Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Thursday, August 25, 2022

August 25, 2022

सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनावों की घोषणा के बाद : ओ.पी. धनखड़

दिल्ली में बैठक के बाद बोले प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़

सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनावों की घोषणा के बाद

नई दिल्ली :  जिला परिषद और पंचायत चुनाव में सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की बुधवार को दिल्ली में मैराथन बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल व संसदीय बोर्ड की नवनियुक्त सदस्य सुधा यादव की उपस्थिति में देर सायं तक हरियाणा भवन में चली इस बैठक में जिला प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा करने के बाद यही निर्णय लिया गया कि सिंबल पर चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला चुनाव घोषणा के बाद ही लिया जाए। बुधवार को हुई बैठक में पंचायतीराज चुनाव को लेकर बनाए गए जिला प्रभारियों की कार्यकर्ताओं से हुई रायसुमारी की रिपोर्ट पर गहन चिंतन किया गया और अंतिम निर्णय चुनाव समिति पर छोड़ दिया गया।बैठक निर्धारित समय पर चार बजे शुरू हुई। सबसे पहले जिन मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य पार्टी पदाधिकारियों को जिला प्रभारी के रूप में रायसुमारी की जिम्मेदारी दी गई थी, उनसे एक-एक करके रिपोर्ट ली गई और उनसे पूछा गया कि कार्यकर्ताओं के मन में क्या है? सभी ने लिखित में तैयार की गई रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, के सामने रख दी। रिर्पोटों को देखने के बाद एक-एक प्रभारी से क्रमशः चर्चा की गई। 
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों को बताया कि जिन वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारियों के रूप में नियुक्त कर रायसुमारी का काम दिया गया था उन सभी से रिपोर्ट मिल गई है और इन रिपोर्ट पर ही इस बैठक में चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारियों को यह काम दिया गया था कि वे कार्यकर्ताओं के बीच जाएं और उनसे पूछे कि सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर उनके मन में क्या है? इसके अलावा जिन-जिन कार्यकर्ताओं के मन में चुनाव लड़ने की है उनके नाम भी प्रभारियों के द्वारा मांगे थे। इन दोनों विषयों पर बड़ी स्पष्ट रिपोर्ट प्रभारियों की तरफ से आई है, जिनको मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित बैठक में उपस्थित सभी नेताओं के सामने रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि कार्यकर्ताओं के मन में क्या है? अब इस पर अंतिम फैसला चुनाव समिति पर ही छोड़ा गया है। जैसे ही चुनावों की तारीख चुनाव आयोग द्वारा घोषित कर दी जाएगी, उसके दो-चार दिन बाद ही चुनाव समिति की बैठक बुलाकर इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा कि पंचायतीराज चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाना चाहिए या नहीं।
एक पत्रकार द्वारा भाजपा-जजपा गठबंधन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि आगामी पंचायती राज चुनाव मिलकर लड़ने पर फैसला भी चुनाव समिति ही करती है और चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद यह भी स्पष्ट हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला  ने सिरसा, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने फतेहाबाद, जेपी दलाल ने हिसार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जिला भिवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने जिला दादरी, चेयरमैन अरविंद यादव ने महेंद्रगढ़ तथा मंत्री ओम प्रकाश यादव ने रेवाड़ी, मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरुग्राम, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मेवात, पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने पलवल, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जाकिर हुसैन ने फरीदाबाद, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहन लाल कौशिक ने झज्जर, सांसद धर्मबीर सिंह ने रोहतक, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने सोनीपत, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पानीपत, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने करनाल, कर्णदेव कंबोज ने कुरुक्षेत्र, महामंत्री डा. पवन सैनी ने कैथल, मंत्री संदीप सिंह ने अम्बाला, सांसद नायब सैनी ने पंचकूला, मंत्री कमलेश ढांडा ने जींद और प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. संजय शर्मा ने यमुनानगर में मंडल स्तर, जिला स्तर, जिले में रहने वाले विधायकों व सांसदों से भी रायसुमारी की गई थी।
उक्त सभी प्रभारी दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई बैठक में उपस्थित रहे और अपनी रिपोर्टों पर चर्चा करने के बाद सभी ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह सुझाव भी रखा कि सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनाव की घोषणा के बाद ही किया जाना चाहिए। सभी प्रभारियों की बात सुनने के बाद बैठक में भी यह निर्णय लिया गया कि सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनाव समिति पर छोड़ दिया जाना चाहिए और चुनाव की घोषणा के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाना चाहिए। बैठक में संगठन मंत्री रविंद्र राजू भी मौजूद रहे। 

