Breaking

Tuesday, May 16, 2023

May 16, 2023

विभागाध्यक्ष विकास कार्यों को सजगता से पूरा करवाने में निभाएं जिम्मेदारी -डा. बनवारी लाल

विभागाध्यक्ष विकास कार्यों को सजगता से पूरा करवाने में निभाएं जिम्मेदारी -डा. बनवारी लाल
चंडीगढ़, 15 मई - हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आधारभूत ढांचागत विकास के साथ जनसेवा पर सरकार का पूरा फोकस है। ऐसे में संबंधित विभाग विकास कार्यों को आपसी तालमेल से पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल आज बावल रेस्ट हाउस में विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाते हुए सजगता से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी विभाग मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुरूप अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और इस बारे में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जिला के विकास के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
निरंतर विकास के पथ पर बढ़ रहा हरियाणा - सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा में पिछले लगभग साढ़े 8 साल में विकासात्मक परिवर्तन आया है और निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार अंत्योदकी भावना से कार्य करते हुए सामाजिक एवं सर्वांगीण उत्थान के कार्य कर रही है।
May 16, 2023

एचसीएस एवं एलाईड प्रारम्भिक परीक्षा 21 मई को -संजीव कौशल

एचसीएस एवं एलाईड प्रारम्भिक परीक्षा 21 मई को -संजीव कौशल
चंडीगढ़, 15 मई- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि 21 मई को एचसीएस एवं एलाईड सर्विस की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन पारदर्शी एवं समुचित ढंग से करवाने के लिए व्यापक स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाए। परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लगाकर कोचिंग सैंटर एवं फोटोस्टेट दुकानें भी बंद रहें।

मुख्य सचिव आज एचसीएस एवं एलाईड सर्विस की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक से 6 जिलों के डीसी एवं एसपी ऑनलाइन जुडे़।
मुख्य सचिव ने 28 मई को आयोजित होने वाली यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। यूपीएससी की परीक्षा के लिए फरीदाबाद व गुरुग्राम जिले में लगभग 148 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं।

मुख्य सचिव ने बताया कि एचसीएस एवं अलाईड सेवाओं के लिए परीक्षा 21 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। प्रातःकाल सत्र में 10 से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन तथा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजे तक सिविल सर्विसिज एपटीच्यूड टैस्ट परीक्षा का आयोजन होगा। पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल तथा कुरूक्षेत्र सहित 6 जिलों के 341 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
93600 उम्मीदवार देंगे प्रारम्भिक परीक्षा
 
मुख्य सचिव ने बताया कि अंबाला जिले में 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 11736 उम्मीदवार, फरीदाबाद जिले में 89 परीक्षा केन्द्र जिनमें 24009 उम्मीदवार, गुरुग्राम जिले में 83 परीक्षा केन्द्र जिनमें 22272 उम्मीदवार, करनाल जिले में 47 परीक्षा केन्द्रों में 14667 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इसी प्रकार कुरूक्षेत्र के 42 परीक्षा केन्द्रों पर 10920 उम्मीदवार तथा पंचकूला के 39 परीक्षा केन्द्रों पर 10056 उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में बैठेंगे।

मुख्य सचिव ने बताया कि प्रारम्भिक परीक्षा के लिए हर जिले में दो-दो नोडल ऑफिसर एवं कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं। संबंधित जिले के उपायुक्त परीक्षा के लिए ओवर आल इंचार्ज होंगे तथा सभी परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पानी एवं जिला स्तर पर आपातकाल मेडिकल सेवाओं के लिए एम्बुलेंस सेवाओं का भी प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
 
पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षा करवाना करें सुनिश्चित

मुख्य सचिव ने कहा कि उपायुक्त 4-5 परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर तलाशी एवं जांच के लिए टीमें गठित करना, सीसीटीवी  कैमरे लगवाना तथा हर उम्मीदवार की बायोमीट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि एचपीएससी के प्रश्न पत्र समय पर लेना तथा स्ट्रांग रूम की निगरानी भी सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में एचपीएससी के चेयरमैन आलोक वर्मा, निदेशक सैकेण्डरी शिक्षा श्री अशंज सिंह, एचपीएससी के सचिव श्री मुकेश आहूजा, केन्द्रीय परीक्षा कमेटी सचिव श्री आदित्य दहिया, विशेष सचिव गृह श्री महाबीर कौशिक, एचपीएसी उप सचिव सतीश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
May 16, 2023

