Breaking

Saturday, May 20, 2023

May 20, 2023

अंत्योदय अरोग्य वर्ष को फोकस करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सीएमजीजीए- मुख्यमंत्री

अंत्योदय अरोग्य वर्ष को फोकस करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सीएमजीजीए- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 20 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रही है और सरकार का प्रयास अंत्योदय परिवारों को निरोगी व स्वस्थ रखने का है। इसलिए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी धरातल पर इससे जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका अदा करें।

मुख्यमंत्री ने कल देर रात सुशासन सहयोगियों के साथ बैठक कर उनका मार्गदर्शन करते हुऐ कहा कि नागिरकों को आरोग्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार हर गांव में 2 एकड़ भूमि पर पार्क- सह- व्यायामशालाएं बना रही है। अब तक 650 पार्क-सह-व्यायामशालाएं बनाई जा चुकी हैं। 
इसके अलावा, इस वर्ष के लिए 1000 और पार्क-सह-व्यायामशालाएं बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बाद में यहीं पर वेलनेस सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे और इनमें डायटिशियन भी नियुक्त किए जाएंगे, जो ग्रामीणों को स्वस्थ एवं पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा कि सीएमजीजीए इन पार्क- सह- व्यायामशालाओं को स्थापित करने, उनमें दी जाने वाली सुविधाएं, ग्रामीणों की उपस्थिति सहित अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें ताकि धरातल पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, सरकार गांवों में इंडोर जिम तथा ओपन जिम स्थापित करने पर भी विचार कर रही है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार प्रदेश में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करेगी। इस कार्य में संत समाज का भी सहयोग लिया जाएगा और अधिकतर नशा मुक्ति केंद्रों को संत समाज द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने सीएमजीजीए को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेशभर में चल रहे सरकारी व निजी नशामुक्ति केंद्रों की मॉनिटरिंग रखें।

सरकार की योजनाएं समय पर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें सुशासन सहयोगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों में राज्य सरकार ने नागरिकों के कल्याण हेतू बहुत सी योजनाएं शुरू की है, जितनी शायद पहले कभी शुरू नहीं हुई। इन योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को सेवाओं का वितरण सुगमता और पारदर्शिता से पहुंचाने में सुशासन सहयोगी मदद करें और हर स्तर पर बारीकी से मॉनिटरिंग करें।
एमएमएपीयूवाई के तहत लाभार्थियों के सिबिल स्कोर ठीक करवाने के लिए सरकार कर रही है विचार

सीएमजीजीए ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चौथे चरण में चल रहे अंत्योदय मेलों में अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को बुलाकर रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे परिवारों की सूची तैयार करें, जिनके सिबिल स्कोर खराब होने के कारण उन्हें बैंकों से ऋण मिलने में दिक्कत आ रही है। ऐसे लाभार्थियों के सिबिल स्कोर ठीक करवाने के लिए भी सरकार विचार कर रही है, ताकि जरूरतमंद परिवारों के आर्थिक उत्थान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
हैप्पीनेस इंडेक्स के तहत 4 जिलों में चलाया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट

सीएमजीजीए ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पहले 2 महीनों के दौरान उनके निर्देशानुसार भूटान की तर्ज पर नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हैपीनेस इंडेक्स मापने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इस कार्य योजना के अनुसार 4 जिलों नामत: अंबाला, फरीदाबाद, करनाल और हिसार में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर लोगों का सर्वे किया जाएगा। इस दौरान व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक खुशहाली व संतुष्टि स्तर को मापा जाएगा।
*अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल करेगी सरकार*

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के डेटा से पता चला है कि प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग ऐसे हैं, जो अकेले रह रहे हैं। इन बुजुर्गों की देखभाल हेतू वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना बनाई है। इसके तहत सरकार द्वारा अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल सेवा आश्रमों में की जाएगी। सरकार ने जिला केंद्र पर सेवा आश्रम बनाने का लक्ष्य रखा है। सीएमजीजीए इस पुतिन कार्य में भी अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।
सीएमजीजीए जिला परिषदों के साथ तालमेल बिठाकर तय करें लक्ष्य

