Breaking

Saturday, September 2, 2023

September 02, 2023

भिवानी की रिया को राष्ट्रपति से मिला सम्मान:ओलंपियाड में देशभर में टॉपर रही; दादा PTI तो पिता पुलिस में हवलदार

भिवानी की रिया को राष्ट्रपति से मिला सम्मान:ओलंपियाड में देशभर में टॉपर रही; दादा PTI तो पिता पुलिस में हवलदार

भिवानी की रिया और बच्चों के साथ राष्ट्रपति।
हरियाणा के भिवानी की बेटी ने देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सेक्टर-13 निवासी ताराचंद पीटीआई एवं वीरमति की पौत्री 12 वर्षीय रिया ओलंपियाड की सांइंस व गणित विषय की परीक्षा में देश भर में टॉपर रही। रिया को इसके लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। उनके परिजनों, बल्कि शहर वासियों में खुशी का माहौल है।


राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए गए बच्चों में एक भिवानी की रिया है।

बेटी रिया की उपलब्धि पर शनिवार को दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों एवं सैक्टर वासियों ने रिया को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधान रामकिशन शर्मा ने कहा कि आज बेटियां अपनी मेहनत एवं लग्न की बदौलत सफलता की हर उड़ान भर रही है, जिसके लिए वे बधाई की पात्र है।
उन्होंने कहा कि बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें तराशने एवं प्रोत्साहन की जरूरत है। ऐसे में यह अभिभावकों का फर्ज है कि वे अपनी बेटियों की प्रतिभा को समझे तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। इस मौके पर रिया के दादा ताराचंद व दादी वीरमति ने बताया कि रिया के पिता विकास हरियाणा पुलिस में हवलदार और माता रोशनी देवी एक अध्यापिका है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रिया की उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
September 02, 2023

जींद में कार ने खंभे में मारी टक्कर:बिजली ट्रांसफार्मर गाड़ी पर गिरा; ड्राइवर गंभीर घायल, रोड पर लगा जाम

जींद में कार ने खंभे में मारी टक्कर:बिजली ट्रांसफार्मर गाड़ी पर गिरा; ड्राइवर गंभीर घायल, रोड पर लगा जाम
जींद में सफीदों गेट के पास क्षतिग्रस्त कार और उस पर गिरा ट्रांसफार्मर।

हरियाणा के जींद में सफीदों रोड पर महिला आवास के सामने एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे बिजली खंभा टूट गया और उस पर रखा ट्रांसफार्मर नीचे कार के ऊपर ही आ गिरा। हादसे मे कार सवार व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिजली के खंभे से टकराई कार।

जानकारी के मुताबिक जींद-सफीदों मार्ग पर महिला आवास के सामने शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार कर बिजली के खंबे से जा टकराई। जिससे बिजली का खंभा टूट गया और उसे पर रखा ट्रांसफर नीचे आ गिरा। बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे गिरने से बिजली के तारे नीचे आ गिरे और जींद-सफीदों मार्ग बाधित हो गया।

हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार।

हादसे में कर सवार लोग व्यक्ति घायल हो गया। बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद बिजली निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और टूटे हुए खंबे को ठीक करने में जुट गए। इस दौरान बिजली सप्लाई भी बाधित हुई। जिसे बिजली कर्मियों ने कड़ी में मशक्कत के बाद बहाल करवाया।
देखें हादसे के कुछ और फोटोज...

कार की टक्कर के बाद खंभा टूट गया और ट्रांसफार्मर भी कार के ऊपर आकर गिर गया। इसमें कार सवार व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।



हादसा सफीदों रोड पर रेडक्रॉस के महिला छात्रावास के पास हुआ है।


शनिवार सुबह लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो रोड पर जाम लगने लगा। असल में यहां से गुजर रहे लोग अपने वाहन रोक कर कार को देखने और जानकारी लेने का प्रयास करते रहे।


बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रांसफार्मर का लोहे का एंगल भी कार के शीशे में घुस गया।
September 02, 2023

रेवाड़ी में प्राइवेट बस कंडक्टर की गुंडागर्दी,VIDEO:महिला को बस में ही मारे थप्पड़; 10 रुपए की टिकट की खातिर बच्चे सहित नीचे उतारा

रेवाड़ी में प्राइवेट बस कंडक्टर की गुंडागर्दी,VIDEO:महिला को बस में ही मारे थप्पड़; 10 रुपए की टिकट की खातिर बच्चे सहित नीचे उतारा

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में प्राइवेट बस के अंदर महिला के साथ मारपीट करता हुआ कंडक्टर।

हरियाणा के रेवाड़ी में एक प्राइवेट बस कंडक्टर की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। बस में सवार एक महिला ने अपने बच्चे की टिकट नहीं ली तो कंडक्टर उसके साथ गाली-गलौज करने लग गया। महिला ने 10 रुपए की टिकट लेने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे थप्पड़ मारकर बच्चे सहित नीचे उतार दिया।

इस घटना को बस में सवार किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ‌‌वीडियो वायरल होने के बाद धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने बस को जब्त करते हुए कंडक्टर और चालक दोनों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खुलेआम बस के अंदर गुंडागर्दी
बता दें कि रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा से गुरुग्राम के बीच बड़ी संख्या में प्राइवेट बसें चलती हैं। इन्हीं में से एक बस में महिला अपने छोटे बच्चे के साथ गुरुग्राम जाने के लिए सवार हुई थी। महिला ने खुद की तो टिकट ले ली, लेकिन अपने साथ बैठे बच्चे की टिकट लेने से मना कर दिया।


इस बात पर कंडक्टर आग बबूला हो गया और महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे बस से उतरने को कहा। महिला ने बस से उतरने से मना किया तो आरोप है कि कंडक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। उस वक्त एक दूसरी महिला भी कंडक्टर का विरोध करने लगी तो आरोपी कंडक्टर ने दोनों को बस से नीचे उतार दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बस में जिस वक्त महिला के साथ ये घटना हुई उस समय काफी अन्य लोग भी सवार थे, लेकिन किसी भी शख्स ने कंडक्टर की ऐसी हरकत करने का विरोध नहीं किया। हालांकि एक सवारी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ट्विटर पर प्रकाश खरखड़ा नाम के व्यक्ति ने इस वीडियो के साथ हरियाणा सीएमओ, डीजीपी को टैग करते हुए लिखा ‘धारूहेड़ा से गुरुग्राम चलने वाली प्राइवेट बस में महिलाओं के साथ किस तरह बस वाले मारपीट करते हैं। बस में बैठे पुरुष तमाशा देख रहे हैं। कॉलेज जाते स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर भेजी है।’

पुलिस ने बस और कंडक्टर को पकड़ा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने ना केवल बस को ट्रेस कर जब्त किया, बल्कि बस के चालक और थप्पड़ मारने वाले कंडक्टर को भी हिरासत में ले लिया है। सेक्टर-6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर कंडक्टर को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी जिस महिला के साथ घटना हुई, उसका पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।
September 02, 2023

हरियाणा के खिलाड़ियों को झटका:सरकार ने फिर बदली ग्रुप-C भर्ती पॉलिसी; अब साल में HSSC की भर्ती में मिलेगा 3% आरक्षण

हरियाणा के खिलाड़ियों को झटका:सरकार ने फिर बदली ग्रुप-C भर्ती पॉलिसी; अब साल में HSSC की भर्ती में मिलेगा 3% आरक्षण
हरियाणा सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से खिलाड़ियों के लिए ग्रुप-C भर्ती पॉलिसी में फिर बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत आयोग एक साल में जितनी भर्ती करेगा उसके 3% खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी।

इससे पहले एक साल में जितने पद आयोग के द्वारा विज्ञापित किए जाते उनमें 3 प्रतिशत के बराबर पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किए जाते थे। सरकार के इस बदलाव से सूबे के खिलाड़ियों में काफी निराशा है।
क्या होगा नुकसान
सरकार के इस बदलाव से यदि HSSC साल में एक बार भी नियुक्ति नहीं करता है तो एक भी खिलाड़ी भर्ती नहीं होगा। उदाहरण के तौर पर यदि साल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 36 हजार पद विज्ञापित करता है तो 1200 खिलाड़ी भर्ती होंते। एक सितंबर को जारी पॉलिसी में कहा गया है कि खिलाड़ियों में 3 फीसदी कोटा बनाया गया है।
ये भी होगा खिलाड़ियों को नुकसान
इस पॉलिसी से पहले जितने भी पदों पर आयोग भर्ती करता था, उनमें खेल आरक्षण के तहत योग्य खिलाड़ियों को चयन का मौका मिल जाता था। खिलाड़ी अगर संबंधित पात्रता भी रखता है तो भी किसी विभाग में आरक्षण के तहत चयनित हो सकता था। लेकिन अब यह आरक्षण समाप्त हो चुका है, अब सिर्फ सात विभागों में ही खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा।
हरियाणा CM के पास खेल विभाग
हरियाणा का खेल विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर खुद देख रहे हैं। इससे पहले यह विभाग पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के पास था, लेकिन उन पर एक जूनियर महिला कोच द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद सीएम ने उनसे यह विभाग वापस ले लिया था। इन दिनों संदीप सिंह के पास प्रिटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट है। हालांकि उन पर चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा आरोप तय कर दिए गए हैं, अब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
September 02, 2023

अंबाला में इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा:अभय चौटाला का सरकार पर हमला; बोले- ये बलात्कारी और दुराचारी का साथ देते हैं

अंबाला में इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा:अभय चौटाला का सरकार पर हमला; बोले- ये बलात्कारी और दुराचारी का साथ देते हैं

अंबाला में मुलाना से इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा शुरू हुई।

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की परिवर्तन पदयात्रा का अंबाला जिले में आज तीसरा दिन है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में यात्रा मुलाना से शुरू हुई, जोकि 10 गांवों को कवर करती हुई आज शाम तक बराड़ा में एंट्री करेगी। रात्रि विश्राम बराड़ा शहर में होगा। यात्रा में इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला भी अभय सिंह चौटाला के साथ कंधे से कंधा मिला चल रही हैं। अभय सिंह चौटाला यात्रा के दौरान कई मुद्दे उठाते हुए सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

यात्रा के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार भी नहीं कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। विधानसभा में सीएम सिर्फ एक ही बात कह रहे थे कि मंत्री संदीप सिंह को नहीं हटाएंगे। गठबंधन सरकार सिर्फ उनके पक्ष में खड़ी है जो बलात्कारी और दुराचारी हैं।


यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला।

अभय चौटाला बोले-तुम इनकी रांद काट दयो
अभय ने कहा कि गठबंधन सरकार ने 9 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी। अब मुख्यमंत्री कहते हैं कि जिसके घर का बिजली का बिल 10 हजार रुपए प्रति वर्ष आएगा और जिसके घर में दोपहिया वाहन होगा, उनकी पेंशन भी काटेंगे और पीले कार्ड भी काटेंगे। इससे पहले कि भाजपा सरकार तुम्हारी पेंशन और पीले कार्ड काटे, तुम इनकी रांद काट दयो।
आज का ये रहेगा शेड्यूल
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला अपने समर्थकों के साथ आज कुल 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे। उन्होंने मुलाना से यात्रा शुरू की, जिसके बाद गांव टंगैल, धनौरा, दुल्याणा, जमाल माजरा, सालाहपुर और धीण से होते हुए दोसड़का पहुंचेगी। यहां लंच ब्रेक होगा। इसके पश्चात होली गांव और गगनपुर से होते हुए बराड़ा गांव और बराड़ा शहर पहुंचेगी। बराड़ा शहर में ही रात्रि विश्राम होगा।
September 02, 2023

वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर हरियाणा में हलचल:गवर्नमेंट रिपीट पर BJP ने शुरू की चर्चा; CM ने सरकार, धनखड़ ने संगठन की बताई प्रगति

वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर हरियाणा में हलचल:गवर्नमेंट रिपीट पर BJP ने शुरू की चर्चा; CM ने सरकार, धनखड़ ने संगठन की बताई प्रगति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनाई गई कमेटी की घोषणा के बाद हरियाणा में हलचल शुरू हो गई है। भाजपा संगठन के साथ ही सरकार का फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व ने लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब देब के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्षा ओपी धनखड़ ने केंद्र की घोषणा को लेकर चर्चा की।

इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब तक की सरकार की उपलब्धियां बताई, वहीं पार्टी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने संगठन को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की।
इस मीटिंग में पार्टी के संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा भी मौजूद रहे। मीटिंग में तीसरी बार BJP की सरकार बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। पहले यह मीटिंग गुरुग्राम में होनी थी, लेकिन CM की व्यस्तता के चलते इसे दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब के आवास पर रखा गया।

मानसून सत्र का लिया फीडबैक
मीटिंग में सरकार के कामकाज की समीक्षा की गई। विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर CM द्वारा दिए गए जवाबों को लेकर चर्चा की गई। सरकार द्वारा प्रथम व द्वितीय श्रेणी के दलित अधिकारियों को पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रमों के आ रहे फीडबैक को साझा किया। साथ ही वन नेशन-वन इलेक्शन के तहत देश में एक साथ होने वाले चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
2019 का रिजल्ट दोहराने का दबाव
छोटी टोली की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी प्रभारी बिप्लब देब के बीच अलग से भी कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई, इससे पहले गुरुग्राम में हुई लोकसभा और जिला स्तर के पार्टी विस्तारकों की बैठक में 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 2014 और 2019 की सफलता को पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी दोहराना चाहती है।

Friday, September 1, 2023

September 01, 2023

रोहतक के निजी स्कूल में बच्चे की पिटाई:9वीं के छात्र पर बीड़ी पीने का शक, प्रिंसिपल और DP ने डंडों से पीटा

रोहतक के निजी स्कूल में बच्चे की पिटाई:9वीं के छात्र पर बीड़ी पीने का शक, प्रिंसिपल और DP ने डंडों से पीटा
पीठ पर पड़े डंडे के निशान दिखाता बच्चा।

रोहतक के एक निजी स्कूल में 13 वर्षीय बच्चे की डंडे से पिटाई करने का मामला सामने आया है। डंडों से पीटने के कारण छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

रोहतक के चमारिया रोड स्थित एक निजी स्कूल के छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 9वीं कक्षा का छात्र है। वह 29 अगस्त को सुबह स्कूल में गया था। वहां पर कुछ बच्चे बीड़ी पी रहे थे। इसी दौरान वह भी वहां से गुजर रहा था। इधर एक बच्चे ने प्रिंसिपल को शिकायत दी कि वह भी बीड़ी पी रहा है।


जान से मारने की धमकी भी दी
इस शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने बच्चे को बुलाया और उसको डंडे मारे। वहीं डीपीई को भी सबक सिखाने के लिए कहा। यह कहने के बाद डीपीई ने डंडों से बुरी तरह पीटा। साथ ही यह बातें घर बताने से भी मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद परिवार वालों को बुला लिया। बच्चे ने इसके बारे में अपने परिवार वालों को बताया।
समझौते का बना रहे दबाव
परिवार वाले बच्चे को घर ले आए। जहां पर पता लगा कि बच्चे को अंदरूनी चोटें भी लगी हुई हैं। जिसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्चे के पिता ने कहा कि अब स्कूल वाले एफआईआर वापस लेने व समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
September 01, 2023

जींद में युवती से 2 लाख का फ्रॉड:यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखा; ऑर्डर करने के बाद नहीं हुई डिलीवरी

जींद में युवती से 2 लाख का फ्रॉड:यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखा; ऑर्डर करने के बाद नहीं हुई डिलीवरी
जींद जिले के उचाना क्षेत्र की एक महिला को यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखकर खरीदारी करना महंगा पड़ गया। ठगों ने युवती को 2 लाख रुपए का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव अलीपुरा निवासी रितू ने बताया कि वह उचाना में परचून की दुकान चलाती है। 24 अगस्त को उसने यूट्यूब पर सस्ते सामान की सेल देखी, जिसमें काफी सस्ती दरों पर सामान बेचने का ऑफर दिया जा रहा था। सेल में दिए गए मोबाइल पर संपर्क साधकर उसने 2 लाख का सामान ऑर्डर कर दिया। उसने दिए गए अकाउंट में राशि भी ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद न तो सामान आया और न ही राशि को वापस लौटाया गया।
September 01, 2023

आम आदमी पार्टी ने बिजली रैली निकालकर शहर में किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने बिजली रैली निकालकर शहर में किया प्रदर्शन

जींद | आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बिजली रैली निकाल कर शहर में प्रदर्शन किया। मार्केट कमेटी के कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए आप के नेता रानी तालाब तक पहुंचे। बिजली रैली का नेतृत्व आप पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन, जिला अध्यक्ष वजीर ढांडा ने की। डॉ. रजनीश जैन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बिजली के कारण लोगों को परेशान किया जा रहा है। गांव में बिजली मात्र 14 घंटे मिल रही है।


जबकि शहर में बिजली के कट पर कट लगाए जा रहे हैं। दिल्ली में 200 यूनिट व पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। इससे उपभोक्ताओं की जेब ढीली नहीं हो रही है, जबकि हरियाणा में 20 हजार रुपए के उपभोक्ताओं को बिल थमाए जा रहे हैं। किसान, मजदूर सहित अन्य लोग बिल नहीं भर पा रहे हैं। अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगी बिजली से लोगों को छुटकारा दिलवाया जाएगा।
September 01, 2023

करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे:साइक्लोथॉन को हरी झंडी देने के बाद CM का ऐलान, कहा- अधिकारी साइकिल पर यात्रा करेंगे

करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे:साइक्लोथॉन को हरी झंडी देने के बाद CM का ऐलान, कहा- अधिकारी साइकिल पर यात्रा करेंगे
CM मनोहर लाल ने करनाल में NDRI चौक से PWD रेस्ट हाउत तक साइकिल चलाई।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल के NDRI चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दी। इस दौरान CM मनोहर लाल कार्यक्रम स्थल से PWD रेस्ट हाउस तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे। यहां उन्होंने ऐलान किया कि अब से करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे रहेगा।

सभी सरकारी अधिकारी भी अब हर मंगलवार को साइकिल पर ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा मैं खुद भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करुंगा। इसकी व्यवस्था को लेकर DC को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दिन कम से कम कार सड़कों पर हों और लोगो को साइकिल पर चलने का अभ्यास हो। इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा और पार्किंग व ट्रैफिक जाम की समस्या से भी कुछ निजात मिलेगी।


साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा में पहुंचे साइकिलिस्ट और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस।

वन नेशन वन इलेक्शन केंद्र सरकार का मामला वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि यह केंद्र सरकार का कार्यक्रम है। 18 सितम्बर से लोकसभा शुरू हो रही है और उसमें क्या कुछ निर्णय लिया जाता है और क्या-क्या प्रस्ताव आते हैं वह लोकसभा के अंदर ही पता चल पाएगा। उससे पहले कुछ नहीं कहा जा सकता।
साइक्लोथॉन यात्रा में बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ होमगार्ड भी मौजूद रहे। 25 सितंबर तक यह साइकिल यात्रा प्रदेश के 22 जिलों को कवर करने के बाद करनाल पहुंचेगी। उस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही इस यात्रा का समापन करनाल में ही करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने का है।


CM मनोहर लाल ने करनाल में NDRI चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दी

करनाल में यात्रा का रूट प्लान
यात्रा करनाल के NDRI गेट से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, पुराना बस अड्डा, फिश मार्केट रेलवे रोड, निरंकारी भवन के पास से गुजरते हुए हांसी चौक, रेलवे पुल कैथल रोड, विश्वकर्मा चौंक, कैथल नहर पुल, पुलिस लाइन करनाल, चिड़ाव मोड़, जुंडला, जलमाना से होकर दोपहर तक असंध में पहुंचेगी।
इसके उपरांत साइक्लोथॉन रैली सालवन चौक, दुपेड़ी, सालवन, बल्ला व मुनक से होते हुए शाम को पानीपत जिला में प्रवेश कर जाएगी। रैली में प्रतिभागियों के लिए जगह-जगह पीने के पानी व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। करनाल से इस यात्रा में 10 हजार साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया, प्रदेश भर से 3 लाख साइकिलिस्ट इस यात्रा में हिस्सा लेंगे।

करनाल से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा शुरू हो गई है, जो 25 सितंबर को खत्म होगी।

अगला क्या है रूट प्लान
करनाल से यह यात्रा शुरू हो गई है, जो असंध से होते हुए पानीपत जिला में प्रवेश करेगी। इस दौरान यह यात्रा 86 किलोमीटर का सफर तय करेगी। दूसरे दिन यात्रा पानीपत से सोनीपत के लिए रवाना होगी, जो गोहाना से होते हुए सोनीपत तक 80 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
तीसरे दिन यात्रा सोनीपत से 63 किलोमीटर का सफर करके सांपला के रास्ते रोहतक पहुंचेगी। चौथे दिन रोहतक से 63 किलोमीटर का सफर तय करके झज्जर पहुंचेगी। पांचवें दिन 79 किलोमीटर का सफर तय करते हुए झज्जर से गुरुग्राम तक यात्रा पहुंचेगी।


यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे बच्चे व भाजपा कार्यकर्ता।

छठे दिन यात्रा पहुंचेगी पलवल
छठे दिन यात्रा गुरुग्राम से 81 किलोमीटर की यात्रा करके पलवल पहुंचेगी। 7वें दिन यात्रा 82 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद नूंह में प्रवेश करेगी। 8वें दिन नूंह से रेवाड़ी जाएगी, जो रूट 68 किलोमीटर का है। 9वें दिन में यात्रा रेवाड़ी से 71 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और महेंद्रगढ़ पहुंचेगी। 10वें दिन में यात्रा 75 किलोमीटर का सफर तय करके चरखी दादरी में पहुंचेगी।
11वें दिन भिवानी में
अपने पड़ाव को पार करते हुए 11वें दिन यात्रा 82 किलोमीटर का सफर तय करके भिवानी में पहुंचेगी। 12वें दिन भी 82 किलोमीटर का ही सफर होगा, जिसके बाद यात्रा हांसी पहुंच जाएगी। 13वें दिन में यात्रा भट्टू मंडी में होगी। यह सफर 90 किलोमीटर का होगा।


साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर तैयार किया गया मंच।

14वें यात्रा ऐलनाबाद पहुंचेगी
14वें दिन यात्रा 76 किलोमीटर की दूरी तय करके ऐलनाबाद में पहुंचेगी। 15वें दिन ऐलनाबाद से डबवाली जाएगी, जिसके लिए 77 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। 16वें दिन में यात्रा सिरसा पहुंचेगी और सफर 87 किलोमीटर का होगा। 17वें दिन यात्रा 79 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और सिरसा से रतिया आएगी। 18वें दिन रतिया से 81 किलोमीटर दूर नरवाना में पहुंचेगी। 19वें दिन नरवाना से 81 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जींद पहुंचेगी। फिर 20वें दिन यात्रा अपना अगला सफर शुरू करेगी, जो 75 किलोमीटर दूर कैथल तक का होगा।
लास्ट के पांच दिन
21वें दिन कैथल से 88 किलोमीटर का सफर तय करके कुरुक्षेत्र में पहुंचेगी। 22वें दिन 86 किलोमीटर का सफर होगा और यात्रा अंबाला पहुंच जाएगी। 23वें दिन तक यात्रा अंबाला से पंचकूला यात्रा पहुंचेगी और 68 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 24वें दिन में 95 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा यमुनानगर आएगी और अंतिम दिन यमुनानगर से 78 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यात्रा वापस करनाल पहुंचेगी। यहां पर यात्रा का समापन होगा।

Thursday, August 31, 2023

August 31, 2023

जींद में CIA ने दबोचे 2 जेबकतरे:रणदीप सुरजेवाला की रैली में लोगों की जेबों से निकाले 90 हजार रुपए-मोबाइल फोन

जींद में CIA ने दबोचे 2 जेबकतरे:रणदीप सुरजेवाला की रैली में लोगों की जेबों से निकाले 90 हजार रुपए-मोबाइल फोन
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी।

हरियाणा के जींद में सीआईए स्टाफ टीम ने भीड़भाड़ का फायदा उठा कर लोगों की जेब काटने के मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान गांव संडील निवासी राजेश उर्फ राजू व विक्रम उर्फ विक्कू के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।​​​​​​​



जुलाना थाना में गत 27 जुलाई को गुरुद्वारा कालोनी निवासी संजय ने शिकायत दी थी कि शामलो कलां में रैली के दौरान उसकी जेब से मोबाइल फोन व 5 हजार रुपए किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई है। इस रैली के दौरान ही हथवाला निवासी सोनू के 50 हजार रुपए, बलियाना निवासी कर्मजीत के 10 हजार रुपए व एक मोबाइल फोन, राजेंद्र मलिक के 5200 रुपढ व कुछ कागजात और निडानी निवासी हरज्ञान के 20 हजार रुपए व एटीएम कार्ड चोरी हो गए थे।
थाना जुलाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था। सीआईए इंचार्ज एसआई मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में गांव संडील निवासी राजेश उर्फ राजू व विक्रम उर्फ विक्कू का नाम उभर कर सामने आया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी से मिलने वाले कम रुपए में अपना घर खर्च नहीं चला पा रहे थे। तीन साथियों ने मिल कर चोरी की योजना बनाई। गत 29 जुलाई को गांव शामलो कलां में रणदीप सिंह सुरजेवाला की रैली के दौरान राजेश व विक्रम ने अपने तीसरे साथी गांव संडील निवासी प्रवीण के साथ मिलकर भीड़ का फायदा उठाकर 90 हजार रुपए, मोबाइल और कुछ कागजात अलग-अलग लोगों की जेब से चोरी किए थे।
August 31, 2023

गुरुग्राम में 1 हजार रुपए लेते फंसे पुलिस कर्मी,VIDEO:कैब ड्राइवर ने किया दोनों का स्टिंग ऑपरेशन; 15 हजार चालान का दिखाया डर

गुरुग्राम में 1 हजार रुपए लेते फंसे पुलिस कर्मी,VIDEO:कैब ड्राइवर ने किया दोनों का स्टिंग ऑपरेशन; 15 हजार चालान का दिखाया डर

कैब ड्राइवर ने पहले 500 रुपए ऑफ किए, लेकिन पुलिस कर्मी ने लिए नहीं। बाद में 1 हार रुपए लेकर छोड़ा।

हरियाणा के गुरुग्राम में कैब ड्राइवर को चालान का डर दिखाकर पुलिस कर्मियों ने 1 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। ड्राइवर ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दोनों पुलिसकर्मियों की रिश्वत लेते वीडियो बना ली और इसे सिविल लाइन थाना प्रभारी को भेज दिया। पुलिस ने ड्राइवर से शिकायत लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ करप्शन एक्ट और अवैध उगाही करने की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। घटना थाने से महज 500 मीटर की दूर की है।

32 माइल स्टोन पर पकड़ा ड्राइवर
दरअसल, मुरताज अली एक कैब पर ड्राइवर हैं। वह मंगलवार को सिविल लाइन थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले थर्टी टू (32) माइल स्टोन के पास आए हुए थे। इस दौरान पीसीआर राइडर पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी के दस्तावेज चेक करने लगे। इस दौरान उन्होंने वर्दी न पहनने सहित कैब के कई दस्तावेजों में कमी बताते हुए 15000 रुपए का चालान काटने की बात कही।

कैब ड्राइवर से वसूले रुपए के साथ पुलिस कर्मी।

ड्राइवर ने स्पाई कैमरे में बनाई वीडियो
चालान से बचने के लिए एक पुलिसकर्मी ने कैब ड्राइवर से 2 हजार रुपए की मांग की, लेकिन ड्राइवर ने पहले 500 रुपए दिए और बाद में 1 हजार रुपए लेकर इन पुलिसकर्मियों ने उस ड्राइवर को छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम की ड्राइवर ने स्पाई कैमरे के जरिए वीडियो बना ली और सिविल लाइन थाना प्रभारी को भेज दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
1 हजार रुपए लेकर मामले को किया सेटल
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक पुलिसकर्मी गाड़ी के दस्तावेज चेक करते हुए ड्राइवर को उसकी कैब में कमियां गिना रहा है तो वहीं, दूसरा पुलिसकर्मी ड्राइवर के पास खड़ा होकर सौदा तय कर रहा है। बात न बनती देख यह पुलिसकर्मी ड्राइवर पर हावी होने लगते हैं और उसे गाड़ी में बैठने के लिए कहते हैं ताकि गाड़ी को सिविल लाइन थाने ले जाया जा सके।
गाड़ी में बैठने के बाद ड्राइवर द्वारा पुलिसकर्मी को 500 रुपए ऑफर किए जाते हैं जिसे वह मना कर देता है, लेकिन अगले ही पल एक हजार रुपए लेकर मामले को सेटल कर यह पुलिसकर्मी कैब को छोड़ देते हैं।
थाना सिविल लाइन से महज 500 मीटर दूर हुई घटना।

ड्राइवर ने SHO के मोबाइल पर भेजी वीडियो
यह वीडियो जब ड्राइवर ने थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर भेजी तो जांच के दौरान पाया गया कि यह दोनों पुलिसकर्मी उनके थाने में पीसीआर राइडर नंबर 137 पर तैनात सिपाही सुरेश कुमार व एसपीओ शेर सिंह हैं, जिन्हें तुरंत ही थाने में तलब कर लिया गया। इसके साथ ही ड्राइवर को थाने में बुलाकर उससे लिखित शिकायत ली गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस कमिश्नर को लगी तो उन्होंने तुरंत ही उन्हें सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी और दोनों को जेल भेज दिया गया।

Tuesday, August 29, 2023

August 29, 2023

वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने बनाई सुंदर राखियां : सुमन शर्मा

वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने बनाई सुंदर राखियां : सुमन शर्मा 
जींद : ढाटरथ में अत्रि चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित बालिका विद्यापीठ व जीनियस प्ले स्कूल में मंगलवार को राखी उत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से राखियां बनाकर अध्यापिकाओं के कलाई पर बांधी। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने कहा कि हम हर साल बच्चों से खुद वेस्ट मटेरियल से राखी बनवाते हैं और उन्हें चीजों का महत्व समझाते हैं ताकि बच्चे खराब चीज का भी उपयोग करना सीख जाए। सुमन शर्मा ने कहा राखी भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के साथ-साथ गुरु और शिष्य की प्रेम का प्रतीक भी है। बच्चों ने अध्यापकों की कलाई पर राखी बांधकर अपने भविष्य का निर्माता उन्हें चुना। साथ ही अध्यापिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद देकर अपने प्रेम का प्रमाण दिया। निदेशक शरद कुमार अत्रि ने कहा की राखी का त्यौहार प्रेम का त्यौहार है। यह सिर्फ भाई बहन का ही नहीं अपितु गुरु- शिष्य के प्रेम का प्रतीक भी है। शरद कुमार अत्रि ने राखी के त्योहार पर सभी बच्चों और अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Monday, August 28, 2023

