Breaking

Sunday, May 21, 2023

May 21, 2023

*हरियाणा कांग्रेस का BJP-JJP विधायकों पर दावा:उदयभान बोले- शामिल होने वाले 15-20 MLA की लिस्ट हमारे पास; इलेक्शन से पहले जारी करेंगे*

*हरियाणा कांग्रेस का BJP-JJP विधायकों पर दावा:उदयभान बोले- शामिल होने वाले 15-20 MLA की लिस्ट हमारे पास; इलेक्शन से पहले जारी करेंगे*
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जेपी के पास 15 से 20 जेजेपी और भाजपा नेताओं की लिस्ट है। वह लिस्ट मेरे पास और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास भी है।
हम इस लिस्ट को फिलहाल जारी नहीं करेंगे, लेकिन अगर सरकार चुनाव की तारीख की घोषणा कर दे। हम तुरंत इस लिस्ट को जारी कर देंगे।
*CM खट्‌टर हो चुके घमंडी *                          

उदयभान ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का घमंडी चेहरा उजागर हुआ है। जो लोग उनसे सवाल करने आते हैं वे उन्हें वहां से निकलवा देते हैं। उनकी पिटाई करने की बात करते हैं। उनके कार्यक्रमों में महिलाओं को बेइज्जत करना पड़ रहा है जो लोग बिजली मांगते हैं उनके घरों में लगाने की छापे बात करते हैं। इससे मुख्यमंत्री का घमंड ही नहीं बल्कि उनकी हताशा भी झलकती है।
संगठन लिस्ट पर नहीं दे पाए जवाब
हरियाणा कांग्रेस की संगठन लिस्ट को लेकर जब कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से पूछा गया तो वह फंस गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर से लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है। अब वह कब जारी होगी इस विषय में वह कुछ नहीं कह सकते। हालांकि हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि लिस्ट फाइनल हो चुकी है, जल्द ही दिल्ली से लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
2000 के नोट वापसी पर केंद्र पर बोला हमला
केंद्र सरकार द्वारा 2000 के नोट वापस लेने के आदेश पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस बात से यह साफ हो जाता है कि नोटबंदी बिल्कुल फेल हुई है। 2000 के नोट को बंद करना सरकार की दूसरी विफलता को दर्शाता है। सरकार ने जब नोटबंदी की थी, तब कहा था कि काला धन वापस आ जाएगा।
काला धन तो वापस आया नहीं उल्टा स्विस बैंक में काले धन की मात्रा दोगुनी हो गई। प्रधानमंत्री को अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए और देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
May 21, 2023

*सोनीपत में 4 लाख रुपए लेकर भागा चोर-VIDEO:घर वालों को बोले पुलिस कर्मी-तुम लगो पीछे, हमारे को गोली मार देगा*

*सोनीपत में 4 लाख रुपए लेकर भागा चोर-VIDEO:घर वालों को बोले पुलिस कर्मी-तुम लगो पीछे, हमारे को गोली मार देगा*
हरियाणा के सोनीपत में शास्त्री कॉलोनी में चोर सीढ़ी लगाकर घर में घुसा और वहां से 4 लाख 10 हजार रुपए चोरी कर लिए। इस मामले में अब सोनीपत पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। चोर पशु बाड़े की छत पर फंसा था, लेकिन वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घरवालों से कहा कि तुम पकड़ो, वो गोली मार देगा। थाने से पुलिस आएगी तो कार्रवाई होगी। आरोप है कि इस दौरान चोर फरार हो गया। मकान मालिक के बेटे ने पुलिस की लापरवाही के पूरे सबूत ऑडियो, वीडियो हाेने का दावा किया है। सिटी थाना SHO ने मामले में प्रत्येक पहलू की जांच की बात कही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि चोर उनके सामने नहीं भागा।चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए। 
चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए।
पहले जानिए पूरा मामला
सोनीपत में बाइपास पर रेलवे फाटक के पास शास्त्री कॉलोनी में रहने वाले रामफल ने पुलिस को बताया कि रात को 9 बजे के करीब वह, उसकी पत्नी व बच्चे घर पर थे। वह रोजाना की तरह खाना खाकर अपने मकान के उपर के कमरे मे जाकर सो गया। चार दिन पहले उसके लड़के राजेश ने उसे 4 लाख 10 हजार रुपए दिए थे।

राजेश की बस स्टैंड के पास खाद बीज की दुकान है। रुपए उसने अपनी चारपाई के बिस्तर तकिया के नीचे छुपा कर रखे हुए थे। रात को एक अज्ञात लडका मुंह पर कपडा बांधे हुआ था, घर में घुस गया। उसके शरीर के उपर का हिस्सा नंगा था। वह कमरे से 4 लाख 10 हजार रुपए चोरी कर ले गया।
वारदात को लेकर जानकारी देते हुए धर्मेद्र मोर। 
वारदात को लेकर जानकारी देते हुए धर्मेद्र मोर।
चोरी के बाद रात को ये हुआ
रामफल मोर ने रात को सोने और चोरी से पहले मकान के पीछे सीढ़ी लगी देखी। बच्चों से पूछा, फिर उसे वहां से हटा दिया। चोर इससे पहले ही घर में घुस चुका था। इस बीच रामफल का बेटा धर्मेंद्र मोर घर आया। उसने घर में लगे सीसीटीवी देखे तो चोर की पूरी करतूत सामने आ गई। चोर इससे पहले कमरे से चार लाख रुपए चुरा चुका था।
धर्मेंद्र की सूचना के बाद डायल-112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। धर्मेंद्र का दावा है कि पुलिस के आने के 15 मिनट बाद तक चोर उनकी भैंस के छप्पर (पशु बाड़े की छत) पर लटका हुआ था। उसने चोर को भागते देखा तो पुलिस को बताया और कहा कि चोर को पकड़ो। धर्मेंद्र के अनुसार पुलिस कर्मियों ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि उसके पास हथियार है, वह गोली मार सकता है। कार्रवाई तो सिटी पुलिस आकर करेगी।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर। 
चोर ने लगाया था मास्क, पहने थे दस्ताने
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि चोर हाथों में दस्ताने पहने हुए था। उसने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। उसके शरीर पर शर्ट नहीं थी। उसने घर में घुसने से पहले आसपास पूरी ताक झांक की है। इस दौरान उसका कुत्ता भी घर के पीछे लगा। चोर सीसीटीवी में मकान के अंदर झांकते हुए और फिर वहां से सीढ़ी उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। चोर के पीछे कुत्ता भी लगा दिखाई देता है।

*हो चुकी एक बेटे की हत्या*

रामफल ने बताया कि वर्ष 2020 में उसके लड़के जितेंद्र की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी थी। तभी से पूरा परिवार भयभीत है। अब सीढ़ी लगा कर घर में घुसकर 4 लाख रुपए चोरी करने की वारदात के बाद परिवार डरा हुआ है। सिटी थाना पुलिस ने रामफल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सिटी थाना एसएचओ देवेंद्र कुमार जानकारी देते हुए। 
सिटी थाना एसएचओ देवेंद्र कुमार जानकारी देते हुए।
एसएचओ बोले- हर पहलू की जांच हाेगी
सिटी थाना एसएचओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को शास्त्री कॉलोनी में चोरी की सूचना मिली थी। वहां व्यक्ति ने बताया कि उसके चार लाख 10 हजार रुपए चोरी हो गए हैं। एक संदिग्ध युवक सीसीटीवी में दिखाई दिया है। पुलिस इस मामले में प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है। जल्द ही वारदात से पर्दा उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
May 21, 2023

*अंत्योदय अरोग्य वर्ष को फोकस करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सीएमजीजीए- मुख्यमंत्री*

अंत्योदय अरोग्य वर्ष को फोकस करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सीएमजीजीए- मुख्यमंत्री
सरकार की योजनाएं समय पर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें सुशासन सहयोगी- मनोहर लाल

एमएमएपीयूवाई के तहत लाभार्थियों के सिबिल स्कोर ठीक करवाने के लिए सरकार कर रही है विचार

हैप्पीनेस इंडेक्स के तहत 4 जिलों में चलाया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट

चंडीगढ़, 21 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रही है और सरकार का प्रयास अंत्योदय परिवारों को निरोगी व स्वस्थ रखने का है। इसलिए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी धरातल पर इससे जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका अदा करें।