श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने गांवों में जिला परिषदों को हर रूट पर बस क्यू शेल्टर बनाने का कार्य सौंपा है। सीएमजीजीए जिला परिषदों के साथ तालमेल बिठाकर लक्ष्य तय करे और लगातार इनकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी द्वारा उपचारित पानी का पुनः उपयोग कैसे बढ़ाया जा सके, इस दिशा में विशेष फोकस के साथ कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना (शहरी और ग्रामीण), मेरी फसल मेरा ब्यौरा, सुपर-100, बुनियाद कार्यक्रम सहित सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन बारे भी सीएमजीजीए का मार्गदर्शन किया।

बैठक में सीएमजीजीए ने बताया कि पहले 2 माह के दौरान उन्होंने फील्ड में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, ई अधिगम योजना, मॉडल संस्कृति स्कूल, निरोगी हरियाणा, ग्राम दर्शन व नगर दर्शन पोर्टल तथा अमृत सरोवर योजनाओं का धरातल पर अध्ययन किया और इनके क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों व चुनौतियों को उपायुक्तों के साथ समन्वय स्थापित कर हल करने का काम किया।
सीएमजीजीए के रूप में लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक वट वृक्ष का रुप ले चुका है - डॉ अमित अग्रवाल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि सीएमजीजीए कार्यक्रम वर्ष 2016 से अशोका विश्वविद्यालय और हरियाणा सरकार के मध्य राज्य की प्राथमिकताओं पर काम करने और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं की ऊर्जा, रचनात्मकता और कौशल का लाभ उठाने के लिए एक रणनीतिक सहयोग है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नागरिक सेवा वितरण को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर आईटी का उपयोग कर रही है। वर्ष 2016 से सीएमजीजीए के रूप में लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक वट वृक्ष का रुप ले चुका है और आशा के अनुरूप परिणाम आ रहे हैं।

इस बैठक में अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक श्री विनीत गुप्ता, सीईओ समग्र श्री गौरव गोयल, हीरो मोटोकॉर्प से श्री रवि पाहुजा व श्री राकेश मखीजा और सिस्को से श्री तरुण एंथोनी ने भी हिस्सा लिया और सीएमजीजीए के रूप में निरंतर राज्य सरकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया।


May 20, 2023

*टेंडर जारी:12 लाख महीने के ठेके पर होगी दिन में सफाई, कच्चे कर्मी वार्ड के अंदर ड्यूटी देंगे*

*टेंडर जारी:12 लाख महीने के ठेके पर होगी दिन में सफाई, कच्चे कर्मी वार्ड के अंदर ड्यूटी देंगे*
12 लाख महीने के ठेके पर होगी दिन में सफाई, कच्चे कर्मी वार्ड के अंदर ड्यूटी देंगे
शहर के इन आउटर रोड की अब होगी दिन में सफाई।
नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए और आने वाले राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में झज्जर शहर की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अब दिन में सफाई किए जाने का ठेका जारी कर दिया गया है। यह ठेका 12 लाख रुपए महीने का है। इस तरह अब परिषद के जो 113 कच्चे कर्मचारी हैं वह वार्ड के अंदर सफाई कार्य करेंगे जबकि ठेके से जुड़े कर्मचारी वार्ड के आउटर इलाकों में दिन में साफ करेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि दिन में सफाई करने का अलग से ठेका छोड़ा गया है इससे पहले शहर की सफाई व्यवस्था का खाका इस तरह है कि एक तो डोर टू-डोर कचरा इकट्ठा किया जाता है इसके अलावा नगर परिषद के जो कच्चे कर्मचारी हैं उनसे अभी 19 वार्ड की सफाई करवाई जाती है इनमें एक शिफ्ट में वार्ड के अंदरूनी इलाकों में कर्मचारियों को तैनात किया जाता था जबकि दूसरी शिफ्ट में आउटर इलाकों में सफाई होती थी अब कर्मचारियों की कमी के कारण कभी कबार न तो वार्ड पूरी तरह अंदरूनी एरिए में साफ हो पाते थे और न ही वार्ड के बाहरी इलाके क्लीन होते थे।
शहर के ऊपर इलाकों और सड़क किनारों पर कचरे के ढेर महीनों से देखे जा सकते हैं। अब मौजूदा समय में सब डिविजनल कोर्ट का आदेश नालों की सफाई संबंधी आया तब वार्ड के बाहरी इलाकों की सफाई न के बराबर हो पा रही थी। ऐसे में ही 12 लाख रुपए का एक नया टेंडर छोड़ा गया है जिसमें नालों की सफाई भी शामिल है।
अब अफसरों के आदेश के बाद ठेका एजेंसी ने पहले दिन शुक्रवार को नालों की साफ-सफाई भी शुरू कर दी है जबकि डे की सफाई 1 जून से किए जाने की बात कही जा रही है। नगर परिषद के सूत्रों ने बताया जिस कंपनी को यह ठेका दिया गया है उसकी फाइनल अप्रूवल के लिए अधिकारियों को लेटर लिख दिया गया है।
*पीडब्ल्यूडी- बीएंडआर को लिखा पत्र, नाला सफाई के दौरान अपने जेई भेजें*

