Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

फंदे पर लटकी मिली जींद की बेटी, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप

फंदे पर लटकी मिली जींद की बेटी, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप 



सोनीपत : आज फिर जींद की एक और बेटी ने ससुराल में फंदा लगा कर जान दे दी। महिला जींद के गांव घोघड़िया की बेटी का नाम सुनीता था और गोहाना के गांव कोहला में उसकी शादी हुई थी। आज महिला का शव घर में एक कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजे अंदर से बंद मिले। पुलिस ने दरवाजे तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया। महिला के ताऊ ने पति समेत तीन पर उसे फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या की घटना मान रही है। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया।

महिला के ताऊ राजकुमार ने बताया कि मेरे छोटे भाई कुलदीप की बेटी सुनीता (32) की शादी 2009 में गांव कोहला के जयबीर के साथ हुई थी। मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे उनके पास फोन आया कि सुनीता ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। राजकुमार अपने स्वजन के साथ कोहला पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर बरोदा थाना के प्रभारी बदन सिंह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाया। पुलिस के अनुसार जिस कमरे में सुनीता का शव पंखे पर चुन्नी के साथ लटक रहा था उसके दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे। दरवाजे को बलपूर्वक खोला गया। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें लिखा हैं मैं तनाव में हूं और बच्चों का ख्याल रखना।
मृतक महिला के भाई सुनील ने बताया कि उसकी बहन सुनीता की शादी जब जयवीर के साथ हुई थी तब  कुछ दिन तो ठीक चलता रहा, दोनों के दो बच्चे भी हुए। लेकिन शादी के पांच साल बाद जयवीर शराब पीने व नशे का आदि हो गया। वह शराब पीकर उसकी बहन को मारता-पीटता था। इस दौरान कई बार दोनों परिवारों के बीच पंचायती समझौता भी हुआ। अब कुछ दिनों से जयवीर उनकी बहन को ज्यादा तंग करता आ रहा था और उनके साथ मारपीट करता था। आज पता लगा कि उनकी बहन ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। 
थाना बरोदा प्रभारी बदन सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या मान रही है लेकिन राजकुमार की शिकायत के आधार पर सुनीता के पति जयबीर, जेठ व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। प्रथमदृष्यता आत्महत्या का मामला लग रहा है। महिला के सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं है। महिला के ताऊ की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रही है।

Tuesday, April 13, 2021

April 13, 2021

हरियाणा में जेजेपी ने की बड़े स्तर पर नियुक्तियां, देखिये पूरी लिस्ट

हरियाणा में जेजेपी ने की बड़े स्तर पर नियुक्तियां, देखिये पूरी लिस्ट



चंडीगढ : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी ने 84 पदाधिकारियों को नियुक्त करते हुए एक जिला प्रभारी, दो जिला अध्यक्ष, 61 हलका प्रधान, 14 ब्लॉक प्रधान और 6 जोन प्रधान बनाए हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद इन नई नियुक्तियों की सूची जारी की।

*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*

– जेजेपी में महत्वपूर्ण नियुक्तियां
– एक जिला प्रभारी, दो जिलाध्यक्ष समेत 84 पदाधिकारी बनाए
– 61 हलका प्रधान, 14 ब्लॉक प्रधान व 6 जोन प्रधान भी बनाए
– सुरेंद्र बैनीवाल होंगे सिरसा जिला के प्रभारी
– करनाल में गुरदेव सिंह रंबा को बनाया जिला अध्यक्ष
– महेंद्रगढ़ में अशोक सैनी शहरी जिलाध्यक्ष नियुक्त
*हलका-ब्लॉक-जोन प्रधानों के नाम*
अंबाला शहर में अनिल जंधेड़ी
अंबाला कैंट में देवेंद्र सैनी
मुलाना में मनदीप बोपाराय
नारायणगढ़ में एमसी मदन चनाना (शहरी)
बल्लभगढ़ में एमसी दीपक चौधरी
फरीदाबाद में एमसी कुलदीप तेवतिया
फरीदाबाद एनआईटी में अमरीक कश्यप (शहरी)
फरीदाबाद एनआईटी में हाजी करामत अली (ग्रामीण)
बड़खल में जितेंद्र चौधरी


