Breaking

Friday, August 18, 2023

August 18, 2023

आयुष्मान योजना में घोटाला, मुर्दा लोगों के इलाज के नाम पर दिया क्लेम- हुडडा

आयुष्मान योजना में घोटाला, मुर्दा लोगों के इलाज के नाम पर दिया क्लेम- हुडडा 
चंडीगढ़ : विधानसभा के मानसून सत्र में कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान व सरकार के कूप्रबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिए हैं। साथ ही बेरोजगारी व सीईटी पर्चे में धांधलियां, सरस्वती नदी की खुदाई करने बारे, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, बाजरे की फसल में नुकसान, बाढ़ का मुआवजा, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति, प्रोपर्टी आईडी की धांधली, सहकारी श्रण व खाद्य बिक्री, आयुष्मान योजना की धांधलियों, किसान बीमा की धांधलियों और शामलात व जूमला मालकान आदि जमीन को पंचायतों के नाम करने जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं। इसके अलावा तमाम विधायक अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों पर सरकार से सवाल-जवाब करेंगे। बुधवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। 
यह जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकार वार्ता में दी। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सरकार द्वारा सीईटी और कौशल निगम के नाम पर प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। आज प्रदेश का युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। सरकार की इस विफलता पर मॉनसून सत्र में जवाब मांगा जाएगा। इस सीजन में बारिश के बाद आई बाढ़ के लिए भी सरकार की कारगुजरियां जिम्मेदार रहीं। क्योंकि सरकार द्वारा वक्त रहते रोकथाम के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए। कांग्रेस विधायक विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और बाढ़ की वजह से किसानों, मकानों व दुकानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की जाएगी। 
हुड्डा ने कहा कि किसान लगातार मुआवजे के लिए आंदोलनरत हैं। लेकिन उनको मुआवजा देने की बजाए सरकार बाढ़ की वजह से किसानों के खेतों में आए रेत का खनन करके पैसे कमाना चाहती है। ना सरकार किसान को मुआवजा दे रही है और ना ही फसल बीमा कंपनियां। इस बीमा योजना में भी लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इस मुद्दे को भी विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा, ताकि सूबे के किसानों को उनका हक मिल सके।
नूंह हिंसा और कानून व्यवस्था के मसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि सब कुछ पहले से पता होते हुए भी सरकार ने सही वक्त पर उचित कदम क्यों नहीं उठाए? आखिर सरकार पूरे मामले की न्यायिक जांच से क्यों भाग रही है? चौधरी उदयभान ने कहा कि सीआईडी द्वारा सरकार को पहले से ही सूचित कर दिया गया था कि इलाके में कई दिनों से तनाव बना हुआ है। शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है। लेकिन हैरानी की बात है कि बावजूद इसके यात्रा वाले दिन मौके के एसपी छुट्टी पर भेज दिए गए।
चौधरी उदयभान ने कहा कि सरकार ना विपक्ष के सवालों का जवाब दे पा रही है और ना ही खुद बीजेपी के मंत्री राव इंद्रजीत के सवालों का। क्योंकि राव इंद्रजीत सिंह ने भी स्पष्ट तौर पर हिंसा के लिए पूरी तरह प्रदेश सरकार की विफलता को जिम्मेदार करार दिया है। चौधरी उदयभान ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री प्रदेश की जनता को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार के भीतर समन्वय का भारी अभाव है। हैरानी की बात है कि गृह मंत्री के पास सीआईडी का विभाग नहीं है, बिना सीआईडी के बिना आंख-कान का गृह मंत्रालय बनकर रह गया है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सामाजिक प्रगति सूचकांक में बताया गया है कि हरियाणा पूरे देश का सबसे असुरक्षित राज्य है, जो अपने नागरिकों को सुरक्षा देने में विफल रहा है। हुड्डा और उदयभान ने प्रदेश की जनता के धैर्य व भाईचारे की भावना को भी सराहा। उन्होंने कहा कि जनता ने दंगे भड़काने वालों को करारा जवाब दिया और आपसी भाईचारे को बनाए रखा। 
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा सरकार कि प्रत्येक योजना में घोटाले सामने आ रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना में घोटाले का खुलासा खुद कैग ने किया है। इसमें बताया गया है कि हरियाणा में मरे हुए लोगों का इलाज करने के नाम पर भी भारी भरकम क्लेम लिया गया। वहीं, सरकार द्वारा 3 लाख प्रतिवर्ष से कम आय वाले 38 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा में कुल 55 लाख परिवार हैं। यानी उनमें से 70% परिवार की आए 3 लाख सालाना से कम है। इसका मतलब हुआ की प्रदेश की 70% आबादी की प्रति व्यक्ति आय ₹60000 से कम है। इससे स्पष्ट होता है कि आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति क्या हो गई है। बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बीमारू राज्यों की कगार और सबसे कर्जवान राज्यों की सूची में पहुंचा दिया है।
हुड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 405 करोड़ रुपए हरियाणा सरकार खर्च ही नहीं कर पाई। 1,30,879 मकान की ग्रांट को सरकार ने सरेंडर कर दिया। वहीं बीएलसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा 47,116 मकान के लिए जो फंड जारी किया गया था, उसमें से सिर्फ 4459 मकान ही बनकर तैयार हो पाए हैं। जाहिर है कि सरकार द्वारा 2022 तक हर सिर पर छत देने का वादा खोखला साबित हुआ। खुद की योजनाओं को सिरे चढ़ाना तो दूर मौजूदा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई सौ-सौ गज के प्लॉट आवंटन और मकान बनाने की योजनाओं को भी बंद कर दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकाल में गरीब परिवारों को मकान देने के लिए शुरू की गई योजना के साथ भी सरकार छेड़छाड़ कर रही है। इस योजना के तहत मिलने वाले मकान के रेट में भी 20% तक के बढ़ोतरी कर दी गई है।

