Breaking

Wednesday, January 31, 2024

January 31, 2024

हेमंत सोरेन ने चला ऐसा दांव, जिससे बुरे फंस गए ईडी अधिकारी!

हेमंत सोरेन ने चला ऐसा दांव, जिससे बुरे फंस गए ईडी अधिकारी!
झारखंड : झारखंड में हुए जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बार-बार समन भेज रहे थे, लेकिन वो पेश नहीं हो रहे थे। सीएम हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी अधिकारियों को वक्त दिया। उनसे पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तो कयास लग रहे थे कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
हालांकि पूछताछ खत्म होती और गिरफ्तारी की नौबत आती, उससे पहले ही हेमंत सोरेन ने वो कानूनी दांव चल दिया, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इसका नतीजा ये हुआ कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले ईडी अधिकारियों के ही गिरफ्तार होने की नौबत आ गई है।
*ईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज*

हेमंत सोरेन ने रांची के एससी-एसटी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इंचार्ज से ईडी के चार अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में नामजद शिकायत दर्ज करवाई है। हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में ईडी के चार अधिकारी कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार और अमन पटेल के अलावा अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''जब मैं रांची आया तो मैंने इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में खबर देखी कि ईडी के इन सभी अधिकारियों ने मुझे और मेरी पूरी कम्युनिटी को परेशान करने के लिए और छवि खराब करने के लिए दिल्ली के झारखंड भवन और नई दिल्ली के 5 बटा 1 शांति निकेतन में सर्च ऑपरेशन चलाया है.''
*सीएम हेमंत सोरेन ने प्रार्थना पत्र में क्या लिखा?*

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे लिखा, ''27 और 28 जनवरी को मैं दिल्ली के शांति निकेतन के 50 बटा 1 में गया था, जिसे झारखंड सरकार ने लीज पर ले रखा है। 29 जनवरी को मुझे पता चला कि मुझे बिना नोटिस दिए उस घर में सर्च ऑपरेशन किया गया है, जबकि मैं भी उस वक्त वहां मौजूद नहीं था। मुझे 29 जनवरी और 31 जनवरी को रांची में उन अधिकारियों के सामने मौजूद रहना था.''
हेमंत सोरेन के घर से कैश और बीएमडब्ल्यू कार जब्त होने की जो खबर सामने आई थी, शिकायत में उसका भी जिक्र है. हेमंत सोरेन ने लिखा, ''वो बीएमडब्ल्यू कार मेरी नहीं है, न ही वो पैसा मेरा है। ईडी के अधिकारी जो न तो शेड्यूल कास्ट के हैं और न ही शेड्यूल ट्राइब के उन्होंने मुझे प्रताड़ित करने के लिए ये सब किया है.''
*ईडी अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार*

सीएम हेमंत सोरेन की इस शिकायत पर 31 जनवरी को ही एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है, जिसका केस नंबर 6 बटा 24 है. सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार राय को इस केस का जांच अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। अब इसकी वजह से ईडी के उन चार अधिकारियों कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार और अमन पटेल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है, जो हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं, क्योंकि एससी-एसटी एक्ट केस कहता है कि केस दर्ज होने के तुरंत बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होती है और तब मामले में पूछताछ या फिर जांच की आगे की कार्रवाई की जाती है।
ऐसे में अब ये होगा कि अगर ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करते हैं तो फिर झारखंड पुलिस उन अधिकारियों को भी एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लेगी और अगर ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद फोर्स लगाकर निकल भी जाते हैं तो फिर झारखंड की पुलिस उन सभी अधिकारियों को भगोड़ा घोषित कर देगी। ऐसे में हेमंत सोरेन का एससी-एसटी एक्ट वाला ये दांव शायद उन्हें गिरफ्तारी से बचा सकता है।