नगर परिषद ने बरसात से पहले शहर में मौजूद और सभी नालें साफ करने का जो टेंडर दिया है उसके बाद पीडब्ल्यूडी बीएंडआर और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लेटर लिखा गया है कि जब भी नालों की सफाई हो तो वह अपने नालों को अपने विभाग के जेई की मौजूदगी में साफ करवाएं। दरअसल पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कई नाले कवर्ड हैं। लोगों ने इस पर जगह-जगह अवैध निर्माण भी किए हुए हैं। नालों की जगह को कई स्थानों पर पर्सनली यूज भी किया जा रहा है। ऐसे में नाला सफाई के दौरान विभाग के जेई मौके पर मौजूद हो इसके लिए नगर परिषद में लेटर लिखा है।
मेन बाजार की सफाई का भी जिम्मा ठेकेदार को, यहां नाइट में सफाई होगी
दिन में सफाई कार्य करने का ठेका लेने वाले संजीत कुमार ने बताया किमेन बाजार में दिन के समय भीड़ का माहौल रहता है। गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं। ऐसे में मेन बाजार में रात के समय सफाई कार्य किया जाएगा। ताकि सुबह मेन बाजार मेंदुकानदार और ग्राहक आए तो उन्हें सफाई व्यवस्था बेहतर मिले।

एक नई व्यवस्था के तहत दिन में सफाई करने का ठेका दिया गया है। इसके बाद नगर परिषद के जो 113 कर्मचारी हैं उनसे वार्ड के अंदरूनी इलाकों से सफाई करवाई जाएगी, जबकि ठेकेदार के कर्मचारी शहर के आउटर इलाकों और मेन रोड की सफाई दिन में करेंगे। समय-समय पर इस सफाई कार्य की मॉनिटरिंग भी अफसरों के द्वारा की जाएगी।
May 20, 2023

*नि:शुल्क उपलब्ध:बाल भवन में चिल्ड्रन बुक बैंक खोला, फ्री मिलेंगी पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग और ड्रेस*

*नि:शुल्क उपलब्ध:बाल भवन में चिल्ड्रन बुक बैंक खोला, फ्री मिलेंगी पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग और ड्रेस*
जिले में कोई भी बच्चा पाठ्यपुस्तकों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से अच्छी पहल की गई है। मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में चिल्ड्रन बुक बैंक खोला गया है। बुक बैंक का आगामी सप्ताह में जिला उपायुक्त एवं बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष मोहम्मद इमरान रजा की ओर से विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। बुक बैंक की खास बात रहेगी कि इसमें सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 12वीं और निजी स्कूलों के 10वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को उनकी आर्थिक, सामाजिक स्थिति के अनुसार पाठ्यपुस्तकें, स्कूल बैग और स्कूल ड्रेस भी नि:शुल्क उपलब्ध होगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह पाठ्यपुस्तकें स्कूल के हेड की सिफारिश पर उपलब्ध होगी। साथ ही सत्यापित परिवार पहचान पत्र आय के आधार पर ही स्कूल के हेड की सिफारिश पर ही यह सुविधा दी जाएगी। इसमें यह भी रहेगा कि लाभार्थी बच्चा शैक्षणिक सत्र समाप्त होने पर पुस्तकों को वापिस बैंक में जमा कराकर अगले सत्र की पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने किताब व स्कूल ड्रेस के लिए संबंधित हेड से सत्यापित कराकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
May 20, 2023