मुख्यमंत्री ने कल देर रात सुशासन सहयोगियों के साथ बैठक कर उनका मार्गदर्शन करते हुऐ कहा कि नागिरकों को आरोग्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार हर गांव में 2 एकड़ भूमि पर पार्क- सह- व्यायामशालाएं बना रही है। अब तक 650 पार्क-सह-व्यायामशालाएं बनाई जा चुकी हैं। इसके अलावा, इस वर्ष के लिए 1000 और पार्क-सह-व्यायामशालाएं बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बाद में यहीं पर वेलनेस सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे और इनमें डायटिशियन भी नियुक्त किए जाएंगे, जो ग्रामीणों को स्वस्थ एवं पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा कि सीएमजीजीए इन पार्क- सह- व्यायामशालाओं को स्थापित करने, उनमें दी जाने वाली सुविधाएं, ग्रामीणों की उपस्थिति सहित अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें ताकि धरातल पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, सरकार गांवों में इंडोर जिम तथा ओपन जिम स्थापित करने पर भी विचार कर रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार प्रदेश में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करेगी। इस कार्य में संत समाज का भी सहयोग लिया जाएगा और अधिकतर नशा मुक्ति केंद्रों को संत समाज द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने सीएमजीजीए को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेशभर में चल रहे सरकारी व निजी नशामुक्ति केंद्रों की मॉनिटरिंग रखें।

सरकार की योजनाएं समय पर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें सुशासन सहयोगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों में राज्य सरकार ने नागरिकों के कल्याण हेतू बहुत सी योजनाएं शुरू की है, जितनी शायद पहले कभी शुरू नहीं हुई। इन योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को सेवाओं का वितरण सुगमता और पारदर्शिता से पहुंचाने में सुशासन सहयोगी मदद करें और हर स्तर पर बारीकी से मॉनिटरिंग करें।

एमएमएपीयूवाई के तहत लाभार्थियों के सिबिल स्कोर ठीक करवाने के लिए सरकार कर रही है विचार

सीएमजीजीए ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चौथे चरण में चल रहे अंत्योदय मेलों में अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को बुलाकर रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे परिवारों की सूची तैयार करें, जिनके सिबिल स्कोर खराब होने के कारण उन्हें बैंकों से ऋण मिलने में दिक्कत आ रही है। ऐसे लाभार्थियों के सिबिल स्कोर ठीक करवाने के लिए भी सरकार विचार कर रही है, ताकि जरूरतमंद परिवारों के आर्थिक उत्थान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

हैप्पीनेस इंडेक्स के तहत 4 जिलों में चलाया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट

सीएमजीजीए ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पहले 2 महीनों के दौरान उनके निर्देशानुसार भूटान की तर्ज पर नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हैपीनेस इंडेक्स मापने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इस कार्य योजना के अनुसार 4 जिलों नामत: अंबाला, फरीदाबाद, करनाल और हिसार में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर लोगों का सर्वे किया जाएगा। इस दौरान व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक खुशहाली व संतुष्टि स्तर को मापा जाएगा।

अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल करेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के डेटा से पता चला है कि प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग ऐसे हैं, जो अकेले रह रहे हैं। इन बुजुर्गों की देखभाल हेतू वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना बनाई है। इसके तहत सरकार द्वारा अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल सेवा आश्रमों में की जाएगी। सरकार ने जिला केंद्र पर सेवा आश्रम बनाने का लक्ष्य रखा है। सीएमजीजीए इस पुतिन कार्य में भी अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।

सीएमजीजीए जिला परिषदों के साथ तालमेल बिठाकर तय करें लक्ष्य

श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने गांवों में जिला परिषदों को हर रूट पर बस क्यू शेल्टर बनाने का कार्य सौंपा है। सीएमजीजीए जिला परिषदों के साथ तालमेल बिठाकर लक्ष्य तय करे और लगातार इनकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी द्वारा उपचारित पानी का पुनः उपयोग कैसे बढ़ाया जा सके, इस दिशा में विशेष फोकस के साथ कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना (शहरी और ग्रामीण), मेरी फसल मेरा ब्यौरा, सुपर-100, बुनियाद कार्यक्रम सहित सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन बारे भी सीएमजीजीए का मार्गदर्शन किया।

बैठक में सीएमजीजीए ने बताया कि पहले 2 माह के दौरान उन्होंने फील्ड में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, ई अधिगम योजना, मॉडल संस्कृति स्कूल, निरोगी हरियाणा, ग्राम दर्शन व नगर दर्शन पोर्टल तथा अमृत सरोवर योजनाओं का धरातल पर अध्ययन किया और इनके क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों व चुनौतियों को उपायुक्तों के साथ समन्वय स्थापित कर हल करने का काम किया।

सीएमजीजीए के रूप में लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक वट वृक्ष का रुप ले चुका है - डॉ अमित अग्रवाल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि सीएमजीजीए कार्यक्रम वर्ष 2016 से अशोका विश्वविद्यालय और हरियाणा सरकार के मध्य राज्य की प्राथमिकताओं पर काम करने और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं की ऊर्जा, रचनात्मकता और कौशल का लाभ उठाने के लिए एक रणनीतिक सहयोग है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नागरिक सेवा वितरण को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर आईटी का उपयोग कर रही है। वर्ष 2016 से सीएमजीजीए के रूप में लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक वट वृक्ष का रुप ले चुका है और आशा के अनुरूप परिणाम आ रहे हैं।

इस बैठक में अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक श्री विनीत गुप्ता, सीईओ समग्र श्री गौरव गोयल, हीरो मोटोकॉर्प से श्री रवि पाहुजा व श्री राकेश मखीजा और सिस्को से श्री तरुण एंथोनी ने भी हिस्सा लिया और सीएमजीजीए के रूप में निरंतर राज्य सरकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
May 21, 2023

*श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना में सुनी जनसमस्याएं*

*श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना में सुनी जनसमस्याएं*
चंडीगढ़, 21 मई- हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को उकलाना स्थित अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जन - समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व्यक्तियों की वार्षिक आमदनी को एक लाख से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये तक करने का लक्ष्य रखा गया है। परिवार पहचान पत्र , बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व चिरायु योजना का लाभ स्थानीय स्तर पर ही पात्रों को मिले, संबंधित विभागों के अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। गांवों में भी शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए नागरिकों को जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े, इसके लिए संबंधित अधिकारी कारगर कदम उठाना सुनिश्चित करें ।
May 21, 2023

राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अहम - डा.बनवारी लाल

राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अहम - डा.बनवारी लाल
चण्डीगढ़, - हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि युवा शक्ति की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है, ऐसे में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़ें और अपना दायित्व निभाएं।

डा.बनवारी लाल ने यह बात शनिवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर परिसर में आजादी अमृत काल के तहत नेहरू युवा केंद्र, रेवाड़ी के तत्वावधान में आयोजित जिला युवा उत्सव 2023 के शुभारंभ अवसर पर कही।

डा.बनवारी लाल ने जिलास्तरीय युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने आईजीयू मीरपुर के लिए लड़कियों के आने जाने के लिए अपनी ऐच्छिक ग्रांट से एक स्कूल बस व नेहरू युवा केन्द्र की ओर से प्रतिभागी युवा टीम के लिए 2 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जीवन में साक्षर होना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि शिक्षित होना बेहद जरूरी है। गुणात्मक शिक्षा के साथ जीवन में युवा आगे बढ़ें और राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा दें ताकि वे अपने जीवन में सफलता के नए आयाम छूएं। उन्होंने कहा कि संस्कार, शिक्षा प्रदान करेगें उसके अनुसार ही वो अपने जीवन में ढल जाएंगे। शिक्षा विकास की पहल सीढ़ी है और शिक्षा से परिवार, गांव, प्रदेश व देश निरंतर आगे बढ़ता है इसलिए सभी को अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा का यह क्षेत्र रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे है और यहां के युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए हमें गौरवांवित कर रहे हैं। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित युवा उत्सव 2023 के प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का यह सुअवसर है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है। उन्होंने रक्तदाताओं का आह्वान किया कि वे रक्तदान शिविरों में बढ़ चढकऱ भागीदारी करते हुए रक्तदान करते रहें और लोगों को जीवनदान देते रहें। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनका खून किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में काम आ रहा है।
May 21, 2023

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मानेसर में कॉर्पोरेट गवर्नेंस एवं रिसर्च ट्रेंनिंग केंद्र की रखी नींव

