एक चीज नहीं बदली है, वो है जापान-हरियाणा का दिल से दिल का जुड़ाव’’, यह निष्कर्ष आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और भारत में जापान के राजदूत श्री सतोशी सुजुकी की संयुक्त रूप से अध्यक्षता में जापान ऐक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में सर्वसम्मति से निकला। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जापान के 35 शीर्ष निवेशक और जापानी कंपनियों के सीईओ ने हिस्सा लिया।
        हरियाणा को विदेशी निवेशकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में वर्णित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान की अधिकतर अग्रणी कंपनियां जैसे होंडा, मारुति सुजुकी, कैनन, डेकेन, एनईसी टेक्नोलॉजीज़, मित्सुई, यूनीचार्म, मुंजाल किरिउ, जिनकी पहले से ही हरियाणा में औद्योगिक इकाईयां हैं, उन्होंने हरियाणा में अपने उद्योग के विस्तार के लिए राज्य में निवेश करने के लिए गहरी दिलचस्पी दिखाई।  मनोहर लाल ने कहा कि हालांकि, 15 फरवरी को जापान हरियाणा गोल्फ मीट में इनमें से अधिकांश निवेशकों से उनकी बातचीत हुई थी, परंतु ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी और ही दौर की बात हो। उन्होंने विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई विभिन्न नई पहलों की जानकारी दी, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा विनिर्माण इकाइयों को पट्टे (लीज) पर भूमि के आवंटन और आगामी उद्यम प्रोत्साहन नीति -2020, जोकि देश में सबसे अच्छी नीति होगी, शामिल है। 
         मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन उपायों से मानव, सामाजिक, राजकोषीय और अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव प्रत्येक दिन सामने आए। दुनिया की सभी सरकारों की तरह हमने भी इन्हें कम करने की पूरी कोशिश की। हरियाणा में विशेष रूप से स्थानीय कुछ चीज़ों की जानकारी देते हुए बताया कि हमने यह सुनिश्चित करने के साथ-साथ कि प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए और वायरस के संक्रमण को कम किया जाए, हमने इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया कि इस संकट को केवल एक संकट के रूप में न देख कर इसे सुधार के एक अवसर में बदला जाए।
         उन्होंने कहा कि मार्च से मई माह तक, राज्य सरकार ने 3 नए विभाग बनाए हैं, जिसमें एमएसएमई विभाग, सभी के लिए आवास विभाग और नागरिक संसाधन सूचना विभाग शामिल है। इसके अलावा, भूमि की उच्च कीमतों की चिंता को समझते हुए, हमने विनिर्माण इकाइयों के लिए पट्टे (लीज) पर भूमि के आवंटन का एक नया निवेशक अनुकूल तत्व जोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सकल घरेलू उत्पाद के 10 प्रतिशत के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हम वृद्धिशील सुधारों को नहीं देख रहे हैं बल्कि यह एक क्वांटम लीप हैं। उन्होंने कहा कि इस पैकेज के चार पहलुओं भूमि, श्रम, लिक्विडिटी और कानून में हरियाणा पीछे नहीं रहेगा।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग वीआईपी देशों (वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपीन) के बारे में बात कर रहे हैं। राज्य में मेरी टीम अब न केवल निवेशकों की संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित कर रही है, बल्कि ग्राहकों की खुशी पर भी ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में केवल बी टू बी (बिजनेस टू बिजनेस) या जी टू बी (गर्वमेंट टू बिजनेस) या जी टू जी (गर्वमेंट टू गर्वमेंट) संबंध तक सीमित नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा गीता की भूमि है और हम एच टू एच संबंध में विश्वास करते हैं जो हार्ट टू हार्ट कनेक्ट है।
        उन्होंने कहा कि जापानी कंपनियों की ओर से हरियाणा में निवेश करने को लेकर अधिक रूचि दिखाइ दे रही है, इसलिए हमारे लिए निरंतर और प्रभावी संवाद बनाए रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी मदद और निरंतर समर्थन के लिए हाल ही में विदेशी सहयोग और एमएसएमई क्षेत्र के लिए अलग विभाग स्थापित किए हैं। उन्होंने जापानी समुदाय को हरियाणा में अनुसंधान और नवाचार के साथ आपूर्ति श्रृंखला और एमएसएमई की स्थापना के बारे में सोचने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से राज्य के लिए उनकी निरंतर प्राथमिकता और निवेश करने की मांग भी की और अपनी टीम की ओर से सभी प्रकार के समर्थन देने का आश्वासन दिया।
       प्रमुख जापानी कंपनियों के सीईओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके साथ बातचीत के इस सक्रिय कदम को उठाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और कहा कि यह कदम जापान और भारत के बीच औद्योगिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा, विशेष रूप से हरियाणा के साथ।
       बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और एचएसआईआईडीसी के अध्यक्ष श्री राजेश खुल्लर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी गुप्ता, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव, श्री ए. के. सिंह, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल और श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री विनीत गर्ग उपस्थित थे।
        वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वालों में जापान के दूतावास से भारत में जापान के राजदूत श्री सतोशी सुजुकी, दक्षिण पश्चिम एशिया कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी-जेसीसीआई चेन्नई और आईटीयूसीयू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष श्री त्सुकोशी हसेगावा, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ श्री गाकू नाकानिशी, जेसीसीआईआई बिजनेस प्रोमोशन कमेटी के उपाध्यक्ष और कार्यकारी, जापान विदेश व्यापार संगठन, नई दिल्ली के मुख्य महानिदेशक श्री यासुयुकी मुरहाशी, सुमितोमो कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री मसाकी मोरोहोशी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक श्री केनिची आयुकावा, डैकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री तोशीहरु त्सुमारु, एनईसी टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तकायुकी इनबा, जेसीसीआई के महासचिव श्री केंजी सुगिनो, मित्सुई किनज़ोकू कंपोनेंट्स इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री मसाकाज़ू शिमदा, इचीबन्या इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री तमोट्सु नोमुरा, यूनीचार्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विजय चौधरी, यूनीचार्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वित्त अकाउंट के निदेशक श्री अकीरा यामने, मुंजाल किरिउ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री शोही योशिदा शामिल थे।