तिगांव में अमर नरबत
पृथला में जगदीश मेंबर
फतेहाबाद में विजेंद्र साहू (ग्रामीण)
फतेहाबाद में पवन चुघ (शहरी)
टोहाना में संदीप गिल
रतिया में नागपूर ब्लॉक के राकेश सिहाग
रतिया ब्लॉक में सरदार गुरप्रीत सिंह
हिसार में अमित ग्रोवर
आदमपुर में मास्टर भीम सिंह बालसमंद
हांसी में करण सिंह देपल (ग्रामीण)

हांसी में राहुल मक्कड़ (शहरी)
नारनौंद में रामकुमार भट्ट (शहरी)
नारनौंद में अमित बूरा (ग्रामीण)
नलवा में अनूप धनखड़
उकलाना में अनील बाल्किया (ग्रामीण)
उकलाना में शेर सिंह बत्तरा (शहरी)
बरवाला में सत्यवान बिचपड़ी (ग्रामीण)
बरवाला में जगदीश (शहरी)
जींद में कर्मपाल ढुल (ग्रामीण)
जींद में राजेश जैन (शहरी)
नरवाना में मियां सिंह सिहाग (ग्रामीण)
नरवाना में सुरेंद्र दातावाल (शहरी)
उचाना में अलेवा ब्लॉक के शमशेर नगुरा
उचाना ब्लॉक के काला नंबरदार
पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में सत्यनारायण बूरा
सफीदों ब्लॉक में बिजेंद्र सरडा
जुलाना ब्लॉक में शिल्कराम मलिक
जींद ब्लॉक में वेदपाल भनवाला

कैथल में चंद्रभान गुर्जर
गुहला में अवतार सिंह
पूंडरी में राजेश (राजू पाई)
कलायत में जगदीश दुबल
लाडवा में जोग ध्यान
थानेसर में सुनील रोड़
शाहाबाद में जगबीर सिंह
पिहोवा में गुरलाल सिंह
घरौंडा में जगरूप
नीलोखेड़ी में विनोद रायपुर
करनाल में अमनदीप चावला
असंध में सतीश बलहारा
इंद्री में महम सिंह
पंचकुला में अजय गौतम (शहरी)
पंचकुला में संदीप राणा (ग्रामीण)
रायपुररानी ब्लॉक में कपिल अग्रवाल
पिंजौर ब्लॉक में निर्मल चौधरी
मोरनी ब्लॉक में बलदेव सिंह राणा

होडल में रोहताश नंबरदार करमन
हथीन में ठाकुर मंगल सिंह
कलानौर में मनोज बालंद
गढ़ी सांपला किलोई में संदीप हुड्डा
महम में सुरेंद्र बलहारा
रोहतक में राजेश सैनी
सिरसा में सुधीर कुकना ताजिया (ग्रामीण)
सिरसा में राजेंद्र सरदाना (शहरी)
कालांवाली में विनोद मित्तल (शहरी)
कालांवाली में सरदार सवाई सिंह (ग्रामीण)
रानियां में मदन शर्मा (शहरी)
डबवाली के जोन नंबर-1 में स. मनजीत सिंह
डबवाली के जोन नंबर-2 में भीम सहारण
रानियां के जोन नंबर-1 में जयपाल नैन
रानियां के जोन नंबर-2 में स. कुलदीप करीवाला
ऐलनाबाद के जोन नंबर-1 में रणजीत सिंह बाना
ऐलनाबाद के जोन नंबर-2 में अंजनी लडा
ऐलनाबाद में जगदीश जांगड़ा (शहरी)
यमुनानगर में शैलेश त्यागी (शहरी)