Tuesday, January 30, 2024

January 30, 2024

मुंबई मैराथन में मेडल लाने पर एसपी ने दी धावक नरेंद्र को दी बधाई

मुंबई मैराथन में मेडल लाने पर एसपी ने दी धावक नरेंद्र को दी बधाई 
नरेंद्र ने 42.195 किलोमीटर चार घंटे 48 मिनट में की पूरी 
जींद: 43 वर्ष की उम्र में जींद के युवक ने 42.195 किलोमीटर लगातार दौड लगा कर जिले को गौरवान्वित किया है। नरेंद्र चौहान ने गत 21 जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा आयोजित की गई 42.195 किलोमीटर मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर उसे पूरा करने पर मेडल हासिल किया है। यह दौड़ उसने चार घंटे 48 मिनट व 17 सेकंड में बिना रुके लगातार दौड़ते हुए पूरी की है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने उन्हें इस सफलता पर बधाई दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 43 वर्ष की उम्र में नरेंद्र ने 42.195 किलोमीटर लगातार दौड़ लगा कर जिले को गौरवांवित किया है जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। जींद के युवा मेहनती व हौंसला रखने वाले हैं जो हर प्रकार की चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे नशे की तरफ ना भागें और कड़ी मेहनत करके अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करें। मैराथन धावक नरेंद्र चौहान ने बताया कि वह हर रोज सुबह तीन बजे उठता है और अर्जुन स्टेडियम में दौड़ लगाता है व अनेक बार स्टेडियम के 400 मीटर ट्रैक के 110 चक्कर लगा चुका है। वह मैराथन में 42 किलोमीटर दौडऩे के लिए 44 किलोमीटर दौड़ कर तैयारी करता है।

Sunday, January 28, 2024

January 28, 2024

हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन संगठन के अध्यक्ष चुने गए डॉ रमेश पांचाल डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल जींद

हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन संगठन के अध्यक्ष चुने गए डॉ रमेश पांचाल डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल जींद
जींद: आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को रोहतक के निजी होटल में हरियाणा स्टेट डेंटल एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग हुई जिसमें सभी जिलों से आए हुए सभी सीनियर डेंटल सर्जन, डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल, सीनियर डेंटल सर्जन, डीएमएस, डेंटल सर्जन,स्पेशलिस्ट डेंटल सर्जन उपस्थित रहे । इस मीटिंग में नई स्टेट बॉडी का सर्वसम्मति से गठन किया गया । डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल जींद डॉ रमेश पांचाल को अध्यक्ष, डॉ दीपक चिकारा सिविल हॉस्पिटल पंचकूला को महासचिव, व डॉक्टर कपिल शर्मा उप मंडल नागरिक अस्पताल नरवाना को कोषाध्यक्ष सर्व समिति से चुना गया । नवनियुक्त अध्यक्ष, डॉ रमेश पंचल ने सर्वसम्मति से गठन करने पर सभी लोगों का धन्यवाद किया । नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ रमेश पांचाल ने सदन को बताया कि वह सरकार से डेंटल कैडर को तीनों एसीपी जो की 100% कैडर को मिलनी चाहिए और जो कि  2008 व 2009 से लंबित हैउसकी जोरदार सिफारिश करेंगे कि दे दी जाए । उन्होंने इस बात को सदन के सामने रखा की डेंटल सर्जन हरियाणा सरकार व भारत सरकार के साथ मुख्य धारा में महत्वपूर्ण भूमिका पहले भी कर रहे थे और जितने प्रोग्राम हरियाणा सरकार और भारत सरकार के चल रहे हैं उसमें अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से बढ़चढ़कर भाग ले रहे है । इन्होंने सभी को बताया कि जल्द ही वह माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी खट्टर तथा माननीय स्वास्थ्य व गृह मंत्री श्री अनिल विज जी से समय लेकर इन लंबित मांगों को रखेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि मांगे पूरी करी जाए । उन्होंने बताया कि हरियाणा भारतवर्ष में एक ऐसा राज्य है जिसमें हर एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर डेंटल सर्जन की सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा पिछले  कई वर्षों से दी जा रही है । इसमें मौके पर भूतपूर्व प्रधान डॉक्टर इंद्रजीत यादव, महासचिव डॉक्टर जितेंद्र मोरवाल तथा इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर मित वर्मा तथा हरियाणा के सभी डेंटल सर्जन उपस्थित रहे । उन्होंने सभी डेंटल सर्जन का इस मीटिंग में पहुंचने पर अपनी तरफ से धन्यवाद दिया ।
January 28, 2024

