Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Friday, April 28, 2023

April 28, 2023

रेसलर्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:जंतर-मंतर पर धरने का छठा दिन, पहलवानों ने क्रिकेटरों और पीटी उषा-अनुराग ठाकुर पर उठाए सवाल

रेसलर्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:जंतर-मंतर पर धरने का छठा दिन, पहलवानों ने क्रिकेटरों और पीटी उषा-अनुराग ठाकुर पर उठाए सवाल
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है। दिल्ली पुलिस को 21 अप्रैल को नाबालिग समेत 7 महिला खिलाड़ियों की शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया था। जिसके बाद खिलाड़ियों ने न्याय के लिए मामले की याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली थी। जिसकी सुनवाई का दिन आज यानि शुक्रवार का तय हुआ था। आज सुप्रीम कोर्ट के अखाड़े में पहलवानों की याचिका पर सुनवाई होगी। खिलाड़ियों को न्याय की उम्मीद है।
*सुप्रीम कोर्ट ने कहा था आरोप बेहद गंभीर*

अदालत ने खिलाड़ियों की याचिका पर दिल्‍ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। मंगलवार को सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्‍बल ने यह मामला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली बेंच के सामने मेंशन किया। सिब्‍बल ने कहा कि यौन शोषण के आरोप पर कोई FIR दर्ज नहीं की गई। पीड़‍िता उस वक्‍त 16 साल की थी, गोल्‍ड मेडल जीता है। इस पर सीजेआई ने कहा कि पहलवानों के आरोप बेहद गंभीर हैं।
उन्‍होंने देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। हम नोटिस जारी करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख शुक्रवार की तय की थी। मंगलवार को अदालत के सामने सिब्‍बल ने कहा कि अगर पुलिस केस न दर्ज कर रही हो तो अब CrPC की धारा 166A में संशोधन के बाद उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है। इस पर सीजेआई ने 'हम देखेंगे' कहा था।
*बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने किया समर्थन*

इस देश की बेटी और आप और मेरे घर में बैठे हर बेटी और बहन की तरफ से बात कर रही हूं। हमारे देश की वह बेटियां जिन्होंने इस देश को मान सम्मान, कई मेडल दिलवाए हैं। वह बेटियां जंतर-मंतर पर बैठी हुई हैं। रास्ते पर धरना लगाकर बैठी हुई है, ताकि उनके साथ न्याय हो।
वे न्याय की भीख मांग रही हैं। ऐसे देश में जहां पर महिलाओं को देवियों का दर्जा दिया गया है। क्या यह सही है? लड़कियों के लिए इतनी मुश्किल होगी, यह बात बाहर समाज में कहना कि उनके साथ सेक्सुअल हरासमेंट हुई है। यह बहुत बड़ी बात होती है कि जब एक लड़की आवाज उठाती है। मैं पूछना चाहती हूं जब ये लड़कियां मेडल लेकर आती हैं, तो सभी मिनिस्टर उनके आगे पीछे भागते हैं ताकि उनके साथ फोटो खिंचवा सके।

अब वे सब कहां है? सबसे महत्व की बात में देश के गृहमंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करना चाहती हूं कि कृपया इन लड़कियों को न्याय दीजिए। उनकी गुहार सुनिए, क्योंकि जब आप उनके साथ नहीं खड़े होंगे तो इस फील्ड में ही नहीं बल्कि बाकी खेलों में भी बेटी बचाओ के नारे देने का क्या मतलब रह जाता है? बेटियों की गुहार सुनिए और उन्हें न्याय दिलवाइए।
*विनेश ने क्रिकेटरों और टॉप खिलाड़ियों की चुप्पी पर उठाए सवाल*

विनेश ने भारतीय क्रिकेटरों और अन्य टॉप खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है, लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला। विनेश ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं।
कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिखाया था। क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं? उन्होंने कहा कि जब पहलवान जीतते हैं तो तमाम क्रिकेटर भी उन्हें बधाई देने आते हैं। उनके लिए ट्वीट करते हैं, लेकिन अब उन्हें क्या हो गया? फोगाट ने पूछा कि क्या यह खिलाड़ी सिस्टम से इतना डरते हैं या यहां भी कुछ गड़बड़ चल रही है?
*IOA अध्यक्ष पीटी उषा और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन को बताया अनुशासनहीनता*