यमुनानगर में अमित खंडवा (ग्रामीण)
जगाधरी में दमन शर्मा (शहरी)
जगाधरी में मोहन लाल धीमान (ग्रामीण)
रादौर में मांगे राम गुडियानी
बिलासपुर ब्लॉक में मोहिंद्र आर्य
साढौरा ब्लॉक में संजीव कुमार रत्तुवाला
सरस्वती नगर ब्लॉक में जोगिंद्र राणा
April 13, 2021

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर मेगा कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित



बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर मेगा कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित

जींद-13 अप्रैल : बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव के उपलक्ष भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे 11 से 14 अप्रैल तक कोरोना वैक्सिनेशन (टीकाकरण) उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इसी कड़ी मे रामराय गेट स्थित रविदास मंदिर में कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने व टीकाकरण को रफ्तार देने हेतु आज 13 अप्रैल को गुरु रविदास महासभा (रजि.) रामराय गेट, जींद द्वारा एक निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण कैंप समिति के  प्रधान सूबे सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के सहयोग से सम्पन्न हुआ। 
कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार (राजू मोर) पहुंचे और कैम्प का उद्घाटन किया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने गरीब निम्न वर्ग की आवाज बनकर उनके लिए कानून में विशेष प्रावधान किए । उनकी जयंती के साथ साथ आज भारतीय नव वर्ष का का भी प्रारम्भ हुआ है और आज से ही माता रानी के चैत्र नवरात्रों का शुभारंभ हुआ है और इसके लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने कहा कि कोरोना अब तेजी से फैलता जा रहा है और विकराल रूप लेता जा रहा है, हम सभी को इसके साथ मिलकर लड़ना होगा और वैक्सिनेशन के लिए सभी को जागरूक करना होगा । कैम्प में विशेष अतिथि के तौर पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंहमार व जयन्ती मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र धवन ने शिरकत की ।

इस कैंप में 45 साल से ऊपर  400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । इसकी दूसरी डोज भी 46 दिन बाद यहीं पर कैंप लगाकर बेनिफिसियरीज को लगाई जाएगी। कैंप मे लोग वैक्सीन लगवाने के लीये उत्साहित थे  जो वैक्सीन के प्रति लोगो का जो डर था वो जागरूक  कैंपो से दूर हो रहा है। शाम 3 बजे तक लोगो की लम्बी क़तार लगी रही। 
इस अवसर पर संस्था के सचिव पवन कुमार, उपप्रधान भीम सिंह, राजेन्द्र पातलान, मोहन लाल, अनिल शर्मा, विनय शर्मा, राजकुमार, बुधराम, सतीश, तेलूराम व अन्य सदस्यों के साथ साथ जयन्ती मण्डल के कार्यकर्ता संजय सैनी, विकास ग्रोवर की टीम ने भी इस कैंप मे सभा का सहयोग किया।
April 13, 2021

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में वैदिक यज्ञ के साथ हुआ नववर्ष का आगाज

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में वैदिक यज्ञ के साथ हुआ नववर्ष का आगाज

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नव संवत्सर यानी नववर्ष मनाया जाता है। आज के समय में ज्यादातर लोगों को हिंदू नव वर्ष की अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह दिन कई मायनों में खास होता है।
मंगलवार को बैसाखी व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद वीर शाखा, जींद के सहयोग से स्थानीय डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हवन (यज्ञ) एवं  प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रेनू दलाल ने उपस्थित जनसमूह को भारतीय नववर्ष की बधाई दी व सबके लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने विद्यालय में पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए भारतीय पुरातन सभ्यता व संस्कृति पर प्रकाश डाला। बताया कि इस हिन्दू नववर्ष को मनाने के पीछे सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक कारण हैं। क्योंकि आज ही के दिन सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का आरम्भ हुआ था। इसी दिन महर्षि देव दयानंद जी ने आर्य समाज की स्थापना की। आज ही के दिन बैसाखी पर किसान अपनी फसल को काटना शुरू करता है और ब्रह्म पुराण के अनुसार आज के ही दिन को भगवान ब्रह्मा द्वारा सृष्टि सृजन का आरंभ माना जाता है। इसलिए ये नववर्ष हमारे लिए और भी विशेष हो जाता है। अतः हम सभी में नवीन स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार हो और सभी स्वस्थ व समृद्ध बनकर देश की सेवा में प्रतिपल समर्पित रहें।
इस अवसर पर शाखा के सचिव धर्मपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन गोयल, जिला सचिव संजय वर्मा व विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
April 13, 2021