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मानेसर में कॉर्पोरेट गवर्नेंस एवं रिसर्च ट्रेंनिंग केंद्र की रखी नींव
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, संस्थान से निकलने वाले अधिकारी हरियाणा के साथ देश की आर्थिक उन्नति में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

चंडीगढ़,  केंद्रीय योजना,साख्यिक और कार्यक्रम कार्यान्वयन व कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम के मानेसर, सेक्टर 2 में कॉरपोरेट गवर्नेंस रिसर्च एंड ट्रेंनिंग केंद्र की आधारशिला रखी। कॉरपोरेट कंपनियों में कंपनी सचिव उपलब्ध कराने वाली भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का हैदराबाद, मुबंई व कोलकाता के बाद यह चौथा व उत्तर भारत का पहला ट्रेंनिंग सेंटर होगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उद्घाटन उपरांत अपने संबोधन में कहा कि उत्तर भारत के इस पहले ट्रेंनिंग सेंटर के शुरू होने के उपरांत यहाँ से निकलने वाले अधिकारी निश्चित रूप से हरियाणा के साथ साथ देश की आर्थिक उन्नति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राव ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की कार्यप्रणाली का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी देश की उन्नति में उसकी इंडस्ट्रीज का अहम रोल होता है। ऐसे में सभी इंडस्ट्रीज पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती रहे यह सुनिश्चित करने के लिए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से सभी कंपनियों में कंपनी सचिव की नियुक्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि कंपनी सचिव सरकार व कंपनी के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी की तरह काम करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान भारतीय कॉरपोरेट्स को विभिन्न कानूनों के विभिन्न पहलुओं में गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध करा भारत की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान के निरंतर और समर्पित प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत के पास सचिवीय मानक और लेखा परीक्षा मानक हैं। उन्होंने कंपनी सचिवों द्वारा खुद को सामाजिक लेखा परीक्षकों के रूप में सूचीबद्ध किए जाने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कंपनी सचिव आज के मौजूदा परिवेश में कई प्रकार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए विविध भूमिकाएँ निभाने लगे हैं। ऐसे में आने वाले समय में गवर्नेंस प्रोफेशनल्स को देश भर में गवर्नेंस स्ट्रक्चर के सच्चे केयरटेकर की भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा। इस दौरान उन्होंने समर्पित उद्देश्यों वाली दो नई कंपनियों - आईसीएसआई इंटरनेशनल एडीआर सेंटर और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल ऑडिटर्स का समावेश की भी सराहना की। राव ने कहा कि आजादी के अमृत काल मे भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। आत्मनिर्भर भारत से विश्व गुरु बनने के इस सफर में बिजनेस इंडस्ट्री का भी महत्वपूर्ण रोल रहेगा।

कार्यक्रम में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के प्रमुख सीएस मनीष गुप्ता उप प्रमुख सीएस नरसिम्हन, कॉरपोरेट मंत्रालय के संयुक्त सचिव इंदर दीप धारीवाल, संस्थान की इंफ़्रा कमेटी के चैयरमेन सीएस धनंजय शुक्ला व सचिव सीएस आशीष मोहन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
May 21, 2023

*गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार नहीं लगने के बावजूद उनके आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं फरियादी*

गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार नहीं लगने के बावजूद उनके आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं फरियादी
प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुन मंत्री अनिल विज ने ऑन-स्पॉट कार्रवाई के निर्देश दिए

चंडीगढ़,  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का जनता दरबार बेशक कुछ दिनों से नहीं लग रहा, मगर उनके आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले फरियादियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है और हजारों लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। ऑन-स्पॉट फैसले लेने के लिए प्रसिद्ध गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर शनिवार को भी भारी संख्या में फरियादी उनके आवास पर पहुंचे।

श्री विज ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहले वह जनता दरबार लगाते थे । अब मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलों के डीसी व एसपी को जनता दरबार लगाने के लिए कहा है। मगर उनके आवास पर जनता की भीड़ बढ़ रही है और अब उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है, उनके सारे कार्यक्रम इस कारण प्रभावित तक हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से प्रार्थना करते हुए कहा कि जनता पहले अपने जिलों के डीसी व एसपी के पास जाए, अगर वहां उनकी कोई संतुष्टि न हो तो उनके दरवाजे खुले हुए हैं इसलिए जनता पहले अपने स्तर पर कोशिश करे।

इधर, आज गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना और कार्रवाई के दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को फोन कर कार्यवाही ने होने पर फटकार भी लगाई।

फरियादी से बोले गृह मंत्री विज “बदमाशों का ईलाज अनिल विज करता है”

अम्बाला छावनी के बंगाली मोहल्ले से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को फरियाद देते हुए कहा कि पड़ोसी ने अपना मकान तुड़वाया और साथ ही उसका भी तोड़ दिया। इस कारण उसे नुक्सान हुआ। उसका आरोप था कि पड़ोसी ने गुंडे भी बुलाए है जो उसे धमका रहे हैं। गृह मंत्री विज ने कहा कि “बदमाशों का ईलाज अनिल विज करता है और उन्हें किसी ने डरने की जरूरत नहीं है”। मंत्री विज ने एसपी को मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए, एसआईटी को सौंपी जांच

प्रदेश के कैथल, चरखी-दादरी, करनाल एवं अन्य जिलों से कबूतरबाजी के मामले गृह मंत्री अनिल विज के सामने आए जिनमें मंत्री विज ने मामलों को जांच के लिए आईजी अम्बाला रेंज की अध्यक्षता में गठित एसआईटी को जांच हेतु भेजा।

महिला की शिकायत पर महेशनगर एसएचओ को फटकार

अम्बाला निवासी विवाहिता महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि ससुराल पक्ष द्वारा उसके खिलाफ गलत केस दर्ज कराया है और महेशनगर थाना में महिला पुलिस अधिकारी ने उसे थप्पड़ भी मारा। इससे खफा हुए मंत्री अनिल विज ने तुरंत एसएचओ महेशनगर को फटकार लगाई और मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।

एसपी यमुनानगर से दस दिनों में मांगी रिपोर्ट

रादौर निवासी परिवार ने बेटी के साथ दहेज उत्पीड़न एवं उसकी हत्या के आरोप लगाए। परिवार ने आरोप लगाया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। इस पर मंत्री विज ने एसपी यमुनानगर से मामले में दस दिनों के भीतर केस की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए।

छेड़छाड़ का फर्जी केस दर्ज होने की शिकायत, स्टेट क्राइम को जांच

भिवानी से आए परिवार के कई लोगों ने परिवार सदस्यों पर छेड़छाड़ का झूठा मुकद्दमा दर्ज होने की शिकायत की। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। इस पर अनिल विज ने मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्यूरो को सौंपने के निर्देश दिए।

विवाहिता से मारपीट, आईओ बदलने के निर्देश दिए मंत्री अनिल विज ने

फतेहाबाद निवासी परिवार ने विवाहिता से मारपीट के आरोप ससुराल पक्ष पर लगाए। उनका आरोप था कि पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी थाना पुलिस इस मामले में सही कार्रवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच कर रहे आईओ को बदलने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उनके समक्ष करनाल से व्यक्ति ने स्वयं पर हमले मामले में कार्रवाई नहीं होने, पंचकूला निवासी व्यक्ति ने खेत से रेत चोरी होने, पेहवा निवासी किसान ने उसके खेत से अन्य द्वारा फसल काटने सहित अन्य कई शिकायतें आई जिनपर मंत्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
May 21, 2023

दो हजार रुपए के नोट बंद नहीं बल्कि बदले जा रहे हैं, रो वही रहा है जिसने बोरियां भर रखी हैं : गृह मंत्री अनिल विज

दो हजार रुपए के नोट बंद नहीं बल्कि बदले जा रहे हैं, रो वही रहा है जिसने बोरियां भर रखी हैं : गृह मंत्री अनिल विज
सुप्रीम कोर्ट द्वारा द केरला स्टोरी फिल्म पर लगाया गया बैन हटाने का स्वागत किया गृह मंत्री मंत्री अनिल विज ने

चंडीगढ़,हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने दो हजार रुपए के नोट चलन से बाहर होने के मामले में कहा कि सरकार द्वारा 2 हजार रुपए का नोट बंद करने का फैसला भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए, आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए और महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए लिया गया है

