Wednesday, January 31, 2024
Tuesday, January 30, 2024
मुंबई मैराथन में मेडल लाने पर एसपी ने दी धावक नरेंद्र को दी बधाई
Sunday, January 28, 2024
हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन संगठन के अध्यक्ष चुने गए डॉ रमेश पांचाल डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल जींद
ईगराह मनरेगा महिला श्रमिक को सरकार दे आर्थिक सहायता:-माजरा
Sunday, January 21, 2024
सौभाग्यशाली हूं कि मेरी कला राम के काम आ रही है : दीपक कौशिक
Saturday, January 20, 2024
मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी
Thursday, January 18, 2024
यदुवंशी शिक्षा निकेतन बीबीपुर के प्रांगण में गुरू गोबिन्द सिंह जयन्ति
Monday, January 15, 2024
संस्था ने शहीदी स्मारक पार्क में चलाया सफाई अभियान
Thursday, January 11, 2024
हरियाणा कला परिषद एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित
Sunday, December 31, 2023
जनता परेशान , सत्ताधारी खेल रहे कमीशन- कमीशन का खेल : भारद्वाज
सरकारी स्कूलों के आधारभूत ढांचे में किया गया है सुधार - देवेंद्र सिंह बबली
सरकारी स्कूलों के आधारभूत ढांचे में किया गया है सुधार - देवेंद्र सिंह बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार को टोहाना में विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित कमरों, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला और पायलट प्रोजेक्ट के तहत भवन के जीर्णाेद्धार का उद्घाटन और शिलान्यास करने उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना में 16 कमरे बनाए जायेंगे, उसके लिए 3 करोड़ 54 लाख रुपये की ग्रांट जारी हुई है, जिस पर जल्द ही टेंडर लगाकर काम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देकर स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही हैं, जिनका विद्यार्थियों को पूरा लाभ मिल रहा है। विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा देने पर सरकार का पूरा फोकस है, जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं। आज के डिजिटल युग में नवाचार पद्धति के साथ होने वाले अध्ययन व अध्यापन कार्य से शैक्षणिक स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। शैक्षणिक माहौल को रचनात्मक एवं रोचक बनाने के लिए विचारशीलता पर जोर दिया जा रहा है।विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति का ही परिणाम है कि लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान बढ़ने लगा हैं। सरकार के प्रयासों से अब विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में भी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिससे विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में और सुधार आएगा।