Breaking

Thursday, May 4, 2023

May 04, 2023

झड़प के बाद भड़के रेसलर्स:बजरंग बोले- हम पदक भारत सरकार को लौटा देंगे; दीपेंद्र ने कहा- रक्षक ही बने भक्षक

झड़प के बाद भड़के रेसलर्स:बजरंग बोले- हम पदक भारत सरकार को लौटा देंगे; दीपेंद्र ने कहा- रक्षक ही बने भक्षक
*पहलवान बजरंग पुनिया।*

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस की झड़प हो गई। मामला पुलिस के एक मुलाजिम द्वारा महिला पहलवानों को गाली-गलौज करने, धक्का-मुक्की करने से जुड़ा है। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा।
हाथापाई के दौरान विनेश फोगाट के भाई समेत दो पहलवानों को गंभीर चोट आई हैं। बजरंग ने पूरे देशवासियों से जंतर-मंतर पर पहुंचने की अपील की है। देर रात पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोते-बिलखते हुए आपबीती बताई।
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को वापस लौटा देंगे। अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है।
*आधी रात को जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्‌डा, पुलिस ने लिया हिरासत में*

पहलवानों से झड़प की खबर मिलते ही हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी आधी रात को ही जंतर-मंतर पर पहुंच गए। जहां पहलवानों के नजदीक जाने से दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। इस पर सांसद ने कहा कि आप मुझे और मैं आपको जानता हूं। केवल और केवल 5 मिनट के लिए, मैं अकेला जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेरा PSO, सिक्योरिटी भी नहीं जा रही। मैं केवल अपनी बेटियों से उनका हाल पूछ कर, उन्हें हौसला देकर और फिर से शांतिपूर्वक रहने की अपील कर वापस आ जाउंगा। मैं अकेला ही जाउंगा, दूसरे किसी आदमी का नाम भी नहीं ले रहा हूं। पुलिस ने मना किया।

जिसके बाद उन्होंने पूछा कि आप एक अकेले आदमी को किस धारा के तहत रोक सकते हैं। जिसके बाद लोगों ने DCP से कहा कि आप जबरदस्ती कर रहे हो। डीसीपी ने भी जबाब दिया कि हां मैं जबरदस्ती कर रहा हूं। मैं मना नहीं कर रहा।
इसके बाद दीपेंद्र ने कहा कि जंतर मंतर पर चल रहे धरने पर खिलाड़ी बेटियों के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी की गई है। जो अमानवीय और असहनीय हैं। जब रक्षक भक्षक हो जाएं तो न्याय की उम्मीद किस से करें? सरकार बिना देरी के दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे। हम इस विकट परिस्थिति में अपनी बेटियों के साथ हैं।
*दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने जबरदस्ती हिरासत में लिया।*
*दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने किया डिटेन*

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में बदतमीजी की है, उसका मेडिकल भी नहीं करवाया गया है। केंद्र सरकार आज किस स्तर पर उतर आई है कि उन्होंने देश के लिए मेडल जीतने वाली लड़कियों से इस तरह का व्यवहार किया है। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने मंत्री सौरभ को भी डिटेन कर लिया। वहीं, जंतर-मंतर पहुंची दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी पुलिस ने जबरदस्ती हाथों-पैरों से उठाकर गाड़ी में डाल दिया।
*सरकार को भूलना नहीं चाहिए कि पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा: हनुमान बेनीवाल*

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में जंतर- मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे भारतीय पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा बदसलूकी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा।

पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को त्वरित प्रभाव से पहलवानों की मांगों पर सकारात्मक संज्ञान लेना चाहिए।
*पुलिस के साथ झड़प और दो लोगों के घायल हाेने के बाद रेसलर साक्षी मलिक खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।*

*प्रधानमंत्री जी देश की बेटियों को लाठियों से पिटवाना महंगा पड़ेगा: चंद्रशेखर आजाद*
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से न्याय के लिये संघर्ष कर रही देश को कई मेडल दिलाने वाली बेटियों पर दिल्ली पुलिस का लाठीचार्ज बहुत ही कायराना व शर्मनाक कृत्य है।