श्री विज ने कहा कि रो वही रहे हैं जिन्होंने नाजायज नोट इकट्‌ठे किए हुए हैं। यह नोट बंद नहीं किए बल्कि बदले जा रहे हैं। अगर आपके पास जायज नोट हैं तो आप बैंक में जाकर बदल सकते हो, किसी ने इसके लिए मना नहीं किया। अगर इसमें भी कोई रो रहा है तो वही रो रहा है, जिसने बोरियां भरी हुई है। उसको तकलीफ हो रही है। सरकार ने निर्देश दिया है कि जिसके पास दो हजार रूपए के नोट 20 हजार रुपए तक है, तो वह बैंक में जाकर बदलवा सकता है।

द केरला स्टोरी फिल्म पर लगाया गया बैन हटाने का स्वागत किया मंत्री अनिल विज ने

गृह मंत्री अनिल विज ने द केरला स्टोरी पर लगाए गए प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाने का स्वागत करते हुए कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के अभारी है जिन्होंने बैन को हटाया ताकि जो सच्चाई है वह लोगों के सामने लाई जा सके।

अनिल विज ने कहा कि इस फिल्म पर ममता बनर्जी ने गलत बैन लगाया था और यह अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार था। इस फिल्म में जो सच्चाई है, जो प्रोड्यूसर ने द केरला स्टोरी में बताने की कोशिश की है कि लव जिहाद के नाम पर किस प्रकार से भोली-भाली बच्चियों के साथ अत्याचार हो रहा है। जनता को जानने दीजिए, जनता ठीक और गलत का फैसला स्वयं करेगी।

अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए तीन ईनाम घोषित : गृह मंत्री विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस में अच्छा काम करने के लिए तीन इनाम घोषित किए गए हैं। इसमें 10 इनाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अच्छी जांच के लिए 10 इनाम वह स्वयं देंगे और 10 इनाम डीजीपी देंगे। यह एक-एक लाख रूपये का ईनाम होगा जिसमें छह माह की एक्सटेंशन होगी।
May 21, 2023

हरियाणा सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध*

*हरियाणा सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध*
पिछले साढ़े 8 सालों में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 821 करोड़ रुपये की राशि दी

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ने किया सीधा संवाद

लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा- शगुन की राशि हमारे लिए वरदान से कम नहीं, सरकार ने हमें बेटी की शादी की चिंता से किया मुक्त- लाभार्थी

विवाह शगुन राशि के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, पैसे सीधे बैंक खातों में दिए जा रहे- मनोहर लाल

चंडीगढ़,  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हैं। बेटियां देश व समाज के निर्माण में बराबर की भूमिका निभाएंगी, तब ही हम 21वीं सदी के नये भारत का निर्माण कर पाएंगे। अपने इसी संकल्प को पूरा करने हेतू हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के रुप में गरीब व जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता देकर अपनी ओर से महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है।

मुख्यमंत्री आज ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया कि समाज में फैली दहेज रूपी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए अपना योगदान दें और यह संकल्प लें कि न तो दहेज लेंगे और न दहेज देंगे।

संवाद के दौरान इस योजना का लाभ लेने वाले परिवारों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शगुन की राशि हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। किसी भी गरीब परिवार के लिए बेटी का विवाह बड़ी चिंता का विषय होता है, आपने शगुन के तौर पर आर्थिक सहायता देकर हम जैसे कई परिवारों को बेटी की शादी की चिंता से मुक्त किया है।

लाभार्थी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने दिए एफआईआर के आदेश, 7 दिनों में लाभार्थी को दी जाए राशि

इस दौरान पानीपत से लाभार्थी रामपाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायत रखी कि उन्हें विवाह शगुन योजना के तहत पैसे नहीं मिले हैं, स्थानीय अधिकारी कहते हैं बैंक में राशि डाल दी गई और बैंक वाले कहते हैं कि राशि नहीं आई है। शिकायत पर मुख्यमंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुऐ विभाग को 7 दिन में पैसे लाभार्थी को देने के निर्देश दिए। साथ ही, जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की गलती हो, उसके खिलाफ एफआईआर कर जांच के भी निर्देश दिए।

इसके अलावा, फतेहाबाद से एक लाभार्थी श्रीमती गुड्डो देवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें इस योजना के तहत शगुन की पूरी राशि प्राप्त नहीं हुई है और जब उन्होंने विभाग से पता किया तो यह बताया गया कि गलती से किसी दूसरे लाभार्थी के खाते में राशि चली गई है। डीसी ने हस्तक्षेप करके 64000 रुपए दिलवा दिए हैं, 7000 रुपए अभी रहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने उसी समय डीसी श्रीमती मनदीप कौर को फ़ोन लाइन पर लेकर इनका सात दिन में समाधान करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मैरिज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सरल करने के निर्देश भी दिए।

पिछले साढ़े 8 सालों में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 821 करोड़ रुपये की राशि दी

लाभार्थियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को इस चिंता से मुक्त करने के लिए अक्तूबर, 2015 से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की शुरुआत की थी। पिछले साढ़े 8 सालों में 2 लाख 58 हजार कन्याओं के विवाह में शगुन के तौर पर 821 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न श्रेणियों में 31 हजार रुपये से लेकर 71 हजार रुपये तक की राशि विवाह शगुन योजना के तहत लाभार्थियों को दी जा रही है। यह शगुन राशि 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले सभी बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों की शादी पर दी जाती है। पहले यह लाभ केवल दो बेटियों के लिए दिया जाता था। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने इसे परिवार की सब बेटियों को देने का प्रावधान किया है ।

इनके अलावा, उन सभी बेटियों की शादी पर भी शगुन दिया जाता है, जो इस स्कीम में कवर नहीं होते। उन्हें विवाह की तिथि से 30 दिनों के अंदर विवाह पंजीकरण करवाने पर 1100 रुपये व एक मिठाई का डिब्बा शगुन के रूप में दिया जाता है।

विवाह शगुन राशि के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, पैसे सीधे बैंक खातों में दिए जा रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले विवाह शगुन राशि के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे तथा राशि भी दो किस्तों में मिलती थी। लेकिन राज्य सरकार ने इस योजना को प्रो-एक्टिव कर दिया है। अब विवाह पंजीकरण करवाने के बाद shaadi.edisha.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जैसे ही यह आवेदन पोर्टल पर प्राप्त होता है, शगुन की पूरी राशि आवेदक के खाते में चली जाती है।

बेटी को बोझ मानने की मानसिकता बदलने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा के लिए की कई पहल

श्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज में बेटी के जन्म से ही उसके विवाह की चिंता होने लगती थी, क्योंकि विवाह पर काफी खर्च होता था। इस कारण बेटी को बोझ मानने जैसी मानसिकता भी बन गई थी। इसी मानसिकता के परिणामस्वरूप कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई भी पैदा हुई। हमने इस मानसिकता को तोड़ने के लिए बेटी के विवाह के समय आर्थिक मदद के अलावा उसके स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा के लिए कई पहल की हैं।

कन्या भ्रूण हत्या के कलंक को हरियाणा ने किया दूर

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा के पानीपत से प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था। उस समय लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या के मामले में हरियाणा की स्थिति बड़ी चिंताजनक थी। सरकार के प्रायसों के साथ साथ पंचायतों, खाप पंचायतों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से हरियाणा ने इस कलंक को दूर करने के साथ-साथ अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। अब प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात की दर वर्ष 2014 के 871 से सुधरकर 923 तक हो गई है। आज हरियाणा में बेटियों के जन्म पर भी बेटों की तरह खुशियां मनाई जाती है, कुआं पूजन किया जाता है।

आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत दी जाती है 21 हजार रुपये की राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म पर ही उसके नाम 21,000 रुपये की राशि देने का प्रावधान किया है। अनुसूचित जाति तथा गरीब परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये तथा अन्य सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये की राशि दी जाती है । यह राशि बेटी के नाम भारतीय जीवन बीमा निगम में एकमुश्त जमा करवाई जाती है। उसकी आयु 18 वर्ष होने पर उसे लगभग 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बेटी जब 18 वर्ष की होती है तो उसकी तकनीकी अथवा उच्चतर शिक्षा या शादी के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ती है। इसकी व्यवस्था के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना चलाई है। इसमें प्रति वर्ष 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है। इस राशि पर 8 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है।

बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए अथक प्रयास

श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी अथक प्रयास किये हैं। उन्हें घर के नजदीक ही उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोले गये हैं। यही नहीं, छात्राओं के लिए अलग से कॉलेज भी खोले गये हैं। पिछले साढ़े 8 वर्षों में प्रदेश में कुल 72 नये राजकीय कॉलेज खोले गए, जिनमें से 31 लड़कियों के हैं। आई.टी.आई. में पढ़ने वाली लड़कियों को प्रतिमाह 500 रुपये का वजीफा भी दिया जाता है।

छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत 211 विशेष महिला बसें चलाई जा रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की छात्राओं की स्नातकोत्तर कक्षा तक की फीस माफ की गई। छात्राओं को अपने घरों से शिक्षण संस्थानों तक आने - जाने के लिए 150 कि.मी. की दूरी तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा छात्राओं की यात्रा को सुरक्षित करने के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत 211 विशेष महिला बसें चलाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि हम बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग हैं। इस दिशा में स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाती है। जरूरत के अनुसार आयरन टेबलेट व अन्य दवाइयां भी दी जाती हैं। बी.पी.एल. परिवारों की किशोरियों व महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने के लिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना चलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त, स्कूलों में भी छात्राओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग, गुरुग्राम के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव, सूचना, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
May 21, 2023

*1 महीने में 3 मोबाइल ब्लास्ट:घर में रखें इन सामानों से रहें अलर्ट, गर्मी से हो सकते हैं ब्लास्ट*

*महीने में 3 मोबाइल ब्लास्ट:घर में रखें इन सामानों से रहें अलर्ट, गर्मी से हो सकते हैं ब्लास्ट*
केरल के त्रिशूर में 76 साल के बुजुर्ग के कुर्ते की जेब में रखा मोबाइल अचानक से फट गया। फटते ही मोबाइल से आग की लपटे निकलने लगी।

*इस राज्य में एक महीने के अंदर मोबाइल फटने का ये तीसरा मामला है।*

आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि आखिर ये मोबाइल फोन फटते क्यों हैं, इनसे बचने का उपाय क्या है, मोबाइल के अलावा और कौन-सी चीजें हो सकती हैं ब्लास्ट…

सवाल: मोबाइल फोन ब्लास्ट क्यों होते हैं?
जवाब: मोबाइल फोन फटने की कई वजहें हैं-
आजकल अधिकतर कंपनियां स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी यूज करती हैं। इनमें पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड होते हैं, जो इसे रिचार्ज करने देता है। जब फोन की बैटरी के पार्ट टूट जाते हैं, तो इससे अक्सर फोन ब्लास्ट होने की घटनाएं होती हैं।
फोन की बैटरी खराब होने की सबसे नॉर्मल वजह गर्मी है। अगर बैटरी चार्ज होने पर या लगातार यूज करने पर जल्दी गर्म हो जाती है, तो फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है। इसमें थर्मल रनवे नाम का चेन रिएक्शन हो सकता है। इस प्रोसेस से बैटरी बहुत गर्म हो जाती है, जिस वजह से फोन में आग लग जाती है।
फोन के गिरने, बहुत देर तक धूप के कॉन्टैक्ट में रहने, सीपीयू में मैलवेयर होने और चार्जिंग सर्किल में प्रॉब्लम होने से भी बैटरी डैमेज हो सकती है। कुछ घटनाएं स्मार्टफोन के पुराने होने या मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट होने के कारण भी हो सकती हैं।
अगर आप कई सालों से एक डिवाइस यूज कर रहे हैं। ऐसे में बैटरी के इंटरनल एलीमेंट खराब हो सकते हैं और बैटरी फूल सकती है या गर्म हो सकती है। जिससे ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं।
सवाल: मोबाइल के अलावा घर में रखें और कौन-कौन से इलेक्ट्रॉनिक आइटम ब्लास्ट हो सकते हैं?
जवाब: नीचे लगे ग्राफिक्स से समझते हैं-
इन सामानों के ब्लास्ट होने की पीछे की कुछ वजहों को अब समझते हैं…

टीवी: यूपी के गाजियाबाद में दो दोस्त टीवी पर मूवी देख रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे LED-TV में ब्लास्ट हुआ था।

ब्लास्ट होने की कुछ वजहें

पुराना या खराब कैपेसिटर लगा होना
वोल्टेज में फ्लकचुएशन होना
ओवरहीटिंग
सही तरीके से वायरिंग नहीं होना
मिक्सर ग्राइंडर: कर्नाटक में मिक्सर ग्राइंडर का तार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में लगाते ही उसमें ब्लास्ट हो गया था।

ब्लास्ट होने की कुछ वजहें

गर्म चीज को जार में पीसना
वोल्टेज फ्लकचुऐट होना
मशीन में पानी चला जाना
घंटों तक यूज करते रहने पर
एसी: मेरठ में एसी का कम्प्रेशर फटने से कोठी में आग लग गई। पूरा घर जल गया था।
ब्लास्ट होने की कुछ वजहें

पुराने और घटिया क्वालिटी का एसी यूज करना।
कम्प्रेसर में गंदगी का होने से कम्प्रेसर जाम हो सकता है।
एसी से गैस लीक होना या कमरे या एसी के अंदर जाम होना।
बिजली कड़कने या बारिश में एसी चलने से अर्थिंग सिस्टम खराब होने पर।
गीजर: आगरा में गीजर फटने से मकान की छत गिर गई थी।

ब्लास्ट होने की कुछ वजहें

गीजर का बॉयलर कॉपर का नहीं होने या देर तक चलने से
शॉर्ट सर्किट होने से
गैस लिकेज होने पर
गलत वायरिंग होने से
फ्रिज: कानपुर में एक फ्रिज में ब्लास्ट हुआ था। जिससे एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए थे।

*ब्लास्ट होने की कुछ वजहें*
कम्प्रेसर
पावर प्लग और सप्लाई कॉर्ड में फॉल्ट
इलेक्ट्रिक्ल वायरिंग में खराबी
फ्रीजर कैपेसिटर का खराब होना
ईवी स्कूटर-रिक्शा: भोपाल में बैटरी चार्जिंग के दौरान ईवी स्कूटर में तेज धमाके के साथ आग लग गई थी।

*ब्लास्ट होने की कुछ वजहें*

बैटरी ओवर हीटिंग
ओवर चार्जिंग
गलत फिटिंग
डायरेक्ट धूप लगने से
सवाल: फोन की बैटरी फटने के कोई संकेत हैं क्या? जिनसे पता चल सके कि कब अलर्ट रहने की जरूरत है?
जवाब: इसका कोई तय संकेत नहीं है, लेकिन कुछ हैं जिन्हें हम यहां जानते-समझते हैं। जैसे-

फोन की स्क्रीन का ब्लर होना।
स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाना।
फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना।
बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना।
बहुत ज्यादा पुराना फोन यूज करने से।
सवाल: अपने फोन को फटने से कैसे बचाएं?
जवाब: आज के जमाने में फोन ऐसी चीज है जिससे कोई चाहकर भी दूरी नहीं बना सकता है। कुछ सावधानी बरतकर और अलर्ट रहकर आप अपनी जिंदगी बचा सकते हैं।
बचाव के तरीके नीचे दिए गए हैं। पढ़ें और दूसरों को शेयर भी करें…

मोबाइल यूज करते टाइम जरूर फॉलो करें ये टिप्स

फोन अगर भींग गया हो, तो तुरंत चार्जिंग पर न लगाएं।
चार्ज करते वक्त फोन यूज न करें।
मोबाइल को 100% तक चार्ज न करें।
बार-बार मोबाइल चार्ज न करें। बैटरी 20% से कम होने पर ही चार्जिंग पर लगाएं।
चार्ज करते समय स्मार्टफोन से कवर हटा दें। गर्म नही होगा।
सवाल: आजकल तो लगभग सभी रात में सोते टाइम फोन साथ लेकर सोते हैं, किस वजह से मोबाइल साथ रखने से मना किया जाता है?
जवाब: 3 बड़ी वजहें हैं…
मोबाइल यूज करने से रेडियो फ्रिक्वेंसी निकलती हैं, जो आपके मेटाबॉलिज्म और खानपान पर बुरा असर डाल सकती है।
तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोने से ब्रेन डैमेज होने का रिस्क रहता है।
इससे निकलने वाले रेडिएशन से कैंसर और ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।
May 21, 2023

*हरियाणा पुलिस की टेंशन बने मेवात के 12 बदमाश:मोस्ट वांटेड की लिस्ट तैयार, गैंगवार की आशंका, पकड़ने को बुलेटप्रूफ जैकेट-हेलमेट वाली टीमें बनाई*