*आरोप:जिला पार्षद बोला-जिन कार्यों की लिस्ट दी उसकी बजाय चेयरमैन ने अपनी पसंद के विकास कार्यों को लिस्ट में रखा*

*आरोप:जिला पार्षद बोला-जिन कार्यों की लिस्ट दी उसकी बजाय चेयरमैन ने अपनी पसंद के विकास कार्यों को लिस्ट में रखा*
जिला पार्षद बोला-जिन कार्यों की लिस्ट दी उसकी बजाय चेयरमैन ने अपनी पसंद के विकास कार्यों को लिस्ट में रखा|
भदानी की फिरनी जिसके निर्माण की मांग।
विकास कार्यों और ग्रांट के बंटवारे को लेकर जिला परिषद में झज्जर ब्लाक समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन में हुई हाथापाई का मामला अभी डैमेज कंट्रोल के दौर से गुजर ही रहा है कि इस बीच वार्ड नंबर 10 के पार्षद ने जिला परिषद के चेयरमैन पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा है कि उसने अपने वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की जो सूची जिला परिषद को दी थी उसकी वजह चेयरमैन ने अपने चहेते लोगों और वोट बैंक को मजबूत करने के लिए अपने हिसाब से ग्रांट की राशि उसके वार्ड में लगाने के लिए सूची जारी कर दी है। जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 के पार्षद अमित उर्फ भोलू ने यह आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसके वार्ड में 19 गांव आते हैं। पार्षद ने यह भी आरोप लगाया कि उसने जिला परिषद की पहली मीटिंग में जो विकास कार्यों की सूची दी थी उसमें से सिर्फ दो विकास कार्य को शामिल किया गया है। इनमें एक लाख 42 हजार रुपए का कार्य भदानी की चोपाल के साथ गली का होगा और 4 लाख 59 हजार का कार्य भदानी की चोपाल में होना है। जिला पार्षद ने कहा कि विभिन्न ग्रांट के तहत काफी पैसा आया हुआ है। अगर भेदभाव नहीं बरता गया तो हर वार्ड में 45 लाख के कार्य किए जा सकते हैं।
*जिला परिषद चेयरमैन बोले-मुझे सबकी सुननी है, जो हारे हैं उनका भी काम होगा*

जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने कहा कि जरूरी नहीं है कि जो विकास कार्य वार्ड पार्षद दे सिर्फ वही किए जाएंगे गांव के मौजिज लोगों और यहां तक कि हारे हुए प्रत्याशी की भी अगर कोई डिमांड विकास कार्यों को लेकर है तो वह भी सूची में शामिल की जाएगी और उस पर काम होगा क्योंकि उसने भी लोगों के वोट लिए हैं।
अपने ही वार्ड में होने वाले विकास कार्यों का विरोध कर रहे हैं वे खुद मीटिंग में समय पर नहीं आते। हालांकि चेयरमैन ने यह भी कहा कि अगर वार्ड नंबर 10 के पार्षद के कोई कार्य किए जाने हैं तो वह उसकी फिर से लिस्ट दे सकता है नेक्स्ट ग्रांट में उन कार्योंं को भी निश्चित तौर पर शामिल किया जाएगा, लेकिन इस तरीके से राजनीति करना मनमर्जी से विकास कार्य कराने के आरोप गलत हैं।
वार्ड नंबर 10 के पार्षद ने यह सूची दी थी
भदानी गांव के प्रवेश द्वार बनवाया जाए। राहड़ चौपाल से फिरनी तक गली का निर्माण, खेड़ी आसरा रोड से कबलाना रोड तक भदानी फिरनी का निर्माण। खुंगाई गांव में गन्दे नाले के ढक्कन डलवाने की मांग, फिरनी से लेकर बीपीएल परिवार के प्लाटों तक गली का निर्माण। गिरावड ़ के जोहड़ की बाउंडरी। जोन्धी गांव में रामपुरा चौक से लेकर धर्मेंद्र जौन्धी के घर तक पानी की पाइप लाइन बिछाने की मांग। कबलाना गांव में फिरनी से लेकर राजेश के मकान तक पक्की गली का निर्माण।नगली गांव में हर्बल पार्क से लेकर मारूति शोरूम तक पक्की गली का निर्माण। महराणा में प्रवेश द्वार बनाने का मांग पत्र दिया गया था।
May 20, 2023

