Breaking

Wednesday, May 17, 2023

May 17, 2023

*महेंद्रगढ़ में राजकीय स्कूल को ग्रामीणों ने लगाया ताला:10वीं की परीक्षा में 10 में से केवल 1 बच्चा पास; 6 की कंपार्टमेंट*

*महेंद्रगढ़ में राजकीय स्कूल को ग्रामीणों ने लगाया ताला:10वीं की परीक्षा में 10 में से केवल 1 बच्चा पास; 6 की कंपार्टमेंट*
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव नांगल माला के राजकीय स्कूल पर बुधवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ कर प्रदर्शन किया। स्कूल का हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम खराब आने से ग्रामीण नाराज हुए हैं। बाद में सरपंच व एसएमसी के आश्वासन के बाद स्कूल का ताला खोला गया। आगे से स्कूल में अच्छी पढ़ाई और एक्सट्रा क्लासेस का आश्वासन दिया गया है।
महेंद्रगढ़ के गांव नांगल माला में सरकारी स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम खराब आने से ग्रामीणों में काफी रोष है। कार्यवाहक हैड टीचर अशोक कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में कुल 10 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। इनमें से केवल एक ही छात्र पास हो पाया है। 6 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है और 3 फैल हुए हैं। जबकि 10 में से 9 बच्चे मैथ के पेपर में फेल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पिछले काफी समय से मैथ के टीचर का पद खाली था। सितंबर में ही मैथ मास्टर की नियुक्ति हुई थी। परीक्षा में समय कम था, जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई कम हुई और यह परिणाम आया है। एसएमसी के प्रधान जयकुमार ने बताया कि दसवीं का रिजल्ट खराब आने से आज ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी की थी। जिस पर हम मौके पर पहुंचे और आगे से स्कूल में अच्छी पढ़ाई व एक्सट्रा क्लासेस का आश्वासन देकर ताला खुलवाया है।
May 17, 2023

*अंबाला में कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन:रोष मार्च निकाल विधायक की कोठी पर बजाई ताली-थाली; सरकार के खिलाफ नारेबाजी*

*विधायक की कोठी पर बजाई ताली-थाली; सरकार के खिलाफ नारेबाजी*
विधायक की कोठी के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी।
विधायक की कोठी के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी।
हरियाणा के अंबाला में नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने बुधवार सुबह अनोखा प्रदर्शन किया। भारी संख्या में कर्मचारी स्थानीय विधायक असीम गोयल के निवास पर पहुंचे। यहां थाली-ताली बजा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी और बेरुखी का आरोप लगाया। कहा कि अगर सरकार इसके बावजूद भी संज्ञान नहीं लेती तो जींद में 28 मई को चेतावनी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के कर्मचारी एकजुट होकर बड़ा कदम उठाएंगे।
*सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कर्मचारी।  *  

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कर्मचारी।
भारी पुलिस बल रहा तैनात
उधर, सुरक्षा के लिहाज से विधायक के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। रोष मार्च निकालते हुए पहुंचे कर्मचारियों ने यहां काफी देर तक थाली-ताली बजा नारेबाजी की। यहां कर्मचारियों ने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं ले रही। कहा कि सरकार 29 अक्टूबर 2022 व 5 अप्रैल को हुए समझौते को लागू करें अन्यथा बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते कर्मचारी नेता। 
सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते कर्मचारी नेता।
कर्मचारी बोले- समझौता लागू नहीं कर रही सरकार
सर्व कर्मचारी संघ के नेता महाबीर पाई ने कहा कि मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री के साथ 4-4 बार मीटिंग हो चुकी है,लेकिन 2 बार हुए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा। कहा कि मुख्यमंत्री लाखों रुपए खर्च करके जन संवाद कर रहे हैं। सीएम कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या का निवारण करें। वहीं, नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य उप प्रधान सेवा राम ने कहा कि संघ कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम-समान वेतन और पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य कई कर्मचारी हित की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार अनदेखी करती आ रही है।
May 17, 2023