ईगराह मनरेगा महिला श्रमिक को सरकार दे आर्थिक सहायता:-माजरा

ईगराह मनरेगा महिला श्रमिक को सरकार दे आर्थिक सहायता:-माजरा
जींद : आज मनरेगा मेट मजदूर समिति के पदाधिकारी जींद जिला नागरिक हस्पताल पहुंचे और समिति द्वारा कुछ पीड़ित परिवार को अपनी और से आर्थिक सहायता की गई इस मौके पर समिति प्रवक्ता कृष्ण माजरा ने कहा की ईगराह में मनरेगा मजदूरों पर काम के दौरान जो मिट्टी का तोंदा गिरने से महिलाओ को चोट आई है।जिसमे कुछ महिलाओ को ज्यादा चोट आई है। माजरा ने कहा की हम समिति की और से सरकार व प्रशासन से मांग करते हैं कि कम से कम पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा राशि दी जानी चाहिए ताकि जिससे पीड़ित परिवार का घर का चोला चुका चलता रहे।इस मौके पर समिति अध्यक्ष समुंद्र सिंह दनोदा ने कहा की मनरेगा मेट मजदूरों मांगो को लेकर पिछले कई महीनों से आन्दोलन कर रहे हैं। साथ की इस प्रकार की घटनाएं हर दिन देखने को मिलती है पर सरकार का कोई ध्यान मनरेगा मेट मजदूरों की ओर नही है इस मौके पर जींद उपप्रधान सूरजमल सिंह, सुरेंद सिंह, रामभज सिंह, प्यारेलाल,कृष्ण ठाकुर, संजय कुमार,नरेंद्र कुमार,मुकेश कुमार ऋषि आदि मौजूद रहे।

Sunday, January 21, 2024

January 21, 2024

सौभाग्यशाली हूं कि मेरी कला राम के काम आ रही है : दीपक कौशिक

*सौभाग्यशाली हूं कि मेरी कला राम के काम आ रही है : दीपक कौशिक*
जींद: अपनी कला के जादू से कभी देश का चिंतन तो कभी समाज का मार्गदर्शन इंद्रधनुषीय  कल्पना के साथ भगवान श्री राम को समर्पित अपनी कला रूपी पुष्प चढ़ाकर भगवान श्री राम की आराधना में लगे हैं ,संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला विधा प्रमुख दीपक कौशिक राम मंदिर निर्माण के लिए जब धनराशि की बात आई तो उन्होंने हिसार में आयोजित एक सामाजिक संगठन के साथ मिलकर अपने चित्रों की नीलामी से प्राप्त धनराशि 56500 रुपये राम मंदिर निर्माण में दान कर दी। इसी के साथ उन्होंने अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन पर 24 फुट का विशाल चित्र बनाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी दौरान उन्होंने अनेक सकारात्मक कार्टून चित्रों की रचना करके सोशल मीडिया के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि और मंदिर निर्माण को लेकर अनेक चित्रों का निर्माण करके भक्ति  माहौल बनाने का कार्य किया। श्री राम मंदिर को लेकर अनेक मुहिमो में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने जींद के विधायक डा कृष्ण मिढ़ा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में लाइव पेंटिंग कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। क्योकि चलते-चलते चित्रकारी करना अपने आप में एक अद्भुत कार्य था। उसके बाद उन्होंने यह है चित्र विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा को समर्पित कर दिया विधायक ने मुक्त कंठ से दीपक की प्रशंसा की। इससे पहले भी 12 जनवरी को रामायण के सात खंडों पर आधारित विशाल चित्रकला कार्यशाला का आयोजन दीपक कर चुके हैं। दीपक ने कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि मेरी कला राम के काम आ रही है।

Saturday, January 20, 2024

January 20, 2024

मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी

मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी 
जींद: बैंड मार्केट स्थित कुम्हारन मोहल्ला में बीती रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी के समय परिवार लुधियाना रिश्तेदारी में गया हुआ था। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
बैंड मार्केट स्थित कुम्हारन मोहल्ला निवासी रिषी कुमार जींद में बतौर पत्रकार कार्य करता है। रिश्तेदारी में मौत होने पर रिषी अपने परिवार सहित लुधियाना (पंजाब) गया हुआ था। पीछे से चोरों ने बीती रात को मकान का ताला तोड़ दिया और लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का उस समय पता चला जब पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे हुए देखे। जिस पर चोरी की सूचना रिषी को दी गई।
ऋषि ने बताया कि चोर उनके घर से लगभग तीन लाख रुपये के गहनों सहित अन्य कीमती सामान को चोरी कर ले गए हैं। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Thursday, January 18, 2024