August 28, 2023

हरियाणा सरकार ने जींद में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया - चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज

हरियाणा सरकार ने जींद में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया - चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माणाधीन संत शिरोमणि धन्ना भगत जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय जींद के परिसर में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

श्री विज ने यह जानकारी आज यहाँ हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।
उन्होंने कहा कि हालांकि, चिकित्सा महाविद्यालय, जींद के परिसर में भूमि की कमी के कारण एचएसवीपी से भूमि की पहचान करने का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने कहा कि एचएसवीपी ने पैरामेडिकल महाविद्यालय जीन्द के निर्माण के लिए सैक्टर-9, जीन्द में 7.42 एकड़ भूमि की पेशकश की है, जो विभाग के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि भूमि के चयन उपरांत निर्माण कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त की जाऐगी ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नई नीति बनाई है जिसके तहत कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को कॉलेज के 10 किलोमीटर के दायरे में 100 बिस्तर के एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल में ट्रेनिंग लेनी होगी और इस ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जायेगी।
August 28, 2023

808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यग्रहण कर लिया गया - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यग्रहण कर लिया गया - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी - 2022 में शुरू की गई थी तथा अगस्त 2022 में सभी औपचारिकताओं व प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद चिकित्सा अधिकारियों को नियक्ति पत्र जारी कर दिये गए थे।श्री विज ने यह जानकारी आज यहाँ हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।

उन्होंने कहा कि 941 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए गये थे, जिनमें से 808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कार्यग्रहण कर लिया गया था।
श्री विज ने कहा कि हरियाणा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरो को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, 10 दिन पहले ही 25 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए जो भी जल्द विभाग को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य विभाग में 3073 मेडिकल ऑफिसर कार्यरत है जबकि 3903 स्वीकृत पद है। इसके अतिरिक्त 167 डॉक्टर नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा लिए गए है।उन्होंने कहा कि पहले एमबीबीएस डॉक्टर लिए जाते थे, लेकिन अब हमारी सरकार ने स्पेशल कैडर बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत इनके अलग सर्विस रूल बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवा को उपलब्ध करवाने के लिए डिमांड आधारित नहीं बल्कि जरूरत अनुसार मैपिंग का कार्य किया जा रहा है और हरियाणा देशभर में पहला राज्य है जहां स्वास्थ्य से संबंधित मैपिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में की जा रही इस स्वास्थ्य मैपिंग का अवलोकन केंद्र ने भी किया है। श्री विज ने कहा कि मैपिंग से संबंधित एजेंसी की रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है।
August 28, 2023

कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है : मनोहर लाल खट्टर

कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है : मनोहर लाल खट्टर 
चंडीगढ़, 29 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गत दिनों हुई नूंह हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि उनके एक विधायक को पुलिस ने नोटिस दिया है और कुछ और विधायकों पर भी उंगलियां उठ रही हैं, लेकिन कांग्रेस न तो उनकी निंदा कर रही है न ही कोई टिप्पणी। कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है।

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही पूरी होने के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 160 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं।

श्री मनोहर लाल ने नूंह के नागरिकों व अन्य संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने शांति बनाए रखने की अपील की थी, जिस पर नागरिकों व संगठनों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों से अपील की थी कि मंदिरों में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम किया जाए। हम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, बजरंग दल और अन्य संस्थाओं के लोगों व संत महात्माओं के आभारी हैं, जिन्होंने मंदिरों में जलाभिषेक के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक पूर्ण किया।

राज्य मंत्री संदीप सिंह मामले में विपक्ष द्वारा हाईकोर्ट के सिटिंग जज द्वारा न्यायिक जांच करवाने की मांग के बारे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि, किसी भी स्थिति में जांच आयोग तब गठित किया जाता है, जब किसी जांच एजेंसी द्वारा जांच पूरी कर ली गई हो और उसमें कोई कमी रह गई हो। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच अभी की जा रही है, पुलिस पूरी तरह से सशक्त है और हमें पुलिस पर भरोसा है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज सदन में सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का विधेयक भी पेश किया गया, जिसे पर कल चर्चा के बाद पारित किया जाएगा उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद की तरह सोनीपत में भी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाएगी। इसके अलावा हिसार में भी हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाने की घोषणा की गई है।