*सोनाली फोगाट मामले में सत्य सामने आना चाहिए: धनखड़*

"भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि सोनाली फोगाट के मामले में सत्य सामने आना चाहिए। धनखड़ दिल्ली हरियाणा भवन में बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार और भाजपा सोनाली फोगाट के परिवार के साथ खड़ी है। सोनाली फोगाट हमारी पार्टी की महत्वपूर्ण नेता थी। धनखड़ ने कहा कि जैसे ही इस संबंध में सूचना पहुंची वैसे ही मैने गोवा के प्रदेश अध्यक्ष से बात की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी इस संबंध में मैने बात की थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी गोवा के मुख्यमंत्री से बात की और निवेदन किया था कि सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत के मामले में जो सत्य वह सामने आना चाहिए। धनखड़ ने बताया कि हमने गोवा की सरकार से निवेदन किया था कि परिवार की मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम किया जाए। हमारे निवेदन पर ही डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।  महिला आयोग ने स्वयं भी इस पर संज्ञान ले लिया है, इसलिए निश्चित ही सच सामने आएगा। उन्होंने फिर दोहराया कि पार्टी और सरकार सोनाली फोगाट के परिवार के साथ है।"
August 25, 2022

भाजपा गठबंधन सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की रच रहा है साजिश: अभय चौटाला

भाजपा गठबंधन सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की रच रहा है साजिश: अभय चौटाला

चंडीगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की साजिश रच रही है। इसकी शुरूआत कांग्रेस ने की थी, उन्होंने भी स्कूलों को बंद किया था और शिक्षा प्रणाली का बेड़ा गर्क किया।
भाजपा गठबंधन सरकार हवाला दे रही है कि स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है इसलिए मर्ज कर रहे हैं लेकिन गंभीर सवाल यह है कि सरकार इस बात का जवाब दे कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम कैसे हुई? भाजपा सरकार ने आज तक अध्यापकों की भर्ती नहीं की है। स्कूलों का सैशन शुरू हुए पांच महीने बीत जाने के बाद भी बच्चों के लिए किताबें उपलब्ध नहीं करवाई। चिराग योजना को लागू किया गया क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लें। दाखिलों को फैमिली आईडी से जोड़ दिया गया जिस कारण से लगभग ढाई हजार स्कूलों में बच्चों का दाखिला ही नहीं हुआ।
कक्षा 6 से कक्षा 12 तक हिंदी, इंग्लिश, मैथ, साइन्स और सामाजिक विषयों के लिए प्रति विषय पर एक अध्यापक होना चाहिये लेकिन सच्चाई यह है कि ज्यादातर स्कूलों में कई विषयों के अध्यापक ही उपलब्ध नहीं हैं। अध्यापकों का तबादला करके उस पद को कैप्ट किया जा रहा है और खाली पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की जा रही है, मतलब है कि पोस्ट को कैप्ट करके बहुत सारे विषयों के पद को जड़ से खत्म किया जा रहा है। भाजपा सरकार के मंत्री यह कह कर गुमराह कर रहे हैं कि स्कूलों को बंद नहीं मर्ज किया जा रहा है। जब तीन स्कूलों को मर्ज करके एक स्कूल बना दिया जाएगा तो दो स्कूल तो बंद हो जाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार यह बताए कि जो स्कूल खाली हो जाएंगे तो उनका क्या करेगी? साफ है कि सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत प्रयास किए कि जितना हो सके सरकारी स्कूलों में बच्चे कम से कम दाखिला लें। 
इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार का पूरा ध्यान नशे को बढ़ाने में लगा है, हर जगह शराब के ठेके खोले जा रहे हैं और सरकार के संरक्षण में चिट्टा जैसा जानलेवा नशा गांव-गांव बेचा जा रहा है जिससे युवा पढ़ने के बजाय नशे से अपनी जान गंवा रहा है।
August 25, 2022

आज हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार:ससुराली और मायके वाले पहुंचे; बेटी को बताया एक्सीडेंट; परिवार ने जताया हत्या का शक

आज हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार:ससुराली और मायके वाले पहुंचे; बेटी को बताया एक्सीडेंट; परिवार ने जताया हत्या का शक