*हरियाणा पुलिस की टेंशन बने मेवात के 12 बदमाश:मोस्ट वांटेड की लिस्ट तैयार, गैंगवार की आशंका, पकड़ने को बुलेटप्रूफ जैकेट-हेलमेट वाली टीमें बनाई*
हरियाणा के नूंह के 12 बदमाश पुलिस की टेंशन बन गए हैं। हरियाणा पुलिस ने इन 12 मोस्ट वांटेड बदमाशों की लिस्ट तैयार की है। जिसके बाद पुलिस की 12 टीमों ने इसको लेकर एक साथ नूंह जिले में संभावित ठिकानों पर रेड की। रेड के दौरान पुलिस को अहम दस्तावेज मिले।
हालांकि एक भी मोस्ट वांटेड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस को सूबे में बड़े गैंगवार होने की आशंका है। इसको देखते हुए पुलिस टीमों को आधुनिक हथियारों के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट मुहैया कराई गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि रेड के दौरान मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं जानकारियों के आधार पर शीघ्र अपराधियों को दबोचेगी। बताया जा रहा है कि ये सभी मोस्ट वांटेड काफी दिनों से अपने घरों से फरार हैं।
19 मई को टीमों का हुआ गठन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि SP वरुण सिंगला ने 19 मई को जिले में पुलिस की 12 टीमों का गठन किया। नूंह जिला के विभिन्न थानांर्तगत गांवों में दबिश देकर इन मोस्ट वांटेड को दबोचने के लिए पुलिस की इन सभी टीमों ने दबिश दी । इनमें से पुन्हाना थानांर्तगत क्षेत्र के 3, रोजकामेव थानांर्तगत 1, बिछोर थानांर्तगत 2, नगीना थानांर्तगत 1, तावड़ू थानांर्तगत 2 तथा फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत क्षेत्रों में से 3 मोस्ट वांटेडों को दबोचना था
बुलेट प्रूफ जैकेट- हैलमेट से लैस पुलिसकर्मी
गठित की गई टीमों में शामिल पुलिसकर्मी आधुनिक हथियारों, बुलेट प्रूफ जैकेट तथा हैलमेट से लैस थे । पुलिस कर्मी किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार थे। पुलिस को यह आशंका थी कि बदमाशों के पास आधुनिक हथियार हैं। रेड के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए यह तैयारियां की गई हैं।
May 21, 2023

*रोडवेज बसों की सेवाएं प्रभावित:35 नई बसें आ जाने के बाद भी सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चला रहे 14 रोडवेज चालक नहीं लौटे*

*रोडवेज बसों की सेवाएं प्रभावित:35 नई बसें आ जाने के बाद भी सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चला रहे 14 रोडवेज चालक नहीं लौटे*
रोडवेज डिपो में 35 नई बसें आ जाने के बाद भी एंबुलेंस चला रहे रोडवेज चालक वापस नहीं लौटे हैं। इस कारण रोडवेज बसों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। बता दें कि कोरोना काल के समय सिविल अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवरों की कमी को पूरा करने के लिए रोडवेज विभाग से ड्राइवरों को भेजा गया था। उसके बाद 21 ड्राइवरों को स्वास्थ्य विभाग ने वापस रोडवेज में भेज दिया था, लेकिन बचे हुए अब 14 ड्राइवर एंबुलेंस ही चला रहे हैं। कई बार रोडवेज विभाग वापस ड्राइवरों की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख चुका है, लेकिन ड्राइवर अभी तक वापस नहीं आए है।
रोडवेज विभाग के पास पर्याप्त ड्राइवर न होने के कारण कैथल, असंध, उचाना, नरवाना, भिवानी, सफीदों सहित लोकल रूटों पर बसों के फेरे रद्द करने पड़ रहे हैं। कई बार बसें न जाने के कारण यात्री बस स्टैंड पर खड़े रहते हैं। बस ड्राइवर की छुट्टी होने पर दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था करने में विभाग के अधिकारियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
वहीं ड्राइवर जरूरत के समय छुट्टी नहीं ले पा रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत कैथल, रोहतक, भिवानी, नरवाना, उचाना, हिसार व गांव में जाने वाले रूटों पर पड़ रही है। यात्री मोहनलाल, रामनिवास, सरूपा, राजेंद्र का कहना है कि डिपो में बस तो आ गई है, लेकिन ड्राइवरों की कमी के कारण बस स्टैंड पर ही कई बार बसें खड़ी रहती हैं। यात्रियों को बसों का घंटों इंतजार करना पड़ता है। रोडवेज विभाग को जल्द स्वास्थ्य विभाग से ड्राइवर वापस बुलाने चाहिए, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
137 राेडवेज बसें, 200 चालक
उल्लेखनीय है कि जींद डिपो, नरवाना सब डिपो व सफीदों सब डिपो में रोडवेज व किलोमीटर की 163 बसें हैं। 137 के करीब रोडवेज की बसें हैं। चालक 200 के करीब हैं। एक बस पर दो से तीन चालक की आवश्यकता है। इनमें से भी वरिष्ठ बस ड्राइवर को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी सहित अन्य कारणों से विभाग में इधर-उधर ड्यूटी पर लगाए गए हैं। कुछ ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल में भेज गए हैं।
चालक मांगने के लिए पत्र लिखा
सरकार के आदेशानुसार विभाग से 35 बस चालकों को एंबुलेंस चलाने के लिए भेजा था। स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है कि ड्राइवरों को वापस भेजा जाए। बस ड्राइवरों की कमी के चलते कुछ मार्गों पर बस सेवा प्रभावित हुई हैं। हालांकि हर मार्ग पर बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी सप्ताह ड्राइवर आने की उम्मीद है।
May 21, 2023

*बिजली की कटौती बढ़ी:75 लाख यूनिट बिजली की मांग, मिल रही 67.21 लाख, लोड बढ़ने से उड़ रहे हैं फ्यूज*

*बिजली की कटौती बढ़ी:75 लाख यूनिट बिजली की मांग, मिल रही 67.21 लाख, लोड बढ़ने से उड़ रहे हैं फ्यूज*
75 लाख यूनिट बिजली की मांग, मिल रही 67.21 लाख, लोड बढ़ने से उड़ रहे हैं फ्यूज|
तारों को ठीक करते बिजली निगम के कर्मचारी।
गर्मी बढ़ते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती बढ़ गई है। शहरी क्षेत्रों में 18 से 22 घंटे ही बिजली मिल रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। इससे लोग परेशान हैं। बिजली लगने पर मच्छर भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। जिले में 67.21 लाख यूनिट बिजली ही प्रतिदिन मिल पा रही है, जबकि जरूरत 75 लाख यूनिट प्रतिदिन की है। बिजली खपत बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे हैं और रोजाना फ्यूज उड़ा रहे हैं। कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली ब्रेकडाउन हो रही है।
ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड होने के कारण बार-बार फाॅल्ट की मुख्य समस्या बनी हुई है। अब तक निगम के पास ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायतें तार जलने व फ्यूज उड़ने की आई हैं। 12 मई को निगम के पास 201 शिकायत बिजली समस्या से जुड़ी हुई आई थी, जबकि शनिवार को करीब 353 शिकायत कंट्रोल रूम में आई है।
ग्रामीण अंकित, मोहित, मनोज, सुभाष, दीवान सिंह, प्रताप सिंह अाैर सज्जन कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्र में 12 से 16 घंटे मुश्किल से बिजली मिल पा रही है। बिजली कटते ही लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। मोटर न चलने के कारण लोग अपनी टंकियों में पानी नहीं भर पाते हैं। निगम का 24 घंटे बिजली देने का दावा मात्र खोखला है। शहरवासी संदीप ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड, शिव कॉलोनी, सेक्टर-6 से 11, लोको कॉलोनी, लक्ष्मी नगर सहित कई जगह पर बिजली की समस्या बनी हुई है। जहां पर बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं। बिजली समस्या का समाधान होना चाहिए।
हरिनगर में पांच घंटे तक बिजली बाधित रही
हरिनगर निवासी मुकेश ने बताया कि उसके नगर का शुक्रवार देर रात को ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इस कारण पांच घंटे तक बिजली बाधित रही। रात को इन्वर्टर भी नहीं चल पाए। गर्मी में परेशान होना पड़ा है। ट्रांसफार्मर ने फ्यूज उड़ा दिया। इसकी शिकायत उसने निगम को दी है। गर्मी के सीजन से पहले ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का कार्य निगम काे पूरा करना चाहिए।
जर्जर तार टूटे, 4 घंटे बिजली ठप
पटियाला चौक निवासी रामबीर ने बताया कि शनिवार सुबह बिजली की जर्जर तार टूट गए। चार घंटों तक बिजली बाधित रही। मेंटेनेंस के बाद सप्लाई सुचारु रूप से जारी हुई। इसकी शिकायत उसने निगम को दी थी। निगम को कॉलोनी की जर्जर तार जल्द से जल्द बदलनी चाहिए। गर्मी के सीजन में बिना बिजली ज्यादा परेशानी हाेती है।
जिले में 3 लाख 47 हजार 838 कनेक्शन
जिले में कुल 3 लाख 47 हजार 838 कनेक्शनों पर बिजली सप्लाई दी जा रही है। इनमें से जींद डिवीजन में एक लाख 61 हजार 531, नरवाना डिवीजन में एक लाख 11 हजार 405 व सफीदों डिवीजन में 74 हजार 902 कनेक्शन हैं। जिलेभर में 300 गांव को बिजली सप्लाई दी जा रही है। गांव व शहर के औद्योगिक, व्यावसायिक और घरेलू कनेक्शन हैं। महीने के शुरुआती दिनों में 40 लाख यूनिट बिजली खपत जिलेभर में थी। अब कूलर, एसी, पंखे चलने के कारण बिजली की खपत 67.21 लाख यूनिट पहुंची है।
May 21, 2023

