Breaking

Showing posts with label Rewari Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Rewari Bulletin News. Show all posts

Tuesday, July 14, 2020

July 14, 2020

रेवाड़ी मे मंदिर बंद, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था बरकरार बंद दरवाजे की चौखट पर धूप-अगरबत्ती लगा कर रहे पूजा-अर्चना प्रसाद विक्रेता उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, न मास्क और न सेफ्टी

रेवाड़ी मे मंदिर बंद, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था बरकरार बंद दरवाजे की चौखट पर धूप-अगरबत्ती लगा कर रहे पूजा-अर्चना प्रसाद विक्रेता उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, न मास्क और न सेफ्टी

रेवाड़ी, 14 जुलाई (पंकज कुमार ) कोरोना महामारी के चलते देश के सभी मंदिर व धार्मिक स्थल के दरवाजे अभी बंद है, लेकिन धार्मिक स्थल बंद होने के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था बरकरार है। श्रद्धालु बंद दरवाजे की चौखट पर ही ज्योत जलाकर भगवान को भोग लगा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा आज रेवाड़ी में देखने को मिला, जहां श्रद्धालु यहां के प्राचीन हनुमान मंदिर के समक्ष जुटे हुए थे और बंद दरवाजे की चौखट पर प्रसाद रखकर हनुमान को भोग अर्पित कर रहे थे। इतना ही नहीं मंदिर में बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए प्रसाद विक्रेता ने मंदिर के पास पैर जमाने शुरू कर दिये हैं। आज अधिकतर प्रसाद विके्रता बिना मास्क व सेनिटाइजर आदि सेफ्टी के प्रसाद तोलते दिखाई दिये। 
गौरतलब है कि शहर के बड़ा तालाब स्थित हनुमान जी का बहुत पुराना मंदिर है। जिसमें शहर के अलावा जिला के सैकड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यहां प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को हजारों की संख्या में यहां हनुमान के दर्शन करने व प्रसाद चढ़ाते है। लेकिन जब से कोरोना के चलते लॉकडाउन हुआ है, तभी से इस मंदिर के कपाट भी बंद है। हालांकि सरकार ने बाजार आदि खोलने के आदेश तो दे दिये, लेकिन अभी मंदिर व धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं है। पिछले साढ़े तीन माह से बंद उक्त मंदिर के समक्ष अब श्रद्धालु जुटने लग गए हैं। जिससे लगता है कि कोरोना पर आस्था भारी है। आज भी सैकड़ों लोग मंदिर के समक्ष पहुंचे और चौखट पर ही भोग व धूप लगाकर भगवान के प्रति आस्था प्रकट की। 
प्रसाद विक्रेता उड़ा रहे नियमों की धज्जियां: मंदिर के समक्ष श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए प्रसाद विक्रेता भी लौट आए हैं और अपनी-अपनी रेहड़ियां प्रसाद से भर दी है। लेकिन प्रसाद विके्रता सरकार की गाइडलाइन का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। आज दर्जनों प्रसाद की रेहड़िया लगी हुई, जिसमें से अधिकतर दुकानदार बिना मास्क के ही प्रसाद तोल रहा था। प्रसाद विक्रेता नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। 
पुलिस रोकने की बजाए श्रद्धालुओं को जागरूक कर चली भी गई: सूचना पाकर भाड़ावास पुलिस चौकी मंदिर के पास पहुंची, लेकिन उन्हें रोकने की बजाए सचेत व जागरूक कर लौट गई। पुलिसकर्मियों ने श्रद्धाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, चोर से सचेत रहने व प्रसाद वितरित न करने को कहा। लेकिन बिना मास्क के दुकानदारी कर रहे प्रसाद विक्रेताओं को पुलिस ने कुछ नहीं कहा। जिससे उनका भय खत्म हो गया। 
July 14, 2020

सड़क के बीच हुआ डंपर ख़राब, यातायात हुआ प्रभावित लोगों को ही परेशानी

सड़क के बीच हुआ डंपर ख़राब, यातायात हुआ प्रभावित लोगों को ही परेशानी


रेवाड़ी 14 जुलाई ( पंकज कुमार ) 