January 18, 2024

यदुवंशी शिक्षा निकेतन बीबीपुर के प्रांगण में गुरू गोबिन्द सिंह जयन्ति

यदुवंशी शिक्षा निकेतन बीबीपुर के प्रांगण में गुरू गोबिन्द सिंह जयन्ति

समारोह का आयोजन धूम-धाम से किया गया।
जींद : यदुवंशी शिक्षा निकेतन बीबीपुर के प्रांगण में सिक्खों के दसवें व अन्तिम गुरू गोबिन्द सिंह जी की जयन्ति बड़ी धूम-धाम व शालीनतापूर्वक मनायी गयीं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री राव सिंह बहादुर जी ने बच्चों को गुरू गोबिन्द सिंह जो के जन्म-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गणेश दत्त शुक्ला जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए गुरु गोबिन्द सिंह जी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनके प्रेरणादायी व त्यागपूर्ण जीवनशैली को अपनाने की नसीहत दी। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या महोदया सुश्री शिवांगी जी ने बच्चों को गुरू गोबिन्द सिंह जी की शिक्षाओं, आदर्शों, बलिदान, अत्याचारों से निडर होकर लड़ने वाली उनकी कार्यशैली को अपने जीवन में उतारने की सीख दी। विद्यालय के वरिष्ठ कॉर्डिनेटर श्री जतिन जी ने गुरू गोबिन्द सिंह जी को एक अच्छा शिक्षक व मार्गदर्शक बताते हुए बच्चों को उनके जैसा बनने की सीख दी। इस प्रकाश उत्सव के अवसर पर विद्यालय की ओर से छटी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का जीन्द के गुरुद्वारे का एक दिवसीय शैक्षणिक व ऐतिहासिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जहाँ एक ओर बच्चों ने, सिक्ख धर्म के रीति-रिवाजों को जाना वहीं दूसरी ओर सिक्ख धर्म के गुरूओं की परम्परा, उनकी जीवन-शैली, पहनावे व सिक्ख धर्म की संरकृति के साक्षात दर्शन किए। इस अवसर पर बच्चों के साथ विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकगण
रहे।

Monday, January 15, 2024

January 15, 2024

संस्था ने शहीदी स्मारक पार्क में चलाया सफाई अभियान

संस्था ने शहीदी स्मारक पार्क में चलाया सफाई अभियान
जींद : कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन ने सातवां सफाई अभियान शहीदी स्मारक में चलाया। इसमें मुख्य अतिथि प्रेम शर्मा मौजूद रहे उन्होंने बताया कि हमें पार्क घर गली मोहल्ला समेत हर जगह सफाई करनी चाहिए ताकि हम बीमारियों से निजात पा सकें। इस मौके पर संस्था के संस्थापक जय भगवान यादव ,लक्ष्मण यादव, जगमाल यादव ,सुभाष यादव ,सतबीर यादव ,हरेंद्र कादियान ,आजाद सिंह अहलावत, मंगल सिंह, दिलीप सिंह, रामपाल मलिक, कर्मवीर मोर ,विक्रम कुंडू ,राजेश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे। 
संस्थापक जय भगवान यादव ने कहा कि फाउंडेशन लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है। आवारा पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था कई सालों से कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा नगर परिषद से पार्क गोद लिए गए हैं। यहां पर हजारों फूलदार पौधे संस्था ने लगवाए हुए हैं और इन्हें सुंदर रूप दिया है। पहले जो पार्क बदहाल थे, अब यहां फूलों की सुगंध फैली हुई है ।संस्था द्वारा पार्क की सफाई के लिए अभियान चलाए जाते हैं। यादव ने कहा कि उनकी टीम द्वारा  सराहनीय काम किया जा रहे हैं और पार्क की अच्छी प्रकार से सफाई करके इस सुंदर बनाया जा रहा है।

Thursday, January 11, 2024

January 11, 2024

हरियाणा कला परिषद एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित

हरियाणा कला परिषद एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित

12 जनवरी को भगवान राम के जीवन को तूलिका से दर्शाएंगे चित्रकार
जींद : अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर में 22 जनवरी को श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए पूरा देश उत्साहित है संस्कार भारती अखिल भारतीय संस्था कला को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती है 12 जनवरी को गोपाल विद्या मंदिर परिसर में एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला रामायण के सात कांडो  पर आधारित रहेगी।  जिसका आयोजन हरियाणा कला परिषद एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में रहेगा जिसमें प्रदेश भर के वरिष्ठ चित्रकार अपने तूलिका से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन को कैनवास पर चित्रित करेंगे । जिसमें 15 वरिष्ठ चित्रकार और 6 सहयोगी चित्रकार कार्य करेंगे । हरियाणा सरकार कला को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है यह जानकारी संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने दी।

Sunday, December 31, 2023

December 31, 2023

जनता परेशान , सत्ताधारी खेल रहे कमीशन- कमीशन का खेल : भारद्वाज

जनता परेशान , सत्ताधारी खेल रहे कमीशन- कमीशन का खेल : भारद्वाज
जींद: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रघवीर भारद्वाज ने कहा कि जहां किसान ,कमेरा ,मजदूर ,व्यापारी और दुकानदार आंदोलन करने पर मजबूर हो जाए उससे साफतौर पर मायने निकलते हैं कि वहां की सल्तनत को संभालने वाले नकारा हो चुके हैं। आज जींद ही नहीं पूरे हरियाणा के लोग गठबंधन सरकार से परेशान चल रहे हैं।