*डेंगू दिवस:स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया*

*डेंगू दिवस:स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया*
स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया।
स्वास्थ विभाग द्वारा जिले भर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। आमजन को जागरूक करते हुए सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियां हर साल चुनौती बन कर आती है जिनमें स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से डेंगू से निपटने हेतु समुचित व्यवस्था करनी पड़ती है विभाग ने डेंगू से नि रूप से मेपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए है जिनमें प्रमुखडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल व सी एच सी में डेंगू वार्ड बनाना, आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक करना तथा एंटी लारवल गतिविधि शामिल है।
जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के सभी स्कूलों में बच्चो को डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसके अंतर्गत बच्चो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जागरूकता सन्देश दिया गया, रैलियों का आयोजन किया गया तथा डेंगू के ऊपर विभिन्न निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियां शामिल है।
May 17, 2023

*मुरथल के गोदाम में लगेगी सरसों:अनाज मंडी में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या के कारण नहीं उठ पा रहे गेहूं के कट्टे*

*मुरथल के गोदाम में लगेगी सरसों:अनाज मंडी में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या के कारण नहीं उठ पा रहे गेहूं के कट्टे*
अनाज मंडी में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या के कारण नहीं उठ पा रहे गेहूं के कट्टे|झज्जर
मंडी में अधिकांश फसले कट्टो में भर चुकी है
मंडी में गेहूं और सरसों की खरीद का कार्य अब समाप्ति पर है। लेकिन किसानों का गेहूं कट्टो में भरे जाने के बावजूद उपज गोदामों तक नहीं जा पा रही है इसके कारण किसानों का भुगतान प्रभावित हो रहा है। अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री भगवान की शिकायत है कि उनको ट्रांसपोर्टर की ओर से गाड़ियां उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। कट्टो में उपहार देने के बावजूद उनको उठाया नहीं जा रहा है।
इन लोगों को इस बात को लेकर चिंता है कि यदि मौसम खराब होता है। तब इसका खामियाजा उन्हीं को भुगतना होगा। मंडी में आने वाले किसान धर्म कांटे पर तुलवाई करने के बाद अपनी उपज आढ़तियों के भरोसे पर डाल जाते हैं। वे ढेरी बनाकर उसकी बोली का इंतजार नहीं करते हैं। इस बीच मौसम खराब होता है, तब भी इसका असर उन्हीं पर पड़ता है।
गोदाम में उपज जाने के बाद वह रिजेक्ट हो जाती है। तब भी इसका नुकसान आढ़तियों को ही उठाना पड़ता है। इस तरीके से अब जब फसल कट्टो में भरकर रख दी गई है। तब यह गोदाम पर भी पहुंचनी चाहिए। लेकिन जब इस मामले में ट्रांसपोर्टर से बात की जाती है।
ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ले जाना महंगा है
आढ़तियों ने बताया कि कुछ लोगों को जल्दी थी। तब उन्होंने अपने निजी वाहन करके उपज को गोदामों तक पहुंचा दिया। ट्रांसपोर्टर का इंतजार नहीं किया। यदि अब वे अपनी इस उपज को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ले जाते हैं। तब भाडे के रूप में उनको ज्यादा नुकसान है।
*गोदामों में भीड़ के कारण दिक्कत आ रही है*

तब उनका कहना होता है कि यह सभी उपज रोहतक के गोदामों में जा रही है और वहां पर भीड़ होने के कारण दिक्कत आ रही है। अन्य लोगों ने बताया कि कुछ गाड़ियां आती भी है।तब वे केवल एक ही आढती के पास से पूरा गाड़ी का लोड चाहते हैं। जबकि खरीद के अंतिम चरण में वाहन चालक को अलग-अलग आढ़तियों के यहां जाकर कट्टे उठाने होते हैं।
झज्जर के बाद अब रोहतक में भी गोदामों उपज से भर चुके और नई व्यवस्था के तहत अब सोनीपत के मुरथल में उपज को ले जाया जाएगा। इस बीच ट्रांसफार्मर से भी अनुरोध किया गया है कि आढ़तियों की समस्या को समझे और उनका निराकरण करें।
May 17, 2023