*जलापूर्ति विभाग की लापरवाही:वार्ड 8 में गलियों का हाल बेहाल, सीवरेज ओवरफ्लो से लोग परेशान*

*जलापूर्ति विभाग की लापरवाही:वार्ड 8 में गलियों का हाल बेहाल, सीवरेज ओवरफ्लो से लोग परेशान*
वार्ड 8 में गलियों का हाल बेहाल, सीवरेज ओवरफ्लो से लोग परेशान|
गली में जमा सीवरेज का पानी।
वार्ड नंबर 8 में गलियों की हालत खस्ता है। जिस कारण वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्याम नगर कॉलोनी के निवासी रामप्रकाश ग्रोवर, राधेश्याम, मंगत राम ग्रोवर, मुकेश जैन ने बताया कि पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा 8 से 10 महीने पहले जाट आईटीआई के बैक साइड में संत नगर, खटीक बस्ती से लेकर सोलगर बस्ती होते हुए वाया श्याम नगर तक सीवरेज की नई लाइन बिछाई गई थी।

जिसके कारण कॉलोनी की गलियां उबड़ खाबड़ हो गई। विभाग ने द्वारा गलियों का निर्माण नहीं करवाया। इससे वार्ड वासियों में भारी रोष है। इन गलियों से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गलियों को बनवाने की मांग को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं। परंतु अभी तक समाधान नहीं हुआ है। संत नगर व श्याम नगर में सीवरेज की व्यवस्था बदहाल है।

जिसके कारण गलियों में सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे बदबू का आलम है। लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। जिस कारण कॉलोनियों में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है। संत नगर निवासी सोहनलाल खुराना, बलदेव सेतिया, किरण, दया शर्मा, रेखा, जोगिंदर कौर, राजेंद्र कुमार, वेदप्रकाश ने बताया कि वार्ड में सफाई व्यवस्था बदहाल है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। जिसके कारण पूरे वार्ड में अव्यवस्था फैली हुई है। वार्ड में पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आता है। जिसके कारण पानी से बदबू आती है। वार्ड में पानी की किल्लत है। स्ट्रीट लाइटें खराब है।

वार्ड में गलियों को बनवाने के लिए नगर परिषद को लिखित में दिया गया है। सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया गया है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। संत नगर व श्याम नगर में रेलवे लाइन के पास पार्क बनाने के लिए नगर परिषद की पिछली मीटिंग में इसे पास कर दिया गया है। जिसकी रेलवे विभाग द्वारा अप्रूवल मिल चुकी है।

Saturday, May 20, 2023

May 20, 2023

*हरियाणा में खेतों में बिजली चोरी पर बड़ा फैसला:2.5 लाख किया जुर्माना; पहले 4 हजार था, 5 साल में 700 करोड़ की बिजली चोरी*

*हरियाणा में खेतों में बिजली चोरी पर बड़ा फैसला:2.5 लाख किया जुर्माना; पहले 4 हजार था, 5 साल में 700 करोड़ की बिजली चोरी*
2.5 लाख किया जुर्माना; पहले 4 हजार था, 5 साल में 700 करोड़ की बिजली चोरी|
हरियाणा में बिजली चोरी पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (NHEDC) ने बड़ा फैसला किया है। निगम ने अब खेत में बिजली चोरी करने पर लगने वाले जुर्माने को 2.5 लाख तक कर दिया है। इससे पहले 25 सौ रुपए से 4 हजार रुपए तक अनुमानित राशि के हिसाब से जुर्माना वसूला जाता था।
बिजली चोरी करने पर जुर्माना राशि की इन नई दरों को लेकर प्रदेश के सभी चीफ इंजीनियर,अधिशासी अभियंता, एसडीओ, JE, सहित अन्य अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अब प्रति यूनिट लगेगा जुर्माना
निगम के इस फैसले से पहले खेत में ट्यूबल कनेक्शन से बिजली चोरी पकड़ने पर प्रति ब्रेक हॉर्स पावर (बीएचपी) 200 रुपया प्रति वर्ष के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता था, लेकिन अब नए सर्कुलर के अनुसार बीएचपी की बजाय सीधे प्रति यूनिट के हिसाब से जुर्माने की राशि तय की जाएगी, जिसमें 6.62 रुपए प्रति यूनिट जुर्माना राशि तय की जाएगी।
ऐसे समझिए जुर्माने की प्रक्रिया
यदि 10 बीएचपी की हॉर्स पावर है तो सालाना 7.46 किलोवाट लोड तय होता है। इससे यूनिट निकाली जाती है। खेतों की बिजली 8 घंटे चलती है। इस तरह से गेहूं और धान के समय में पकड़ी गई बिजली चोरी के हिसाब से ट्यूबवेल चलने का समय का अनुमान लगाकर यूनिट की जाएगी। इस तरह से प्रति यूनिट जुर्माना लगाया जाएगा।
हरियाणा में 5 साल में 700 करोड़ की बिजली चोरी
हरियाणा में बिजली चोरी के आंकड़ों को देखें तो पिछले पांच सालों में यह आंकड़ा 700 करोड़ का है। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। हालांकि बिजली विभाग की ओर से अभी तक चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूली जा चुकी है।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार वसूली की प्रक्रिया जारी रखे हुए हैं। जल्द ही पूरी राशि की वसूली कर ली जाएगी।
May 20, 2023

*1110 मीट्रिक टन कूड़ा हर राेज कलेक्शन किया जा रहा:झज्जर और बहादुरगढ़ शहर से निकलने वाले कूड़े को किया जा रहा रिसाइकिल*

*1110 मीट्रिक टन कूड़ा हर राेज कलेक्शन किया जा रहा:झज्जर और बहादुरगढ़ शहर से निकलने वाले कूड़े को किया जा रहा रिसाइकिल*
झज्जर और बहादुरगढ़ शहर से निकलने वाले कूड़े को किया जा रहा रिसाइकिल|
कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए।
नगर परिषद झज्जर और बहादुरगढ़ द्वारा शहरों से निकलने वाले कई टन गीले और सूखे कूड़े को रिसाइकिल कर उपयोग में लिया जाने लगा है। स्वच्छ भारत मिशन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से गीले कूड़े से जहां कंपोस्ट खाद तैयार की जा रही है, वहीं सूखे कूड़े को वेस्ट टू एनर्जी मुरथल प्लांट भेजा जा रहा है, जहां बिजली का उत्पादन होता है। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र और जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने झज्जर प्लांट कर निरीक्षण करते हुए स्वच्छता के मामले में इसे कारगर बताया और इसकी निरंतर निगारानी के निर्देश दिए।