प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्रों में सरकार ने जिंदगी को उलझा कर रख दिया है। सत्ताधारी कमीशन -कमीशन का खेल खेलने में मशगूल हैं और जनता परेशानी के आंसू निकल रही है।
कांग्रेस नेता रघुवीर भारद्वाज अपराही मोहल्ला में स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने सिवरेज, गलियों की समस्या, प्रॉपर्टी आईडी की आड़ में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को लेकर अपना दुखड़ा सुनाया।

स्थानीय लोगों ने इस दौरान उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।भारद्वाज ने कहा कि जनहितों से जुड़े मसलों को लेकर सत्ताधारी गूंगे और बहरे हो चुके हैं। सतासिनों को लोगों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है।
यही कारण है कि हर वर्ग आंदोलन करता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारियों की नकारा सोच के कारण जींद के व्यापारी और दुकानदार आंदोलन करने पर मजबूर हैं। सिटी रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास बनवाने और गलियों, सड़कों को दुरुस्त करवाने के लिए दुकानदारों द्वारा आंदोलन का रास्ता इख्तियार करना इस बात का प्रमाण है कि सत्ताधारी कुंभकरणी नींद में सोए हुए हैं। ऐसे स्वार्थी नेताओं को जींद की जनता 2024 में आईना दिखाने का काम करेगी।
December 31, 2023

सरकारी स्कूलों के आधारभूत ढांचे में किया गया है सुधार - देवेंद्र सिंह बबली

सरकारी स्कूलों के आधारभूत ढांचे में किया गया है सुधार - देवेंद्र सिंह बबली

चण्डीगढ़- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में सभी आधुनिक सुविधाएं व पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप अभिभावकों और विद्यार्थियों का रूझान सरकारी विद्यालयों की ओर निरंतर बढ़ रहा है। सरकार द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियों को आधारभूत, ढांचागत विकास के साथ सुखद शैक्षणिक माहौल प्रदान किया जा रहा है।

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार को टोहाना में विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित कमरों, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला और पायलट प्रोजेक्ट के तहत भवन के जीर्णाेद्धार का उद्घाटन और शिलान्यास करने उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना में 16 कमरे बनाए जायेंगे, उसके लिए 3 करोड़ 54 लाख रुपये की ग्रांट जारी हुई है, जिस पर जल्द ही टेंडर लगाकर काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देकर स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही हैं, जिनका विद्यार्थियों को पूरा लाभ मिल रहा है। विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा देने पर सरकार का पूरा फोकस है, जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं। आज के डिजिटल युग में नवाचार पद्धति के साथ होने वाले अध्ययन व अध्यापन कार्य से शैक्षणिक स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। शैक्षणिक माहौल को रचनात्मक एवं रोचक बनाने के लिए विचारशीलता पर जोर दिया जा रहा है।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति का ही परिणाम है कि लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान बढ़ने लगा हैं। सरकार के प्रयासों से अब विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में भी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिससे विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में और सुधार आएगा।

 

December 31, 2023

मोहना रोड पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड पुल का सपना जल्द होगा पूरा - मूलचंद शर्मा

मोहना रोड पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड पुल का सपना जल्द होगा पूरा - मूलचंद शर्मा
चंडीगढ़ - हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मोहना रोड पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड पुल का सपना अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जाने वाले इस पुल का टेंडर आज खुल गया है और अब नए साल में कुछ ही दिनों में इस पुल की आधारशिला रखी जाएगी।

        परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा शनिवार को बल्लभगढ़ के आर्य नगर के निवासियों को करीब 1 करोड़ की लागत से बनने वाली आरएमसी गलियों की सौगात देने उपरांत संबोधित कर रहे थे।

        परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जमकर विकास के लिए धनराशि दी। देश में प्रधानमंत्री श्री। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी नेतृत्व में चहुमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसके कारण आज बल्लभगढ़ विकास के पथ पर है।  बल्लभगढ़ की करीब 50 कॉलोनी और पृथला विधानसभा क्षेत्र सहित करीब 84 गांव के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट आने जाने में मोहना रोड के एलिवेटेड पुल का लाभ लोगों को मिलेगा। वही बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टरों और आईएमटी एरिया को इस पुल का लाभ मिलेगा। बल्लभगढ़ मोहना रोड पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

        उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जहां लोगों को उनके घर द्वार पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी जा रही है। लोगों के परिवार पहचान पत्र सहित सरकारी जनकल्याणकारी  योजनाओं और परियोजनाओं का आन लाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर लाभ दिया जा रहा है।
December 31, 2023

सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम से करेंगे वन टाइम सेटलमेंट योजना का शुभारंभ आज

सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम से करेंगे वन टाइम सेटलमेंट योजना का शुभारंभ आज
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार 31 दिसंबर को गुरुग्राम से आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा (एसजीएसटी) की एक मुश्त व्यवस्थापन (वन टाइम सेटलमेंट) योजना का शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है, की भी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10 बजे से सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस, गुरुग्राम में आयोजित होगा।

        मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह कल्याण व आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को अपैरल हाउस का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। प्रधान सचिव ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है ऐसे में कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए। एक मुश्त व्यवस्थापन योजना का व्यापारी वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा और प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

        इस अवसर पर गुरुग्राम की संयुक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान गीतांजलि मोर ने प्रधान सचिव व आयुक्त को कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी और विभागीय गतिविधियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
December 31, 2023

मुख्यमंत्री ने जन संवाद पोर्टल को लेकर पांच विभागों की करी समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने जन संवाद पोर्टल को लेकर पांच विभागों की करी समीक्षा बैठक
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन संवाद पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और सुझावों को लेकर पांच विभागों की शुक्रवार देर सायं अपने निवास संत कबीर कुटीर में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने जन संवाद के दौरान प्रदेशभर में हुए कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

        उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की जन संवाद पोर्टल पर आई सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उनका जल्द समाधान करें। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम जमीनी स्तर पर जाकर लोगों से सरकार की योजनाओं की समीक्षा एवं फीडबैक लेने का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। कार्यक्रम में आई एक-एक शिकायत की वे स्वयं समीक्षा करते हैं।

        बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, परिवहन विभाग, जलवायु, वन एवं वन्यजीव विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रशासनिक सचिवों ने अपने अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

        इस दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आई राशन डिपो पर देरी से राशन पहुंचाने की शिकायत के बारे में फोन करके शिकायतकर्ता पानीपत के वार्ड-पांच के निवासी से स्थिति जानी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिपो पर समय पर राशन भेजा जाए।

        मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं की न सिर्फ लोगों को जानकारी मिले, बल्कि उनका हर जरूरतमंद लोगों को फायदा भी मिले। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारी और तल्लनीता से काम करें। लोगों को सुविधाएं जल्द मिलें, इसके लिए विभागों में आपसी तालमेल को मजबूत बनाया जाए।

        उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन संवाद पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों और सुझावों को लेकर संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों के साथ लगातार समीक्षा बैठक करते हैं, ताकि कार्यक्रम के उद्देश्यों को सही तरीके से अमलीजामा पहनाते हुए नागरिकों को धरातल पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ उनके घर द्वार पर दिया जा सके।

        बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त, राजस्व श्री टीवीएसएन प्रसाद, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त श्री टीसी गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
December 31, 2023

हरियाणा के बुजुर्गों को 22 जनवरी 2024 के बाद करवाएंगे अयोध्या में राम लला के दर्शन