नारनौल से रेवाड़ी की ओर आ रहा एक ओवरलोड डंफर शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सर्कुलर रोड पर बस स्टैंड के ठीक सामने खराब हो गया। सड़क के बीचों बीच ख़राब हुए ओवरलोड डंफर को ठीक करने में घण्टों का समय लगने का बाद भी उसे वहां से हटाया नही जा सका। ख़राब डंफर सड़क के बीच खड़े होने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित होने लगा और जाम लगने से आवागम के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओवरलोड वाहनों की एंट्री पर सुबह 8 बजे के बाद रोक लगा दी जाती है। लेकिन उसके बाद भी सड़कों पर ऐसे वाहनों को देखा जा सकता है। आज सुबह से ही यह ओवरलोड डंफर सड़क के बीचों बीच ख़राब खड़ा हुआ है लेकिन अब शाम के के बाद तक भी उसे यहां से हटाना नही गया है। अब देखना होगा कि कब तक इस ओवरलोड डंफर को ठीक कर यहां से हटाया जाएगा ताकि लोगों को होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाया जाए।

Friday, July 10, 2020

July 10, 2020

मनेठी एम्स प्रोजेक्ट : ई-भूमि पोर्टल पर स्वेच्छा से जमीन देने का आज अंतिम दिन : डी सी

डी सी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मनेठी व माजरा में रहकर ग्रामीणों को स्वेच्छा से जमीन देने के लिए प्रेरित करने के दिए निर्देश

मनेठी एम्स प्रोजेक्ट से संबंधित ई-भूमि पोर्टल पर स्वेच्छा से जमीन देने की नीति पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह

*--भू स्वामियों को मनेठी एम्स के लिए स्वेच्छा से जमीन देने का मिला एक और अवसर*

(पंकज कुमार), रेवाड़ी, 9 जुलाई।* हरियाणा सरकार ने क्षेत्र के महत्वाकांक्षी मनेठी एम्स प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए ई-भूमि पोर्टल को 10 जुलाई तक खोला हुआ है ताकि भू स्वामी ई-भूमि पोर्टल पर स्वेच्छा से मनेठी एम्स प्रोजेक्ट के लिए अपनी जमीन सरकार को आसानी से दे सकें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने वीरवार को राजस्व, वन, खनन सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मनेठी एम्स प्रोजेक्ट की जमीन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी गांव में रहकर भू स्वामियों को स्वेच्छा से जमीन पोटर्ल पर अपलोड करने के लिए प्रेरित और  उनका मार्गदर्शन करें।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से मनेठी एम्स के लिए जमीन की आवश्यकता जनवरी माह में अपलोड की थी। लॉकडाउन के दौरान बंद हुए पब्लिक डीलिंग के कार्यो के कारण सरकार ने दोबारा से  ई भूमि पोर्टल को मनेठी एम्स के लिए 10 जुलाई तक खोला हुआ है। मनेठी एम्स प्रोजेक्ट पूरे विवरण के साथ पर  ई भूमि पोर्टल  पर क्रमांक नंबर 39 पर अपलोड है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि मनेठी एम्स प्रोजेक्ट के लिए भू स्वामी ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन सरकार को देने के लिए स्वयं ऑनलाइन माध्यम से, कॉमन सर्विस सैंटर के माध्यम से, पटवारी के पास बैठकर या सरकार द्वारा अधिकृत एग्रीग्रेटर के माध्यम से अपनी पेशकश कर सकते हैं।
  उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा ई-भूमि पोर्टल के खोलने की समय सीमा दस जुलाई तक ही है।  यह जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारी भू स्वामियों तक जरूर पंहुचाएं । उन्होंने कहा कि भू स्वामी ई-भूमि पोर्टल की जानकारी होने से ही अपनी जमीन मनेठी एम्स के लिए स्वेच्छा दे पाएंगे। 
     उपायुक्त ने कहा कि मनेठी एम्स प्रदेश और इस क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बनाया जा रहा है। मनेठी एम्स के शुरू होने से इस क्षेत्र मेंं हैल्थ और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उद्यमी निवेश करेंगे। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। उम्मीद है कि मनेठी व माजरा मुस्तिल भालखी गांवों के भू स्वामी मनेठी एम्स के महत्व को समझते हुए स्वेच्छा से जमीन देने के लिए आगे आएंगे।  इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्ïडा, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, डीएफओ सुंदर लाल सांभरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने का आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने का आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) प्रेमिका की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी बावल थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 का टेस्ट कराया है। आरोपी की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। राजस्थान के जिला अलवर के एक गांव निवासी युवती ने अपनी शिकायत में कहा था कि मई 2018 में आरोपी उसे शादी करने के लिए जयपुर ले गया, परंतु शादी नहीं की। युवक के परिवार वाले उसे वापस ले आए तथा यहां लाकर मारपीट की। इसके बारे में युवती ने शाहजहांपुर थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी। 21 नंवबर को युवक गलती मानते हुए उसे अपने साथ घर ले आया। एक रात घर रूकने के बाद वह रेवाड़ी में किराये के कमरे पर ले आया तथा करीब डेढ़ साल तक दोनों वहीं एक साथ रहे। चार फरवरी को आरोपी कुछ काम की कह कर अपने घर चला गया तथा वापस नहीं लौटा। बाद में पता लगा कि 20 फरवरी को युवक किसी ओर लड़की के साथ शादी कर रहा है। आरोपी ने उसके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बना लिया था उसकी अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइटी एक्ट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार की शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Wednesday, July 8, 2020