जींद में डीआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, यह है आरोप

जींद में डीआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, यह है आरोप 



जींद :  जींद में आज डीआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को डीआईजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने सस्पेंड कर दिया। इन तीनों पुलिस कर्मियों पर डयूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए है। बता दें कि डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल बीती रात औचक निरीक्षण पर निकले थे। रात्रि जिला निरीक्षक हरिओम चैकिंग अधिकारी थे, जबकि इएएसआइ रामअवतार तथा राजपाल की डयूटी सदर थाना सफीदों की पीसीआर पर थी। जोकि तीनों कर्मचारी डयूटी से नदारद पाए गए। जिस पर एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने बताया कि तीनों कर्मचारियों को डयूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि डयूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


April 13, 2021

हरियाणा में नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, देर रात सड़कों पर घूमते दिखे लोग

हरियाणा में नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, देर रात सड़कों पर घूमते दिखे लोग


हिसार : एक बार फिर देश भारी संकट का सामना कर रहा है। बता दें एक ऐसी महामारी जिसने सबकुछ तबाह कर दिया। लोगों को अपनी रोजी - रोटी के साथ साथ अपनी और अपनों की जानें भी गवानी पड़ी। इस महामारी को देश में आए हुए लगभग एक साल हो गया है। और इस एक साल में सब कुछ तहस नहस हो गया। एक बार फिर देश इस भरी संकट से जूझने लगा है। बताना लाजमी है कि अलग - अलग राज्यों ने इस महामारी से निपने के लिए सख्त रुख अपना लिया है।

कहीं लॉक डाउन लगाया जा रहा है। तो कहीं पर नाइट कर्फ्यू। जिसको लेकर हरियाणा सर्कार ने भी सख्त कदम उठाते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। बताना लाजमी है कि सोमवार को शासन ने कोरोना के कारण रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया। इसके बाद यह संदेश जंगल की आग की तरह लोगों के बीच फैल गया। मगर लोगों को विश्वास नहीं हुआ तो वह दुकान खोले रहे, वहीं रात्रि को लेाग आते जाते भी दिखाई दिए। हालांकि कई लोगों को जानकारी नहीं थी इसलिए पुलिस भी लोगों को समझा रही थी।

वहीं कुछ बड़े मार्केट कोरोना कर्फ्यू का संदेश आते ही बंद होने लगे। जिसमें पीएलए मार्केट में रात्रि के समय काफी भीड़भाड़ रहती हैं मगर वहां भी दुकानें तेजी से दुकानदार बंद करते दिखे। इसके साथ ही बड़े शो रूम समय से ही बंद हो जाते हैं इसलिए पुलिस को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। फिर भी सड़कों पर रात्रि नौ बजे के बाद लोग घूमते नजर आए। जिसने पहले दिन कोरोना कर्फ्यू को तोड़ने का काम किया। मगर मंगलवार से इन नियमाें का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

कोविड बढ़ने के साथ ही उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने एक माह पहले ही ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दे दी थी। इसके साथ ही एसडीएम को भी जिम्मेदारी दी गई है। इन्हीं अधिकारियों की जिम्मेदारी कोरोना कर्फ्यू के पालन में भी लगा दी गई है। इन अधिकारियों का काम अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच कर शुरू होगा। रात्रि काे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय पर पूर्ण रूप से कर्फ्यू का पालन कराना है। अगर नियमों का कोई उल्लंघन करता हुआ मिला तो महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।  

डीसी ने बताया कि रात्रि के समय पूरी तरह से बंद रहेगा। लोग रात्रि के समय बिना जरूरी कार्य के न निकलें। पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता तो कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। बिना जरूरी कार्य घर से बाहर न निकलें। इस मामले को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस का पहरा भी रहेगा। पुलिस ने नाके भी बनाए हैं जहां आने जाने वालों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा है।
April 13, 2021

किसान आंदोलन पर कोरोना का साया, लाॅकडाउन की आहट से वापस जा रहे किसान

किसान आंदोलन पर कोरोना का साया, लाॅकडाउन की आहट से वापस जा रहे किसान


सोनीपत : केएमपी पर 24 घंटे के जाम के बाद आंदोलनरत किसान कोरोना के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन की आहट से परेशान हैं। उन्होंने पंजाब जाने का सिलसिला तेज कर दिया है। इस समय बहादुरगढ़ में मौजूद ट्राॅलियों में जहां 8 से 10 लोग होते थे, वहां दो से तीन रह गए हैं। इस तरह से बहादुरगढ़ में एवरेज 25 हजार किसानों की थी, जिनमें से 15 हजार किसान बहादुरगढ़ में मौजूद हैं पर धीरे-धीरे किसानों के वापस जाने व पंजाब से कम किसानों के आने का सिलसिला तेज हो गया है। कोरोना का डर किसानों को नहीं है, लेकिन किसानों को लगता है कि कभी भी लॉकडाउन होने पर पंजाब से आने वाली सभी रेलगाड़ियों का आवागमन बंद हो जाएगा। इससे गर्मियों के मौसम में यहां एक से दो माह तक पंजाब जाने का कोई साधन नहीं होगा। इस डर से किसानों ने वापस घर जाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब किसान 15-15 दिनाें के रोटेशन पर आ रहे हैं।


रेलवे स्टेशन अधीक्षक यशपाल सिंह का कहना है क्या फर्क पड़ता है किसान वापस अधिक जा रहे हैं या फिर आ रहे हैं, क्योंकि टिकट यह पहले भी नहीं लेते थे, अब भी नहीं ले रहे। पर किसानों का वापस जाने का सिलसिला बढ़ा है। इधर, सोनीपत जिला क्षेत्र में केजीपी, केएमपी व टोल क्षेत्र में सुरक्षा, नुकसान व जाम से बचाव के लिए धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधीश श्यामलाल पूनिया ने यह आदेश जारी किए हैं। 

उधर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि किसान किसी जिद पर नहीं अड़े हैं बल्कि सरकार से बातचीत के लिए हर समय तैयार हैं, बशर्ते कि सरकार बातचीत का न्यौता भेजे। किसान नेताओं ने सरकार की नीयत पर भी सवाल उठाया और कहा कि सरकार की ऐसी नीयत दिख नहीं रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पर तंज कसा कि उपदेश देने की बजाय समाधान करें तो किसानों की भलाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर किसानों को डराने की जरूरत नहीं है। 

किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव, डा. दर्शनपाल, राकेश टिकैत और अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सरकार लोगों की वाहवाही लेने के लिए ऐसी सलाह किसानों को दे रही है। दरअसल सरकार की मंशा अब कोरोना संक्रमण के नाम पर किसानों का धरना तोडऩे की है लेकिन किसान ऐसा कतई नहीं होने देंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने चुटकी लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव खत्म होते ही भाजपा नेताओं के दिल्ली आगमन के साथ कोरोना भी दिल्ली में आ रहा है इसलिए हर किसी को कोरोना के डर से सरकार डरा रही है। लेकिन केंद्र की सरकार यह भूल रही है कि किसान का कोरोना भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इसलिए हमारी चिंता करने की बजाय नेताओं को चाहिए कि वे किसान के हित में समाधान सोचें। केवल बातों से किसान की समस्या का हल नहीं होगा।