*अधिकारियों की बैठक:21 जून को जिले में मुख्यालयों सहित 6 खंडों में मनाया जाएगा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

*अधिकारियों की बैठक:21 जून को जिले में मुख्यालयों सहित 6 खंडों में मनाया जाएगा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*
21 जून को जिले में मुख्यालयों सहित 6 खंडों में मनाया जाएगा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस|
शहर के स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। एडीसी ने कहा कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी विभागीय तैयारी समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका है। ऐसे में योग को दैनिक रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वास्थ्य सुधार में हम आगे बढ़ सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित जिला के 6 खंडों में प्रभावी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने आमजन को योग दिवस मे अधिक से अधिक भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत तंत्र विकसित हो।संस्थाओं की रहेगी सक्रिय भागीदारी
योग दिवस समारोह में प्रशासनिक स्तर के साथ ही सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भी सक्रिय भागीदार रहेगी। जिला आयुष विभाग के अलावा नेहरु युवा केंद्र, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग पीठ, जिला खेल विभाग, रैडक्रास सोसायटी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी व एनएसएस विंग का सहयोग रहेगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में बढ़चढक़र सहभागिता करते हुए योग करें।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. इन्द्रजीत सिंह, डाॅ. बसंत कुमार, राकेश छिल्लर, डीईओ नसीब सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
May 20, 2023

*हरियाणा में न्यू एक्साइज पॉलिसी पर घमासान:AAP नेत्री चित्रा ने उठाए सवाल; बोलीं- शराबियों का गढ़ बनाना चाहती है BJP*

*हरियाणा में न्यू एक्साइज पॉलिसी पर घमासान:AAP नेत्री चित्रा ने उठाए सवाल; बोलीं- शराबियों का गढ़ बनाना चाहती है BJP*

AAP नेत्री चित्रा सरवारा।
हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति में बदलाव किया है। अब बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्मचारी और अधिकारी कैंटीन में ही जाम छलका सकेंगे। यहां पर बीयर और कम एल्कोहल की मात्रा वाली वाइन परोसी जा सकेगी। 12 जून से लागू होने वाली 2023-24 की आबकारी नीति में सरकार ने इसका प्रावधान किया है।
नई नीति के तहत ऑफिस में ही बार बनाया जा सकेगा। हालांकि, इसका लाइसेंस लेने के लिए 10 लाख रुपए वार्षिक शुल्क चुकाना पड़ेगा।
BJP शराब को ऐब नहीं सिर्फ आब नजर से देखती है: चित्रा
उधर, सरकार की इस फैसले का विपक्ष विरोध कर रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) की उत्तरी हरियाणा संयोजक चित्रा सरवारा ने कहा कि क्या BJP सरकार हरियाणा को शराब और शराबियों का गढ़ बनाना चाहती है ? BJP हरियाणा में शराब को 'ऐब' नहीं सिर्फ 'आब' की नजर से देखती है।
सरकार ने पहले तो पूरे प्रदेश में 24 घंटे बार और शराब के अहाते खोलने का आदेश दिया था। इससे पूरे प्रदेश का माहौल बिगड़ने लगा है। जहां सुबह सुबह लोग मंदिर, सैर और स्कूल जाने को घर से निकलते है। वहीं शराबी नशे में धुत सड़कों पर मिलते हैं। इस सरकारी आदेश ने प्रदेश का सामाजिक और नैतिक माहौल खराब करने की नींव रख दी है।
दिन-रात चल रहा अवैध शराब का धंधा
चित्रा ने कहा कि आज चारों और युवा पीढ़ी शराब की चपेट में आ कर तबाह हो रही है। युवा पीछे बिलखते मां-बाप, युवा उम्र में विधवा, बेटियों और छोटे-छोटे अनाथ बच्चे छोड़ कर जा रहे हैं। इस बुराई को मिटाना सरकार का उद्देश्य होना चाहिए था, उसमें कमाई बढ़ाना नहीं। प्रदेश में दिन-रात अवैध शराब का धंधा जोरों से किया जा रहा है। जिन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए।
May 20, 2023

