Social News
October 11, 2021
सेवा भारती का लक्ष्य एवं उद्देश्य समाज के वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा से जोड़ना
सेवा भारती का लक्ष्य एवं उद्देश्य समाज के वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा से जोड़ना:- सुधीर कुमार
समर्पण के भाव से ही सेवा बनती है : प्रेम गोयल
जींद : ( संजय कुमार ) ÷संतोष पवन बंसल सेवा सदन संचालित सेवा भारती का भव्य लोकार्पण समारोह रामबीर कॉलोनी पटियाला चौक में हुआ। यह दो मंजिला भवन दिल्ली के प्रसिद्ध व्यवसायी हर्ष बंसल ने अपनी माता पिता की याद में बनवा कर सेवा भारती जींद इकाई को समर्पित किया। हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई जिसमें संत सानिध्य डॉक्टर विक्रम गिरी जी महाराज का रहा कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सुधीर कुमार राष्ट्रीय संगठन मंत्री सेवा भारती, प्रेम गोयल उत्तर क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रांत संघचालक पवन जिंदल, विशिष्ट अतिथि विधायक कृष्ण मिड्ढा, नरेंद्र गुप्ता, संदीप लोहान रहें कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुधीर कुमार ने कहा कि सेवा भारती पूरे देश में अनेक सेवा कार्य चला रही है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलंबन सामाजिक समरसता के साथ-साथ समाज के उन वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सेवा भारती करती है। कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे देश में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने कई लाख लोगों तक मदद पहुंचाई जो अपने आप को कहीं ना कहीं असहाय महसूस कर रहे थे। संतोष पवन बंसल सेवा सदन म जिस तरह के प्रकल्प सेवा भारती जींद इकाई चलाने जा रही है निश्चित रूप से जींद वासियों को स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए मददगार साबित होगी। प्रांत संघचालक पवन जिंदल ने बताया कि सेवा भारती का उद्देश्य नर सेवा-नारायण सेवा है । बिना किसी भेदभाव के हम समाज के उत्थान और विकास के लिए समाज के सहयोग से समाज को दिशा देने का काम सेवा भारती निरंतर कर रही है कार्यक्रम में सेवा बस्ती की छात्राओं द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इन बहनों को सेवा भारती निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देती है सेवा भारती जींद इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार तायल, जिला सचिव सुशील गुप्ता द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री सेवा भारती जितेंद्र कुमार, यूनिटी ग्रुप के संस्थापक रोशन लाल अग्रवाल, सेवा भारती कैथल के संरक्षक वेद प्रकाश,कृष्ण जिंदल, सतीश गर्ग, प्रदीप बंसल, जिला प्रचारक वीरभान, प्रान्त बाल प्रमुख भूषण कुमार, रविंद्र कुमार, रोशन लाल, सुरेश मंगला, डॉ सीडी शर्मा, दीपक कौशिक, मोहित बब्बर,डॉक्टर गोपाल गोयल, जितेंद्र सैनी, अलका, अनिल कुमार, यशदेव त्यागी,बलबीर सिंह, सेवा भारती के सदस्य व शहर के अनेक गणमान्य व दानी सज्जन उपस्थित रहे।