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अगुवाई में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अगुवाई में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
चंडीगढ़, 17 मई – वर्षों पुराने पहरावर जमीन मामले का समुचित हल निकाल कर गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को जमीन देने के लिए ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा की अगुवाई में प्रदेश के कौने – कौने से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पहुंचे और पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के सदस्य भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नगर निगम रोहतक की 15.37 एकड़ भूमि को गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करके बीते मंगलवार को 2 लाख रुपये प्रति वर्ष की दर से 33 वर्षों की लीज पर उपरोक्त भूमि को गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को आवंटित करने हेतु दस्तावेज सौंपे गए।
जमीन का यह पुराना मुद्दा था, मुख्यमंत्री ने मामले में आ रही कई अड़चनों को दूर कर ब्राह्मण समाज के लिए किया बेहद सराहनीय कार्य – प्रतिनिधि

ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री ने करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ के दौरान सभा को यह जमीन देने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने इतनी जल्दी पूरा कर पूरे ब्राह्मण समाज को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन का यह पुराना मुद्दा था, जोकि पिछली सरकार के समय से उलझा हुआ था। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस मामले में आ रही कई अड़चनों को दूर कर ब्राह्मण समाज के लिए बेहद सराहनीय कार्य किया है।
May 17, 2023

श्री वेदवेदान्त समिति जींद द्वारा वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में योगा व नैतिक शिक्षा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

श्री वेदवेदान्त समिति जींद द्वारा वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में योगा व नैतिक शिक्षा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ
जींद:- स्थानीय वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में श्री वेद्वेदान्त समिति जींद द्वारा योगा व जीवन उपयोगी शिक्षा पर उत्कृष्ट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे श्री वेदवेदान्त समिति की और से नरेन्द्र भाई और बहन सीमा पधारे हुए थे। भाई नरेन्द्र ने विधालय के मल्टी प्रपर्स हाल में बच्चो को स्वास्थ्य वर्धक योगा प्रणायाम व आसन करवाए गये व अध्यात्म व नैतिक शिक्षा पर प्रश्नोतरी सैशन भी रखा गया। जिसमे विधार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर सफलता पूर्वक दिये- सही उतर देने वाले बच्चो में प्रमुख है हार्दिक, ममता, विवेक, कीर्ति, विक्रांत, सजल, येशु रहे।
विधालय के प्राचार्य डॉ गणेश कौशिक ने कहा योगा व नैतिक शिक्षा पर यह कार्यक्रम सफल रहा विधार्थियों ने बहुत कुछ जीवन उपयोगी सिखा। जिसमे बच्चो का सर्वांगीण विकास होगा।
May 17, 2023

बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत

बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत
जींद: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी विद्यार्थी उतीर्ण रहे व 20 बच्चे मेरिट सूची मे रहे। विद्यालय की छात्रा रवीना पुत्री जयवीर ने 480अंक प्राप्त किए। पारुल पुत्री राजपाल ने 479 अंक प्राप्त किए। ज्योति पुत्री तुलसी ने  470 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 4 विद्यार्थियों  पारुल,विनीता, पवन,शुभम ने गणित मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ओमप्रभा ढिल्लों ने कहा कि विद्यालय सभी उतीर्ण विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। वही उन्होंने इसका श्रेय अध्यापको की मेहनत व अभिभावकों को दिया।
May 17, 2023

*गुणवत्ता जांच के लिए जिले में चलाया विशेष अभियान:कृषि विभाग अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों का किया निरीक्षण, 10 सैंपल लिए*

*गुणवत्ता जांच के लिए जिले में चलाया विशेष अभियान:कृषि विभाग अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों का किया निरीक्षण, 10 सैंपल लिए*
कृषि विभाग अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों का किया निरीक्षण, 10 सैंपल लिए|रेवाडी 
कृषि विभाग रेवाड़ी की ओर से उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में जिले में विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान खाद व बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 10 खाद व बीज के नमूने लिए गए। इन नमूनों को प्रयोगशाला में गुणवत्ता जांच के लिए भेजा जाएगा। किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज व उर्वरकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान उनके साथ उपमंडल कृषि अधिकारी रेवाड़ी डॉ. दीपक कुमार व तकनीकी सहायक डॉ. अनिल कुमार मौजूद रहे। उन्होंने खाद व बीज विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वह किसानों को उत्तम गुणवत्ता का खाद व बीज उपलब्ध करवाएं।
May 17, 2023

*तकनीक की मदद से नकल रोकी:पहली बार बोर्ड ने परीक्षा के बाद फिर परीक्षा कराई*

*तकनीक की मदद से नकल रोकी:पहली बार बोर्ड ने परीक्षा के बाद फिर परीक्षा कराई*
पहली बार बोर्ड ने परीक्षा के बाद फिर परीक्षा कराई|
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की 12वीं का परीक्षा परिणाम 81.65% व 10वीं का 65.42% रहा। बतौर बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव के नेतृत्व में यह पहला रिजल्ट घोषित किया गया। दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़ा मामला होने से यह हमेशा ही जिम्मेदारी भरा काम है।
वे पहले बोर्ड के वाइस चेयरमैन रहते हुए यहां की व्यवस्था से काफी हद तक परिचित थे। हमने रिजल्ट को फुल प्रूफ बनाने का प्रयास किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाओं के बाद फिर परीक्षाएं कराई और डेढ़ हजार से अधिक बच्चों का एक साल बचा लिया। तकनीक का इस्तेमाल कर नकल रोकने में भी काफी हद तक सफल रहे। आगे और सुधार का प्रयास रहेगा।
जो एग्जाम फाॅर्म नहीं भर पाए थे, उन्हें मौका दिया
डॉ. यादव बताते हैं कि बोर्ड की ओर से फरवरी-मार्च-2023 में परीक्षाएं संचालित की गई थी। हर वर्ष ऐसा होता है कि कई विद्यार्थी किसी कारण से परीक्षा फार्म नहीं भर पाते। इस बार हमने 12वीं की मूल परीक्षाओं से 15-20 दिन बाद ही इन विद्यार्थियों को मौका दिया तथा डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थियों का एक साल बचाया। परीक्षाओं के तुरंत बाद परीक्षाएं आयोजित कराकर एक साथ परिणाम जारी करने का संभवत: यह देशभर में बोर्ड का रिकार्ड है।
*रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ ने सिर ऊंचा किया :*

चेयरमैन का कहना है कि महेंद्रगढ़ जिला मेरी जन्म स्थली तथा रेवाड़ी कर्म स्थली है। 12वीं में दोनों ही जिले पहले व दूसरे पायदान पर हैं। जबकि 10वीं में रेवाड़ी अव्वल व महेंद्रगढ़ तीसरे नंबर पर रहे। निश्चिततौर पर दोनों जिलों ने गर्व से सिर ऊंचा किया है। यहां के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। सुधार की दिशा में निरंतर प्रयास होना चाहिए।
*एफआईआर से की गई सख्ती:*

पहले प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर जाने पर नकल होती थी। बाहर से प्रश्न पत्र हल कर बच्चों को नकल कराने लोग केंद्रों के बाहर जुटे नजर आते थे। इस बार हमने प्रश्न पत्र बाहर ही नहीं जाने दिया। पहले पेपर से ही ऐसा करने वालों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई। एल्फा-न्यूमेरिकल कोड व क्यू आर कोड जैसे छुपे हुए फीचर डाले थे। इससे नकल को रोक पाने में काफी हद तक कामयाब रहे।
May 17, 2023

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हिपा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एचसीएस अधिकारियों का किया मार्गदर्शन

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हिपा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एचसीएस अधिकारियों का किया मार्गदर्शन
चंडीगढ़, 17 मई हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने  हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में वर्ष 2023 बैच के एचसीएस अधिकारियों, सैनिक व अर्धसैनिक बल के वेलफेयर अधिकारियों व इंडियन टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेस के अधिकारियों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन किया।  

मुख्य सचिव ने कहा कि एक अधिकारी की आम जन के मध्य छवि उनके उत्कृष्ट कार्यों से बनती है। सिविल सेवा में अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं, आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिये अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपकी सुगमता ही आमजन खुशहाली का मुख्य कारक है। ऐसे में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को दी जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिए आपको सदैव प्रयत्नशील रहना होगा।
श्री कौशल ने कहा कि देश व प्रदेश में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैं। कार्य संस्कृति में बदलाव आया है। इस बदलते हुए परिवेश के अनुसार स्वयं को ढालना होगा, अन्यथा परिवर्तन के दौर में हम पीछे छूट जायेंगे। आज लोग कम्यूनिकेशन और टेक्नोलॉजी को लेकर अत्यधिक जागरूक हैं। ऐसे में स्वयं को नवीनतम तकनीक एवं जानकारी से हमेशा अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का हल जल्द से जल्द हो, इसके लिए आपको सदैव आमजन के साथ जुड़ाव रखना होगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि बेहतर अधिकारी वही है जो जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि परिवार और सर्विस के मध्य बेहतर तालमेल बनाने की आवश्यकता है, जिससे हम समस्याओं का हल आसानी से निकाल सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे जीवन मे सीखने की ललक कभी ना छोड़े क्योंकि सीखने की प्रक्रिया आपको हमेशा धरातल की सच्चाई से अवगत कराती रहेगी।
May 17, 2023