Thursday, August 17, 2023

August 17, 2023

श्रेष्ठ और समर्थ भविष्य के लिए ऊर्जा का संरक्षण आवश्यक - दुष्यंत चौटाला

श्रेष्ठ और समर्थ भविष्य के लिए ऊर्जा का संरक्षण आवश्यक - दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ , 17 अगस्त - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समाज की भलाई एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित प्रथाओं के उपयोग पर ध्यान देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा ही वह बेहतर विकल्प है जो भारत में सतत विकास को गति दे सकती है । भारत हरित विकास और ऊर्जा क्षेत्र में परिवर्तन की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है।

उपमुख्यमंत्री वीरवार को गुरुग्राम के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में  “व्यापार की पुनर्कल्पना: प्रौद्योगिकी एवं हरित प्रथाओं का उपयोग” विषय पर दो दिवसीय संयुक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे।

 दो दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य विचारों, प्रौद्योगिकियों , रणनीतियों और  हरित प्रथाओं को गति प्रदान करना है जो आधुनिक युग में पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यवसायों के संचालन के तरीके को नया आकार दे सके ।

उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में इलेक्ट्रिक कारों, सोलर लाइटें, आईटी उद्योग के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यवसाय, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण चेतना के क्षेत्र एक-दूसरे के साथ जटिल रूप से जुड़े हुए हैं। आज हमारे बिजनेस मॉडल में नई प्रौद्योगिकियों का एकीकरण अब कोई विकल्प नहीं रह गया है , यह एक अनिवार्यता है। उन्होंने श्रेष्ठ और समर्थ भविष्य के लिए ऊर्जा के संरक्षण को आवश्यक बताते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश देश की श्रेष्ठ इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी के तहत इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने गुरुग्राम स्थित ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) का उल्लेख करते हुए कहा यह संस्था हरित ऊर्जा को बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।आज भारत में बहुत ही ऐसी निजी व सरकार द्वारा पोषित संस्थाएं हैं जो हरित ऊर्जा जैसे विषयों पर शोध कर रही हैं। ऐसे में हमें हमारे विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में हरित ऊर्जा जैसे विषयों को भी प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा की लागत को उस स्तर तक कम किया जाना चाहिए जो प्रत्येक व्यक्ति के उपयोग के लिए उपलब्ध हो।
 
श्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के उचाना क्षेत्र के गांव गुरुकुल खेड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ष नवंबर माह के अंत तक यह गांव पूरी तरह से प्रदेश का पहला सोलर विलेज होगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा सिस्टम लगने के बाद घरों में सोलर के जरिए ही बिजली की सप्लाई होगी और गांव बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन में जीयू  द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि व्यवसाय विकास, नई तकनीक, और विशेष रूप से हरित प्रथाओं जैसे विषय केवल चर्चा के विषय नहीं हैं बल्कि ये ऐसे स्तंभ हैं जिन पर प्रगति, स्थिरता और नवाचार की इमारत टिकी हुई है।

कार्यक्रम में  गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला।
August 17, 2023

सरकार गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प - देवेंद्र सिंह बबली

सरकार गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प  - देवेंद्र सिंह बबली
चंडीगढ़, 17 अगस्त - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए पंचायती राज संस्थान के जन प्रतिनिधि सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। आज फतेहाबाद में आयोजित जिला की पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि ग्रामीणों की सांझेदारी के साथ प्राथमिकता के आधार पर गांव में विकास संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजें। श्री बबली ने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है।

उन्होंने सभी सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके गांवों में विकास के पहिए को रुकने नहीं दिया जाएगा और सरकार द्वारा गांवों का विकास करने में उन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र वासियों ने हमेशा विकास व नीतियों पर भरोसा जताया है और इसी भरोसे के अनुरुप गांवों में योग्य उम्मीदवारों को पंच-सरपंच के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि जन - प्रतिनिधि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें और गांवों में विकास की गति को और ज्यादा बढ़ाएं। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों में ई-टेंडरिंग सिस्टम बहुत पारदर्शी और अच्छा है। वर्तमान ई-टेंडरिंग प्रणाली लागू होने से विकास कार्यों को करवाने में पूरी पारदर्शिता आएगी और सभी सरपंचों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

उन्होंने कहा कि भारत देश की आत्मा गांवों में बसती है। गांवों का विकास होगा देश का विकास होगा, इसलिए जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतें गांवों का विकास ईमानदारी व सच्ची लगन से करवाए।

पंचायत को कार्य करवाने और पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान करने में किसी प्रकार की कठिनाइयां ना हो, इसलिए यह प्रशिक्षण आयोजित करवाया गया है। 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग द्वारा जारी राशियों का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जाना है। सरकार ने इस वित्त वर्ष में 15वें वित्त आयोग से जिला परिषद को 3.67 करोड़ रुपये, पंचायत समितियों को 13.71 करोड़ रुपये व ग्राम पंचायत को 44.45 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इस प्रकार राज्य वित्त आयोग द्वारा जिला परिषद, फतेहाबाद को 5.12 करोड़ रुपये, ग्राम पंचायत को 54.83 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। सरकार पंचायती राज संस्थाओं को विकास कार्यों हेतु धन की कमी नहीं रहने देगी और समय-समय पर धनराशि जारी करती रहेगी।

इस मौके पर ग्रामीण विकास के निदेशक डॉ. जेके आभीर ने कहा कि गांवों को स्वच्छ, सुंदर व हरा - भरा बनाए। सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में पारदर्शिता रहे, इस बारे में सरकार ने तीनों स्तरीय पंचायतों यानी जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत को उनके द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों को बांटा गया है। पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में पारदर्शिता हेतु पांच लाख रुपये से ऊपर के कार्यों को ई-निविदा के माध्यम से करवाना सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए एचडब्ल्यू पोर्टल बनाया गया है। इस पर प्राक्कलन तैयार करने के लिए सभी कनिष्ठ अभियंता व उप-मंडल अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि पंचायतों के कार्य समय-समय पर संपन्न करवाए जा सके।
August 17, 2023