पराली प्रबंधन समाधान के लिए जल्द ही नई शोध विकसित-संजीव कौशल

पराली प्रबंधन समाधान के लिए जल्द ही नई शोध विकसित-संजीव कौशल
चंडीगढ़, 15 मई - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार पराली प्रबंधन  के लिए नये समाधान विकसित कर रहा है जो किसानों के लिए वरदान साबित होगी।

यह जानकारी आज यहां मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड की 274 वीं बैठक में दी गई। कृषि विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई गई की किसानों को इस शोध का लाभ जल्द ही मिलेगा।
बैठक में अवगत करवाया गया कि विश्वविद्यालय ने राया व ज्वार की पांच अलग-अलग किस्में तैयार की हैं। इसमें इरूसिक एसिड कम मात्रा की राष्ट्रीय स्तर की राया की दो किस्में हैं, जो यूपी, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा हरियाणा ज्वार हाइब्रिड 1513, एचजे 1514, और सीएसवी 53 एफ की खेती गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए सिफारिश की गई है।

सीसीएसएचएयू ने ज्वार की बीमारी और इसके प्रेरक जीवाणु क्लेबसिएला वेरिकोला की नई खोज की है। यूएसए के प्लांट डिजीज जर्नल की अमेरिकन फाइटो पैथोलॉजिकल सोसाइटी ने इस नई बीमारी को स्वीकार कर मान्यता प्रदान की है।  
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने 24 अप्रैल को 25वें दीक्षांत समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय के 865 विद्यार्थियों जिनमें यूजी, पीजी और पीएचडी छात्रों को डिग्री और 124 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय श्रीअन्न वर्ष मनाने के लिए कई नई पहलें की हैं। ऐसी ही एक पहल को लेकर फरवरी के महीने में खाद्य सुरक्षा और स्थिरता के लिए जलवायु अनुकूल कृषि पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों व दुनिया भर से वैज्ञानिकों ने भाग लिया और सामयिक और केंद्रित शोध पत्र प्रस्तुत किए।  
उन्होंने बोर्ड के सदस्यों को अवगत करवाया कि कृषि विश्वविद्यालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहयोग से हिसार में 10 से 12 मार्च को प्राकृतिक खेती विषय पर हरियाणा कृषि विकास मेले का भी आयोजन किया।  

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त और योजना विभाग अनुराग रस्तोगी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
May 16, 2023

मुख्यमंत्री ने की ओटू झील से 50 प्रतिशत कम दर पर मिट्टी उठान की घोषणा, अब 500 रुपये ट्राली की दर से उठा सकेंगे झील से मिट्टी : मनोहर लाल खट्टर

मुख्यमंत्री ने की ओटू झील से 50 प्रतिशत कम दर पर मिट्टी उठान की घोषणा, अब 500 रुपये ट्राली की दर से उठा सकेंगे झील से मिट्टी : मनोहर लाल खट्टर 
सिरसा,15 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा जिले के अपने जन संवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन गांव ओटू में लोगों की मांग पर ओटू झील से मिट्टी उठान की दरों में 50 प्रतिशत कम करने की घोषणा की। अब किसान ओटू झील से 500 रुपये ट्राली के हिसाब से मिट्टी उठा सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ओटू झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। रिपोर्ट के आधार पर झील को पर्यटन स्थल बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को रानियां हल्का के गांव ओटू में जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने जहाँ लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये, वहीं लोगों से सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली।

 

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक किसान ने बताया कि ओटू से मिट्टी उठान की दरों में कमी की जाए ताकि किसानों को फ़ायदा मिले। इस पर मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणा की। पहले यह दर 1000 हजार रुपये ट्रॉली थी। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि किसान इस मिट्टी का उपयोग खाद के रूप में करें, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा।
 