मुख्यमंत्री के जन संवाद श्रृंखला का अगला पड़ाव होगा महेंद्रगढ़

मुख्यमंत्री के जन संवाद श्रृंखला का अगला पड़ाव होगा महेंद्रगढ़
चंडीगढ़, 17 मई – हरियाणा की पूरी जनता मेरा परिवार है और अपने परिवार की चिंता करना व उनकी समस्याओं को हल करना मेरा परम कर्तव्य है। इस वाक्य को प्रदेश के मुखिया ने न सिर्फ माना है बल्कि पिछले साढ़े 8 सालों से चरितार्थ भी किया है। लोगों के बीच जाकर परिवार के मुखिया के तौर पर उनसे बातचीत करना और उनकी समस्याओं व शिकायतों को जानने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू किया गया जन संवाद कार्यक्रम अब लोगों के लिए एक नई आस बन चुका है। ग्रामीण मुख्यमंत्री के समक्ष दिल खोल कर अपनी बाते रख रहे हैं और मुख्यमंत्री भी ऑन द स्पॉट समस्याओं को हल कर रहे हैं।
अप्रैल से जन संवाद कार्यक्रमों की शुरुआत कर मुख्यमंत्री द्वारा अब तक भिवानी, पलवल, कुरुक्षेत्र और सिरसा जिले को कवर किया जा चुका है। अब इस जन संवाद श्रृंखला का अगला पड़ाव महेंद्रगढ़ जिला में होगा और यहां मुख्यमंत्री लगभग 9-10 गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।
मातृत्व शक्ति की भी दिख रही सक्रिय भागीदारिता

विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे हरियाणा में आज ग्रामीण अंचल में भी महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। इतना ही नहीं, अब महिलाएं समाज के लिए कुछ बेहतर करने हेतु राजनीति में भी अपना प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच के अनुरूप हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने की नीति से ही संभव हो पाया है। इसी का परिणाम है कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व आज 50 प्रतिशत से भी कहीं अधिक है।

गांवों में आयोजित किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रमों में भी मातृत्व शक्ति की सक्रिय भागीदारिता नजर आ रही है। जहां एक ओर महिला सरपंच गांवों की समस्याओं व मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रख रही हैं, वहीं दूसरी ओर गांव की महिलाएं व बेटियां भी सार्वजनिक मंच पर अपनी बातें रख रही हैं।
2..जन संवाद कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री को मिल रहा अपार समर्थन


जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री जनता से सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे भी फीडबैक ले रहे हैं और जनता भी आयुष्मान भारत व चिरायु हरियाणा योजना, निरोगी हरियाणा, परिवार पहचान पत्र,l तथा राशन कार्ड व पेंशन अपने आप बनने और ई-फर्द जैसी अनेकों योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री को अपार समर्थन दे रही है। नागरिक स्वयं पिछली सरकारों की कार्यशैली और वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का बखान कर रहे हैं। जन संवाद कार्यक्रमों के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है कि ग्रामीण अब इंतजार करने लगे हैं कि उनके गांव में जन संवाद कार्यक्रम कब होगा।
गांवों में बच्चों को जन्म दिवस पर शुभकामनाएं देकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम की कर रहे शुरुआत

नागरिकों के साथ प्यार, दुलार और अपनेपन की एक ओर झलक दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने नई कवायद शुरू की है। मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रमों की शुरुआत बच्चों को उनके जन्म दिवस की शुभकामनाएं व आर्शीवाद देकर कर रहे हैं। उनके इस अंदाज से बच्चे ही नहीं अपितु उनके अभिभावक भी भावुक हो उठते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके बच्चों को आर्शीवाद देने पहुंचे हैं।
जनता की लिखित शिकायतों का रखा जा रहा पूरा लेखा-जोखा, अधिकारियों की जवाबदेही तय

जन संवाद कार्यक्रमों में लोग मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रखने के अलावा लिखित में भी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। इन शिकायतों का पूरा लेखा-जोखा रखने तथा मॉनिटरिंग के लिए जन संवाद पोर्टल पर इन शिकायतों को अपलोड किया जा रहा है। एक तय समयावधि में अधिकारियों द्वारा संबंधित कार्यवाही कर रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी। समस्याओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी लोगों को एसएमएस के माध्यम से भी बताई जाएगी।
May 17, 2023

*जिला कमेटी की बैठक:प्रत्येक माह की 2 तारीख को चलाएं विशेष सफाई अभियान, युवाओं को ब्रांड एंबेसडर बना आगे लाएं*

*जिला कमेटी की बैठक:प्रत्येक माह की 2 तारीख को चलाएं विशेष सफाई अभियान, युवाओं को ब्रांड एंबेसडर बना आगे लाएं*
प्रत्येक माह की 2 तारीख को चलाएं विशेष सफाई अभियान, युवाओं को ब्रांड एंबेसडर बना आगे लाएं|
हरियाणा स्टेट लेवल टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता के मामले में देश-प्रदेश को अग्रणी बनाने का सपना सबकी भागीदारी से साकार होगा। वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से राज्य व जिला स्तर पर टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक अभियान है। स्वच्छता अभियान को प्रभावशाली व असरदार बनाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी के सभी सदस्यों को इसमें सहयोग व श्रमदान करना चाहिए।

*प्रत्येक माह की 2 तारीख को विशेष सफाई*.   अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाए और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया जाए। जिला में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान में जन-जन को भागीदार बनाया जाए।

*काम के लिए प्रियंका का किया सम्मान, खुद भी थामी झाड़ू*
जिले में स्वच्छताग्राही तथा ब्रांड एंबेसडर बनाकर उनको जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में खिलाड़ियाें का भी सहयोग लें ताकि अन्य नागरिक उनका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के गांव का स्वच्छता के बारे में जिक्र किया था।
जिलों में कई ऐसे मॉडल गांव बनाने चाहिए जो अन्य गांवों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने। इस अवसर पर प्रियंका यादव को रेवाड़ी शहर में स्वच्छता में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। बैठक से पहले वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शहर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में स्वयं झाड़ू लगाकर सभी को अपने आस-पास, गांव, गली, मोहल्ले को स्वच्छ व साफ- सुथरा रखने का संदेश दिया।
उन्होंने लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वच्छता योजनाओं से आमजन को अवगत कराया। इस अवसर पर एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीडीपीओ एचपी बंसल, सदस्य स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा डा. आरके जांगड़ा, जिला स्तरीय टास्क फोर्स सदस्य श्रीकृष्ण बिडलान, डा. सत्यनारायण यादव, कैप्टन लालाराम, रेखा रानी, एडवोकेट कैलाश चंद, विजय सिंह, राजा राम, सुरेंद्र माडिया, रवि यादव, सत्यवीर यादव व जिला स्तरीय टास्क फोर्स के अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
May 17, 2023

पुलिस टीम ने 77 गांवाें में बुजुर्गाें का हालचाल जाना

पुलिस टीम ने 77 गांवाें में बुजुर्गाें का हालचाल जाना:बुजुर्ग महिलाएं अपनी बहुओं के व्यवहार से असंतुष्ट और वृद्ध एकाकीपन से दुखी
हिसार : वृद्ध सास अपनी बहुओं की कार्यशैली और व्यवहार से असंतुष्ट हैं। वहीं, उम्र के आखिरी पड़ाव में अपनाें का साथ न हाेने से बुजुर्ग अकेलापन में जीने काे मजबूर हैं। यह बात एडीजीपी की टीम द्वारा 77 गांवाें में 300 से अधिक बुजुर्गाें का कुशलक्षेम जानने के दाैरान माैखिक सर्वे में सामने आई हैं। टीम ने 150 वृद्ध महिलाओं से संपर्क किया, जिनमें से 50 फीसद ने बताया कि उनकी बहू पड़ाेस की महिलाओं काे ज्यादा तवज्जाे व मान-सम्मान देती हैं। इसकाे लेकर ज्यादा दुखी हैं। वहीं, चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गाें ने बताया कि उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके हैं लेकिन अपनाें का साथ व संवाद नहीं है। ज्यादातर समय कमरे में चारपाई पर लेटे रहते हैं या फिर कुछ देर तक बाहर आकर बैठ जाते हैं। कुछ बुजुर्ग बाेले कि ताश खेलकर अपना समय व्यतीत कर लेते हैं। बुजुर्गाें ने टीम से कहा कि आप ही आते-जाते हालचाल पूछ लिया कराे।
*नशे के खिलाफ भी अभियान चलाया*

ड्रग मुक्त अभियान से जुड़ी टीमाें ने गांव राजली, पाबड़ा, बालक, खेदड़ सहित हिसार मंडल के अन्य गांवों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इस दाैरान लोगों को ड्रग के कुप्रभावों के बारे जानकारी दी। टीम ने लोगों से आह्वान किया कि अपने गांवों के युवाओं का खेलों में रूझान पैदा करें। किशोरावस्था में बच्चाें का सही मार्ग दर्शन करें। टीम ने ड्रग की लत में पड़े युवाओं की पहचान करके उनके फार्म भरवा रही है जिनकी काउंसिलिंग व जरूरत अनुसार दवा भी दिलवा रही है। नशे की डिमांड व सप्लाई चेन ताेड़ने पर पुलिस टीमें काम कर रही हैं।
*बुजुर्गाें का सम्मान है संजीवनी के समान : एडीजीपी*

पुलिस टीमों को निर्देश दिए हैं कि गांव में विजिट के दौरान कम से कम गांव 10-10 बुजुर्ग महिलाओं/पुरुषों से उनके घर जाकर मुलाकात करेंगे। उन्हें कोई समस्या है तो जानकारी लेंगे व उनकी समस्या का प्राथमिकता से निदान करेंगे। बुजुर्गों के पास बैठना, उनकी सुनना व सम्मान करना उनके लिए संजीवनी के समान है। यह फर्ज हर नागरिक को निभाना चाहिए। टीम ने मंडल के 77 गांवों के सैकड़ों 75 प्लस उम्र के बुजुर्गों से मुलाकात की है।''
- श्रीकांत जाधव, एडीजीपी।
May 17, 2023

धान की सीधी बिजाई करने पर किसान को मिलेगी 4000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि - सुधीर राजपाल

धान की सीधी बिजाई करने पर किसान को मिलेगी 4000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि - सुधीर राजपाल
चंडीगढ़ , 16 मई - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री  सुधीर राजपाल ने आज जिलों के उप कृषि निदेशकों के साथ धान की सीधी बिजाई योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  समीक्षा बैठक की।

 बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई  को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 12 जिलों अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, पानीपत, जींद, सोनीपत फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक व हिसार में खरीफ 2023 के लिए 2.25 लाख एकड़ का लक्ष्य रखा गया है।
 उन्होने बताया कि धान की सीधी बिजाई से लगभग 20 प्रतिशत पानी की बचत होती है और किसान को कम मेहनत व खर्च पर धान की सामान्य फसल के बराबर पैदावार मिलती है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 4000 /- रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त धान की सीधी बिजाई करने वाली मशीनों पर भी 40000 /- रुपये प्रति मशीन अनुदान दिया जाएगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (https://fasal.haryana.gov.in) पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाना होगा।
सम्बन्धित जिलों के उप कृषि निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 62000 एकड़ का पंजीकरण हुआ है। उन्होने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले वर्ष जिन गांवों में 20 एकड़ से ज्यादा धान की सीधी बिजाई की गई थी उन गांवों में विशेष ध्यान दिया जाए तथा किसानों का जागरूक करने के लिए गांव स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएं।
उन्होंने कहा कि योजना की निगरानी के लिए निदेशालय के उच्च अधिकारियों की भी जिलावार ड्यूटी लगाई गई है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण दिनांक 02-05-2023 से जारी है तथा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान भौतिक सत्यापन उपरांत किसान के खाते में सीधा स्थानांतरित की जाएगी।
इस अवसर पर डा० नरहरि बांगड़ , कृषि निदेशक व निदेशालय के अधिकारी उपस्थित रहे।