उनके आंदोलन को बदनाम नहीं कर पाए तो अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है। आपकी पुलिस, लेकिन याद रहे इन बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री जी, देश की बेटियों को इंसाफ की जगह लाठियों से पिटवाना आपको बहुत भारी पड़ेगा। बहनों के सम्मान में कल मैं जंतर मंतर जाऊंगा।
*सांसद संजय सिंह का ट्वीट-* पीएम मोदी जिस विनेश को आपने अपने परिवार की बेटी कहा था उसको आपकी पुलिस बहन की गाली दे रही है। क्या आपको शर्म आ रही है मोदी जी?
*कांगेस का ट्वीट-* ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा। हमें कई मेडल लाकर दिए। आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?
*किसान नेता राकेश टिकैत-* पहलवानों के धरने पर दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। पूरा देश न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है।
May 04, 2023

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से पुलिस की झड़प:पुलिस पर आरोप- पहलवानों से बदसलूकी और मारपीट की; विनेश के भाई का सिर फटा

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से पुलिस की झड़प:पुलिस पर आरोप- पहलवानों से बदसलूकी और मारपीट की; विनेश के भाई का सिर फटा
जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है।

नई दिल्ली: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स पर पुलिस ने बुधवार रात लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। रेसलर साक्षी मलिक ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की, जिसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया।
विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र ने उन्हें भी गाली दी और उनके भाई का सिर फोड़ दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने धरना स्थल से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इस घटना के थोड़ी देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आपबीती सुनाते हुए विनेश फोगाट, साक्षी मलिक रोने लगीं। बजरंग ने अपील कि लोग उनका सपोर्ट करने सुबह तक बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचें।

अपडेट्स...

बजरंग पूनिया ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमनाथ भारती बेड लेकर आए थे। पुलिस ने इसी पर आपत्ति जताई।
हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ को हिरासत में ले लिया है, फिलहाल वे मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हैं।
बजरंग की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है। उन्होंने लिखा- आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।
*दिल्ली पुलिस बोली- मामूली विवाद हुआ था*

दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने देर रात जारी बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे।

इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें 2 लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
*अब देखिए जंतर मंतर में हुए हंगामे की तस्वीरें...*

*महिला पहलवानों से गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ विवाद*

साक्षी मलिक के फेसबुक पेज से लाइव आए उनके पति सत्यव्रत मलिक ने बताया कि बुधवार को बारिश की वजह धरना स्थल पर जमीन पर सोया नहीं जा सकता था। जिसके चलते बेड की व्यवस्था की गई थी।
रात करीब 10:45 बजे विनेश अपनी बहन संगीता के साथ धरना स्थल से कुछ दूर यही बेड लेने जा रही थीं। तभी वहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने पूछा- कहां जा रही हो। उन्होंने बेड लाने की बात कही, तो पुलिस ने विनेश से गाली-गलौज करते हुए कहा- यहीं कीचड़ में साे जाओ।

इसका विरोध करने पर पुलिस-पहलवानों में बहस शुरू हो गई। बीच-बचाव में विनेश के भाई समेत बाकी पहलवान आ गए और वहां पुलिस समेत कई लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच पुलिस ने विनेश के भाई के सिर पर डंडा मारा। जिससे वह घायल हो गया।
*पहलवानों ने लगाए भारत माता की जय के नारे*

विरोध इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पहलवानों की अपील पर दिल्ली के उनके समर्थक भी वहां पहुंच गए। साथियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहलवानों ने भारत माता की जय... वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।
*बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को घसीटा​​​​​​​ था*

*WFI विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज*
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 4 मई को सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी।

इससे पहले बुधवार 3 मई को सुनवाई हुई। जिसके दौरान पहलवानों की ओर से पेश वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कुछ दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में दाखिल करने की मंजूरी मांगी। पहलवानों के वकील ने कहा यह महिला पहलवानों से छेड़छाड़ का मामला है। क्या अदालत में एक सीलबंद लिफाफा दाखिल किया जा सकता है?
यह कुछ ऐसा है जिसे सार्वजनिक डोमेन में नहीं रखा जा सकता। इस पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने हामी भरी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा मामले की पहले ही जांच चल रही है।