हिसार : टिक टॉक स्टार, भाजपा नेत्री, बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट का शव आज गोवा से हरियाणा पहुंचेगा। हिसार के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनाली के शव का पोस्टमार्टम हुआ या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं। मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से गोवा में सोनाली की मौत हुई थी। सोनाली की मौत पर गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। गोवा पुलिस रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी दो सदस्यीय समिति गठित की है। आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गोवा डीजीपी को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की कारवाई की जानकारी मांगी है।
सोनाली की बेटी यशोधरा को मंगलवार शाम को हिसार स्कूल से उसके फार्म हाउस पर ले जाया गया, परंतु उसे सोनाली का एक्सीडेंट होने की सूचना दी गई। सोनाली के ससुराल और मायके वाले सभी रिश्तेदार फार्म हाउस पर हैं, जहां अंतिम संस्कार करने की रस्में निभाने की तैयारी चल रही है।
*परिवार वालों ने जताया हत्या होने का शक*

सोनाली की बहन रुपेश और रेमन फोगाट ने सोनाली की मौत के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जाहिर की है। उनका दावा है कि सोनाली ने छोटी बहन रुपेश को गड़बड़ होने की बात कही थी। रुपेश के अनुसार, सोमवार रात को सोनाली से बात हुई थी तो वह कह रही थी कि मेरे साथ गलत हो रहा है।
मैंने पूछा कि बात तो बता, परंतु सोनाली ने कहा कि हिसार आकर ही बताऊंगी। रात मेरी 9 से 10 बजे तक 3 से 4 बार बात हुई। वह मुझे कुछ बताना चाहती थी, परंतु बता नहीं सकी। फिर उसने कहा कि मुझे वाट्सऐप पर कॉल करो तो उसके बाद मेरी वाट्सऐप पर कॉल भी उससे बात हुई है।

रुपेश के अनुसार, सोनाली ने बताया कि एक बार खीर खाने के बाद उसके हाथ पैर दर्द करने लगे और काम करना छोड़ गए। मुझसे कई बार बात करती थी, कभी खुलकर नहीं बता पाई। बातचीत करते हुए पीछे से PA सुधीर सांगवान की आवाज सुनाई दे रही थी, इसलिए वह खुलकर बात नहीं कर रही थी।

Wednesday, August 24, 2022

August 24, 2022

सुधीर पर सोनाली फोगाट के रेप का आरोप:भाई रिंकू ने दी गोवा पुलिस को शिकायत, लिखा- ब्लैकमेल करता था, दुष्कर्म करके मारा

सुधीर पर सोनाली फोगाट के रेप का आरोप:भाई रिंकू ने दी गोवा पुलिस को शिकायत, लिखा- ब्लैकमेल करता था, दुष्कर्म करके मारा

फतेहाबाद : सोनाली फोगाट की मौत मामले में अब उनका दुष्कर्म होने और ब्लैकमेल किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। सोनाली के छोटे भाई फतेहाबाद के गांव भूथनकलां निवासी रिंकू ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविंदर पर खाने में नशीली वस्तु देकर दुष्कर्म करने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं।

*सोनाली फोगाट के चेहरे पर खरोंच के निशान:PA सुधीर हिरासत में; भतीजे का दावा- उसी ने मौत की सूचना दी, फिर फोन बंद कर दिए*
साथ ही सोनाली की संपत्ति हड़पने व राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए हत्या करने की बात भी कही गई है। इस बारे में उन्होंने एक लिखित शिकायत गोवा पुलिस को दी है और कार्रवाई करने की मांग की है।
*सोनाली फोगाट की हत्या का मामला दर्ज करने के लिए गोवा पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी।*

*2019 में सोनाली से मिला था सुधीर*

गांव भूथनकलां निवासी रिंकू ढाका ने बताया कि उनकी बहन सोनाली फोगाट की शादी हिसार में हुई थी। कुछ साल पहले जीजा संजय फोगाट का देहांत हो गया। इसके बाद सोनाली भाजपा में शामिल हुईं और राजनीति के साथ अपने करियर में बिजी रही। 2019 चुनाव के दौरान रोहतक निवासी सुधीर सांगवान व भिवानी निवासी सुखविंदर कार्यकर्ता के रूप में आए और सोनाली से जुड़ गए।

सोनाली फोगाट के परिवार को हत्या का शक:बहन बोली- मां से कहा था खाने में गड़बड़ है, महिला आयोग ने गोवा के DGP से मांगी रिपोर्ट
*2021 में हुई चोरी सुधीर ने कराई थी*

सुधीर व सुखविंदर ने सोनाली को विश्वास में ले लिया और सुधीर सोनाली के PA के रूप में काम करने लगा। शिकायतकर्ता रिंकू के अनुसार, 2021 में सोनाली के घर चोरी हुई, वह भी सुधीर ने करवाई थी। इसके बाद कुक व अन्य स्टाफ को हटा दिया गया और खाने की व्यवस्था सुधीर करने लगा। आरोप है कि सोनाली ने खुद उन्हें बताया था कि सुधीर ने उसे खीर खिलाई, जिसके बाद उनके हाथ पैर कांपने लगे और काम करना बंद कर दिया।

विवादों से रहा सोनाली फोगाट का नाता:हिसार मार्केट कमेटी सचिव की जूतों से की पिटाई, विवाद से BIG BOSS में मिली एंट्री
*सुधीर ने 3 साल पहले भी रेप किया था*

रिंकू ने बताया कि सारे लेन-देन व कागजी कार्रवाई सुधीर करता था। अभी 22 अगस्त को सोनाली ने अपने छोटे जीजा अमन को फोन करके बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ खिला दिया है, जिससे उसे बेचैनी हो रही है। सुधीर ने तीन साल पहले हिसार स्थित घर पर उसे नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिलाया और दुष्कर्म किया। उसने इसका वीडियो भी बना लिया था। उसी वीडियो को दिखाकर वह सोनाली को ब्लैकमेल करके बार-बार दुष्कर्म करता रहा।

सोनाली के गांव भूथनकलां से ग्राउंड रिपोर्ट:गांव की दिक्कतें दूर कराने में हमेशा आगे रहीं, ग्रामीणों को मौत पर यकीन नहीं; क्लासमेट बोला- CBI जांच हो

*घर की चाबियां सुधीर के पास रहती थीं*

सुधीर सोनाली को उसका राजनीतिक व फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी देता था। उसके दोनों फोन, प्रॉपर्टी के कागज, ATM कार्ड, घर की चाबियां सुधीर अपने पास रखता था। शिकायतकर्ता के अनुसार, सोनाली ने कहा था कि सुधीर अपने दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर कुछ भी गलत कर सकता है, इसके बाद फोन काट दिया और सुबह सुधीर ने उन्हें बताया कि फिल्मी शूटिंग के दौरान सोनाली का निधन हो गया।

सोनाली फोगाट की UNSEEN PHOTOS:TIK TOK स्टार अपने लुक और डांस से हमेशा सुर्खियों में रहीं, BIG BOSS से बढ़ी पॉपुलेरिटी
*सुधीर ने झूठ बोला कि गोवा में शूटिंग  है*

रिंकू ने बताया कि जब परिजन गोवा पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई शूटिंग नहीं हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर ने सोनाली की संपत्ति हड़पने के लिए और राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। उसी ने सोनाली की मौत की खबर परिजनों को दी थी। उसके बाद जब कॉल किया गया तो सुधीर ने फोन नहीं उठाया। उसने अपना और सोनाली का फोन बंद कर दिया था।
August 24, 2022

जींद से भी जुडी हैं सोनाली फोगाट की यादें

जींद से भी जुडी हैं सोनाली फोगाट की यादें

जीन्द : जानी मानी टिक टाक स्टार सोनाली फोगाट का कल देर रात गोवा में आकस्मिक निधन हो गया। वे करीबन 42 वर्ष की थीं। उनके निधन पर जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, महात्मा गांधी संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार भोला, शाइनिंग स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत भोंसला, साड़ी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग इत्यादि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।2 फरवरी 2020 को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा व अन्य कई संस्थाओं ने मिलकर शाइनिंग स्टार स्कूल भिवानी रोड पर राज्यस्तरीय निर्भया अवार्ड समारोह का आयोजन किया था जिसमें पूरे प्रदेश से दर्जनों प्रतिभाओं को निर्भया अवार्ड से सम्मानित किया गया था। सोनाली फोगाट ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर शिरकत की थी। वे कई घंटो तक इस समारोह में उपस्थित रही थी और उन्होने इस समारोह की काफी प्रशंसा भी की थी।उस कार्यक्रम के आयोजक रहे राजकुमार गोयल का कहना है कि सोनाली फोगाट को जींद मे निर्भया अवार्ड समारोह मे मुख्य अतिथि के तोर पर बुलाया गया था। सोनाली फोगाट एक दबंग महिला थी। महिला सशक्तिकरण को लेकर उनमे बड़ी तडफ रहती थी। उनके निधन से प्रदेश ने एक जाने माने कलाकार को खो दिया है। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट गोवा गयी हुई थी वही उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। सोनाली फोगाट टिक टाक स्टार और बिग बास 14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद और भी ज्यादा पापुलर हुई थीं। अपने बयानों को लेकर भी वे कई बार सुर्खियों में भी रही। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

Tuesday, August 23, 2022

August 23, 2022

परिवारवाद और प्रशिक्षण की कमी से कांग्रेस खत्म:भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व सांसद का दावा; बोली-BJP इनसे दूर

परिवारवाद और प्रशिक्षण की कमी से कांग्रेस खत्म:भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व सांसद का दावा; बोली-BJP इनसे दूर

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व सांसद सुधा यादव व अन्य। 
जींद : भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं चुनाव समिति की सदस्या और पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने कांग्रेस के पतन का मुख्य कारण प्रशिक्षण की कमी व परिवारवाद बताया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा परिवार वाद से दूर है। उन्होंने इस बारे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व स्वयं का उदाहरण दिया और कहा कि किसी भी संगठन के कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण वर्ग बहुत जरूरी होता है।
पूर्व सांसद डा. सुधा यादव रविवार को जींद में शुरू हुए ओबीसी मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि कोई इंसान अपने आप में पूर्ण नहीं है परंतु इन प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है और ज्ञान का आदान प्रदान कर कार्यकर्ता पूर्णता को प्राप्त करता है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से बताई पंच निष्ठाओं, बड़े उद्देश्य के लिए बड़ा पुरुषार्थ, भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद को खत्म करने में योगदान करना, गुलामी की मानसिकता से निकलना, विरासत पर गर्व, विकासशील से विकसित भारत बनाने की कल्पना और एक नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन करना, इन सब पर कार्यकर्ता काम करें।
इससे पहले मुख्य नेताओं ने दीप प्रज्वलित किया व श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि की। ओबीसी मोर्चा द्वारा डा. सुधा यादव का केंद्रीय संसदीय बोर्ड व चुनाव समिति में मनोनयन पर जोरदार स्वागत किया। प्रशिक्षण वर्ग में ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर, जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
August 23, 2022

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम बदलने पर फिर पेंच:शहीद भगत सिंह पर पंजाब और हरियाणा राजी; चौटाला ने पंचकूला जोड़ने की शर्त लगाई

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम बदलने पर फिर पेंच:शहीद भगत सिंह पर पंजाब और हरियाणा राजी; चौटाला ने पंचकूला जोड़ने की शर्त लगाई

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को पंजाब और हरियाणा सरकार राजी है। इस बारे में वह पहले भी विधानसभा में प्रस्ताव पास कर चुके हैं।

हालांकि हरियाणा सरकार का कहना है कि इसमें पंचकूला को भी जोड़ा जाए। पंजाब इसमें सिर्फ मोहाली को जोड़ने की बात कह रहा है। पंजाब की आप सरकार इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी कहने से कतरा रही है। इसे देखते हुए अकाली दल ने भी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार से जवाब मांगा है।
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

*CM भगवंत मान ने कहा था- दोनों राजी*

कुछ दिन पहले सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच मीटिंग हुई थी। जिसके बाद मान ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह के नाम पर होगा। इसके लिए पंजाब और हरियाणा सरकार में सहमति बन गई है। हालांकि शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आगे सिर्फ मोहाली होगा या चंडीगढ़ और पंचकूला का नाम भी होगा, इस पर पंजाब सरकार खामोश है।
एयरपोर्ट का नाम बदलने को लेकर अफसरों से मीटिंग करते पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
*ट्राईसिटी का एयरपोर्ट है तो पंचकूला का भी नाम हो : चौटाला*

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फिलहाल इसका नाम चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL) है। हम केंद्र सरकार को संयुक्त तौर पर कहेंगे कि 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह का 115वां जन्मदिवस है। उससे पहले केंद्र इसका नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़, मोहाली-पंचकूला करे। चंडीगढ़ हमारी राजधानी है। यह ट्राईसिटी का एयरपोर्ट है तो इसमें मोहाली और पंचकूला भी शामिल हो।
*अकाली दल ने मान से जवाब मांगा*

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह शहीद भगत सिंह के नाम पर राजी हैं लेकिन इसमें पंचकूला का नाम जोड़ने की शर्त लगाई है। सीएम भगवंत मान को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने यह शर्त मंजूर की या नहीं?