छोटे गांवों को विकास के लिये अतिरिक्त बजट देने की घोषणा

 मुख्यमंत्री ने छोटे गांव में विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट देने की घोषणा की। उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिये कि ऐसे छोटे गांव हैं, जिनका बजट खत्म हो गया है या उनकी आमदनी कम है, उनका प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जाए, ताकि उन्हें अतिरिक्त बजट दिया जा सके।

अब गांव की पांच किलोमीटर परिधि में होगा सीनियर सेकेंडरी स्कूल

 मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में स्कूल की मांग की सुनवाई करते हुये घोषणा की कि हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज बनाने की तर्ज पर सरकार अब गांव की 5 किलोमीटर की परिधि में सीनियर सकेंडरी स्कूल बने, इस पर काम करेगी। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।


जमाल में कबड्डी की अतिरिक्त नर्सरी व कागसर में जिम बनाने की घोषणा

 मुख्यमंत्री ने ओटू में जन संवाद कार्यक्रम में एक युवा की मांग पर गांव जमाल में एक अतिरिक्त कबड्डी नर्सरी बनाने की घोषणा की। इसी प्रकार गांव कागसर में जिम बनाये जाने की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि युवाओ को नशा से दूर रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है और इसके लिये सरकार खेल सुविधाये देने के लिये कटिबद्ध है।

 इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, ओएसडी जवाहर यादव, पूर्व विधायक रामचंदर कंबोज, पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे।
May 16, 2023

मुख्यमंत्री ने रानियां विधानसभा को दी 119 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने रानियां विधानसभा को दी 119 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
चंडीगढ़, 15 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को जिला सिरसा में रानियां विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 119 करोड़ 44 लाख 9 हजार रुपये से अधिक की 11 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 12 करोड़ 73 लाख 27 हजार रुपये की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व 106 करोड़ 70 लाख 82 हजार रुपये की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ 73 लाख रुपये की 4 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

श्री मनोहर लाल ने गांव ओटू में आयोजित कार्यक्रम में 12 करोड़ 73 लाख 27 हजार रुपये की 4 परियोजना का उद्घाटन किया, जिनमें 5 करोड़ 19 लाख 11 हजार रुपये की लागत से गांव मौजदीन में नवनिर्मित 33-केवी सब स्टेशन शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री ने 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव बुढाभाणा व 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव साहुआला-प्रथम में बने राजकीय पशु औषधालय तथा 6 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से 3 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग / रिहैबिलिटेशन कार्य का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने 106 करोड़ 70 लाख रुपये की 7 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने गांव बणी के खेल स्टेडियम से 106 करोड़ 70 लाख 82 हजार रुपये की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें चार करोड़ 90 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव फतेहपुर नियामत खां में बनने वाली कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन व होस्टल का शिलान्यास शामिल है। इसी प्रकार एक करोड़ 38 लाख 45 हजार रुपये की लागत से गांव केहरवाला से मत्तुवाला सड़क व एक करोड़ 64 लाख 92 हजार रुपये की लागत से गांव फतेहपुरिया से रानियां सड़क के चौड़ा करने व मजबूतीकरण कार्य तथा 28 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से रानियां खंड के 22 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग / रिहैबिलिटेशन कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने गांव ओटू में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 14 लाख 23 हजार रुपये की लागत से गांव भंभूर से अलानूर तक बनने वाले लिंक रोड़, 25 करोड़ रुपये की लागत से विधानसभा क्षेत्र में 25 कार्य (विशेष मुरम्मत) का शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 44 करोड़ 33 लाख 64 हजार रुपये की लागत से सिरसा-ओटू-रानियां-डबवाली रोड़ (सिरसा-ओटू-रानियां-जीवन नगर-गोरीवाल से डबवाली तक) को चौड़ा करने व मजबूतरीकरण करने के कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, पूर्व विधायक लाडवा पवन सैनी, श्री रामचंद्र कंबोज, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा सहित संबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
May 16, 2023

जींद के खल-बिनौला व्यापारी से 14.62 लाख की ठगी:2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से FIR

जींद के खल-बिनौला व्यापारी से 14.62 लाख की ठगी:2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से FIR
जींद :  जींद में खल-बिनौला व्यापारी रविंद्र राठी के साथ 14.62 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मध्य प्रदेश के उज्जैन के 2 कारोबारियों ने उससे बिनौले की पेमेंट तो एडवांस में जमा करवा ली, लेकिन माल नहीं भेजा। उसने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में उसने एडीजीपी हिसार को पूरा मामला बताया, तो पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जलालपुर खुर्द निवासी रविंद्र राठी ने बताया कि उसने साल 2017 में हांसी रोड पर राठी खल भंडार के नाम से खल-बिनौला तेल का कारोबार शुरू किया था, जो ठीक चल रहा था। वह मिल के लिए बिनौला अलग अलग जगहों से मंगवाता है। उस माल खरीदने की खातिर ब्रोकर या ट्रेडर की जरूरत पड़ती रहती है।
उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसका संपर्क उज्जैन के उमा एंटरप्राइजिज के रोहित मित्तल ब्रोकर के साथ हुआ, जो बिनौला दिलवाने का काम करता है। उसने 21 दिसंबर 2022 को रोहित मित्तल के माध्यम से बिनौला खरीद लिया और उसकी पेमेंट 10 लाख रुपए थी, वह उसके खाते में डाल दी। उसके बाद एक दो बार और खरीद की तो दोनों के बीच विश्वास बन गया। 9 जनवरी को रोहित मित्तल के माध्यम से बिनौला खरीद के लिए उसने 5.72 लाख रुपए एडवांस पेमेंट के रूप में जमा करवा दिए। बाद में 5 लाख 95 हजार रुपए और एडवांस रोहित मित्तल की फर्म में एडवांस जमा करवा दिए।
रोहित मित्तल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उस तक माल पहुंचा दिया जाएगा। उसने उसकी राठी खल भंडार फर्म के नाम से बिल भी काट दिए और सभी बिलों की कॉपी उसके पास भेज दी और काह कि ती3 दिन में माल मिल में पहुंच जाएगा। उसने 3 दिन बाद ड्राइवर के दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बताया कि माल लोड करवा दिया था लेकिन रात को वापस अनलोड कर दिया गया। इस पर उसने व्हाइट गोल्ड एग्रो के प्रोसेसर से बात करने के लिए कहा गया।
उसने व्हाइट गोल्ड एग्रो प्रोसेसर के मालिक अब्दुल सलाम शेख उर्फ रबानी से बात की तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद रोहित मित्तल ने कहा कि 3 लाख रुपए और डाल दो, वह उसका माल भिजवा देंगे। इस पर उसने 11 जनवरी को रोहित के खाता में 3 लाख रुपए जमा करवा दिए। उसके पास झूठे बिल काटकर भेजे गए। उस लगा कि उसका माल पहुंच जाएगा लेकिन काफी प्रयास के भी उसे माल नहीं मिला।रविंद्र राठी ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसके साथ करीब 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी और विश्वासघात किया है। रविंद्र ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिस पर कई माह तक एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की गई। कई माह तक सदर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो आखिर में रविंद्र ने एडीजीपी हिसार को शिकायत की। एडीजीपी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है।

Monday, May 15, 2023

May 15, 2023

जींद में भावना 12वीं की टॉपर:493 नंबर आए; बोलीं- BCA कर IT सेक्टर में जाने का सपना; टॉप 3 में बेटिंया

जींद में भावना 12वीं की टॉपर:493 नंबर आए; बोलीं- BCA कर IT सेक्टर में जाने का सपना; टॉप 3 में बेटिंया
जींद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के 12वीं के रिजल्ट में जींद जिले का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 87.69 प्रतिशत रहा। जींद जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलो में कुल 16081 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 14102 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 1979 फेल हुए हैं।
जुलाना के करसोला में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा भावना ने कॉमर्स संकाय में 493 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना की छात्रा हिमांशु व आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रीति ने संयुक्त रूप से 490 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा खुशी 489 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।
जींद जिले में 12वीं के रिजल्ट में पहले स्थान पर आने पर भावना को आशीर्वाद देते परिजन।
जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने कहा कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतर आया है। इसके लिए विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं। पिछले साल जींद जिला प्रदेश में 9वें स्थान पर था, इस साल तीसरे नंबर पर आया है। उम्मीद है कि 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी बेहतर आएगा।
*BCA कर IT सेक्टर में जाने का सपना*

जिले में पहला स्थान हासिल करने वाली करसोला के राजकीय स्कूल की छात्रा भावना ने बताया कि उसका सपना BCA कर IT सेक्टर में जाने का है। उसकी मां हाउस वाइफ है, जबकि पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। भावना ने बताया कि उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रोजाना 13 से 14 घंटे पढ़ाई की और जिले में पहला स्थान हासिल किया।
May 15, 2023

*हरियाणा में 18 मई को बदलेगा मौसम:6 जिलों में गरज चमक और 16 में साथ में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी*

*हरियाणा में 18 मई को बदलेगा मौसम:6 जिलों में गरज चमक और 16 में साथ में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी*
6 जिलों में गरज चमक और 16 में साथ में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी
हरियाणा में 18 मई को एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। 18 मई को पूरे प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में जहां तेज धूल भरी आंधी आएगी, वहीं कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। मौसम का ये बदलाव प्रदेश के सभी जिलों में दिखाई देगा।
IMD चंडीगढ़ की ओर से जारी मौसम चेतावनी बुलेटिन में बताया गया है कि अगले पांच दिनों में हरियाणा में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हाेने वाला है। गर्मी लोगों को ऐसे ही सताती रहेगी। हालांकि 16 व 17 मई को प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। इस दौरान 25 से 35 किलाेमीटर की रफ्तार से सतही हवा चलेगी।
*18 को इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम*

उत्तर हरियाणा के 6 जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व कैथल में 18 मई को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत व पानीपत में 18 मई को धूल भरी, गरज चमक के साथ बारिश का आशंका है। इन जिलों में 35 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यही हाल पश्चिम और दक्षिण पश्चिम जिलों सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, हिसार व चरखी दादरी का रहने वाला है। यहां भरी आंधी, गरज चमक का येलो अलर्ट है।
*रात का तापमान स्थिर*

बीती रात भी गर्मी के लिहाज से अच्छी खासी पसीने छुड़ाने वाली रही। 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में केवल -1 डिग्री की ही गिरावट दर्ज हुई है। पंचकूला में 2.4 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम पारा गिर कर सबसे कम 21.2 डिग्री दर्ज किया गया। सिरसा की रात सबसे गर्म रही। यहां पारे में 2 डिग्री की गिरावट आने के बाद भी रात का तापमान यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि यमुनानगर में सबसे ज्यादा 2.7 डिग्री तक गिरावट न्यूनतम तापमान में हुई है। इसके बाद भी यहां पारा 21.9 डिग्री दर्ज किया गया।
May 15, 2023

*हरियाणा में 12वीं का रिजल्ट 81.65% रहा:भिवानी की नैंसी टॉपर, पहले 3 स्थान पर 5 लड़कियां, पिछले साल से 7% कम परिणामभिवानी*

*हरियाणा में 12वीं का रिजल्ट 81.65% रहा:भिवानी की नैंसी टॉपर, पहले 3 स्थान पर 5 लड़कियां, पिछले साल से 7% कम परिणाम*
भिवानी की नैंसी टॉपर, पहले 3 स्थान पर 5 लड़कियां, पिछले साल से 7% कम परिणाम|
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार कुल परीक्षा परिणाम 81.65 प्रतिशत रहा। छात्राओं की पास प्रतिशतता 87.11 और लड़कों का पास प्रतिशत 76.43 है। 47,183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव कृष्ण कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई भी दी।

*पहले 3 स्थानों पर रहने वाली पांचों लड़कियां।
पहले 3 स्थानों पर रहने वाली पांचों लड़कियां।
स्टूडेंट्स ऐसे चैक करें रिजल्ट...*

चरण 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।

चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 का लिंक मिलेगा।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी, जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा।

चरण 4: सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर डिस्पले होगा।

चरण 5: परिणाम की PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं।
*रिजल्ट घोषित करते हुए बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार।* 

पहले 3 स्थानों पर 5 लड़कियां
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तीनों संकायों में प्रथम स्थान पर नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिवानी मंडी, भिवानी की नैंसी रही, जिसने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा जसमीत कौर, संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल धाम, करनाल ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया। कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहांगीरपुर, झज्जर व मानसी सैनी, सैनी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक तथा प्रिया, आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उकलाना मंडी, हिसार ने 496 अंक अर्जित करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*2022 के मुकाबले 2023 में 7% रिजल्ट कम*

 बता दें कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 28 मार्च तक चलीं। परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर ली गई थीं। 6,32,071 परीक्षार्थी थे। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस बार 73.18 फीसदी रहा था। 12वीं परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
May 15, 2023

*जींद के खल-बिनौला व्यापारी से 14.62 लाख की ठगी:2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से FIR*

*जींद के खल-बिनौला व्यापारी से 14.62 लाख की ठगी:2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से FIR*
2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से  
हरियाणा के जींद में खल-बिनौला व्यापारी रविंद्र राठी के साथ 14.62 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मध्य प्रदेश के उज्जैन के 2 कारोबारियों ने उससे बिनौले की पेमेंट तो एडवांस में जमा करवा ली, लेकिन माल नहीं भेजा। उसने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में उसने एडीजीपी हिसार को पूरा मामला बताया, तो पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जलालपुर खुर्द निवासी रविंद्र राठी ने बताया कि उसने साल 2017 में हांसी रोड पर राठी खल भंडार के नाम से खल-बिनौला तेल का कारोबार शुरू किया था, जो ठीक चल रहा था। वह मिल के लिए बिनौला अलग अलग जगहों से मंगवाता है। उस माल खरीदने की खातिर ब्रोकर या ट्रेडर की जरूरत पड़ती रहती है।
उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसका संपर्क उज्जैन के उमा एंटरप्राइजिज के रोहित मित्तल ब्रोकर के साथ हुआ, जो बिनौला दिलवाने का काम करता है। उसने 21 दिसंबर 2022 को रोहित मित्तल के माध्यम से बिनौला खरीद लिया और उसकी पेमेंट 10 लाख रुपए थी, वह उसके खाते में डाल दी। उसके बाद एक दो बार और खरीद की तो दोनों के बीच विश्वास बन गया। 9 जनवरी को रोहित मित्तल के माध्यम से बिनौला खरीद के लिए उसने 5.72 लाख रुपए एडवांस पेमेंट के रूप में जमा करवा दिए। बाद में 5 लाख 95 हजार रुपए और एडवांस रोहित मित्तल की फर्म में एडवांस जमा करवा दिए।
*रोहित मित्तल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उस तक माल पहुंचा दिया जाएगा।* उसने उसकी राठी खल भंडार फर्म के नाम से बिल भी काट दिए और सभी बिलों की कॉपी उसके पास भेज दी और काह कि तीन दिन में माल मिल में पहुंच जाएगा। उसने 3 दिन बाद ड्राइवर के दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बताया कि माल लोड करवा दिया था लेकिन रात को वापस अनलोड कर दिया गया। इस पर उसने व्हाइट गोल्ड एग्रो के प्रोसेसर से बात करने के लिए कहा गया।
उसने व्हाइट गोल्ड एग्रो प्रोसेसर के मालिक अब्दुल सलाम शेख उर्फ रबानी से बात की तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद रोहित मित्तल ने कहा कि 3 लाख रुपए और डाल दो, वह उसका माल भिजवा देंगे। इस पर उसने 11 जनवरी को रोहित के खाता में 3 लाख रुपए जमा करवा दिए। उसके पास झूठे बिल काटकर भेजे गए। उस लगा कि उसका माल पहुंच जाएगा लेकिन काफी प्रयास के भी उसे माल नहीं मिला।
रविंद्र राठी ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसके साथ करीब 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी और विश्वासघात किया है। रविंद्र ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिस पर कई माह तक एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की गई। कई माह तक सदर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो आखिर में रविंद्र ने एडीजीपी हिसार को शिकायत की। एडीजीपी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है।
May 15, 2023