आप इसे जांच एजेंसी को क्यों नहीं दिखाते? आप मुझे इसे जांच अधिकारी के साथ शेयर करने दें। इस पर पहलवानों की ओर से पेश वकील बोले निश्चित रूप से कोई समस्या नहीं, लेकिन वह इस बारे में गुरुवार को बहस करेंगे। पीठ ने वकील को मेहता को अग्रिम प्रति के साथ गुरुवार को सीलबंद कवर हलफनामा लाने की अनुमति दी।
*शादी वाले दिन बृजभूषण के साथ वाली फोटो पर साक्षी का जवाब*

सोशल मीडिया पर साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें साक्षी और बृजभूषण एक साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर ने यह सवाल उठाया कि बृजभूषण से इतनी समस्या थी तो 2017 में साक्षी ने उन्हें अपनी शादी में क्यों बुलाया था?

अब साक्षी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास सत्ता में लोगों को आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। साक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा, ''बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती के अध्यक्ष हैं। हम सिर्फ खेलते हैं। 6-7 महीने हमारे कैंप में गुजरते हैं। तीन-चार महीने ही हम घर पर रहते हैं।
उस समय कुश्ती का सीजन नहीं होता है। ऐसे में हमारा उनसे लगातार मिलना होता है। वह कभी ट्रायल में आ जाते हैं तो कभी नेशनल प्रतियोगिता में तो कभी कैंप में। अगर हम उन्हें आमंत्रित नहीं करेंगे तो उनकी तरफ से कुछ नकारात्मक चीजें हो सकती हैं। यह उनकी शक्ति मान लो कि उन्हें तो आमंत्रित करना ही होगा, नहीं तो कुछ उल्टा हो सकता है।''
बुधवार को जंतर-मंतर पर बैठे रेसलर्स के साथ बात करतीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा (बाएं)।

बुधवार को पीटी उषा ने जंतर-मंतर पहुंच धरना खत्म करने की अपील की
बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां उन्होंने धरने पर बैठे रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की। इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि पीटी उषा ने बोला कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगीं।
वे पहले एक एथलीट हैं और फिर कुछ और। साथ ही पीटी उषा ने धरना खत्म करने की भी अपील की थी। मगर, खिलाड़ियों ने स्पष्ट किया कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे।
May 04, 2023

जींद में अमेरिका भेजने का झांसा दे 30 लाख ठगे:जज का रीडर बता कर झांसे में लिया; मुख्यारोपी गांव का नशा कारोबारी

जींद में अमेरिका भेजने का झांसा दे 30 लाख ठगे:जज का रीडर बता कर झांसे में लिया; मुख्यारोपी गांव का नशा कारोबारी
जींद : जींद के ढाठरथ गांव के एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
*ऐसे आया था संपर्क में*

पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाठरथ निवासी शिवचरण ने बताया कि जितेंद्र दत्त उनके गांव का ही है। वह नशे का कारोबार करता था। उसने एक बार उससे 5 लाख रुपए लिए थे, जो लौटाए नहीं। जितेंद्र दत्त ने उसे विदेश भेजने का लालच दिया और बताया कि उसके परिवार के लोग अमेरिका में रहते हैं, वह उसे वहां भेज देगा।
*50 लाख का बताया खर्च*

शिवचरण ने बताया कि उसने जितेंद्र की बातों में आकर उसके और उसके भाई के अमेरिका भेजने की बात कर ली तो जितेंद्र ने बताया कि इस पर 50 लाख रुपए खर्च आएगा। आधे पैसे पहले देने होंगे और आधी राशि बाद में ले ली जाएगी। इस पर उसने अपने पासपोर्ट और 25 लाख रुपए का इंतजाम कर जितेंद्र को दे दिया। जितेंद्र उसे कई बार जींद में पुरानी कचहरी लेकर आया, जहां हरीश कुमार और विनोद कुमार से मिला।
*2 में एक ने बताया जज का रीडर*