हर रोज जहां झज्जर नगर परिषद से कुल 26 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्रित किया जाता है, जिसमें 14 मीट्रिक टन गीला और 12 मीट्रिक टन सूखा वेस्ट शामिल हैं, जिसे शहर के सेक्टर छह के समीप बने प्वाइंट पर डंप किया जाता है, जिसमें गीला कूड़ा को गांव ऊंटलौधा स्थित प्लांट पर पहुंचाकर कम्पोस्ट खाद बनाया जाता है, वहीं बहादुरगढ़ नगर परिषद की बात की जाए तो यहां पर प्रतिदिन 110 मीट्रिक टन कूड़ा डोर टू-डोर कलेक्शन कर नया गांव के समीप बने प्लांट में कंपोस्ट पिट तक लाकर गीला और सूखा पृथक किया जाता है। इसमें 60 मीट्रिक टन गीला और 50 मीट्रिक टन सूखा कूड़ा होता है।

इस प्रक्रिया के बाद ही दोनों तरह के कचरे को रिसाइकिल करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है। गीले कूड़े से जहां कंपोस्ट खाद बनाया जाता है। दोनों शहरों से निकले सूखे कूड़े को सोनीपत के मुरथल में स्थापित प्रदेश के पहले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (कचरा निस्तारण प्लांट से बिजली उत्पादन) को भिजवाया जा रहा है, जहां इससे बिजली उत्पादन होता है। गीले कूड़े से तैयार कंपोस्ट खाद का जहां किसान खेतों में उपयोग कर रहे हैं, वहीं सड़काें की लेयर लगाने में यह सहायक है।
May 20, 2023

*ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लांच:ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराएं किसान*

*ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लांच:ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराएं किसान*
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लांच किया गया है, ताकि किसान अपनी फसल के खराबे की सही और स्टीक जानकारी स्वयं दर्ज कर सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार को सूचना मिली है कि कई बार किसान जानकारी के अभाव में सीएससी सेंटरों पर अपनी जमीन पर बोई गई फसल का खराबा दर्ज कराने जाते हैं, तो काफी किसानों की जमीन अन्य किसी व्यक्ति द्वारा या तो अपने मोबाइल फोन या फिर किसी सीएससी सेंटर से अपने नाम दर्ज करवाकर अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर का इंद्राज होना पाया जाता है,
ऐसे में अगर किसी किसान के साथ पोर्टल पर इस तरह की धोखाधड़ी संबंधी समस्या है तो वे ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि उनकी शिकायत का निवारण किया जा सके।
May 20, 2023

अंत्योदय अरोग्य वर्ष को फोकस करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सीएमजीजीए- मुख्यमंत्री

अंत्योदय अरोग्य वर्ष को फोकस करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सीएमजीजीए- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 20 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रही है और सरकार का प्रयास अंत्योदय परिवारों को निरोगी व स्वस्थ रखने का है। इसलिए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी धरातल पर इससे जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका अदा करें।

मुख्यमंत्री ने कल देर रात सुशासन सहयोगियों के साथ बैठक कर उनका मार्गदर्शन करते हुऐ कहा कि नागिरकों को आरोग्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार हर गांव में 2 एकड़ भूमि पर पार्क- सह- व्यायामशालाएं बना रही है। अब तक 650 पार्क-सह-व्यायामशालाएं बनाई जा चुकी हैं। 
इसके अलावा, इस वर्ष के लिए 1000 और पार्क-सह-व्यायामशालाएं बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बाद में यहीं पर वेलनेस सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे और इनमें डायटिशियन भी नियुक्त किए जाएंगे, जो ग्रामीणों को स्वस्थ एवं पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा कि सीएमजीजीए इन पार्क- सह- व्यायामशालाओं को स्थापित करने, उनमें दी जाने वाली सुविधाएं, ग्रामीणों की उपस्थिति सहित अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें ताकि धरातल पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, सरकार गांवों में इंडोर जिम तथा ओपन जिम स्थापित करने पर भी विचार कर रही है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार प्रदेश में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करेगी। इस कार्य में संत समाज का भी सहयोग लिया जाएगा और अधिकतर नशा मुक्ति केंद्रों को संत समाज द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने सीएमजीजीए को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेशभर में चल रहे सरकारी व निजी नशामुक्ति केंद्रों की मॉनिटरिंग रखें।

सरकार की योजनाएं समय पर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें सुशासन सहयोगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों में राज्य सरकार ने नागरिकों के कल्याण हेतू बहुत सी योजनाएं शुरू की है, जितनी शायद पहले कभी शुरू नहीं हुई। इन योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को सेवाओं का वितरण सुगमता और पारदर्शिता से पहुंचाने में सुशासन सहयोगी मदद करें और हर स्तर पर बारीकी से मॉनिटरिंग करें।
एमएमएपीयूवाई के तहत लाभार्थियों के सिबिल स्कोर ठीक करवाने के लिए सरकार कर रही है विचार

सीएमजीजीए ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चौथे चरण में चल रहे अंत्योदय मेलों में अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को बुलाकर रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे परिवारों की सूची तैयार करें, जिनके सिबिल स्कोर खराब होने के कारण उन्हें बैंकों से ऋण मिलने में दिक्कत आ रही है। ऐसे लाभार्थियों के सिबिल स्कोर ठीक करवाने के लिए भी सरकार विचार कर रही है, ताकि जरूरतमंद परिवारों के आर्थिक उत्थान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
हैप्पीनेस इंडेक्स के तहत 4 जिलों में चलाया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट

सीएमजीजीए ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पहले 2 महीनों के दौरान उनके निर्देशानुसार भूटान की तर्ज पर नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हैपीनेस इंडेक्स मापने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इस कार्य योजना के अनुसार 4 जिलों नामत: अंबाला, फरीदाबाद, करनाल और हिसार में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर लोगों का सर्वे किया जाएगा। इस दौरान व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक खुशहाली व संतुष्टि स्तर को मापा जाएगा।
*अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल करेगी सरकार*

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के डेटा से पता चला है कि प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग ऐसे हैं, जो अकेले रह रहे हैं। इन बुजुर्गों की देखभाल हेतू वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना बनाई है। इसके तहत सरकार द्वारा अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल सेवा आश्रमों में की जाएगी। सरकार ने जिला केंद्र पर सेवा आश्रम बनाने का लक्ष्य रखा है। सीएमजीजीए इस पुतिन कार्य में भी अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।
सीएमजीजीए जिला परिषदों के साथ तालमेल बिठाकर तय करें लक्ष्य

श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने गांवों में जिला परिषदों को हर रूट पर बस क्यू शेल्टर बनाने का कार्य सौंपा है। सीएमजीजीए जिला परिषदों के साथ तालमेल बिठाकर लक्ष्य तय करे और लगातार इनकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी द्वारा उपचारित पानी का पुनः उपयोग कैसे बढ़ाया जा सके, इस दिशा में विशेष फोकस के साथ कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना (शहरी और ग्रामीण), मेरी फसल मेरा ब्यौरा, सुपर-100, बुनियाद कार्यक्रम सहित सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन बारे भी सीएमजीजीए का मार्गदर्शन किया।

बैठक में सीएमजीजीए ने बताया कि पहले 2 माह के दौरान उन्होंने फील्ड में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, ई अधिगम योजना, मॉडल संस्कृति स्कूल, निरोगी हरियाणा, ग्राम दर्शन व नगर दर्शन पोर्टल तथा अमृत सरोवर योजनाओं का धरातल पर अध्ययन किया और इनके क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों व चुनौतियों को उपायुक्तों के साथ समन्वय स्थापित कर हल करने का काम किया।
सीएमजीजीए के रूप में लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक वट वृक्ष का रुप ले चुका है - डॉ अमित अग्रवाल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि सीएमजीजीए कार्यक्रम वर्ष 2016 से अशोका विश्वविद्यालय और हरियाणा सरकार के मध्य राज्य की प्राथमिकताओं पर काम करने और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं की ऊर्जा, रचनात्मकता और कौशल का लाभ उठाने के लिए एक रणनीतिक सहयोग है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नागरिक सेवा वितरण को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर आईटी का उपयोग कर रही है। वर्ष 2016 से सीएमजीजीए के रूप में लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक वट वृक्ष का रुप ले चुका है और आशा के अनुरूप परिणाम आ रहे हैं।

इस बैठक में अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक श्री विनीत गुप्ता, सीईओ समग्र श्री गौरव गोयल, हीरो मोटोकॉर्प से श्री रवि पाहुजा व श्री राकेश मखीजा और सिस्को से श्री तरुण एंथोनी ने भी हिस्सा लिया और सीएमजीजीए के रूप में निरंतर राज्य सरकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया।