Breaking

Saturday, June 24, 2023

June 24, 2023

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए अब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शर्त की नहीं होगी जरूरत

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए अब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शर्त की नहीं होगी जरूरत
चंडीगढ़– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए अभी तक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शर्त होती थी, लेकिन अब से आरडब्ल्यूए की आवश्यकता नहीं होगी। कॉलोनी का कोई भी व्यक्ति कॉलोनी को नियमित करने के लिए आवेदन करेगा तो उसे अप्रूव कर दिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी 88 शहरी स्थानीय निकायों में सर्वे के आधार पर शहरों में लगभग 46 लाख प्रॉपर्टी आई.डी. बनाई गई हैं। इन प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित जो भी त्रुटियां हैं, उन्हें आगामी एक माह में अधिक से अधिक कैंप लगाकर दुरुस्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज यहां सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रॉपर्टी आई.डी. के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और प्रॉपर्टी आईडी की प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। 
संवाद के दौरान लाभार्थियों ने प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कठिनाईयों को दूर करने और पूरी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। लाभार्थियों ने कहा कि पहले रजिस्ट्री करवाने और प्रॉपर्टी आईडी लेने के लिए भी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन सारी प्रक्रियाओं के ऑनलाइन होने से हम लोगों को बड़ी राहत मिली है और आज घर बैठे ही प्रॉपर्टी आईडी प्राप्त कर रहे हैं।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में सर्वे शुरू किया था। इस सर्वे के आधार पर लगभग 46 लाख प्रॉपर्टी आई.डी. बनाई गई हैं। इनमें से नियमित कॉलोनियों में 36 लाख संपत्तियां पाई गई और अनअप्रूव्ड एरिया या अनियमित कॉलोनियों में 10 लाख संपत्तियां पाई गई। इन प्रॉपर्टी आई.डी. को नवंबर, 2022 में पोर्टल पर अपलोड किया गया, ताकि संपत्ति मालिक स्वयं अपनी प्रॉपर्टी आईडी को सत्यापित कर सके। हांलांकि केवल 1.50 लाख प्रॉपर्टी मालिकों ने ही प्रॉपर्टी आईडी को सत्यापित किया।
प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित 5 लाख से अधिक आपत्तियों  का किया गया समाधान

श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रॉपर्टी आई.डी. के विवरण में कुछ सम्पत्तियों की आई.डी. में त्रुटियां पाई गई, इस कारण सम्पत्ति धारकों द्वारा आपत्तियां दर्ज करवाई गई। इन आपत्तियों को दूर करने के लिए शहरों में विशेष कैंप लगा रहे हैं। अभी तक लगभग 8 लाख 35 हजार आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इन आपत्तियों में से 5 लाख 64 हजार आपत्तियां दूर की जा चुकी हैं। गत शनिवार और रविवार दो दिन भी प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करने के लिए विशेष कैंप लगाए गए थे, जिसमें लगभग 20 हजार आपत्तियां प्राप्त हुई और 19,000 आपत्तियों को ठीक किया जा चुका है। आगामी एक माह में अधिक से अधिक कैंप लगाकर प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी आपत्तियों को खत्म करके प्रॉपर्टी आईडी को दुरुस्त किया जाएगा।
अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगाना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी की पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य अवैध कॉलोनी बसाने के परिचालन को समाप्त करना है। इसके लिए सख्त कदम उठाते हुए अनियमित क्षेत्र के अंदर रजिस्ट्रियां बंद करनी पड़ी। रजिस्ट्री बंद करने के बाद अनियमित कॉलोनियां अब आगे नहीं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने का अभियान चलाया है। अभी तक 2000 कॉलोनियों की और से नियमित करने के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनका सर्वे किया जा रहा है। वर्ष 2016 में लगभग 700 कॉलोनियों को अप्रूव किया था। इस वर्ष में 1000 से अधिक कॉलोनियों को नियमित करने का लक्ष्य रखा है। सर्वे के बाद कॉलोनियों को अप्रूव किया जाएगा। पहले नियमित करने के लिए शर्त थी कि हर कॉलोनी में आरडब्ल्यूए का कोई न कोई स्वरूप होना चाहिए। लेकिन आज से आरडब्ल्यूएस की आवश्यकता नहीं रहेगी।
एचएसवीपी के सेक्टरों में हर प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के बाद ही बेचे जाएंगे प्लॉट

श्री मनोहर लाल ने कहा कि भविष्य में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जब भी नये सेक्टर डेवलप किए जाएंगे, तो प्रारंभ में हर एकड़ या एरिया का अलग नंबर या किला नंबर होगा। लेकिन प्लॉट काट कर बेचे तभी जाएंगे, जब हर प्लॉट की पहले से प्रॉपर्टी आईडी बनी होगी। इसी प्रकार, कोई डेवलपर भी अगर मकान बना कर बेचेगा तो बेचने से पहले कितने मकान बने हैं, उनके हिसाब से सभी की प्रॉपर्टी आईडी पहले से बनाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी से प्रॉपर्टी की पहचान बनेगी, चाहे प्रॉपर्टी वैध कॉलोनी में हो या अवैध कॉलोनी में। प्रत्येक प्रॉपर्टी को एक नंबर मिलेगा। कई मंजिला मकान बने हुए हैं, उनमें भी हर मंजिल की भी अलग प्रॉपर्टी आइडी होगी, जिसका मालिक अलग है, उसकी प्रॉपर्टी आइडी भी अलग होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जमीनों को झगड़ों को खत्म करने का है। चाहे वे रिहायशी, औद्योगिक प्लॉट्स हों, चाहे कृषि भूमि या पैतृक संपत्ति के बंटवारे में भी जो समस्याएं आती हैं, उन समस्याओं को कैसे समाप्त किया जाए, इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमीनों से जुड़े कार्य पहले मानवीय हस्तक्षेप से होते थे और इनमें भ्रष्टाचार भी चलता था, लेकिन अब धीरे धीरे इनको सबको समाप्त किया है।
नो डयूज सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची कार्यालयों में चस्पा करें अधिकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रॉपर्टी आईडी के बाद उस संपति का नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेना होता है। इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, उसकी सूची स्थानीय निकायों के कार्यालयों में चस्पा करें। साथ ही, तहसीलों में रजिस्ट्री करवाने के लिए भी किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है, इसकी सूची भी कार्यालयों में चस्पा करें। उन्होंने कहा कि अनेक प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड में फ़ोन नंबर नहीं हैं। इसलिए फोन नंबर को एकत्र करने के लिए लगभग 1000 कर्मियों को सर्वे की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, जो-जो घर जाकर सर्वे करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता उपस्थित रहे।
June 24, 2023

9 साल का कार्यकाल 70 साल पर भारी- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

9 साल का कार्यकाल 70 साल पर भारी- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
चंडीगढ़- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग  सिंह  ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष ने केवल सुरक्षित हुआ है बल्कि आज सात समंदर पार भी प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व और सतत विकास की चर्चा हो रही है। श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए जन सेवा, सुशासन और ग़रीब कल्याण के कार्यों ने आम जनमानस को बहुत प्रभावित किया है। केंद्र सरकार ने पिछले 9 सालों के कार्यकाल में जितने कार्य किए हैं, उतने कांग्रेस 70 साल में भी नहीं कर पाई।
श्री अनुराग  सिंह ठाकुर आज पानीपत में गौरवशाली भारत रैली को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 9 साल के शासन में केंद्र सरकार ने सुशासन के नए आयाम छुए हैं। इस दौरान भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया और ईमानदार सरकार चलाई। सरकार बनाने से पहले प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया था कि मेरी सरकार गरीब, शोषित, पीड़ित, महिला, जवान, किसान और हर वर्ग की होगी। आज ये सभी वर्ग केंद्र सरकार को अपनी सरकार मानते हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के पांचों प्रमुख स्थानों पर श्री नरेंद्र मोदी ने ही पंच तीर्थ बनाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने प्रधान सेवक के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया था, जिसे वे निरंतर निभा रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि इस बार फिर हमें भाजपा की सरकार को लाना है और कमल का फूल खिलाना है।  
गरीब को छत, खाना पकाने को रसोई गैस और नल से जल मुहैया करवाकर जनता को किया लाभान्वित

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 9 सालों में केंद्र सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से जन-जन तक लाभ पहुंचाया है। साढ़े 3 करोड़ लोगों को पक्के मकान दिए हैं। गरीब महिलाओं को रसोई गैस का सिलेंडर मुफ्त दिया। देशभर में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए। हर घर तक नल से जल पहुंचाया गया। यही नहीं, 17 हजार फीट पर लेह-लद्दाख जैसे दुर्गम इलाकों में नल से जल पहुंचाया। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया। कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई गई। इसके अलावा, धारा 370 को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर को सदा-सदा के लिए भारत का अभिन्न अंग बनाया।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ी

श्री अनुराग  सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के चलते आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है और आज भारत की साख विश्व में बढ़ी है। दूसरे देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भी आज श्री नरेंद्र मोदी को बॉस मानने लगे हैं। प्रधानमंत्री की तीन दिन की अमेरिका यात्रा खत्म होते ही दुनिया भर में मोदी-मोदी की गूंज है। भारत ही नहीं बल्कि सात समुंदर पार भी मोदी-मोदी हो रहा है। पूरी दुनिया आज भारत में अपना भविष्य देखती है, क्योंकि भारत तेजी से बढ़ती मजबूत अर्थव्यवस्था है। जो दुनिया के बड़े-बड़े देश नहीं कर पाए वह काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किए हैं।
विपक्षी दल साथ तो आए, लेकिन दिल नहीं मिला पाए

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष के पास न नेता है, न नीति है और उनकी नीयत में भी खोट है। पहले की सरकारों के राज में हर महीने भ्रष्टाचार की खबरें आती थी। विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल साथ तो आए, लेकिन दिल नहीं मिला पाए। 15 दल इक्टठे एक मंच पर आए हैं, जिसमें कांग्रेस की भूमिका देवदास जैसी हो गई है। हर दल उसे कह रहा है कि उसके यहां की सीटें छोड़ दे। यह नाटक मंडली इकट्ठा हो गई है। जनता इन पर हंसेगी और विपक्षी दलों को घर बैठाएगी और श्री नरेंद्र मोदी को 300 पार पहुंचाएगी।
June 24, 2023

*गुरुग्राम में मोस्ट वांटेड ‘बंदर’ गिरफ्तार:वारदात करने की फिराक में था; NIA ने 1 लाख रखा था इनाम; कौशल गैंग का सक्रिय मेंबर*

*गुरुग्राम में मोस्ट वांटेड ‘बंदर’ गिरफ्तार:वारदात करने की फिराक में था; NIA ने 1 लाख रखा था इनाम; कौशल गैंग का सक्रिय मेंबर*
पुलिस गिरफ्त में संदीप उर्फ बंदर।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल गैंगस्टर संदीप उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर कुछ दिन पहले ही NIA ने 1 लाख रुपए इनाम रखा था। उसे गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर-39 ने धर दबोचा है।

पंजाब में हुए अकाली दल यूथ के नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग का खास गुर्गा संदीप उर्फ बंदर पर हरियाणा पुलिस ने भी इनाम रखा हुआ था।

वर्ष 2019 में हुए जेडी हत्याकांड का आरोपी संदीप उर्फ बंदर लंबे समय से फरार चल रहा था। एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक संदीप उर्फ बंदर गैंगस्टर कौशल गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। वह कौशल के आदेश पर एक्सटॉर्शन की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था। बंदर पर गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा के कई अन्य जिलों व पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी में अनगिनत मामले दर्ज हैं।
गैंगस्टर आका कौशल चौधरी की तरह बंदर का आपराधिक रिकॉर्ड
बंदर का आपराधिक रिकॉर्ड उसके गैंगस्टर आका कौशल चौधरी की तरह ही है। इसने एक समय गुरुग्राम में ताबड़तोड़ वारदातें कर सनसनी फैला दी थी। कौशल के इशारों पर उसने न केवल बेकसूर लोगों की जान ली, बल्कि गुरुग्राम की सड़कों पर काफी बार खून खराबा भी किया।

NIA की 3 बार रेड
दरअसल, गैंगस्टरों को नेस्तनाबूद करने के लिए शुरू किए अभियान के दौरान NIA ने 3 बार संदीप उर्फ बंदर के ठिकानों पर छापे मारे थे। गुरुग्राम के नाहरपुररूपा का रहने वाला बंदर वो शार्प शूटर है, जिसने कौशल के इशारे पर कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया। पिछले एक साल से बंदर NIA के रडार पर था।
2 दिन पहले ही NIA ने संदीप उर्फ बंदर पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। क्राइम यूनिट सेक्टर-39 की टीम ने संदीप को साइबर सिटी के सेक्टर-38 से गिरफ्तार किया है।

खांडसा मंडी से बंदर करता था उगाही
एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो संदीप कौशल गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। गैंगेस्टर कौशल के निर्देश पर संदीप गुरुग्राम की खांडसा मंडी में उगाही का काम देख रहा था। इसके अलावा संदीप पर हत्या, हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन जैसे 1 दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं।

जेडी हत्याकांड में थी मुख्य भूमिका
इतना ही नहीं बुक्की जेडी की हत्या में संदीप ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 2021 में जेल से जमानत पर आने के बाद से संदीप फरार चल रहा था। वहीं, गैंगस्टर संदीप उर्फ बंदर 2007 में कौशल गैंग के टच में आया था और तभी से ही वारदातों को अंजाम दे रहा था।
गैंगस्टर से 32 बोर का देसी कट्टा बरामद
क्राइम यूनिट सेक्टर 39 को जानकारी मिली कि संदीप उर्फ बंदर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में गुरुग्राम के सेक्टर-38 में पहुंच रहा है। टीम ने उसे काबू कर उसके पास से एक पल्सर बाइक, 32 बोर का एक देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए।

NIA की सूची में शामिल मोस्ट वांटेड।
NIA को दी बंदर की गिरफ्तारी की सूचना
पुलिस अब संदीप उर्फ बंदर को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने NIA को भी गैंगस्टर संदीप उर्फ बंदर की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। वहीं, एसीपी क्राइम की मानें तो रिमांड के दौरान पुलिस गैंगस्टर से ये पता लगाएगी कि गैंग की फाइनेंशियल कंडीशन कौन संभाल रहा है। किसके निर्देश पर ये वारदातों को अंजाम देता आ रहा था।
NIA ने इन बदमाशों पर रखा इनाम
दो दिन पहले NIA ने गुरुग्राम में शिवाजी नगर के रहने वाले दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा निवासी संदीप उर्फ बंदर, करनाल में असंध के रहने वाले दलेर सिंह उर्फ दलेर सिंह उर्फ कोटिया, पंजाब में लुधियाना के गुरपेंद्र सिंह उर्फ बाबा डल्ला, मोगा निवासी सुखडोल सिंह पर 1-1 लाख रुपए इनाम रखा है।

आतंकी अर्श डल्ला और गौरव पटियाल पर 5 लाख का इनाम
आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर उर्फ लक्की पटियाल पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। इन सभी मोस्ट वांटेड अपराधियों के इस्तिहार के साथ उन पर इनाम की राशि घोषित करने के बाद सार्वजनिक कर दिया था।
NIA की तरफ से जानकारी दी गई कि इनसे संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी मिले तो वह एजेंसी को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।
June 24, 2023

'ED-CBI से घबराने की जरूनत नहीं, 2024 में BJP की हार तय', फिर इनकी..., सत्यपाल मलिक का दावा

'ED-CBI से घबराने की जरूनत नहीं, 2024 में BJP की हार तय', फिर इनकी..., सत्यपाल मलिक का दावा 
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 और विपक्षी एका को लेकर देशभर में जारी सियासी गहमागहमी के बीच जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं तो सभी नेताओं से कह रहा हूं कि आपको ईडी और सीबीआई से घबराने की जरूरत नहीं है। सच का डटकर मुकाबला कीजिए। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की हार तय है। बीजेपी सरकार आगामी चुनाव में नहीं बचेगी। फिर मोदी जी और उनके सहयोगियों की जांच करवा लेना।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के इन एजेंसियों का आप अभी बहादुरी से सामना कीजिए। छह माह बाद इनकी हार तय है। उसके बाद अधिकारियों को भी लग जाएगा कि अब चला चली का बेला आ गया है, इसलिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। उसके बाद सत्ता में बैठे बीजेपी वालों की ही जांच हो जाएगी। मीडिया की ओर से यह पूछने पर कि किसकी जांच तो, उन्होंने जवाब दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी की और उनके सहयोगियों की।
*बालियान के परिवार को कई बार थाने से छुड़वाया*

वहीं 22 जून को सत्यपाल मलिक ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके परिवार को थाने में मैंने कई बार छुड़वाया है। यदि संजीव बालियान में हिम्मत है तो वो पार्टी छोड़कर सरवाइव कर दिखाएं। यहां इस बात का जिक्र कर दें कि हाल ही में संजीव बालियान ने मलिक को लेकर कहा था कि उन्होंने ऐसी कोई भी पार्टी नहीं छोड़ी है जिसमें वह न गए हों। उन्हें राज्यपाल पद पर रहते हुए पुलवामा को लेकर आवाज उठानी चाहिए थी।
*बीजेपी को हराने के लिए वोट डालें*

दो दिन पहले हरियाणा के सांपला के छोटूराम संग्रहालय में आयोजित किसान कमेरा महापंचायत में उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने वालों को वोट डालें. उसके लिए मैं भी प्रयास कर रहा हूं. इतना ही नहीं, पूर्व राज्यपाल ने किसान नेता गुरनाम चढूनी ने भी 2024 में चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करने का आह्वान किया है।
June 24, 2023

*हरियाणा कांग्रेस की बैठक:बाबरिया के सामने ही हंगामा; सैलजा बीच में ही निकलीं, समर्थकों ने भावी CM के लगाए नारे*

*हरियाणा कांग्रेस की बैठक:बाबरिया के सामने ही हंगामा; सैलजा बीच में ही निकलीं, समर्थकों ने* भावी CM के लगाए नारे
बाबरिया के सामने ही हंगामा; सैलजा बीच में ही निकलीं, समर्थकों ने भावी CM के लगाए नारे|
मीटिंग छोड़कर जातीं कुमारी सैलजा।
हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ मंच पर हरियाणा कांग्रेस के सभी चेहरे एक साथ बैठे हुए दिखाई दिए। हालांकि बीच में ही पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा बीच में ही बैठक से निकल गईं। इस दौरान समर्थकों ने उनके नाम के भावी CM के नारे भी लगाए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि यहां तो सभी नेता सीएम हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम से पहले से ही तय था, कुछ जरूरी काम है, इसलिए उन्हें जाना पड़ रहा है। हालांकि मीटिंग के दौरान उन्होंने अपनी पांच मांगों का एक प्रस्ताव पार्टी प्रभारी को सौंपा है। मीटिंग अभी जारी है।
बैठक जब शुरू हुई तो दीपक बाबरिया के साथ कांग्रेस के सभी नेता मंच पर एक साथ दिखाई दिए। इसके बाद जब दीपेंद्र हुड्‌डा ने संकल्प पत्र पढ़ तो दूसरे समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
हरियाणा कांग्रेस की बैठक में हुआ हंगामा
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बैठक के दौरान हंगामा भी हुआ। दरअसल, बैठक के दौरान एक नेता के नारे लगाए जा रहे थे और इसी को लेकर खूब हंगामा हुआ। इसी दौरान कुमारी सैलजा ने खड़े होकर सोनिया गांधी और दीपक बाबरिया के नारे लगवाए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाए।

सैलजा के बोलते ही शुरू हो गई नारेबाजी
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के संबोधन के साथ ही जमकर नारेबाजी हुई। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर कोई यहां भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाता है। नारेबाजी कोई नई चीज नहीं है। वहीं, दीपेंद्र हुड्डा के संकल्प पत्र पर शैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र कांग्रेस का नहीं है, कांग्रेस का मेनिफेस्टो कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी बनाती है।

वहीं, संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी का संगठन न बनना बहुत बड़ी कमी है। अब नए प्रभारी आए हैं, तो जल्द ही धरातल पर संगठन का निर्माण किया जाएगा।

दो दिन हरियाणा दौरे पर रहेंगे बाबरिया
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने नई जिम्मेदारी मिलते ही अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। गुजरात के राजनीतिक मामलों से निपटने के बाद दीपक बाबरिया ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला आरंभ कर दिया है। दीपक बाबरिया अपनी नई जिम्मेदारी मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं।

अब वह दो दिन हरियाणा दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वह वन टू वन सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।

राहुल के करीबियों में होती है बाबरिया की गिनती
बाबरिया की गिनती कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबियों में होती है। पार्टी को एकजुट करना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले 10 सालों में हरियाणा कांग्रेस को आधा दर्जन से अधिक प्रभारी मिल चुके हैं, लेकिन कोई न तो टिक कर काम कर पाया और न ही संगठन खड़ा कर सका है। कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी और खींचतान इसकी वजह है।

हरियाणा में कांग्रेस चार गुटों में बंटी हुई है। सबसे मजबूत और प्रभावी गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है, जिनके साथ अधिकतर विधायक हर समय खड़े नजर आते हैं। हुड्डा ने विपक्ष आपके समक्ष और जन मिलन समारोह के माध्यम से प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा रखी है।
June 24, 2023

*आज पानीपत आएंगे अनुराग ठाकुर:केंद्रीय खेल मंत्री की अनाज मंडी में रैली; 2024 चुनावों के लिए वर्करों को देंगे गुरूमंत्र*

*आज पानीपत आएंगे अनुराग ठाकुर:केंद्रीय खेल मंत्री की अनाज मंडी में रैली; 2024 चुनावों के लिए वर्करों को देंगे गुरूमंत्र*
केंद्रीय खेल मंत्री की अनाज मंडी में रैली; 2024 चुनावों के लिए वर्करों को देंगे गुरूमंत्र|
केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज हरियाणा के पानीपत में आयोजित रैली में आएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल कर रहे हैं। अगले साल होने वाले चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह एक्शन मोड़ में आ गई है। पार्टी ने प्रदेश भर में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं और प्रदेश के नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों के दौरे व रैलियों का क्रम शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नई अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली से करनाल-पानीपत लोकसभा क्षेत्र में सियासी गर्मी तेज होगी। दरअसल, हरियाणा में 2024 चुनावी वर्ष होगा। 2024 में पहले लोकसभा चुनाव और इसके बाद हरियाणा विधानसभा के चुनाव होंगे। यही कारण है कि अभी से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

कांग्रेस जहां जन मिलन कार्यक्रम कर रही है तो भाजपा भी केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां कर रही है। इसी कड़ी में 24 जून को भाजपा की करनाल लोकसभा क्षेत्र की रैली पानीपत में होगी। रैली के संयोजक करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया होंगे।

रैली को लेकर हुई समीक्षा बैठक
शुक्रवार को नई अनाज मंडी स्थित रैली स्थल पर तैयारियों की समीक्षा को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री रविंदर राजू ने बैठक की। रविंद्र राजू ने सभी ड्यूटी वाले कार्यकर्ताओं से पूरी बारीकी से जानकारी लेने के साथ मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की बात कहीं। भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता व करनाल भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने भी तैयारियों की जानकारियां दी।

बैठक में राज्य सभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार, पानीपत जिला प्रभारी संदीप जोशी, करनाल जिला प्रभारी दीपक शर्मा, विधायक पानीपत शहरी प्रमोद विज, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, भगवान दास कबीर पंथी, सरदार, बक्खाशीष सिंह, संजय बठला, अंजू भाटिया, चांद भाटिया, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, रविंद्र भाटिया, संजय छौक्कर, दुष्यंत भट्ट, तरुण गांधी आदि शामिल हुए।

रैली में रिकॉर्डतोड़ भीड़ का दावा
रैली के संयोजक करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने दावा करते हुए कहा कि अनाज मंडी में होने वाली रैली में रिकॉर्डतोड़ भीड़ आएगी। लोकसभा के लोगों में भी रैली को लेकर बहुत उत्साह है। संजय भाटिया ने कहा कि रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाटिया ने कहा कि केंद्र सरकार के नौ साल बेमिसाल रहे हैं। सरकार ने हर वर्ग का भला करने का काम किया है।

कांग्रेस ने किया था जन मिलन कार्यक्रम
पानीपत स्थित सेक्टर-12 एसडी विद्या मंदिर स्कूल में 18 जून को कांग्रेस नेता वीरेंद्र शाह की और से भी जन मिलन कार्यक्रम रखा गया था। जहां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह के अलावा कांग्रेस के कई विधायक तक पहुंचे थे। कांग्रेस के इस जन मिलन समारोह में भी लोगों की संख्या अच्छी थी। जिसे देख हुड्डा गदगद हुए थे।
June 24, 2023