1833 और कॉलोनियों को नियमित करने पर विचार कर रही सरकार- मुख्यमंत्री

1833 और कॉलोनियों को नियमित करने पर विचार कर रही सरकार- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 17 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सूत्र पर चलते हुए शहरों में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के बड़ी सौगात देते हुए आज 450 अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की घोषणा की है। सरकार द्वारा लिया गया यह परिवर्तनकारी निर्णय शहरी विकास, नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने और संगठित व सुव्यवस्थित शहरीकरण को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने आज यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इन 450 कॉलोनियों में नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की 239 कालोनियां तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 211 कॉलोनियां  शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज नियमित की गई कालोनियों में पहली बार उन अनधिकृत कालोनियों को भी नियमित किया गया है, जो पालिका क्षेत्रों के बाहर स्थित हैं। ये नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अन्तर्गत आती हैं। ऐसी कॉलोनियों में मूलभूत विकास कार्यों हेतु 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि निमयन उपरांत जो कॉलोनियां पालिका क्षेत्र से बाहर पड़ती हैं, उनके विकास कार्य हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाएंगे। पालिका के भीतर स्थित कॉलोनियों के विकास कार्य संबंधित नगर पालिका द्वारा किए जाएंगे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि इससे पहले वर्ष 2014 से 2022 तक शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अन्तर्गत आने वाली 685 कालोनियां नियमित की गई थीं। इस प्रकार, आज नियमित होने वाली कॉलोनियों को नियमित करने से वर्ष 2014 से अब तक कुल 1135 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हो जाएंगी।

सरकार 1856 और कॉलोनियों को नियमित करने पर कर रही विचार

मुख्यमंत्री ने अनधिकृत कॉलोनियों के संबंध में भविष्य की योजना को साझा करते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 1856 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना विचाराधीन है। इनमें 727 कॉलोनियां नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा 1129 कॉलोनियां शहरी स्थानीय विभाग के अंतर्गत आती हैं। इन कॉलोनियों में मापदण्ड पूरे होने पर इन्हें भी नियमित किया जाएगा। यह राज्य के शहरी नियोजन और विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए नियमों को आसान बनाया

श्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 874 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया था। हालांकि, वर्तमान सरकार ने एक अलग दृष्टिकोण अपनाया और नागरिक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए नियमितीकरण के मानदंडों में ढील दी है।

उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने के लक्ष्य से नागरिकों की सुविधा के लिए अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने हेतु मानदंडों में छूट दी है। जिन कॉलोनियों तक पहुंचने वाली सड़क 6 मीटर या इससे अधिक तथा आंतरिक सड़कें 3 मीटर या इससे अधिक चौड़ी हैं, अब उन्हें नियमित किया गया है।

यमुनानगर में सबसे ज्यादा 92 कॉलोनियों को किया गया है नियमित

मुख्यमंत्री ने जिला वार कॉलोनियों की जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में 59, फतेहाबाद में 16, गुरुग्राम में 3, हिसार में 20, झज्जर में 25, कैथल में 30, करनाल में 2, कुरुक्षेत्र में 25, नूहं में 35, पलवल में 31, पानीपत में 22, रेवाड़ी में 14, रोहतक में 32, सिरसा में 9, सोनीपत में 35 और यमुनानगर में 92 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया है।

इन कॉलोनियों के नियमित होने से निवासियों को बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित होंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ अनधिकृत कॉलोनियां पालिका क्षेत्र से बाहर भी बन गई थी।

इनमें रहने वाले लोग वर्षों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे। हमने उनकी पीड़ा को समझा है और पहली बार पालिका क्षेत्रों से बाहर की कॉलोनियों को भी नियमित करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के तहत आने वाली कॉलोनियों को कम से कम 2 एकड़ क्षेत्र में बसी अलग-थलग कॉलोनियों को नियमित करने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए यह भी शर्त थी कि ऐसी कॉलोनियों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बनाकर आवेदन करेंगे, लेकिन नागरिक कल्याण समिति या तो बन नहीं पाई या पंजीकृत नहीं हो सकी। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि कॉलोनी के कम से कम 5 निवासियों द्वारा भी यदि कॉलोनी को नियमित करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाता है, उन आवेदनों पर भी विचार किया जाएगा।

इसके अलावा, पालिका क्षेत्र से बाहर पड़ने वाली आवासीय कॉलोनियों को नियमित करने के लिए जो विकास शुल्क निर्धारित किये गए हैं, वे अविकसित भूमि के लिए कलेक्टर रेट का 8 प्रतिशत तथा विकसित भूमि के लिए कलेक्टर रेट का 5 प्रतिशत देय होगा। उन्होंने कहा कि हमने ऐसी कॉलोनियों में सेल डीड पर पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसलिए 1 जुलाई, 2022 से पहले जिन्होंने बिक्री के लिए सेल डीड या एग्रीमेंट टू सेल पंजीकृत  करवा रखे थे, उन्हें बेचा हुआ माना जाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के महानिदेशक श्री टी एल सत्यप्रकाश, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री विवेक कालिया और शहरी  स्थानीय निकाय विभाग  के निदेशक डॉ यश पाल  उपस्थित थे।
August 17, 2023

पिछले 9 वर्षों में नहीं बढ़ाये हैं बिजली के बिलों के रेट- मनोहर लाल

पिछले 9 वर्षों में नहीं बढ़ाये हैं बिजली के बिलों के रेट- मनोहर लाल  
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्यों के बिजली विनियामक आयोगों का जिस उद्देश्य को लेकर का गठन किया गया था उस दिशा में उपभोक्ताओं के हितों में बड़ी सेवा कर रहे हैं तथा अपने स्तर पर बिजली सुधार में सकारात्मक कार्य कर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप हरियाणा की सभी बिजली कंपनियां पहली बार मुनाफे में पहुंची हैं।

 मुख्यमंत्री आज हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के गठन की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित बिजली विनियामक आयोगों के क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में  बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने आयोग के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि बिजली डिस्कॉम कंपनियां वित्त क्षेत्र की सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रम में से एक है। बिजली कंपनियों को घाटे से उबारने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर "उदय" स्कीम लागू की गई थी। हरियाणा सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप बिजली कंपनियों का 25,950 करोड़ रुपये का घाटा सरकार ने अपने स्तर पर वहन किया और आज हरियाणा की सभी चारों बिजली कंपनियां मुनाफे में चल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वप्रथम वर्ष 2014 में जब उन्होंने हरियाणा की सत्ता की बागडोर संभाली थी तो उस समय उन्होंने बिजली सुधार का संकल्प लिया था और वर्ष 2015 में तत्कालीन भिवानी जिले के बाढड़ा में जहाँ बिजली को लेकर बड़े-बड़े आंदोलन हुए, वहां पर आयोजित रैली में उन्होंने उपस्थित लोगों से झोली फैलाकर बिजली के बिल भरने की अपील की थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अपील का लोगों पर इतना असर हुआ कि लोग स्वयं बिजली के बिल भरने के लिए आगे आ रहे हैं। जिसके फलस्वरूप "म्हारा गांव, जगमग गांव" योजना के तहत प्रदेश के 5745 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सम्भव हो पाई है।  इतना ही नहीं पिछले 9 वर्षों में बिजली बिलों के रेट भी नहीं बढ़ाये गए हैं।उन्होंने कहा कि लाइन लॉसेस भी 34 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत कम हो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की बिजली पर निर्भरता बढ़ती जा रही है।  कृषि क्षेत्र को सब्सिडी के रूप में बड़ी राशि दी जाती है। हरित ऊर्जा को  विकल्प के तौर पर अपनाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। पीएम कुसुम योजना के तहत पिछले वर्ष हरियाणा में 53000 कृषि नलकूपों को सौर ऊर्जा पर लाया गया। इस वर्ष 70000 कृषि नलकूपों को सौर ऊर्जा पर लाने का लक्ष्य रखा गया है।  

आयोग के चेयरमैन श्री आर के पचनंदा ने अपने स्वागतीय भाषण में कार्यक्रम में पहुँचने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और आयोग की गतिविधियों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पी के दास, पुलिस महानिदेशक  श्री शत्रुजीत कपूर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार, आयोग के सदस्य श्री नरेश सरदाना के अलावा विभिन्न राज्यों के बिजली विनियामक आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे।
August 17, 2023

हिसार में MLA भव्य ने किया सड़कों का उद्घाटन:चंदन नगर में पेयजल सप्लाई को मिली मंजूरी, सवा करोड़ आएगा खर्च

हिसार में MLA भव्य ने किया सड़कों का उद्घाटन:चंदन नगर में पेयजल सप्लाई को मिली मंजूरी, सवा करोड़ आएगा खर्च
हिसार के आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने चंदन नगर में करीब 25 लाख की लागत से बनी दो सड़कों का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने संजय नगर प्राथमिक स्कूल में नव निर्मित दो कमरों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि चंदन नगर में विकास कार्य को गति दी जा रही है। 1 करोड़ 26 लाख की लागत से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की मंजूरी मिल चुकी है।

फाइल पहुंची चंडीगढ़
जीएलएफ से वाटर वर्क्स और श्मशान भूमि के निर्माण के लिए मंजूरी की फाइल चंडीगढ़ विभाग में पहुंच चुकी है। 48 लाख की लागत से क्षेत्र के खालों को पक्का करने की मंजूरी मिल चुकी है, स्कूल अपग्रेड तथा पांच अन्य गलियों के निर्माण के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है, जिन पर जल्द कार्य शुरू होगा।
विधायक ने इसके उपरांत संजय नगर प्राथमिक स्कूल में बेटी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक बंसी हलवाई को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए जो हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं, उसकी मैं जितनी प्रशंसा करूं कम है।
स्कूल के कमरों का उद्घाटन करते हुए विधायक

इसी तरह हरियाणा सरकार ने महिला सुरक्षा की दिशा में दुर्गा शक्ति ऐप लॉन्च की है, जो कि बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन कदम है। प्रदेश में बलात्कार या छेड़छाड़ के अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने दोषियों का राशन, बुढ़ापा, विकलांगता पेंशन, वजीफा, ड्राइविंग और आर्म्स लाइसेंस जैसी सभी सुविधाएं निलंबित करने की घोषणा की जो कि सराहनीय कदम है।
अगले दो दिन राजस्थान के दौरे पर
वहीं कुलदीप बिश्नोई अगले दो दिन राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं। कुलदीप 19 और 20 अगस्त को राजस्थान के जोधपुर, मुकाम और अन्य जगहों पर बिश्नोई समाज के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई को भाजपा ने राजस्थान चुनावों के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया है। राजस्थान में कुलदीप बिश्नोई अपने समाज के लोगों को भाजपा के साथ जोड़ना चाहते हैं। राजस्थान के 7 लोकसभा सीटें और 37 विधानसभा सीटों पर बिश्नोई समाज का प्रभाव है।
August 17, 2023

हरियाणा जीत का कांग्रेस ने बनाया मेगा प्लान:पूर्व CM हुड्‌डा 90 विधानसभाओं का दौरा कर जुटाएंगे समर्थन; मानसून सत्र के बाद शुरू करेंगे यात्रा

हरियाणा जीत का कांग्रेस ने बनाया मेगा प्लान:पूर्व CM हुड्‌डा 90 विधानसभाओं का दौरा कर जुटाएंगे समर्थन; मानसून सत्र के बाद शुरू करेंगे यात्रा
हरियाणा पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने मेगा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के जरिए पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा राज्य की सभी 90 विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे। साथ ही लोगों का कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्थन जुटाएंगे। पूर्व CM अपनी इन यात्राओं की शुरुआत विधानसभा के मानसून सत्र के बाद करेंगे।