उसने बताया कि हरीश कुमार ने उसे खुद को जज का रीडर बताया और विनोद को चंडीगढ में अमेरिका भेजने की वेरिफिकेशन में मदद करने के लिए कहा। उससे सिक्योरिटी के रूप में खाली चेक भी ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसका वीजा नहीं लगा तो उसने और परिवार के लोगों ने जितेंद्र से बात की, जिस पर जितेंद्र ने जल्द ही विदेश भेजने की बात कही।
*कई दस्तावेजों पर लगाए अंगूठे*

शिवचरण ने बताया कि इसके बाद उसकी मां की मौत हो गई थी। तभी आरोपी ने कहा कि एक-दो दिन में ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगी, जिसके लिए वह जितेंद्र के साथ जींद भी आया। उसकी फोटो खिंची गई और कई दस्तावेजों पर अंगूठे, साइन करवाए गए। इसके बाद भी कई दिनों तक वीजा नहीं आया तो उसने जितेंद्र से अपने पैसे वापस मांगे।
*रिश्तेदारों तक नहीं पहुंचे दस्तावेज*

उन्होंने जितेंद्र के परिवार के जो लोग अमेरिका में हैं, उनसे बात की तो पता चला कि जितेंद्र ने वहां कोई दस्तावेज नहीं पहुंचाए हैं। उसने अपने दस्तावेज, पासपोर्ट और पैसे जितेंद्र से वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिवचरण की शिकायत पर जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Wednesday, May 3, 2023

May 03, 2023

हजार मर्दों संग सोने का है सपना, छिपकर गंदा काम करती है लाड़ली, ढाई करोड़ कमाने वाली बेटी पर मां-बाप को है गर्व

हजार मर्दों संग सोने का है सपना, छिपकर गंदा काम करती है लाड़ली, ढाई करोड़ कमाने वाली बेटी पर मां-बाप को है गर्व
नई दिल्ली: एक मां-बाप के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी कि उसकी बेटी कमाऊ है। वो भी छोटी-मोटी रकम नहीं, उनकी बेटी अच्छा-खासा कमा रही है। जाहिर सी बात है कि इससे पेरेंट्स काफी खुश होते हैं। लेकिन कई बार लड़कियां अपनी कमाई का असली जरिया पेरेंट्स को नहीं बता पाती। गलत काम के जरिये वो पैसे कमाकर घर तो भेजती हैं, लेकिन उसका सोर्स नहीं बताती. ऐसी ही एक एडल्ट स्टार ने अपनी स्टोरी लोगों के साथ शेयर की। उसने बताया कि अक्स अब तक उसके पेरेंट्स के हाथ उसका एक भी वीडियो नहीं लगा है।
आपने सनी लियोनी की स्टोरी तो सुनी ही होगी। इस एडल्ट स्टार को अब भारत में हर कोई जानता है। जब उसने अपने एडल्ट फिल्म करियर की शुरुआत की थी, तब उसके पेरेंट्स को इसकी जब उन्हें पता चला तो उन्होंने सनी से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। सोशल मीडिया पर एक और मशहूर एडल्ट स्टार ने अपनी भी कुछ ऐसी ही स्टोरी शेयर की। बस अंतर ये है कि अभी तक इस स्टार की असलियत उसके मां-बाप को नहीं पता है। काज़मी स्क्वीरट्स कई काम करती हैं। लेकिन उनकी कमाई का मुख्य जरिया एडल्ट फिल्में हैं। लेकिन अभी तक काजमी ने इसके बारे में अपने पेरेंट्स को नहीं बताया है।
*पेरेंट्स मानते हैं इन्वेस्टर*

काजमी कई काम करती हैं. इसमें कंटेंट क्रियेटर, इन्फ्लुएंसर, बिजनेस शामिल है। लेकिन उनकी मुख्य कमाई एडल्ट साइट ओनलीफैंस के जरिये है। काजमी हर महीने करीब ढाई करोड़ रुपए कमाती है। इसके लिए वो ओनलीफैंस पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें और वीडियो बेचती है। लेकिन उसके पेरेंट्स को इसकी जानकारी नहीं है। उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी बेटी बिटकॉइन में इन्वेस्ट करती है। बेटी के एडल्ट स्टार होने की बात से वो अभी तक अनजान हैं।
*मां-बाप को नहीं पता है असलियत*
 