*उत्तर भारत में एक महीने में चौथी बार आया भूकंप:रोहतक रहा केंद्र; हरियाणा समेत पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में महसूस हुए झटके*

*उत्तर भारत में एक महीने में चौथी बार आया भूकंप:रोहतक रहा केंद्र; हरियाणा समेत पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में महसूस हुए झटके*
रोहतक रहा केंद्र; हरियाणा समेत पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में महसूस हुए झटके|
भूंकप के दौरान दरवाजे की हिलती कुंडी।
उत्तर भारत में धरती एक बार फिर कांपी। एक महीने में यह चौथी बार उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनमें से 2 बार केंद्र जम्मू कश्मीर व एक बार लेह लद्दाख रहा। इस बार केंद्र हरियाणा का रोहतक रहा है। इसका असर हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, दिल्ली व चंडीगढ़ में देखने को मिला।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। यह भूकंप अलसुबह 3.57 बजे महसूस किया गया। जिसका लेटीट्यूड 29.12, लांगीट्यूड 76.35 और गहराई 10 किमी थी। इसका केंद्र हरियाणा के रोहतक से 35 किमी नॉर्थ वेस्ट में था। यह झटके अलसुबह आए, जब लोग सो रहे थे। अगर इसकी तीव्रता अधिक होती तो जान-माल का नुकसान हो सकता था।

भूकंप विभाग द्वारा दिया गया अलर्ट।
जम्मू-कश्मीर के कटरा में आया था भूकंप
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी इंडिया के अनुसार 6 दिन पहले भूकंप रविवार अलसुबह 3.50 बजे आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मेग्नीट्यूड थी। इसका केंद्र कटरा से 80 किमी पूर्व धरती में 11 किमी नीचे लेटीट्यूड 42.96 और लांगीट्यूड 75.79 था। इससे पहले 13 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा ही था। इसी तीव्रता 5.4 थी और पूरा उत्तर भारत कांपा था।

6 दिन पहले आए भूंकप के दौरान कमरों में पंखे हिलने लगे थे।
प्लेटों में हलचल से आ रहा भूकंप
भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि बीते कुछ समय से धरती के नीचे प्लेट्स में हलचल के कारण भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जब एक बार प्लेट्स अपनी स्थिति बदलती हैं तो बार-बार भूकंप आना स्वाभाविक है।

तीन महीने पहले भी झटके हुए थे महसूस
3 महीने पहले 21 मार्च को दिल्ली-NCR में रात करीब सवा दस बजे 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके झटके UP, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-पूर्व में रहा। भूकंप का केंद्र जमीन से 156 किमी की गहराई में था।

तुर्किये-सीरिया में 6 फरवरी को आए 3 बड़े भूकंप, 57 हजार लोगों की मौत
6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में 3 बड़े भूकंप आए थे। दोनों देशों में कुल मिलाकर 57 हजार लोग मारे गए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दोनों देशों में 2 करोड़ 60 लाख लोगों को अब भी मदद की जरूरत है। 75 साल में पहली बार WHO ने इतने बड़े लेवल पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया था।
June 24, 2023

*शुभारंभ कार्यक्रम:विधायक ने हाई मास्ट लाइट का शुभारंभ किया*

*शुभारंभ कार्यक्रम:विधायक ने हाई मास्ट लाइट का शुभारंभ किया*
कस्बे के वार्ड 35 मोहल्ला रैगरान में शुक्रवार शाम को हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया। पालिकाध्यक्ष रजिया गहलोत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विधायक कृष्णा पूनिया ने 4.90 लाख की लागत से लगी हाई मास्ट लाट का उद्घाटन किया।

विशिष्ट अतिथि मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया थे। विधायक ने शहरवासियों को 201 पट्‌टे भी वितरित किए। पूर्व पार्षद विद्या देवी, पार्षद मनीराम गनोलिया, ग्यारसी देवी, सेवानिवृत एएसपी नियाज मोहम्मद, हेतराम अादि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन सैनी, पार्षद रशीद कुरैशी, हैदर अली, हाजी सुलेमान, सलीम, रफीक पहाड़खानी, हबीब खान आदि उपस्थित थे।

Friday, June 23, 2023

June 23, 2023

सीएम खट्टर तुरंत प्रभाव से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष को करें बर्खास्त: डॉ. सुशील गुप्ता

*सीएम खट्टर तुरंत प्रभाव से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष को करें बर्खास्त: डॉ. सुशील गुप्ता*
*चंडीगढ़, 23 जून*: हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को बयान जारी कर सीईटी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने सीईटी परीक्षा पास सभी अभ्यर्थियों को मौका दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देकर भर्तियों को लटकाना चाहती है। हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर वन है। युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं, लेकिन 32 हजार पदों पर केवल 4 गुना सीईटी पास अभ्यर्थियों को ही मौका देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 लाख 57 हजार युवाओं ने सीईटी की परीक्षा पास की थी। वहीं 1 लाख 80 हजार पद रिक्त हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने किस नियम के आधार पर चार गुना सीईटी पास युवाओं को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया है। यूपीएससी, एसएससी और अन्य सभी केंद्र सरकार की परीक्षाओं में 10 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है। जबकि यहां खट्टर सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। तानाशाही फैसले लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ अभ्यार्थियों की अपील पर हाईकोर्ट ने एचएसएससी को उन्हें द्वितीय परीक्षा में बैठाने का आदेश दिया है। इस पर आयोग ने हाईकोर्ट की सेकंड बेंच में जाने की बात कही है, जोकि युवाओं  के साथ धोखा है। इसलिए खट्टर सरकार और आयोग को प्रदेश के युवाओं का हित सोचते हुए सभी को इस परीक्षा में बैठने का मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की तानाशाही से प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। वे हाईकोर्ट में जाने को मजबूर हो गए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी सभी सीईटी पास युवाओं को द्वितीय परीक्षा में मौका देने की मांग करती है।
June 23, 2023

जींद में डिप्टी CM के प्रोग्राम से दूर रहे MLA:दुष्यंत का रामनिवाश पर तंज; बोले- काम कराओ-दोष निकाला, इससे बड़ा बेईमाना क्या होगा