उनके इस मिशन का उद्देश्य अगले साल मई में होने वाले आम चुनाव की घोषणा से पहले न केवल सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करना है, बल्कि विधानसभा चुनावों के लिए जमीनी काम करना भी है।
जल्द कांग्रेस जारी करेगी शेड्यूल
मानसून सत्र समाप्त होने के बाद सितंबर में इन राज्यव्यापी कार्यक्रमों की कांग्रेस पार्टी शुरुआत करेगी। पूर्व CM उन सभी मुद्दों को लोगों के सामने ले जाएंगे जो इस वर्तमान BJP-JJP सरकार के लिए भी गले की फांस बने हुए हैं।
हुड्‌डा के इस भ्रमण में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान भी मौजूद रहेंगे। पार्टी फिलहाल इसके लिए एक शेड्यूल बना रही है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
20 को हिसार में होगा विपक्ष आपके समक्ष
हुड्डा ने हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर अक्टूबर 2021 में करनाल से लोकसभा क्षेत्रों की जनता से जुड़ने के उद्देश्य से 'विपक्ष आपके समक्ष' आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया था। इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस 8 निर्वाचन क्षेत्रों को पहले ही कवर कर चुकी है, अगला कार्यक्रम 20 अगस्त को हिसार में होगा। रोहतक सीट के लिए कार्यक्रम कुछ महीनों के बाद आयोजित किया जाएगा।
विधायक दल की मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा
हरियाणा में 25 अगस्त को होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बना ली है। सत्र को लेकर कल बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग में कई एजेंडों पर चर्चा की जा चुकी है। मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने करते हुए राज्य के बाढ़-नूंह हिंसा जैसे बड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।
इसके अलावा ग्रुप-C की भर्ती के लिए हो रहे एग्जाम में प्रश्न रिपीट मुद्दे को लेकर भी विधानसभा में सरकार को कांग्रेस ने घेरने का निर्णय लिया।
August 17, 2023

जींद में गोरक्षा दल के जोन अध्यक्ष को धमकी:सोशल मीडिया पर लाइव होकर दीपक चौहान को मारने की चेतावनी दी गई, FIR दर्ज हुई

जींद में गोरक्षा दल के जोन अध्यक्ष को धमकी:सोशल मीडिया पर लाइव होकर दीपक चौहान को मारने की चेतावनी दी गई, FIR दर्ज हुई
हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में गौरक्षा दल के जोन अध्यक्ष, नगर पार्षद एवं नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान समेत कई गौभक्तों को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले की शिकायत DSP आशीष कुमार को मिलकर दी गई। गौभक्तों ने पुलिस को धमकी देने वाली वीडियो क्लिप भी दी है।



हर्ष छिक्कारा पर धमकी देने के आरोप लगाए
योगी दीपक चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात करीब डेढ़ बजे सोशल मीडिया पर लाइव आकर कुछ बदमाशों द्वारा उसे व गौभक्त कालू कूडल, संजय परमार भिवानी को जान से मारने की धमकी दी गई। हर्ष छिक्कारा सोशल मीडिया पर अपना खुलासा होने के बाद बौखला गया है और इसी बौखलाहट में वह गौभक्तों को धमकियां दिला रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष को गालियां देने के भी आरोप
दीपक चौहान ने बताया कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं डाली है। गौरक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सिंह आर्य के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे गौभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस वीडियो में जिन-जिन गौभक्तों को नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है, अगर उनको कुछ हो जाता है तो उसके लिए हर्ष छिक्कारा और नवीन नारू समेत उनके साथी जिम्मेदार होंगे।
इस मामले में सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।
August 17, 2023

हरियाणवी युवाओं को यूरोप में मिलेगी नौकरी:​​​​​​​डेनमार्क में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से MOU; हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए करना होगा आवेदन

हरियाणवी युवाओं को यूरोप में मिलेगी नौकरी:​​​​​​​डेनमार्क में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से MOU; हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए करना होगा आवेदन
हरियाणा सीएम मनोहर लाल।

हरियाणा के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर डेनमार्क में हॉस्टिटैलिटी इंडस्ट्री से MOU साइन किया गया है। इस एमओयू के जरिए डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से संबंधित विभिन्न जॉब रोल में युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। CM ने कहा कि शैक्षिक संस्थानों, सरकारी एजेंसियों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच साझेदारी के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं की रोजगार क्षमता और कौशल सेट को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।
इस एमओयू से न केवल राज्य के आर्थिक विकास में योगदान होगा, बल्कि कुशल मैनपावर के आदान-प्रदान से अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा।
ऐसे होगा युवाओं का चयन
मुख्यमंत्री ने बताया कि कंपनी की मांग के अनुसार हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर पंजीकृत युवाओं का चयन किया जाएगा। उन्हें श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की ओर से जॉब रोल के अनुरूप स्किलिंग करवाई जाएगी और उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद युवाओं को विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया विदेश सहयोग विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। सीएम ने बताया कि युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर दिलाने के लिए हरियाणा सरकार ने अलग से ओवरसीज प्लेसमेंट सेल भी बनाया हुआ है।युवाओं को भत्ता भी देगी सरकार
इस पूरे कार्यक्रम की अवधि के लिए इन छात्रों को भत्ता भी दिया जाएगा। निजी होटल कंपनी और श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी डेनमार्क जैसे देशों में वेकेशन होम्स बिज़नेस में नौकरी के दौरान प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेंगे, ताकि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और इंटरनेशनल हॉस्पिटेलिटी से अवगत होने का मौका मिल सके।
August 17, 2023

सांसदी बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार सरकारी बंगले में लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उनका ठिकाना 12 तुगलक लेन नहीं बल्कि 7 सफदरजंग लेन हो सकता है. दरअसल राहुल गांधी 12 तुगलक लेन की जगह नया विकल्प तलाश रहे हैं. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है.

सांसदी बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार सरकारी बंगले में लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उनका ठिकाना 12 तुगलक लेन नहीं बल्कि 7 सफदरजंग लेन हो सकता है. दरअसल राहुल गांधी 12 तुगलक लेन की जगह नया विकल्प तलाश रहे हैं. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है.

#RahulGandhi #Congress #12TughlaqLane #RahulGandhiNewHome #News #Hindi #HindiNews #LatestNews #LatestUpdates #haryana bulletin news
August 17, 2023

शत्रुजीत कपूर के हरियाणा DGP बनने की INSIDE STORY:CM-गृहमंत्री के फेवरेट, लोकसभा-विधानसभा चुनाव के बाद रिटायरमेंट, मिश्रा इसी वजह से पिछड़े

शत्रुजीत कपूर के हरियाणा DGP बनने की INSIDE STORY:CM-गृहमंत्री के फेवरेट, लोकसभा-विधानसभा चुनाव के बाद रिटायरमेंट, मिश्रा इसी वजह से पिछड़े
हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर।
हरियाणा को शत्रुजीत कपूर नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में मिल चुके हैं। कपूर सबसे जूनियर होने के बाद भी डीजीपी बनने की रेस में फ्रंट रनर बने रहे। इसकी कुछ खास वजह हैं। सबसे बड़ी वजह यह रही कि शत्रुजीत कपूर अपनी कार्यप्रणाली के कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज दोनों के ही फेवरेट थे।
इसके साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद इनका रिटायरमेंट है। वह हरियाणा के डीजीपी का अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
मिश्रा कैसे दौड़ में आए?
नए DGP से सीनियर 1989 बैच के IPS ऑफिसर आरसी मिश्रा भी इस बार रेस में रहे। इसकी वजह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की उनके लिए लॉबिंग रही। हालांकि यह लॉबिंग उनके काम नहीं आई, लेकिन कपूर के नाम की घोषणा में रोड़े जरूर अटकाए। वैसे तो कपूर के नाम की घोषणा एक दिन पहले ही होनी थी, लेकिन मिश्रा का नाम आने के बाद CM आवास पर दोनों के नामों को लेकर 3 घंटे से अधिक मंथन हुआ, जिसके बाद कपूर के नाम का ऐलान 16 अगस्त को किया गया।
मिश्रा रेस से कैसे बाहर हुए
आरसी मिश्रा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका रिटायरमेंट जून 2024 में होना है। सीएम यह चाहते थे कि इस बार जो भी डीजीपी बने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद रिटायरमेंट हो। मिश्रा के साथ यह माइनस पॉइंट रहा। इन सब पॉइंट को लेकर सीएम ने दिल्ली हाईकमान को कन्विंस किया। जब दिल्ली से हरी झंडी मिली। इसके बाद ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान किया गया।
DGP शत्रुजीत कपूर, जिन्होंने IAS-HCS को भी नहीं छोड़ा
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले शत्रुजीत कपूर हाल ही में कई मामलों में कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। वे कई IAS अफसरों पर भी हाथ डाल चुके हैं। वहीं एचसीएस ऑफिसर के खिलाफ एक्शन लेने में नहीं हिचके हैं। शत्रुजीत कपूर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी और विश्वसनीय अफसरों में शामिल हैं। यही वजह रही कि सीएम ने उन्हें स्टेट विजिलेंस ब्यूरो (अब ACB) का DG बनाकर नई जिम्मेदारी दी थी।
मोहम्मद अकील सीनियर जरूर, लेकिन रेस में नहीं थे
हरियाणा के DGP पैनल में पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील थे, लेकिन इसके बाद भी वह शुरू से ही रेस में नहीं थे। RC मिश्रा दूसरे नंबर पर 1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं। मौजूदा समय में उनके पास पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कमान है। मिश्रा जून 2024 में रिटायर होंगे। शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर पर वरिष्ठ 1990 बैच के IPS हैं, जो 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।
August 17, 2023

पानीपत में थाने की नई बिल्डिंग का उद्घाटन:करनाल IG सतेंद्र गुप्ता करेंगे, चांदनीबाग में बनी इमारत पर खर्च हुए 3 करोड़; आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

पानीपत में थाने की नई बिल्डिंग का उद्घाटन:करनाल IG सतेंद्र गुप्ता करेंगे, चांदनीबाग में बनी इमारत पर खर्च हुए 3 करोड़; आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी
सेक्टर-24 में MJR चौक पर स्थित चांदनीबाग थाना की नई बिल्डिंग।
हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस को आज गुरुवार को चांदनीबाग थाना की नई बिल्डिंग की सौगात मिलने जा रही है। करनाल IG सतेंद्र गुप्ता इस बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। शहर के सेक्टर-24 में MJR चौक के पास जहां यह थाना पहले था, उसी जगह पर नई बिल्डिंग बनाई गई है।
थाने की तीन मंजिला बिल्डिग 3 करोड़ 2 लाख 71 हजार रुपए की लागत से करीब 15 माह में बनकर तैयार हो गई। यह बिल्डिंग आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त है। इसका उद्देश्य भी था कि नवनिर्मित थाने में पुलिस कर्मचारी व अधिकारी ला एंड आर्डर कायम रखने के लिए बेहतर माहौल में कार्य करके अपराध पर अंकुश लगा सकें।
चौकी में चल रहा है थाना                    
चांदनीबाग थाना को वर्तमान में सेक्टर 11-12 चौकी के भवन में चलाया जा रहा है। छोटी सी जगह पर चल रहे थाने में पिछले करीब डेढ साल से पुलिसकर्मी बहुत एडजेस्टमेंट कर रहे हैं। लेकिन थाना की बिल्डिंग बहुत पुरानी और खस्ताहाल में होने के कारण उसका निर्माण करवाया जाना जरूरी हो गया था।
नए भवन में ये सब हैं सुविधाएं
नए भवन में भू-तल पर गाड़ियों के लिए पार्किंग होगी। इसके ऊपर तीन मंजिल में एसएचओ रूम, ड्यूटी आफिसर रुम, महिलाओं व बच्चों के लिए कक्ष, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाकअप, पूछताछ कक्ष, मालखाना, स्टोर, एमएचसी रूम, रिटायरिग रूम, असला कक्ष, रिकार्ड रूम, पुरुष, महिला व दिव्यांगों के लिए अलग-अलग वाशरुम, मनोरंजन कक्ष तथा किचन रूम सहित सभी सुविधाओं युक्त थाने का निर्माण किया गया।
August 17, 2023

Delhi Metro में फर्श पर बैठकर Kiss करते दिखा कपल, यूजर्स बोले-CPR दे रहा है...

Delhi Metro में फर्श पर बैठकर Kiss करते दिखा कपल, यूजर्स बोले-CPR दे रहा है...
दिल्ली : दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से सुर्खियों में है। दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक और फोटो वायरल हुआ है। जिसमें इस बार भी एक लड़का और एक लड़की मेट्रो के अंदर किस करते हुए नजर आ रहे हैं।दिल्ली मेट्रो में हर दिन कपल्स के एक-दूसरे को किस करने, गले लगाने और एक-दूसरे को अश्लील तरीके से पकड़ने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। ऐसा ही फोटो एक बार से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वायरल हो रहे फोटो में दिख रहा है कि, एक युवक और युवक मेट्रो के फर्श पर बैठे हैं। युवती युवक की गोद में लेटी हुई है और दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं। दोनों बिना किसी झिझक और संकोच के एक दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद मेट्रो में निगरानी बढ़ा दी गई है।
इस वीडियो को सामने की सीट पर बैठे किसी युवक ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल हो रही वीडियो पर लोगों की ओर से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने डीसीपी दिल्ली मेट्रो को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा है, क्या तुम जाग रहे हो?
@SonOfChoudhary नाम के यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि, दिल्ली मेट्रो का नाम बदलकर पोर्नहब क्यों नहीं रख देते?  एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, लड़का लड़की को सीपीआर दे रहा है। । वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाए हैं।
Delhi Metro: अब मेट्रो में डांस, रील ,अश्लील हरकत नहीं होगी बर्दाश्त,
DMRC ने बनाया एक्शन प्लान

दिल्ली मेट्रो में लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं के देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसे लेकर सख्ती दिखाई है। मेट्रो में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्कवॉड तैयार किया है। 'दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन' के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है।

Wednesday, August 16, 2023

August 16, 2023

दिग्विजय चौटाला राजस्थान में गिरफ्तार:जयपुर में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, बोले- गहलोत सरकार को औकात दिखाएंगे

दिग्विजय चौटाला राजस्थान में गिरफ्तार:जयपुर में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, बोले- गहलोत सरकार को औकात दिखाएंगे
हिसार : हरियाणा में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला को बुधवार को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिग्विजय जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ JJP के छात्र विंग INSO की हरियाणा इकाई के प्रदेशध्यक्ष प्रदीप देशवाल भी थे।
दरअसल, राजस्थान सरकार ने इस साल नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव के चलते छात्र संघ चुनाव करवाने पर रोक लगा दी है। दिग्विजय चौटाला की अगुवाई में INSO के सदस्य छात्र संघ चुनाव कराने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
राजस्थान पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह राज्य की कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियां है। राजस्थान में अशोक गहलोत की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार को वह उसकी औकात दिखाकर रहेंगे। यदि हरियाणा में हम छात्र संघ चुनाव बहाल करवा सकते हैं तो राजस्थान में भी करवाएंगे। छात्र हित में सरकार को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए।
*अगली बार सीएम के घर का करेंगे घेराव*

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा के मंदिरों को बंद करवाने का काम कर रही है। जेल में डालकर उनके लक्ष्य को खत्म नहीं किया जा सकता। जेल से बाहर आने के बाद हम अगली बार सीएम अशोक गहलोत के घर का घेराव करेंगे।
*मंदिर का करवाया जा रहा निर्माण*

चौटाला परिवार राजस्थान के नागौर जिले में लोक देवता तेजा जी के मंदिर का निर्माण करवा रहा है। हालांकि मंदिर निर्माण में दी गई ईंट नकली पाए जाने पर विवाद भी हो गया था। जिसके बाद चौटाला परिवार ने उस ईंट के बराबर की रकम मंदिर का निर्माण कार्य करने वाली समिति को दी।
August 16, 2023

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 19 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 19 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

ड्रग्स का धंधा काने वाले अपराधियों की गुप्त सूचनाएं 9050891508 पर दें - उप निरीक्षक डॉ. अशोक
जींद : ( संजय कुमार ) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी /उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर सवार होकर गाँव गाँव तक लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हैं। आज वे पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघपुरा में पहुंचे। विद्यालय के निदेशक नरेश सिंह बराड़, प्रधान उषा बराड़, प्राचार्य राकेश दीप सिंह, संजय तिरंगाधरी एवं ज्योति आदि की उपस्थित में नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ब्यूरो द्वारा गांव में पहले भी नशे के विरुद्ध पैदल जागरूकता यात्रा निकाल ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया था जिसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिले हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद शैली में नशे जैसी भयानक बुराई पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि लोग उसे नशेड़ी कहकर सम्बोधित करें लेकिन व्यक्ति न चाहते हुए भी कुसंग और नशे की लत के कारण नशेड़ी बन जाता है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी करने वाले व्यक्तियों के लिए कारागार के द्वार उनकी राह देख रहे हैं। उन्होंने विस्तार पूर्वक नशे जैसी बुराई पर कुठाराघात करते हुए कहा कि तम्बाकू उत्पाद से ही विश्व में एक वर्ष में 70 लाख लोगों की मृत्यु हुई है जबकि भारत में एक वर्ष में मरने वाले 17 लाख लोग थे। उन्होंने बताया कि भारत में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट के अंतर्गत अफीम चरस हेरोइन स्मैक गांजा, भांग, कोकीन ,ब्राउन शुगर ,नशीली गोलियां, नशे के टीके पर प्रतिबन्ध है। 2022 में नशे को समाप्त करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बुलडोज़र चलाया गया थे और नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा था। उन्होंने विद्यार्थियों को 9050891508 पर नशे तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं देने के लिए कहा और जीवन में नशा न करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक नरेश सिंह बराड़ ने कहा कि नशा एक बहुत ही गंभीर विषय है और ब्यूरो द्वारा इस और बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Tuesday, August 15, 2023