*रोहतक में पूर्व CM के दौरे का आज दूसरा दिन:हुड्‌डा अपने हलके में जाकर लोगों से करेंगे मुलाकात, भाजपा-जजपा पर हमलावर*

"*रोहतक में पूर्व CM के दौरे का आज दूसरा दिन:हुड्‌डा अपने हलके में जाकर लोगों से करेंगे मुलाकात, भाजपा-जजपा पर हमलावर*
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत करते हुए ग्रामीण।
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत करते हुए ग्रामीण।
हरियाणा के रोहतक में आज दूसरे दिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा जिले के विभिन्न गांवों का दौरान करेंगे। इस दौरान वे जनसभाएं करके लोगों से मिलेंगे। जनसभाओं के दौरान लोगों से मुलाकात के साथ-साथ भाजपा व जजपा पर भी हमलावर हो रहे हैं। लगातार चार दिनों तक चले वाली इन जनसभाओं के जरिए वे लोगों से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा अपने हल्के के 7 गांवों में जाएंगे। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार वे नया बास, भैंसरू खुर्द, भैंसरू कलां, हसनगढ़, समचाना, मोरखेड़ी व आसन गांव जाएंगे। जहां पर कार्यक्रमों की तैयारी की गई है। वहीं 15-16 मई को भी दो दिनों तक रोहतक के करीब 12 से अधिक गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रहे थे।
22 मई तक रहेंगे दौरे
भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने शुक्रवार से अपने विधानसभा क्षेत्रों के गांवों का दौरा शुरू किया है। बैठकों का यह दौर 22 मई तक लगातार जारी रहेगा। इसको लेकर टूर प्रोग्राम भी जारी किया गया है। वहीं 2024 में चुनाव हैं। इसको लेकर भी गतिविधियां तेज हो गई हैं।
May 20, 2023

*हिसार में 6 लाख के गहने चोरी:गमले लेने गया था दंपती, चोर 10 तोले सोना और 1 किलो चांदी चुरा ले गए*

*हिसार में 6 लाख के गहने चोरी:गमले लेने गया था दंपती, चोर 10 तोले सोना और 1 किलो चांदी चुरा ले गए*
गमले लेने गया था दंपती, चोर 10 तोले सोना और 1 किलो चांदी चुरा ले गए|
हरियाणा के हिसार में चोरों ने दिनदहाड़े मकान में चोरी की। चोर घर से करीब 6 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। खुद मकान मालिक अपने भट्ठे पर गए हुए थे। जबकि उसका बेटा व पत्नी घर के लिए गमले खरीदने गए थे। पीछे से चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने आसपास के घरों से सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच CCTV फुटेज जुटा लिए हैं। अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।
सेक्टर 13 के रहने वाले श्याम बंसल ने बताया कि वह गांव सुलखणी में चौधरी ब्रिक्स भट्‌ठे का मालिक है। 19 मई को उसके पिता भट्‌ठे पर चले गए। सुबह 10 बजे के बाद वह अपनी पत्नी के साथ गमले लेने के लिए बाजार चला गया, लेकिन जब वे दोपहर करीब 12 बजे घर पर आए तो देखा कि ड्राइंग रुम की कुंडी टूटी हुई है।
गहनों के साथ कैश भी ले गए
इसके बाद घर के अंदर गए तो देखा कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से सोने का कड़ा, चूड़ियां, चेन, लोकेट, बालियां जिनका वजन 10 तोले व चांदी के 38 सिक्के व ग्लास, जिनका वजन 1 किलो 100 ग्राम था, गायब मिले। घर में रखे 5 हजार रुपए भी चोर ले गए।
2 महिलाओं और एक व्यक्ति पर शक
श्याम बंसल ने कहा कि उनके घर के बाहर पीपल‌ का पेड़ है। कल सुबह से दो महिलाएं व एक व्यक्ति पूजा करने में लगे हुए थे। हम पिछले 23 सालों से इस सेक्टर में रह रहे हैं। वे पहली बार ही घर के आसपास दिखाई दिए। हमने पुलिस को उन पर शक जताया है। घटना के बाद पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और सुराग जुटाए।
May 20, 2023