*अवॉर्ड:22 साल की उम्र में लिख चुकीं 5 किताबें, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज*

*करनाल की बेटी को मिला भारत विभूषण अवॉर्ड:22 साल की उम्र में लिख चुकीं 5 किताबें, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज*
22 साल की उम्र में लिख चुकीं 5 किताबें, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज|करनाल
हरियाणा के करनाल की 22 साल की बेटी ने भारत विभूषण अवॉर्ड हासिल किया है। स्नेहा जैन महज 22 साल की उम्र में अब तक पांच किताबें लिख चुकी है। अवॉर्ड मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।
वह इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। साथ ही भारत कवि रत्न अवॉर्ड भी स्नेहा को मिला है। स्नेहा के मुताबिक अभिभावकों का सपोर्ट और आशीर्वाद ही उसे इस मुकाम पर लेकर आया है।

स्कूल की नोटबुक से लिखना शुरू किया
स्नेहा जैन ने 18 साल की उम्र में लिखना शुरू कर दिया था। हालांकि उनकी लेखनी स्कूल की नोटबुक से ही शुरू हुई थी। जब 19 साल की हुई तो उन्होंने अपनी किताब प्रकाशित करवाने का फैसला लिया। पहला लॉकडाउन लगा तो वह घर बैठ गई थीं। इस लॉकडाउन के दौरान ही उसके अभिभावकों व टीचरों ने प्रेरित किया कि वह अपनी बुक लिख सकती है, क्योंकि उसकी लेखनी अच्छी है।
बेटी को अवॉर्ड मिलने पर खुशी मनाते परिजन। 
बेटी को अवॉर्ड मिलने पर खुशी मनाते परिजन।
19 साल की उम्र में बुक प्रकाशित
19 साल की उम्र में ही स्नेहा ने अपनी पहली बुक प्रकाशित करवाई और आज वह 22 साल की हो चुकी हैं। अब तक पांच किताबें लिख चुकी है और उन्हें प्रकाशित भी करवा चुकी है। इतना ही नहीं वह 10-12 किताबों में को-ऑर्थर भी रह चुकी हैं।
प्ररेणा से बढ़ी आगे
स्नेहा जैन बताती हैं कि उसे कभी उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी बड़ी उपलब्धि इतनी छोटी सी उम्र में हासिल कर पाएगी। उपलब्धि मिली है तो अच्छा महसूस भी हो रहा है। इसके अतिरिक्त कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह अपनी बुक लिखेंगी और उसे प्रकाशित करवाएगी। लेकिन जब प्रेरणा मिली तो वह आगे बढ़ी।
स्नेहा को मिले अवॉर्ड
किताबें पढ़ने की तरफ लोगों का रुझान कम
किताबों की तरफ लोगों का रुझान कम हो चुका है। ऐसे में स्नेहा कहती है कि किताबें पढ़ने से आपकी सिर्फ नॉलेज ही नहीं बढ़ती, बल्कि यह भी पता चलता है कि आप कहां पर गलत हैं और कहां सही हैं। जो भी आप लिख रहे हैं या फिर पढ़ रहे हैं तो आपको यह भी पता लगेगा कि आप कहां पर स्टैंड कर रहे हैं। साथ ही आपको किन बातों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है और क्या कुछ सीखने की आवश्यकता है।
अवॉर्ड से घर भरा
स्नेहा के परिजन कहते हैं कि उनकी बेटी को एक अवॉर्ड मिला है। जिसकी उन्हें खुशी है और उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। चूंकि लॉकडाउन था और टीचरों से भी प्रेरणा मिली तो कलम उठाई और लिखना शुरू किया। जिसके बाद उसने अब तक पांच किताबें लिखी और लिखी भी ऐसी की अवॉर्डों से घर भर दिया।