जींद में डिप्टी CM के प्रोग्राम से दूर रहे MLA:दुष्यंत का रामनिवाश पर तंज; बोले- काम कराओ-दोष निकाला, इससे बड़ा बेईमाना क्या होगा
जींद : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के विधायकों का अपनी पार्टी से मोह भंग होता नजर आ रहा है। पहले नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम और अब नरवाना से जेजेपी विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेने और डिप्टी सीएम के साथ खड़ा होने से कतराने लगे हैं। गुरुवार शाम को नरवाना के दनौदा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम से विधायक सूरजाखेड़ा गायब रहे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधायक रामनिवास का नाम लिए बिना तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि काम भी करवाओ और दोष भी निकालो, इससे बड़ा बेईमाना क्या होगा। दरअसल दुष्यंत चौटाला से जब सवाल किया गया कि विधायक रामनिवास कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे हैं और वह यह आरोप भी लगा चुके हैं कि नरवाना में डिप्टी सीएम ने एक ईंट भी विकास के नाम पर नहीं लगवाई।
*हर विधानसभा मे दिए 25 करोड़*

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस पर कहा कि प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया है और वह पूरे प्रदेश के हर कोने में काम करवा रहे हैं। कोई विधायक यह कह दे कि हर विधानसभा में 25 करोड़ रुपए पीडब्ल्यूडी से नहीं दिलवाए हों तो वह दोषी, अब काम भी करवाओ और दोष भी निकालो तो इससे बड़ा बेइमाना क्या होगा।
*किसी के टैग की जरूरत नहीं*

डिप्टी सीएम ने कहा कि उसे न तो किसी के अप्रेजल की जरूरत है और न ही किसी के टैग की, समान रूप से विकास के काम करवाना ही उसका उद्देश्य है। डिप्टी सीएम के आगे से डिप्टी हटकर फुल-फ्लैग सीएम बनने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें जो संगठन या इलेक्टोरल ने आज जिम्मेदारी दी है, उससे वह बहुत खुश हैं।
*विधायक पहले भी रहे हैं दूर*

बता दें कि यह पहला कार्यक्रम नहीं था, जब विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा ने डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से दूरी बनाई हो, पहले भी वह डिप्टी सीएम के नरवाना हलके में हुए कई कार्यक्रमों में गैर-हाजिर रहे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दनौदा गांव में जनसभा को संबोधित किया और यहां डिजिटल लाइब्रेरी, रैस्ट हाउस व अनाज मंडी बनाने की घोषणा की।
June 23, 2023

जींद में जमीन को लेकर 20 लाख की धोखाधड़ी:पूर्व जिला पार्षद को न तो रुपए लौटाए, न कराई भूमि की रजिस्ट्री, FIR

जींद में जमीन को लेकर 20 लाख की धोखाधड़ी:पूर्व जिला पार्षद को न तो रुपए लौटाए, न कराई भूमि की रजिस्ट्री, FIR
जींद : जींद जिले में पूर्व जिला पार्षद अमित निडानी के साथ कुछ लोगों ने जमीन खरीद के नाम पर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। रुपए सारे ले लिए, लेकिन न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई और न ही राशि वापस दी। राशि वापस मांगने पर उसको ही झूठे केस में फंसवा दिया।
सदर थाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर बिरौली गांव की ज्योति, मुकेश और सागर, टोहाना के गांव कन्हड़ी निवासी माया, राजेंद्र, मेवा, मेवा का बेटा, उचाना निवासी जगबीर, बिरोली निवासी पवन सैनी समेत पांच-छह अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक कार्यालय में दी शिकायत में निडानी निवासी अमित मलिक ने बताया कि साल 2019 में उसकी मां नन्ही ने बिरोली निवासी जयपाल के साथ 8-8 मरले जमीन खरीदने का सौदा 24 लाख 25 हजार रुपए में तय किया था। उन्होंने ब्याना के एक लाख रुपए 10 दिसंबर 2019 को ज्योति और जयपाल को नकद देकर पक्का ब्याना लिखवा लिया था। उसके कुछ दिनों के बाद आरोपियों को एक लाख रुपए दिए।
उसके बाद 13 लाख रुपए का आरटीजीएस चेक के द्वारा जयपाल के बैंक खाता में जमा करवा दिया। फिर उन्होंने जींद के पटवार भवन में साढ़े 4 लाख नकद दे दिए थे। उन्होंने जमीन की जांच की तो वह जमीन छह कनाल छह मरले जयपाल के नाम मिली जबकि दो कनाल दो मरले उसकी बहन माया के नाम निकली।
उसके बाद माया के पति मेवा और अन्य आरोपियों ने कहा कि माया के हिस्से की दो कनाल दो मरले जमीन इसी सौदा में रजिस्ट्री उनके नाम करवाने बारे बात पक्की हुई। उन्हें विश्वास दिया कि आपकी रजिस्ट्री करवा देंगे लेकिन बार-बार गुमराह करते रहे। उनसे साढ़े 19 लाख रुपए लेकर जयपाल, उसकी पत्नी मुकेश, ज्योति और जयपाल के बेटे सागर तथा माया ने उसको जमीन का कब्जा दिलवा दिया।
उस जमीन में उसने लगभग 5 लाख रुपए की मिट्टी डलवा दी और फिर वह उसमें फसल उगाने लगा। फिर जयपाल के बीमार होने पर उसकी बहन माया और सागर उससे 50 हजार रुपए ले गए, जिससे उनके पास 20 लाख रुपए गए हुए हैं बाकी बची हुई राशि रजिस्ट्री के समय देनी थी। उसने तय समय पर रजिस्ट्री करवाने के लिए आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए।
बाद में आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाने बारे आना-कानी की। दो नवंबर 2020 को जयपाल की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। इस बारे पंचायत हुई, जिसमें आरोपियों ने आने से साफ मना कर दिया। आरोपियों ने कहा कि न तो जमीन देंगे और ना ही पैसे देंगे। आरोपियों ने झुठा मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
June 23, 2023

हरियाणा में 2 ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप:गोहाना-पिल्लूखेड़ा स्टेशनों पर चली घंटों तक तलाशी; कुछ नहीं मिला, हुई रवाना