July 08, 2020

मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) गांव पातुहेड़ा में नशा करने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मारपीट करते हुए पैसे छीनने के मामले में तीन आरोपियों को कसौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव पातुहेड़ा निवासी कुलदीप, राजेश व सुरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों का कोविड-19 का टेस्ट कराया है। आरोपियों की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में गांव पातुहेड़ा निवासी सुनील ने कहा था कि 19 जुलाई को वह अपने ट्यूबवेल पर था। इसी दौरान सुरेंद्र, कुलदीप व राजेश भी ट्यूवबेल पर पहुंचे तथा सुल्फा पीने के लिए पैसे मांगे। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। इंकार करने पर आरोपियों ने मारपीट कर सुनील से 900 रुपये छीन लिए तथा फरार हो गए थे। कसौला थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व नकदी छीनने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। ओर मंगलवार की शाम पुलिस ने तीनों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
July 08, 2020

पिकअप चालक से नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पिकअप चालक से नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढी के निकट एक पिकअप चालक से नकदी छीनने के मामले में एक आरोपी को बावल थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम के गांव भोजाबाद निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 का टेस्ट कराया है। आरोपी की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। जयपुर के गांव हसनुरा निवासी अनिल चौधरी ने कहा था कि वह अपनी गाड़ी में टमाटर लेकर भिवाड़ी आया था। भिवाड़ी में टमाटर खाली करने के बाद वह शाहपुरा जा रहा था। ओढी गांव के पास  सेंटरो में सवार युवकों ने उनकी पिकअप को रूकवा लिया तथा मारपीट कर 17 हजार 300 रुपये छीन कर फरार हो गए थे।बावल थाना पुलिस ने अनिल चौधरी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नकदी छीनने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मंगलवार की शाम को आरोपी को गिरफ्तार लिया।

July 08, 2020

डंपर छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

डंपर छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) कोसली बाईपास से करीब डेढ़ साल पहले चालक व क्लीनर को बंधक बना कर डंपर, मोबाइल व नकदी लूटने के मामले में कोसली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नूंह के गांव बुबलहेड़ी निवासी तारिफ के रूप मे हुई है। पुलिस को इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश है। पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के गांव बोडपुर निवासी गय्युर ने कहा था कि 21 मार्च 2019 की रात को वह अपने साथी गांव खुआजपुरा निवासी सावेज के साथ डंपर में डस्ट भर कर नारनौल से गाजियाबाद जा रहे थे। कोसली बाईपास पर एक कार में सवार बदमाशों ने डंपर रूकवा लिया था। डंपर रूकते ही आरोपियों ने मारपीट कर चालक व क्लीनर को बंधक बना कर अपनी गाड़ी में डाल लिया था। एक बदमाश डंपर लेकर फरार हो गया था। बाद में आरोपी दोनों को सुनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए थे। डंपर में चालक का मोबाइल व पर्स  रखे हुए थे। कोसली पुलिस ने गय्युर की शिकायत पर लूट व अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मंगलवार आरोपी तारिफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

July 08, 2020

520 ग्राम गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

520 ग्राम गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) सीआइए रेवाड़ी ने दमकल विभाग कार्यालय के निकट से एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धारूहेड़ा की वाल्मीकि बस्ती निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। सीआइए इंचार्ज विद्यासागर ने बताया कि सीआइए टीम धारूहेड़ा में गश्त पर थी। इसी दौरान दमकल कार्यालय से हाईवे की तरफ जाने वाली सड़क पर एक युवक हाथ में पालीथिन लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी को देख कर युवक वापस दौड़ पड़ा पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया तथा पालीथिन से 520 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए सीआइए ने धारूहेड़ा थाना को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।