*सीक्रेट रखना हुआ मुश्किल*

काजमी ने बताया कि एडल्ट स्टार होने की बात को सीक्रेट रखना अब मुश्किल हो रहा है। कई बार इंटरनेट पर उसकी तस्वीरें आ जाती है।  तब लगता है कि उसका पर्दाफाश हो जाएगा,.. लेकिन गनीमत ये है कि अब तक इसकी जानकारी उसके मां बाप को नहीं हुई है। उसके पेरेंट्स को लगता है कि वो बिटकॉइन के जरिये वो पैसा कमाती है। काजमी ने इससे पहले तब सनसनी मचा दी थी जब उसने कहा था कि वो अभी तक 500 मर्दों के साथ रिश्ता है। इसके अलावा 30 की होने से पहले वो इसकी संख्या एक हजार करना चाहती है।
May 03, 2023

हरियाणा ग्रुप C भर्ती के 1.68 लाख आवेदक रडार पर:CET एग्जाम में अतिरिक्त 5 नंबरों की दावेदारी ठोकी, डॉक्यूमेंट्स की जांच में जुटा आयोग

हरियाणा ग्रुप C भर्ती के 1.68 लाख आवेदक रडार पर:CET एग्जाम में अतिरिक्त 5 नंबरों की दावेदारी ठोकी, डॉक्यूमेंट्स की जांच में जुटा आयोग
चंडीगढ़ : हरियाणा में ग्रुप-C की नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) पास कर चुके 3.57 लाख युवाओं में से 2.68 लाख ने सामाजिक आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 अतिरिक्त अंकों के लाभ की दावेदारी की है। जिसके बाद अब सरकार ने ऐसे 1.68 लाख अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू की है, जिन्होंने वेरिफिकेशन नहीं कराई है। राज्य में करीब 7 लाख युवाओं ने एग्जाम दिया था।
सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंक अतिरिक्त प्रदान करती है, जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, पिता की मौत हो चुकी है और आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए CET पास 3.57 लाख युवा ही आवेदन करने के पात्र हैं। 5 मई की रात 11.59 बजे तक आवेदन करने हेतु पोर्टल खुला हुआ है। इसके बाद आने वाले किसी भी आवेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा।
*1.68 लाख अभ्यर्थियों की दावेदारी पर संशय*

कर्मचारी चयन आयोग के नोटिस के बाद करीब एक लाख युवाओं ने यह वेरीफाई करा दिया कि उनके द्वारा 5 अतिरिक्त अंकों के लाभ के लिए की जाने वाली दावेदारी उचित है, लेकिन 1.68 लाख युवाओं ने अभी तक अपनी दावेदारी के पक्ष में किसी तरह का प्रमाण नहीं दिया है। इस स्थिति में आयोग इन अभ्यर्थियों की दावेदारी को लेकर संशय में है।
*अभ्यर्थियों के लिए आयोग के पास 2 विकल्प*

ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आयोग के पास सिर्फ 2 विकल्प हैं। पहला यह कि पूरी प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जाए और दूसरा यह कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के 4 चरण होते हैं, जिनमें संदिग्ध प्रवृत्ति के 1.68 लाख युवाओं से दस्तावेज हासिल कर उनका वेरिफिकेशन किया जाए। अगर दस्तावेज गलत होंगे तो ऐसे युवाओं को न केवल नौकरी की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
May 03, 2023

सोनाली फोगाट के PA को जमानत:BJP नेता के मर्डर के आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट ने दी बेल, 9 महीने बाद होगा रिहा

सोनाली फोगाट के PA को जमानत:BJP नेता के मर्डर के आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट ने दी बेल, 9 महीने बाद होगा रिहा
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट

हिसार: सोनाली मर्डर केस में आरोपी PA सुखविंदर को जमानत मिल गई है। सुखविंदर जेल से करीब 9 महीने बाद रिहा होगा। बुधवार को गोवा हाईकोर्ट ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत मंजूर की है।
सुनवाई के दौरान CBI और सुखविंदर के वकीलों के बीच बहस हुई। सीबीआई ने जमानत का विरोध किया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच बहस मंगलवार को हुई थी, परंतु बहस पूरी न होने के चलते बुधवार को फिर से मामले पर सुनवाई हुई।

सुखविंदर के वकील सुखवंत सिंह दांगी ने बताया कि उसे जमानत मिल गई है। जमानत की शर्तें क्या होंगी, वह ऑर्डर मिलने के बाद ही बताया जा सकेगा। इससे पहले सुखविंदर को ड्रग्स केस में जमानत मिल चुकी है।
*सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी बेल*

इससे पहले उसकी बेल सेशन कोर्ट ने 16 फरवरी को खारिज कर दी थी। CBI ने बेल का विरोध किया था और जवाब दायर किया था कि जमानत मिलने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट सुखवंत सिंह दांगी ने कोर्ट में दलीलें दी कि इस केस में सुखविंदर को झूठा फंसाया गया है।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट भी दायर कर दी है, लेकिन उसमें कहीं पर भी सीबीआई इस मर्डर का मोटिव नहीं दिखा पाई। इसलिए यह मर्डर नहीं है और उनके मुवक्किल को जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाया गया है।
सोनाली की मौत के बाद अब उसकी बहन उसकी राजनीतिक विरासत संभाल रही है।
*22 नवंबर को हुई थी चार्जशीट पेश*

सोनाली मर्डर केस में सीबीआई ने 22 नवंबर को गोवा की अदालत में सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। यह चार्जशीट गोवा के मापूसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई। सुधीर और सुखविंदर कोलवेल जेल में हैं।

दोनों के खिलाफ 2500 पेज की चार्जशीट पेश की गई है। इसमें दोनों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड हैं। सीबीआई ने गोवा पुलिस के सभी दस्तावेजों को एग्जामिन भी किया है।
*गोवा में हुआ था मर्डर*

सोनाली फोगाट का 22-23 अगस्त को गोवा में मर्डर हुआ था। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है। आरोप था कि उसे जबरन ड्रग्स दिया गया है। दोनों ही ये ड्रग्स खरीदकर लाए थे।
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
May 03, 2023

हरियाणा में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट पर सरकार का यू-टर्न:जारी करने के नहीं लेंगे 3 हजार; 10वीं-12वीं में दाखिले के लिए रखी थी फीस

हरियाणा में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट पर सरकार का यू-टर्न:जारी करने के नहीं लेंगे 3 हजार; 10वीं-12वीं में दाखिले के लिए रखी थी फीस
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) की फीस को लेकर यू-टर्न ले लिया है। शिक्षा विभाग अब SLC के नाम पर लिए जाने 3 हजार रुपए नहीं लेगा। विभाग की ओर से 10वीं 12वीं में दाखिले को लेकर यह मोटी फीस रखी गई थी। हरियाणा सरकार ने यह फैसला छात्रों और अभिभावकों के बढ़ते विरोध को देखते हुए लिया है।
SLC के साथ ही शिक्षा विभाग के कई मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में ही SLC को लेकर चर्चा के बाद उसे वापस लेने का फैसला लिया गया।
*SLC को लेकर सख्त हो चुके नियम*

हरियाणा में 10वीं-12वीं के एडमिशन में अब फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सख्त नियम लागू हो चुके हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) ने इसके लिए संबंधित सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्टूडेंट जरूरी वैध कारण होने पर ही स्कूल बदलकर 10वी और 12वीं कक्षाओं में एडमिशन ले पाएंगे। साथ ही ऐसे स्टूडेंट की जानकारी स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया के एक माह के भीतर देनी होगी।
*68 स्कूलों की बिल्डिंग खस्ताहाल*