*पहलवानों के धरने पर हरियाणा के मंत्री का बयान:OP यादव बोले- बृजभूषण पर FIR हो गई, अब किससे प्रेरित होकर स्टंट कर रहे, वे ही बताएं*

*पहलवानों के धरने पर हरियाणा के मंत्री का बयान:OP यादव बोले- बृजभूषण पर FIR हो गई, अब किससे प्रेरित होकर स्टंट कर रहे, वे ही बताएं*
OP यादव बोले- बृजभूषण पर FIR हो गई, अब किससे प्रेरित होकर स्टंट कर रहे, वे ही बताएं|
हरियाणा से BJP मंत्री ओम प्रकाश यादव ने पहलवानों के धरने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पहलवानों के धरने को स्टंट बताया और कहा कि जब बृजभूषण पर FIR हो गई है। सरकार ने जांच की मांग मान ली है तो अब वे किससे प्रेरित होकर स्टंट कर रहे हैं, बताएं?
मंत्री यादव का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता। 

बहुमत से भाजपा की दोबारा सरकार बनने का दावा
वहीं यादव ने CM के बदले जाने की चर्चाओं पर कहा कि उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं लगती। इनेलो की परिवर्तन यात्रा पर कहा कि कितना परिवर्तन होगा, यह तो जनता तय करेगी, पर उन्होंने दावा किया कि देश व प्रदेश में भाजपा पहले से ज़्यादा बहुमत से सरकार बनाएगी।
CM मनोहरलाल के जन संवाद कार्यक्रम में होने वाले विवादों पर यादव ने चुप्पी साधी। उन्होंने सिर्फ़ यह कहा कि मुख्यमंत्री सबकी सुनते हैं और समाधान करते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा भाजपा सक्रिय हो गई है। भाजपा 24 घंटे चुनाव के लिए तैयार है।
बैठक की अध्यक्षता करते मंत्री यादव। 
बैठक की अध्यक्षता करते मंत्री यादव।
हर चुनाव के अलग-अलग मुद्दे होते: मंत्री यादव
भिवानी के पंचायत भवन में कार्यकारिणी की बैठक लेने पहुंचे सहकारिता मंत्री OP यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की जीत के गुर दिए। इसके बाद मीडिया से मुख़ातिब होते हुए मंत्री यादव ने देश व प्रदेश की राजनीतिक हलचल पर अपनी राय रखी।
मंत्री यादव ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद हरियाणा कांग्रेस के उत्साहित होने पर कहा कि कर्नाटक चुनाव का देश व प्रदेश की राजधानी पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि हर चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा ने सभी 10 सीटें जीतीं, पर कुछ महीनों बाद ही विधानसभा में महज 40 सीटें मिली। यह उठापटक चलती रहेगी, जीवन का हिस्सा है।
May 20, 2023

*पूर्व मंत्री अभिमन्यु का भूपेंद्र हुड्‌डा पर तंज:बोले- वे अपनी ही पार्टी को खत्म कर चुके, परिवारवादी-क्षेत्रवादी गिरोह की सरकार नहीं बनेगी*

*पूर्व मंत्री अभिमन्यु का भूपेंद्र हुड्‌डा पर तंज:बोले- वे अपनी ही पार्टी को खत्म कर चुके, परिवारवादी-क्षेत्रवादी गिरोह की सरकार नहीं बनेगी*
बोले- वे अपनी ही पार्टी को खत्म कर चुके, परिवारवादी-क्षेत्रवादी गिरोह की सरकार नहीं बनेगी|
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का नाम लिए बिना उन पर तंज कसे हैं। उन्हें परिवारवादी व क्षेत्रवादी गिरोह कहा है। पूर्व वित्त ने कहा कि परिवारवादी, क्षेत्रवादी गिरोह के लोग हरियाणा में अगली सरकार के सपने ले रहे हैं। यह वह गिरोह है जिसने अशोक तंवर के सिर पर लाठी मारकर उसे कांग्रेस से भगा दिया।
यह वह गिरोह है जिसने कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर दम लिया। इसके साथ रणदीप सुरजेवाला को राज्यसभा चुनाव में लड़ने नहीं दिया। इसलिए उनके सरकार बनाने के दावे कोई मायने नहीं रखते।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा के इस गिरोह ने प्रदेश को जलाने का काम, नौकरियां पर्ची और खर्ची के आधार पर देने का काम किया था। हरियाणा के लोग भाईचारे को टूटने नहीं देंगे। हरियाणा उनकी गिरफ्त में नहीं आएगा। वो अपनी ही पार्टी को खत्म कर चुके हैं।
इस कार्यकाल के लिए है गठबंधन
जजपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि जो पहले नहीं हुआ, वो अब कैसे हो सकता है। कैप्टन ने कहा कि गठबंधन इस विधानसभा कार्यकाल के लिए है। क्योंकि पार्टी को बहुमत नहीं मिला, इसलिए स्थाई सरकार के लिए जजपा का समर्थन लिया गया। पूर्ण बहुमत के लिए गठबंधन सहयोगियों ने साथ दिया।
इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा परिवर्तन यात्रा के माध्यम से प्रदेश में परिवर्तन लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला की पार्टी बड़ी दयनीय स्थिति में है। ऐसे में परिवर्तन कैसे ला पाएंगे, ये वो जाने।

Friday, May 19, 2023

May 19, 2023

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं

चंडीगढ़, 19 मई- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं  नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
 श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा एवं प्रधान सचिव, चुनाव विभाग को श्रम विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
 
डॉ. बलप्रीत सिंह, प्रशासक, एचएसवीपी, गुरुग्राम तथा अतिरिक्त निदेशक, अर्बन एस्टेट गुरुग्राम तथा सीईओ, गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम लगाया गया है।
 
 श्री महाबीर प्रसाद, सीईओ, जिला परिषद, अंबाला और सीईओ, डीआरडीए, अंबाला को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और विशेष सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग और अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और विशेष सचिव, तकनीकी शिक्षा का  अतिरिक्त  कार्यभार दिया गया है।  

श्री सतबीर सिंह को स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। श्री सिंह पीएम किसान योजना  के नोडल अधिकारी तथा   निदेशालय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में  पीएम किसान योजना से संबंधित कार्य को भी देखेंगे।

 श्री दिलबाग सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, (सड़क सुरक्षा) को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री के रिक्त पद पर लगाया गया है।
May 19, 2023

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम भी किया जारी

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम भी किया जारी
चंडीगढ़ , 19 मई -  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा फरवरी /मार्च 2023 की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी- फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस विषय परीक्षा का परिणाम आज सांय को घोषित किया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं ।
बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) परीक्षा का परिणाम 17.36 फीसदी तथा सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 19.73 फीसदी रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) का परिणाम 21.65 फीसदी तथा सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 37.67 फीसदी रहा है।
May 19, 2023

गर्मी व लू से बचाव के लिए एहतियात बरतें प्रदेशवासी

गर्मी व लू से बचाव के लिए एहतियात बरतें प्रदेशवासी
चंडीगढ़, 19 मई -  हरियाणा सरकार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से एडवाइजरी जारी करते हुए प्रदेश के लोगों को लू व गर्मी से बचाव करने की सलाह दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि गर्मी के मौसम में गर्म हवाओं व बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।
 विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि तापमान बढ़ने के साथ ही लू एवं गर्मी लगने का खतरा भी बढ़ गया है। खासकर धूप में घूमने वाले लोगों , खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है कि पहले ही सावधानी बरती जाए।
 उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें।
गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का भी सेवन करें।
May 19, 2023

राज्य चुनाव आयोग के एचसीएस अधिकारियों की पीएआर के लिए राज्य चुनाव आयुक्त रिपोर्टिंग अधिकारी होंगे

राज्य चुनाव आयोग के एचसीएस अधिकारियों की पीएआर के लिए राज्य चुनाव आयुक्त रिपोर्टिंग अधिकारी होंगे
चंडीगढ़, 19 मई- हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य चुनाव आयोग में सचिव के रूप में कार्यरत एचसीएस अधिकारियों की प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (पीएआर) के लिए राज्य चुनाव आयुक्त  रिपोर्टिंग अधिकारी होंगे।

मुख्य सचिव इन अधिकारियों की पीएआर के लिए समीक्षा एवं स्वीकृति अधिकारी होंगे। मुख्य सचिव कार्यालय के  प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट सेल द्वारा इस बारे सर्कुलर जारी किया गया है।