हरियाणा में 2 ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप:गोहाना-पिल्लूखेड़ा स्टेशनों पर चली घंटों तक तलाशी; कुछ नहीं मिला, हुई रवाना
सोनीपत/जींद : सोनीपत और जींद में दो अलग अलग पैसेंजर ट्रेनों में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पानीपत से रोहतक जा रही पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन और पानीपत से जींद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी काे पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जींद वाली ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे बाद और रोहतक वाली पैसेंजर को सवा 3 घंटे बाद रवाना किया गया। इनकी तलाशी में बम जैसी कोई चीज नहीं मिली।
पुलिस और डॉग व बम स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया था। पुलिस इन दोनों ट्रेनों का कोना कोना छान मारा। सर्च अभियान की वीडियो ग्राफी भी की गई। जींद में पिल्लूखेड़ा सअेशन पर खड़ी ट्रेन को डेढ़ घंटे बाद रवाना किया, जबकि गोहाना में ट्रेन सवा 3 घंटे बाद रोहतक के लिए चली। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बताया गया है कि जींद से पानीपत के रास्ते रोहतक तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 04008 में जीआरपी को बम की सूचना मिली। इसको लेकर शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने जीआरपी हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन कर गाड़ी में बम होने की जानकारी दी। इसके बाद रेलवे और जीआरपी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन देखी और फिर इसे गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है।
आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने पूरी ट्रेन और रेलवे स्टेशन को घेर रखा है। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया। इसके बाद यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म से भी दूर करते हुए स्टेशन को खाली कराया गया है। रेलवे पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान यात्री पूरी तरह से दहशत में हैं। ट्रेन के हर डिब्बे की बड़ी बारीकी से जांच की जा रहा है। बम को लेकर फोन करने वाले की भी तलाश हो रही है। पुलिस ने ट्रेन की चार बार तलाशी ली। इसके बाद रोहतक से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने भी ट्रेन को अच्छे से खंगाला। 1:20 बजे पहुंची ट्रेन की तलाशी साढ़े 4 बजे पूरी हुई। इसके बाद 4:35 बजे इसे रवाना कर दिया गया।
*पिल्लूखेड़ा स्टेशन पर भी मचा हड़कंप*

दूसरी तरफ पानीपत से जींद आ रही पैसेंजर ट्रेन में भी बम रखे होने की सूचना मिली। ट्रेन को पिल्लूखेड़ा में रोकर डॉग स्क्वायड से चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे के मुख्यालय से दोपहर को पानीपत से जींद की तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन नंबर 04971 में बम की सूचना मिली। इस पर रेलवे में हडकंप मच गया और टीमें पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन को रूकवाया।
ट्रेन रूकवाने के बाद यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया और जांच शुरू की गई। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया और काफी देर तक सर्च अभियान के बाद बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई। राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर ट्रेन की जांच पूरी कर ली है। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रही।
राजकीय रेलवे थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जिस समय कंट्रोल रूम से सूचना मिली, तब ट्रेन सफीदों रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। जिस पर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकवाई और गहनता से तलाशी ली गई। जांच में ट्रेन में कोई बम नहीं मिला है। जिसके बाद गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
June 23, 2023

युवाओं में इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए बजट में करेंगे 1000 करोड़ का प्रावधान : दुष्यंत चौटाला

युवाओं में इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए बजट में करेंगे 1000 करोड़ का प्रावधान  : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ - हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने आगामी राज्य-बजट में नए इनोवेटिव इन्सेंटिव, इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना और लोन के रूप में लोगों की सहायता के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा,  इससे प्रदेश में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा  और  इंटरप्रेन्योरशिप को  प्रोत्साहन मिलेगा।
 
डिप्टी सीएम , जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने आज एसोचैम द्वारा गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को प्रतिस्पर्धी और सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में बनाना चाहती है।
 
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हरियाणा सरकार का लक्ष्य एमएसएमई क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित करके 5 लाख नौकरियां पैदा करना है ताकि हरियाणा अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम् भूमिका निभा सके।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले पांच वर्षों में ही 2,81,024 नई एमएसएमई विनिर्माण इकाइयां पंजीकृत हुई हैं , जिनसे 15 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर पैदा हुए हैं।
 
 उन्होंने बताया कि हरियाणा सभी उत्तरी राज्यों में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गया है, जिसने राज्य की जीडीपी और रोजगार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रदेश में भी PADMA योजना कार्यक्रम शुरू किया गया था। इस व्यापक कार्यक्रम का उद्देश्य क्लस्टर स्तर पर गतिशील और आत्मनिर्भर औद्योगिक बुनियादी ढांचे की स्थापना करना, स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देना और युवाओं और विशेषकर अंत्योदय परिवारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। उन्होंने बताया कि PADMA योजना में एमएसएमई के क्षेत्र में आगे बढ़ने , उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ रुपये का उद्यम पूंजी कोष रखा गया है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता को पहचानते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में "हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पॉलिसी" लागु की गई है। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन, बुनियादी ढांचे के समर्थन और कौशल विकास कार्यक्रमों के एक मजबूत पैकेज के माध्यम से इस नई नीति ने कपड़ा क्षेत्र में निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने आगे बताया कि यह नीति प्रदेश से कपड़ा के निर्यात में अहम भूमिका निभाएगी।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हरियाणा में उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाया गया है , उद्योगपतियों को आवश्यक सुविधाएँ दी जा रही हैं।
 
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने विभाग द्वारा उद्यमियों के हित में उठाए गए क़दमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में हरेडा के चेयरमैन श्री स्वतंत्र कुमार , एसोचैम के चेयरमैन श्री विजय शर्मा , को -चेयरमैन श्री एसवी गोयल के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं उद्यमी मौजूद थे।
June 23, 2023

अंत्योदय परिवारों के बिजली संबंधी विवादों के निपटान पर सरकार ने दी बड़ी राहत

अंत्योदय परिवारों के बिजली संबंधी विवादों के निपटान पर सरकार ने दी बड़ी राहत
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को एक ओर बड़ी राहत देते हुए ऐसे परिवारों के बिजली संबंधी विवादों के निपटान के लिए बड़ा निर्णय लिया है। एक लाख रुपये वार्षिक आय वाले अंत्योदय परिवारों, जो डिफॉल्ट हो गए या जिन पर जुर्माना लगाया गया है या उनके बिजली के कनेक्शन कट गए हैं, ऐसे परिवारों पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा, इसे माफ कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफॉल्ट राशि चाहे कितनी भी हो, ऐसे उपभोक्ताओं को केवल एक साल के औसतन बिल से अधिक राशि का भुगतान नहीं करना होगा, चाहे 10 साल का ही पेंडिंग बिल क्यों न हों। 150 यूनिट प्रति माह की औसत से उपभोक्ताओं को अधिकतम 3600 रुपये का ही भुगतान करना होगा। इस राशि में से 25 प्रतिशत राशि का अग्रिम भुगतान करने पर उनका कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज यहां बिजली विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह भी उपस्थित थे।