चंडीगढ़ में हुई इस अहम बैठक में स्कूल भवनों को लेकर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 68 स्कूलों के भवनों की हालत खस्ता है। इनमें से 38 स्कूल भवनों का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। जल्द ही इस पर काम पूरा हो जाएगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बैठक में अफसरों को हिदायत दी कि निर्माण कार्य में तेजी लाए जाए प्रयास ये किया जाए कि समय से पूर्व ही काम पूरा हो सके।
*प्राइवेट स्कूल टीचरों को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड*

हरियाणा में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार शिक्षकों को भी समय-समय पर सम्मानित कर रही है। इस कड़ी में अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किए जाने को लेकर सरकार विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री ने बैठक में इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों को प्राइवेट स्कूल के टीचर्स को स्टेट अवॉर्ड देने को लेकर कार्य योजना बनाने को कहा। इसके अलावा मीटिंग में सुपर 100 के रिजल्ट को लेकर भी चर्चा हुई।
May 03, 2023

पुलिस वालों ने भरा रसोइया की बेटी का भात:पलवल पहुंचे राजस्थान SDRF के जवान; 1.51 लाख के साथ दिए जेवर कपड़े

पुलिस वालों ने भरा रसोइया की बेटी का भात:पलवल पहुंचे राजस्थान SDRF के जवान; 1.51 लाख के साथ दिए जेवर कपड़े
पलवल : हरियाणा के पलवल में राजस्थान एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) पुलिस टीम बुधवार को उस गरीब परिवार की मदद को पहुंची, जिसका मुखिया रसोई में उनका भोजन पकाता है। टीम ने अपने रसोइया की पत्नी को बहन बना कर उसकी बेटी की शादी में भात भरा।
भरतपुर रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरी सिंह अपने स्टाफ के साथ रसोइया मनोहर लाल की बेटी की शादी में भातैई बनकर भात भरने के लिए पलवल के पहुंच गए। उन्होंने भात की रस्म में लड़की की मां राजवती को चुनरी ओढाई और भात में 1 लाख 51 हजार 151 रुपए की नगदी सहित चांदी की ज्वेलरी और कपड़े भेंट किए।
रसोइया की पत्नी को चुनरी ओढ़ाते चौधरी हरि सिंह।

*तीन बेटियों का पिता है मनोहर*

इस्लामाबाद स्थित ईश्वर नगर निवासी मनोहर लाल पांच वर्षों से राजस्थान के जिला भरतपुर में बनी पुलिस लाइन में एसडीआरएफ की टीम के जवानों के लिए अस्थाई रसोईया का काम करता है। मनोहर लाल पर तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं। मनोहर लाल अपने परिवार में अकेला कमाने वाला है।
*मदद का आया विचार तो सभी हुए तैयार*

मनोहर लाल की बेटी मंजू की तीन मई बुधवार की शादी थी। उसने राजस्थान एसडीआरएफ पुलिस टीम के जिला भरतपुर रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरी सिंह सहित समस्त स्टाफ को शादी में आमंत्रित किया था। मनोहर लाल के अच्छे व्यवहार के चलते एसडीआरएफ भरतपुर टीम प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह सहित समस्त स्टाफ के सदस्यों ने उसकी मदद करने का विचार किया और मदद करने का यह छोटा सा विचार देखते ही देखते भात भरने के लिए कार्यक्रम तक पहुंच गया।
*सभी जवानों को किया तिलक*

बुधवार को एसडीआरएफ टीम के रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर सहित जवान भात भरने के लिए पलवल के पहुंचे। पुलिस के जवानों के भात भरने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी इसे देखने के लिए पहुंचे। महिलाओं के मंगल गीतों के साथ पुलिस के जवानों ने भात की रस्म अदा की। मनोहर लाल की पत्नी राजवती ने बहन बनकर एसडीआरएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह समेत पुलिस के सभी जवानों को तिलक किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाते हुए जोरदार स्वागत किया।
*खुशी से नम हुई आंखें, बजी तालियां*

वही टीम प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह ने भी राजवती को बहन बनाकर चुनरी ओढाई। इस दौरान राजवती की आंखें भी खुशी से नम हो गई। वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस के जवानों की इस सराहनीय पहल पर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर खजान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बृजमोहन, हेड कॉन्स्टेबल धारा सिंह सहित अन्य जवान मौजूद रहे।