हरियाणा के बुजुर्गों को 22 जनवरी 2024 के बाद करवाएंगे अयोध्या में राम लला के दर्शन
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की राजनीति में आज उस वक्त एक नया अध्याय जोड़ दिया जब उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के " मन की बात " कार्यक्रम की तर्ज पर लोगों से विशेष चर्चा की "गोल्डन जुबली" बना डाली। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए किए जा रहे कल्याण के कार्यों की फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक साल पहले शनिवार को विशेष चर्चा का कार्यक्रम शुरू किया था , उसका आज 50 वां एपिसोड था। जैसे एक किसान गर्मी -सर्दी की परवाह किए बिना अपनी फ़सल की हिफ़ाजत करता है ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी हर हाल में ( चाहे चंडीगढ़ हों या दिल्ली, या फिर किसी ग्रामीण या शहरी दौरे पर हों ) हर शनिवार को अपनी विशेष चर्चा के माध्यम से प्रदेशवासियों का हाल -चाल जाने बिना नहीं सोए।
सीएम ने वर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर आज प्रदेशवासियों को नववर्ष की अग्रिम बधाई  देते हुए घोषणा की कि  22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद हरियाणा के बुजुर्गों को "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के तहत अयोध्या में राम लला के दर्शन करवाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 25 जनवरी के बाद नए कलेवर और नए फ्लेवर में जनसंवाद कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाएगा। आज विशेष चर्चा की "गोल्डन जुबली" पर मुख्यमंत्री से प्रदेश के लगभग हर गांव व मोहल्ले से लोग जुड़े हुए थे।
आज अपनी "स्वर्ण जयंतीय" विशेष चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं व सेवाओं के लाभार्थियों के साथ मोबाइल फोन के माध्यम से साप्ताहिक विशेष चर्चा का आज एक साल पूरा हो रहा है। विशेष चर्चा का आज यह 50वां संस्करण है। इस एक साल के दौरान मुझे विभिन्न वर्गों से सीधे बात करने का अवसर मिला है, जिससे आपकी समस्याओं ,शिकायतों व सुझावों का सीधे ही पता चला है। साथ ही मुझे विभिन्न वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सेवाओं के कार्यान्वयन के बारे में सीधे ही फीडबैक भी मिला है। इस दृष्टि से यह कार्यक्रम मेरे लिए बहुत उपयोगी रहा है। इसके माध्यम से फीडबैक प्राप्त करके मैने कई योजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से करवाने के लिए सिस्टम में सुधार किया। मुझे यह भी पता चला कि योजनाओं को लागू करने में कोई ढील तो नहीं बरती जा रही। जब भी मैने ऐसा महसूस किया तो उस योजना को लागू करने वाले अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें लोगों से  मोबाइल फोन पर सीधे ही बात करने का विचार तब आया जब वे 9 दिसम्बर, 2022 को सोनीपत में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन से मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि "मैंने महसूस किया कि कुछ लोग सार्वजनिक रूप से अपनी बात कहने में संकोच का अनुभव कर रहे थे अथवा अधिकारियों के सामने रहते अपनी बात करने में कुछ झिझक रहे थे।"               
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने तय किया  कि लोग अपनी समस्याओं के लिए ,कठिनाइयों के लिए छोटे-मोटे कामों के लिए सरकार के द्वार पर न आएं, बल्कि सरकार उनके पास स्वयं जाकर उनकी समस्याओं को जाने, उनकी विकास की जरूरतों को समझे।  उन्होंने कहा कि वे पिछली सरकारों की तरह वातानुकूलित कमरों में बैठने की बजाए लोगों की जरूरतों, आशाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर समाज के हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इन योजनाओं का लाभ घरातल पर पहुंचे, पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और अपात्र इनका लाभ न उठा सकें। हम योजनाओं के सही निष्पादन व फलदायी परिणामों के लिए केवल सरकारी अधिकारियों से फीडबैक नहीं लेते, हम उन लोगों से भी फीडबैक लेते हैं, जिनके लिए ये योजनाएं बनाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम के माध्यम से एक साल में 49 समूहों के लगभग 6 लाख 13 हजार लोगों से जुड़ने का अवसर मिला। यही नहीं विभिन्न योजनाओं के लगभग 750 लाभार्थियों से मोबाइल पर बात हुई, जो आज भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं। इन लाभार्थियों ने अपनी बात रखते हुए 650 समस्याएं व सुझाव रखे। इनमें 330 समस्याएं शामिल हैं। हमने आपके व्यावहारिक सुझावों पर अमल किया. आपकी मांगों को पूरा किया और आपसे मिली फीडबैक के आधार पर कई नये नीतिगत फैसले भी लिए ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आपसे बात करने के बाद आपकी समस्याओं व सुझावों पर किए जाने वाले कार्य पर भी नजर रखी है। मुझे खुशी है कि आपके द्वारा रखी गई 330 समस्याओं में से 188 समस्याओं का समाधान हो चुका है और इस पर समस्या रखने वाले व्यक्ति ने संतोष भी प्रकट किया है। शेष समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विशेष चर्चा के दौरान लोगों से मिली शिकायतों और सुझावों का उदाहरण देते हुए कहा कि अधिकतर पर काम पूरा हो चुका है।


मुख्यमंत्री ने बताया कि विशेष चर्चा के दौरान अनेक ऐसी समस्याओं का पता चला है, जो देखने में छोटी होती हैं , लेकिन आम लोगों के लिए वे बहुत बड़ी होती हैं। इनके समाधान भी हमने किए हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि हम इस तरह के कार्यक्रम नए कलेवर और नए फ्लेवर में आगे भी जारी रखेंगे।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज फिर बड़ा एक्शन लेते हुए आम जनता के साथ ग़लत व्यवहार करने पर भिवानी जिले के सिंचाई विभाग के एक्सईएन जितेंद्र मान 15 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेजने के आदेश दिए।

Friday, December 29, 2023

December 29, 2023

राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश मे एकता व प्यार का संदेश दिया : प्रदीप गिल

राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश मे एकता व प्यार का संदेश दिया : प्रदीप गिल 
जींद :आज जहाँ देशभर में कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस मनाया गया आज वही हरियाणा के जींद शहर में भी कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने जींद रानी तालाब पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस मनाया गया। वही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल अपने साथियों सहित जींद रानी तालाब पर पहुँचे ओर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस  मनाया। वहीं पर सभी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास के बारे में विचार रखे। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने अपने विचार रखते हुए कहा आज जहाँ हम कांग्रेस के इतिहास के बारे में बात करे तो कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब-मजदूर किसान की बात की हैं, कांग्रेस पार्टी ने सभी का समान विकास किया हैं। आज जहाँ हम सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य की बात करे तो यह सभी कांग्रेस पार्टी की देन हैं। जहाँ आज देश का युवा घर बैठे बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर रहा हैं वो कंप्यूटर की वजह से कर रहा हैं ओर देश मे कंप्यूटर की क्रांति स्वर्गीय राजीव गांधी जी लेकर आये थे।7कांग्रेस पार्टी व गांधी परिवार में हमेशा त्याग की भावना रही हैं हम 2009 की बात करे या उससे पहले की तो  कांग्रेस पार्टी ने व गांधी परिवार ने हमेशा त्याग किया हैं। साल 2009 की बात करे तो सोनिया गांधी ने खुद प्रधानमंत्री न बनकर सरदार डॉ मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया। आज वर्तमान हालात की बात करे तो आज जहाँ बीजेपी पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जात व धर्म के नाम पर लोगों को लाडवा रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश मे एकता व प्यार का संदेश दिया ओर अब 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई तक 6200 किलोमीटर की भारत न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं।कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की एकता की बात करती हैं। इस मौके पर पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे  महावीर कंप्यूटर, रघवीर भारद्वाज, दिनेश डाहौला(युवा जिला अद्यक्ष), कमल चौहान, पवन गर्ग,दलबीर रेढू, मोनू कंडेला , धर्मपाल शर्मा, मंजीत सैनी,धर्मेंद्र ढिलोड,सुखीराम, अंकुश परोचा, धर्मबीर राठी, करमचंद दुग्गल,पवन दुहन,इशाक भट्टी साहिल बीड़ू, अभिजोत सरदार आदि मौजूद थे।

Thursday, December 28, 2023

December 28, 2023

नरवाना के गांवों में हुई 'कुड़ी हरियाणे वाल दी' की शूटिंग

नरवाना के गांवों में हुई 'कुड़ी हरियाणे वल दी' की शूटिंग
जींद : नरवाना के गांव सच्चा खेड़ा व भीखेवाला में पंजाबी फिल्म (कुड़ी हरियाणे वल दी) की शूटिंग के कुछ दृश्य फिल्माए गए। फिल्म अभिनेता व गायक एमी विर्क व अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ फिल्म की पूरी यूनिट यहां सच्चा खेड़ा बाईपास के पास मौजूद रही। भीखेवाला रोड पर एक खेत में बने पुराने कोठे के बाहर खाट पर बैठे हुए सोनू बाजवा व एमी विर्क के कुछ दृश्य फिल्माए गए। जैसे लोगों को पता चला कि क्षेत्र में पंजाबी फिल्म की शूटिंग हो रही है तो वहां लोगों का तांता लगने लगा।अभिनेत्री संगीता देवी ने बताया कि यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी। फिल्म की काफी शूटिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों तक नरवाना के आसपास ही शूटिंग करेंगे।इन दिनों नरवाना उपमंडल के गांव दनोदा में दादा खेड़ा में भी कुछ दृश्य फिल्माए गए। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पंजाब व हरियाणा को एक सुबे के हिसाब की बात करनी चाहिए। सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। इस फिल्म में जाने-माने कलाकार यशपाल शर्मा भी काम कर रहे हैं। अभिनेत्री संगीता देवी ने हरियाणा बुलेटीन न्यूज को फोन पर बताया कि इस फिल्म में यशपाल शर्मा सोनम बाजवा के पिता का रोल कर रहे हैं और इस फिल्म में यशपाल की भाभी का रोल कर रही हैं। उन्होंने बताया की फिल्म पहलवानी अखाड़े पर आधारित है तथा इस फिल्म यशपाल शर्मा खुद भी पहलवानों को ट्रेंड करते हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अजय हुड्डा, विश्वाश चौहान , सरोज जांगड़ा और अन्य हरियाणा के दिग्गज कलाकार भी काम कर रहे हैं।