अनियमित कॉलोनियों में मिलेंगे बिजली कनेक्शन

मनोहर लाल ने कहा कि पानी व बिजली लोगों का मूलभूत अधिकार है। इसलिए नागरिकों की सुविधा के लिए अनियमित कॉलोनियों, जिनमें पहले बिजली कनेक्शन नहीं दिए जाते थे, उनमें भी बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है। नागरिकों को केवल आवेदन करना होगा, इसके लिए उनसे कोई अन्य दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा और लगभग 1 माह में बिजली का कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

ट्यूबवेलों के लिए स्वैच्छिक लोड घोषित करने की योजना को पुनः चलाया जाये

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि ट्यूबवेलों के लिए किसान स्वैच्छिक रूप से अपना लोड बढ़ाने की घोषणा करें, इसके लिए वर्ष 2018 में आरंभ की गई योजना को पुनः चलाया जाये। यदि कोई किसान आवश्यकतानुसार बड़ी मोटर लगाना चाहता है, तो उसे अब स्वैच्छिक लोड घोषित करना होगा, जिसके बाद लोड को बढ़ा दिया जाएगा। अब किसानों को लोड बढ़वाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने के लिए प्रेरित किया जाये। इसलिए किसान हित में योजना जरूरी है। सौर ऊर्जा व सूक्ष्म सिंचाई को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन जारी करने के लिए कॉल सेंटर या हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की जानी चाहिए। जैसे ही उपभोक्ता कनेक्शन के लिए आवेदन करता है, उसके मोबाइल पर संदेश जाना चाहिए कि किस दिन उसे कनेक्शन व मीटर मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए बिजली पंचायतों का आयोजन किया जाना चाहिए। बिजली बिलों में त्रुटियां व अन्य शिकायतों का समाधान किया जाना चाहिए।  

बैठक में बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पी. के. दास, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री अमित खत्री व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
June 23, 2023

पीपीपी में आय सत्यापन से संबंधित शिकायतों का 2 माह में किया जाएगा निपटान- मुख्यमंत्री

पीपीपी में आय सत्यापन से संबंधित शिकायतों का 2 माह में किया जाएगा निपटान- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन से संबंधित प्राप्त नागरिकों की शिकायतों का आगामी 2 माह में निपटारा कर दिया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्तों (एडीसी) को ओवरराइडिंग पॉवर दी गई है कि वे दस्तावेजों के आधार पर आय को सत्यापित करके पीपीपी में दर्ज आय को अपडेट कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, जो हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (एचपीपीए) के चेयरमैन भी हैं, आज यहां प्राधिकरण की 5वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने अधिकारी को निर्देश दिये कि पीपीपी से संबंधित डाटा अपडेशन के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त सहित संबंधित हितधारकों की एक संयुक्त ट्रेनिंग कराई जाए ताकि डाटा अपडेशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

बैठक में बताया गया कि राज्य में अब तक 67 लाख से अधिक परिवार पीपीपी के साथ पंजीकृत हैं और सत्यापन, सुधार मॉड्यूल, शिकायत निवारण आदि की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विभिन्न विकल्प बनाए गए हैं ताकि आवेदक को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है और हरियाणा पहला प्रदेश है जिसने इस प्रकार की अनूठी पहल शुरू की है। इससे सरकार की 500 से अधिक योजनाओं व सेवाओं जैसे राशन कार्ड, पेंशन, चिरायु हरियाणा, ई-फर्द, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र इत्यादि का लाभ नागरिकों को उनके घर द्वार पर मिल रहा है और उन्हें पहले की तरह सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।

पीपीपी से संबंधित 8 लाख 18 हजार से अधिक शिकायतों का किया जा चुका निपटान

श्री मनोहर लाल ने बताया कि पीपीपी से संबंधित नागरिकों की शिकायतों के निपटान के लिए भी समुचित व्यवस्था बनाई गई है। अभी तक 8 लाख 64 हजार शिकायतों प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 8 लाख 18 हजार से अधिक शिकायतों का निपटान किया जा चुका है। इसके अलावा, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाए कि वे शिकायतों के समाधान से कितना संतुष्ट हैं।

जन कल्याण के लिए बनाई गई नीतियों व सिस्टम का विरोध करने वाले विपक्ष को जनता देगी जवाब

एक अन्य प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने जन कल्याण के लिए नई-नई पहल करते हुए अनेक योजनाएं बनाई हैं, जिनका लाभ आज जनता को हो रहा है। व्यवस्था परिवर्तन आसान नहीं होता, लेकिन अनुभवों के आधार पर नई पहलों की स्वीकार्यता बढ़ती है। आज प्रदेश के नागरिकों को सुविधाजनक तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लेकिन विपक्ष के लोग कहते हैं कि जब हम आएंगे, तो पीपीपी खत्म कर देंगे, पोर्टल खत्म कर देंगे, मैरिट-वैरिट फाड़ देंगे। जितना विपक्ष हमारी नीतियों का विरोध करेंगे, उतना हमें लाभ होगा और जनता उन्हें जवाब देगी।

पहले कांग्रेस का मतलब शासन और शासन का मतलब कांग्रेस होता था, लेकिन आपातकाल के बाद जनता को वोट की ताकत समझ आई

विपक्ष द्वारा महागठबंधन बनाने के विषय पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की बातें चलती रहती हैं। एक समय होता था, जब कांग्रेस का मतलब शासन और शासन का मतलब कांग्रेस होता था। लेकिन जब उन्होंने आपातकाल लागू किया, उसके बाद जन-जागरण हुआ। जिसके बाद पहली बार कांग्रेस की सरकार बदली और जनता को समझ आया कि वोट में कितनी ताकत है। जनता सब जानती है, उन्हें सही और गलत की पहचान है, जनता अपने विवेक से निर्णय लेती है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त श्री राजेश खुल्लर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के डिप्टी चेयरपर्सन श्री बी के गैरोला, हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विकास गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।