गुरुवार को भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा का इस प्रकरण पर पहला बयान आया था। उन्होंने कहा- पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है। IOA ने पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को WFI चलाने के लिए तीन सदस्यीय एडहॉक पैनल में शामिल किया है। तीसरा मेंबर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज होंगे।
इनका नाम अभी तय नहीं है। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस गेम के कुछ खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं। जोकि गलत है। मैं खुद पहलवानों की साढ़े 12 घंटे बात सुन चुका हूं। आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।
इन बयानों पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि उनसे इतने कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी। बजरंग ने कहा कि खेल मंत्री 2-4 मिनट हमारे बीच बैठे थे। बाकी समय उनके अधिकारी ही मध्यस्ता करने में जुटे थे। पीटी उषा से पहलवानों ने जवाबी सवाल किया है। पूछा कि अगर हमारा धरना अनुशासनहीनता है, तो जब उनकी खुद की अकेडमी टूट रही थी तो मीडिया के सामने आकर क्यों रोईं थीं ?
*खेल मंत्री बोले- कोई भी किसी भी थाने में FIR करा सकता है*

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के साथ मैं 12 घंटे बैठा। उनकी बात सुनी, कमेटी बनाई, हम निष्पक्ष जांच चाहते थे। पहलवानों के कहने पर ही बबीता फोगाट को कमेटी में शामिल किया गया।
हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। किसी भी थाने में कोई भी FIR दर्ज करा सकता है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है। हमारे लिए खेल प्राथमिकता है, जिसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे।
*विनेश-साक्षी के साथ कुछ गलत नहीं हुआ: राकेश*

हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा- विनेश और साक्षी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ। फोगाट परिवार कुश्ती संघ पर कब्जा करना चाहता है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर पहलवानों को भड़काने का आरोप लगाया। साथ ही कहा- बजरंग पूनिया सरकारी अधिकारी हैं। वे बिना अनुमति धरने पर नहीं बैठ सकते।
April 28, 2023

आत्महत्या के बाद का आरोपियों की गिरफ्तारी मामला:आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने एसपी कार्यालय पर किया रोष प्रदर्शन

आत्महत्या के बाद का आरोपियों की गिरफ्तारी मामला:आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने एसपी कार्यालय पर किया रोष प्रदर्शन
एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते परिजन। 

जींद: चार अप्रैल को शहर के कुम्हारन मोहल्ले निवासी दीपक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने एसपी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों ने एक शिकायत डीएसपी रवि खुंडिया को भी सौंपी। डीएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को 12 मई तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के पिता बलराज ने बताया कि दीपक ने चार अप्रैल को मीट मार्केट स्थित दुकान पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बेटे दीपक की शादी लगभग सात साल पहले पंजाब के सुनाम की सुमन के साथ हुई थी।
दीपक व उसकी पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था। जिसके बाद तीन अप्रैल की शाम को सुमन की बहन गीता ने अपने परिवार वालों को घर बुलाया। वहां पर उसके बेटे की पत्नी सुमन, सुमन की बहन गीता, उसका भाई नाथी, बुआ सुकना, चाची रानी ने आते ही दीपक के साथ गाली- गलौज शुरू कर दी। दीपक इस बेइज्जती को सहन नहीं कर सका और आरोपों से आहत होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Wednesday, April 26, 2023

April 26, 2023

पकड़ा गया कस्टमर्स के करोड़ों डकारने वाला PNB का कैशियर , शाही शौक और सट्टेबाजी में उड़ा दी लोगों की मेहनत की कमाई

पकड़ा गया कस्टमर्स के करोड़ों डकारने वाला PNB का कैशियर , शाही शौक और सट्टेबाजी में  उड़ा दी लोगों की मेहनत की कमाई
कैथल : हरियाणा के कैथल के नौच गांव की  PNB शाखा में नियुक्त इस कैशियर का नाम रामबीर है। उसे पुलिस ने मंगलवार  देर रात गिरफ्तार किया। उससे अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी को तीन पत्ती व ड्रीम-11 जैसे ऑनलाइन गेम पर सट्टा लगाने की लत थी। आरोपी पिछले करीब एक-डेढ़ साल से लोगों के खातों से रुपये निकाल कर सट्टा खेल रहा था। पुलिस उसे चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
*गबन का मामला सोमवार को सामने आया था।*

इस मामले को लेकर बैंक के ग्राहक देर रात तक बैंक के बाहर डटे रहे। इसके बाद पुलिस ने कैशियर को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी विवेक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत  में बताया कि इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मपाल गिल ने सदर थाना में पुलिस को शिकायत दी है। प्रबंधक के अनुसार ग्राहक सुरेश कुमार ने बैंक में 21 अप्रैल को डेढ़ लाख रुपये जमा करवाए थे। उस समय कैशियर रामबीर ने ग्राहक से कहा कि सर्वर डाउन है, इसलिए बैलेंस का पता नहीं लग पाएगा। उसके बाद ग्राहक 24 अप्रैल को बैंक गया और अपने पैसे के बारे में पूछताछ की। इस पर आरोपी कैशियर बैंक से निकल गया। उसने इस संबंध में प्रबंधक को लिखित शिकायत दी। जांच हुई तो काफी ग्राहकों का पैसा उनके खाते में नहीं पाया गया।
*सामानान्तर बैंकिंग कर रहा था कैशियर*

डीएसपी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से सेढ़ा माजरा जिला जींद का रहने वाला है। वह एक तरह से सामानान्तर बैंकिंग कर रहा था। इसमें उपभोक्ता के पैसे बैंक में जमा नहीं होते थे। आरोपी ट्रांजेक्शन की ऑफिस कॉपी को भी अपने पास रखता था। अगर कोई पैसे लेने आता तो अपने पास मौजूद रुपयों में से ही देता था। आरोपी हर बार सर्वर डाउन होने की बात कहता था और लोग विश्वास कर लेते थे।
ऐसे ही चेक धारकों से चेक में गलती बताकर दूसरा चेक बनवा लेता था। जो रूपये देने की बात कहकर अपने खाते का चेक बनवाकर उपभोक्ता को भरोसे में ले लेता था। इसी तरह कृषि क्रेडिट कार्ड के उपभोक्ताओं को भरोसे में लेकर उनसे राशि की सेटलमेंट के बहाने साइन करवा लेता था और उनके खाते से राशि अपने या फिर किसी परिचित के अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था। ऐसे करके कैशियर रामबीर ने करोड़ों की राशि ठग ली।
*अब तक 23 लोगों ने दी शिकायत*

पुलिस के अनुसार अब तक 23 व्यक्तियों ने धोखाधड़ी होने की शिकायत दी है। शिकायतों में अब तक एक करोड़ 70 लाख रुपए का गबन होने की बात सामने आई है। बाकी जांच में सामने आएगा कि आरोपी ने कितने लोगों से धोखाधड़ी की है। जिन उपभोक्ताओं के खातों से राशि निकली है, उनकी स्टेटमेंट निकाली जाएगी। पुलिस के साथ-साथ बैंक भी अपनी कमेटी के माध्यम से जांच करवाएगा कि मामले में और कौन-कौन शामिल हैं? अभी तक आरोपी से किसी प्रकार की रिकवरी नहीं हुई। बैंक के अन्य कर्मचारियों को जांच में शामिल किया जाएगा।

Tuesday, April 25, 2023

April 25, 2023

हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वतकांड:ACB की FIR में IAS दहिया का नाम; ऑस्ट्रेलिया दौरा रद, शिकायतकर्ता सीआईडी ADGP से मिला

हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वतकांड:ACB की FIR में IAS दहिया का नाम; ऑस्ट्रेलिया दौरा रद, शिकायतकर्ता सीआईडी ADGP से मिला
चंडीगढ़ : हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) रिश्वत कांड मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की FIR में राज्य के वरिष्ठ IAS विजय दहिया का नाम आने की चर्चा है। इसके बाद अब उनका गीता महोत्सव में गृह मंत्री अनिल विज के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा रद हो गया है। इस सबके बीच शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा ने पंचकूला में सीआईडी ADGP आलोक मित्तल से मुलाकात की। इस दौरान रिंकू ने मामले से जुड़े सभी साक्ष्य भी दिखाए।
*10% लिया जाता कमीशन*

रिंकू मनचंदा ने मुलाकात के दौरान बताया कि स्किल डेवलपमेंट में बिल पास कराने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। उसके भी 49 लाख रुपए के बिल बकाया थे। इसको लेकर उसने चीफ स्किल ऑफिसर दीपक शर्मा से मुलाकात की। वहीं पर पूनम से बातचीत हुई। इस दौरान ही बिल पास कराने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की बात तय हुई।
*30 करोड़ के हुए बिल पास*

रिंकू ने एडीजीपी को बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन में 6 महीने के भीतर 20 से 30 करोड़ रुपए के बिल पास हुए हैं, जबकि 30 से 40 करोड़ रुपए के बिल अभी लंबित चल रहे हैं।इन बिलों को पास कराने के लिए भी मिशन में दलाल सक्रिय हैं। हालांकि रिश्वत कांड के खुलासे के बाद मिशन मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर तरफ चर्चाओं का ही दौर है।
*रिंकू ने ये भी खुलासे किए*

शिकायतकर्ता रिंकू ने एडीजीपी आलोक मित्तल को बताया कि जब उसकी पूनम चोपड़ा से मुलाकात हुई तो उसने खुद को हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का रिश्तेदार बताया। साथ ही ये दावा भी किया कि हरियाणा में कोई भी काम हो तो वह उसे करा देगी। उसकी ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पकड़ है। महिला ने रिंकू को आईएएस के बीच बड़ा नेटवर्क होने की वजह भी बताई। रिंकू ने बताया कि पूनम दिल्ली के एक बड़े स्कूल में वाइस प्रिंसिपल थी, इस दौरान उसके ब्यूरोक्रेसी में अच्छे संबंध बने।

Sunday, April 23, 2023

April 23, 2023

रेप पीड़िता सोनीपत पुलिस को चकमा देकर भागी:उल्टी होने का बहाना बनाया, महिला कर्मी पानी लेने गई, पीछे से चौकी से निकली, थाने में मचा हड़कंप

रेप पीड़िता सोनीपत पुलिस को चकमा देकर भागी:उल्टी होने का बहाना बनाया, महिला कर्मी पानी लेने गई, पीछे से चौकी से निकली, थाने में मचा हड़कंप
सोनीपत: सोनीपत पुलिस को चकमा देकर एक नाबालिग रेप पीड़िता फरार हो गई है। इंस्पेक्टर कृष्णा के बयान पर थाना बरौदा में रेप पीड़िता के गायब होने पर धारा 346 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी SI सुनील कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस के आला अफसरों को दे दी गई है। लड़की पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागी है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, रेप पीड़िता बाल ग्राम राई में रह रही थी। महिला पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा उसे अपने साथ वारदात स्थल की पहचान आदि के लिए UP के मेरठ जिले के गांव जनई ले गई। पानीपत के एक गांव में भी उसे ले जाया गया। इस बीच हालात ऐसे बने कि साथ गई फोरेंसिक टीम को भैंसवाल पुलिस चौकी जाना पड़ा। इस दौरान चौकी से लड़की बचते हुए निकल कर फरार हो गई।
*FSL टीम को रास्ते से कहीं और जाना पड़ा*

मामले के अनुसार, 12 अप्रैल को थाना कुंडली में नाबालिग लड़की से अपहरण व रेप का केस दर्ज हुआ। पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसका मेडिकल कराकर बयान दर्ज किए तो पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। लड़की को बाल ग्राम राई में भेजा गया। मामले की जांच थाना बहालगढ़ में तैनात महिला इंस्पेक्टर कृष्णा देवी को सौंपी गई। इंस्पेक्टर ने शनिवार को लड़की को बाल ग्राम से जांच के लिए साथ लिया।
इंस्पेक्टर कृष्णा ने बताया कि वह शनिवार को पीड़ित लड़की को घटनास्थल के निरीक्षण और नक्शा आदि तैयार करने के लिए मेरठ के गांव जनई लेकर गई। इसके बाद वह पीड़िता और FSL की टीम को लेकर पीड़िता के के घर थाना इसराना पानीपत के एक गांव में पहुंची। इस बीच FSL टीम को सूचना मिली कि बड़ौदा थाना के भैंसवाल चौकी के गांव में एक महिला ने जहर खा लिया है।
*रोहतक की तरफ भागती नजर आई लड़की*

फोरेंसिक टीम को वहां पहुंचने के लिए कहा गया। वह और लड़की भी उनके साथ भैंसवाल पुलिस चौकी में पहुंच गए। FSLकी टीम उनको चौकी में छोड़ कर आगे की जांच के लिए मौके पर चली गई। इंस्पेक्टर कृष्णा ने बताया कि चौकी में पीड़ित लड़की ने उसको बताया कि उसे उल्टी आ रही है। इसलिए उसने लड़की को भैंसवाल पुलिस चौकी के आंगन के एक कोने में उल्टी के लिए बैठा दिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि लड़की ने पानी मांगा तो वह पानी लेने के लिए चौकी की रसोई में चली गई। पानी लेकर बाहर लौटी तो लड़की वहां से गायब थी। आनन फानन में उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चला। इस बीच पुलिस ने चौकी में लगे CCTV कैमरों को चैक किया तो लड़की चौकी की साइड में लगे पेड़ पौधों के रास्ते रोहतक की तरफ भागती हुई दिखाई दी।
April 23, 2023

भिंडरावाला के गांव से पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, मोगा के रोडे गांव से पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिंडरावाला के गांव से पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, मोगा के रोडे गांव से पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजाब: अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब के एडीजी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। खबरों के मुताबिक अमृतपाल सिंह को मोगा से पकड़ा गया है। अजनाला कांड के बाद से ही अमृतपाल फरार था और अब खबर है कि अमृतपाल सिंह पुलिस के शिकंजे में आ गया है। पंजाब पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि 'वारिस पंजाब दे' का चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार किया है।
*भिंडरावाला के गांव से हुआ गिरफ्तार*

बता दें कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही फरार चल रहा था और करीब एक महीने से उसकी अलग-अलग राज्यों में मौजूद होने के इनपुट मिलते रहे। लेकिन आज पुलिस ने उसे पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि मोगा के रोडे गांव से अमृतपाल को गिरफ़्तार किया गया है। ये गांव जरनैल सिंह भिंडरावाला का भी पैतृक गांव है।

Wednesday, January 18, 2023

January 18, 2023

जींद में 9 पुलिसकर्मियों समेत 25 पर FIR:मामला CIA-2 में पुलिस ग्राणीणों की झड़प का; कोर्ट के आदेश पर FIR सामने आयी

जींद में 9 पुलिसकर्मियों समेत 25 पर FIR:मामला CIA-2 में पुलिस ग्राणीणों की झड़प का; कोर्ट के आदेश पर FIR सामने आयी
जींद : हरियाणा के जीन्द में भिवानी रोड पर स्थित सीआईए-2 पुलिस थाने में करीब 4 महीने पहले उचाना के गांव सफा खेड़ी के ग्रामीणों के साथ की गई मारपीट के मामले पुलिस ने 9 पुलिस कर्मचारियों को नामजद कर 20-25 अन्य के खिलाफ केस हुआ है। पुलिस ने इस मामले को छिपाए रखा। पीड़ित परिवार ने इसको लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर परिजनों को FIR की कॉपी दी है। खुलासा हुआ कि केस 1 दिसम्बर 2022 को ही दर्ज हो चुका है। लेकिन इसे सामने नहीं आने दिया गया था।

बता दें कि 17 अगस्त को जींद आरटीए की गाड़ी में GPS मिलने के मामले में गांव सफा खेड़ी निवासी अमन को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। उसके बाद कई दिनों तक अमन का कुछ पता नही चला तो परिजनों ने गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसके बाद परिजनों को पता लगा था कि अमन को भिवानी रोड स्थित सीआईए-2 ने पकड़ा हुआ है।
इसके बाद काफ़ी संख्या में गांव के लोग, परिजन सीआईए-2 थाना पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस और परिजनों में झड़प हो गई थी। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर अगले दिन कोर्ट में पेश किया था। परिजनों ने आरटीआई लगाकर थाने की सीसीटीवी फुटेज मांगी थी। इसमें पुलिस ने सीसीटीवी नहीं लगे होने की बात कही थी।
इसके बाद परिजनों ने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीएसआई आशीष कुमार, अमित कुमार, बलवान एसआई, विनोद, विनोद कुमार, संदीप, दिनेश कुमार, हरिओम, मनीष, ओमप्रकाश सहित 20-25 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। सफा खेड़ी निवासी भानवती की शिकायत पर पुलिस ने ये केस दर्ज किया था।

Monday, January 16, 2023

January 16, 2023

फिर जेल से बाहर आएगा राम रहीम:सरकार से पैरोल मांगी, 25 जनवरी को सिरसा डेरे के सत्संग में जाने का इच्छुक

फिर जेल से बाहर आएगा राम रहीम:सरकार से पैरोल मांगी, 25 जनवरी को सिरसा डेरे के सत्संग में जाने का इच्छुक

रोहतक : रेप और हत्या के केस में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ सकता है। डेरामुखी ने हरियाणा सरकार के पास पैरोल की अर्जी लगाई है। फिलहाल राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। कुछ माह पहले ही राम रहीम पैरोल पूरी कर वापस जेल गया था।
*25 जनवरी को दूसरे संत शाह सतनाम का जन्मदिन*

मिली जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे संत शाह सतनाम महाराज का जन्मदिन है। सिरसा डेरे की तरफ से हर साल इस दिन बड़ा आयोजन किया जाता है, जिसमें सत्संग और भंडारा किया जाता है। इस बार भी बड़े आयोजन की तैयारी है, जिसमें राम रहीम भी शामिल होना चाहता है।

*जेल प्रशासन को भेजा आवेदन*

25 जनवरी को होने वाले सत्संग व भंडारे के लिए डेरामुखी ने जेल प्रशासन को आवेदन भेजकर सिरसा आने की अनुमति मांगी है। पैरोल की अर्जी लगाने के बाद हरियाणा सरकार और प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि ये सरकार के लिए बड़ा रिस्क भी साबित हो सकता है। इसलिए इस पर गहनता से विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सिरसा DC के पास ऑर्डर की फाइल भी पहुंच चुकी है, जिस पर रिव्यू किया जाना बाकी है।
*पहले कई बार मिल चुकी पैरोल*

राम रहीम को जुलाई 2017 में यौन शोषण मामले में सजा हुई थी। इसके बाद पंचकूला में काफी दंगे भी हुए थे। बाद में राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया गया। इसके बाद उसे एक पत्रकार व डेराकर्मी की हत्या के मामले में भी दोषी ठहराया गया और उसे उम्र कैद की सजा हुई। काफी साल जेल में रहने के बाद पिछले एक साल से राम रहीम कई बार पैरोल पर जेल से बाहर आ चुकी है।
राम रहीम इस वक्त रोहतक की जेल में बंद है। इससे पहले वह 3 बार जेल से बाहर आ चुका है।

Thursday, October 6, 2022

October 06, 2022

वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार, जानवर से टकराने के बाद आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त

वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार, जानवर से टकराने के बाद आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली : हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को सुबह 11.18 मिनट पर जानवरों के एक झुंड से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट रोकना पड़ा। फिलहाल ट्रेन को ठीक करके रवाना कर दिया गया है। 


भारत की सबसे आधुनिक और नई खूबियों से लैस नई पीढ़ी की हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को सुबह 11.18 मिनट पर एक हादसे का शिकार हो गई। दरअसल यह ट्रेन  वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई। ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी. हादसे के दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का फ्रंट का हिस्सा टूट गया। 
*20 मिनट तक रोकनी पड़ी थी ट्रेन*

अहमदाबाद रेलवे  PRO जीतेन्द्र जयंत के मुताबिक सुबह सवा 11 बजे के करीब ये हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट रोकना पड़ा। फिलहाल ट्रेन को ठीक करके रवाना कर दिया गया। इस वंदे भारत ट्रेन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई गई थी। यह ट्रेन 180 से 200 किमी/ प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 
200 kmph से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां बन रहे 1600 डिब्बे 
Indian Railways special trains
रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की तादाद, इन राज्यों को फायदा, देखें पूरी लिस्ट 

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे 200 स्टेशन, रेल मंत्री ने बताया मास्टर प्लान 

दिवाली और छठ तक रेलवे चलाएगा ये 12 स्पेशल ट्रेनें, इन 6 राज्यों के यात्रियों को लाभ 
भारत की तीसरी वंदे भारत ट्रेन

यह देश में तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले नई दिल्ली और वाराणसी तथा नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है फिर वापस इसी रूट से होकर गांधीनगर वापस आती है। 
वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार
हादसे में उखड़ गया ट्रेन के आगे का हिस्सा

400 और वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी

रेलवे बोर्ड देशभर में 400 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं। 

बता दें कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद तक इसमें यात्रा भी की थी। इस ट्रेन के हर कोच में बैक्टीरिया फ्री एयर कंडीशनिंग रहेगी। आपातकालीन स्थिति के लिए हर कोच में चार लाइट लगी हैं. वहीं, लोकोपायलट और यात्रियों के बीच कम्यूनिकेशन के लिए भी सुविधा है। 
*सरकार का ये है प्लान*

केंद्र सरकार ने मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के करीब 1600 डिब्बों का निर्माण करने का फैसला लिया है। इनमें से प्रत्येक डिब्बे पर आठ करोड़ से नौ करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसको लेकर फैक्ट्री में आवश्यक बदलाव होने शुरू हो गए हैं।

Wednesday, September 14, 2022

September 14, 2022

भारत के समुद्री इलाके से पाकिस्तानी नाव जब्त, 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद

भारत के समुद्री इलाके से पाकिस्तानी नाव जब्त, 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने भारतीय समुद्री सीमा से एक पाकिस्तानी नाव जब्त की है। नाव से 40 किलोग्राम ड्रग्स (हेरोइन) बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है। नाव के साथ चालक दल के 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

ये कार्रवाई गुजरात ATS के खुफिया इनपुट के आधार पर कई गई है। जानकारी के मुताबिक ICG को 13 सितंबर की रात को भारतीय समुद्री सीमा में पाकिस्तान नाव के होने की खुफिया जानकारी मिली। सूचना मिलते ही 2 जहाजों को फोरन गश्त के लिए भेजा गया। 
देर रात अचानक एक पाकिस्तानी नाव भारतीय जल समुद्री क्षेत्र में नजर आई. गश्ती कर रहे भारतीय जहाजों ने उन्हें रुकने का अलर्ट जारी किया। आरोपियों की थोड़ी टालमटोली के बाद नाव को जब्त कर लिया गया। 

नाव की तलाशी लेने पर उसमें 40 किलोग्राम ड्रग्स मिली। जांच एजेंसियों के द्वाच जांच लिए जाने के लिए नाव को जखाउ लाया जा रहा है। पिछले एक साल में भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात का इस तरह का यह पांचवां संयुक्त अभियान है। 
*पहले भी हुई ड्रग्स की बरामदगी*

1. 6 सितंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नार्को-टेरर पर बड़ी कार्रवाई की थी ।
पुलिस ने 1200 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की थी। इस ड्रग्स को बेचकर आने वाली रकम का इस्तेमाल हिंदुस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में किया जाना था। 
2. 16 अगस्त को ACB के साथ मिलकर मुंबई पुलिस ने करीब 513 किलोग्राम एमडी (मेपेहड्रोन) दवा जब्त की थी। जब्त की गई दवाओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 1,026 करोड़ रुपए थी। एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के भरूच में इस ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। यह फैक्ट्री अंकलेश्वर इलाके से चलाई जा रही थी। 
3. गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई थी। 3000 किलो पकड़े गए ड्रग्स के तार गुजरात से लेकर दिल्ली और अफगानिस्तान से लेकर दुबई तक से जुड़ते दिख रहे हैं। वहीं इस मामले में NIA की रडार पर दिल्ली का एक बड़ा बिजनेसमैन कबीर तलवार भी है, जो सम्राट होटल में Playboy नाम से एक प्राइवेट क्लब का मालिक है. उसे जल्द ही गिरफ्तार भी किया जा सकता है।