August 15, 2023

आस्ट्रेलिया से मिली इस स्कूल के विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

आस्ट्रेलिया से मिली इस स्कूल के विद्यार्थियों को  स्वतंत्रता दिवस की बधाई 
जींद : जिले के गांव ढाटरथ में 14 अगस्त मंगलवार को तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दो दिन पहले बालिका विद्यापीठ द्वारा महिला बाइक रैली का आयोजन किया गया था। जिसकी जींद जिले में काफी सराहना की जा रही है। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने बताया की स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, परंतु इतिहास गवाह है कि हमें आजादी कितने कठिनाइयों और संघर्षों के बावजूद मिली। जिन शहीदों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर याद करना उन्हें नमन करना हमारा परम कर्तव्य है। निदेशक शरद  कुमार अत्री ने ऑस्ट्रेलिया से बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजी व बच्चों को देश के प्रति अपने जिम्मेदारियां के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापिकाएं बच्चों प्रिंसिपल व अन्य गणमान्य  व्यक्तियों ने तिरंगे को सलामी दी व एक नए अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया।
August 15, 2023

जींद में पंचायत मंत्री बबली ने फहराया तिरंगा:परेड की सलामी ली; बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

जींद में पंचायत मंत्री बबली ने फहराया तिरंगा:परेड की सलामी ली; बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
जींद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने जींद के एकलव्य स्टेडियम में तिरंगा झंडा फहराया और उसके बाद परेड की सलामी ली। इस दौरान डीसी डॉक्टर मनोज कुमार, एसपी सुमित कुमार, एसडीएम समेत दूसरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस ने जिलाभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए है। सोमवार शाम को खुफिया एजेंसियों द्वारा होटलों, सराय, धर्मशलाओं की जांच की गई हर संदिग्ध से पूछताछ की।



जींद में परेड की सलामी लेते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली।

कहां किसने फहराया तिरंगा

जींद में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली

सफीदों में जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने

नरवाना में जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने

जुलाना में पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने

उचाना में रतिया से विधायक लक्षमण नापा ने
परेड की सलामी लेते देवेंद्र बबली।

डीसी डा. मनोज कुमार ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सब के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ-साथ बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया। मुख्यातिथि हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और जिलावासियों को संदेश दिया।
वही जींद के सिविल अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ समिति दूसरे सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर तिरंगा झंडा फहराया। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल गोयल डिप्टी एमएस डॉक्टर राजेश भोला डॉक्टर बिजेंद्र डांडा समेत चिकित्सक एकत्रित हुए और नई बिल्डिंग के सामने तिरंगा झंडा फहराया।
August 15, 2023

हिसार में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने फहराया तिरंगा:बोले- लोगों ने तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर बेडर्नबर्न को गोली मारकर जनक्रांति का बिगुला बजाया

हिसार में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने फहराया तिरंगा:बोले- लोगों ने तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर बेडर्नबर्न को गोली मारकर जनक्रांति का बिगुला बजाया
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत संबोधित करते हुए।

हिसार में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह महावीर स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहले सुबह 8:15 बजे लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद महावीर स्टेडियम में पहुंचकर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

महावीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ खचाखच भरी हुई थी। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। डिप्टी सीएम ने अपने भाषण में कहा कि आजादी के पावन अवसर पर आजादी के बलिदानियों को नमन करता हूं। हिसार- हांसी के लोगों ने आजादी में अपना योगदान देते हुए उस समय डिप्टी कलेक्टर बेडर्नबर्न को कोर्ट रूम में गोली मारकर जनक्रांति का बिगुल बजा दिया था।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

पिछले वर्ष से आजादी का अमृतकाल देश भर में मनाया जा रहा है। हर व्यक्ति के पास तिरंगा पहुंचाने का काम किया। ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ मुहिम हमारे लोगों ने किया। 1962,1965, 1971 के युद्धों में हमारे जवानों ने हमेशा लोहा लिया। इन लड़ाईयों में हरियाणा की पावन मिट्‌टी का योगदान रहा। पिछले 1 वर्ष के अंदर 510 स्कूलों को हरियाणा के शहीदों के नाम पर समर्पित किया है। ताकि आने वाली पीढ़ियों को सीखने का मौका मिलेगा कि देश की एकता, अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
हांसी में सांसद ने फहराया तिरंगा
हिसार के नारनौंद स्थित सरकारी स्कूल में विधायक रामकुमार गौतम ने तिरंगा फहराया। जबकि हांसी में सांसद बृजेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया। इसके बाद शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति काे फूल अर्पित किए।
सांसद बृजेंद्र सिंह शहीद के परिवारों को सम्मानित करने से पहले नमन करते हुए।

धारा 144 लागू
जिलाधीश उत्तम सिंह ने आज महावीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के दृष्टिगत रेड जोन घोषित कर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार महावीर स्टेडियम के 200 मीटर के दायरे में आज धारा-144 लागू रहेगी, जिसके अंतर्गत ड्रोन/ग्लाइडर आदि पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करते हुए दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।